pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🕹️🎞️ 2️⃣0️⃣ "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से 🟡शाहरुख़ ख़ान की बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में लोग 'पठान' की रिलीज से पांच दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे▪️ पठान 1️⃣0️⃣0️⃣ 🙎🏻‍♂️क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने फिल्म "पठान" के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की रकम ली है, जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है ▪️ 🛑 ✅ Corona vaccine पंजाब पहुंची, टीकाकरण में आएगी तेज़ी 🟡 कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे पंजाब के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने 50,000 डोज कोविशील्ड की खेप चंडीगढ़ पहुंचाई है। इसके बाद अब पूरे राज्य में एक बार फिर कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 50,000 कोरोना वैक्सीन का स्टाक प्राप्त हुआ है। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है ,हालांकि पंजाब सरकार ने 70,000 वैक्सीन की मांग भेजी थी। इसमें 50,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 20 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी। लंबे समय से कोरोना के टीकों की कमी से जूझ रहे पंजाब में पड़ोसी राज्यों की ओर से टीकों की आपूर्ति की जा रही थी▪️ 🚚 💨 🚙अब हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर बर्फ नही जमेगी, दुर्घटनाएं होंगी नाममात्र ‼️ हिमाचल प्रदेश में बर्फ जमने से फिसलन के कारण अब वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने छराबड़ा में कैल्शियम क्लोराइड का घोल तैयार करने के लिए पहला प्लांट स्थापित कर दिया है।दरअसल बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमकर शीशा बन जाती है, जिस पर वाहनों के स्किड होने से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद ऐसे क्षेत्रों में जहां बर्फ सड़क पर जम जाती है, वहां कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव करेगा ।छिड़काव से पहले कैल्शियम क्लोराइड का गुनगुने पानी के साथ घोल तैयार किया जाता है। प्लांट में मशीनों के जरिये यह घोल तैयार होता है और फिर गाड़ियों में लगी टंकियों में घोल भर कर सड़क पर छिड़काव किया जाता है। सड़क पर बर्फ जमने से रोकने के लिए कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का ट्रायल किया गया था, जो कामयाब रहा है। नारकंडा में अभी मैनुअली छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही नारकंडा और खड़ापत्थर में भी प्लांट स्थापित किया जाएगा ▪️ 🛑 💨 💦 उत्तर पश्चिमी भारत सहित पंजाब में ओले और सीना चीरने वाली ठंडी हवाएं चलने का अनुमान 🟡 उत्तर पश्चिमी भारत में अगले हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। IMD ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या बर्फबारी शुरू होने तथा 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे के ओले गिरने की संभावना है. बताया गया है कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है▪️ ⛰️ 💨 ☔ जोशीमठ के लोगों की और बढ़ने वाली है मुसीबतें 🟡 पहले से भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से राज्य में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है▪️ 👤👆🏽अमिताभ बच्चन ने लोगो से की अपील , कहा मैं 15 प्रतिशत गुर्दे पर जिंदा हूं 🟡 बॉलीवुड के Big B अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के लोकार्पण में हिस्सा लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा बताकर लोगों से खास अपील की। उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘हमें हमारी सेहत की जांच समय रहते करनी चाहिए क्योंकि मुझे भी जांच से पता चला कि मेरा लिवर 75% खराब हुआ है , मुझे बिना जांच के ब्लड दिया गया था, जिससे मैं हेपेटाइटिस B से पॉजिटिव हुआ था, लेकिन गलत ब्लड की वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया था। आज मैं 15% लिवर पर जीवित हूं। इसलिए समय रहते सभी को अपनी जांच करवानी चाहिए।’▪️ 👤🍁 ⤴️ नड्डा का कार्यकाल बढ़ा , लोकसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे🟡 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में भाजपा के सीनियर नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की अर्थात यानी अगले लोकसभा चुनाव तक नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे▪️ 🇨🇳 ⬇️ खुशखबरी , चीन की जनसंख्या लगातर हो रही है कम 🟡 कोरोना के जरिए दुनिया को मौत के मुंह में धकेलने वाला चीन अब नए दौर से गुजर रहा है। यह चीन के लिए अहम पल है, जिसका अरसे से इंतजार किया जा रहा था। खबर यह है कि चीन की जनसंख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में जन्म के बजाय मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है▪️ 🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️ 🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️ 🧑✒️ कांग्रेस को लगा झटका ‼️कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने पूर्व मंत्री लाल सिंह को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की ‘अनुमति' देने के पार्टी आलाकमान के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ‘भारत जोड़ो यात्रा' इस सप्ताह के अंत में केंद्र-शासित प्रदेश में प्रवेश करेगी▪️ 🛑🥃जीरा शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश 🟡पंजाब के CM भगवंत मान ने जीरा शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से राय मशविरा कर जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है। मैंने जीरा शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा▪️ 👤✌️अनूप गुप्ता बने चंडीगढ के मेयर 🟡 BJP के अनूप गुप्ता ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। सांसद किरण खेर का वोट BJP के लिए जीत की संजीवनी और आम आदमी पार्टी के हार का कारण बना। तीनों पदों पर AAP के प्रत्याशी एक वोट से हार गए। कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल के मतदान में हिस्सा नहीं लेने से BJP और AAP के पास 14-14 पार्षदों के वोट थे लेकिन सांसद किरण खेर के वोट से पूरी तस्वीर बदल गई▪️ 👬🚣🏼‍♂️भाई बहन की डूबने से मौत ⚫ अमृतसर के रहने वाले भाई-बहन की इटली में खराब मौसम के चलते कार नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा इटली के शहर वेरोनेला के पास हुआ। हादसे में बलप्रीत कौर (20) व अमृतपाल सिंह (19) की मौके पर मौत हो गई। दोनों अमृतसर के सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब के गांव चीमा बाठ के रहने वाले थे▪️ 🇵🇰 🔘⚫ मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए काला स्याह रहा 🟡 आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलील भी होना पड़ा है. कल मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए उस समय काफी स्याह रहा, जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से जुड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 150 आतंकियों और आंतकी संगठनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया. UN ने पाकिस्तान से जुड़े जिन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और 1993 बम धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी है▪️ 🇮🇳 🏏 🇳🇿 भारत और न्यूजीलैंड में मध्य ODI सीरीज की पहली टक्कर आज , जीत के साथ दोनो टीमों के हौंसले बुलंद 🟡 न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। न्यूजीलैंड की टीम को तीन ODI मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत आज होने वाली है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस श्रृंखला में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा क्योंकि हाल में ही भारतीय टीम में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। वही न्यूजीलैंड की टीम भी पिछले कई दिनों से एशियाई जमीन पर ही क्रिकेट खेल रही है। हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। ऐसे में कहीं ना कहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रह सकता है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। हैदराबाद की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव की जगह यजुवेंद्र चहल को वरीयता दी जा सकती है। भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। वहीं, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे । वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से मोहम्मद सिराज , ओमरान मलिक और मोहम्मद शमी पर रहने वाली है। स्पिन अटैक वॉशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी▪️ 🏑🏆🚾 हॉकी विश्व कप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में कोरिया और जापान की टीम आमने-सामने रहीं। इसमें कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में दो बड़ी टीमें आमने-सामने हुईं। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के सामने दो बार की विजेता जर्मनी की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा▪️

