pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : 2023-01-08

Saturday, January 14, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने। फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी। फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम। --- गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को सम्मानित किया अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गये 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप गोदारा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश कलानी, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिडाना, कमल किशोर खुराना ,डाक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिन्द्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे। फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड को सम्मानित करते फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब हुए रवाना अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी मेला के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब महेंद्र कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डाक्टर महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं सीनियर उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नम्बरदार पूर्व सर्किल प्रधान, गुरलाल सिंह दानेवाला, सुरेश सतीजा सर्किल प्रधान, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्रधान, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्रधान, सुखजिंदर सिंह गीदडडा वाली, हवा सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच , करनैल सिंह सरपंच सप्पावली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबोज, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ, अरुण सिंघानिया, सुभाष फोजी, कृष्ण लाल, अमनदीप जंडवालिया, अजीत पाल नंबरदार, एडवोकेट सुरीन कड़वासरा, वेद भादू, सनोज बोदिवाला, सुखजिंदर सिंह सुखा, गुरदीप छाबड़ा, विक्रम सिंह, भिनदा सिंह देनेवाली, पवन प्रधान, गुरभेज दानेवाला, पवन सिंगला, राम कुमार गोदारा, हरनेक सिंह पन्नीवाला, विष्णु नंबरदार पन्नीवाल, नंद लाल,रमेश गोयल, जसवंत सिंह, गुरलीन सिंह, राज रानी गोयल,बड़ी संख्या में महिला आदि मौजूद रहे। फोटो : 05 - बस में रवाना होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित। ----- ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्टेट पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर आने का आश्वासन दिया है। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हेे अबोहर में इंस्डस्ट्री लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर धक्के न खाने पड़े और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले। फोटो : 04 : राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू। ----------- एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे। फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ। सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी। चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब


नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड,  मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा,  सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि,  नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा,  नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे।  

फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम।


सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने  शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।



फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य



दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है।  इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया।  दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर  लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी।  


फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करें अपना आभा अपना अबोहर की टीम।

---


गौशाला से सम्मानित मैं कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को दिया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गए 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैंरेंट कमेटी के प्रमुख फिकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष अधिकार दिए। इस मौके पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप दादरा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिदाना, कमल किशोर खुराना, डॉक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिंद्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे।



फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड़ को फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी से सम्मानित किया गया


 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें


माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब प्रस्थान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी फेयर के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लिए कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर हकीम महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नंबरदार पूर्व सर्किल प्राइम, गुरलाल सिंह धारक, सुरेश सतीजा सर्किल प्राइम, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्राइम, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्राइम, हिंजिंदर सिंह गिदड्डावाली, पवन सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच, करनैल सिंह सरपंच सप्पवाली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबो, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ,

फोटो : 05 - बस में प्रस्थान होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित हों।

-----

 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें



एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात की

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): राज्य पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर मार दिया। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की शर्तों के बारे में बताया जाएगा। वे अबोहर में इंस्ट्री लगाने का आग्रह करेंगे ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर खाने न लगे और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले।

फोटो : 04 : राहुल गांधी से मिलते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू।

-----------


एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया

लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिचंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर अधीक्षक रेवेन्यू, जिला कानूनी अथारिटी के एडवो केटे देसराज कंबोज व सभी कर्मचारियों ने मिलजुल कर तहसील परिसरों में लोहड़ी का उत्सव मनाया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं तो खुशी होती है। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय कर्मचारी, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्य मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम रखते हैं।

अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायबदार विनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसरों पर प्राथमिकता दी और कर्मचारियों की मेहनत की। सुपरिटेंडेंट हर दीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूम से मनाने और ऑफिस स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान जुड़ाव सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी मैडम सुनीता रानी, ​​अंजू बाला, नीलम रानी, ​​भूपिंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

फोटो 03 : लोहड़ का उत्सव एसडीएम, तहसीलदार व कर्मचारी मनाते हैं।


सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर प्रभावित करने के आरोप में दूसरा मौका जगदीश, चाहे

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभार बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों को किटनकैप कर, प्रभावित करने के मामले में दूसरे जगदीश कुमार धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आज उन्हें जज अर्जुन सिंह ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक धर्मपुरावासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। दोषीब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट ऑफिस ब्लॉक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहरण कर प्रभावित करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांडस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के अंडर काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रन मेहान लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नारायण, अमरदास संपूर्ण निवासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस दो दोषी को दोषी करार दे रही है बाकी सब कुछ। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि स्टेकहोल्डर को स्टेक जारी किया जाता है।

फोटो: 2, पुलिस पार्टी का चुनाव।



मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल चलाने पर दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक युवक को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए पकड़ा गया पकड़ा गया संजय कुमार पुत्र लाल निवासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ए के रूप में हुई। दस को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल केस दर्ज करने का आदेश दिया गया। आरोपित है कि मॉडल निवासी कृष्ण लाल बनवारी लाल के अभिकरणों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने Motorसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा बेटे नं. 13, 11.01.23 भांडस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार कृष्ण लाल निवासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना को अंजाम दिया।

फोटो-1, पुलिस पार्टी चुनाव।

बलुवाना न्यूज पंजाब सिविल प्रशासन द्वारा तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 13 जनवरी: सिविल प्रशासन द्वारा लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में मनाया गया। एसडीएम कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय के स्टाफ द्वारा आयाेजित लोहड़ी समारोह में श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज विशेष तौर पर पहुंचे। एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। तहसीलदार मनिंद्र सिंह व नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और सिविल प्रशासन के स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब


सिविल प्रशासन द्वारा तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया

-लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल

अबोहर, 13 जनवरी: सिविल प्रशासन द्वारा लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में मनाया गया। एसडीएम कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय के स्टाफ द्वारा आयाेजित लोहड़ी समारोह में श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज  विशेष तौर पर पहुंचे।

एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है।

तहसीलदार मनिंद्र सिंह व नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और सिविल प्रशासन के स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व  कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया।



इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।

बलुवाना न्यूज पंजाब 🇮🇳 🏑🇪🇸 विश्व कप हॉकी में भारत ने स्पेन को पराजित किया , अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए गोल 🟡 भारत और स्पेन के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन की टीम को 2-0 से मात दे दी. इसी के साथ भारत ने अपने विश्व कप के अभियान की शुरूआत जीत के साथ की . टीम इंडिया की जीत कई मायने में बड़ी है. टीम इस जीत के साथ अपने सपने पूरे करने के लिए ताकत लगा देगी, स्पेन की टीम को हराकर भारत का आत्मविश्वास सातवें आसामान पर होगा. जीत की नींव मैच के पहले गोल के साथ रख दी गई थी. अमित रोहिदास ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. ये विश्व कप 2023 के लिए भारत का पहला गोल था. पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल दागा गया था. हालांकि ये गोल पेनाल्टी कोर्नर के रूप में आया था. दूसरे क्वार्टर की बात करें तो हार्दिक सिंह ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल दागा. टीम के लिए जीत लगभग पक्की हो गई थी. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं आया. हालांकि आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जान लगाई पर गोल से चूक गए. अमित रोहिदास को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया । भारत के अगले मुकाबले की बात करें तो टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी. टीम के लिए ये मैच बड़ा साबित हो सकता है▪️ 🚎 💥 🚚 बस ट्रक में टक्कर , 10 मरे ⚫ महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से सवार बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। नासिक पुलिस के मुताबिक, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ▪️ 👴⭕🩸सनसनीखेज दावा : 7अक्तूबर से पहले पुतिन का कत्ल कर दिया जायेगा ‼️ रूस के एक विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. ल्या पोनोमारेव ने कहा है कि 7 अक्टूबर से पहले व्लादिमीर पुतिन का कत्ल कर दिया जाएगा. ल्या पोनोमारेव ने कहा कि पुतिन अपना 71वां बर्थडे किसी भी हाल में मना नहीं पाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि पुतिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही है और रूसी राष्ट्रपति के कत्ल के जिम्मेदारी वही लोग होंगे, जो उनके खास हैं. अमेरिकी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि पुतिन पार्किन्सन और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और कभी भी कोमा में जा सकते हैं. हालांकि रूस की सरकार ने हमेशा इन दावों का खंडन किया है. अमेरिकी मैगजीन "न्यूजवीक" को दिए गए इंटरव्यू में पोनोमारेव ने कई अहम मुद्दों पर बात की. पोनोमारेव को रूस के जिम्मेदार और काबिल नेताओं में गिना जाता है. साल 2007 से 2016 तक वे MP रहे. उन्होंने हर मंच पर पुतिन की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया. जब 2014 में यूक्रेन के बड़े हिस्से क्रीमिया पर रूस ने हमला किया था, जब पोनोमारेव ही इकलौते सांसद थे, जिन्होंने बिना किसी डर के संसद में इसका विरोध किया था. पोनोमारेव को पुतिन बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. उनको कई बार अरेस्ट कर महीनों जेल में कैद रखा गया है. साल 2016 में वह रूस छोड़कर यूक्रेन में बस गए थे. उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली थी. इंटरव्यू में पोनोमारेव ने यह भी कहा कि यूक्रेन का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां रूस की सेना का पूरी तरह नियंत्रण हो. खारकीव और कीव में उनको मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि पोनोमारेव ने यह भी कहा कि पुतिन की शख्सियत ऐसे शख्स के तौर पर रही है, जिनके खिलाफ जीत हासिल कर पाना करीब-करीब नामुमकिन माना जाता है. साल 2022 न सिर्फ रूस बल्कि पुतिन के लिए भी खराब साल साबित हुआ है ▪️ 🕹️ 🧒 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक 🟡 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी का दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा।मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे को पेश किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग छह मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा▪️ ⚫🔥🙏पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव की अंत्येष्टि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में स्थित पैतृक गांव आंखमऊ में आज की जाएगी▪️ 🚝 🎊 PM मोदी ने किया विश्व के सबसे लम्बे क्रूज का शुभारंभ 🟡 PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज-MV गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और काशी के गंगापार क्षेत्र में नई टेंट सिटी का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से आज देश में नदी जलमार्ग का उपयोग बढ़ रहा है। यात्री-पोत एमवी गंगा विलास 51 दिन में 3200 किलोमीटर का मार्ग तय कर असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा▪️ 👳🏻‍♂️ 6️⃣ CM भगवंत मान ने पंजाब वासियों को दिया लोहड़ी का तोहफ़ा, 6 हज़ार कर्मचारी होंगे पक्के 🟡पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छह हजार से अधिक कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी लोहड़ी के मौके पर ट्वीट से साझा की। साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी जल्द सार्वजनिक किए जाने की बात कही है। CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि लोहड़ी के त्योहार के मौके पर एक और खुशखबरी आपके साथ सांझी कर रहा हूं। हमारी सरकार लगातार लोक हित में फैसले ले रही है और इसी कड़ी में छह हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है▪️ 🔵 🔷🔹राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" आज जालंधर में प्रवेश करेगी 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" सुबह छह बजे लाडोवाल टोल प्लाजा से शुरू होगी। सतलुज नदी का पुल पार कर यात्रा जालंधर जिले में प्रवेश करेगी। सुरक्षा की जिम्मेदारी जालंधर देहात पुलिस के कंधों पर होगी। 10 बजे गोराया में चाय नाश्ता होगा और दोपहर का लंच जेसी रिसोर्ट (गोराया) में होगा। दोपहर 3:30 बजे पदयात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे फगवाड़ा पहुंचेगी। जहां राहुल का भव्य स्वागत किया जाएगा और यात्रा के रुकने का बंदोबस्त कोनिका रिसोर्ट में किया गया है। कपूरथला व जालंधर देहात पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है▪️ ⭕🔴 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा 🟡 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। यह अवकाश कूका आंदोलन के महान शहीदों की स्मृति में किया गया है । इस दिन जिला मलेरकोटला के सभी शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे । यार रहे वे शिक्षण संस्थान आम दिनों की भांति खुले रहेंगे , जहां परीक्षाएं चल रही हैं ▪️ 🔴 🥵 लालू फिर बुरे फंसे 🟡 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है ▪️ 💰🕉️ यह है भारत का सबसे अमीर मन्दिर ‼️ आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से भेंट (हुंडी संग्रह) में 1,450 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर माना जाता है▪️ 🐴🤕 रणदीप हुड्डा अस्पताल में 🟡 बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते समय वह बेहोश हो गए थे और गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई है▪️ ⚫🏏 2️⃣ उभर रहे दो क्रिकेटरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ⭕ क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के 28 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। सिद्धार्थ शर्मा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर (मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर) दिया था। मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा को हिमाचल प्रदेश के बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ ने तब दो दिन तक पेशाब नहीं कर पाने की शिकायत की थी। उधर, ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव कटक के करीब घने जंगल में पेड़ से लटका मिला। राजश्री स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं । पुलिस के अनुसार राजश्री स्वैन का शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। राजश्री के कोच ने 12 जनवरी को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी▪️ 🏏🔴🏏🟢🏏भारत के दौरे पर आने वाली हैं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम , टीमें और मैच समय सारिणी घोषित 🟡 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही ODI सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भिड़ना है. भारत के दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले ODI और फिर T20 सीरीज खेली जाएगी. चयनकर्ताओं ने इस अहम सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. पृथ्वी शॉ को T20 टीम में जगह दी गई है जबकि सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में चुना गया है. 🟡 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम ♦️रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव 🔵 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम ♦️हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार 🔴 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ODI टीम ♦️रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक. 🟢 भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला ODI, 18 जनवरी, 1.30 बजे, हैदराबाद ♦️दूसरा ODI, 21 जनवरी, 1.30 बजे, रायपुर ♦️तीसरा ODI, 24 जनवरी, 1.30 बजे, इंदौर 🟡भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला T20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची ♦️दूसरा T20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ ♦️तीसरा T20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद 🔴भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर ♦️दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली ♦️तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला ♦️चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद 🔵भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला ODI, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई ♦️दूसरा ODI , 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम ♦️तीसरा ODI, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई▪️

