pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : 2023-03-12

Wednesday, March 15, 2023

सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब🏥 🩺 ❣️AIIMS दिल्ली के चिकित्सकों ने किया कमाल , मां के पेट में पल रहे बच्चे के दिल में वाल्व की त्रुटि को 90 सेकेंड में सुई ऑपरेशन से दूर किया 🟠 क्या किसी मां की कोख में पल रहे बच्चे के अंगूर साइज के हार्ट की सर्जरी हो सकती है? एक आम इंसान के लिए किसी नतीजे पर पहुंच पाना मुश्किल होगा। लेकिन यह सच है और यह कमाल Delhi AIIMS के डॉक्टरों ने कर दिखाया, वह भी सिर्फ 90 सेकेंड में। यह एक दुलर्भतम सर्जरी कही जा रही है। गर्भवती महिला और उसकी कोख में पल रहा बच्चा सफल सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं।डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की जान बैलून डाइलेशन प्रक्रिया से बचाई गई है। इस प्रक्रिया से हार्ट के वॉल्व में किसी कारण से आई बाधा को दूर करने के लिए ऐसा किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया अल्ट्रासाउंड के गाइडेंस में की गई।डॉक्टरों ने मां के पेट के माध्यम से बच्चे के दिल में एक सुई डाली। फिर, एक गुब्बारे कैथेटर का उपयोग करके बाधित वाल्व खोल दिया। डॉक्टरों ने संभावना जताई है कि बच्चे का दिल बेहतर विकसित होगा। डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया से भ्रूण के जीवन का खतरा हो सकता है और इसे अत्यंत सावधानी से किया जाना चाहिए। डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि इससे भ्रूण के जीवन को भी जोखिम हो सकता है। सब कुछ अल्ट्रासाउंड मार्गदर्शन के तहत किया गया है। आम तौर पर सभी प्रक्रियाएं एंजियोग्राफी के तहत की जाती है, लेकिन ऐसी दशा में नहीं किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को बहुत जल्दी करना होता है, क्योंकि हार्ट को पंक्चर करने जा रहे थे। लेकिन 90 सेकेंड में सर्जरी को पूरा कर लिया गया▪️🚘 💥 🚕 फिरोजाबाद में दर्दनाक दुघर्टना , 5 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फोर्स जीप और इको स्पोर्ट्स कार में हुई भीषण टक्कर में 5️⃣ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है▪️⚫ 4️⃣ लुधियाना बनी हादसों की नगरी , विभिन्न दुर्घटनाओं में चार की मौत ▪️✈️🛰️ रूसी जेट अमरीकन ड्रोन से टकराया 🟠 रूस और अमेरिका के तनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है. अमेरिकी सेना के अनुसार, काला सागर में एक रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर की खबर है. इस घटना के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ेगा. इस घटना को लेकर अमेरिकी सेना के यूरोपीय कमान ने कहा है कि काला सागर के ऊपर एक रूसी SU-27 लड़ाकू विमान अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन से टकरा गया. ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे. इस पूरे मामले पर अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने बताया कि हमारा MQ-9 इंटरनेशनल एयर स्पेस में नियमित आपरेट कर रहा था. तभी इससे एक रूसी विमान टकरा गया. जिसके बाद हमारा ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया▪️🚘 💥 🏍️ हिमाचल प्रदेश में रामपुर में देर रात भीषण सडक़ हादसा, फॉर्च्यूनर कार और बाइक की जोरदार टक्कर , दो युवकों की मौके पर मौत ▪️🎊 🙏PM नरेन्द्र मोदी ने नानकशाही सम्मत की विशेषकर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं और आने वाले वर्ष में सभी के बेहतर स्वास्थ्य और उनकी समृद्धि की कामना की▪️👤🙏करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का 68 साल की उम्र में निधन ▪️🥃🍾🍺अब शराब के लिए ठेकों पर जाने की जरूरत नहीं, अब पंजाब में खुलने जा रही है विशेष दुकानें 🟠 पंजाब सरकार ठेकों से अलग शहर में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में है। लोग ठेकों पर जाने के बजाय इन दुकानों से ही शराब खरीद सकेंगे। एक अप्रैल से इन दुकानों पर भी शराब और बीयर उपलब्ध होगी। नई आबकारी नीति के तहत यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो शराब के ठेकों पर जाने से गुरेज करते हैं। पहले चरण में राज्य के विभिन्न शहरों में 77 दुकानें खोली जाएंगी ।आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार एक अप्रैल से शहरों में बीयर और शराब की 77 दुकानें खोलने जा रही है। ठेकों तक नहीं जाने के इच्छुक लोगों को अब शहर के बाजार में ही शराब मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन दुकानों के खुलने से सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें चंडीगढ़ में ठेकों के अलावा शराब की दुकानें पहले से ही खुली हुई हैं। इन दुकानों में विदेशी स्कॉच के साथ बीयर मिलती हैं। पंजाब सरकार इसी व्यवस्था को राज्य में लागू करते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों में शराब और बीयर की दुकानों को अनुमति देगी। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए 8 मार्च को कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है। नई नीति में छोटे शराब कारोबारियों को L-2 लाइसेंस प्रदान करने का फैसला लेने के साथ ही बीयर बार, हार्ड बार, क्लब और माइक्रो ब्रेवरीज में बेची जाने वाली शराब और बीयर पर लागू वैट की दर घटाकर 10 फीसदी करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति के जरिये नए वित्त वर्ष में 1004 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9754 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है▪️🎊 🌏 अमृतसर में G 20 सम्मेलन आज से 🟠अमृतसर में G-20 सम्मेलन के कार्यक्रम आज से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अमृतसर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। यहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने जलियांवाला बाग का दौरा किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बता दें सम्मेलन के पहले चरण में 15 से 17 मार्च और दूसरे चरण में 19 से 20 मार्च को बैठकें होंगी। सुरक्षा के लिए करीब 10000 जवान तैनात किए गए हैं▪️💥🌞💧मौसम की मार का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार, इस बार पड़ेगी चिलचिलाती हुई गर्मी 🟠 इस बार के गर्मी के मौसम से जुड़ा जो अपडेट IMD ने दिया है, वो जानना जरूरी है। IMD ने ये संभावना जताई है कि इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और मार्च के आखिरी सप्ताह में सिंधु-गंगा मैदान एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है। IMD ने एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में IMD ने बताया कि पूर्वी एवं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों एवं पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है▪️ 🇺🇸👤बाइडेन बोले , अमेरीकी बैंक सिस्टम सुरक्षित है 🟠 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि 2 बैंकों, सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बावजूद अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के लोगों और कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने संबंधी प्रस्ताव से टैक्सपेयर्स के पैसों को कोई खतरा पैदा नहीं होगा और वे भरोसा रखें कि बैंक में जमा उनका पैसा जरूरत पड़ने पर उन्हें मिल जाएगा▪️🔎👁️🔍 पंजाब में PM चूक का मामला, कई अधिकारी दोषी पाए गए 🟠 PM मोदी के काफिले में सुरक्षा के चूक के मामले में बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें शीर्ष अधिकारियों समेत 9 बड़े अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है. PM मोदी का काफिला 5 जनवरी 2022 को पंजाब में था, लेकिन उनके काफिले को किसानों ने रोक लिया था. उनके काफिले का रास्ता 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर अवरुद्ध हो गया था. हालांकि PM मोदी सुरक्षित दिल्ली लौट आए थे. उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अपने CM को शुक्रिया कहना, मैं जिंदा लौट आया.'पंजाब में PM मोदी के काफिले को किसानों ने सड़क पर रोक दिया था. जिसे PM की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया. इस मामले में पंजाब सरकार ने सफाई दी थी कि ऐन मौके पर PM मोदी का रूट बदल दिया गया था. लेकिन अब इस मामले में 9 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. उस समय पंजाब के चीफ सेक्रेटरी रहे अनिरुद्ध तिवारी, पंजाब के तत्कालीन DGP एस चट्टोपाध्याय, SSP हरमनदीप सिंह के अलावा तब Dy. IG रहे सुरजीत सिंह को भी मामले में दोषी पाया गया है▪️🛑 🤔 Meta फिर छंटनी करेगा 10 हज़ार कर्मचारियों की 🟠 Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। साथ ही 5000 नए लोगों को हायर करने पर रोक लगा दी है। कंपनी के ऐसा करने के पीछे का कारण Meta को हो रहा लगातार नुकसान बताया जा रहा है। कंपनी की कोशिश लागत कम करने की है। Meta ने अनुमान लगाया है कि पूरे वर्ष 2023 का कुल खर्च 86 बिलियन डॉलर से 92 बिलियन डॉलर की सीमा में होगा। कंपनी की कोशिश खर्च 3-5 बिलियन डॉलर कम करने की है। साथ ही कंपनी आगे आने वाली वैकेंसी को भी बंद करने की तैयारी में है▪️🧑‍🌾 🚕 📳 देश 5G के दौर में प्रवेश कर चुका है परन्तु ऐसे पुलिस थाने भी है जहां न टेलीफोन है और न कोई वाहन ‼️देश की कानून व्यवस्था पुलिस संभालती है। कहीं कोई दुर्घटना हो जाए तो घटना स्थल पर पुलिस पर जल्द से जल्द पहुंचने का दवाब होता है। सरकारें आजकल बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस और पुलिस थानों को आधुनिक बनाने के तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन आपको हैरानी होगी कि देश में 63 थाने ऐसे भी हैं, जहां पुलिसकर्मियों के पास एक वाहन तक नहीं है। इन थानों का काम रामभरोसे चल रहा है। इतना ही नहीं सैकड़ों पुलिस थाने ऐसे भी हैं जहां