pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब ✈️ 👩‍🦱 ⁉️अंजू का सपना रह गया अधूरा , कुछ पलों बाद बनना था पायलट ⚫ नेपाल में रविवार को हादसे की शिकार विमान की को-पायलट अंजू खातीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपने पति को खो दिया था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि अंजू के पति भी हादसे के दौरान को-पायलट ही थे। 16 साल पहले 21 जून, 2006 को येती एयरलाइंस का विमान 9N AEQ हादसे का शिकार हुआ था। विमान नेपालगंज से सुरखेट के रास्ते जुमला जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, छह यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार को-पायलट अंजू खातीवाड़ा का एक सपना अधूरा रह गया। अंजू खातीवाड़ा पायलट बनने के अपने सपने को साकार करने से कुछ सेकंड दूर थीं। फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाना था। हादसे के दौरान फ्लाइट को सीनियर कैपिटन कमल केसी चला रहे थे▪️ 🛑 🧑‍🌾 💥 पंजाब हाई अलर्ट पर , किसी भी समय हो सकता है बड़ा आतंकी हमला ‼️सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में G-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था , जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है▪️ सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🥰 केंद्रीय कर्मचारी जल्द होने वाले हैं मालामाल ‼️केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट 2023 के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के फिटमेंट फैक्टर में संशोधन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा. इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी▪️ 🛑 👀 🧑‍🌾 जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राहुल के रात्रि विश्राम पड़ावों पर भारी खतरा ‼️ राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा " के कश्मीर में जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर राहुल गांधी न जाएं तो अच्छा है। कश्मीर में यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें "भारत जोड़ो यात्रा" के रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। अब तक ऐसा लगता है कि यह बनिहाल के आसपास होगा। फिर यात्रा गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगी। सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि राहुल गांधी जब श्रीनगर में हों तो कुछ ही लोग उनके साथ यात्रा करें। योजना के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को लखनपुर में प्रवेश करेंगे और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना होंगे। 21 जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू होगी और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं इसलिए हमने उनकी टीम को ऐसे लोगों की पहचान करने की सलाह दी है जो उनके साथ घेरे में होंगे ▪️ 🛑 👁️ 🧑‍🌾 हाई अलर्ट पर अयोध्या का राम मन्दिर ‼️ खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है▪️ ✈️ 💥 📭 हादसा ग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब सामने आएगी हादसे की असली वजह 🟡 नेपाल में रविवार को हादसे का शिकार हुए येती एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। पोखरा एयरपोर्ट के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ये जानकारी दी। ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ये संभवना जताई जा रही है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ, इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी। बता दें कि ब्लैक बॉक्स हर प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगा होता है। ये डिवाइस गहरे संतरी रंग का होता है। माना जाता है कि प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगे होने के कारण हादसे के बावजूद ये सुरक्षित रहता है। कहा जाता है कि ये डिवाइस 1100 °C टेम्परेचर और 20,000 फिट डेप्थ अंडर वाटर प्रेशर को भी झेल सकता है▪️ 🎊 🇪🇬 गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति होगें मुख्यातिथि 🟡 इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि अब्देल फतह अल सिसी भारत और मिस्र दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर भी भारत दौरे पर होंगे, ऐसे में उनका भारत का दौरा काफी अहम होगा▪️ 🛑 🫢 इस बैंक ने किया अलर्ट 🟡 केनरा बैंक ने वार्षिक फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और SMS अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू होगें ▪️ 2️⃣4️⃣ 🕹️ दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि 250 सीटों के लिए हाल ही में नगर निगम के चुनाव कराए गए थे▪️ ⚫🦮 😨जर्मन शेफर्ड के डर से Swiggy के डिलिवरी बॉय की मौत 🟡हैदराबाद में कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले डिलीवरी बॉय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि Swiggy डिलीवरी बॉय रिजवान खाना पहुंचाने के लिए एक अपार्टमेंट में गया था। इस दौरान कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। मामला हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स स्थित लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने गया था। जब उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो कस्टमर का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) उस पर भौंकने लगा और झपट पड़ा। डर के कारण रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद रिजवान को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया और गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ▪️ 🇮🇳 🤝 🇬🇧 भारत और इंगलैंड के युवा वर्ग के लिए कार्यक्रम अगले माह से 🟡 भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा । इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी▪️ ⛰️🟠🔵"भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। करीब 23 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा होगी। इसकी शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से नीलवाह से होगी। इसके बाद काठगढ़ में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान प्रदेश के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके साथ-साथ चलेंगे। इस दौरान भारी जनसमूह भी राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए उमडऩे वाला है▪️ 🛑 😷 केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सभाओं में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है▪️ 🟠 🥵 पते की बात जो आपके लिए जरूरी है 🟡अगर आप भी रज़ाई में मुंह ढंककर सोते हैं तो जानते हैं कि क्यों रज़ाई में मुंह ढंक कर सोना है खतरनाक- 🔷मुंह को ढंककर सोने से हार्ट अटैक की संभावना काफी बढ़ जाती है। 🔹ऑक्सीजन नियमित रूप से संचलित नहीं होने के कारण फैट बढ़ने के साथ मांसपेशियों में सूजन आ सकती है। अस्थमा जैसी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं। 