 बलुवाना न्यूज पंजाब


🇮🇳 🏑🇪🇸 विश्व कप हॉकी में भारत ने स्पेन को पराजित किया , अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए गोल 🟡 भारत और स्पेन  के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन की टीम को 2-0 से मात दे दी. इसी के साथ भारत ने अपने विश्व कप के अभियान की शुरूआत जीत के साथ की . टीम इंडिया की जीत कई मायने में बड़ी है. टीम इस जीत के साथ अपने सपने पूरे करने के लिए ताकत लगा देगी, स्पेन की टीम को हराकर भारत का आत्मविश्वास सातवें आसामान पर होगा. जीत की नींव मैच के पहले गोल के साथ रख दी गई थी. अमित रोहिदास ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. ये विश्व कप 2023 के लिए भारत का पहला गोल था. पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल दागा गया था. हालांकि ये गोल पेनाल्टी कोर्नर के रूप में आया था. दूसरे  क्वार्टर की बात करें तो हार्दिक सिंह ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल दागा. टीम के लिए जीत लगभग पक्की हो गई थी. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं आया. हालांकि आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जान लगाई पर गोल से चूक गए. अमित रोहिदास को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया । भारत के अगले मुकाबले की बात करें तो टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी. टीम के लिए ये मैच बड़ा साबित हो सकता है▪️



🚎 💥 🚚 बस ट्रक में टक्कर , 10 मरे ⚫ महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से सवार बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। नासिक पुलिस के मुताबिक, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ▪️


/>

👴⭕🩸सनसनीखेज दावा : 7अक्तूबर से पहले पुतिन का कत्ल कर दिया जायेगा ‼️ रूस के एक विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. ल्या पोनोमारेव ने कहा है कि 7 अक्टूबर से पहले व्लादिमीर पुतिन का कत्ल कर दिया जाएगा. ल्या पोनोमारेव ने कहा कि पुतिन अपना 71वां बर्थडे किसी भी हाल में मना नहीं पाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि पुतिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही है और रूसी राष्ट्रपति के कत्ल के जिम्मेदारी वही लोग होंगे, जो उनके खास हैं. अमेरिकी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि पुतिन पार्किन्सन और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और कभी भी कोमा में जा सकते हैं. हालांकि रूस की सरकार ने हमेशा इन दावों का खंडन किया है. अमेरिकी मैगजीन "न्यूजवीक" को दिए गए इंटरव्यू में पोनोमारेव ने कई अहम मुद्दों पर बात की. पोनोमारेव को रूस के जिम्मेदार और काबिल नेताओं में गिना जाता है. साल 2007 से 2016 तक वे MP रहे. उन्होंने हर मंच पर पुतिन की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया. जब 2014 में यूक्रेन के बड़े हिस्से क्रीमिया पर रूस ने हमला किया था, जब पोनोमारेव ही इकलौते सांसद थे, जिन्होंने बिना किसी डर के संसद में इसका विरोध किया था. पोनोमारेव को पुतिन बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. उनको कई बार अरेस्ट कर महीनों जेल में कैद रखा गया है. साल 2016 में वह रूस छोड़कर यूक्रेन में बस गए थे. उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली थी. इंटरव्यू में पोनोमारेव ने यह भी कहा कि यूक्रेन का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां रूस की सेना का पूरी तरह नियंत्रण हो. खारकीव और कीव में उनको मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि पोनोमारेव ने यह भी कहा कि पुतिन की शख्सियत ऐसे शख्स के तौर पर रही है, जिनके खिलाफ जीत हासिल कर पाना करीब-करीब नामुमकिन माना जाता है. साल 2022 न सिर्फ रूस बल्कि पुतिन के लिए भी खराब साल साबित हुआ है ▪️



🕹️ 🧒 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक 🟡 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी का दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा।मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे को पेश किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग छह मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा▪️


⚫🔥🙏पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव की अंत्येष्टि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में स्थित पैतृक गांव आंखमऊ में आज की जाएगी▪️



🚝 🎊 PM मोदी ने किया विश्व  के सबसे लम्बे क्रूज का शुभारंभ 🟡 PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज-MV गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और काशी के गंगापार क्षेत्र में नई टेंट सिटी का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से आज देश में नदी जलमार्ग का उपयोग बढ़ रहा है। यात्री-पोत एमवी गंगा विलास 51 दिन में 3200 किलोमीटर का मार्ग तय कर असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा▪️


👳🏻‍♂️ 6️⃣ CM भगवंत मान ने पंजाब वासियों को दिया लोहड़ी का तोहफ़ा, 6 हज़ार कर्मचारी होंगे पक्के 🟡पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छह हजार से अधिक कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी लोहड़ी के मौके पर ट्वीट से साझा की। साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी जल्द सार्वजनिक किए जाने की बात कही है। CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि लोहड़ी के त्योहार के मौके पर एक और खुशखबरी आपके साथ सांझी कर रहा हूं। हमारी सरकार लगातार लोक हित में फैसले ले रही है और इसी कड़ी में छह हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है▪️



🔵 🔷🔹राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" आज जालंधर में प्रवेश  करेगी 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" सुबह छह बजे  लाडोवाल टोल प्लाजा से शुरू होगी। सतलुज नदी का पुल पार कर यात्रा जालंधर जिले में प्रवेश करेगी। सुरक्षा की जिम्मेदारी जालंधर देहात पुलिस के कंधों पर होगी। 10 बजे गोराया में चाय नाश्ता होगा और दोपहर का लंच जेसी रिसोर्ट (गोराया) में होगा। दोपहर 3:30 बजे पदयात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे फगवाड़ा पहुंचेगी। जहां राहुल का भव्य स्वागत किया जाएगा और यात्रा के रुकने का बंदोबस्त कोनिका रिसोर्ट में किया गया है। कपूरथला व जालंधर देहात पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है▪️


⭕🔴 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा 🟡 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा।  यह अवकाश कूका आंदोलन के महान शहीदों की स्मृति में किया गया है । इस दिन जिला मलेरकोटला के सभी शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे । यार रहे वे शिक्षण संस्थान आम दिनों की भांति खुले रहेंगे , जहां परीक्षाएं चल रही हैं ▪️



🔴 🥵 लालू फिर बुरे फंसे 🟡 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है ▪️


💰🕉️ यह है भारत का सबसे अमीर मन्दिर ‼️ आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से भेंट (हुंडी संग्रह) में 1,450 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर माना जाता है▪️



🐴🤕 रणदीप हुड्डा अस्पताल में 🟡 बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते समय वह बेहोश हो गए थे और गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई है▪️


⚫🏏 2️⃣ उभर रहे दो क्रिकेटरों  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ⭕ क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के 28 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा  का  वडोदरा  के एक अस्पताल में निधन हो गया। सिद्धार्थ शर्मा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर (मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर) दिया था। मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा को हिमाचल प्रदेश के बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ ने तब दो दिन तक पेशाब नहीं कर पाने की शिकायत की थी। उधर, ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव कटक के करीब घने जंगल में पेड़ से लटका मिला। राजश्री स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं  । पुलिस के अनुसार राजश्री स्वैन का शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। राजश्री के कोच ने  12 जनवरी को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी▪️




🏏🔴🏏🟢🏏भारत के दौरे पर आने वाली हैं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम , टीमें और मैच समय सारिणी घोषित 🟡 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही ODI सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भिड़ना है. भारत के दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले ODI और फिर T20 सीरीज खेली जाएगी. चयनकर्ताओं ने इस अहम सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. पृथ्वी शॉ को T20 टीम में जगह दी गई है जबकि सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में चुना गया है.

🟡 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम

♦️रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

🔵 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम

♦️हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

🔴 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ODI टीम

♦️रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.





🟢 भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला ODI, 18 जनवरी, 1.30 बजे, हैदराबाद

♦️दूसरा ODI, 21 जनवरी, 1.30 बजे, रायपुर

♦️तीसरा ODI, 24 जनवरी, 1.30 बजे, इंदौर

🟡भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला T20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची

♦️दूसरा T20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ

♦️तीसरा T20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

🔴भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर

♦️दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली

♦️तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला

♦️चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद

🔵भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला ODI, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई

♦️दूसरा ODI , 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम

♦️तीसरा ODI, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई▪️

Friday, January 13, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब 🚋 🟢 रिवर क्रूज गंगा विलास को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी 🟡 दुनिया का सबसे ज्यादा हिस्सा रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को वाराणसी से हरी झंडी दिखाएंगे। यह भव्य और दिव्य नदी क्रूज स्विट्जरलैंड के 32 जुलाई के साथ वाराणसी से असम के रास्ते डिब्रूगढ़ तक करीब 3200 किलोमीटर की यात्रा 51 दिनों में पूरी करेगा। यात्रा में 27 नदियों के साथ 50 तीर्थस्थल जुड़ेंगे▪️ ⚫ 👤 नहीं रहे दिग्गज पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, काफी समय से बीमार चल रहे थे 🔘 पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज राजनेता शरद यादव का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान शरद यादव का निधन हो गया है। हाल के दिनों में बीमार भी चल रहे थे। शरद यादव जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह गए थे। उनकी संख्या देश के समाजवादी नेताओं के तौर पर होती थी। शरद यादव के देश के सभी राजनेताओं से अच्छे संबंध थे। वो हर दिन घनिष्ठ कुमार के करीब थे ही लालू प्रसाद यादव के भी। निवर्तमान कुमार से हुए विवाद के बाद उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया था। वो बिहार की मधेपुरा सीट से कई बार सांसद रह चुके थे। शरद यादव ने पिछले एक दशक के चुनाव में मधेपुरा से लालू को मात भी दी थी पर नौकर कुमार के साथ भी कई सालों तक साथ रहने के बाद मनमुताव ऐसा हुआ कि शरद यादव ने 2018 में नीतीश कुमार से अलग होकर पार्टी नई बना ली. 🎊 📯 लाइट का सीजन 15 जनवरी से , 53 शुभ मुहूर्त , 70 लाख शादियां, खर्च 13 लाख करोड़ रूपए 🟡 15 जनवरी से चुनाव के सीजन का अगला चरण शुरू होने से देश भर का व्यावसायिक समुदाय काफी उत्साहित है और व्यापार की श्रेष्ठ संभावना की उम्मीद है कर रहा है। 15 जनवरी से 27 जून तक ब्वॉयफ्रेंड का सीजन शुरू होगा। इस बार शादी के 53 शुभ मुहूर्त हैं और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान पूरे देश में लगभग 70 लाख शादियां श्रेष्ठ की रूपरेखाएं हैं। इसमें शादी की खरीदारी और विवाह संबंधी अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत लगभग 13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सर्वे है कि सिर्फ दिल्ली में ही करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए के व्यय खर्च से 7 लाख से ज्यादा शादियां बनाएंगीं ▪️ ♠️♣️♥️♦️केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों की चौकसी में किसी भी समय की ग्राहकी संभव है, नए कई चेहरे देखने को मिल सकते हैं ‼️2024 आम चुनाव से पहले का सबसे बड़ा कैबिनेट गारंटी अब किसी भी समय होने को है। सत्ता के गलियारों में ऐसे दावे किए जा रहे हैं। चर्चा यह है कि बजट सत्र शुरू होने से पहले 31 जनवरी या 10 फरवरी के बाद जब सत्र का पहला दौर समाप्त होगा, केंद्रीय कैबिनेट में एक सुविचारित चीजें हो सकती हैं। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को 1 फरवरी को आम बजट पेश किए जाने के साथ शुरू हो सकता है। भाजपा सूत्रों ने संकेत दिया था कि संबद्ध पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में 16-17 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद हो सकती है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'उम्मीद है कि 2024 के आम चुनाव से पहले कुछ नए चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ पुराने चेहरों को या तो कैबिनेट में या संगठन की नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और भ्रम मंत्रालय को भी एक नया मंत्री मिल सकता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जबकि स्टील का नेतृत्व ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और भ्रम मंत्रालय को भी एक नया मंत्री मिल सकता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जबकि स्टील का नेतृत्व ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और भ्रम मंत्रालय को भी एक नया मंत्री मिल सकता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। एक है कि गुजरात विधानसभा में पार्टी की शानदार जीत और हिमाचल प्रदेश विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार से मिले सब कुछ कर्नाटक राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे चुनावी राज्य में अपनी राजनीतिक सुंदरता के अलावा मंत्री यूपीएडी के बदलाव में एक कारक की भूमिका निभा सकते हैं हैं। लोकसभा चुनाव अब केवल 15 महीने दूर हैं, बड़े पैमाने पर राजनीतिक अनुपात तैयार हो रहे हैं बिहार, उत्तर बंगाल, पश्चिम बंगाल और इस तरह के राज्य गठबंधन में भूमिका निभाएंगे। इसी तरह की चर्चा है कि पार्टी के संगठन में भी बदलाव किए जा सकते हैं। मोदी मंत्रिपरिषद में बदलाव हमेशा चौंकाने वाले रहे हैं, क्योंकि कभी-कभी ऐसे मंत्रियों को हटाया गया और ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया, जिसके बारे में किसी ने दूर-दूर तक सोचा भी नहीं था। मौजूदा मंत्री के संबंध में बदलाव के लिए कोई भी मोदी कैबिनेट में झलकियां जारी हैं। पिछली बार प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था, जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया था और उन्हें रेलवे एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए थे। पिछले घटनाक्रम के बाद मुतार अब्बास नकवी के मंत्री पद पर आसीन हुए थे। सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी कोटे से मंत्री रहे नेताओं के नेताओं से भी पद खाली हुए हैं। दोनों दल इस समय विरोधी खेल में हैं। परिवार में महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा समूह को प्रतिनिधि बैठक की संभावना है, जिसे भाजपा के अधिकांश सांसद का समर्थन प्राप्त है ▪️ जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया था और उन्हें रेलवे एवं सूचना जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए थे। पिछले घटनाक्रम के बाद मुतार अब्बास नकवी के मंत्री पद पर आसीन हुए थे। सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी कोटे से मंत्री रहे नेताओं के नेताओं से भी पद खाली हुए हैं। दोनों दल इस समय विरोधी खेल में हैं। परिवार में महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा समूह को प्रतिनिधि बैठक की संभावना है, जिसे भाजपा के अधिकांश सांसद का समर्थन प्राप्त है ▪️ जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया था और उन्हें रेलवे एवं सूचना जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए थे। पिछले घटनाक्रम के बाद मुतार अब्बास नकवी के मंत्री पद पर आसीन हुए थे। सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी कोटे से मंत्री रहे नेताओं के नेताओं से भी पद खाली हुए हैं। दोनों दल इस समय विरोधी खेल में हैं। परिवार में महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा समूह को प्रतिनिधि बैठक की संभावना है, जिसे भाजपा के अधिकांश सांसद का समर्थन प्राप्त है ▪️ 👁️ 👤🚘 पीएम मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक, प्रशासन ने बताया सच 🟡 कर्नाटक के हुबली में आयोजित एक रोड शो के दौरान एक युवक बैरिकेड ब्रेकर पीएम नरेंद्र मोदी की कार की ओर दौड़ा और उन्हें गीत भेजने की। पुलिस ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा रहा है। इस बीच सूत्र ने कहा कि युवक को पीएम ने सदस्यता देने की अनुमति दी थी। रोड शो के एक वीडियो में एक युवक को हाथ में लेने के लिए पीएम मोदी के काफिले की ओर भागते दिखाया गया है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने तुरंत युवक को वापस खींच लिया। पीएम मोदी को प्लाट लेने के लिए हाथ फैलाते देखा जा सकता है। उनके साथ सुरक्षा अधिकारियों ने चढ़ाई ली और पीएम को सौंपा। जिस सड़क पर घटना हुई थी, उस पूरे हिस्से की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने की थी और पीएम मोदी युवक को प्लेलिस्ट पहनाने की इजाज़त दी गई थी। पीएम ने कार के दरवाजे के ऊपर से ग्लामा लेने के लिए हाथ सींचे लेकिन संबंधित लड़के तक नहीं पहुंचे। सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने दस्तखत किए और बाद में पीएम को सौंप दिया। पीएम मोदी ने अपनी कार के अंदर रहने की योजना बनाई है 🖥️🎥⛓️ सरकार ने भ्रम की खबरें देने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर कसा 🟡 केंद्र सरकार ने एक बार फिर FAKE News फैलाना और भ्रम जानकारी वाले YouTube चैनलों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने इस मामले में छह YouTube चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है। इन चैनलों पर फर्जी खबर फैलाई जा रही थी और लोगों को बनाया जा रहा था। ब्लॉक किए गए सभी चैनलों ने चुनावों, भारत के सर्वोच्च न्यायालय और भारत की संसद में कार्यवाही और भारत सरकार के कामकाज के बारे में गलत खबरें और भ्रम जानकारी फैला रहे थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने बताया कि ये चैनल लोगों को आश्रितों के लिए कई प्रमुख टीवी चैनलों के लंगरों की तस्वीर, क्लिक करें और सनसनी खेज थंबनेल का प्रयोग करते थे। चैनलों ने इसका उपयोग उनके द्वारा किए गए वीडियो को मुद्रीकृत करने और ट्रैफ़िक आने के लिए कर रहे थे। केंद्र ने इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई की है। इससे पहले सरकार ने बीती 20 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ तीन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी▪️ 🇦🇫 🧕🏻🩺 आन्दोलन सरकार का नया फरमान, महिलाओं के निशानों से नहीं करा सकता इलाज 🟡 अगानिस्तान में आन्दोलन सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है कि वहां की महिला पुरुष दस्तावेजों के पास अपना इलाज नहीं कर पाएंगे। आन्दोलन के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान की जर्जर चिकित्सा व्यवस्था पर और बुरा प्रभाव पड़ेगा। दुनिया के मेडिकल मापदंडों का मानना ​​है कि तालीबान के इस फैसले से अफगानिस्तान में बच्चों और महिलाओं की मृत्यु दर में घाटा होगा। काबुल में मेडिकल में काम करने वाली कई महिलाएं इस जजमेंट के कारण घर में बैठ कर बैठती हैं▪️ 💨 1️⃣ 🌊जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन की खबरें आ रही हैं। तेज गति से आए एक एवलांच में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लापता हैं▪️ 🇳🇿 🕉️ ऑस्ट्रेलिया में मंदिर में तोड़ फोड़ 🟡 ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न में एक हिंदू मंदिर में भारत-विरोधी ट्रांसमीटर ने कथित तौर पर प्राथमिकता की और दीवारों पर 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' सहित भारत विरोधी बातें लेखन लिप्सा। मेलबोर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी लिखा है, साथ ही उनकी आकांक्षा करते हुए उन्हें शहीद बताया गया है ▪️ 🛑 🧑‍🌾 😰 "हिट एंड रन" मामले में गृह मंत्रालय की कार्रवाई 🟡 दिल्ली के कंझावला "हिट एंड रन" मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय ने कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस की तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि इस घोटाले के चलते इन तमाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है▪️ 🛑🌫️💨 ये तीन दिन बचकर, भयंकर सर्दी जान भी ले सकता है ‼️ पहचान के कई राज्यों में सर्दी की स्थिति खराब है। ये उत्तर भारत में तो लोगों का बाहर निकलना बंद हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञ भविष्यवाणी करते हैं, 'जनवरी 2023 में अभी भी इतिहास की सबसे कड़ी सर्दी बाकी है। उत्तर भारत में पारा अभी और नीचे जा रहा है, क्षेत्र में तापमान अगले सप्ताह -4 डिग्री सेलियन तक गिर सकता है।' सीज़न की जानकारी देने वाली संस्था लाइव वेडर ऑफ़ इंडिया के संस्थापक नवदीप दहिया के अनुसार, '16 से 18 जनवरी के बीच चरम पर होगी ठंड, 14 से 19 जनवरी के बीच भीषण ठंड का प्रकोप देखने की संभावना है।'▪️ ⚫🔘 समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि▪️ 🇷🇺 👩‍🌾 🔁 जंग हारता देख रूस ने अपना कमांडर ही बदल डाला 🟡 यूक्रेन जंग में रूस को लगातार नुकसान हो रहा है। यूक्रेन तेजी से रूस को हारे अपना शहर वापस छुड़वा रहा है। इस बीच अब अपने कमांडर को ही बदल दिया गया है। अब रूस की ओर से जुड़ रहा यूक्रेन के जंग के नए कमांडर रूसी सेना के सबसे बड़े अधिकारी जनरल वालेरी गेरासिमोव होंगे, जो रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हैं। वाली गेरासिमोव साल 2012 से इस पद पर हैं। वह अब सर्गेई सुरोविकिन की जगह यूक्रेन जंग की पूरी जिम्मेदारी लेंगे ▪️ ⚫🔥6️⃣ पानीपत में जलाएं पूरा परिवार; गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और चार बच्चों की मौत ▪️ ⛰️ 👤✅ हिमाचल प्रदेश में सेवक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की बहुप्रतीक्षित पहली मुलाकात आज बैठक में दोपहर 12 बजे होगी▪️ 🇮🇳 🏏 🇱🇰 के एल राहुल के बल्ले से लिखी गई भारत की जीत की कहानी 🟡भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय समुद्रों ने पहले श्रीलंकाई टीम को 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद संकट में चल रही टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ये मैच 40 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया। इस स्थिति में जीत के बाद टीम इंडिया ने 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले दो मैचों में सागर सीरीज जीत ली है। केएल राहुल ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम को जीत की जिम्मेदारी जिम्मेदारी पर उठाई और 103 बॉल में 6 चौके ठोक नाबाद 64 रन दिए जड़। वे अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाकर वापस लौटें। हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों में 36 और अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए▪️ 🏏 💁🏻‍♂️🦵🏼ऋषभ पंत के घुटने ने हरकत की, अभी एक सप्ताह और अस्पताल में रहेंगे 🟡भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट की सर्जरी होते हुए पांच दिन तक पहुँचे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पीटल में भर्ती भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के उस घुटने में अब थोड़ा हरकत भी शुरू हो गई है। प्रभावित हिस्से की इस हरकत को चिकित्सा विज्ञान की भाषा में मोबिलाइज होना कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी का मामला तो पंत अस्पताल में कम से कम एक सप्ताह और रहेगा। बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा कि मोबिलाइजेशन के बाद डॉक्टर ऋषभ का रिहैबिलिटेशन अटैचमेंट शुरू कर देंगे। वह वॉकर की मदद से तहलना शुरू करेगा और इसके बाद वह बिना किसी मदद के चलने लगेगा। उन्हें लंबे समय के लिए पुनर्वास कार्यक्रम से तय होगा▪️ 🎊 📯👩‍❤️‍💋‍👨 के एल राहुल और अथिया 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे 🟡 क्रिकेट स्टार केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया इन दिनों में अलर्ट हैं। दोनों की शादी को लेकर चर्चा हो रही है और पता चला है कि दोनों इसी महीने की 23 तारीख को शादी कर रहे हैं। हालांकि दोनों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं और 23 जनवरी को यह जोड़ी शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगी। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट भी कर रहे हैं। शादी के लिए कपल की गेस्ट लिस्ट और वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा हुआ। अथिया और राहुल की शादी की धूम 3 दिन से चल रही है। हालांकि अभी तक दोनों ने ही परिवार की तरफ से कोई भी गठबंधन स्वीकार नहीं किया है। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर शादी करेंगे और शादी में क्रिकेटर विराट कोहली, टाइगरॉफ, सलमान खान जैसे बड़े सितारे शामिल होंगे▪️ 🏑🚾🏆हॉकी वर्ल्ड कप में आज का मैच ♦️अर्जेंटीना बनाम द.अफ्रीका ,दोपहर एक बजे ♦️आस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस, दोपहर बाद तीन बजे ♦️इंग्लैंड बनाम वेल्स , शाम पांच बजे ♦️भारत बनाम स्पेन ,रात सातब

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब


🚋 🟢 रिवर क्रूज गंगा विलास को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी 🟡 दुनिया का सबसे ज्यादा हिस्सा रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को वाराणसी से हरी झंडी दिखाएंगे। यह भव्य और दिव्य नदी क्रूज स्विट्जरलैंड के 32 जुलाई के साथ वाराणसी से असम के रास्ते डिब्रूगढ़ तक करीब 3200 किलोमीटर की यात्रा 51 दिनों में पूरी करेगा। यात्रा में 27 नदियों के साथ 50 तीर्थस्थल जुड़ेंगे▪️




⚫ 👤 नहीं रहे दिग्गज पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, काफी समय से बीमार चल रहे थे 🔘 पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज राजनेता शरद यादव का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान शरद यादव का निधन हो गया है। हाल के दिनों में बीमार भी चल रहे थे। शरद यादव जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह गए थे। उनकी संख्या देश के समाजवादी नेताओं के तौर पर होती थी। शरद यादव के देश के सभी राजनेताओं से अच्छे संबंध थे। वो हर दिन घनिष्ठ कुमार के करीब थे ही लालू प्रसाद यादव के भी। निवर्तमान कुमार से हुए विवाद के बाद उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया था। वो बिहार की मधेपुरा सीट से कई बार सांसद रह चुके थे। शरद यादव ने पिछले एक दशक के चुनाव में मधेपुरा से लालू को मात भी दी थी पर नौकर कुमार के साथ भी कई सालों तक साथ रहने के बाद मनमुताव ऐसा हुआ कि शरद यादव ने 2018 में नीतीश कुमार से अलग होकर पार्टी नई बना ली.