आज भी टेलीफोन का कनेक्शन तक नहीं है। देश के कुल 17,535 थानों में से 63 थानों में एक भी वाहन नहीं है। इसके साथ ही 628 थानों में टेलीफोन कनेक्शन नहीं हैं। वहीं जहां अब पूरा देश 5G नेटवर्क की ओर आगे बढ़ रहा है तो इस दौर में 285 थाने ऐसे हैं जहां, वायरलेस या मोबाइल तक मौजूद नहीं हैं। अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो बिना वाहन वाले थाने सबसे ज्यादा झारखंड में हैं, जहां कुल 564 थानों में से 47 थानों में कोई वाहन नहीं है। बिना टेलीफोन वाले थाने भी सबसे ज्यादा इसी राज्य में ही हैं। यह 211 थानों में फोन नहीं है और 31 थानों में मोबाइल फोन या वायरलेस की सुविधा मौजूद नहीं है। वहीं इस के बाद नंबर मणिपुर का आता है जहां कुल 84 थानों में से 7 थानों में कोई पुलिस वाहन नहीं है। इसके साथ ही यहां के 64 थानों में टेलीफोन कनेक्शन नहीं है▪️🕹️🧓👴 आज अदालत में पेश होंगे लालू-राबड़ी, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में होगी पेशी ▪️🏭 ❌1984 भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को नहीं मिलेगा बढ़ा मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज ▪️🇨🇳 🌏 ✅ अब कहीं जाकर चीन ने पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोले 🟠 चीन तीन वर्ष पहले कोविड महामारी फैलने के बाद पहली बार विदेशी पर्यटकों को वीजा जारी करना फिर से शुरू कर रहा है। प्रतिबंधों में बड़ी ढील चीन की ओर से वायरस पर जीत की घोषणा करने और एक शून्य-कोविड रणनीति से पीछे हटने के बाद आई है जिसने इसकी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई है। गौरतलब है कि 28 मार्च 2020 को चीन के दुनिया के लिए बंद होने से पहले जारी किए गए वैध वीजा को 15 मार्च से लागू किया जाएगा। क्रूज जहाजों के लिए हैनान द्वीप और शंघाई में वीजा-मुक्त प्रवेश फिर से शुरू होगा। हांगकांग और मकाऊ के टूर समूहों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि विदेशों में चीनी कांसुलर कार्यालय भी वीज़ा आवेदनों की प्रक्रिया फिर से शुरू करेंगे▪️🌳🌴🚚 सड़क या हाईवे के दोनों तरफ लगे पेड़ों को सफ़ेद रंग से क्यों रंगा जाता है ❓सड़क या हाईवे पर सफर करते समय आपने अक्सर देखा होगा कि आस पास के पेड़ का नीचे का हिस्सा सफेद रंग से रंगा होता है । पर क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है? चलिए जानते हैं कि क्या है कारण पेड़ को सफ़ेद रंग से रंगने का...... दरअसल पेड़ों को रंगने का मुख्य कारण यातायात को सतर्क करना है। रात को अंधेरे में स्ट्रीट लाइट होने के बाबजूद भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता, इसलिए पेड़ों को सफेद रंग से रंगा जाता है, क्योंकि सफ़ेद रंग रात में रिफ्लेक्ट होता है और रास्ता देखने में आसानी होती है। पेड़ों को चूने से पोता जाता है जिसकी वजह से पेड़ में कीड़ें एवं दीमक लगने का खतरा कम होता है। चुना पेड़ों की जड़ों तक जाता है और पेड़ों के कीड़ों का खात्मा करता है, जिससे पेड़ की जड़े कमज़ोर नहीं होती। अक्सर आपने देखा होगा कि पेड़ों में दरार आने लगती है, जिसकी वजह से उनकी छाल तने से अलग होने लगती है। पेड़ों पर सफेद रंग करने से उस पर सूरज की किरणें ज़्यादा प्रभाव नहीं डालती, जिसकी वजह से पेड़ स्वस्थ रहता है ▪️🏆🏏👩‍🦱 WIPL में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात ज्वाइंट्स को करारी शिकस्त दी , हरमनप्रीत का बल्ला फिर बोला , MI की लगातार पांचवीं जीत 🟠 वीमेंस प्रीमियर लीग ( WIPL ) में मुंबई इंडियंस ( MI ) ने गुजरात जायंट्स ( GG ) को 55 रन से मात दी। इस मुकाबले में GG ने टॉस जीतकर MI को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में GG 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई। इसी के साथ MI ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत दर्ज की।लक्ष्य का पीछा करते हुए GG का कोई भी बल्लेबाज MI की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। GG की ओर से हरलीन देओल ने 23 गेंदों में 22 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उनके अलावा कप्तान स्नेह राणा ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर GG का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। MI की ओर से नेट साइवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने सर्वश्रेष्ठ 3-3 विकेट चटकाए। इससे पहले MI ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज बिना खाता खोले ही आउट हो गईं, जबकि दूसरी ओर यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग करते हुए 37 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए। अमेलिया केर ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए।अंत में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। GG की ओर से एशले गार्डनर ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए▪️

सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब

🏥 🩺 ❣️AIIMS दिल्ली के चिकित्सकों ने किया कमाल , मां के पेट में पल रहे बच्चे के दिल में वाल्व की त्रुटि को 90 सेकेंड में सुई ऑपरेशन से दूर किया 🟠 क्या किसी मां की कोख में पल रहे बच्चे के अंगूर साइज के हार्ट की सर्जरी हो सकती है? एक आम इंसान के लिए किसी नतीजे पर पहुंच पाना मुश्किल होगा। लेकिन यह सच है और यह कमाल Delhi AIIMS के डॉक्टरों ने कर दिखाया, वह भी सिर्फ 90 सेकेंड में। यह एक दुलर्भतम सर्जरी कही जा रही है। गर्भवती महिला और उसकी कोख में पल रहा बच्चा सफल सर्जरी के बाद स्वस्थ हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की जान बैलून डाइलेशन प्रक्रिया से बचाई गई है। इस प्रक्रिया से हार्ट के वॉल्व में किसी कारण से आई बाधा को दूर करने के लिए ऐसा किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया अल्ट्रासाउंड के गाइडेंस में की गई।डॉक्टरों ने मां के पेट के माध्यम से बच्चे के दिल में एक सुई डाली। फिर, एक गुब्बारे कैथेटर का उपयोग करके बाधित वाल्व खोल दिया। डॉक्टरों ने संभावना जताई है कि बच्चे का दिल बेहतर विकसित होगा। डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की प्रक्रिया से भ्रूण के जीवन का खतरा हो सकता है और इसे अत्यंत सावधानी से किया जाना चाहिए। डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि इससे भ्रूण के जीवन को भी जोखिम हो सकता है। सब कुछ अल्ट्रासाउंड मार्गदर्शन के तहत किया गया है। आम तौर पर सभी प्रक्रियाएं एंजियोग्राफी के तहत की जाती है, लेकिन ऐसी दशा में नहीं किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को बहुत जल्दी करना होता है,  क्योंकि हार्ट को पंक्चर करने जा रहे थे। लेकिन 90 सेकेंड में सर्जरी को पूरा कर लिया गया▪️

🚘 💥 🚕 फिरोजाबाद में दर्दनाक दुघर्टना , 5 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फोर्स जीप और इको स्पोर्ट्स कार में हुई भीषण टक्कर में 5️⃣ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है▪️