🔹शरीर में ज़्यादा गर्मी के कारण पाचन ख़राब हो सकता है। 🔹सुबह उठने के बाद आपको उलटी, चक्कर, पेट में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ओवर हीटिंग के कारण दिमाग पर इसका असर पड़ सकता है। 🔹सिरदर्द, नींद न आना, मांसपेशियों में दर्द, जी मचलाना, चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 🔹कम ऑक्सीजन के कारण वज़न भी बढ़ सकता है▪️ 🇱🇰 ✉️ श्रीलंका पंडित नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा 🟡 आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है▪️ 🚙🚗 ⬆️ मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है▪️ 🏏⬆️↗️↖️ IPL में क्या मुंबई इंडियंस का डंका बजेगा , अन्य लीगों में धूम मचा रहें हैं MI के खिलाड़ी 🟡 IPL 2023 प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उनका पिछला सीजन काफी खराब गुज़रा था. टीम ने अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. IPL शुरू होने से पहले MI हर जगह टॉप पर दिखाई दे रही है और उसके खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं. दरअसल, MI की फ्रेंचाइजी टीम IPL के अलावा दुनिया के और भी लीग में हिस्सा लेती है. MI की कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी हैं. इसमें MI की फ्रेंचाइजी हर जगह टॉप पर ही दिखाई दे रही है इन दिनों साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA T20 Leauge) खेला जा रहा है. इसमें MI की फ्रेंचाइजी टीम MI Cape Town प्वाइंट्स टेबल में 9 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं SA T20 में लीग में MI केपटाउन के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 3 मैचों की तीन पारियों में 56 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं. ब्रेविस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा SA T20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी MI केपटाउन से ही हैं. ओली स्टोन ने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में भी MI की फ्रेंचाइजी अपना जलवा बिखेर रही है. इस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट भी MI अमीरात के खिलाड़ियों के नाम है▪️ 🏏 👩 💰 महिला IPL से भी BCCI होने जा रहा है मालामाल ‼️Women's IPL 2023 के मीडिया राइट्स को Viacom 18 ने अपने नाम किया है. Viacom 18 ने महिला IPL के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए BCCI को 7.09 करोड़ रुपये देगा. Viacom 18 ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदे है. BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027) के लिए BCCI को 951 करोड़ रुपये देगा. पुरूष IPL की तरह ही BCCI महिला IPL से भी मालामाल हो गई है. महिला IPL के हर मैच से BCCI को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे BCCI के खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला IPL की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला IPL से लगभग आधा है. महिला IPL के एक मैच से BCCI 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है▪️ 🏏👤🙏 दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया पहला धन्यवाद ट्वीट 🟡 भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहला ट्वीट किया है. ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है. पंत का कहना है कि उनकी रिकवरी का रास्ता खुल गया है और वह आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं▪️ 🇵🇰 🏏 👤 पाक कप्तान बाबर आजम बहुत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं, बहुत परेशान है दुनिया का यह महान बल्लेबाज ‼️ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुआ है. बाबर पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की. इन आरोपों पर बाबर आजम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ❓हनी ट्रैप में फंसने की आशंका..... पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे. ❓बाबर पर पहले भी लग चुके है आरोप.... कुछ समय पहले भी बाबर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. हमीजा नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर आजम के साथ उसके संबंध थे जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे. हमीजा मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर आजम ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था लेकिन कुछ समय बाद महिला ने अपने सभी आरोप वापस ले लिए थे. ❓PCB और पाकिस्तान मीडिया शांत..... बाबर आजम पर लगे इन आरोपों पर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहां की मीडिया ने अभी तक कुछ नहीं लिखा है. ❓खराब प्रदर्शन के कारण हो रही है आलोचना..… पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार गई थी. काफी दिनों से बाबर आजम भी फार्म में नहीं थे. ❓बाबर की कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं ?..... क्रिकेट जगत के पंडित बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया नजम सेठी बने है जिसकी वजह से उनकी कप्तानी जाने की चर्चा तेज हो गई है▪️ 🛞🔥 क्या ऋषभ पंत की कार ले जाएगी कम्पनी ⁉️ रुड़की में दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी आग की कंपनी की ओर से भी जांच की जाएगी। फिलहाल कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी की ओर से कार मांगी जाती है तो कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दी जाएगी▪️ 🏑👥 🚾 हॉकी विश्व कप में खेल रही हैं कई भाइयों की जोड़ी 🟡 ओडिशा में चल रहे पुरूष हॉकी विश्व कप में कई टीमों में दो सगे भाई साथ में खेल रहे हैं जिससे खराब समय में उन्हें एक दूसरे का भावनात्मक सहयोग भी मिल जाता है । स्पेन को पिछले सप्ताह भारत ने जब पहले मैच में 2 . 0 से हराया तो उस टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल दोनों भाई साथ खेल रहे थे । वेल्स टीम में भी जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग साथ खेलते हैं जिनकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो गई है । भुवनेश्वर में जर्मन टीम में मैट्स और टॉम ग्रामबुश दोनों भाई है जिनकी टीम ने पहले मैच में जापान को 3 . 0 से हराया । पाउ ने कहा ,‘‘ परिवार का कोई साथ में अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है तो भावनात्मक रूप से काफी मदद मिलती है । आपके खराब समय में साथ देने के अलावा वह आत्मविश्वास भी बढाता है ।’’ पाउ और पेपे दोनों स्पेन में एक ही क्लब एटलेटिक टेरासा के लिये भी साथ खेलते हैं । उनका एक कजिन गेरार्ड क्लेप्स भी स्पेनिश टीम में है । पाउ ने कहा ,‘‘ मेरे पिता और मां दोनों ने हॉकी खेली । मेरे दादा ने भी हॉकी खेली । आप कह सकते हो कि हम हॉकी फैमिली हैं ।’’ उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव ही अलग है ▪️ 🇺🇸 🔫 6️⃣ अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ी वारदात, छह महीने के बच्चे और मां समेत छह लोगों की हत्या, विवरण की प्रतीक्षा ▪️

