pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Friday, January 20, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब सीएम मान ने किसानों के चैक अबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैं अबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे। फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मान कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारी और बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

सीएम मान ने किसानों के चैक

अबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया।किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।

बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान।

an>

वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैं

अबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।

फोटो, रेवेन्यु मंत्री से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य।

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें



भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मान

कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारी

और बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब बलुवाना न्यूज पंजाब 🧒👦🧑/ 👨🏻देश के पहलवानों की दुश्मन मांग रहे हैं कुश्ती संघ के अध्यक्ष की इस्तीफा, देर रात हुई बैठक के परिणाम अनुपयोगी 🟡 भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जिम्मेदारों का तर-मंतर पर धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी रिलीज हो रही है। जिम्मेवार, बृजभूषण के इस्तिफफे से कम किसी भी बात के लिए तैयार नहीं हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज रात पहलवानों से मुलाकात की और उनकी बातें ग्रेटेस्ट से सुनीं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से बृजभूषण सिंह के जवाब का इंतजार करने को कहा है। करीब 4 घंटे तक इस मुलाकात में चले गए अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को समझाने की कोशिश की। साथ ही उन्हें एक्शन का भी नुकसान होता है। लेकिन धरना पर बैठे-बैठे ब्रिजभूषण की इलजामों पर अड़े हुए हैं।इस वजह से बैठक में कोई नतीजा सामने नहीं आया और पहलवान बिना मीडिया से बात किए चले गए। आज एक बार फिर खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बात हो सकती है। आज पहलवान धरने पर बैठेंगे, 🚚 💥🚐 महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और वैन की टक्कर में 10 लोगों की मौत ▪️ /> 📁 ↗️↘️↙️ 26 जनवरी से पहले दिल्ली में वाल्स पर अधिकार राष्ट्रविरोधी, स्कीस्तान के समर्थन में नारे 🟡 26 जनवरी से पहले पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी, विकास पुरी, पश्चिम विहार जिसमें कई संक्षिप्तीकरण में 'राष्ट्रविरोधी' और 'खालिस्तानविरोधी' हैं स्लोगन लिखा है । घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत इन जगहों पर नारों को मिटवाया। अलग-अलग सीमाओं में दीवारों पर स्लोगन पेंट से लिखे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' और 'रेफरेंडम 2020' जैसे नारे लिखे गए थे। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि कुछ लोगों ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी, खालिस्तान-संबंधी नारे लिखे थे। यह सुरक्षा-मेल नहीं है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी▪️ /> 💥 1️⃣तमिलनाडु के शिवकाशी में पटखा फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत▪️ 🇮🇳 👩‍🦱 🇺🇸अरुणा मिलर ने भारत का नाम रौशन किया, अमेरिका में मेरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर बने 🟡 भारत में जन्मी अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में पहली भारतीय-अमरी की राजनीतिक इतिहास बनाई दिया। मिलर ने राज्य के 10वें लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ली। अरुणा मैरीलैंड हाउस ऑफ़ डेली गेट्स की पूर्व सदस्य हैं। उन्होंने भगवत गीता पर धारिता ग्रहण ली और ग्रहण किया। 58 साल की अरुणा का जन्म भारत के सिकंदराबाद में हुआ था। वह 1972 में अमेरिका में अपने परिवार के साथ थे। उन्हें साल 2000 में अमेरिका की प्रमाणिकता मिली थी। जो 1960 के दशक के अंत में अमेरिका आए थे। बाद में वह अपने परिवार के बाकी सदस्यों को लेकर आया। वह वक्त अरुणा सात मिलर साल की थी।अरुणा ने शपथ के बाद अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया, जो भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गए थे। उनके पिता मैकेनिकल इंजीनियर थे,यहां अरुणा के माता-पिता, दो भाई-बहन न्यूयॉर्क में रहते हैं। अरुणा मैरीलैंड राज्य की 10वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं। 2010 से 2018 तक वह मैरीलैंड के हाउस ऑफ डेलीगेट में भी रही थीं। वे वहां से अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुके थे। अरुणा भारतीय-अमरीकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव में कई लोगों ने उनका समर्थन किया था▪️ 🧑‍🦱 ⭕ नेता जी की बेटी ने कहा कि पापा आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे 🟡 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने की तैयारी की जा रही है। इन सबके बीच नेता जी की बेटी अनीता बोस फाफ ने पूरे कार्यक्रम को लेकर अपना विरोध जताया है और बड़े बयानबाजी की है। अनीता बोस फाफ ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे। इसके साथ ही उन्होंने 23 जनवरी स्वतंत्रता सेनानी का जन्मदिन मनाने की योजना बनाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन की आलोचना की▪️ 🎞️ 📽️ ऐसी दीवानगी और चौक ‼️ किंग खान यानी शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर 'पठान' के साथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान के फैन्स के लिए यह किसी हर्ष से कम नहीं है। खबर है कि शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" के सभी टिकट बुक कर ली हैं। मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर ने सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है। इस थिएटर की खास बात यह हो रही है कि कोई भी फिल्म हो, पहला शो रात 12 बजे होता है। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म के लिए थिएटर ने अपनी गति में बदलाव किया है ▪️ ⭕ ❌ 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह की पंजाब यात्रा, नई तारीख की घोषणा के बाद होगी ▪️ ⭕ ✅ अदानी इंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीपीओ 27 जनवरी को खुला▪️ 🇺🇸 📑 🇮🇳 अमेरिकी वीजा के लिए भारतीयों के वेटिंग टाइम को कम करने की कोशिश कर रही अमेरिकी सरकार ▪️ 📈 🛑 इंडोनेशिया में आया 6.1 की तीव्रता का भूकंप, कोई बुरी खबर नहीं ▪️ 💥 👳🏻‍♂️ 🇬🇧 अपने करतूतों के कारण एक सिख युवक की कोर्ट में अच्छी क्लास लगी 🟡 ख़बर से ***** हॉकी स्टिक से आवासीय की कॉलोनी व कई अन्य दांव के लिए 48 एक सिख पर जुर्माना लगाया गया और कार रोक लगा दी गई है। मारस्टन रोड, लीसेस्टर के जोतिंदर सिंह को पिछले हफ्ते 480 पाउंड का जुर्माना, 192 पाउंड का जुर्माना और 85 पाउंड का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया। लीसेस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा उसे 22 महीने के लिए गाड़ी चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। पिछले साल 7 सितंबर को सिंह ने लीसेस्टर सिटी सेंटर के डी मोंटफोर्ट हाउस में गलत जगह पर कार पार्क करने से रोकने पर हॉकी स्टिक से एक झिड़की तोड़ दी थी। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल एक सिविल कोर्ट ने सुनवाई के बाद नुकसान के लिए 2,000 पाउंड चुकाया था। सिंह को 2004, 2010 और 2011 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए दोषी ठहराया गया है। 2011 में उसे चार साल के लिए गाड़ी चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक स्पीड कैमरे ने उसे 28 मई, 2022 को 66 मील प्रति घंटे और अगले दिन 52 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ते हुए पकड़ा। पिछले महीने वह मैनर रोड, थुरमास्टोन में शराब पीने वाला दौड़ता पकड़ा गया था▪️ रूस के पूर्व राष्ट्रपति और क्रेमलिन प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव ने नाटो को चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस की हार के बाद परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है। रूस के यूक्रेन में घुसने के बाद ही मावदेव बार-बार परमाणु युद्ध की आशंका का जिक्र करते हैं। क्रेमलिन प्रमुख ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है अगर रूस की हार होती है तो इससे परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है।" चमकदार की शक्तिशाली सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने टेलीग्राम पर लिखा कि अधिकृत युद्ध में परमाणु शक्ति की हार परमाणु युद्ध का कारण बन सकता है। परमाणु शक्तियों ने बड़े टकरावों में कभी हार का सामना नहीं किया।वर्ष 2008 से वर्ष 2012 तक राष्ट्रपति पद पर रहे मदवदेव ने कहा कि नाटो और अन्य रक्षा से जुड़े नेताओं का जर्मनी के रेमेस्टिन एयर बेस मिलकर यूक्रेन की मदद के लिए रणनीति साबित करती है कि पश्चिम यूक्रेन में रूस को हराने की कोशिश कर रहा है। उन्हें उनके सन्नाटे के पीछे डाकुओं के बारे में धमकी दी जानी चाहिए ▪️ 👩‍❤️‍👨 🎊 मुकेश अंबानी का छोटा बेटा भी शादी को तैयार 🟡 देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर में खुशियों का शानदार माहौल चल रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने राधिका मर्चेंट से एक आधिकारिक कार्यक्रम में सगाई की है। गोल धना और चुनरी विधि के बाद दोनों के बीच अंगूठियों का रहस्य- ▪️ 👩‍🦱 ✒️ न्यूजीलैंड के पीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया 🟡न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अर्डर्न ने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में इस्तिफा देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा है कि न्यूजीलैंड की जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक उनकी सरकार के ध्यान में रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी की ही जीत होगी▪️ 🇵🇭 ❌ 🇺🇸 फिलीपींस ने अमेरिका को क्षमा करें 🟡 फिलीपींस ने अपने देश में अमेरिकी सैन्य अधिकारों को फिर से खोलने से इनकार किया है। फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका संविधान देश में किसी विदेशी सेना को अधिग्रहित करने की अनुमति नहीं देता है। फिलीपींस के इस फैसले को अमेरिका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है▪️ 🏏🔎🔍 IPL चैंपियन बनने से MI को कोई रोक नहीं सकता ‼️IPL 2023 की तैयारियां दिन पर दिन तेजी से पकड़ रही हैं। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआईएम) भी अपने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एमआईसीआर के 16वें सीजन के लिए एमआई ऑक्शन में आठ खिलाड़ियों को चुना गया है। सबसे विशिष्ट खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपये में खरी है। एमसीआरसी के इस सीजन में एमआई के पास दो ऐसी तुरुप की इक्के हैं, जिनके पास अरब में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। इन दोनों प्लेयर्स में आईएम को चैंपियन बनाने की क्षमता है। हम दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो नो और नहीं मैं के कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी ईशान किशन हैं। उम्मीद है कि 2023 में दोनों खिलाड़ी साथ ही कमेंट करते हुए दिखाई देंगे।रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई में पांच बार दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मौजूदा समय में उनके बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। 🏑🇮🇳 ✌️ भारत ने खेली शानदार और जानदार हॉकी 🟡भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया और FIH वर्ल्ड कप के क्रॉस-ओवर के लिए क्वालीफाई कर लिया। टीम इंडिया ने अपने पूल मैच में वेल्स को 4-2 से मात दी। अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत का न्यूजीलैंड का सामना होगा। इस प्रचार में भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने दो गोल दागे। शमशेर सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया ▪️