⚫ 4️⃣ लुधियाना बनी हादसों की नगरी , विभिन्न दुर्घटनाओं में  चार की मौत ▪️

✈️🛰️ रूसी जेट अमरीकन ड्रोन से टकराया 🟠 रूस और अमेरिका के तनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है. अमेरिकी सेना के अनुसार, काला सागर में एक रूसी जेट और एक अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर की खबर है. इस घटना के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ेगा. इस घटना को लेकर अमेरिकी सेना के यूरोपीय कमान ने कहा है कि काला सागर के ऊपर एक रूसी SU-27 लड़ाकू विमान अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन से टकरा गया. ये घटना तब हुई जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के दो फाइटर जेट SU-27 काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे. इस पूरे मामले पर अमेरिकी वायु सेना के जनरल जेम्स हेकर ने बताया कि हमारा MQ-9 इंटरनेशनल एयर स्पेस में नियमित आपरेट कर रहा था. तभी इससे एक रूसी विमान टकरा गया. जिसके बाद हमारा ड्रोन क्षतिग्रस्त हो गया▪️

🚘 💥 🏍️ हिमाचल प्रदेश में रामपुर में देर रात भीषण सडक़ हादसा, फॉर्च्यूनर कार और बाइक की जोरदार टक्कर , दो युवकों की मौके पर मौत ▪️


🎊 🙏PM नरेन्द्र मोदी ने नानकशाही सम्मत की विशेषकर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं और आने वाले वर्ष में सभी के बेहतर स्वास्थ्य और उनकी समृद्धि की कामना की▪️

👤🙏करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का 68 साल की उम्र में निधन  ▪️

🥃🍾🍺अब शराब के लिए ठेकों पर जाने की जरूरत नहीं, अब पंजाब में खुलने जा रही है विशेष दुकानें 🟠 पंजाब सरकार ठेकों से अलग शहर में शराब की दुकानें खोलने की तैयारी में है। लोग ठेकों पर जाने के बजाय इन दुकानों से ही शराब खरीद सकेंगे। एक अप्रैल से इन दुकानों पर भी शराब और बीयर उपलब्ध होगी। नई आबकारी नीति के तहत यह फैसला उन लोगों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जो शराब के ठेकों पर जाने से गुरेज करते हैं। पहले चरण में राज्य के विभिन्न शहरों में 77 दुकानें खोली जाएंगी ।आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार एक अप्रैल से शहरों में बीयर और शराब की 77 दुकानें खोलने जा रही है। ठेकों तक नहीं जाने के इच्छुक लोगों को अब शहर के बाजार में ही शराब मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इन दुकानों के खुलने से सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें चंडीगढ़ में ठेकों के अलावा शराब की दुकानें पहले से ही खुली हुई हैं। इन दुकानों में विदेशी स्कॉच के साथ बीयर मिलती हैं। पंजाब सरकार इसी व्यवस्था को राज्य में लागू करते हुए भीड़भाड़ वाले बाजारों में शराब और बीयर की दुकानों को अनुमति देगी। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए 8 मार्च को कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है। नई नीति में छोटे शराब कारोबारियों को L-2 लाइसेंस प्रदान करने का फैसला लेने के साथ ही बीयर बार, हार्ड बार, क्लब और माइक्रो ब्रेवरीज में बेची जाने वाली शराब और बीयर पर लागू वैट की दर घटाकर 10 फीसदी करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति के जरिये नए वित्त वर्ष में 1004 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9754 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है▪️

🎊 🌏 अमृतसर में G 20 सम्मेलन आज से 🟠अमृतसर में G-20 सम्मेलन के कार्यक्रम आज से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अमृतसर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। यहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने जलियांवाला बाग का दौरा किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बता दें  सम्मेलन के पहले चरण में 15 से 17 मार्च और दूसरे चरण में 19 से 20 मार्च को बैठकें होंगी। सुरक्षा के लिए करीब 10000 जवान तैनात किए गए हैं▪️

💥🌞💧मौसम की मार का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार, इस बार पड़ेगी चिलचिलाती हुई गर्मी 🟠  इस बार के गर्मी के मौसम से जुड़ा जो अपडेट IMD ने दिया है, वो जानना जरूरी है। IMD ने ये संभावना जताई है कि इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और मार्च के आखिरी सप्ताह में सिंधु-गंगा मैदान एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है। IMD ने  एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में IMD ने बताया कि पूर्वी एवं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों एवं पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है▪️ 