Tuesday, January 17, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब ✈️ 👩‍🦱 ⁉️अंजू का सपना रह गया अधूरा , कुछ पलों बाद बनना था पायलट ⚫ नेपाल में रविवार को हादसे की शिकार विमान की को-पायलट अंजू खातीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपने पति को खो दिया था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि अंजू के पति भी हादसे के दौरान को-पायलट ही थे। 16 साल पहले 21 जून, 2006 को येती एयरलाइंस का विमान 9N AEQ हादसे का शिकार हुआ था। विमान नेपालगंज से सुरखेट के रास्ते जुमला जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, छह यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार को-पायलट अंजू खातीवाड़ा का एक सपना अधूरा रह गया। अंजू खातीवाड़ा पायलट बनने के अपने सपने को साकार करने से कुछ सेकंड दूर थीं। फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाना था। हादसे के दौरान फ्लाइट को सीनियर कैपिटन कमल केसी चला रहे थे▪️ 🛑 🧑‍🌾 💥 पंजाब हाई अलर्ट पर , किसी भी समय हो सकता है बड़ा आतंकी हमला ‼️सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में G-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था , जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है▪️ सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🥰 केंद्रीय कर्मचारी जल्द होने वाले हैं मालामाल ‼️केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट 2023 के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के फिटमेंट फैक्टर में संशोधन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा. इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी▪️ 🛑 👀 🧑‍🌾 जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राहुल के रात्रि विश्राम पड़ावों पर भारी खतरा ‼️ राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा " के कश्मीर में जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर राहुल गांधी न जाएं तो अच्छा है। कश्मीर में यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें "भारत जोड़ो यात्रा" के रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। अब तक ऐसा लगता है कि यह बनिहाल के आसपास होगा। फिर यात्रा गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगी। सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि राहुल गांधी जब श्रीनगर में हों तो कुछ ही लोग उनके साथ यात्रा करें। योजना के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को लखनपुर में प्रवेश करेंगे और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना होंगे। 21 जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू होगी और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं इसलिए हमने उनकी टीम को ऐसे लोगों की पहचान करने की सलाह दी है जो उनके साथ घेरे में होंगे ▪️ 🛑 👁️ 🧑‍🌾 हाई अलर्ट पर अयोध्या का राम मन्दिर ‼️ खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है▪️ ✈️ 💥 📭 हादसा ग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब सामने आएगी हादसे की असली वजह 🟡 नेपाल में रविवार को हादसे का शिकार हुए येती एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। पोखरा एयरपोर्ट के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ये जानकारी दी। ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ये संभवना जताई जा रही है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ, इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी। बता दें कि ब्लैक बॉक्स हर प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगा होता है। ये डिवाइस गहरे संतरी रंग का होता है। माना जाता है कि प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगे होने के कारण हादसे के बावजूद ये सुरक्षित रहता है। कहा जाता है कि ये डिवाइस 1100 °C टेम्परेचर और 20,000 फिट डेप्थ अंडर वाटर प्रेशर को भी झेल सकता है▪️ 🎊 🇪🇬 गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति होगें मुख्यातिथि 🟡 इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि अब्देल फतह अल सिसी भारत और मिस्र दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर भी भारत दौरे पर होंगे, ऐसे में उनका भारत का दौरा काफी अहम होगा▪️ 🛑 🫢 इस बैंक ने किया अलर्ट 🟡 केनरा बैंक ने वार्षिक फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और SMS अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू होगें ▪️ 2️⃣4️⃣ 🕹️ दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि 250 सीटों के लिए हाल ही में नगर निगम के चुनाव कराए गए थे▪️ ⚫🦮 😨जर्मन शेफर्ड के डर से Swiggy के डिलिवरी बॉय की मौत 🟡हैदराबाद में कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले डिलीवरी बॉय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि Swiggy डिलीवरी बॉय रिजवान खाना पहुंचाने के लिए एक अपार्टमेंट में गया था। इस दौरान कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। मामला हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स स्थित लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने गया था। जब उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो कस्टमर का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) उस पर भौंकने लगा और झपट पड़ा। डर के कारण रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद रिजवान को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया और गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ▪️ 🇮🇳 🤝 🇬🇧 भारत और इंगलैंड के युवा वर्ग के लिए कार्यक्रम अगले माह से 🟡 भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा । इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी▪️ ⛰️🟠🔵"भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। करीब 23 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा होगी। इसकी शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से नीलवाह से होगी। इसके बाद काठगढ़ में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान प्रदेश के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके साथ-साथ चलेंगे। इस दौरान भारी जनसमूह भी राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए उमडऩे वाला है▪️ 🛑 😷 केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सभाओं में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है▪️ 🟠 🥵 पते की बात जो आपके लिए जरूरी है 🟡अगर आप भी रज़ाई में मुंह ढंककर सोते हैं तो जानते हैं कि क्यों रज़ाई में मुंह ढंक कर सोना है खतरनाक- 🔷मुंह को ढंककर सोने से हार्ट अटैक की संभावना काफी बढ़ जाती है। 🔹ऑक्सीजन नियमित रूप से संचलित नहीं होने के कारण फैट बढ़ने के साथ मांसपेशियों में सूजन आ सकती है। अस्थमा जैसी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं। 🔹शरीर में ज़्यादा गर्मी के कारण पाचन ख़राब हो सकता है। 