Wednesday, January 18, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🕹️🎞️ 2️⃣0️⃣ "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से 🟡शाहरुख़ ख़ान की बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में लोग 'पठान' की रिलीज से पांच दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे▪️ पठान 1️⃣0️⃣0️⃣ 🙎🏻‍♂️क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने फिल्म "पठान" के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की रकम ली है, जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है ▪️ 🛑 ✅ Corona vaccine पंजाब पहुंची, टीकाकरण में आएगी तेज़ी 🟡 कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे पंजाब के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने 50,000 डोज कोविशील्ड की खेप चंडीगढ़ पहुंचाई है। इसके बाद अब पूरे राज्य में एक बार फिर कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 50,000 कोरोना वैक्सीन का स्टाक प्राप्त हुआ है। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है ,हालांकि पंजाब सरकार ने 70,000 वैक्सीन की मांग भेजी थी। इसमें 50,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 20 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी। लंबे समय से कोरोना के टीकों की कमी से जूझ रहे पंजाब में पड़ोसी राज्यों की ओर से टीकों की आपूर्ति की जा रही थी▪️ 🚚 💨 🚙अब हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर बर्फ नही जमेगी, दुर्घटनाएं होंगी नाममात्र ‼️ हिमाचल प्रदेश में बर्फ जमने से फिसलन के कारण अब वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने छराबड़ा में कैल्शियम क्लोराइड का घोल तैयार करने के लिए पहला प्लांट स्थापित कर दिया है।दरअसल बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमकर शीशा बन जाती है, जिस पर वाहनों के स्किड होने से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद ऐसे क्षेत्रों में जहां बर्फ सड़क पर जम जाती है, वहां कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव करेगा ।छिड़काव से पहले कैल्शियम क्लोराइड का गुनगुने पानी के साथ घोल तैयार किया जाता है। प्लांट में मशीनों के जरिये यह घोल तैयार होता है और फिर गाड़ियों में लगी टंकियों में घोल भर कर सड़क पर छिड़काव किया जाता है। सड़क पर बर्फ जमने से रोकने के लिए कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का ट्रायल किया गया था, जो कामयाब रहा है। नारकंडा में अभी मैनुअली छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही नारकंडा और खड़ापत्थर में भी प्लांट स्थापित किया जाएगा ▪️ 🛑 💨 💦 उत्तर पश्चिमी भारत सहित पंजाब में ओले और सीना चीरने वाली ठंडी हवाएं चलने का अनुमान 🟡 उत्तर पश्चिमी भारत में अगले हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। IMD ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या बर्फबारी शुरू होने तथा 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे के ओले गिरने की संभावना है. बताया गया है कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है▪️ ⛰️ 💨 ☔ जोशीमठ के लोगों की और बढ़ने वाली है मुसीबतें 🟡 पहले से भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से राज्य में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है▪️ 👤👆🏽अमिताभ बच्चन ने लोगो से की अपील , कहा मैं 15 प्रतिशत गुर्दे पर जिंदा हूं 🟡 बॉलीवुड के Big B अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के लोकार्पण में हिस्सा लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा बताकर लोगों से खास अपील की। उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘हमें हमारी सेहत की जांच समय रहते करनी चाहिए क्योंकि मुझे भी जांच से पता चला कि मेरा लिवर 75% खराब हुआ है , मुझे बिना जांच के ब्लड दिया गया था, जिससे मैं हेपेटाइटिस B से पॉजिटिव हुआ था, लेकिन गलत ब्लड की वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया था। आज मैं 15% लिवर पर जीवित हूं। इसलिए समय रहते सभी को अपनी जांच करवानी चाहिए।’