 

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

बलुवाना न्यूज पंजाब

🧒👦🧑/ 👨🏻देश के पहलवानों की दुश्मन मांग रहे हैं कुश्ती संघ के अध्यक्ष की इस्तीफा, देर रात हुई बैठक के परिणाम अनुपयोगी 🟡 भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जिम्मेदारों का तर-मंतर पर धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी रिलीज हो रही है। जिम्मेवार, बृजभूषण के इस्तिफफे से कम किसी भी बात के लिए तैयार नहीं हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज रात पहलवानों से मुलाकात की और उनकी बातें ग्रेटेस्ट से सुनीं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से बृजभूषण सिंह के जवाब का इंतजार करने को कहा है। करीब 4 घंटे तक इस मुलाकात में चले गए अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को समझाने की कोशिश की। साथ ही उन्हें एक्शन का भी नुकसान होता है। लेकिन धरना पर बैठे-बैठे ब्रिजभूषण की इलजामों पर अड़े हुए हैं।इस वजह से बैठक में कोई नतीजा सामने नहीं आया और पहलवान बिना मीडिया से बात किए चले गए। आज एक बार फिर खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बात हो सकती है। आज पहलवान धरने पर बैठेंगे,


🚚 💥🚐 महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और वैन की टक्कर में 10 लोगों की मौत ▪️


/>

📁 ↗️↘️↙️ 26 जनवरी से पहले दिल्ली में वाल्स पर अधिकार राष्ट्रविरोधी, स्कीस्तान के समर्थन में नारे 🟡 26 जनवरी से पहले पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी, विकास पुरी, पश्चिम विहार जिसमें कई संक्षिप्तीकरण में 'राष्ट्रविरोधी' और 'खालिस्तानविरोधी' हैं स्लोगन लिखा है । घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत इन जगहों पर नारों को मिटवाया। अलग-अलग सीमाओं में दीवारों पर स्लोगन पेंट से लिखे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' और 'रेफरेंडम 2020' जैसे नारे लिखे गए थे। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि कुछ लोगों ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर राष्ट्र-विरोधी, खालिस्तान-संबंधी नारे लिखे थे। यह सुरक्षा-मेल नहीं है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी▪️


/>

💥 1️⃣तमिलनाडु के शिवकाशी में पटखा फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत▪️



🇮🇳 👩‍🦱 🇺🇸अरुणा मिलर ने भारत का नाम रौशन किया, अमेरिका में मेरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर बने 🟡 भारत में जन्मी अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में पहली भारतीय-अमरी की राजनीतिक इतिहास बनाई दिया। मिलर ने राज्य के 10वें लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ली। अरुणा मैरीलैंड हाउस ऑफ़ डेली गेट्स की पूर्व सदस्य हैं। उन्होंने भगवत गीता पर धारिता ग्रहण ली और ग्रहण किया। 58 साल की अरुणा का जन्म भारत के सिकंदराबाद में हुआ था। वह 1972 में अमेरिका में अपने परिवार के साथ थे। उन्हें साल 2000 में अमेरिका की प्रमाणिकता मिली थी। जो 1960 के दशक के अंत में अमेरिका आए थे। बाद में वह अपने परिवार के बाकी सदस्यों को लेकर आया। वह वक्त अरुणा सात मिलर साल की थी।अरुणा ने शपथ के बाद अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया, जो भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गए थे। उनके पिता मैकेनिकल इंजीनियर थे,यहां अरुणा के माता-पिता, दो भाई-बहन न्यूयॉर्क में रहते हैं। अरुणा मैरीलैंड राज्य की 10वीं लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं। 2010 से 2018 तक वह मैरीलैंड के हाउस ऑफ डेलीगेट में भी रही थीं। वे वहां से अपने दो कार्यकाल पूरे कर चुके थे। अरुणा भारतीय-अमरीकी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर के चुनाव में कई लोगों ने उनका समर्थन किया था▪️



🧑‍🦱 ⭕ नेता जी की बेटी ने कहा कि पापा आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे 🟡 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने की तैयारी की जा रही है। इन सबके बीच नेता जी की बेटी अनीता बोस फाफ ने पूरे कार्यक्रम को लेकर अपना विरोध जताया है और बड़े बयानबाजी की है। अनीता बोस फाफ ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे। इसके साथ ही उन्होंने 23 जनवरी स्वतंत्रता सेनानी का जन्मदिन मनाने की योजना बनाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन की आलोचना की▪️




🎞️ 📽️ ऐसी दीवानगी और चौक ‼️ किंग खान यानी शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर 'पठान' के साथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में शाहरुख खान के फैन्स के लिए यह किसी हर्ष से कम नहीं है। खबर है कि शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने "फर्स्ट डे फर्स्ट शो" के सभी टिकट बुक कर ली हैं। मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर ने सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है। इस थिएटर की खास बात यह हो रही है कि कोई भी फिल्म हो, पहला शो रात 12 बजे होता है। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म के लिए थिएटर ने अपनी गति में बदलाव किया है ▪️


⭕ ❌ 29 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह की पंजाब यात्रा, नई तारीख की घोषणा के बाद होगी ▪️


⭕ ✅ अदानी इंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीपीओ 27 जनवरी को खुला▪️



🇺🇸 📑 🇮🇳 अमेरिकी वीजा के लिए भारतीयों के वेटिंग टाइम को कम करने की कोशिश कर रही अमेरिकी सरकार ▪️




📈 🛑 इंडोनेशिया में आया 6.1 की तीव्रता का भूकंप, कोई बुरी खबर नहीं ▪️




💥 👳🏻‍♂️ 🇬🇧 अपने करतूतों के कारण एक सिख युवक की कोर्ट में अच्छी क्लास लगी 🟡 ख़बर से ***** हॉकी स्टिक से आवासीय की कॉलोनी व कई अन्य दांव के लिए 48 एक सिख पर जुर्माना लगाया गया और कार रोक लगा दी गई है। मारस्टन रोड, लीसेस्टर के जोतिंदर सिंह को पिछले हफ्ते 480 पाउंड का जुर्माना, 192 पाउंड का जुर्माना और 85 पाउंड का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया गया।

लीसेस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा उसे 22 महीने के लिए गाड़ी चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।