🔹सुबह उठने के बाद आपको उलटी, चक्कर, पेट में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ओवर हीटिंग के कारण दिमाग पर इसका असर पड़ सकता है। 🔹सिरदर्द, नींद न आना, मांसपेशियों में दर्द, जी मचलाना, चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 🔹कम ऑक्सीजन के कारण वज़न भी बढ़ सकता है▪️ 🇱🇰 ✉️ श्रीलंका पंडित नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा 🟡 आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है▪️ 🚙🚗 ⬆️ मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है▪️ 🏏⬆️↗️↖️ IPL में क्या मुंबई इंडियंस का डंका बजेगा , अन्य लीगों में धूम मचा रहें हैं MI के खिलाड़ी 🟡 IPL 2023 प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उनका पिछला सीजन काफी खराब गुज़रा था. टीम ने अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. IPL शुरू होने से पहले MI हर जगह टॉप पर दिखाई दे रही है और उसके खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं. दरअसल, MI की फ्रेंचाइजी टीम IPL के अलावा दुनिया के और भी लीग में हिस्सा लेती है. MI की कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी हैं. इसमें MI की फ्रेंचाइजी हर जगह टॉप पर ही दिखाई दे रही है इन दिनों साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA T20 Leauge) खेला जा रहा है. इसमें MI की फ्रेंचाइजी टीम MI Cape Town प्वाइंट्स टेबल में 9 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं SA T20 में लीग में MI केपटाउन के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 3 मैचों की तीन पारियों में 56 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं. ब्रेविस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा SA T20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी MI केपटाउन से ही हैं. ओली स्टोन ने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में भी MI की फ्रेंचाइजी अपना जलवा बिखेर रही है. इस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट भी MI अमीरात के खिलाड़ियों के नाम है▪️ 🏏 👩 💰 महिला IPL से भी BCCI होने जा रहा है मालामाल ‼️Women's IPL 2023 के मीडिया राइट्स को Viacom 18 ने अपने नाम किया है. Viacom 18 ने महिला IPL के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए BCCI को 7.09 करोड़ रुपये देगा. Viacom 18 ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदे है. BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027) के लिए BCCI को 951 करोड़ रुपये देगा. पुरूष IPL की तरह ही BCCI महिला IPL से भी मालामाल हो गई है. महिला IPL के हर मैच से BCCI को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे BCCI के खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला IPL की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला IPL से लगभग आधा है. महिला IPL के एक मैच से BCCI 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है▪️ 🏏👤🙏 दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया पहला धन्यवाद ट्वीट 🟡 भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहला ट्वीट किया है. ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है. पंत का कहना है कि उनकी रिकवरी का रास्ता खुल गया है और वह आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं▪️ 🇵🇰 🏏 👤 पाक कप्तान बाबर आजम बहुत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं, बहुत परेशान है दुनिया का यह महान बल्लेबाज ‼️ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुआ है. बाबर पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की. इन आरोपों पर बाबर आजम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ❓हनी ट्रैप में फंसने की आशंका..... पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे. ❓बाबर पर पहले भी लग चुके है आरोप.... कुछ समय पहले भी बाबर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. हमीजा नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर आजम के साथ उसके संबंध थे जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे. हमीजा मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर आजम ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था लेकिन कुछ समय बाद महिला ने अपने सभी आरोप वापस ले लिए थे. ❓PCB और पाकिस्तान मीडिया शांत..... बाबर आजम पर लगे इन आरोपों पर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहां की मीडिया ने अभी तक कुछ नहीं लिखा है. ❓खराब प्रदर्शन के कारण हो रही है आलोचना..… पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार गई थी. काफी दिनों से बाबर आजम भी फार्म में नहीं थे. ❓बाबर की कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं ?..... क्रिकेट जगत के पंडित बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया नजम सेठी बने है जिसकी वजह से उनकी कप्तानी जाने की चर्चा तेज हो गई है▪️ 🛞🔥 क्या ऋषभ पंत की कार ले जाएगी कम्पनी ⁉️ रुड़की में दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी आग की कंपनी की ओर से भी जांच की जाएगी। फिलहाल कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी की ओर से कार मांगी जाती है तो कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दी जाएगी▪️ 🏑👥 🚾 हॉकी विश्व कप में खेल रही हैं कई भाइयों की जोड़ी 🟡 ओडिशा में चल रहे पुरूष हॉकी विश्व कप में कई टीमों में दो सगे भाई साथ में खेल रहे हैं जिससे खराब समय में उन्हें एक दूसरे का भावनात्मक सहयोग भी मिल जाता है । स्पेन को पिछले सप्ताह भारत ने जब पहले मैच में 2 . 0 से हराया तो उस टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल दोनों भाई साथ खेल रहे थे । वेल्स टीम में भी जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग साथ खेलते हैं जिनकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो गई है । भुवनेश्वर में जर्मन टीम में मैट्स और टॉम ग्रामबुश दोनों भाई है जिनकी टीम ने पहले मैच में जापान को 3 . 0 से हराया । पाउ ने कहा ,‘‘ परिवार का कोई साथ में अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है तो भावनात्मक रूप से काफी मदद मिलती है । आपके खराब समय में साथ देने के अलावा वह आत्मविश्वास भी बढाता है ।’’ पाउ और पेपे दोनों स्पेन में एक ही क्लब एटलेटिक टेरासा के लिये भी साथ खेलते हैं । उनका एक कजिन गेरार्ड क्लेप्स भी स्पेनिश टीम में है । पाउ ने कहा ,‘‘ मेरे पिता और मां दोनों ने हॉकी खेली । मेरे दादा ने भी हॉकी खेली । आप कह सकते हो कि हम हॉकी फैमिली हैं ।’’ उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव ही अलग है ▪️ 🇺🇸 🔫 6️⃣ अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ी वारदात, छह महीने के बच्चे और मां समेत छह लोगों की हत्या, विवरण की प्रतीक्षा ▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