🇺🇸👤बाइडेन बोले , अमेरीकी बैंक सिस्टम सुरक्षित है 🟠 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि 2 बैंकों, सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बावजूद अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश के लोगों और कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने संबंधी प्रस्ताव से टैक्सपेयर्स के पैसों को कोई खतरा पैदा नहीं होगा और वे भरोसा रखें कि बैंक में जमा उनका पैसा जरूरत पड़ने पर उन्हें मिल जाएगा▪️

🔎👁️🔍 पंजाब में PM चूक का मामला, कई अधिकारी दोषी पाए गए 🟠 PM  मोदी के काफिले में सुरक्षा के चूक के मामले में बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें शीर्ष अधिकारियों समेत 9 बड़े अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है. PM मोदी का काफिला 5 जनवरी 2022 को पंजाब में था, लेकिन उनके काफिले को किसानों ने रोक लिया था. उनके काफिले का रास्ता 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर अवरुद्ध हो गया था. हालांकि PM  मोदी सुरक्षित दिल्ली लौट आए थे. उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'अपने  CM को शुक्रिया कहना, मैं जिंदा लौट आया.'पंजाब में PM मोदी के काफिले को किसानों ने सड़क पर रोक दिया था. जिसे PM की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया. इस मामले में पंजाब सरकार ने सफाई दी थी कि ऐन मौके पर PM मोदी का रूट बदल दिया गया था. लेकिन अब इस मामले में 9 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है. उस समय पंजाब के चीफ सेक्रेटरी रहे अनिरुद्ध तिवारी, पंजाब के तत्कालीन DGP एस चट्टोपाध्याय, SSP हरमनदीप सिंह के अलावा तब Dy. IG रहे सुरजीत सिंह को भी मामले में दोषी पाया गया है▪️

🛑 🤔 Meta फिर छंटनी करेगा 10 हज़ार कर्मचारियों की 🟠 Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। साथ ही 5000 नए लोगों को हायर करने पर रोक लगा दी है। कंपनी के ऐसा करने के पीछे का कारण Meta को हो रहा लगातार नुकसान बताया जा रहा है। कंपनी की कोशिश लागत कम करने की है। Meta ने अनुमान लगाया है कि पूरे वर्ष 2023 का कुल खर्च 86 बिलियन डॉलर से 92 बिलियन डॉलर की सीमा में होगा। कंपनी की कोशिश खर्च 3-5 बिलियन डॉलर कम करने की है। साथ ही कंपनी आगे आने वाली वैकेंसी को भी बंद करने की तैयारी में है▪️


🧑‍🌾 🚕 📳 देश 5G के दौर में प्रवेश कर चुका है परन्तु ऐसे पुलिस थाने भी है जहां न टेलीफोन है और न कोई वाहन ‼️देश की कानून व्यवस्था पुलिस संभालती है। कहीं कोई दुर्घटना हो जाए तो घटना स्थल पर पुलिस पर जल्द से जल्द पहुंचने का दवाब होता है। सरकारें आजकल बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस और पुलिस थानों को आधुनिक बनाने के तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन आपको हैरानी होगी कि देश में 63 थाने ऐसे भी हैं, जहां पुलिसकर्मियों के पास एक वाहन तक नहीं है। इन थानों का काम रामभरोसे चल रहा है। इतना ही नहीं सैकड़ों पुलिस थाने ऐसे भी हैं जहां आज भी टेलीफोन का कनेक्शन तक नहीं है। देश के कुल 17,535 थानों में से 63 थानों में एक भी वाहन नहीं है। इसके साथ ही 628 थानों में टेलीफोन कनेक्शन नहीं हैं। वहीं जहां अब पूरा देश 5G नेटवर्क की ओर आगे बढ़ रहा है तो इस दौर में 285 थाने ऐसे हैं जहां, वायरलेस या मोबाइल तक मौजूद नहीं हैं। अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो बिना वाहन वाले थाने सबसे ज्यादा झारखंड में हैं, जहां कुल 564 थानों में से 47 थानों में कोई वाहन नहीं है। बिना टेलीफोन वाले थाने भी सबसे ज्यादा इसी राज्य में ही हैं। यह 211 थानों में फोन नहीं है और 31 थानों में मोबाइल फोन या वायरलेस की सुविधा मौजूद नहीं है। वहीं इस के बाद नंबर मणिपुर का आता है जहां कुल 84 थानों में से 7 थानों में कोई पुलिस वाहन नहीं है। इसके साथ ही यहां के 64 थानों में टेलीफोन कनेक्शन नहीं है▪️

