बलुवाना न्यूज पंजाब
नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान
अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे।
फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम।
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़
अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।
फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य
दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर
अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी।
---
गौशाला से सम्मानित मैं कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को दिया
अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गए 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैंरेंट कमेटी के प्रमुख फिकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष अधिकार दिए। इस मौके पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप दादरा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिदाना, कमल किशोर खुराना, डॉक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिंद्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे।
अबोहर
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें
माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब प्रस्थान
अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी फेयर के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लिए कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर हकीम महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नंबरदार पूर्व सर्किल प्राइम, गुरलाल सिंह धारक, सुरेश सतीजा सर्किल प्राइम, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्राइम, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्राइम, हिंजिंदर सिंह गिदड्डावाली, पवन सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच, करनैल सिंह सरपंच सप्पवाली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबो, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ,
फोटो : 05 - बस में प्रस्थान होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित हों।
-----
अबोहर
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें
एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात की
अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): राज्य पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर मार दिया। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की शर्तों के बारे में बताया जाएगा। वे अबोहर में इंस्ट्री लगाने का आग्रह करेंगे ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर खाने न लगे और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले।
फोटो : 04 : राहुल गांधी से मिलते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू।
-----------