✈️ 👩‍🦱 ⁉️अंजू का सपना रह गया अधूरा , कुछ पलों बाद बनना था पायलट ⚫ नेपाल में रविवार को हादसे की शिकार विमान की को-पायलट अंजू खातीवाड़ा ने 16 साल पहले इसी तरह के हादसे में अपने पति को खो दिया था। ये संयोग ही कहा जाएगा कि अंजू के पति भी हादसे के दौरान को-पायलट ही थे। 16 साल पहले 21 जून, 2006 को येती एयरलाइंस का विमान 9N AEQ हादसे का शिकार हुआ था। विमान नेपालगंज से सुरखेट के रास्ते जुमला जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, छह यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार को-पायलट अंजू खातीवाड़ा का एक सपना अधूरा रह गया। अंजू खातीवाड़ा पायलट बनने के अपने सपने को साकार करने से कुछ सेकंड दूर थीं। फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया जाना था। हादसे के दौरान फ्लाइट को सीनियर कैपिटन कमल केसी चला रहे थे▪️


🛑 🧑‍🌾 💥 पंजाब हाई अलर्ट पर , किसी भी समय हो सकता है  बड़ा आतंकी हमला ‼️सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। सूत्रों अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी पंजाब में हमले की तैयारी कर रहे है, जिसके चलते राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों अनुसार भारत में G-20 समिट होने जा रहा है, इसको भी निशाना बनाकर आतंकवादी बड़ा हमला करने की फिराक में है। बता दें कि कुछ समय पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था , जिसमें कहा गया था कि आतंकी हाईवे के साथ लगते पुलिस थानों को निशाना बनाकर हमला कर सकते है। इस अलर्ट के कुछ दिन बाद ही तरनतारन के सरहाली थाने पर बम फैंका गया था। अब फिर सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है▪️