पिछले साल 7 सितंबर को सिंह ने लीसेस्टर सिटी सेंटर के डी मोंटफोर्ट हाउस में गलत जगह पर कार पार्क करने से रोकने पर हॉकी स्टिक से एक झिड़की तोड़ दी थी। रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल एक सिविल कोर्ट ने सुनवाई के बाद नुकसान के लिए 2,000 पाउंड चुकाया था। सिंह को 2004, 2010 और 2011 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए दोषी ठहराया गया है। 2011 में उसे चार साल के लिए गाड़ी चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक स्पीड कैमरे ने उसे 28 मई, 2022 को 66 मील प्रति घंटे और अगले दिन 52 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी दौड़ते हुए पकड़ा। पिछले महीने वह मैनर रोड, थुरमास्टोन में शराब पीने वाला दौड़ता पकड़ा गया था▪️


रूस के पूर्व राष्ट्रपति और क्रेमलिन प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव ने नाटो को चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस की हार के बाद परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है। रूस के यूक्रेन में घुसने के बाद ही मावदेव बार-बार परमाणु युद्ध की आशंका का जिक्र करते हैं। क्रेमलिन प्रमुख ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है अगर रूस की हार होती है तो इससे परमाणु युद्ध शुरू हो सकता है।" चमकदार की शक्तिशाली सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने टेलीग्राम पर लिखा कि अधिकृत युद्ध में परमाणु शक्ति की हार परमाणु युद्ध का कारण बन सकता है। परमाणु शक्तियों ने बड़े टकरावों में कभी हार का सामना नहीं किया।वर्ष 2008 से वर्ष 2012 तक राष्ट्रपति पद पर रहे मदवदेव ने कहा कि नाटो और अन्य रक्षा से जुड़े नेताओं का जर्मनी के रेमेस्टिन एयर बेस मिलकर यूक्रेन की मदद के लिए रणनीति साबित करती है कि पश्चिम यूक्रेन में रूस को हराने की कोशिश कर रहा है। उन्हें उनके सन्नाटे के पीछे डाकुओं के बारे में धमकी दी जानी चाहिए ▪️



👩‍❤️‍👨 🎊 मुकेश अंबानी का छोटा बेटा भी शादी को तैयार 🟡 देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर में खुशियों का शानदार माहौल चल रहा है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने राधिका मर्चेंट से एक आधिकारिक कार्यक्रम में सगाई की है। गोल धना और चुनरी विधि के बाद दोनों के बीच अंगूठियों का रहस्य- ▪️



👩‍🦱 ✒️ न्यूजीलैंड के पीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया 🟡न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। अर्डर्न ने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में इस्तिफा देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा है कि न्यूजीलैंड की जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक उनकी सरकार के ध्यान में रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी की ही जीत होगी▪️



🇵🇭 ❌ 🇺🇸 फिलीपींस ने अमेरिका को क्षमा करें 🟡 फिलीपींस ने अपने देश में अमेरिकी सैन्य अधिकारों को फिर से खोलने से इनकार किया है। फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका संविधान देश में किसी विदेशी सेना को अधिग्रहित करने की अनुमति नहीं देता है। फिलीपींस के इस फैसले को अमेरिका के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है▪️


🏏🔎🔍 IPL चैंपियन बनने से MI को कोई रोक नहीं सकता ‼️IPL 2023 की तैयारियां दिन पर दिन तेजी से पकड़ रही हैं। पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआईएम) भी अपने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एमआईसीआर के 16वें सीजन के लिए एमआई ऑक्शन में आठ खिलाड़ियों को चुना गया है। सबसे विशिष्ट खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपये में खरी है। एमसीआरसी के इस सीजन में एमआई के पास दो ऐसी तुरुप की इक्के हैं, जिनके पास अरब में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। इन दोनों प्लेयर्स में आईएम को चैंपियन बनाने की क्षमता है। हम दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वो नो और नहीं मैं के कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी ईशान किशन हैं। उम्मीद है कि 2023 में दोनों खिलाड़ी साथ ही कमेंट करते हुए दिखाई देंगे।रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई में पांच बार दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मौजूदा समय में उनके बल्ले से भी रन निकल रहे हैं।

🏑🇮🇳 ✌️ भारत ने खेली शानदार और जानदार हॉकी 🟡भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया और FIH वर्ल्ड कप के क्रॉस-ओवर के लिए क्वालीफाई कर लिया। टीम इंडिया ने अपने पूल मैच में वेल्स को 4-2 से मात दी। अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत का न्यूजीलैंड का सामना होगा। इस प्रचार में भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने दो गोल दागे। शमशेर सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया ▪️

Wednesday, January 18, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🕹️🎞️ 2️⃣0️⃣ "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से 🟡शाहरुख़ ख़ान की बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में लोग 'पठान' की रिलीज से पांच दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे▪️ पठान 1️⃣0️⃣0️⃣ 🙎🏻‍♂️क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने फिल्म "पठान" के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की रकम ली है, जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है ▪️ 🛑 ✅ Corona vaccine पंजाब पहुंची, टीकाकरण में आएगी तेज़ी 🟡 कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे पंजाब के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने 50,000 डोज कोविशील्ड की खेप चंडीगढ़ पहुंचाई है। इसके बाद अब पूरे राज्य में एक बार फिर कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 50,000 कोरोना वैक्सीन का स्टाक प्राप्त हुआ है। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है ,हालांकि पंजाब सरकार ने 70,000 वैक्सीन की मांग भेजी थी। इसमें 50,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 20 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी। लंबे समय से कोरोना के टीकों की कमी से जूझ रहे पंजाब में पड़ोसी राज्यों की ओर से टीकों की आपूर्ति की जा रही थी▪️ 🚚 💨 🚙अब हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर बर्फ नही जमेगी, दुर्घटनाएं होंगी नाममात्र ‼️ हिमाचल प्रदेश में बर्फ जमने से फिसलन के कारण अब वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने छराबड़ा में कैल्शियम क्लोराइड का घोल तैयार करने के लिए पहला प्लांट स्थापित कर दिया है।दरअसल बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमकर शीशा बन जाती है, जिस पर वाहनों के स्किड होने से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद ऐसे क्षेत्रों में जहां बर्फ सड़क पर जम जाती है, वहां कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव करेगा ।छिड़काव से पहले कैल्शियम क्लोराइड का गुनगुने पानी के साथ घोल तैयार किया जाता है। प्लांट में मशीनों के जरिये यह घोल तैयार होता है और फिर गाड़ियों में लगी टंकियों में घोल भर कर सड़क पर छिड़काव किया जाता है। सड़क पर बर्फ जमने से रोकने के लिए कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का ट्रायल किया गया था, जो कामयाब रहा है। नारकंडा में अभी मैनुअली छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही नारकंडा और खड़ापत्थर में भी प्लांट स्थापित किया जाएगा ▪️ 🛑 💨 💦 उत्तर पश्चिमी भारत सहित पंजाब में ओले और सीना चीरने वाली ठंडी हवाएं चलने का अनुमान 🟡 उत्तर पश्चिमी भारत में अगले हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। IMD ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या बर्फबारी शुरू होने तथा 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे के ओले गिरने की संभावना है. बताया गया है कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है▪️ ⛰️ 💨 ☔ जोशीमठ के लोगों की और बढ़ने वाली है मुसीबतें 🟡 पहले से भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से राज्य में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है▪️ 👤👆🏽अमिताभ बच्चन ने लोगो से की अपील , कहा मैं 15 प्रतिशत गुर्दे पर जिंदा हूं 🟡 बॉलीवुड के Big B अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के लोकार्पण में हिस्सा लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा बताकर लोगों से खास अपील की। उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘हमें हमारी सेहत की जांच समय रहते करनी चाहिए क्योंकि मुझे भी जांच से पता चला कि मेरा लिवर 75% खराब हुआ है , मुझे बिना जांच के ब्लड दिया गया था, जिससे मैं हेपेटाइटिस B से पॉजिटिव हुआ था, लेकिन गलत ब्लड की वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया था। आज मैं 15% लिवर पर जीवित हूं। इसलिए समय रहते सभी को अपनी जांच करवानी चाहिए।’▪️ 👤🍁 ⤴️ नड्डा का कार्यकाल बढ़ा , लोकसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे🟡 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में भाजपा के सीनियर नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की अर्थात यानी अगले लोकसभा चुनाव तक नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे▪️ 🇨🇳 ⬇️ खुशखबरी , चीन की जनसंख्या लगातर हो रही है कम 🟡 कोरोना के जरिए दुनिया को मौत के मुंह में धकेलने वाला चीन अब नए दौर से गुजर रहा है। यह चीन के लिए अहम पल है, जिसका अरसे से इंतजार किया जा रहा था। खबर यह है कि चीन की जनसंख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में जन्म के बजाय मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है▪️ 🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️ 🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️ 🧑✒️ कांग्रेस को लगा झटका ‼️कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने पूर्व मंत्री लाल सिंह को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की ‘अनुमति' देने के पार्टी आलाकमान के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ‘भारत जोड़ो यात्रा' इस सप्ताह के अंत में केंद्र-शासित प्रदेश में प्रवेश करेगी▪️ 🛑🥃जीरा शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश 🟡पंजाब के CM भगवंत मान ने जीरा शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से राय मशविरा कर जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है। मैंने जीरा शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा▪️ 👤✌️अनूप गुप्ता बने चंडीगढ के मेयर 🟡 BJP के अनूप गुप्ता ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। सांसद किरण खेर का वोट BJP के लिए जीत की संजीवनी और आम आदमी पार्टी के हार का कारण बना। तीनों पदों पर AAP के प्रत्याशी एक वोट से हार गए। कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल के मतदान में हिस्सा नहीं लेने से BJP और AAP के पास 14-14 पार्षदों के वोट थे लेकिन सांसद किरण खेर के वोट से पूरी तस्वीर बदल गई▪️ 👬🚣🏼‍♂️भाई बहन की डूबने से मौत ⚫ अमृतसर के रहने वाले भाई-बहन की इटली में खराब मौसम के चलते कार नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा इटली के शहर वेरोनेला के पास हुआ। हादसे में बलप्रीत कौर (20) व अमृतपाल सिंह (19) की मौके पर मौत हो गई। दोनों अमृतसर के सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब के गांव चीमा बाठ के रहने वाले थे▪️ 🇵🇰 🔘⚫ मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए काला स्याह रहा 🟡 आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलील भी होना पड़ा है. कल मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए उस समय काफी स्याह रहा, जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से जुड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 150 आतंकियों और आंतकी संगठनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया. UN ने पाकिस्तान से जुड़े जिन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और 1993 बम धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी है▪️ 🇮🇳 🏏 🇳🇿 भारत और न्यूजीलैंड में मध्य ODI सीरीज की पहली टक्कर आज , जीत के साथ दोनो टीमों के हौंसले बुलंद 🟡 न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। न्यूजीलैंड की टीम को तीन ODI मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत आज होने वाली है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस श्रृंखला में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा क्योंकि हाल में ही भारतीय टीम में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। वही न्यूजीलैंड की टीम भी पिछले कई दिनों से एशियाई जमीन पर ही क्रिकेट खेल रही है। हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। ऐसे में कहीं ना कहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रह सकता है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। हैदराबाद की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव की जगह यजुवेंद्र चहल को वरीयता दी जा सकती है। भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। वहीं, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे । वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से मोहम्मद सिराज , ओमरान मलिक और मोहम्मद शमी पर रहने वाली है। स्पिन अटैक वॉशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी▪️ 🏑🏆🚾 हॉकी विश्व कप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में कोरिया और जापान की टीम आमने-सामने रहीं। इसमें कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में दो बड़ी टीमें आमने-सामने हुईं। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के सामने दो बार की विजेता जर्मनी की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब


🕹️🎞️ 2️⃣0️⃣ "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से 🟡शाहरुख़ ख़ान की बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म "पठान" की एडवांस बुकिंग  20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में लोग 'पठान' की रिलीज से पांच दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे▪️


पठान

1️⃣0️⃣0️⃣ 🙎🏻‍♂️क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने फिल्म "पठान" के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की रकम ली है, जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है ▪️


/>

🛑 ✅ Corona vaccine पंजाब पहुंची, टीकाकरण में आएगी तेज़ी 🟡 कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे पंजाब के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने  50,000 डोज कोविशील्ड की खेप चंडीगढ़ पहुंचाई है। इसके बाद अब पूरे राज्य में एक बार फिर कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 50,000 कोरोना वैक्सीन का स्टाक प्राप्त हुआ है। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है ,हालांकि पंजाब सरकार ने 70,000 वैक्सीन की मांग भेजी थी। इसमें 50,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 20 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी। लंबे समय से कोरोना के टीकों की कमी से जूझ रहे पंजाब में पड़ोसी राज्यों की ओर से टीकों की आपूर्ति की जा रही थी▪️


🚚 💨 🚙अब हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर बर्फ नही जमेगी, दुर्घटनाएं होंगी नाममात्र ‼️ हिमाचल प्रदेश में बर्फ जमने से फिसलन के कारण अब वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने छराबड़ा में कैल्शियम क्लोराइड का घोल तैयार करने के लिए पहला प्लांट स्थापित कर दिया है।दरअसल बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमकर शीशा बन जाती है, जिस पर वाहनों के स्किड होने से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद ऐसे क्षेत्रों में जहां बर्फ सड़क पर जम जाती है, वहां कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव करेगा ।छिड़काव से पहले कैल्शियम क्लोराइड का गुनगुने पानी के साथ घोल तैयार किया जाता है। प्लांट में मशीनों के जरिये यह घोल तैयार होता है और फिर गाड़ियों में लगी टंकियों में घोल भर कर सड़क पर छिड़काव किया जाता है।

सड़क पर बर्फ जमने से रोकने के लिए कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का ट्रायल किया गया था, जो कामयाब रहा है। नारकंडा में अभी मैनुअली छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही नारकंडा और खड़ापत्थर में भी प्लांट स्थापित किया जाएगा ▪️



🛑 💨 💦 उत्तर पश्चिमी भारत सहित पंजाब में ओले और सीना चीरने वाली ठंडी हवाएं चलने का अनुमान 🟡 उत्तर पश्चिमी भारत में अगले हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने  यह जानकारी दी। IMD ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या बर्फबारी शुरू होने तथा 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है.



मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे के ओले गिरने की संभावना है.  बताया गया है कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है▪️



⛰️ 💨 ☔ जोशीमठ के लोगों की और बढ़ने वाली है मुसीबतें 🟡 पहले से भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से राज्य में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है▪️


👤👆🏽अमिताभ बच्चन ने लोगो से की अपील , कहा मैं 15 प्रतिशत गुर्दे पर जिंदा हूं 🟡 बॉलीवुड के Big B अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के लोकार्पण में हिस्सा लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा बताकर लोगों से खास अपील की। उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘हमें हमारी सेहत की जांच समय रहते करनी चाहिए क्योंकि मुझे भी जांच से पता चला कि मेरा लिवर 75% खराब हुआ है , मुझे बिना जांच के ब्लड दिया गया था, जिससे मैं हेपेटाइटिस B से पॉजिटिव हुआ था, लेकिन गलत ब्लड की वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया था। आज मैं 15% लिवर पर जीवित हूं। इसलिए समय रहते सभी को अपनी जांच करवानी चाहिए।’▪️



👤🍁 ⤴️ नड्डा का कार्यकाल बढ़ा , लोकसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे🟡 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में भाजपा के सीनियर नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की अर्थात यानी अगले लोकसभा चुनाव तक नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे▪️



🇨🇳 ⬇️ खुशखबरी , चीन की जनसंख्या लगातर हो रही है कम 🟡 कोरोना के जरिए दुनिया को मौत के मुंह में धकेलने वाला चीन अब नए दौर से गुजर रहा है। यह चीन के लिए अहम पल है, जिसका अरसे से इंतजार किया जा रहा था। खबर यह है कि चीन की जनसंख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में जन्म के बजाय मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है▪️



🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️



🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️



🧑✒️ कांग्रेस को लगा झटका ‼️कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने पूर्व मंत्री लाल सिंह को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की ‘अनुमति' देने के पार्टी आलाकमान के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ‘भारत जोड़ो यात्रा' इस सप्ताह के अंत में केंद्र-शासित प्रदेश में प्रवेश करेगी▪️



🛑🥃जीरा शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश 🟡पंजाब के CM भगवंत मान ने जीरा शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से राय मशविरा कर जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है। मैंने जीरा शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा▪️



👤✌️अनूप गुप्ता बने चंडीगढ के मेयर 🟡 BJP के अनूप गुप्ता ने  चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। सांसद किरण खेर का वोट BJP के लिए जीत की संजीवनी और आम आदमी पार्टी के हार का कारण बना। तीनों पदों पर AAP के प्रत्याशी एक वोट से हार गए। कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल के मतदान में हिस्सा नहीं लेने से BJP और AAP के पास 14-14 पार्षदों के वोट थे लेकिन सांसद किरण खेर के वोट से पूरी तस्वीर बदल गई▪️



👬🚣🏼‍♂️भाई बहन की डूबने से मौत ⚫ अमृतसर के रहने वाले भाई-बहन की इटली में खराब मौसम के चलते कार नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा इटली के शहर वेरोनेला के पास हुआ। हादसे में बलप्रीत कौर (20) व अमृतपाल सिंह (19) की मौके पर मौत हो गई। दोनों अमृतसर के सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब के गांव चीमा बाठ के रहने वाले थे▪️