▪️ 👤🍁 ⤴️ नड्डा का कार्यकाल बढ़ा , लोकसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे🟡 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में भाजपा के सीनियर नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की अर्थात यानी अगले लोकसभा चुनाव तक नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे▪️ 🇨🇳 ⬇️ खुशखबरी , चीन की जनसंख्या लगातर हो रही है कम 🟡 कोरोना के जरिए दुनिया को मौत के मुंह में धकेलने वाला चीन अब नए दौर से गुजर रहा है। यह चीन के लिए अहम पल है, जिसका अरसे से इंतजार किया जा रहा था। खबर यह है कि चीन की जनसंख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में जन्म के बजाय मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है▪️ 🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️ 🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️ 🧑✒️ कांग्रेस को लगा झटका ‼️कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने पूर्व मंत्री लाल सिंह को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की ‘अनुमति' देने के पार्टी आलाकमान के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ‘भारत जोड़ो यात्रा' इस सप्ताह के अंत में केंद्र-शासित प्रदेश में प्रवेश करेगी▪️ 🛑🥃जीरा शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश 🟡पंजाब के CM भगवंत मान ने जीरा शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से राय मशविरा कर जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है। मैंने जीरा शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा▪️ 👤✌️अनूप गुप्ता बने चंडीगढ के मेयर 🟡 BJP के अनूप गुप्ता ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। सांसद किरण खेर का वोट BJP के लिए जीत की संजीवनी और आम आदमी पार्टी के हार का कारण बना। तीनों पदों पर AAP के प्रत्याशी एक वोट से हार गए। कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल के मतदान में हिस्सा नहीं लेने से BJP और AAP के पास 14-14 पार्षदों के वोट थे लेकिन सांसद किरण खेर के वोट से पूरी तस्वीर बदल गई▪️ 👬🚣🏼‍♂️भाई बहन की डूबने से मौत ⚫ अमृतसर के रहने वाले भाई-बहन की इटली में खराब मौसम के चलते कार नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा इटली के शहर वेरोनेला के पास हुआ। हादसे में बलप्रीत कौर (20) व अमृतपाल सिंह (19) की मौके पर मौत हो गई। दोनों अमृतसर के सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब के गांव चीमा बाठ के रहने वाले थे▪️ 🇵🇰 🔘⚫ मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए काला स्याह रहा 🟡 आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलील भी होना पड़ा है. कल मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए उस समय काफी स्याह रहा, जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से जुड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 150 आतंकियों और आंतकी संगठनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया. UN ने पाकिस्तान से जुड़े जिन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और 1993 बम धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी है▪️ 🇮🇳 🏏 🇳🇿 भारत और न्यूजीलैंड में मध्य ODI सीरीज की पहली टक्कर आज , जीत के साथ दोनो टीमों के हौंसले बुलंद 🟡 न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। न्यूजीलैंड की टीम को तीन ODI मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत आज होने वाली है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस श्रृंखला में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा क्योंकि हाल में ही भारतीय टीम में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। वही न्यूजीलैंड की टीम भी पिछले कई दिनों से एशियाई जमीन पर ही क्रिकेट खेल रही है। हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। ऐसे में कहीं ना कहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रह सकता है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। हैदराबाद की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव की जगह यजुवेंद्र चहल को वरीयता दी जा सकती है। भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। वहीं, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे । वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से मोहम्मद सिराज , ओमरान मलिक और मोहम्मद शमी पर रहने वाली है। स्पिन अटैक वॉशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी▪️ 🏑🏆🚾 हॉकी विश्व कप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में कोरिया और जापान की टीम आमने-सामने रहीं। इसमें कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में दो बड़ी टीमें आमने-सामने हुईं। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के सामने दो बार की विजेता जर्मनी की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब


