Saturday, March 11, 2023
सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब👳🏻♂️ 🛑 ✈️ पूर्व CM चन्नी के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी , विजिलेंस विभाग ने की कार्रवाई , भागना चाहते थे अमेरिका 🟠 आउट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जारी किया है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब चन्नी विदेश नहीं जा पाएंगे।पंजाब विजिलेंस ने सभी Airports को अलर्ट कर दिया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। दरअसल, विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि चन्नी ने अपने समागमों में सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। हाल ही में चन्नी के एक करीबी प्रॉपर्टी डीलर को भी गिरफ्तार किया गया था। दो दिन पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने मोरिंडा में क्षेत्र के पंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी। सूत्रों का कहना है कि उस दिन उन्होंने कहा था कि उन्हें कैलिफोर्निया से श्री गुरु रविदास जी के नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए बुलावा आया है।हालांकि उससे पहले ही उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया। एजेंसी को शक था कि समागम के बहाने वे विदेश भाग सकते हैं।बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का CM बनाया था। वे CM के पद पर करीब तीन महीने रहे। 2022 विधानसभा चुनाव में AAP को बहुमत मिला। इसके बाद से भगवंत मान पंजाब के CM हैं। CM मान ने हाल ही में कहा था कि वे चन्नी समेत अन्य भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे▪️🇨🇳 👤शी जिनपिंग दोबारा से सर्वसम्मति से चीन के राष्ट्रपति चुने गए , बनाया रिकॉर्ड 🟠 चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने सर्वसम्मति से देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुन लिया है। साथ ही प्रथम उपप्रधानमंत्री हान झेंग को देश का नया उपराष्ट्रपति चुना गया है। मतदान के परिणाम के बाद श्री शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने जाने वाले देश पहले राजनेता बन गए हैं▪️🇯🇵 👤जापान के PM का महत्वपूर्ण भारत दौरा इसी माह 🟠 जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 20-21 मार्च को भारत का आधिकारिक दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान भारत के PM नरेंद्र मोदी के साथ उनकी महत्वपूर्ण बातचीत होगी. G7 और G20 के अपने-अपने अध्यक्षता के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा होगी. रूस यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच दोनों ही PMs की यह वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है. इसमें चीन को घेरने के लिए भी रणनीतिक बात होने की अटकलें हैं. इसके साथ ही दोनों पक्ष आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे ▪️🇮🇷 🤝 🇸🇦 ईरान और सऊदी अरब अब आयेंगे समीप ‼️ईरान और सऊदी अरब ने बरसों पुराने झगड़े भुलाकर नई शुरुआत करने पर सहमति जता दी है. दोनों मुस्लिम देशों ने दो महीने में दूतावास खोलने पर हामी भरी है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान और सऊदी अरब की मीडिया ने यह जानकारी दी. दोनों देशों ने चीन की राजधानी बीजिंग में बैठकर शांति वार्ता की थी, जिसके बाद इस समझौता का ऐलान किया गया है. ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA की जानकारी के मुताबिक, वार्ता के नतीजे के तहत ईरान और सऊदी अरब अगले दो महीने के अंदर कूटनीतिक रिश्ते शुरू करेंगे. साथ ही दोनों देश दूतावास खोलने पर भी राजी हो गए हैं. दोनों देश पारस्परिक सहयोग के अन्य समझौतों पर भी अमल करेंगे. ईरान और सऊदी द्विपक्षीय संबंधों को आने वाले दिनों में मजबूत करने की दिशा में भी काम करेंगे. दोनों देश लंबे समय से एक दूसरे के विरोधी रहे हैं. हाल के सालों में हालात और गंभीर हो गए थे. दोनों देश क्षेत्रीय प्रभुत्व के लिए लड़ रहे हैं. इस विवाद के पीछे का कारण धार्मिक मतभेद है. दोनों इस्लाम के अलग-अलग पंथ को मानते हैं. ईरान में ज़्यादातर शिया मुसलमान हैं, वहीं सऊदी अरब ख़ुद को एक सुन्नी मुस्लिम शक्ति की तरह देखता है ▪️🇸🇦 ☪️ सऊदी अरब ने रमजान को लेकर लगाए कई प्रतिबंध, दुनियां भर के मुसलमान गुस्से में ‼️मुस्लिम धर्म का पवित्र महीना रमजान 22 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच मुस्लिम देश सऊदी अरब ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे दुनियाभर के मुसलमान गुस्से में हैं। उसने रमजान को लेकर कई प्रतिबंध लगाए हैं। साथ ही नमाज से लेकर इफ्तार तक के लिए गाइडलाइन जारी की। अगर उसका उल्लंघन किसी ने किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।सऊदी मीडिया के मुताबिक वहां की सरकार ने 10 सूत्रीय गाइडलाइन जारी कर दी है , जिसके तहत इस रमजान में मस्जिद के अंदर किसी भी तरह की इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा लाउडस्पीकर के प्रयोग और नमाज के ब्रॉडकास्ट पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई। इसके अलावा लोगों को मस्जिदों में बच्चों को नहीं लाने की सलाह दी गई है। सरकार का मानना है कि इससे नमाज पढ़ने वालों को दिक्कत होती है। इस गाइडलाइन को जारी करते हुए इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ अल-शेख ने कहा कि ये फैसला रमजान में लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कोई भी शख्स या इमाम इफ्तार के लिए चंदा नहीं ले सकता। अगर किसी को इफ्तार पार्टी का आयोजन करना है तो वो मस्जिद के बजाए वो अहाते में करे। उससे जुड़ी पूरी जिम्मेदारी इमामों की होगी। वहीं कोई भी इमाम आपातकालीन स्थित को छोड़कर रमजान में अनुपस्थित नहीं हो सकता है। इसके अलावा एतकाफ को लेकर भी गाइडलाइन जारी हुई है। जिसमें कहा गया कि कोई भी शख्स बिना ID एतकाफ नहीं कर सकता। इसमें मुस्लिम धर्म के लोग रमजान के आखिरी दस दिन मस्जिद में रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं▪️🔎🤦♂️🔍 जांच की आंच अब पंजाब तक पहुंची , कई नेताओं को सताने लगा है डर 🟠 दिल्ली की शराब आबकारी नीति के मामले में CBI और ED के हाथ कई बड़े सुराग लगने को दावा किया जा रहा है और इस मामले में चल रही जांच की आंच अब पंजाब के नेताओं तक पहुंचने लगी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों बड़ी जांच एजेंसियों के राडार पर पंजाब AAP से जुड़े कई बड़े नेता आ चुके हैं। पुख्ता सबूत मिलते ही कुछ और गिरफ्तारियां भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।हालांकि इससे पहले पिछले साल ED की पंजाब के कुछ बड़े अधिकारियों पर छापेमारी हो चुकी है। पंजाब के नेताओं ने CBI से मांग की है कि वह दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की जांच को पंजाब तक बढ़ाए। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिल्ली एक्साइज पॉलिसी और पंजाब की एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े लोग निशाने पर हैं। पंजाब मे AAP के बड़े सूत्रधारों में शामिल कुछ नेताओं समेत अन्य राज्यों के बड़े नेताओं की कॉल डिटेल समेत गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों को जब खंगाला गया, तो बड़े खुलासे होते चले गए। जिस तरीके से लगातार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है, उससे कई कडिय़ां आपस में जुड़ती हुई नजर आ रही हैं ▪️🍁 