pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 8वीं कक्षा की छात्रा का अपहृण करने वाला आरोपी काबू अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी आकाशदीप पुत्र रमेश वासी वरियामनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस ने 8वीं कक्षा की छात्रा को भी बरामद किया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाए जायेंगे। मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को अपहृण करने के आरोप में नगर थाना 2 की पुलिस ने भांदस की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। लडक़ी के मैडीकल व 164 के बयानों के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी। 10 किलो चूरा पोस्त सहित महिला दविंद्र कौर काबू, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई अमरीक सिंह दौराने गश्त सीडफार्म मोड की तरफ जा रहे थे कि एक महिला सिर पर गट्टा रखे हुए संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दी। लेडी कांस्टेबल तथा पुलिस पार्टी ने जब महिला को रोककर गट्टे की तलाशी ली तो गट्टे में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है। महिला की पहचान दविंद्र कौर पत्नी पलविंद्र सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। महिला के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फोटो:2, आरोपी महिला व पुलिस पार्टी। 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा। गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था। फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी। दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए, 342, 506 आईपीसी के तहत पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी। अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके। फोटो 5 : बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Tuesday, January 17, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 8वीं कक्षा की छात्रा का अपहृण करने वाला आरोपी काबू अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी आकाशदीप पुत्र रमेश वासी वरियामनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस ने 8वीं कक्षा की छात्रा को भी बरामद किया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाए जायेंगे। मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को अपहृण करने के आरोप में नगर थाना 2 की पुलिस ने भांदस की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। लडक़ी के मैडीकल व 164 के बयानों के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी। 10 किलो चूरा पोस्त सहित महिला दविंद्र कौर काबू, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई अमरीक सिंह दौराने गश्त सीडफार्म मोड की तरफ जा रहे थे कि एक महिला सिर पर गट्टा रखे हुए संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दी। लेडी कांस्टेबल तथा पुलिस पार्टी ने जब महिला को रोककर गट्टे की तलाशी ली तो गट्टे में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है। महिला की पहचान दविंद्र कौर पत्नी पलविंद्र सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। महिला के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फोटो:2, आरोपी महिला व पुलिस पार्टी। 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा। गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था। फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी। दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए, 342, 506 आईपीसी के तहत पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी। अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके। फोटो 5 : बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

 

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

8वीं कक्षा की छात्रा का अपहृण करने वाला आरोपी काबू

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी आकाशदीप पुत्र रमेश वासी वरियामनगर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस ने 8वीं कक्षा की छात्रा को भी बरामद किया है। लडक़ी के 164 के बयान करवाए जायेंगे। मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।

मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उसकी नाबालिग लडक़ी को अपहृण करने के आरोप में नगर थाना 2 की पुलिस ने भांदस की धारा 363, 366ए के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। लडक़ी के मैडीकल व 164 के बयानों के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।

फोटो: 1, पुलिस पार्टी व आरोपी।



10 किलो चूरा पोस्त सहित महिला दविंद्र कौर काबू, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई अमरीक सिंह दौराने गश्त सीडफार्म मोड की तरफ जा रहे थे कि एक महिला सिर पर गट्टा रखे हुए संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दी। लेडी कांस्टेबल तथा पुलिस पार्टी ने जब महिला को रोककर गट्टे की तलाशी ली तो गट्टे में से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ है। महिला की पहचान दविंद्र कौर पत्नी पलविंद्र सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। महिला के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

फोटो:2, आरोपी महिला व पुलिस पार्टी।



1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे

नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा।

गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था।

फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।



दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति सोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी।



अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग

अबोहर, 17 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।

फोटो 5 : बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा

ABOHAR

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...