🕹️🎞️ 2️⃣0️⃣ "पठान" की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से 🟡शाहरुख़ ख़ान की बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म "पठान" की एडवांस बुकिंग  20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में लोग 'पठान' की रिलीज से पांच दिन पहले ही टिकट बुक कर सकेंगे▪️


पठान

1️⃣0️⃣0️⃣ 🙎🏻‍♂️क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने फिल्म "पठान" के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की रकम ली है, जो पूरी कास्ट में सबसे ज्यादा है ▪️


/>

🛑 ✅ Corona vaccine पंजाब पहुंची, टीकाकरण में आएगी तेज़ी 🟡 कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रहे पंजाब के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने  50,000 डोज कोविशील्ड की खेप चंडीगढ़ पहुंचाई है। इसके बाद अब पूरे राज्य में एक बार फिर कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से 50,000 कोरोना वैक्सीन का स्टाक प्राप्त हुआ है। इसमें कोविशील्ड वैक्सीन मौजूद है ,हालांकि पंजाब सरकार ने 70,000 वैक्सीन की मांग भेजी थी। इसमें 50,000 वैक्सीन वयस्कों के लिए और 20 हजार कॉर्बेवैक्सीन बच्चों के लिए मांगी थी। लंबे समय से कोरोना के टीकों की कमी से जूझ रहे पंजाब में पड़ोसी राज्यों की ओर से टीकों की आपूर्ति की जा रही थी▪️