🗳️✌️BJP पिछले लोकसभा चुनावों में हारी 160 सीटों पर विशेष अभियान चलाएगी 🟠BJP को 2019 लोकसभा में जिन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, उन 160 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी इन संसदीय क्षेत्रों में PM मोदी की 50 के करीब रैलियां आयोजित करने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन सीटों पर मिले फीडबैक के आधार पर लगातार रणनीति बना रहे हैं। BJP ने अपने तीन राष्ट्रीय महासचिवों सुनील बंसल, विनोद तावड़े और तरुण चुघ को रैलियों की तैयारियों का जिम्मा सौंपा है▪️⚫ 🚘 4️⃣ कार खाई में गिरी, 4 की मौत 🔘शिमला के अंतर्गत नेरवा में होली की खुशियां मातम में बदल गई ,जहां चार घरों के चिराग एक साथ बुझ गए। जानकारी के अनुसार नेरवा में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार 4 युवकों को खाई से निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया▪️🏏 🩸लुधियाना में खेला गया खूनी क्रिकेट, कई घायल , दो घायलों को भेजा गया चंडीगढ PGI 🟠 लुधियाना के जमालपुर इलाके में क्रिकेट ग्राउंड जंग के मैदान में बदल गया। अंपायर के एक फैसले के बाद युवक आपस में बहस करने लगे। धीरे-धीरे दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर हमला करने लगे और बैट व विकेट से पीटने लगे। इस मारपीट में आधा दर्जन युवक घायल हो गए हैं। गंभीर रुप से घायल दो युवकों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अंपायर के एक युवक को आउट देने के बाद मामला गरमा गया। अंपायर ने तो युवक को आउट दे दिया लेकिन बैटिंग कर रहा युवक खुद को नॉट आउट बताता रहा। गेंदबाजी कर रहे युवक ने खेलने से मना किया तो बैटिंग टीम ने उस पर हमला कर दिया। थाना जमालपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है▪️🛑 🚁 अब कुछ समय के लिए नही उड़ेगा ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर 🟠 मुंबई तट पर तीन दिन पहले हुई दुर्घटना के बाद रक्षा बलों ने ALH ध्रुव हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक जांचकर्ताओं को हादसाग्रस्त हेलिकॉप्टर दुर्घटना का कारण पता नहीं चल जाता है। ALH हेलिकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल के साथ सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संचालित किए जाते हैं। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जब तक जांचकर्ताओं को मुंबई तट पर हुई हेलिकॉप्टर घटना के कारण का पता नहीं चलता और एहतियाती जांच पूरी होने तक इनका परिचालन रोक दिया गया है▪️🇺🇸 🌹🇮🇳 एरिक गार्सेटी होगें भारत में अमेरिका के राजदूत 🟠एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत बनने के और करीब पहुंच गए हैं. उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद एक कदम और आगे बढ़ गई है. दरअसल सीनेट ने ‘क्लोचर मोशन’ अपनाया है, जो दर्शाता है कि सत्तारूढ़ डेमोक्रेट्स को इस संबंध में बहुमत हासिल है. ‘क्लोचर’ एक सीनेट प्रक्रिया है जो लंबित प्रस्ताव पर विचार के लिए समय को सीमित करती है. बता दें गार्सेटी (52) लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सबसे पहले उन्हें जुलाई 2021 में भारत में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए नामित किया था. अमेरिकी संसद में इस प्रतिष्ठित पद के लिए उनका नामांकन तभी से लंबित है▪️🏢 👤नहीं रहे OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता , 20वी मंजिल से गिरे 🟠 हॉस्पिटैलिटी फर्म OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक वह गुरुग्राम की हाईराइज बिल्डिंग से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि 4 दिन पहले रितेश अग्रवाल की शादी हुई थी और अब