🕹️🧓👴 आज अदालत में पेश होंगे लालू-राबड़ी, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में होगी पेशी ▪️

🏭 ❌1984 भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को नहीं मिलेगा बढ़ा मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज ▪️

🇨🇳 🌏 ✅ अब कहीं जाकर चीन ने पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोले 🟠 चीन तीन वर्ष पहले कोविड महामारी फैलने के बाद पहली बार विदेशी पर्यटकों को वीजा जारी करना फिर से शुरू कर रहा है। प्रतिबंधों में बड़ी ढील चीन की ओर से वायरस पर जीत की घोषणा करने और एक शून्य-कोविड रणनीति से पीछे हटने के बाद आई है जिसने इसकी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई है। गौरतलब है कि 28 मार्च 2020 को चीन के दुनिया के लिए बंद होने से पहले जारी किए गए वैध वीजा को 15 मार्च से लागू किया जाएगा। क्रूज जहाजों के लिए हैनान द्वीप और शंघाई में वीजा-मुक्त प्रवेश फिर से शुरू होगा। हांगकांग और मकाऊ के टूर समूहों को वीज़ा-मुक्त प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि विदेशों में चीनी कांसुलर कार्यालय भी वीज़ा आवेदनों की प्रक्रिया फिर से शुरू करेंगे▪️

🌳🌴🚚 सड़क या हाईवे के दोनों तरफ लगे पेड़ों को सफ़ेद रंग से क्यों रंगा जाता है ❓सड़क या हाईवे पर सफर करते समय आपने अक्सर देखा होगा कि आस पास के पेड़ का नीचे का हिस्सा सफेद रंग से रंगा होता है । पर क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है? चलिए जानते हैं कि क्या है कारण पेड़ को सफ़ेद रंग से रंगने का...... 
दरअसल पेड़ों को रंगने का मुख्य कारण यातायात को सतर्क करना है। रात को अंधेरे में स्ट्रीट लाइट होने के बाबजूद भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता, इसलिए पेड़ों को सफेद रंग से रंगा जाता है, क्योंकि सफ़ेद रंग रात में रिफ्लेक्ट होता है और रास्ता देखने में आसानी होती है। पेड़ों को चूने से पोता जाता है जिसकी वजह से पेड़ में कीड़ें एवं दीमक लगने का खतरा कम होता है। चुना पेड़ों की जड़ों तक जाता है और पेड़ों के कीड़ों का खात्मा करता है, जिससे पेड़ की जड़े कमज़ोर नहीं होती। अक्सर आपने देखा होगा कि पेड़ों में दरार आने लगती है, जिसकी वजह से उनकी छाल तने से अलग होने लगती है। पेड़ों पर सफेद  रंग करने से उस पर सूरज की किरणें ज़्यादा प्रभाव नहीं डालती, जिसकी वजह से पेड़ स्वस्थ रहता है ▪️

🏆🏏👩‍🦱 WIPL में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात ज्वाइंट्स को करारी शिकस्त दी , हरमनप्रीत का बल्ला फिर बोला , MI की लगातार पांचवीं जीत 🟠 वीमेंस प्रीमियर लीग ( WIPL ) में मुंबई इंडियंस ( MI ) ने गुजरात जायंट्स ( GG ) को 55 रन से मात दी। इस मुकाबले में GG ने टॉस जीतकर MI को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में GG 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई। इसी के साथ MI ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत दर्ज की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए GG का कोई भी बल्लेबाज MI की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। GG की ओर से हरलीन देओल ने 23 गेंदों में 22 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उनके अलावा कप्तान स्नेह राणा ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर GG का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। MI की ओर से नेट साइवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने सर्वश्रेष्ठ 3-3 विकेट चटकाए। इससे पहले MI ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज बिना खाता खोले ही आउट हो गईं, जबकि दूसरी ओर यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग करते हुए 37 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद नेट साइवर ब्रंट ने 31 गेंदों में 36 रन बनाए। अमेलिया केर ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए।अंत में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। GG की ओर से एशले गार्डनर ने सर्वश्रेष्ठ 3 विकेट चटकाए▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...