🎊 📯 लाइट का सीजन 15 जनवरी से , 53 शुभ मुहूर्त , 70 लाख शादियां, खर्च 13 लाख करोड़ रूपए 🟡 15 जनवरी से चुनाव के सीजन का अगला चरण शुरू होने से देश भर का व्यावसायिक समुदाय काफी उत्साहित है और व्यापार की श्रेष्ठ संभावना की उम्मीद है कर रहा है। 15 जनवरी से 27 जून तक ब्वॉयफ्रेंड का सीजन शुरू होगा। इस बार शादी के 53 शुभ मुहूर्त हैं और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान पूरे देश में लगभग 70 लाख शादियां श्रेष्ठ की रूपरेखाएं हैं। इसमें शादी की खरीदारी और विवाह संबंधी अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत लगभग 13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सर्वे है कि सिर्फ दिल्ली में ही करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए के व्यय खर्च से 7 लाख से ज्यादा शादियां बनाएंगीं ▪️



♠️♣️♥️♦️केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों की चौकसी में किसी भी समय की ग्राहकी संभव है, नए कई चेहरे देखने को मिल सकते हैं ‼️2024 आम चुनाव से पहले का सबसे बड़ा कैबिनेट गारंटी अब किसी भी समय होने को है। सत्ता के गलियारों में ऐसे दावे किए जा रहे हैं। चर्चा यह है कि बजट सत्र शुरू होने से पहले 31 जनवरी या 10 फरवरी के बाद जब सत्र का पहला दौर समाप्त होगा, केंद्रीय कैबिनेट में एक सुविचारित चीजें हो सकती हैं। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को 1 फरवरी को आम बजट पेश किए जाने के साथ शुरू हो सकता है। भाजपा सूत्रों ने संकेत दिया था कि संबद्ध पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में 16-17 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद हो सकती है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत कर रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'उम्मीद है कि 2024 के आम चुनाव से पहले कुछ नए चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया जा सकता है, जबकि कुछ पुराने चेहरों को या तो कैबिनेट में या संगठन की नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और भ्रम मंत्रालय को भी एक नया मंत्री मिल सकता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जबकि स्टील का नेतृत्व ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और भ्रम मंत्रालय को भी एक नया मंत्री मिल सकता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जबकि स्टील का नेतृत्व ज्योतिरादित्य सिंधिया कर रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और भ्रम मंत्रालय को भी एक नया मंत्री मिल सकता है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था। जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में पीयूष गोयल कर रहे हैं। ऐसी भी सूचना हैं कि कोयला मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी को भी नए चेहरे मिल सकते हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में जुलाई 2021 में केवल एक बार अपने मंत्रिपरिषद में अलंकृत किया है, जबकि अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने तीन बार अपने मंत्रिपरिषद में पहलू और विस्तार किया था।   



एक है कि गुजरात विधानसभा में पार्टी की शानदार जीत और हिमाचल प्रदेश विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार से मिले सब कुछ कर्नाटक राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे चुनावी राज्य में अपनी राजनीतिक सुंदरता के अलावा मंत्री यूपीएडी के बदलाव में एक कारक की भूमिका निभा सकते हैं हैं। लोकसभा चुनाव अब केवल 15 महीने दूर हैं, बड़े पैमाने पर राजनीतिक अनुपात तैयार हो रहे हैं बिहार, उत्तर बंगाल, पश्चिम बंगाल और इस तरह के राज्य गठबंधन में भूमिका निभाएंगे। इसी तरह की चर्चा है कि पार्टी के संगठन में भी बदलाव किए जा सकते हैं। मोदी मंत्रिपरिषद में बदलाव हमेशा चौंकाने वाले रहे हैं, क्योंकि कभी-कभी ऐसे मंत्रियों को हटाया गया और ऐसे लोगों को मंत्री बनाया गया, जिसके बारे में किसी ने दूर-दूर तक सोचा भी नहीं था। मौजूदा मंत्री के संबंध में बदलाव के लिए कोई भी मोदी कैबिनेट में झलकियां जारी हैं। पिछली बार प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था, जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया था और उन्हें रेलवे एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए थे। पिछले घटनाक्रम के बाद मुतार अब्बास नकवी के मंत्री पद पर आसीन हुए थे। सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी कोटे से मंत्री रहे नेताओं के नेताओं से भी पद खाली हुए हैं। दोनों दल इस समय विरोधी खेल में हैं। परिवार में महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा समूह को प्रतिनिधि बैठक की संभावना है, जिसे भाजपा के अधिकांश सांसद का समर्थन प्राप्त है ▪️ जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया था और उन्हें रेलवे एवं सूचना जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए थे। पिछले घटनाक्रम के बाद मुतार अब्बास नकवी के मंत्री पद पर आसीन हुए थे। सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी कोटे से मंत्री रहे नेताओं के नेताओं से भी पद खाली हुए हैं। दोनों दल इस समय विरोधी खेल में हैं। परिवार में महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा समूह को प्रतिनिधि बैठक की संभावना है, जिसे भाजपा के अधिकांश सांसद का समर्थन प्राप्त है ▪️ जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को शामिल किया गया था और उन्हें रेलवे एवं सूचना जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए थे। पिछले घटनाक्रम के बाद मुतार अब्बास नकवी के मंत्री पद पर आसीन हुए थे। सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी कोटे से मंत्री रहे नेताओं के नेताओं से भी पद खाली हुए हैं। दोनों दल इस समय विरोधी खेल में हैं। परिवार में महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले भाजपा समूह को प्रतिनिधि बैठक की संभावना है, जिसे भाजपा के अधिकांश सांसद का समर्थन प्राप्त है ▪️




👁️ 👤🚘 पीएम मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक, प्रशासन ने बताया सच 🟡 कर्नाटक के हुबली में आयोजित एक रोड शो के दौरान एक युवक बैरिकेड ब्रेकर पीएम नरेंद्र मोदी की कार की ओर दौड़ा और उन्हें गीत भेजने की। पुलिस ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा रहा है। इस बीच सूत्र ने कहा कि युवक को पीएम ने सदस्यता देने की अनुमति दी थी। रोड शो के एक वीडियो में एक युवक को हाथ में लेने के लिए पीएम मोदी के काफिले की ओर भागते दिखाया गया है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों ने तुरंत युवक को वापस खींच लिया। पीएम मोदी को प्लाट लेने के लिए हाथ फैलाते देखा जा सकता है। उनके साथ सुरक्षा अधिकारियों ने चढ़ाई ली और पीएम को सौंपा। जिस सड़क पर घटना हुई थी, उस पूरे हिस्से की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने की थी और पीएम मोदी युवक को प्लेलिस्ट पहनाने की इजाज़त दी गई थी। पीएम ने कार के दरवाजे के ऊपर से ग्लामा लेने के लिए हाथ सींचे लेकिन संबंधित लड़के तक नहीं पहुंचे। सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने दस्तखत किए और बाद में पीएम को सौंप दिया। पीएम मोदी ने अपनी कार के अंदर रहने की योजना बनाई है




🖥️🎥⛓️ सरकार ने भ्रम की खबरें देने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर कसा 🟡 केंद्र सरकार ने एक बार फिर FAKE News फैलाना और भ्रम जानकारी वाले YouTube चैनलों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने इस मामले में छह YouTube चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है। इन चैनलों पर फर्जी खबर फैलाई जा रही थी और लोगों को बनाया जा रहा था। ब्लॉक किए गए सभी चैनलों ने चुनावों, भारत के सर्वोच्च न्यायालय और भारत की संसद में कार्यवाही और भारत सरकार के कामकाज के बारे में गलत खबरें और भ्रम जानकारी फैला रहे थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने बताया कि ये चैनल लोगों को आश्रितों के लिए कई प्रमुख टीवी चैनलों के लंगरों की तस्वीर, क्लिक करें और सनसनी खेज थंबनेल का प्रयोग करते थे। चैनलों ने इसका उपयोग उनके द्वारा किए गए वीडियो को मुद्रीकृत करने और ट्रैफ़िक आने के लिए कर रहे थे। केंद्र ने इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई की है। इससे पहले सरकार ने बीती 20 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ तीन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी▪️





🇦🇫 🧕🏻🩺 आन्दोलन सरकार का नया फरमान, महिलाओं के निशानों से नहीं करा सकता इलाज 🟡 अगानिस्तान में आन्दोलन सरकार ने एक नया फरमान जारी किया है कि वहां की महिला पुरुष दस्तावेजों के पास अपना इलाज नहीं कर पाएंगे। आन्दोलन के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान की जर्जर चिकित्सा व्यवस्था पर और बुरा प्रभाव पड़ेगा। दुनिया के मेडिकल मापदंडों का मानना ​​है कि तालीबान के इस फैसले से अफगानिस्तान में बच्चों और महिलाओं की मृत्यु दर में घाटा होगा। काबुल में मेडिकल में काम करने वाली कई महिलाएं इस जजमेंट के कारण घर में बैठ कर बैठती हैं▪️




💨 1️⃣ 🌊जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हिमस्खलन की खबरें आ रही हैं। तेज गति से आए एक एवलांच में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लापता हैं▪️





🇳🇿 🕉️ ऑस्ट्रेलिया में मंदिर में तोड़ फोड़ 🟡 ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न में एक हिंदू मंदिर में भारत-विरोधी ट्रांसमीटर ने कथित तौर पर प्राथमिकता की और दीवारों पर 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद' सहित भारत विरोधी बातें लेखन लिप्सा। मेलबोर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का नाम भी लिखा है, साथ ही उनकी आकांक्षा करते हुए उन्हें शहीद बताया गया है ▪️




🛑 🧑‍🌾 😰 "हिट एंड रन" मामले में गृह मंत्रालय की कार्रवाई 🟡 दिल्ली के कंझावला "हिट एंड रन" मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय ने कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस की तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। बताया गया कि इस घोटाले के चलते इन तमाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है▪️



🛑🌫️💨 ये तीन दिन बचकर, भयंकर सर्दी जान भी ले सकता है ‼️ पहचान के कई राज्यों में सर्दी की स्थिति खराब है। ये उत्तर भारत में तो लोगों का बाहर निकलना बंद हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञ भविष्यवाणी करते हैं, 'जनवरी 2023 में अभी भी इतिहास की सबसे कड़ी सर्दी बाकी है। उत्तर भारत में पारा अभी और नीचे जा रहा है, क्षेत्र में तापमान अगले सप्ताह -4 डिग्री सेलियन तक गिर सकता है।' सीज़न की जानकारी देने वाली संस्था लाइव वेडर ऑफ़ इंडिया के संस्थापक नवदीप दहिया के अनुसार, '16 से 18 जनवरी के बीच चरम पर होगी ठंड, 14 से 19 जनवरी के बीच भीषण ठंड का प्रकोप देखने की संभावना है।'▪️



⚫🔘 समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि▪️



🇷🇺 👩‍🌾 🔁 जंग हारता देख रूस ने अपना कमांडर ही बदल डाला 🟡 यूक्रेन जंग में रूस को लगातार नुकसान हो रहा है। यूक्रेन तेजी से रूस को हारे अपना शहर वापस छुड़वा रहा है। इस बीच अब अपने कमांडर को ही बदल दिया गया है। अब रूस की ओर से जुड़ रहा यूक्रेन के जंग के नए कमांडर रूसी सेना के सबसे बड़े अधिकारी जनरल वालेरी गेरासिमोव होंगे, जो रूस के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हैं। वाली गेरासिमोव साल 2012 से इस पद पर हैं। वह अब सर्गेई सुरोविकिन की जगह यूक्रेन जंग की पूरी जिम्मेदारी लेंगे ▪️



⚫🔥6️⃣ पानीपत में जलाएं पूरा परिवार; गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और चार बच्चों की मौत ▪️



⛰️ 👤✅ हिमाचल प्रदेश में सेवक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की बहुप्रतीक्षित पहली मुलाकात आज बैठक में दोपहर 12 बजे होगी▪️




🇮🇳 🏏 🇱🇰 के एल राहुल के बल्ले से लिखी गई भारत की जीत की कहानी 🟡भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय समुद्रों ने पहले श्रीलंकाई टीम को 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद संकट में चल रही टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ये मैच 40 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत लिया। इस स्थिति में जीत के बाद टीम इंडिया ने 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले दो मैचों में सागर सीरीज जीत ली है।

केएल राहुल ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम को जीत की जिम्मेदारी जिम्मेदारी पर उठाई और 103 बॉल में 6 चौके ठोक नाबाद 64 रन दिए जड़। वे अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाकर वापस लौटें। हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों में 36 और अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 गेंदों में 10 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 17, शुभमन गिल 21, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए▪️



🏏 💁🏻‍♂️🦵🏼ऋषभ पंत के घुटने ने हरकत की, अभी एक सप्ताह और अस्पताल में रहेंगे 🟡भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट की सर्जरी होते हुए पांच दिन तक पहुँचे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पीटल में भर्ती भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के उस घुटने में अब थोड़ा हरकत भी शुरू हो गई है। प्रभावित हिस्से की इस हरकत को चिकित्सा विज्ञान की भाषा में मोबिलाइज होना कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी का मामला तो पंत अस्पताल में कम से कम एक सप्ताह और रहेगा। बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा कि मोबिलाइजेशन के बाद डॉक्टर ऋषभ का रिहैबिलिटेशन अटैचमेंट शुरू कर देंगे। वह वॉकर की मदद से तहलना शुरू करेगा और इसके बाद वह बिना किसी मदद के चलने लगेगा। उन्हें लंबे समय के लिए पुनर्वास कार्यक्रम से तय होगा▪️



🎊 📯👩‍❤️‍💋‍👨 के एल राहुल और अथिया 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे 🟡 क्रिकेट स्टार केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया इन दिनों में अलर्ट हैं। दोनों की शादी को लेकर चर्चा हो रही है और पता चला है कि दोनों इसी महीने की 23 तारीख को शादी कर रहे हैं। हालांकि दोनों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं और 23 जनवरी को यह जोड़ी शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगी। दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट भी कर रहे हैं। शादी के लिए कपल की गेस्ट लिस्ट और वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा हुआ। अथिया और राहुल की शादी की धूम 3 दिन से चल रही है। हालांकि अभी तक दोनों ने ही परिवार की तरफ से कोई भी गठबंधन स्वीकार नहीं किया है। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर शादी करेंगे और शादी में क्रिकेटर विराट कोहली, टाइगरॉफ, सलमान खान जैसे बड़े सितारे शामिल होंगे▪️




