pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : 2023-03-19

Saturday, March 25, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब

 

सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

🌷 👩‍❤️‍👨 🌺आपको चाहने वाला अमेरिका बैठा हो या इंग्लैंड , उससे India बैठे ही kiss कीजिए , Corona ने मशीन बनाने को किया मजबूर 🌹 दूर बैठे लोग या परिवार के सदस्य एक-दूसरे को मिस न करें, इसे किसी ने काफी गंभीर ले लिया और Kissing मशीन बना डाली। दूर बैठे प्रेमी-प्रेमिका का दर्द, बच्चों के प्यार को समझने वाले चीनी स्टार्टअप ने इस मशीन को बनाया है। इस मशीन में सिलिकॉन lips मिलते है। मोशन की मदद से यह Kiss करने वाले को असली चुम्बन का अनुभव देती है।

बलुवाना न्यूज पंजाब


ये सिलिकॉन के होंठ kiss मिलने पर हिलते हैं। इस मशीन को MUA का नाम दिया गया है। अब इसके नाम से आप समझ गए होंगे कि kiss करते समय आने वाली आवाज पर इसका नाम रखा गया है। अगर आपको लग रहा है की यह ऐसा पहला आविष्कार है तो ऐसा नहीं है। 2011 में टोक्यो विश्वविद्यालय में ऐसी मशीन को बनाया जा चुका है। यही नहीं, 2016 में मलेशिया के इंस्टिट्यूट में भी किसिंगर नाम का गैजेट बनाया जा चुका है।
यह मशीन kiss करने पर आवाज़ भी निकालती है और kissing का अनुभव भी देती है। इसके App की मदद से यूजर्स kissing data डाटा को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस अनूठी मशीन को बनाने वाले झाओ जियान्बो का कहना है की इस मशीन को बनाने के पीछे Covid उनकी प्रेरणा बना। उस समय वो रिलेशन में थे और अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पा रहे थे। उन्होंने इस मशीन को 260 युआन (करीब 3,100 रुपये) में पेश किया। इस प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पांस मिला और दो ही हफ्तों में 3,000 से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री हो गई और 20,000 ऑर्डर मिले।
MUA मशीन एक स्टैंड की तरह है। इसके सामने की तरफ उभरे हुए होंठ दिए गए हैं। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर को App डाउनलोड करनी होगी। फोन के साथ मशीन पेयर करने के बाद App से डिवाइस को एक्टिवेट किया जा सकता है और फिर तैयार है Kissing मशीन▪️


🇺🇸 🕹️ 🇮🇳 एरिक गार्सेटी बने भारत में अमेरिका के राजदूत , ओपचारिक शपथ ली 🟠 लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत बन गए हैं। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में औपचारिक शपथ दिलाई। भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था। अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि की थी। इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था▪️

👳🏻‍♂️😡 अमृतपाल सिंह साधु के भेष में दिल्ली में हो सकता है , दिल्ली पुलिस अलर्ट ‼️कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह के दिल्ली में होने के सुराग मिलने पर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे के आसपास अमृतपाल की मौजूदगी के सुराग मिले हैं । जानकारी के मुताबिक अमृतपाल पूरी तरह भेष तरह बदल चुका है और वह साधु के भेष में दिल्ली में मौजूद हो सकता है। स्पेशल सेल समेत दिल्ली पुलिस की कई टीमें कश्मीरी गेट बस अड्डे के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं▪️

👳🏻‍♂️🕶️ 🧑‍🌾 क्या पकड़ेगी पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को , पंजाब पुलिस की "चुस्ती" का कोई जवाब नहीं , पंजाब से हरियाणा पहुंचने को लगा दिए डेढ़ दिन ‼️ हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी थी,लेकिन पंजाब से शाहाबाद पहुंचने में पंजाब पुलिस ने डेढ़ दिन लगा दिया। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुझे नहीं लगता पंजाब सरकार अमृतपाल के लिए गंभीर है। क्योंकि पंजाब पुलिस जालंधर वाली साइड में उसकी तलाश कर रही थी और वो यहां पर शाहबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर बैठा रोटी खा रहा था। हमें जब सूचना मिली तब तक वो वहां से भाग गया था। मोस्ट वांटेड के मामले में भी पंजाब सरकार की सुस्ती स्पष्ट नजर आ रही हैं। इससे पंजाब सरकार का राजनीतिक ड्रामे का पता चलता है। पंजाब सरकार उसको पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है▪️

