सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब
✈️ 👩🦱 ⁉️अंजू का सपना रह गया अधूरा , कुछ पलों बाद बनना था पायलट ⚫ नेपाल में रविवार को हादसे की शिकार विमान की को-पायलट अंजू खातीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपने पति को खो दिया था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि अंजू के पति भी हादसे के दौरान को-पायलट ही थे। 16 साल पहले 21 जून, 2006 को येती एयरलाइंस का विमान 9N AEQ हादसे का शिकार हुआ था। विमान नेपालगंज से सुरखेट के रास्ते जुमला जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, छह यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार को-पायलट अंजू खातीवाड़ा का एक सपना अधूरा रह गया। अंजू खातीवाड़ा पायलट बनने के अपने सपने को साकार करने से कुछ सेकंड दूर थीं। फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाना था। हादसे के दौरान फ्लाइट को सीनियर कैपिटन कमल केसी चला रहे थे▪️
🛑 🧑🌾 💥 पंजाब हाई अलर्ट पर , किसी भी समय हो सकता है बड़ा आतंकी हमला ‼️सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में G-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था , जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है▪️
![]() |
सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब |
No comments:
Post a Comment