उन्हें यह दुखद खबर सुनने को मिली है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हुई. घर की बालकॉनी से गिरने से उनकी मौत हुई. रमेश जब घर की बालकॉनी से गिरे, उस वक्त घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की रमेश अग्रवाल को 20वें फ्लोर से गिरकर मौत हुई है. वह DLF क्रिस्टा सोसायटी में रहते थे. वह घर की बालकोनी से गिरे. घर के अंदर उस समय सभी मौजूद थे । घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला ▪️👤⛓️❓मनीष सिसौदिया को फिलहाल अभी राहत नहीं 🟠 दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को राहत मिलती नहीं दिख रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें सात दिन की ED की कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है। साथ ही जमानत पर होने वाली सुनवाई 21 मार्च तक टाल दी गई है। ED ने हालांकि दस दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने 17 मार्च तक यानी सात दिन के रिमांड का आदेश दिया। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया अपने जवाब में ‘टालमटोल’ कर रहे थे और ‘जांच में सहयोग नहीं’ कर रहे थे▪️📑 ⬆️ NTA ने NEET UG फार्म फीस बढ़ाई 🟠 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA ) ने NEET UG परीक्षा फॉर्म के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म छह अप्रैल, तक स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत छह मार्च से हो चुकी है। इस साल NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए एप्लिकेशन फीस बढ़ा दी है। अधिकृत शेड्यूल के मुताबिक, अब जनरल कैटेगरी के लिए 1700 रुपए फीस देनी होगी। जबकि पिछले साल इस कैटेगरी के लिए यह फीस 1600 रुपए थी। वहीं, जनरल EWS, OBC व NCL के लिए यह फीस 1600 रुपए होगी। पिछले साल यह 1500 रुपए थी। इसके अलावा, SC, ST, PWD, Third Gender को 1000 रुपए फीस देनी होगी। पिछले साल यह फीस 900 रुपए थी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर लॉग इन करना होगा▪️🚆 📳 🔥 अब आप रात को रेलगाड़ी में मोबाइल चार्ज नहीं कर पाएंगे , रेल विभाग ने जारी की एडवाइजरी 🟠 भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वह यात्रियों को एहतियात के तौर पर यात्रा के दौरान रात में अपने मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने की अनुमति नहीं देगा। कुछ ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया था। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, रात में ट्रेनों में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा बंद करने का फैसला एहतियाती कदम के तौर पर लिया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्वाइंट रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे। बता दें कि यह फैसला कोई आज का नहीं है। रेलवे कुछ साल पहले यह फैसला ले चुका है। रेलवे बोर्ड का यह निर्देश 16 मार्च, 2021 से लागू है। हालांकि, यात्रियों में इस जानकारी का अभाव है, जिस कारण आज भी रात में लोग ट्रेनों में फोन चार्ज करते हुए पकड़े जाते हैं। ट्रेनों में लगती आग पर जारी एक रिपोर्ट में, अधिकारियों ने लोगों को सुझाव भी दिया कि रात में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पॉइंट को बंद कर देना चाहिए। अधिकारियों ने बताया है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में मामूली आग लगने की कई घटनाएं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अधिक चार्ज करने के कारण हुईं। देखा जाता है कि लोग फोन चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं, जिससे ऑवर चार्जिंग से कई दिक्कतें सामने आती हैं। तो लोगों को सलाह दी जाती