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब


🛑 🥰 केंद्रीय कर्मचारी जल्द होने वाले हैं मालामाल ‼️केंद्र सरकार के कर्मचारियों  को जल्द तोहफा मिल सकता है. सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर अपनी मंजूरी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट 2023  के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के फिटमेंट फैक्टर  में संशोधन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सरकार इस पर मुहर लगाती है तो कर्मचारियों को सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगा. इस तरह महीने में 8 हजार रुपये और सालाना 96 हजार रुपये बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी▪️


/>

🛑 👀 🧑‍🌾 जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, राहुल के रात्रि विश्राम पड़ावों पर भारी खतरा ‼️  राहुल गांधी  की "भारत जोड़ो यात्रा " के कश्मीर  में जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ जगहों पर राहुल गांधी न जाएं तो अच्छा है। कश्मीर में यात्रा को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि एक सुरक्षा समीक्षा अभी भी चल रही है जिसमें "भारत जोड़ो यात्रा" के रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि राहुल गांधी कश्मीर के रास्ते में तिरंगा फहराएंगे। अब तक ऐसा लगता है कि यह बनिहाल के आसपास होगा। फिर यात्रा गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगी।


सुरक्षा एजेंसियां चाहती हैं कि राहुल गांधी जब श्रीनगर में हों तो कुछ ही लोग उनके साथ यात्रा करें। योजना के मुताबिक राहुल गांधी 19 जनवरी को लखनपुर में प्रवेश करेंगे और वहां एक रात रुकने के बाद अगली सुबह कठुआ के हटली मोड़ से रवाना होंगे। 21 जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा हीरानगर से दुग्गर हवेली के लिए शुरू होगी और 22 जनवरी को विजयपुर से सतवारी तक जाएगी। एक सूत्र ने बताया कि कुछ इलाके संवेदनशील हैं इसलिए हमने उनकी टीम को ऐसे लोगों की पहचान करने की सलाह दी है जो उनके साथ घेरे में होंगे ▪️


🛑 👁️ 🧑‍🌾 हाई अलर्ट पर अयोध्या का राम मन्दिर ‼️ खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है। नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड  यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है▪️


✈️ 💥 📭 हादसा ग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब सामने आएगी हादसे की असली वजह 🟡 नेपाल में रविवार को हादसे का शिकार हुए येती एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। पोखरा एयरपोर्ट के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ये जानकारी दी। ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद ये संभवना जताई जा रही है कि विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ, इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी।

बता दें कि ब्लैक बॉक्स हर प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगा होता है। ये डिवाइस गहरे संतरी रंग  का होता है। माना जाता है कि प्लेन के सबसे पिछले हिस्से में लगे होने के कारण हादसे के बावजूद ये सुरक्षित रहता है। कहा जाता है कि ये डिवाइस 1100 °C टेम्परेचर और 20,000 फिट डेप्थ अंडर वाटर प्रेशर को भी झेल सकता है▪️

🎊 🇪🇬 गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति होगें मुख्यातिथि 🟡 इस बार गणतंत्र दिवस  के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी भारत में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। बता दें कि अब्देल फतह अल सिसी भारत और मिस्र दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के खास मौके पर भी भारत दौरे पर होंगे, ऐसे में उनका भारत का दौरा काफी अहम होगा▪️


🛑 🫢 इस बैंक ने किया अलर्ट 🟡 केनरा बैंक ने वार्षिक फीस, कार्ड के रिप्लेसमेंट, डेबिट कार्ड इनैक्टिविटी चार्ज और SMS अलर्ट के चार्ज पर सर्विस चार्ज में इजाफा कर दिया है. नए सर्विस चार्ज 13 फरवरी से लागू होगें ▪️


2️⃣4️⃣ 🕹️ दिल्ली के उपराज्यपाल  की मंजूरी के बाद 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि 250 सीटों के लिए हाल ही में नगर निगम के चुनाव कराए गए थे▪️