👳🏻‍♂️ 🛌🏻 ❌ नाजायज ढंग से चल रहे थे अमृतपाल सिंह के नशा मुक्ति केंद्र ‼️"वारिस पंजाब दे" प्रमुख अमृतपाल सिंह नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर युवाओं को गुमराह कर उन्हें आनंदपुर खालसा फोर्स ( AKF ) का हिस्सा बना रहा था। नशा मुक्ति केंद्र स्वास्थ्य विभाग से मंजूर होना चाहिए और जिला प्रशासन से इजाजत लेना जरूरी होता है। मगर अमृतपाल सिंह ने अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा के नशा मुक्ति केंद्र की सूचना न तो स्वास्थ्य विभाग को थी और न ही जिला प्रशासन को। इस नशा मुक्ति केंद्र में न तो डॉक्टर थे और न ही फार्मासिस्ट था।ऑपरेशन अमृतपाल के बाद से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जल्लूपुर खेड़ा गांव समेत अलग-अलग जगहों पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों की चर्चा भी खूब है। अमृतपाल सिंह नशा मुक्ति केंद्रों को युवाओं को गुमराह करने की फैक्टरी की तरह चलाता था। यहां युवाओं को नशा छुड़ाने के नाम पर दवाओं के तौर पर नशीली चीजें दी जाती थीं▪️

🤦‍♂️ 🏚️ पहले दोषी ठहराया गया , फिर सजा हुई और अब बंगला हाथ से जाएगा ‼️ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अभी भी लग रहा होगा कि जब कोई आफत आती है तो चारों तरफ से  आती है। गुरुवार को उन्हें आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई गई। शुक्रवार को उन्हें लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया गया और अब उनके सरकारी बंगले पर भी खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि, नियमों के तहत अयोग्य ठहराए जाने के बाद वह एक महीने से ज्यादा सरकारी आवास में नहीं रह सकते। इससे पहले उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को भी सरकारी बंगला मजबूरन खाली करना पड़ गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता आपराधिक मानहानि मामले में सजा मिलने के बाद चली गई है। अगर उन्हें बड़ी अदालत से राहत नहीं मिली तो एक महीने के अंदर उन्हें नई दिल्ली के लुटियंस जोन वाला सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ सकता है।2004 में जब राहुल गांधी पहली बार UP की अमेठी सीट से लोकसभा सांसद चुने गए थे, तब उन्हें 12, तुगलक लेन वाला बंगाल अलॉट किया गया था। तब से लेकर वह उसी बंगले में रह रहे हैं▪️

👉🏾👆🏽👈🏾 कांग्रेस की आपातकालीन बैठक , सोमवार से देश भर में मोदी सरकार के विरुद्ध धरने शुरू 🟠 कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की आपातकालीन बैठक दो घंटे तक चली। बैठक में 40 सदस्य मौजूद रहे और बाकी के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े। कांग्रेस की इस इमरजेंसी बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कुल 40 सदस्य मौजूद रहे। बैठक में राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर JPC जांच की पार्टी की मांग को लेकर गहन मंथन चला। बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस सोमवार से देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी। इसके साथ ही आज शनिवार को राहुल गांधी विशेष प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। बैठक के बाद जयराम रमेश ने कहा कि देशभर में हम ये मुद्दा लेकर जाएंगे कि राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य ठहराया गया क्योंकि वो 2014 के बाद से लगातार मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे थे। नोटबन्दी, चीन समेत सभी मामलों पर राहुल बोलते रहे। "भारत जोड़ो यात्रा" से BJP और सरकार घबराई हुई थी। "भारत जोड़ो यात्रा" ने कांग्रेस में नई उमंग भरी.

उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज रफ्तार से राहुल गांधी पर कारवाई हुई। सात फरवरी को लोकसभा में राहुल का भाषण होता है। 16 फरवरी को मानहानि का शिकायतकर्ता हाईकोर्ट से अपना स्टे वापस लेता है और 27 फरवरी को मानहानि मामले में सुनवाई शुरू होती है और 17 मार्च को फैसला रिज़र्व होता है,  23 मार्च को इस मामले में फैसला आता है। इतनी तेज कार्रवाई देेखकर हैरत हो रही है▪️

🤦‍♂️❓कांग्रेस के सितारे गर्दिश में , उधर सदस्यता गई इधर नवनिर्मित भवन की सीढ़ियां तोड़ डालीं 🟠 दिल्ली के लोक निर्माण विभाग, जो आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के प्रशासनिक दायरे में आता है ,ने कांग्रेस पार्टी के निर्माणाधीन मुख्यालय की सीढ़ियों को ढहा दिया है। एक अधिकारी ने कहा कि  निर्माणाधीन मुख्यालय की सीढ़ियां DDU रोड की ओर जा रही थीं जिससे फुटपाथ का रास्ता बाधित हो रहा था। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन सीढ़ियों को गिरा दिया गया है। मौके पर मौजूद  PWD के एक कर्मी ने कहा कि निर्माणाधीन इमारत के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि सीढ़ियां फुटपाथ पर बनाई गई थीं और इसलिए उन्हें गिराना पड़ा▪️