🏑🚾🏆हॉकी वर्ल्ड कप में आज का मैच

♦️अर्जेंटीना बनाम द.अफ्रीका ,दोपहर एक बजे

♦️आस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस, दोपहर बाद तीन बजे

♦️इंग्लैंड बनाम वेल्स , शाम पांच बजे

♦️भारत बनाम स्पेन ,रात सातब

Thursday, January 12, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब 1 लाख 25 हजार की दुकान सहित पकड़े गए ड्रायवर-कंडक्टर को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर मिला 5 दिन का रिमांड इस मामले में तीसरे दशक को नाजमद किया गया, जल्द गिरफ्तारियां होंगी : डीएसपी विभोर शर्मा अबोहर, 12 जनवरी (बलूवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के चार्ज चार्ज सिंह, एएसआई अक्षय ने 1 लाख 25 हजार जमाकर्ता सहित खरीददार कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी कलेरमंड जिला मजीठा को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें वापस 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि दोनों हताहतों की संख्या से जहर की आड़ में 1 लाख 25 हजार गोलियां लेकर आए थे। रिमांड के दौरान तीसरे पंचाट का नाम शामिल हो गया है और जल्द ही तीसरी पंचाट को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोषी है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 का चार्ज सिंह, एएसआई अक्षय, एएसआई साहब सिंह और अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के पास नाकाबंदी कर रखी थी कि इन्फॉर्मर ने विशेष रूप से राजस्थान की ओर से एक ट्राई जो कोयला लेकर बताया था रहा है इसमें काफी मात्रा में झलकियाँ पंजाब ला रही हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्राले को रोका। कोयलों ​​के नीचे से 1 लाख 25 हजार आंखों की गोलियां पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने ड्राईवर को किया। अपराधी की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी कलेर मांगट जिला मजीठा के रूप में हुई। दोनों लिपियों के खिलाफ थाने में 1 मामला दर्ज किया गया था। फोटो:3, सूचना डीएसपी, एक्स एक्स बरामद गोलियां। अबोहर क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें नौकरी का झांसा देकर दो साल तक बल्तकार करने वाले एक के खिलाफ कार्यवाई की मांग मामले की जांच जारी, जल्द से जल्द हो जाएगा: डीएसपी अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ को एक महिला ने प्रार्थना पत्र मांगा था कि कि सेड फार्म के सरपंच का पति छिंद्रपाल सिंह व उसका साथी मि_ु सिंह उसके साथ नौकरी का झांसा देकर दो साल तक बलात्कार कर रहा है। महिला ने डीएसपी से मांग की है कि छिंद्रपाल सिंह व मि_ु सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया। महिला ने बताया कि सट्टेबाजी ने उसका नकली वीडियो बना लिया है। उसे धमकी दें कि यदि उसने पुलिस को शिकायत की तो उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर दूंगा। महिला ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। उसने बताया कि छिंद्रपाल सिंह व मि_ु सिंह के खिलाफ कार्यवाई के लिए। डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही मामला सामने आने से वे जोखिम में पड़ जाएंगे। फोटो:7 दें जानकारी डीएसपी व पीडिता। ससुरालियों को गिरफ्तार करने की मांग करने की मांग को लेकर महिला ने नगर थाना 2 के बाहर धरना दिया जाली को पकडऩे के लिए जलाबाद में छापामारी जारी : डीएसपी विभोर शर्मा अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय जसवंत नगर अबोहर निवासी महिला रेणु पुत्री सुरेश कुमार ने अपने दो बच्चों व मां के साथ नगर थाना 2 के बाहर धरना दिया। रेनू का आरोप है कि उसने अपने पति के खिलाफ 16 नवंबर 2022 को अपने पति सागर कुमार, सुसुर राकेश कुमार, सास वीना क्वीन और देवर राजन कुमार के खिलाफ भांड की धारा 116, 511, 506, 406, 498ए व 34 के तहत मामला दर्ज किया। दस्तावेज कर लिया था। इस मामले में नगर थाना 2 के प्रभार हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरप्रीत सिंह ने अपनी सास वीना क्वीन को जुआरी जेल भेज दिया था। शेष शेष अभी सुझाव दें जा रहे हैं। उसने बाकी बंधकों की गिरफ्तारी को लेकर आज नगर थाना 2 के बाहर धरना दिया। स्पॉट पर डीएसपी ग्रामीण विभोर शर्मा अपनी टीम के साथ रेनू के साथ बातचीत की। डीएसपी ने बताया कि रेणु के सुसुरालियों को पकडऩे के लिए जलालाबाद में कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेणू के पति ने हिमाचल की लड़की से दूसरी शादी करवा ली है। रेनू अपने दो बच्चों के साथ अबोहर में बैठी है। रेनू ने अपने पति पति सागर के साथ राकेश कुमार के साथ 7 साल पहले लव मैरिज की थी। परिवार से अलग अबोहर में रहने लगे थे। उसका पति सागर चंडीगढ़ में काम करता था। इस दौरान दो बच्चों ने जन्म लिया। अब उसका पति सागर हिमाचल की लड़की से शादी कर चंडीगढ़ में रह रहा है। कुछ समय पहले रेणु ने जहरीला तथ्यों का जादू चलाया था जिसके कारण पुलिस मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी फोटो:8, पुलिस बात करती व धरणे पर परिवार सहित बैठी महिला। चोरी के मोटरसाइकिल सहित युवाओं, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक युवक को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए पकड़ा गया पकड़ा गया संजय कुमार पुत्र लाल निवासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभट्ठा के रूप में हुई। जजमेंट को आज जज अनीश गोयल ने कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन निवासी बेटे लाल बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांडस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार कृष्ण लाल निवासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना को अंजाम दिया। फोटो:5, पुलिस पार्टी चुनाव। 408 क्विंटल पोस्ट पंच को चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुइयांसरवर चार्ज बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह ने 408 किलो पोस्ट किया हुआ ऐसा लिया गया निर्णय पोस्त ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना खुइयांसरवर आरोपित बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक कैंटर ड्राइवर से 408 किलो चूरा पोस्ट बरामद किया। घनत्व की पहचान ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ निवासी जैसला तहसील, फिलौदी जिला जोधपुर हालाबाद ग्राम पृथ्वीराज का बीरा पंचायत सरजड़ा तहसील कुलैत, जिला बीकानेर के रूप में हुई है। घटना के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मुकदमा नं.2, 6.01.2023 एंडी पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। फोटो : 4, पुलिस पार्टी, बरामदा पोस्ट। खबर छपने के बाद बाजार में नहीं। 4 के बाहर शुरू होने से बनने का काम अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पिछले काफी समय से बाजार नं. 4 के बाहर अधूरेपन के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समाचार पत्र में खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब तक कुछ भी ठीक करना शुरू कर दिया है जिससे खरीदारी करने वालों ने लोगों को राहत की सांस ली है। फोटो:2, बाजार नं. 4 के बाहर ठीक हो गया। नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने महाराजा अग्र सैन चौक पर नाका वेतन केटे सूचना का पालन कर पुलिस का सहयोग करें : राजू चराया अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने शहरवासियों से अपील की है कि बाइक चलाते समय अपने वाहन का दस्तावेज साथ रखें और चेतावनी चेतावनी का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नाके पर यदि पुलिस दस्तावेज की जांच करती है तो उन्हें बिना किसी कानी के दस्तावेज जरूर दिखाएंगे। आज नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने महाराजा अग्र सैन चौक पर नाकाबंदी कर कई महत्वपूर्ण केटे। शहर में हो रही लूटपाट को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने नाकाबंदी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। फोटो 1 : चाकिंग करती पुलिस व जानकारी देती राजू चराया। बार एसोसिएशन में जजों के साथ धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी अबोहर, 12 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): लोहड़ी के पावन अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रमुख लखविंद्र सिंह संधू, सैक्ट्री एलेकजेंडर कपूर, जरवंत सैक्ट्री लखबीर सिंह सिद्धू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया द्वारा बार एसोसिएशन द्वारा धूम में लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर जज अनीश गोयल, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह, जज राजन अनेजा, जज मैडम जसप्रीत कौर, जज मैडम रूबीना जोसन और अन्य वकील मौजूद थे। न्यायाधीशों ने लोहड़ी का पाठ किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख सुरीन बिटरस, रवि बिटरसरा, सुनील बिटरा, संदीप बजाज, हरप्रीत सिंह, आर.एस.फोर, जसबीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, हरजिंद्र सिंह अर राणा, गोकल मिढा, अमित अंगी, एडवोकेट देसराज कम्बोज, राज कुमार कुंण्डल, कंवरसैन, सुरिंद्र सिंह ज, अनिल कामरा, संदीप ठठई, आनंद गुप्ता, अरूण मुंजाल, अमनदीप भोमला, रमनदीप कौर, अमनदीप कौर, कंचल सिदाना, श्रुति भीमवाल, जैसमीन बिश्रोई, भुगतान बेरी उपस्थित थे। इस मौके पर लोहड़ी का प्रसाद गचक, रेवड़ी मूंगफीली शेयर किए गए। फोटो:6, लोहड़ी पर्व में शामिल हुए जज।

 बलुवाना न्यूज पंजाब


1 लाख 25 हजार की दुकान सहित पकड़े गए ड्रायवर-कंडक्टर को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद फिर मिला 5 दिन का रिमांड

इस मामले में तीसरे दशक को नाजमद किया गया, जल्द गिरफ्तारियां होंगी : डीएसपी विभोर शर्मा

अबोहर, 12 जनवरी (बलूवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के चार्ज चार्ज सिंह, एएसआई अक्षय ने 1 लाख 25 हजार जमाकर्ता सहित खरीददार कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी कलेरमंड जिला मजीठा को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें वापस 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि दोनों हताहतों की संख्या से जहर की आड़ में 1 लाख 25 हजार गोलियां लेकर आए थे। रिमांड के दौरान तीसरे पंचाट का नाम शामिल हो गया है और जल्द ही तीसरी पंचाट को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दोषी है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 का चार्ज सिंह, एएसआई अक्षय, एएसआई साहब सिंह और अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के पास नाकाबंदी कर रखी थी कि इन्फॉर्मर ने विशेष रूप से राजस्थान की ओर से एक ट्राई जो कोयला लेकर बताया था रहा है इसमें काफी मात्रा में झलकियाँ पंजाब ला रही हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्राले को रोका। कोयलों ​​के नीचे से 1 लाख 25 हजार आंखों की गोलियां पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने ड्राईवर को किया। अपराधी की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी कलेर मांगट जिला मजीठा के रूप में हुई। दोनों लिपियों के खिलाफ थाने में 1 मामला दर्ज किया गया था।

फोटो:3, सूचना डीएसपी, एक्स एक्स बरामद गोलियां।

 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें


नौकरी का झांसा देकर दो साल तक बल्तकार करने वाले एक के खिलाफ कार्यवाई की मांग

मामले की जांच जारी, जल्द से जल्द हो जाएगा: डीएसपी

अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ को एक महिला ने प्रार्थना पत्र मांगा था कि कि सेड फार्म के सरपंच का पति छिंद्रपाल सिंह व उसका साथी मि_ु सिंह उसके साथ नौकरी का झांसा देकर दो साल तक बलात्कार कर रहा है। महिला ने डीएसपी से मांग की है कि छिंद्रपाल सिंह व मि_ु सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया। महिला ने बताया कि सट्टेबाजी ने उसका नकली वीडियो बना लिया है। उसे धमकी दें कि यदि उसने पुलिस को शिकायत की तो उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर दूंगा। महिला ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। उसने बताया कि छिंद्रपाल सिंह व मि_ु सिंह के खिलाफ कार्यवाई के लिए। डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही मामला सामने आने से वे जोखिम में पड़ जाएंगे।


फोटो:7 दें जानकारी डीएसपी व पीडिता।

ससुरालियों को गिरफ्तार करने की मांग करने की मांग को लेकर महिला ने नगर थाना 2 के बाहर धरना दिया

जाली को पकडऩे के लिए जलाबाद में छापामारी जारी : डीएसपी विभोर शर्मा

अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय जसवंत नगर अबोहर निवासी महिला रेणु पुत्री सुरेश कुमार ने अपने दो बच्चों व मां के साथ नगर थाना 2 के बाहर धरना दिया। रेनू का आरोप है कि उसने अपने पति के खिलाफ 16 नवंबर 2022 को अपने पति सागर कुमार, सुसुर राकेश कुमार, सास वीना क्वीन और देवर राजन कुमार के खिलाफ भांड की धारा 116, 511, 506, 406, 498ए व 34 के तहत मामला दर्ज किया। दस्तावेज कर लिया था। इस मामले में नगर थाना 2 के प्रभार हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरप्रीत सिंह ने अपनी सास वीना क्वीन को जुआरी जेल भेज दिया था। शेष शेष अभी सुझाव दें जा रहे हैं। उसने बाकी बंधकों की गिरफ्तारी को लेकर आज नगर थाना 2 के बाहर धरना दिया। स्पॉट पर डीएसपी ग्रामीण विभोर शर्मा अपनी टीम के साथ रेनू के साथ बातचीत की। डीएसपी ने बताया कि रेणु के सुसुरालियों को पकडऩे के लिए जलालाबाद में कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बाकी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रेणू के पति ने हिमाचल की लड़की से दूसरी शादी करवा ली है। रेनू अपने दो बच्चों के साथ अबोहर में बैठी है। रेनू ने अपने पति पति सागर के साथ राकेश कुमार के साथ 7 साल पहले लव मैरिज की थी। परिवार से अलग अबोहर में रहने लगे थे। उसका पति सागर चंडीगढ़ में काम करता था। इस दौरान दो बच्चों ने जन्म लिया। अब उसका पति सागर हिमाचल की लड़की से शादी कर चंडीगढ़ में रह रहा है। कुछ समय पहले रेणु ने जहरीला तथ्यों का जादू चलाया था जिसके कारण पुलिस मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी

फोटो:8, पुलिस बात करती व धरणे पर परिवार सहित बैठी महिला।

चोरी के मोटरसाइकिल सहित युवाओं, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक युवक को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए पकड़ा गया पकड़ा गया संजय कुमार पुत्र लाल निवासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभट्ठा के रूप में हुई। जजमेंट को आज जज अनीश गोयल ने कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन निवासी बेटे लाल बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांडस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार कृष्ण लाल निवासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना को अंजाम दिया।

फोटो:5, पुलिस पार्टी चुनाव।



408 क्विंटल पोस्ट पंच को चार दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया

अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुइयांसरवर चार्ज बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह ने 408 किलो पोस्ट किया हुआ ऐसा लिया गया निर्णय पोस्त ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना खुइयांसरवर आरोपित बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक कैंटर ड्राइवर से 408 किलो चूरा पोस्ट बरामद किया। घनत्व की पहचान ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ निवासी जैसला तहसील, फिलौदी जिला जोधपुर हालाबाद ग्राम पृथ्वीराज का बीरा पंचायत सरजड़ा तहसील कुलैत, जिला बीकानेर के रूप में हुई है। घटना के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मुकदमा नं.2, 6.01.2023 एंडी पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

फोटो : 4, पुलिस पार्टी, बरामदा पोस्ट।


खबर छपने के बाद बाजार में नहीं। 4 के बाहर शुरू होने से बनने का काम

अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पिछले काफी समय से बाजार नं. 4 के बाहर अधूरेपन के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समाचार पत्र में खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब तक कुछ भी ठीक करना शुरू कर दिया है जिससे खरीदारी करने वालों ने लोगों को राहत की सांस ली है।

फोटो:2, बाजार नं. 4 के बाहर ठीक हो गया।


नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने महाराजा अग्र सैन चौक पर नाका वेतन केटे

सूचना का पालन कर पुलिस का सहयोग करें : राजू चराया

अबोहर, 12 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने शहरवासियों से अपील की है कि बाइक चलाते समय अपने वाहन का दस्तावेज साथ रखें और चेतावनी चेतावनी का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नाके पर यदि पुलिस दस्तावेज की जांच करती है तो उन्हें बिना किसी कानी के दस्तावेज जरूर दिखाएंगे। आज नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने महाराजा अग्र सैन चौक पर नाकाबंदी कर कई महत्वपूर्ण केटे। शहर में हो रही लूटपाट को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने नाकाबंदी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की।

फोटो 1 : चाकिंग करती पुलिस व जानकारी देती राजू चराया।

बार एसोसिएशन में जजों के साथ धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी

अबोहर, 12 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): लोहड़ी के पावन अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रमुख लखविंद्र सिंह संधू, सैक्ट्री एलेकजेंडर कपूर, जरवंत सैक्ट्री लखबीर सिंह सिद्धू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया द्वारा बार एसोसिएशन द्वारा धूम में लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर जज अनीश गोयल, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह, जज राजन अनेजा, जज मैडम जसप्रीत कौर, जज मैडम रूबीना जोसन और अन्य वकील मौजूद थे। न्यायाधीशों ने लोहड़ी का पाठ किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख सुरीन बिटरस, रवि बिटरसरा, सुनील बिटरा, संदीप बजाज, हरप्रीत सिंह, आर.एस.फोर, जसबीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, हरजिंद्र सिंह अर राणा, गोकल मिढा, अमित अंगी, एडवोकेट देसराज कम्बोज, राज कुमार कुंण्डल, कंवरसैन, सुरिंद्र सिंह ज, अनिल कामरा, संदीप ठठई, आनंद गुप्ता, अरूण मुंजाल, अमनदीप भोमला, रमनदीप कौर, अमनदीप कौर, कंचल सिदाना, श्रुति भीमवाल, जैसमीन बिश्रोई, भुगतान बेरी उपस्थित थे। इस मौके पर लोहड़ी का प्रसाद गचक, रेवड़ी मूंगफीली शेयर किए गए।



फोटो:6, लोहड़ी पर्व में शामिल हुए जज।

बलुवाना न्यूज पंजाब बल्लुआना में 26 लाख की नकदी की जब्त बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र की चुनाव टीमों की ओर से दो अलग-अलग मामलों में साढ़े 26 लाख की नकदी जब्त की गई है व तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया बल्लुआना में 26 लाख की नकदी की जब्त संवाद सहयोगी, अबोहर : बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र की चुनाव टीमों की ओर से दो अलग-अलग मामलों में साढ़े 26 लाख की नकदी जब्त की गई है व तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बल्लुआना विसानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी-कम-एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र में नौ फ्लाइंग टीमें, नौ एसएसटी टीम व तीन वीडियो सर्विलांस टीम तैनात की गई है। उन्होंने एक वीडियो टीम कांग्रेस उम्मीदवार राजिदर कौर के साथ लगा दी गई है, जबकि एक टीम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनदीप गोल्डी मुसाफिर के साथ लगा दी गई है, जो उम्मीदवार की प्रत्येक राजनीतिक गतिविधि पर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को गोबिद टी प्वाइंट पर नाके के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 16 लाख की नकदी बरामद की गई थी व कार सवार दीपक कुमार व रमेश कुमार निवासी करणपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है। यह लोग राशि बारे कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए थे। इसके अलावा उनकी टीम द्वारा बाजीदपुर भोमा में नाके पर अमर सिंह निवासी सिरसा हरियाणा को साढ़े 10 लाख की नगदी समेत काबू किया गया है। बिना मास्क प्रचार करने पर दो उम्मीदवारों को नोटिस चुनाव अधिकारी की ओर से बल्लुआना से कांग्रेस उम्मीदवार राजिदर कौर व एक अन्य उम्मीदवार को कोरोना नियमों का पालन न करने पर नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निग अधिकारी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कांग्रेस उम्मीदवार राजिदर कौर व आजाद उम्मीदवार मंजीत सिंह बिना मास्क के चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिसके चलते दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। पंचायत सचिव को पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना पड़ा महंगा, चुनाव अधिकारी ने शुरू की कारवाई बल्लुआना से कांग्रेस के उम्मीदवार राजिदर कौर के पति सुरजीत सिंह, जोकि पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना महंगा पड़ गया है। चुनाव अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ चुनाव आयोग की हिदायातों अनुसार कार्रवाई कर जिला चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। रिटर्निंग अधिकारी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि सुरजीत सिंह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था, जिनके खिलाफ कारवाई की जा रही है। गौरतलब है कि राजिदर कौर भी सरकारी लेक्चरर हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के लोग व दिव्यांग बेल्ट पेपर से कर सकेंगे वोट, लेकिन पहले बतानी होगी इच्छा रिटर्निग अधिकारी-कम-एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशोंनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व दिव्यांग वोटरों को बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा भी दी गई है। बल्लुआना विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की गिनती 2913 व दिव्यांग वोटरों की संख्या 581 के करीब है जिन्हें बीएलओ के जरिए इस सुविधा बारे बता दिया गया है। उन्होने बताया कि पत्रकार भी बैलेट पेपर के जरीये वोट कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें सबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय से संपर्क करना होगा

 

बलुवाना न्यूज पंजाब 

बल्लुआना में 26 लाख की नकदी की जब्त

बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र की चुनाव टीमों की ओर से दो अलग-अलग मामलों में साढ़े 26 लाख की नकदी जब्त की गई है व तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

बल्लुआना में 26 लाख की नकदी की जब्त


संवाद सहयोगी, अबोहर : बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र की चुनाव टीमों की ओर से दो अलग-अलग मामलों में साढ़े 26 लाख की नकदी जब्त की गई है व तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।



बल्लुआना विसानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी-कम-एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र में नौ फ्लाइंग टीमें, नौ एसएसटी टीम व तीन वीडियो सर्विलांस टीम तैनात की गई है। उन्होंने एक वीडियो टीम कांग्रेस उम्मीदवार राजिदर कौर के साथ लगा दी गई है, जबकि एक टीम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनदीप गोल्डी मुसाफिर के साथ लगा दी गई है, जो उम्मीदवार की प्रत्येक राजनीतिक गतिविधि पर नजर रखेगी।

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को गोबिद टी प्वाइंट पर नाके के दौरान एक कार में सवार दो लोगों से 16 लाख की नकदी बरामद की गई थी व कार सवार दीपक कुमार व रमेश कुमार निवासी करणपुर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है। यह लोग राशि बारे कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए थे। इसके अलावा उनकी टीम द्वारा बाजीदपुर भोमा में नाके पर अमर सिंह निवासी सिरसा हरियाणा को साढ़े 10 लाख की नगदी समेत काबू किया गया है। बिना मास्क प्रचार करने पर दो उम्मीदवारों को नोटिस



चुनाव अधिकारी की ओर से बल्लुआना से कांग्रेस उम्मीदवार राजिदर कौर व एक अन्य उम्मीदवार को कोरोना नियमों का पालन न करने पर नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निग अधिकारी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कांग्रेस उम्मीदवार राजिदर कौर व आजाद उम्मीदवार मंजीत सिंह बिना मास्क के चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिसके चलते दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। पंचायत सचिव को पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना पड़ा महंगा, चुनाव अधिकारी ने शुरू की कारवाई


बल्लुआना से कांग्रेस के उम्मीदवार राजिदर कौर के पति सुरजीत सिंह, जोकि पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना महंगा पड़ गया है। चुनाव अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ चुनाव आयोग की हिदायातों अनुसार कार्रवाई कर जिला चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। रिटर्निंग अधिकारी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि सुरजीत सिंह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था, जिनके खिलाफ कारवाई की जा रही है। गौरतलब है कि राजिदर कौर भी सरकारी लेक्चरर हैं।


80 वर्ष से अधिक आयु के लोग व दिव्यांग बेल्ट पेपर से कर सकेंगे वोट, लेकिन पहले बतानी होगी इच्छा

रिटर्निग अधिकारी-कम-एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशोंनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व दिव्यांग वोटरों को बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा भी दी गई है। बल्लुआना विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की गिनती 2913 व दिव्यांग वोटरों की संख्या 581 के करीब है जिन्हें बीएलओ के जरिए इस सुविधा बारे बता दिया गया है। उन्होने बताया कि पत्रकार भी बैलेट पेपर के जरीये वोट कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें सबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय से संपर्क करना होगा