🇵🇰 🔘⚫ मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए काला स्याह रहा 🟡 आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलील भी होना पड़ा है. कल मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए उस समय काफी स्याह रहा, जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से जुड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 150 आतंकियों और आंतकी संगठनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया. UN ने पाकिस्तान से जुड़े जिन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और 1993 बम धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी है▪️



🇮🇳 🏏 🇳🇿 भारत और न्यूजीलैंड में मध्य ODI सीरीज की पहली टक्कर आज ,  जीत के साथ दोनो टीमों के हौंसले बुलंद 🟡 न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। न्यूजीलैंड की टीम को तीन ODI मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत आज होने वाली है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस श्रृंखला में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा क्योंकि हाल में ही भारतीय टीम में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। वही न्यूजीलैंड की टीम भी पिछले कई दिनों से एशियाई जमीन पर ही क्रिकेट खेल रही है। हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। ऐसे में कहीं ना कहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रह सकता है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। हैदराबाद की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव की जगह यजुवेंद्र चहल को वरीयता दी जा सकती है। भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। वहीं, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे ।



वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से मोहम्मद सिराज , ओमरान मलिक और मोहम्मद शमी पर रहने वाली है। स्पिन अटैक वॉशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी▪️



🏑🏆🚾 हॉकी विश्व कप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में कोरिया और जापान की टीम आमने-सामने रहीं। इसमें कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में दो बड़ी टीमें आमने-सामने हुईं। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के सामने दो बार की विजेता जर्मनी की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा▪️

 बलुवाना न्यूज पंजाबऑटो डेस्क : बदलती टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आजतक आपने गोबर का इस्तेमाल ईंधन में होते सुना और देखा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर से चलता ट्रैक्टर देखा है क्या?वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश कंपनी बेनामन (Bennamann) ने बनाया है। इस ट्रैक्टर का नाम New Holland T7 है। इस ट्रैक्टर में डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं आखिर गोबर से कैसे चलेगा यह ट्रैक्टर..270 हॉर्सपावर, डीजल की छुट्टीखेती में गोबर की जरूरत काफी होती है। जैविक खेती के तौर पर गोबर का यूज होता रहा है। ऐसे में गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर आने से गोबर की अहमियत बढ़ने की संभावना है। यह ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है और डीजल ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है।गोबर का ही इस्तेमाल क्योंदरअसल, गाय के गोबर में फ्यूजिटिव मीथेन गैस पाई जाती है। बाद में यह बायोमीथेन ईंधन में बदल जाती है। इससे किसानों का काम काफी आसान हो जाने की बात कही जा रही है। इससे पॉल्युशन रोकने में भी मदद मिलेगी।बायोमीथेन फ्यूज का यूजएक्सपर्ट्स के मुताबिक, गाय के गोबर से जो बायोमीथेन ईंधन तैयार होता है, उससे 270 BHP का ट्रैक्टर आसानी से चलाया जा सकता है। ब्रिटेन के साइंटिस्ट ने इस ट्रैक्टर को बनाने का काम किया है। यह उसी तरह काम करेगा, जिस तरह से CNG की गाड़ियां काम करती हैं।किस तरह काम करेगा यह ट्रैक्टरइस ट्रैक्टर को चलाने के लिए गायों के गोबर को इकट्ठा कर उसे बायोमीथेन (Positive Methane) में बदला गया। इसके लिए ट्रैक्टर में एक क्रॉयोजेनिक टैंक भी वैज्ञानिकों ने लगाया है। जिसमें गोबर से तैयार बायोमीथेन फ्यूल का यूज किया जाता है। क्रॉयोजेनिक टैंक (cryogenic tank) 162 डिग्री के टेंपरेचर में बायोमीथेन को लिक्विफाइड करने का काम करता है।खेती-किसानी होगा आसानइस ट्रैक्टर का टेस्ट कॉर्नवॉल (Cornwall) के एक खेत में किया गया है। इसका फायदा ये हुआ कि सिर्फ एक साल में ही कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 2,500 टन से घटकर 500 टन हो गया। इस ट्रैक्टर के आने से खेती-किसानी आसान होगी और डीजल पर आने वाला खर्च कम होगा।

 

बलुवाना न्यूज पंजाबऑटो डेस्क : बदलती टेक्नोलॉजी में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी काफी प्रयोग किए जा रहे हैं। आजतक आपने गोबर का इस्तेमाल ईंधन में होते सुना और देखा भी होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर से चलता ट्रैक्टर देखा है क्या?वैज्ञानिकों ने गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रैक्टर को ब्रिटिश कंपनी बेनामन (Bennamann) ने बनाया है। इस ट्रैक्टर का नाम New Holland T7 है। इस ट्रैक्टर में डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं आखिर गोबर से कैसे चलेगा यह ट्रैक्टर..270 हॉर्सपावर, डीजल की छुट्टीखेती में गोबर की जरूरत काफी होती है। जैविक खेती के तौर पर गोबर का यूज होता रहा है। ऐसे में गोबर से चलने वाला ट्रैक्टर आने से गोबर की अहमियत बढ़ने की संभावना है। यह ट्रैक्टर 270 हॉर्सपावर का है और डीजल ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है।
गोबर का ही इस्तेमाल क्योंदरअसल, गाय के गोबर में फ्यूजिटिव मीथेन गैस पाई जाती है। बाद में यह बायोमीथेन ईंधन में बदल जाती है। इससे किसानों का काम काफी आसान हो जाने की बात कही जा रही है। इससे पॉल्युशन रोकने में भी मदद मिलेगी।
बायोमीथेन फ्यूज का यूजएक्सपर्ट्स के मुताबिक, गाय के गोबर से जो बायोमीथेन ईंधन तैयार होता है, उससे 270 BHP का ट्रैक्टर आसानी से चलाया जा सकता है। ब्रिटेन के साइंटिस्ट ने इस ट्रैक्टर को बनाने का काम किया है। यह उसी तरह काम करेगा, जिस तरह से CNG की गाड़ियां काम करती हैं।
किस तरह काम करेगा यह ट्रैक्टरइस ट्रैक्टर को चलाने के लिए गायों के गोबर को इकट्ठा कर उसे बायोमीथेन (Positive Methane) में बदला गया। इसके लिए ट्रैक्टर में एक क्रॉयोजेनिक टैंक भी वैज्ञानिकों ने लगाया है। जिसमें गोबर से तैयार बायोमीथेन फ्यूल का यूज किया जाता है। क्रॉयोजेनिक टैंक (cryogenic tank) 162 डिग्री के टेंपरेचर में बायोमीथेन को लिक्विफाइड करने का काम करता है।
खेती-किसानी होगा आसानइस ट्रैक्टर का टेस्ट कॉर्नवॉल (Cornwall) के एक खेत में किया गया है। इसका फायदा ये हुआ कि सिर्फ एक साल में ही कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 2,500 टन से घटकर 500 टन हो गया। इस ट्रैक्टर के आने से खेती-किसानी आसान होगी और डीजल पर आने वाला खर्च कम होगा।

Tuesday, January 17, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 8वीं कक्षा की छात्रा का अपहृण करने वाला आरोपी काबू अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी आकाशदीप पुत्र रमेश वासी वरियामनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस ने 8वीं कक्षा की छात्रा को भी बरामद किया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाए जायेंगे। मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को अपहृण करने के आरोप में नगर थाना 2 की पुलिस ने भांदस की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। लडक़ी के मैडीकल व 164 के बयानों के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी। 10 किलो चूरा पोस्त सहित महिला दविंद्र कौर काबू, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई अमरीक सिंह दौराने गश्त सीडफार्म मोड की तरफ जा रहे थे कि एक महिला सिर पर गट्टा रखे हुए संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दी। लेडी कांस्टेबल तथा पुलिस पार्टी ने जब महिला को रोककर गट्टे की तलाशी ली तो गट्टे में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है। महिला की पहचान दविंद्र कौर पत्नी पलविंद्र सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। महिला के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फोटो:2, आरोपी महिला व पुलिस पार्टी। 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा। गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था। फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी। दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए, 342, 506 आईपीसी के तहत पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी। अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके। फोटो 5 : बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

 

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

8वीं कक्षा की छात्रा का अपहृण करने वाला आरोपी काबू

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी आकाशदीप पुत्र रमेश वासी वरियामनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस ने 8वीं कक्षा की छात्रा को भी बरामद किया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाए जायेंगे। मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।

मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को अपहृण करने के आरोप में नगर थाना 2 की पुलिस ने भांदस की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। लडक़ी के मैडीकल व 164 के बयानों के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।

फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी।



10 किलो चूरा पोस्त सहित महिला दविंद्र कौर काबू, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई अमरीक सिंह दौराने गश्त सीडफार्म मोड की तरफ जा रहे थे कि एक महिला सिर पर गट्टा रखे हुए संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दी। लेडी कांस्टेबल तथा पुलिस पार्टी ने जब महिला को रोककर गट्टे की तलाशी ली तो गट्टे में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है। महिला की पहचान दविंद्र कौर पत्नी पलविंद्र सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। महिला के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

फोटो:2, आरोपी महिला व पुलिस पार्टी।



1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे

नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा।

गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था।

फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।



दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी।



अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।

फोटो 5 : बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा

ABOHAR

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब ✈️ 👩‍🦱 ⁉️अंजू का सपना रह गया अधूरा , कुछ पलों बाद बनना था पायलट ⚫ नेपाल में रविवार को हादसे की शिकार विमान की को-पायलट अंजू खातीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपने पति को खो दिया था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि अंजू के पति भी हादसे के दौरान को-पायलट ही थे। 16 साल पहले 21 जून, 2006 को येती एयरलाइंस का विमान 9N AEQ हादसे का शिकार हुआ था। विमान नेपालगंज से सुरखेट के रास्ते जुमला जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, छह यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार को-पायलट अंजू खातीवाड़ा का एक सपना अधूरा रह गया। अंजू खातीवाड़ा पायलट बनने के अपने सपने को साकार करने से कुछ सेकंड दूर थीं। फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाना था। हादसे के दौरान फ्लाइट को सीनियर कैपिटन कमल केसी चला रहे थे▪️ 🛑 🧑‍🌾 💥 पंजाब हाई अलर्ट पर , किसी भी समय हो सकता है बड़ा आतंकी हमला ‼️सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में G-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था , जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है▪️ सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🥰 केंद्रीय कर्मचारी जल्द होने वाले हैं मालामाल ‼️केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट 2023 के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के फिटमेंट फैक्टर में संशोधन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा. इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी▪️ 🛑 👀 🧑‍🌾 जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राहुल के रात्रि विश्राम पड़ावों पर भारी खतरा ‼️ राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा " के कश्मीर में जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर राहुल गांधी न जाएं तो अच्छा है। कश्मीर में यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें "भारत जोड़ो यात्रा" के रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। अब तक ऐसा लगता है कि यह बनिहाल के आसपास होगा। फिर यात्रा गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगी। सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि राहुल गांधी जब श्रीनगर में हों तो कुछ ही लोग उनके साथ यात्रा करें। योजना के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को लखनपुर में प्रवेश करेंगे और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना होंगे। 21 जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू होगी और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं इसलिए हमने उनकी टीम को ऐसे लोगों की पहचान करने की सलाह दी है जो उनके साथ घेरे में होंगे ▪️ 🛑 👁️ 🧑‍🌾 हाई अलर्ट पर अयोध्या का राम मन्दिर ‼️ खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है▪️ ✈️ 💥 📭 हादसा ग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब सामने आएगी हादसे की असली वजह 🟡 नेपाल में रविवार को हादसे का शिकार हुए येती एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। पोखरा एयरपोर्ट के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ये जानकारी दी। ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ये संभवना जताई जा रही है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ, इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी। बता दें कि ब्लैक बॉक्स हर प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगा होता है। ये डिवाइस गहरे संतरी रंग का होता है। माना जाता है कि प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगे होने के कारण हादसे के बावजूद ये सुरक्षित रहता है। कहा जाता है कि ये डिवाइस 1100 °C टेम्परेचर और 20,000 फिट डेप्थ अंडर वाटर प्रेशर को भी झेल सकता है▪️ 🎊 🇪🇬 गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति होगें मुख्यातिथि 🟡 इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि अब्देल फतह अल सिसी भारत और मिस्र दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर भी भारत दौरे पर होंगे, ऐसे में उनका भारत का दौरा काफी अहम होगा▪️ 🛑 🫢 इस बैंक ने किया अलर्ट 🟡 केनरा बैंक ने वार्षिक फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और SMS अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू होगें ▪️ 2️⃣4️⃣ 🕹️ दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि 250 सीटों के लिए हाल ही में नगर निगम के चुनाव कराए गए थे▪️ ⚫🦮 😨जर्मन शेफर्ड के डर से Swiggy के डिलिवरी बॉय की मौत 🟡हैदराबाद में कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले डिलीवरी बॉय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि Swiggy डिलीवरी बॉय रिजवान खाना पहुंचाने के लिए एक अपार्टमेंट में गया था। इस दौरान कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। मामला हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स स्थित लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने गया था। जब उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो कस्टमर का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) उस पर भौंकने लगा और झपट पड़ा। डर के कारण रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद रिजवान को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया और गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ▪️ 🇮🇳 🤝 🇬🇧 भारत और इंगलैंड के युवा वर्ग के लिए कार्यक्रम अगले माह से 🟡 भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा । इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी▪️ ⛰️🟠🔵"भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। करीब 23 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा होगी। इसकी शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से नीलवाह से होगी। इसके बाद काठगढ़ में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान प्रदेश के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके साथ-साथ चलेंगे। इस दौरान भारी जनसमूह भी राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए उमडऩे वाला है▪️ 🛑 😷 केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सभाओं में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है▪️ 🟠 🥵 पते की बात जो आपके लिए जरूरी है 🟡अगर आप भी रज़ाई में मुंह ढंककर सोते हैं तो जानते हैं कि क्यों रज़ाई में मुंह ढंक कर सोना है खतरनाक- 🔷मुंह को ढंककर सोने से हार्ट अटैक की संभावना काफी बढ़ जाती है। 🔹ऑक्सीजन नियमित रूप से संचलित नहीं होने के कारण फैट बढ़ने के साथ मांसपेशियों में सूजन आ सकती है। अस्थमा जैसी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं। 🔹शरीर में ज़्यादा गर्मी के कारण पाचन ख़राब हो सकता है। 🔹सुबह उठने के बाद आपको उलटी, चक्कर, पेट में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ओवर हीटिंग के कारण दिमाग पर इसका असर पड़ सकता है। 🔹सिरदर्द, नींद न आना, मांसपेशियों में दर्द, जी मचलाना, चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 🔹कम ऑक्सीजन के कारण वज़न भी बढ़ सकता है▪️ 🇱🇰 ✉️ श्रीलंका पंडित नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा 🟡 आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है▪️ 🚙🚗 ⬆️ मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है▪️ 🏏⬆️↗️↖️ IPL में क्या मुंबई इंडियंस का डंका बजेगा , अन्य लीगों में धूम मचा रहें हैं MI के खिलाड़ी 🟡 IPL 2023 प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उनका पिछला सीजन काफी खराब गुज़रा था. टीम ने अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. IPL शुरू होने से पहले MI हर जगह टॉप पर दिखाई दे रही है और उसके खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं. दरअसल, MI की फ्रेंचाइजी टीम IPL के अलावा दुनिया के और भी लीग में हिस्सा लेती है. MI की कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी हैं. इसमें MI की फ्रेंचाइजी हर जगह टॉप पर ही दिखाई दे रही है इन दिनों साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA T20 Leauge) खेला जा रहा है. इसमें MI की फ्रेंचाइजी टीम MI Cape Town प्वाइंट्स टेबल में 9 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं SA T20 में लीग में MI केपटाउन के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 3 मैचों की तीन पारियों में 56 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं. ब्रेविस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा SA T20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी MI केपटाउन से ही हैं. ओली स्टोन ने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में भी MI की फ्रेंचाइजी अपना जलवा बिखेर रही है. इस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट भी MI अमीरात के खिलाड़ियों के नाम है▪️ 🏏 👩 💰 महिला IPL से भी BCCI होने जा रहा है मालामाल ‼️Women's IPL 2023 के मीडिया राइट्स को Viacom 18 ने अपने नाम किया है. Viacom 18 ने महिला IPL के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए BCCI को 7.09 करोड़ रुपये देगा. Viacom 18 ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदे है. BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027) के लिए BCCI को 951 करोड़ रुपये देगा. पुरूष IPL की तरह ही BCCI महिला IPL से भी मालामाल हो गई है. महिला IPL के हर मैच से BCCI को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे BCCI के खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला IPL की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला IPL से लगभग आधा है. महिला IPL के एक मैच से BCCI 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है▪️ 🏏👤🙏 दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया पहला धन्यवाद ट्वीट 🟡 भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहला ट्वीट किया है. ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है. पंत का कहना है कि उनकी रिकवरी का रास्ता खुल गया है और वह आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं▪️ 🇵🇰 🏏 👤 पाक कप्तान बाबर आजम बहुत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं, बहुत परेशान है दुनिया का यह महान बल्लेबाज ‼️ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुआ है. बाबर पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की. इन आरोपों पर बाबर आजम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ❓हनी ट्रैप में फंसने की आशंका..... पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे. ❓बाबर पर पहले भी लग चुके है आरोप.... कुछ समय पहले भी बाबर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. हमीजा नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर आजम के साथ उसके संबंध थे जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे. हमीजा मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर आजम ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था लेकिन कुछ समय बाद महिला ने अपने सभी आरोप वापस ले लिए थे. ❓PCB और पाकिस्तान मीडिया शांत..... बाबर आजम पर लगे इन आरोपों पर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहां की मीडिया ने अभी तक कुछ नहीं लिखा है. ❓खराब प्रदर्शन के कारण हो रही है आलोचना..… पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार गई थी. काफी दिनों से बाबर आजम भी फार्म में नहीं थे. ❓बाबर की कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं ?..... क्रिकेट जगत के पंडित बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया नजम सेठी बने है जिसकी वजह से उनकी कप्तानी जाने की चर्चा तेज हो गई है▪️ 🛞🔥 क्या ऋषभ पंत की कार ले जाएगी कम्पनी ⁉️ रुड़की में दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी आग की कंपनी की ओर से भी जांच की जाएगी। फिलहाल कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी की ओर से कार मांगी जाती है तो कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दी जाएगी▪️ 🏑👥 🚾 हॉकी विश्व कप में खेल रही हैं कई भाइयों की जोड़ी 🟡 ओडिशा में चल रहे पुरूष हॉकी विश्व कप में कई टीमों में दो सगे भाई साथ में खेल रहे हैं जिससे खराब समय में उन्हें एक दूसरे का भावनात्मक सहयोग भी मिल जाता है । स्पेन को पिछले सप्ताह भारत ने जब पहले मैच में 2 . 0 से हराया तो उस टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल दोनों भाई साथ खेल रहे थे । वेल्स टीम में भी जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग साथ खेलते हैं जिनकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो गई है । भुवनेश्वर में जर्मन टीम में मैट्स और टॉम ग्रामबुश दोनों भाई है जिनकी टीम ने पहले मैच में जापान को 3 . 0 से हराया । पाउ ने कहा ,‘‘ परिवार का कोई साथ में अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है तो भावनात्मक रूप से काफी मदद मिलती है । आपके खराब समय में साथ देने के अलावा वह आत्मविश्वास भी बढाता है ।’’ पाउ और पेपे दोनों स्पेन में एक ही क्लब एटलेटिक टेरासा के लिये भी साथ खेलते हैं । उनका एक कजिन गेरार्ड क्लेप्स भी स्पेनिश टीम में है । पाउ ने कहा ,‘‘ मेरे पिता और मां दोनों ने हॉकी खेली । मेरे दादा ने भी हॉकी खेली । आप कह सकते हो कि हम हॉकी फैमिली हैं ।’’ उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव ही अलग है ▪️ 🇺🇸 🔫 6️⃣ अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ी वारदात, छह महीने के बच्चे और मां समेत छह लोगों की हत्या, विवरण की प्रतीक्षा ▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