😡 🪸🛖 फाजिल्का में खतरनाक बवंडर , फसले तबाह, पेड़ उखड़े , 50 घर बर्बाद 🟠 पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव बकेनवाला में बवंडर का कहर देखने को मिला। यहां बवंडर से लगभग 50 घरों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं टीनशेड वाले घरों की छत गायब हो गई। बवंडर के चलते कई लोग मलबे में दब गए। जिन्हें रेस्क्यू के बाद उपचार के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । बवंडर इतना तेज था कि इसकी चपेट में आए किन्नू के बाग उखड़ गए। कई जगह दीवारें भी टूट गईं। बवंडर से लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी नुकसान का जायजा लेने गांव पहुंचे। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि बवंडर से 50 घरों को नुकसान हुआ है ▪️

♻️ 4️⃣ ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मंहगाई की अतिरिक्त किश्त जारी 🟠 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत के रूप में इस अतिरिक्त किस्त का लाभ मिलेगा. यह एक जनवरी 2023 से देय होगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है. महंगाई भत्ता बढ़ने से 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया है. इस पर सरकार के 12,815 रुपये व्यय होंगे. उन्होंने कहा कि, महंगाई भत्ता 38% से बढ़कर 42% कर दिया गया है. यह एक जनवरी 2023 से लागू होगा▪️

👴 🕉️ ❌ फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि BJP यह मत सोचे कि भगवान राम केवल हिंदुओं के हैं 🟠 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं, बल्कि वे उन सभी के भगवान हैं जो उनमें विश्वास रखते हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। J&K में उधमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने BJP पर निशाना साधा और कहा कि BJP सत्ता में बने रहने के लिए केवल राम के नाम का उपयोग करती है, लेकिन राम अकेले हिंदुओं के भगवान नहीं हैं▪️


🧑‍🌾 🚀 जैसलमेर में परीक्षण के दौरान तीन मिसाइलें रास्ता भटकी, 2 खेत में मिलीं; एक की तलाश जारी▪️

👺 🗡️ 4️⃣ मुम्बई में सरेआम चाकूबाजी , 4 की मौत 🟠 मुम्बई के ग्रांट रोड इलाके में एक शख्स ने 5 लोगो को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई। स्पेशल सेल ने इसकी पुष्टि की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की वजह अबतक पता नहीं चल पाई है। शख्स ने सरेआम पांच लोगों को चाकू मारा। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घायलों को पास के ही रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से पहले दो लोगों की मौत हो गई फिर दो लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। हमलावर को घटना स्थल से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एक इमारत की दूसरी मंजिल की  गैलरी में चढ़कर एक युवक ने एक के बाद एक 5 युवकों को चाकू मारा। उसे देखकर सभी हैरान रह गए। आरोपी युवक का नाम चेतन गाला है और उसकी 54 साल बताई जा रही  है। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है▪️

🇦🇫 🛑 अफगानिस्तान पर आसमानी आफत, भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से घर और खेत नष्ट▪️

🧒🕹️ डिल्मा रूसेफ बनी NDB की नई प्रमुख 🟠 ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ  न्यू डेवलपमेंट बैंक ( New Development Bank ) की नई प्रमुख चुनी गईं हैं । NDB ब्रिक्स देशों (ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा स्थापित एक वित्तीय संस्थान है, जिसे ब्रिक्स बैंक के नाम से भी जाना जाता है▪️

🇫🇷 📳 फ्रांस भी Tiktok को अलविदा कहने चला 🟠 अब फ्रांस भी लगाएगा टिकटॉक के प्रयोग पर प्रतिबंध, साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए उठाया कदम ▪️

👩 🏏 ✳️  UPI का बिस्तर बांध MI फाइनल में पहुंची , इस्सी वोंग ने हैट्रिक बनाई 🟠 महिला प्रीमियर लीग ( WIPL ) में आज रात मुंबई इंडियंस ( MI ) और यूपी वॉरियर्स ( UPW ) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मैच को MI ने 72 रन से जीत फाइनल में जगह बना ली है। MI की जीत में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग का अहम योगदान रहा। उन्होंने MI को इस मैच में शानदार वापसी करवाई और सिर्फ एक ही ओवर में मैच के रुख को पलट कर रख दिया। इस्सी वोंग ने मैच के 13वें ओवर में हैट्रिक ले MI के लिए फाइनल के दरवाजे खोल दिए। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के दमपर MI की टीम अब कल रविवार को दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। याद रहे आज रात  खेले गए मैच में UPW की कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी MI की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। 183 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UPW की टीम 17.4 ओवर में 110 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और MI की टीम ने फाइनल में जगह बना ली।

WIPL अब अपने अंतिम चरण में है। लीग का फाइनल मुकाबला DC और MI के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों टीमें अब तक कुल दो बार भिड़ चुकी है। इसमे से एक मैच MI और दूसरा मुकाबला DC ने जीता था▪️

🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...