बलुवाना न्यूज पंजाब 🔴 😱 🗻 वैज्ञानिको ने दी खतरनाक चेतावनी , अगर टिहरी बांध टूटा तो हरिद्वार ऋषिकेश एक घण्टे में डूब जाएगा , इतनी बड़ी त्रासदी के लिए इंसान ख़ुद जिम्मेवार होगा 🟡 उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा के लिए जलविद्युत परियोजनाओं को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. माना जा रहा है कि टनल निर्माण से यहां की जमीन भीतर पूरी तरह खोखली हो गई थी. नतीजा ये है कि अब ये जगह-जगह दरकने लगी है. ऐसे में जलविद्युत परियोजनाओं पर कई सवाल उठने लगे हैं. जलविद्युत परियोजनों पर उठ रहे सवालों के बीच विश्व के सबसे बड़े बांधों में एक टिहरी बांध पर भी चर्चा तेज है, जिस टिहरी बांध को 24 सौ मेगावॉट बिजली पैदा करने के लिए बनाया गया था. वहां परियोजना बनने के 17 साल बाद मात्र हजार मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा है. टिहरी बांध को बनाने में जहां टिहरी शहर को जलमग्न होना पड़ा, वहीं 37 गांव पूरी तरह डूब गए. यही नहीं अन्य 88 गांव भी आंशिक रूप प्रभावित हुए हैं. हालात ये हैं कि टिहरी बांध बनने से 40 गांवों में हर समय खतरा मंडराया हुआ है. इन गांवों में अक्सर जमीन दरकने की घटनाएं होती रहतीं हैं. टिहरी बांध में तीन चरणों में काम होना था. पहले चरण में हजार मेगावॉट का टिहरी बांध निर्माण होना था, जबकि दूसरे चरण में 400 मेगावॉट का कोटेश्वर बांध बनना था. जबकि अंत में हजार मेगावॉट की टिहरी पम्प स्टोरेज परियोजना बननी थी. लेकिन जिस योजना को बनाने में एक पूरी सभ्यता को डूबा दिया गया. वहां अभी भी लक्ष्य के मुताबिक बिजली उत्पादन नही हो रहा है. यही नहीं, माना जाता है कि अगर बड़ी तीव्रता का भूंकप आया तो डैम भी टूट सकता है. अगर ऐसा हुआ तो तय है कि ऋषिकेश, हरिद्वार, बिजनौर, मेरठ और बुलंदशहर तक का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो जाएगा. अगर टिहरी बॉंध टूटा तो मात्र एक घंटे में ऋषिकेश और हरिद्वार पूरी तरह पानी में डूब जाएंगे. जबकि 12 घंटे में डैम का पानी मेरठ तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा टिहरी बांध की 42 किलोमीटर लंबी झील को खाली होने में सिर्फ 22 मिनट का समय लगेगा▪️ 🇺🇸 ✈️✅ पूरे अमेरिका ने सांस ली, हवाई यातायात फिर शुरु 🟡 पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन धीरे-धीरे बहाल होना शुरू हो गया है । इससे पहले सुबह पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करने वाली एक प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई थी▪️ 🇮🇳 📞 🇮🇱 PM मोदी ने इसराइली PM नेतन्याहू से फ़ोन पर बात की 🟡 PM मोदी ने इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है। आपको बता दें कि हाल में ही बेंजामिन नेतन्याहू छठी बार इजरायल के PM बने हैं। PM मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी बातचीत के दौरान भारत आने का निमंत्रण दिया है। खबर तो यह भी है कि नेतन्याहू जल्द ही भारत के दौरे पर आ सकते हैं। PM मोदी की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक उन्होंने इजरायल के PM चुने जाने पर बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी है और उनके सफल कार्यकाल की कामना भी की है। आपको बता दें कि 73 वर्षीय नेतन्याहू PM मोदी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच एक खास बॉन्डिग भी दिखती हैं▪️ 🕹️🆕 हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, कई विभाग ख़ुद CM के पास रहेंगे 🟡 बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से है ,जहां सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम सुक्खू ने वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, कार्मिक विभाग अपने पास रखा है, इसके अलावा जो विभाग किसी को आवंटित नहीं हुए वो भी CM ही देखेंगे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति विभाग, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया गया है. डिप्टी सीएम को दिए विभागों में कोई फेरबदल नहीं की गई है. कर्नल धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग का दायित्व दिया गया है जबकि कृषि और पशुपालन विभाग के मंत्री चंद्र कुमार होंगे. हर्षवर्धन चौहान उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष विभाग का जिम्मा संभालेंगे. हिमाचल प्रदेश की सरकार में रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री होंगे. उनके पास प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग, वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का भी जिम्मा होगा. जगत सिंह नेगी को राजस्व मंत्री बनाया गया है. उनके पास बागवानी और जनजातीय विकास विभाग का भी जिम्मा होगा. अनिरूद्ध सिंह को पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है जबकि विक्रमादित्य सिंह पीडब्लूडी मिनिस्टर बनाये गए हैं. उनके जिम्मे युवा सेवा और खेल विभाग भी होगा▪️ 🎊 🚙 लोगों ने आख़िर झलक देख ही ली इलैक्ट्रिक मारुति सुजुकी कार की 🟡 Noida में शुरु हुए "ऑटो एक्सपो 2023" के पहले ही दिन मारुति सुजुकी ने धमाका किया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को नए साल पर सरप्राइज मिला है। ऑटो एक्सपो की शुरूआत में ही Maruti Suzuki ने अपनी नई Electric SUV कॉन्सेप्ट कार लोगों के समक्ष पेश कर दी। कंपनी ने इसे Maruti EVX नाम दिया है, जिसे EV एक्स कहा जाता है। कंपनी ने अपनी इस कार से अब स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में वह इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी धाक जमाने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल लोगों को इसके लिए साल 2025 तक के इंतजार करना होगा। जनवरी-फरवरी 2025 में इस कार को आप सड़क पर देख सकते हैं▪️ ✈️🤦‍♂️▪️कहीं TATA Airlines को यात्री "टाटा" न कह डालें 🟡 विवादों में घिरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और विवादित मामला सुर्खियों में आ गया है। खबर है कि एक यात्री ने टाटा के स्वामित्व वाली इस एयर लाइन कंपनी के विमान के खाने में पत्थर मिलने की शिकायत की है। इस शिकायत पर एयरलाइन ने माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है। खाने में पत्थर के लिए कैटरर के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी ▪️ 🤦‍♂️🔁 अशोक खेमका का 55वी बार तबादला ‼️हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है। चर्चित IAS अधिकारी अशोक खेमका का उनके 31 साल के करियर में ये 55वां तबादला है▪️ 🚆🟢 4️⃣ भारत की सबसे लंबी ट्रेन "विवेक एक्सप्रैस" अब 27 मई से सप्ताह में 4 दिन चला करेगी 🟡 डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक जाने वाली भारत की सबसे लंबी ट्रेन "विवेक एक्सप्रेस" की टाइमिंग को लेकर इंडियन रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है जो यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. "विवेक एक्सप्रेस" डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक पहले शनिवार और रविवार दो दिन चला करती थी लेकिन अब इस के समय में बदलाव करके इसे 4 दिन चलाने की योजना बनाई जा रही है. आपको बता दें कि "विवेक एक्सप्रेस" 27 मई 2023 से हर शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाएगी. वहीं 11 मई 2023 से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ के लिए ये ट्रेन चलेगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन में 22 कोच हैं जिसमें एक एसी टू टियर, 4 एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास और 1 पैंट्री कार है. इसके अलावा 2 पावर कम लगेज और 3 जनरल सीटिंग है▪️ भारत की सबसे लंबी ट्रेन का दर्जा पाने वाली "विवेक एक्सप्रेस" देश के 9 राज्यों से होकर गुजरती है जिसमें वह करीब 4189 किलोमीटर की दूरी तय करती है. सबसे लंबी दूरी तय करने वाली इस ट्रेन के 59 स्टॉपेज हैं. आपको बता दें कि विवेक एक्सप्रेस को 19 नवंबर 2011 को शुरू किया गया था▪️ 💥 👩‍🌾🧑‍🌾👨‍🌾 सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 3 जवान शहीद ⚫ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां माछल सेक्टर में गश्त के दौरान सेना का वाहन खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में दो जवान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। शहीद जवानों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। वहीं, तीसरे जवान की पहचान नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कु एसडीमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील बिश्राह जिला जम्मू के तौर पर हुई है। तीनों ही जवान डोगरा रेजीमेंट की 14वीं बटालियन में थे▪️ 💥🩸💯 पीड़ितों को सहायता मिलनी शुरु 🟡 उत्तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्कालिक तौर पर 1.50 लाख रुपए की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है▪️ 📡1️⃣0️⃣0️⃣ जियो ने शतक पूरा किया 🟡 100 दिनों में 101 शहरों में True-5G लॉन्च करके जियो ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर शहरों में जियो True 5G नेटवर्क का शुभारंभ किया. इन 6 शहरों के साथ ही जियो के 5G नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 101 पहुंच गई है. जियो के 5G रोलआउट की स्पीड अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से कहीं तेज़ है. जियो के 101 शहरों के मुकाबले एयरटेल मात्र 27 शहरों में ही अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर पाया है. वहीं VI यानी वोडा आइडिया के ग्राहक अभी तक 5G के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं▪️ 🚆💥 वंदे मातरम् पर फिर पथराव 🟡विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की चौंका देने वाली घटना सामने आई है. हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ. विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. DRM ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है▪️ 🇦🇫 💥 काबुल में फिर धमाका , 3 मरे 🟡 अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में 3 लोगों के मारे जाने की खबर. धमाके में 8 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यह धमाका विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ है. हमला उस वक्त हुआ जब मंत्रालय में चीन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हो रही थी▪️ 🚛 💥 रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, चाय पी रहे छह लोगों पर मौत बनकर पलटा डंपर▪️ 🎊 1️⃣3️⃣ बहुत खास है 13 जनवरी वाराणसी के लिए 🟡 वाराणसी के लिए 13 जनवरी कई मायने में खास होगी । इस दिन PM नरेंद्र मोदी रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में करीब एक घंटे तक ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। इस दौरान गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे▪️ 🇨🇳 👹 गंभीरता, चीन में भारतीय के साथ हो रही है रोज मारपीट ‼️चीन में भारतीयों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चीन में पिछले चार महीने में पचास भारतीयों पर हमले किए गए हैं। बीजिंग और शंघाई में भारतीयों पर टारगेटेड अटैक किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोफेसर, स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कॉलर्स पर अटैक किए जा रहे हैं। वहीं चीनी सरकार भारतीयों पर हमले को दबाने में लगी है। चीनी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पीट रहे लोग चीनी थे और पिट रहे भारतीय। मारने वालों पर क्या कार्रवाई हुई, पिटने वालों का क्या हाल हुआ। कुछ भी नहीं पता चला▪️ 🇦🇫 👩तालिबानी शासकों से बहुत दुखी हैं महिला एथलीट ‼️अफगानिस्तान में महिला एथलीटों ने कहा है कि तालिबान ने न सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के किसी भी खेल गतिविधि में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी है, बल्कि किसी वक्त खेल में सक्रिय रही महिलाओं व लड़कियों को लगातार धमकाया और प्रताड़ित भी किया है। तालिबान के लोग लड़कियों को निजी रूप से खेल का अभ्यास करने पर भी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं▪️ 🇮🇳🏏 🇦🇺 भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य इंदौर ODI को लेकर टिकटों की बिक्री आज से, महंगी हैं टिकटें 🟡 इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिलेगा, जहां 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI मुकाबला होने जा रहा है। इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है। 24 जनवरी को होने वाली क्रिकेट मैच के लिए MPCA ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की तारीख और टिकट की दर घोषित कर दी है। टिकट की बिक्री आज सुबह 6 बजे से ऑनलाइन होगी, जहां पेटीएम और इनसाइडर डॉट इन एप के माध्यम से इन टिकटों को बेचा जाएगा। बता दें कि इससे पहले यहां 4 अक्टूबर को हुए T20 मैच के दौरान ऑनलाइन टिकट वितरण की व्यवस्था को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के महा मुकाबले के लिए टिकट की दर पर यदि एक नजर डाली जाए तो अबकी बार टिकट की दर T20 क्रिकेट मैच से महंगी है, जहां सबसे सस्ता टिकट 524 रूपए का है, तो वहीं सबसे महंगा टिकट 6089 रूपए का रखा गया है। 524 रूपए का टिकट इस स्टैंड की लोअर गैलरी का रहेगा। वहीं साउथ पवेलियन टिकट दर लोअर 5105 रुपए, फर्स्ट फ्लोर 6089, सेकंड फ्लोर 5720, थर्ड फ्लोर 4490, और ईस्ट एंड लोअर 524, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1015, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 953, सेकंड फ्लोर 892 रुपए, वेस्ट स्टैंड लोअर 701 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1199, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 1138 रुपए, सेकंड फ्लोर 1052 रूपए रहेगा▪️ 🙆🏻‍♂️🏏 👹 पृथ्वी शॉ ने भारतीय चयनकर्ताओं की बोलती बंद कर दी 🟡भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पृथ्वी शॉ ने अपने इस बयान से तूफान खड़ा कर दिया है. 23 साल के पृथ्वी शॉ को लगभग 2 साल से सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में नहीं चुना है. आखिरी बार ये बल्लेबाज साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर ODI और T20 सीरीज में खेलता नजर आया था. पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं. सेलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को लगभग हर सीरीज और मल्टीनेशन टूर्नामेंट में इग्नोर किया है, लेकिन इस बल्लेबाज ने आज अपने गुस्से को अपना हथियार बनाते हुए असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए एक सनसनीखेज बयान दिया है▪️ 🇮🇳 🏏 🇱🇰 आज एक रोमांचक ODI की प्रतीक्षा में भारत और श्रीलंका की टीमें कोलकाता पहुंची , मौसम रहेगा साफ 🟡 लम्बे समय के बाद टीम इंडिया ईडन गार्डंस कोलकाता में खेलने के लिए पहुंच चुकी है । श्रीलंका के विरुद्ध कोलकाता में दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। पहले ODI को जीतकर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा ज़माने का प्रयास करेगी। श्रीलंकाई टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला है । इस समय उत्तर भारत में सर्दी का मौसम चल रहा है। कहीं न कहीं उसका असर भारत के अन्य स्थानों पर भी पड़ा है। कोलकाता में उतनी सर्दी नहीं होगी लेकिन तापमान 10 डिग्री सेल्सियम के करीब रहने के आसार हैं। मौसम में हवाओं का असर भी नहीं होगा। इससे गेंदबाजों को मदद की संभावना समाप्त हो जाती है। हालांकि शाम के समय शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। बाद में पिच बैटिंग करने के लिए आसान हो जाएगी। कोलकाता में ऐसा अक्सर देखा जाता है, जब पिच रात के समय बैटिंग करने वाली टीम को काफी ज्यादा मदद करती है । कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम गंगा नदी के पास स्थित है। वहां से आने वाली हल्की हवाओं से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हाल के समय में ऐसा देखा गया है। हालांकि मुकाबले में बारिश का खलल देखने को नहीं मिलेगा। शाम के समय ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा। इससे गेंदबाजों को मुश्किल होगी और बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाएगा। आउटफील्ड में भी ओस का प्रभाव रहेगा लेकिन यहां की आउटफील्ड काफी तेज होती है। साफ़ मौसम में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है▪️

  

बलुवाना न्यूज पंजाब

🔴 😱 🗻 वैज्ञानिको ने दी खतरनाक चेतावनी , अगर टिहरी बांध टूटा तो हरिद्वार ऋषिकेश एक घण्टे में डूब जाएगा , इतनी बड़ी त्रासदी के लिए इंसान ख़ुद जिम्मेवार होगा 🟡 उत्तराखंड के  जोशीमठ में आई आपदा के लिए जलविद्युत परियोजनाओं को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. माना जा रहा है कि टनल निर्माण से यहां की जमीन भीतर पूरी तरह खोखली हो गई थी. नतीजा ये है कि अब ये जगह-जगह दरकने लगी है. ऐसे में जलविद्युत परियोजनाओं पर कई सवाल उठने लगे हैं. जलविद्युत परियोजनों पर उठ रहे सवालों के बीच विश्व के सबसे बड़े बांधों में एक टिहरी बांध पर भी चर्चा तेज है, जिस टिहरी बांध को 24 सौ मेगावॉट बिजली पैदा करने के लिए बनाया गया था. वहां परियोजना बनने के 17 साल बाद मात्र हजार मेगावॉट ही बिजली का उत्पादन हो रहा है. टिहरी बांध को बनाने में जहां टिहरी शहर को जलमग्न होना पड़ा, वहीं 37 गांव पूरी तरह डूब गए. यही नहीं अन्य 88 गांव भी आंशिक रूप प्रभावित हुए हैं. हालात ये हैं कि टिहरी बांध बनने से 40 गांवों में हर समय खतरा मंडराया हुआ है. इन गांवों में अक्सर जमीन दरकने की घटनाएं होती रहतीं हैं. टिहरी बांध में तीन चरणों में काम होना था. पहले चरण में हजार मेगावॉट का टिहरी बांध निर्माण होना था, जबकि दूसरे चरण में 400 मेगावॉट का कोटेश्वर बांध बनना था. जबकि अंत में हजार मेगावॉट की टिहरी पम्प स्टोरेज परियोजना बननी थी. लेकिन जिस योजना को बनाने में एक पूरी सभ्यता को डूबा दिया गया. वहां अभी भी लक्ष्य के मुताबिक बिजली उत्पादन नही हो रहा है. यही नहीं, माना जाता है कि अगर बड़ी तीव्रता का भूंकप आया तो डैम भी टूट सकता है. अगर ऐसा हुआ तो तय है कि ऋषिकेश, हरिद्वार, बिजनौर, मेरठ और बुलंदशहर तक का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो जाएगा. अगर टिहरी बॉंध टूटा तो मात्र एक घंटे में ऋषिकेश और हरिद्वार पूरी तरह पानी में डूब जाएंगे. जबकि 12 घंटे में डैम का पानी मेरठ तक पहुंच जाएगा. इसके अलावा टिहरी बांध की 42 किलोमीटर लंबी झील को खाली होने में सिर्फ 22 मिनट का समय लगेगा▪️