✈️ 👩‍🦱 ⁉️अंजू का सपना रह गया अधूरा , कुछ पलों बाद बनना था पायलट ⚫ नेपाल में रविवार को हादसे की शिकार विमान की को-पायलट अंजू खातीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपने पति को खो दिया था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि अंजू के पति भी हादसे के दौरान को-पायलट ही थे। 16 साल पहले 21 जून, 2006 को येती एयरलाइंस का विमान 9N AEQ हादसे का शिकार हुआ था। विमान नेपालगंज से सुरखेट के रास्ते जुमला जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, छह यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार को-पायलट अंजू खातीवाड़ा का एक सपना अधूरा रह गया। अंजू खातीवाड़ा पायलट बनने के अपने सपने को साकार करने से कुछ सेकंड दूर थीं। फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाना था। हादसे के दौरान फ्लाइट को सीनियर कैपिटन कमल केसी चला रहे थे▪️


🛑 🧑‍🌾 💥 पंजाब हाई अलर्ट पर , किसी भी समय हो सकता है  बड़ा आतंकी हमला ‼️सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में G-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था , जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है▪️

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब


🛑 🥰 केंद्रीय कर्मचारी जल्द होने वाले हैं मालामाल ‼️केंद्र सरकार के कर्मचारियों  को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट 2023  के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के फिटमेंट फैक्टर  में संशोधन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा. इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी▪️


/>

🛑 👀 🧑‍🌾 जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राहुल के रात्रि विश्राम पड़ावों पर भारी खतरा ‼️  राहुल गांधी  की "भारत जोड़ो यात्रा " के कश्मीर  में जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर राहुल गांधी न जाएं तो अच्छा है। कश्मीर में यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें "भारत जोड़ो यात्रा" के रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। अब तक ऐसा लगता है कि यह बनिहाल के आसपास होगा। फिर यात्रा गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगी।


सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि राहुल गांधी जब श्रीनगर में हों तो कुछ ही लोग उनके साथ यात्रा करें। योजना के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को लखनपुर में प्रवेश करेंगे और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना होंगे। 21 जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू होगी और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं इसलिए हमने उनकी टीम को ऐसे लोगों की पहचान करने की सलाह दी है जो उनके साथ घेरे में होंगे ▪️


🛑 👁️ 🧑‍🌾 हाई अलर्ट पर अयोध्या का राम मन्दिर ‼️ खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड  यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है▪️


✈️ 💥 📭 हादसा ग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब सामने आएगी हादसे की असली वजह 🟡 नेपाल में रविवार को हादसे का शिकार हुए येती एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। पोखरा एयरपोर्ट के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ये जानकारी दी। ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ये संभवना जताई जा रही है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ, इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी।

बता दें कि ब्लैक बॉक्स हर प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगा होता है। ये डिवाइस गहरे संतरी रंग  का होता है। माना जाता है कि प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगे होने के कारण हादसे के बावजूद ये सुरक्षित रहता है। कहा जाता है कि ये डिवाइस 1100 °C टेम्परेचर और 20,000 फिट डेप्थ अंडर वाटर प्रेशर को भी झेल सकता है▪️

🎊 🇪🇬 गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति होगें मुख्यातिथि 🟡 इस बार गणतंत्र दिवस  के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि अब्देल फतह अल सिसी भारत और मिस्र दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर भी भारत दौरे पर होंगे, ऐसे में उनका भारत का दौरा काफी अहम होगा▪️


🛑 🫢 इस बैंक ने किया अलर्ट 🟡 केनरा बैंक ने वार्षिक फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और SMS अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू होगें ▪️


2️⃣4️⃣ 🕹️ दिल्ली के उपराज्यपाल  की मंजूरी के बाद 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि 250 सीटों के लिए हाल ही में नगर निगम के चुनाव कराए गए थे▪️


⚫🦮 😨जर्मन शेफर्ड के डर से Swiggy के डिलिवरी बॉय की मौत 🟡हैदराबाद में कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले डिलीवरी बॉय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि Swiggy डिलीवरी बॉय रिजवान खाना पहुंचाने के लिए एक अपार्टमेंट में गया था। इस दौरान कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। मामला हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स स्थित लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने गया था। जब उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो कस्टमर का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) उस पर भौंकने लगा और झपट पड़ा। डर के कारण रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद रिजवान को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया और गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ▪️



🇮🇳 🤝 🇬🇧 भारत और इंगलैंड के युवा वर्ग के लिए कार्यक्रम अगले माह से 🟡 भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा । इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी▪️


⛰️🟠🔵"भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा"  कल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। करीब 23 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा होगी। इसकी शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से नीलवाह से होगी। इसके बाद काठगढ़ में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान प्रदेश के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके साथ-साथ चलेंगे। इस दौरान भारी जनसमूह भी राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए उमडऩे वाला है▪️


🛑 😷 केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सभाओं में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है▪️


🟠 🥵 पते की बात जो आपके लिए जरूरी है 🟡अगर आप भी रज़ाई में मुंह ढंककर सोते हैं तो जानते हैं कि क्यों रज़ाई में मुंह ढंक कर सोना है खतरनाक-

🔷मुंह को ढंककर सोने से हार्ट अटैक की संभावना काफी बढ़ जाती है।

🔹ऑक्सीजन नियमित रूप से संचलित नहीं होने के कारण फैट बढ़ने के साथ मांसपेशियों में सूजन आ सकती है।