है कि रात के वक्त रेलवे के नियमानुसार मोबाइल चार्ज करने से बचें▪️🏏👤क्या आप रोहित शर्मा के बारे में यह जानते हैं ❓रोहित शर्मा के लिए एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास बल्ला खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. मैदान पर जब कभी भी वो खेलने उतरते थे तो बल्ले का बेहद ख्याल रखते थे. सीधे बल्ले से ही शॉट लगाने की कोशिश करते थे जिससे उनका जो बल्ला है वो ज्यादा दिन तक चलता रहे और टूटे नहीं. आज रोहित शर्मा BCCI के A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आते हैं. क्रिकेट के अलावा ब्रैंड प्रमोशन से इतने पैसे कमाते हैं कि बल्ले की पूरी दुकान खरीद सकते हैं ▪️🏏🤦♂️ क्या BCCI ने इस खिलाड़ी का कैरियर बर्बाद कर दिया है ❓भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारत के एक खिलाड़ी को BCCI ने टीम में नहीं चुना. अब ऐसा लगने लगा है कि उस खिलाड़ी का सुनहरा करियर एक झटके में खत्म हो सकता है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके बाद विशाखापत्तनम और चेन्नई में बाकी मैच होंगे.BCCI ने पेसर हर्षल पटेल को ODI सीरीज के लिए नहीं चुना है. उन्हें इसी साल जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 और ODI सीरीज में भी मौका नहीं दिया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया. चयनकर्ताओं ने इस बात का इशारा कर दिया है कि भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में हर्षल पटेल को मौका मिलना मुश्किल है. उन्होंने अभी तक 25 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 29 विकेट लिए. अगर इस तेज गेंदबाज के साथ भविष्य में भी ऐसा होता रहा तो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ सकता है▪️👩 🏏 ✌️WIPL में UPW ने RCB को 10 विकेट से नाकों चने चबाए 🟠 वुमेंस प्रीमियर लीग ( WIPL) के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) का मुकाबला यूपी वॉरियर्स ( UPW ) के साथ हुआ। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए इस टीम ने एलिस पैरी के 52 रन की पारी के दम पर 19.3 ओवर में 138 रन बनाए। UPW को जीत के लिए 139 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और देविका वैद्य ने 13 ओवर में 139 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दिया। वहीं RCB की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। हीली इस मैच में 47 गेंदों पर एक छक्का और 18 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर नाबाद रहीं तो वहीं देविका 36 रन पर नाबाद पवेलियन लौटीं। इस हार के बाद RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है▪️
Sunday, March 5, 2023
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️By वनिता कासनियां पंजाबफॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Products International, Inc. (FLPI) कंपनी है, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म इसका मुख्यालय स्काटसडेल एरिज़ोना में है! जो एलोवेरा और से निर्मित सौंदर्य प्रसाधन,पोषक तत्वों की खुराक, और पर्सनल केयर उत्पाद बेचता है! उस कंपनी का नाम है जिसे संक्षिप्त में एफएलपी (फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट ) कहा जाता है। कंपनी के चेयरमैन ऑफ़ द बोर्ड चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर "रेक्स माँन" हैं रेक्स मॉन अनुशासन में फॉरएवर ग्रुप के फाउण्डर चेयरमैन, प्रेसिडेन्ट व डायरेक्टर और फॉरेएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंफाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनलउद्योगबहु-स्तरीय विपणनस्थापना1978संस्थापकरेक्स मौग़नमुख्यालयस्कॉट्सडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिकाउत्पादग्वारपाठा- और मधु-आधारित उत्पादराजस्व$4B (2021)कर्मचारी4100 (2006)सहायक कंपनियाँफॉरइवर रिसॉर्ट, एलोवीरा ऑफ़ अमेरिका, फॉरएवर एलो प्लांटेशन, फॉरएवर न्यूट्रास्युटिकलवेबसाइटwww.foreverliving.comनेशनल के सी ई ओ है !