🇺🇸 ✈️✅ पूरे अमेरिका ने सांस ली, हवाई यातायात फिर शुरु 🟡 पूरे अमेरिका में सामान्य हवाई यातायात संचालन  धीरे-धीरे बहाल होना शुरू हो गया है । इससे पहले सुबह पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करने वाली एक प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई थी▪️



🇮🇳 📞 🇮🇱 PM मोदी ने इसराइली PM नेतन्याहू से फ़ोन पर बात की 🟡 PM मोदी ने इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की है। आपको बता दें कि हाल में ही बेंजामिन नेतन्याहू छठी बार इजरायल के PM बने हैं।  PM मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को अपनी बातचीत के दौरान भारत आने का निमंत्रण दिया है। खबर तो यह भी है कि नेतन्याहू जल्द ही भारत के दौरे पर आ सकते हैं। PM  मोदी की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक उन्होंने इजरायल के PM चुने जाने पर बेंजामिन नेतन्याहू को बधाई दी है और उनके सफल कार्यकाल की कामना भी की है। आपको बता दें कि 73 वर्षीय नेतन्याहू PM  मोदी के बहुत अच्छे दोस्त  हैं। दोनों के बीच एक खास बॉन्डिग भी दिखती हैं▪️



🕹️🆕 हिमाचल प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, कई विभाग ख़ुद CM के पास रहेंगे 🟡 बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से है ,जहां सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम सुक्खू ने वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, कार्मिक विभाग अपने पास रखा है, इसके अलावा जो विभाग किसी को आवंटित नहीं हुए वो भी CM ही देखेंगे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति विभाग, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा दिया गया है. डिप्टी सीएम को दिए विभागों में कोई फेरबदल नहीं की गई है.

कर्नल धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग का दायित्व दिया गया है जबकि कृषि और पशुपालन विभाग के मंत्री चंद्र कुमार होंगे. हर्षवर्धन चौहान उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष विभाग का जिम्मा संभालेंगे. हिमाचल प्रदेश की सरकार में रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री होंगे. उनके पास प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग, वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का भी जिम्मा होगा. जगत सिंह नेगी को राजस्व मंत्री बनाया गया है. उनके पास बागवानी और जनजातीय विकास विभाग का भी जिम्मा होगा. अनिरूद्ध सिंह को पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है जबकि विक्रमादित्य सिंह पीडब्लूडी मिनिस्टर बनाये गए हैं. उनके जिम्मे युवा सेवा और खेल विभाग भी होगा▪️



🎊 🚙 लोगों ने आख़िर झलक देख ही ली इलैक्ट्रिक मारुति सुजुकी कार की 🟡 Noida में शुरु हुए "ऑटो एक्सपो 2023" के पहले ही दिन मारुति सुजुकी ने धमाका किया है। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को नए साल पर सरप्राइज मिला है। ऑटो एक्सपो की शुरूआत में ही Maruti Suzuki ने अपनी नई Electric SUV कॉन्सेप्ट कार लोगों के समक्ष पेश कर दी।


कंपनी ने इसे Maruti EVX नाम दिया है, जिसे EV एक्स कहा जाता है। कंपनी ने अपनी इस कार से अब स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिनों में वह इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी धाक जमाने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल लोगों को इसके लिए साल 2025 तक के इंतजार करना होगा। जनवरी-फरवरी 2025 में इस कार को आप सड़क पर देख सकते हैं▪️


✈️🤦‍♂️▪️कहीं TATA Airlines को यात्री "टाटा" न कह डालें 🟡 विवादों में घिरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में एक यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और विवादित मामला सुर्खियों में आ गया है। खबर है कि एक यात्री ने टाटा के स्वामित्व वाली इस एयर लाइन कंपनी के विमान के खाने में पत्थर मिलने की शिकायत की है। इस शिकायत पर एयरलाइन ने माफी मांगी है। कंपनी ने कहा कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है। खाने में पत्थर के लिए कैटरर के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी ▪️


🤦‍♂️🔁 अशोक खेमका का 55वी बार तबादला ‼️हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है। चर्चित IAS अधिकारी अशोक खेमका का उनके 31 साल के करियर में ये 55वां तबादला है▪️



🚆🟢 4️⃣ भारत की सबसे लंबी ट्रेन "विवेक एक्सप्रैस" अब 27 मई से सप्ताह में 4 दिन चला करेगी 🟡 डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक जाने वाली भारत की सबसे लंबी ट्रेन "विवेक एक्सप्रेस" की टाइमिंग को लेकर इंडियन रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है जो यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

"विवेक एक्सप्रेस" डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक पहले शनिवार और रविवार दो दिन चला करती थी लेकिन अब इस के समय में बदलाव करके इसे 4 दिन चलाने की योजना बनाई जा रही है. आपको बता दें कि "विवेक एक्सप्रेस" 27 मई 2023 से हर शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाएगी. वहीं 11 मई 2023 से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ के लिए ये ट्रेन चलेगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन में 22 कोच हैं जिसमें एक एसी टू टियर, 4 एसी थ्री टियर, 11 स्लीपर क्लास और 1 पैंट्री कार है. इसके अलावा 2 पावर कम लगेज और 3 जनरल सीटिंग है▪️




भारत की सबसे लंबी ट्रेन का दर्जा पाने वाली "विवेक एक्सप्रेस" देश के 9 राज्यों से होकर गुजरती है जिसमें वह करीब 4189 किलोमीटर की दूरी तय करती है. सबसे लंबी दूरी तय करने वाली इस ट्रेन के 59 स्टॉपेज हैं. आपको बता दें कि विवेक एक्सप्रेस को 19 नवंबर 2011 को शुरू किया गया था▪️



💥 👩‍🌾🧑‍🌾👨‍🌾 सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, 3 जवान शहीद ⚫ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां माछल सेक्टर में गश्त के दौरान सेना का वाहन खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में दो जवान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। शहीद जवानों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है। वहीं, तीसरे जवान की पहचान नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कु एसडीमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील बिश्राह जिला जम्मू के तौर पर हुई है। तीनों ही जवान डोगरा रेजीमेंट की 14वीं बटालियन में थे▪️



💥🩸💯 पीड़ितों को सहायता मिलनी शुरु 🟡 उत्तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्कालिक तौर पर 1.50 लाख रुपए की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है▪️




📡1️⃣0️⃣0️⃣ जियो ने शतक पूरा किया 🟡 100 दिनों में 101 शहरों में True-5G लॉन्च करके  जियो ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.  तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर शहरों में जियो True 5G नेटवर्क का शुभारंभ किया. इन 6 शहरों के साथ ही जियो के 5G नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 101 पहुंच गई है. जियो के 5G रोलआउट की स्पीड अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से कहीं तेज़ है. जियो के 101 शहरों के मुकाबले एयरटेल मात्र 27 शहरों में ही अपनी 5G  सर्विस लॉन्च कर पाया है. वहीं VI यानी वोडा आइडिया के ग्राहक अभी तक 5G के शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं▪️


🚆💥 वंदे मातरम् पर फिर पथराव 🟡विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की चौंका देने वाली घटना सामने आई है. हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ. विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. DRM ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है▪️




🇦🇫 💥 काबुल में फिर धमाका , 3 मरे 🟡 अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में 3 लोगों के मारे जाने की खबर. धमाके में 8 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यह धमाका विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ है. हमला उस वक्त हुआ जब मंत्रालय में चीन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हो रही थी▪️


🚛 💥 रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, चाय पी रहे छह लोगों पर मौत बनकर पलटा डंपर▪️

🎊 1️⃣3️⃣ बहुत खास है 13 जनवरी वाराणसी के लिए 🟡 वाराणसी के लिए 13 जनवरी कई मायने में खास होगी । इस दिन PM नरेंद्र मोदी रविदास घाट पर आयोजित कार्यक्रम में करीब एक घंटे तक ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। इस दौरान गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे▪️


🇨🇳 👹 गंभीरता, चीन में भारतीय के साथ हो रही है रोज मारपीट ‼️चीन में भारतीयों पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चीन में पिछले चार महीने में पचास भारतीयों पर हमले किए गए हैं। बीजिंग और शंघाई में भारतीयों पर टारगेटेड अटैक किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोफेसर, स्टूडेंट्स और रिसर्च स्कॉलर्स पर अटैक किए जा रहे हैं। वहीं चीनी सरकार भारतीयों पर हमले को दबाने में लगी है। चीनी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पीट रहे लोग चीनी थे और पिट रहे भारतीय। मारने वालों पर क्या कार्रवाई हुई, पिटने वालों का क्या हाल हुआ। कुछ भी नहीं पता चला▪️



🇦🇫 👩तालिबानी शासकों से बहुत दुखी हैं महिला एथलीट ‼️अफगानिस्तान में महिला एथलीटों ने कहा है कि तालिबान ने न सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के किसी भी खेल गतिविधि में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा दी है, बल्कि किसी वक्त खेल में सक्रिय रही महिलाओं व लड़कियों को लगातार धमकाया और प्रताड़ित भी किया है। तालिबान के लोग लड़कियों को निजी रूप से खेल का अभ्यास करने पर भी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं▪️



🇮🇳🏏 🇦🇺 भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य इंदौर ODI को लेकर टिकटों की बिक्री आज से, महंगी हैं टिकटें 🟡 इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिलेगा, जहां 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI मुकाबला होने जा रहा है।  इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है। 24 जनवरी को होने वाली क्रिकेट मैच के लिए MPCA ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की तारीख और टिकट की दर घोषित कर दी है। टिकट की बिक्री आज  सुबह 6 बजे से ऑनलाइन होगी, जहां पेटीएम और इनसाइडर डॉट इन एप के माध्यम से इन टिकटों को बेचा जाएगा। बता दें कि इससे पहले यहां 4 अक्टूबर को हुए T20 मैच के दौरान ऑनलाइन टिकट वितरण की व्यवस्था को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के महा मुकाबले के लिए टिकट की दर पर यदि एक नजर डाली जाए तो अबकी बार टिकट की दर T20 क्रिकेट मैच से महंगी है, जहां सबसे सस्ता टिकट 524 रूपए का है, तो वहीं सबसे महंगा टिकट 6089 रूपए का रखा गया है। 524 रूपए का टिकट इस स्टैंड की लोअर गैलरी का रहेगा। वहीं साउथ पवेलियन टिकट दर लोअर 5105 रुपए, फर्स्ट फ्लोर 6089, सेकंड फ्लोर 5720, थर्ड फ्लोर 4490, और ईस्ट एंड लोअर 524, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1015, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 953, सेकंड फ्लोर 892 रुपए, वेस्ट स्टैंड लोअर 701 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1199, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 1138 रुपए, सेकंड फ्लोर 1052 रूपए रहेगा▪️


🙆🏻‍♂️🏏 👹 पृथ्वी शॉ ने भारतीय चयनकर्ताओं की बोलती बंद कर दी 🟡भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पृथ्वी शॉ ने अपने इस बयान से तूफान खड़ा कर दिया है. 23 साल के पृथ्वी शॉ को लगभग 2 साल से सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में नहीं चुना है. आखिरी बार ये बल्लेबाज साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर ODI और T20 सीरीज में खेलता नजर आया था. पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं. सेलेक्टर्स ने पृथ्वी शॉ को लगभग हर सीरीज और मल्टीनेशन टूर्नामेंट में इग्नोर किया है, लेकिन इस बल्लेबाज ने आज अपने गुस्से को अपना हथियार बनाते हुए असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. पृथ्वी शॉ ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए एक सनसनीखेज बयान दिया है▪️




🇮🇳 🏏 🇱🇰 आज एक रोमांचक ODI की प्रतीक्षा में भारत और श्रीलंका की टीमें कोलकाता पहुंची , मौसम रहेगा साफ 🟡 लम्बे समय के बाद टीम इंडिया ईडन गार्डंस कोलकाता में खेलने के लिए पहुंच चुकी है । श्रीलंका के विरुद्ध कोलकाता में दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। पहले ODI  को जीतकर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा ज़माने का प्रयास करेगी। श्रीलंकाई टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला है । इस समय उत्तर भारत में सर्दी का मौसम चल रहा है। कहीं न कहीं उसका असर भारत के अन्य स्थानों पर भी पड़ा है। कोलकाता में उतनी सर्दी नहीं होगी लेकिन तापमान 10 डिग्री सेल्सियम के करीब रहने के आसार हैं। मौसम में हवाओं का असर भी नहीं होगा। इससे गेंदबाजों को मदद की संभावना समाप्त हो जाती है। हालांकि शाम के समय शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। बाद में पिच बैटिंग करने के लिए आसान हो जाएगी। कोलकाता में ऐसा अक्सर देखा जाता है, जब पिच रात के समय बैटिंग करने वाली टीम को काफी ज्यादा मदद करती है । कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम गंगा नदी के पास स्थित है। वहां से आने वाली हल्की हवाओं से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हाल के समय में ऐसा देखा गया है। हालांकि मुकाबले में बारिश का खलल देखने को नहीं मिलेगा। शाम के समय ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा। इससे गेंदबाजों को मुश्किल होगी और बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाएगा। आउटफील्ड में भी ओस का प्रभाव रहेगा लेकिन यहां की आउटफील्ड काफी तेज होती है। साफ़ मौसम में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...