अस्थमा जैसी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं।

🔹शरीर में ज़्यादा गर्मी के कारण पाचन ख़राब हो सकता है।

🔹सुबह उठने के बाद आपको उलटी, चक्कर, पेट में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ओवर हीटिंग के कारण दिमाग पर इसका असर पड़ सकता है।

🔹सिरदर्द, नींद न आना, मांसपेशियों में दर्द, जी मचलाना, चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

🔹कम ऑक्सीजन के कारण वज़न भी बढ़ सकता है▪️



🇱🇰 ✉️ श्रीलंका पंडित नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा 🟡 आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है▪️


🚙🚗 ⬆️ मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है▪️


🏏⬆️↗️↖️ IPL में क्या मुंबई इंडियंस का डंका बजेगा , अन्य लीगों में धूम मचा रहें हैं MI के खिलाड़ी 🟡 IPL 2023 प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उनका पिछला सीजन काफी खराब गुज़रा था. टीम ने अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा  की अगुवाई वाली मुंबई की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. IPL शुरू होने से पहले MI हर जगह टॉप पर दिखाई दे रही है और उसके खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं.  दरअसल, MI की फ्रेंचाइजी टीम IPL के अलावा दुनिया के और भी लीग में हिस्सा लेती है. MI की कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी हैं. इसमें MI की फ्रेंचाइजी हर जगह टॉप पर ही दिखाई दे रही है 

इन दिनों साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA  T20 Leauge) खेला जा रहा है. इसमें MI की फ्रेंचाइजी टीम MI Cape Town प्वाइंट्स टेबल में 9 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं SA T20 में लीग में MI केपटाउन के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 3 मैचों की तीन पारियों में 56 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं. ब्रेविस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा SA T20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी MI केपटाउन से ही हैं. ओली स्टोन ने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में भी MI की फ्रेंचाइजी अपना जलवा बिखेर रही है. इस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट भी MI अमीरात के खिलाड़ियों के नाम है▪️


🏏 👩 💰 महिला IPL से भी BCCI होने जा रहा है मालामाल ‼️Women's IPL 2023 के मीडिया राइट्स को Viacom 18 ने अपने नाम किया है. Viacom 18 ने महिला IPL के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए BCCI को 7.09 करोड़ रुपये देगा. Viacom 18 ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदे है. BCCI के सचिव जय शाह  ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027)  के लिए BCCI को 951 करोड़ रुपये देगा. पुरूष IPL की तरह ही BCCI महिला IPL से भी मालामाल हो गई है. महिला IPL के हर मैच से BCCI को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे BCCI के खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला IPL की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला IPL से लगभग आधा है. महिला IPL के एक मैच से BCCI 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है▪️


🏏👤🙏 दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया पहला धन्यवाद ट्वीट 🟡 भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहला ट्वीट किया है. ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है. पंत का कहना है कि उनकी रिकवरी का रास्ता खुल गया है और वह आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं▪️



🇵🇰 🏏 👤 पाक कप्तान बाबर आजम बहुत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं, बहुत परेशान है दुनिया का यह महान बल्लेबाज ‼️ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुआ है. बाबर पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की. इन आरोपों पर बाबर आजम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

❓हनी ट्रैप में फंसने की आशंका.....

पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे.

❓बाबर पर पहले भी लग चुके है आरोप.... 

कुछ समय पहले भी बाबर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. हमीजा नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर आजम के साथ उसके संबंध थे जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे. हमीजा मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर आजम ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था लेकिन कुछ समय बाद महिला ने अपने सभी आरोप वापस ले लिए थे.

❓PCB और पाकिस्तान मीडिया शांत.....

बाबर आजम पर लगे इन आरोपों पर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहां की मीडिया ने अभी तक कुछ नहीं लिखा है.

❓खराब प्रदर्शन के कारण हो रही है आलोचना..…

पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार गई थी. काफी दिनों से बाबर आजम भी फार्म में नहीं थे.

❓बाबर की कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं ?.....

क्रिकेट जगत के पंडित बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया नजम सेठी बने है जिसकी वजह से उनकी कप्तानी जाने की चर्चा तेज हो गई है▪️


🛞🔥 क्या ऋषभ पंत की कार ले जाएगी कम्पनी ⁉️ रुड़की में दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी आग की कंपनी की ओर से भी जांच की जाएगी। फिलहाल कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी की ओर से कार मांगी जाती है तो कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दी जाएगी▪️


🏑👥 🚾 हॉकी विश्व कप में खेल रही हैं कई भाइयों की जोड़ी 🟡

ओडिशा में चल रहे पुरूष हॉकी विश्व कप में कई टीमों में दो सगे भाई साथ में खेल रहे हैं जिससे खराब समय में उन्हें एक दूसरे का भावनात्मक सहयोग भी मिल जाता है । स्पेन को पिछले सप्ताह भारत ने जब पहले मैच में 2 . 0 से हराया तो उस टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल दोनों भाई साथ खेल रहे थे । वेल्स टीम में भी जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग साथ खेलते हैं जिनकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो गई है । भुवनेश्वर में जर्मन टीम में मैट्स और टॉम ग्रामबुश दोनों भाई है जिनकी टीम ने पहले मैच में जापान को 3 . 0 से हराया । पाउ ने कहा ,‘‘ परिवार का कोई साथ में अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है तो भावनात्मक रूप से काफी मदद मिलती है । आपके खराब समय में साथ देने के अलावा वह आत्मविश्वास भी बढाता है ।’’ पाउ और पेपे दोनों स्पेन में एक ही क्लब एटलेटिक टेरासा के लिये भी साथ खेलते हैं । उनका एक कजिन गेरार्ड क्लेप्स भी स्पेनिश टीम में है । पाउ ने कहा ,‘‘ मेरे पिता और मां दोनों ने हॉकी खेली । मेरे दादा ने भी हॉकी खेली । आप कह सकते हो कि हम हॉकी फैमिली हैं ।’’ उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव ही अलग है ▪️


🇺🇸 🔫 6️⃣ अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ी वारदात, छह महीने के बच्चे और मां समेत छह लोगों की हत्या, विवरण की प्रतीक्षा ▪️

Monday, January 16, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब सुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानी अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह। पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालान अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। फोटो:2, चालान काटती पुलिस। हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी से मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्न अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे। फोटो:3 ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते। शहर में लूटपाट करने वाले दो आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड और लूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी विभोर शर्मा अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर मेंं लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह, कंटू उर्फ प्रकाश पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार उर्फ शीनू पुत्र धर्मचंद वासी गांव किकरखेड़ा को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों ने सुनील सिनेमा के निकट पंप के मैनेजर जगदीश ग्रोवर को घर जाते समय पुरानी फाजिल्का रोड पर नागपाल कंडे के निकट नगदी व सोने की अंगूठी छीनी थी। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के बयानों पर मुकदमा नं. 327, 27.12.22 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद देानों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। फोटो:4, मैनेजर फाईल फोटो, जानकारी देती पुलिस व आरोपी शराब आरोपी को जेल भेजा अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व पुलिस पार्टी गांव कंधवाला की तरफ जा रही थी मुखबिर ने सूचना दी कि अर्शदीप सिंह पुत्र दुल्लाराम वासी कंधवाला अमरकोट शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सवा 20 लीटर शराब बरामद की। आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी। 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजा अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये। गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था। फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी। दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए, 342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी।

 बलुवाना न्यूज पंजाब


सुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानी

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

बलुवाना न्यूज पंजाब

फोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह।


पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालान

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे।

फोटो:2, चालान काटती पुलिस।



हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी से

मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्न

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे।

फोटो:3 ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते।



शहर में लूटपाट करने वाले दो आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड और

लूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी विभोर शर्मा

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर मेंं लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह, कंटू उर्फ प्रकाश पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार उर्फ शीनू पुत्र धर्मचंद वासी गांव किकरखेड़ा को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों ने सुनील सिनेमा के निकट पंप के मैनेजर जगदीश ग्रोवर को घर जाते समय पुरानी फाजिल्का रोड पर नागपाल कंडे के निकट नगदी व सोने की अंगूठी छीनी थी। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के बयानों पर मुकदमा नं. 327, 27.12.22 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद देानों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।

फोटो:4, मैनेजर फाईल फोटो, जानकारी देती पुलिस व आरोपी

शराब आरोपी को जेल भेजा

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व पुलिस पार्टी गांव कंधवाला की तरफ जा रही थी मुखबिर ने सूचना दी कि अर्शदीप सिंह पुत्र दुल्लाराम वासी कंधवाला अमरकोट शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सवा 20 लीटर शराब बरामद की। आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।



7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजा

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।

गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।

फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।


दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

अबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी।

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...