⚫🦮 😨जर्मन शेफर्ड के डर से Swiggy के डिलिवरी बॉय की मौत 🟡हैदराबाद में कुत्ते के हमले से बचने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले डिलीवरी बॉय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि Swiggy डिलीवरी बॉय रिजवान खाना पहुंचाने के लिए एक अपार्टमेंट में गया था। इस दौरान कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। मामला हैदराबाद के पॉश बंजारा हिल्स इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मोहम्मद रिजवान बंजारा हिल्स स्थित लुम्बिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने गया था। जब उसने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो कस्टमर का पालतू कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) उस पर भौंकने लगा और झपट पड़ा। डर के कारण रिजवान ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद रिजवान को निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया और गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ▪️



🇮🇳 🤝 🇬🇧 भारत और इंगलैंड के युवा वर्ग के लिए कार्यक्रम अगले माह से 🟡 भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा । इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी▪️


⛰️🟠🔵"भारत जोड़ो यात्रा" कल हिमाचल प्रदेश में 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा"  कल हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। करीब 23 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा होगी। इसकी शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे से नीलवाह से होगी। इसके बाद काठगढ़ में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान प्रदेश के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके साथ-साथ चलेंगे। इस दौरान भारी जनसमूह भी राहुल गांधी को देखने और उनसे मिलने के लिए उमडऩे वाला है▪️


🛑 😷 केरल सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सभाओं में लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है▪️


🟠 🥵 पते की बात जो आपके लिए जरूरी है 🟡अगर आप भी रज़ाई में मुंह ढंककर सोते हैं तो जानते हैं कि क्यों रज़ाई में मुंह ढंक कर सोना है खतरनाक-

🔷मुंह को ढंककर सोने से हार्ट अटैक की संभावना काफी बढ़ जाती है।

🔹ऑक्सीजन नियमित रूप से संचलित नहीं होने के कारण फैट बढ़ने के साथ मांसपेशियों में सूजन आ सकती है।

अस्थमा जैसी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं।

🔹शरीर में ज़्यादा गर्मी के कारण पाचन ख़राब हो सकता है।

🔹सुबह उठने के बाद आपको उलटी, चक्कर, पेट में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ओवर हीटिंग के कारण दिमाग पर इसका असर पड़ सकता है।

🔹सिरदर्द, नींद न आना, मांसपेशियों में दर्द, जी मचलाना, चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

🔹कम ऑक्सीजन के कारण वज़न भी बढ़ सकता है▪️



🇱🇰 ✉️ श्रीलंका पंडित नेहरू का डाक टिकट जारी करेगा 🟡 आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका इस साल 4 फरवरी को देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर उसने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्र वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है▪️


🚙🚗 ⬆️ मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है▪️


🏏⬆️↗️↖️ IPL में क्या मुंबई इंडियंस का डंका बजेगा , अन्य लीगों में धूम मचा रहें हैं MI के खिलाड़ी 🟡 IPL 2023 प्रशंसक काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार इस टूर्नामेंट में IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उनका पिछला सीजन काफी खराब गुज़रा था. टीम ने अंक तालिका में 10वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट को खत्म किया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा  की अगुवाई वाली मुंबई की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. IPL शुरू होने से पहले MI हर जगह टॉप पर दिखाई दे रही है और उसके खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं.  दरअसल, MI की फ्रेंचाइजी टीम IPL के अलावा दुनिया के और भी लीग में हिस्सा लेती है. MI की कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी हैं. इसमें MI की फ्रेंचाइजी हर जगह टॉप पर ही दिखाई दे रही है 

इन दिनों साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA  T20 Leauge) खेला जा रहा है. इसमें MI की फ्रेंचाइजी टीम MI Cape Town प्वाइंट्स टेबल में 9 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं SA T20 में लीग में MI केपटाउन के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 3 मैचों की तीन पारियों में 56 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बना चुके हैं. ब्रेविस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा SA T20 लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी MI केपटाउन से ही हैं. ओली स्टोन ने 2 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में भी MI की फ्रेंचाइजी अपना जलवा बिखेर रही है. इस लीग में अबतक सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट भी MI अमीरात के खिलाड़ियों के नाम है▪️