जो डायरेक्ट सेल्स, कृषि, मेन्युफेक्चरिंग, लेज़र, प्रापर्टी, लाइव स्टॉक व धर्मादा मामलों में कार्यरत है,इतिहासयह कंपनी 1978 में स्थापित की थी। 44 से भी ज्यादा सालों से एफ एल पी स्वास्थ्य-सौंदर्य के लिए प्राकृतिक के बेहतरीन स्त्रोतों को खोजने और दुनिया तक पहुंचाने में लगा हुआ है ! अपने उत्पादों में चार-पांच बूंद एलोवेरा के मिलाने के बजाए एफ एल पीछे शुद्ध, फ्रेश 100% स्टेबिलाइज्ड एलोवेरा लेते है फिर उसमें अन्य घटक डालते है। अन्य शब्दों में, एफ.एल.पी. के उत्पादों में मुख्य घटक 100% स्थिरीकृत एलोवेरा जेल ही है।फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) कहानी एक व्यक्ति और उसके ख्वाब से शुरू होती है कई सालों से बिजनेस के लिए एक ऐसा रास्ता खोज रहे थे जो उनकी जिंदगी के दो लक्ष्य पूरे कर सके :-पहला लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिले और दूसरा पैसे कमाने की आजादी मिले !1978 में उन्होंने बैठक एरीजोना में 43 लोगों को आमंत्रित किया और एक ऐसे सफर की शुरुआत हुई जो व्यापारिक सफलता की अविश्वसनीय मुकाम तक पहुंचा . फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) एक आदमी के ख्वाब से लाखों लोगों के ख्वाब में बड़ी तेजी से तब्दील हुआ हमारी उत्पादों की छमता और हमारा विभिन्न प्रकार के सादगी का मतलब हर उस इंसान से था जो अपने जीवन की क्वालिटी बेहतर बनाना चाहता था! फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स और उसके अफ्फिलट्स दुनिया में एलोवेरा उगाने वाले सबसे बड़े वितरक है और दुनिया भर में रिटेल बिक्री में 2.5 का आंकड़ा पार कर चुके है!इस बिज़नस में बस 37 सालो की बिक्री में 3 खरब डॉलर का आकड़ा पर कर चुके है! एफ.एल.पी. अपने ख़ुद के 7000 एकड़ खेतों (जो दक्षिण टेक्सास के रियो ग्रांड वैली, डोमेनिकन रिपब्लिक व मैक्सिको में स्थित है।) में उन्नत तकनीक से अनुकूल जलवायु में एलोवेरा पैदा करते हैं रियो ग्रांड वैली, दक्षिणी टेक्सास, और डोमेनिकन रिपब्लिक के अलावा कैरेबियन के अन्य भागों में एफ.एल.पी. का अपना एलोवेरा पौधरोपण है और इसके उगने की प्रक्रिया की परिचर्या विशेषज्ञों देखरेख में कई जाती है। अंकुर से लेकर इसके फसल आने, निर्माण व अंतत: उत्पाद वितरण तक की पूरी प्रक्रिया एफ. एल. पी. द्वारा स्वयं ही की जाती है। इसे सप्लाई या उत्पादन के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। 1986 के शुरूआती दौर में एफ.एल.पी. के एलोवेरा जेल, एलोवेरा जूस, व नेक्टर को पहली बार न सिर्फ इंटरनेशनल एलो साइंस काउंसिल के उच्च मानकों के अनुसार पाया, बल्कि उनसे बेहतर घोषित किया गया, साथ ही अनुमति दी गई कि वे अपने उत्पादों पर सील ऑफ एप्रूवल दर्शा सकते है। फ्रेमवर्क लिविंग प्रोडक्ट्स हिंसामुक्त जीवन में विश्वास करता है और इसलिए ऐसे उत्पाद निर्माण करते हैं जिनका पशुओं पर परीक्षण नहीं किया जाता। एफ एल पी के उत्पाद कोशर रेटिंग द्वारा प्रमाणित है यह महत्वपूर्ण रेटिंग पाने के लिए एक प्रतिनिधि “रैबाई” सर्टिफाइड लेबोरेटरी में उपस्थित रहता है और प्लांट का चलना, फार्मुला, पूरी प्रकिया व घटकों की बारीकी से जांच करता है। उसके पश्चात ही रेटिंग आबंटित की जाती है।ये प्रतीक एक आश्वासन है कि यह उत्पाद विश्व में बेहतरीन है। इस्लामिक सोसाईटी ऑफ केलिफोर्निया द्वारा एफ एल पी के कुछ उत्पादों को जॉच कर प्रमाणित किया गया है कि वे उत्पाद गुणवत्ता की सभी आवश्यकताओं को पूरा करते है व समाज में स्वीकारणीय है। एफ.