🚚 💨 🚙अब हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर बर्फ नही जमेगी, दुर्घटनाएं होंगी नाममात्र ‼️ हिमाचल प्रदेश में बर्फ जमने से फिसलन के कारण अब वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने छराबड़ा में कैल्शियम क्लोराइड का घोल तैयार करने के लिए पहला प्लांट स्थापित कर दिया है।दरअसल बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमकर शीशा बन जाती है, जिस पर वाहनों के स्किड होने से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद ऐसे क्षेत्रों में जहां बर्फ सड़क पर जम जाती है, वहां कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव करेगा ।छिड़काव से पहले कैल्शियम क्लोराइड का गुनगुने पानी के साथ घोल तैयार किया जाता है। प्लांट में मशीनों के जरिये यह घोल तैयार होता है और फिर गाड़ियों में लगी टंकियों में घोल भर कर सड़क पर छिड़काव किया जाता है।

सड़क पर बर्फ जमने से रोकने के लिए कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का ट्रायल किया गया था, जो कामयाब रहा है। नारकंडा में अभी मैनुअली छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही नारकंडा और खड़ापत्थर में भी प्लांट स्थापित किया जाएगा ▪️



🛑 💨 💦 उत्तर पश्चिमी भारत सहित पंजाब में ओले और सीना चीरने वाली ठंडी हवाएं चलने का अनुमान 🟡 उत्तर पश्चिमी भारत में अगले हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने  यह जानकारी दी। IMD ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या बर्फबारी शुरू होने तथा 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है.



मौसम विभाग ने कहा है कि 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे के ओले गिरने की संभावना है.  बताया गया है कि 23-24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है▪️



⛰️ 💨 ☔ जोशीमठ के लोगों की और बढ़ने वाली है मुसीबतें 🟡 पहले से भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड के जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से राज्य में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है▪️


👤👆🏽अमिताभ बच्चन ने लोगो से की अपील , कहा मैं 15 प्रतिशत गुर्दे पर जिंदा हूं 🟡 बॉलीवुड के Big B अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। अमिताभ बच्चन इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े। वहीं कोकिला बेन ने भी वर्चुअली जुड़कर अस्पताल के लोकार्पण में हिस्सा लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम किस्सा बताकर लोगों से खास अपील की। उद्घाटन के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि ‘हमें हमारी सेहत की जांच समय रहते करनी चाहिए क्योंकि मुझे भी जांच से पता चला कि मेरा लिवर 75% खराब हुआ है , मुझे बिना जांच के ब्लड दिया गया था, जिससे मैं हेपेटाइटिस B से पॉजिटिव हुआ था, लेकिन गलत ब्लड की वजह से मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया था। आज मैं 15% लिवर पर जीवित हूं। इसलिए समय रहते सभी को अपनी जांच करवानी चाहिए।’▪️



👤🍁 ⤴️ नड्डा का कार्यकाल बढ़ा , लोकसभा चुनाव तक अपने पद पर बने रहेंगे🟡 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में भाजपा के सीनियर नेता सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की अर्थात यानी अगले लोकसभा चुनाव तक नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे▪️



🇨🇳 ⬇️ खुशखबरी , चीन की जनसंख्या लगातर हो रही है कम 🟡 कोरोना के जरिए दुनिया को मौत के मुंह में धकेलने वाला चीन अब नए दौर से गुजर रहा है। यह चीन के लिए अहम पल है, जिसका अरसे से इंतजार किया जा रहा था। खबर यह है कि चीन की जनसंख्या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में जन्म के बजाय मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है▪️



🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️



🛫9️⃣🛬 साल होने को है, मारे जा चुके हैं 9 हज़ार लोग ⚫ रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. साल 2022 के फरवरी महीने से शुरू हुआ ये युद्ध अभी तक चल रहा है. इस बीच सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी जानें चली गईं. हजारों लोगों ने अपनों को खो दिया. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया कि पिछले फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में 453 बच्चों सहित 9,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं▪️



🧑✒️ कांग्रेस को लगा झटका ‼️कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने पूर्व मंत्री लाल सिंह को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने की ‘अनुमति' देने के पार्टी आलाकमान के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ‘भारत जोड़ो यात्रा' इस सप्ताह के अंत में केंद्र-शासित प्रदेश में प्रवेश करेगी▪️



🛑🥃जीरा शराब फैक्ट्री बंद करने के आदेश 🟡पंजाब के CM भगवंत मान ने जीरा शराब फैक्टरी को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसलिए कानूनी जानकारों से राय मशविरा कर जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है। मैंने जीरा शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में अगर कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा▪️



👤✌️अनूप गुप्ता बने चंडीगढ के मेयर 🟡 BJP के अनूप गुप्ता ने  चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। सांसद किरण खेर का वोट BJP के लिए जीत की संजीवनी और आम आदमी पार्टी के हार का कारण बना। तीनों पदों पर AAP के प्रत्याशी एक वोट से हार गए। कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल के मतदान में हिस्सा नहीं लेने से BJP और AAP के पास 14-14 पार्षदों के वोट थे लेकिन सांसद किरण खेर के वोट से पूरी तस्वीर बदल गई▪️



👬🚣🏼‍♂️भाई बहन की डूबने से मौत ⚫ अमृतसर के रहने वाले भाई-बहन की इटली में खराब मौसम के चलते कार नहर में गिरने के कारण मौत हो गई। यह हादसा इटली के शहर वेरोनेला के पास हुआ। हादसे में बलप्रीत कौर (20) व अमृतपाल सिंह (19) की मौके पर मौत हो गई। दोनों अमृतसर के सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब के गांव चीमा बाठ के रहने वाले थे▪️



🇵🇰 🔘⚫ मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए काला स्याह रहा 🟡 आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलील भी होना पड़ा है. कल मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए उस समय काफी स्याह रहा, जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से जुड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल 150 आतंकियों और आंतकी संगठनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया. UN ने पाकिस्तान से जुड़े जिन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और 1993 बम धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी है▪️



🇮🇳 🏏 🇳🇿 भारत और न्यूजीलैंड में मध्य ODI सीरीज की पहली टक्कर आज ,  जीत के साथ दोनो टीमों के हौंसले बुलंद 🟡 न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के दौरे पर है। न्यूजीलैंड की टीम को तीन ODI मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसकी शुरुआत आज होने वाली है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस श्रृंखला में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा क्योंकि हाल में ही भारतीय टीम में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। वही न्यूजीलैंड की टीम भी पिछले कई दिनों से एशियाई जमीन पर ही क्रिकेट खेल रही है। हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। ऐसे में कहीं ना कहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रह सकता है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। इस साल होने वाले ODI वर्ल्ड कप से पहले यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज पहला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है। हैदराबाद की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव की जगह यजुवेंद्र चहल को वरीयता दी जा सकती है। भारतीय टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। वहीं, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे ।



वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से मोहम्मद सिराज , ओमरान मलिक और मोहम्मद शमी पर रहने वाली है। स्पिन अटैक वॉशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी पुष्टि की कि बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पिछली एकदिवसीय पारी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन मध्यक्रम में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी▪️



🏑🏆🚾 हॉकी विश्व कप में मंगलवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में कोरिया और जापान की टीम आमने-सामने रहीं। इसमें कोरिया ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मुकाबले में दो बड़ी टीमें आमने-सामने हुईं। डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम के सामने दो बार की विजेता जर्मनी की चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा▪️

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...