🏏 👩 💰 महिला IPL से भी BCCI होने जा रहा है मालामाल ‼️Women's IPL 2023 के मीडिया राइट्स को Viacom 18 ने अपने नाम किया है. Viacom 18 ने महिला IPL के मीडिया राइट्स को 951 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह हर मैच के लिए BCCI को 7.09 करोड़ रुपये देगा. Viacom 18 ने ये राइट्स अगले 5 साल के लिए खरीदे है. BCCI के सचिव जय शाह  ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. वायकॉम 18 अगले पांच सालों (2023-2027)  के लिए BCCI को 951 करोड़ रुपये देगा. पुरूष IPL की तरह ही BCCI महिला IPL से भी मालामाल हो गई है. महिला IPL के हर मैच से BCCI को 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इससे BCCI के खाते में भारी-भरकम रकम रकम आएगी. अगर महिला IPL की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करे तो यह रकम काफी ज्यादा है. पाकिस्तान सुपर लीग की कमाई महिला IPL से लगभग आधा है. महिला IPL के एक मैच से BCCI 7.09 करोड़ रुपए कमाएगी, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच की कमाई महज 2.44 करोड़ रुपए है▪️


🏏👤🙏 दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत ने किया पहला धन्यवाद ट्वीट 🟡 भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहला ट्वीट किया है. ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है. पंत का कहना है कि उनकी रिकवरी का रास्ता खुल गया है और वह आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं▪️



🇵🇰 🏏 👤 पाक कप्तान बाबर आजम बहुत बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं, बहुत परेशान है दुनिया का यह महान बल्लेबाज ‼️ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बाबर आजम की पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हुआ है. बाबर पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की. इन आरोपों पर बाबर आजम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

❓हनी ट्रैप में फंसने की आशंका.....

पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर के हनी ट्रैप में फंसने के कयास लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वे ये चैट साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे.

❓बाबर पर पहले भी लग चुके है आरोप.... 

कुछ समय पहले भी बाबर पर एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था. हमीजा नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर आजम के साथ उसके संबंध थे जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे. हमीजा मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर आजम ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था लेकिन कुछ समय बाद महिला ने अपने सभी आरोप वापस ले लिए थे.

❓PCB और पाकिस्तान मीडिया शांत.....

बाबर आजम पर लगे इन आरोपों पर आजम और PCB की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहां की मीडिया ने अभी तक कुछ नहीं लिखा है.

❓खराब प्रदर्शन के कारण हो रही है आलोचना..…

पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 2-1 से हार गई थी. काफी दिनों से बाबर आजम भी फार्म में नहीं थे.

❓बाबर की कप्तानी छीनने की साजिश तो नहीं ?.....

क्रिकेट जगत के पंडित बाबर से कप्तानी छीनने की साजिश बता रहे है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए मुखिया नजम सेठी बने है जिसकी वजह से उनकी कप्तानी जाने की चर्चा तेज हो गई है▪️


🛞🔥 क्या ऋषभ पंत की कार ले जाएगी कम्पनी ⁉️ रुड़की में दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार में लगी आग की कंपनी की ओर से भी जांच की जाएगी। फिलहाल कार नारसन पुलिस चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि कंपनी की ओर से कार मांगी जाती है तो कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दी जाएगी▪️


🏑👥 🚾 हॉकी विश्व कप में खेल रही हैं कई भाइयों की जोड़ी 🟡

ओडिशा में चल रहे पुरूष हॉकी विश्व कप में कई टीमों में दो सगे भाई साथ में खेल रहे हैं जिससे खराब समय में उन्हें एक दूसरे का भावनात्मक सहयोग भी मिल जाता है । स्पेन को पिछले सप्ताह भारत ने जब पहले मैच में 2 . 0 से हराया तो उस टीम में पाउ कुनिल और पेपे कुनिल दोनों भाई साथ खेल रहे थे । वेल्स टीम में भी जेरेथ फर्लोंग और रोड्री फर्लोंग साथ खेलते हैं जिनकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो गई है । भुवनेश्वर में जर्मन टीम में मैट्स और टॉम ग्रामबुश दोनों भाई है जिनकी टीम ने पहले मैच में जापान को 3 . 0 से हराया । पाउ ने कहा ,‘‘ परिवार का कोई साथ में अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहा है तो भावनात्मक रूप से काफी मदद मिलती है । आपके खराब समय में साथ देने के अलावा वह आत्मविश्वास भी बढाता है ।’’ पाउ और पेपे दोनों स्पेन में एक ही क्लब एटलेटिक टेरासा के लिये भी साथ खेलते हैं । उनका एक कजिन गेरार्ड क्लेप्स भी स्पेनिश टीम में है । पाउ ने कहा ,‘‘ मेरे पिता और मां दोनों ने हॉकी खेली । मेरे दादा ने भी हॉकी खेली । आप कह सकते हो कि हम हॉकी फैमिली हैं ।’’ उन्होंने कहा कि भारत में हॉकी खेलने का अनुभव ही अलग है ▪️


🇺🇸 🔫 6️⃣ अमेरिका के कैलिफोर्निया में बड़ी वारदात, छह महीने के बच्चे और मां समेत छह लोगों की हत्या, विवरण की प्रतीक्षा ▪️

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...