एल.पी. इंडिया को इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आई. डी. एस. ए.) का सदस्य होने पर गर्व है। एफ.एल.पी. इंडिया का पिछले साल तक का वार्षिक ग्रोथ 62% था और विश्व में रिटेल बिक्री में 2.5 अरब डालर का आंकड़ा पार कर गया। साथ ही साथ 162+ देशों में 9.5 मिलियन से अधिक वितरक है।🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹Forever Living Products is an international Forever Living Products International, Inc. (FLPI) Company,By Vnita Kasania Punjab,It is headquartered in Scottsdale Arizona! which is made from aloe vera and hundred
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️
By वनिता कासनियां पंजाब
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Products International, Inc. (FLPI) कंपनी है,
![]() |
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म |
इसका मुख्यालय स्काटसडेल एरिज़ोना में है! जो एलोवेरा और से निर्मित सौंदर्य प्रसाधन,पोषक तत्वों की खुराक, और पर्सनल केयर उत्पाद बेचता है! उस कंपनी का नाम है जिसे संक्षिप्त में एफएलपी (फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट ) कहा जाता है। कंपनी के चेयरमैन ऑफ़ द बोर्ड चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर "रेक्स माँन" हैं रेक्स मॉन अनुशासन में फॉरएवर ग्रुप के फाउण्डर चेयरमैन, प्रेसिडेन्ट व डायरेक्टर और फॉरेएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इं
फाॅरइवर लिवींग प्रोडक्ट इंटरनेशनल
उद्योग
बहु-स्तरीय विपणन
स्थापना
1978
संस्थापक
रेक्स मौग़न
मुख्यालय
स्कॉट्सडेल, एरिज़ोना, संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्पाद
ग्वारपाठा- और मधु-आधारित उत्पाद
राजस्व
$4B (2021)
कर्मचारी
4100 (2006)
सहायक कंपनियाँ
फॉरइवर रिसॉर्ट, एलोवीरा ऑफ़ अमेरिका, फॉरएवर एलो प्लांटेशन, फॉरएवर न्यूट्रास्युटिकल
वेबसाइट
www.foreverliving.com
नेशनल के सी ई ओ है !जो डायरेक्ट सेल्स, कृषि, मेन्युफेक्चरिंग, लेज़र, प्रापर्टी, लाइव स्टॉक व धर्मादा मामलों में कार्यरत है,
इतिहास
यह कंपनी 1978 में स्थापित की थी। 44 से भी ज्यादा सालों से एफ एल पी स्वास्थ्य-सौंदर्य के लिए प्राकृतिक के बेहतरीन स्त्रोतों को खोजने और दुनिया तक पहुंचाने में लगा हुआ है ! अपने उत्पादों में चार-पांच बूंद एलोवेरा के मिलाने के बजाए एफ एल पीछे शुद्ध, फ्रेश 100% स्टेबिलाइज्ड एलोवेरा लेते है फिर उसमें अन्य घटक डालते है। अन्य शब्दों में, एफ.एल.पी. के उत्पादों में मुख्य घटक 100% स्थिरीकृत एलोवेरा जेल ही है।फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) कहानी एक व्यक्ति और उसके ख्वाब से शुरू होती है कई सालों से बिजनेस के लिए एक ऐसा रास्ता खोज रहे थे जो उनकी जिंदगी के दो लक्ष्य पूरे कर सके :-पहला लोगों को अच्छा स्वास्थ्य मिले और दूसरा पैसे कमाने की आजादी मिले !1978 में उन्होंने बैठक एरीजोना में 43 लोगों को आमंत्रित किया और एक ऐसे सफर की शुरुआत हुई जो व्यापारिक सफलता की अविश्वसनीय मुकाम तक पहुंचा . फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) एक आदमी के ख्वाब से लाखों लोगों के ख्वाब में बड़ी तेजी से तब्दील हुआ हमारी उत्पादों की छमता और हमारा विभिन्न प्रकार के सादगी का मतलब हर उस इंसान से था जो अपने जीवन की क्वालिटी बेहतर बनाना चाहता था! फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स और
उसके अफ्फिलट्स दुनिया में एलोवेरा उगाने वाले सबसे बड़े वितरक है और दुनिया भर में रिटेल बिक्री में 2.5 का आंकड़ा पार कर चुके है!
इस बिज़नस में बस 37 सालो की बिक्री में 3 खरब डॉलर का आकड़ा पर कर चुके है! एफ.एल.पी. अपने ख़ुद के 7000 एकड़ खेतों (जो दक्षिण टेक्सास के रियो ग्रांड वैली, डोमेनिकन रिपब्लिक व मैक्सिको में स्थित है।) में उन्नत तकनीक से अनुकूल जलवायु में एलोवेरा पैदा करते हैं रियो ग्रांड वैली, दक्षिणी टेक्सास, और डोमेनिकन रिपब्लिक के अलावा कैरेबियन के अन्य भागों में एफ.एल.पी. का अपना एलोवेरा पौधरोपण है और इसके उगने की प्रक्रिया की परिचर्या विशेषज्ञों देखरेख में कई जाती है। अंकुर से लेकर इसके फसल आने, निर्माण व अंतत: उत्पाद वितरण तक की पूरी प्रक्रिया एफ. एल. पी. द्वारा स्वयं ही की जाती है। इसे सप्लाई या उत्पादन के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। 1986 के शुरूआती दौर में एफ.एल.पी. के एलोवेरा जेल, एलोवेरा जूस, व नेक्टर को पहली बार न सिर्फ इंटरनेशनल एलो साइंस काउंसिल के उच्च मानकों के अनुसार पाया, बल्कि उनसे बेहतर घोषित किया गया, साथ ही अनुमति दी गई कि वे अपने उत्पादों पर सील ऑफ एप्रूवल दर्शा सकते है। फ्रेमवर्क लिविंग प्रोडक्ट्स हिंसामुक्त जीवन में विश्वास करता है और इसलिए ऐसे उत्पाद निर्माण करते हैं जिनका पशुओं पर परीक्षण नहीं किया जाता। एफ एल पी के उत्पाद कोशर रेटिंग द्वारा प्रमाणित है यह महत्वपूर्ण रेटिंग पाने के लिए एक प्रतिनिधि “रैबाई” सर्टिफाइड लेबोरेटरी में उपस्थित रहता है और प्लांट का चलना, फार्मुला, पूरी प्रकिया व घटकों की बारीकी से जांच करता है। उसके पश्चात ही रेटिंग आबंटित की जाती है।
ये प्रतीक एक आश्वासन है कि यह उत्पाद विश्व में बेहतरीन है। इस्लामिक सोसाईटी ऑफ केलिफोर्निया द्वारा एफ एल पी के कुछ उत्पादों को जॉच कर प्रमाणित किया गया है कि वे उत्पाद गुणवत्ता की सभी आवश्यकताओं को पूरा करते है व समाज में स्वीकारणीय है। एफ.एल.पी. इंडिया को इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आई. डी. एस. ए.) का सदस्य होने पर गर्व है। एफ.एल.पी. इंडिया का पिछले साल तक का वार्षिक ग्रोथ 62% था और विश्व में रिटेल बिक्री में 2.5 अरब डालर का आंकड़ा पार कर गया। साथ ही साथ 162+ देशों में 9.5 मिलियन से अधिक वितरक है।
🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹
Forever Living Products is an international Forever Living Products International, Inc. (FLPI) Company,
By Vnita Kasania Punjab,
It is headquartered in Scottsdale Arizona! which is made from aloe vera and hundred
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️ By वनिता कासनियां पंजाब फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Pr...
-
Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है? By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेट...
-
Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...