pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : 2022-12-25

Saturday, December 31, 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब गांजा पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना का आरोप गुरमीत सिंह, डेस्कटॉप एसआई अमरीक सिंह गश्त के दौरान टी प्वाइंट मलोट चौक की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक संदिग्ध स्थिति में आ गया। जब वह शक के कारण रुका था तो उसका 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पंच की पहचान सन्नी पुत्र सोहन निवासी सारा नगर अबोहर के रूप में हुई। विवेक के खिलाफ मुकदमा नं। 328, 29.12.22 भांडों की धारा एंडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फोटो:6, पुलिस पार्टी चुनाव। अबोहर क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

गांजा पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना का आरोप गुरमीत सिंह, डेस्कटॉप एसआई अमरीक सिंह गश्त के दौरान टी प्वाइंट मलोट चौक की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक संदिग्ध स्थिति में आ गया। जब वह शक के कारण रुका था तो उसका 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पंच की पहचान सन्नी पुत्र सोहन निवासी सारा नगर अबोहर के रूप में हुई। विवेक के खिलाफ मुकदमा नं। 328, 29.12.22 भांडों की धारा एंडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


फोटो:6, पुलिस पार्टी चुनाव।



अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें

बलुवाना न्यूज पंजाब टैली एक्सफ़ोनचैंज के पास बने पुराने चौक की प्रतिमा को हटा दिया गया, चार्ज व्यवस्था बहाल कर दी गई अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): टैलीफोन एक्सचैंज के पास बने पुराने अरूत जी महाराज के चौक को हटा दिया गया है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आया है। जुराब है कि एक्सचैंज के पास पहले अरूट जी महाराज चौक बना था। लेकिन अब यह चौक आभा स्केयर के सामने नया बना दिया गया है। इसके चलते पुराने अरूट जी महाराज की पुरानी प्रतिमा को यहां से हटा दिया गया। छवि से टूट गए जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बहाल हो गई। फोटो:5, इमेज रिट के बाद चौक।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

टैली एक्सफ़ोनचैंज के पास बने पुराने चौक की प्रतिमा को हटा दिया गया, चार्ज व्यवस्था बहाल कर दी गई

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): टैलीफोन एक्सचैंज के पास बने पुराने अरूत जी महाराज के चौक को हटा दिया गया है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आया है। जुराब है कि एक्सचैंज के पास पहले अरूट जी महाराज चौक बना था। लेकिन अब यह चौक आभा स्केयर के सामने नया बना दिया गया है। इसके चलते पुराने अरूट जी महाराज की पुरानी प्रतिमा को यहां से हटा दिया गया। छवि से टूट गए जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बहाल हो गई।



फोटो:5, इमेज रिट के बाद चौक।

बलुवाना न्यूज पंजाब पुलिस रिमांड पर लाड़ की मोज़ाइल से खुला एक-एक कुलदीप सिंह भाट मामला एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लढ़ों से मोबाईल पकड़े वाले दो झमेले में कुलदीप सिंह भाट पुत्र कृष्ण लाल निवासी न्यू कैलाश नगर अबोहर को कहा है जबकि उनके दूसरे साथी अजय कुमार पुत्र पप्पू निवासी ढाली सुच्चा सिंह अबोहर को अभी बताया जा रहा है। थाना आरोप गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप भाट से दो मोजील बरामद हुए हैं। कुलदीप ने बताया कि उसने दो मोबाइल किसी को खरीदे हैं। थाना के खर्चे ने बताया कि हादसा जल्द ही हो जाएगा। पुलिस ने परविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं 330, 30.12.22 भांडस की धारा 379बी आईपीसी के तहत उनके मोजिल का आरोप लगाने वाले के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो: 4, पुलिस पार्टी वंच।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

पुलिस रिमांड पर लाड़ की मोज़ाइल से खुला एक-एक कुलदीप सिंह भाट मामला

एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लढ़ों से मोबाईल पकड़े वाले दो झमेले में कुलदीप सिंह भाट पुत्र कृष्ण लाल निवासी न्यू कैलाश नगर अबोहर को कहा है जबकि उनके दूसरे साथी अजय कुमार पुत्र पप्पू निवासी ढाली सुच्चा सिंह अबोहर को अभी बताया जा रहा है। थाना आरोप गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप भाट से दो मोजील बरामद हुए हैं। कुलदीप ने बताया कि उसने दो मोबाइल किसी को खरीदे हैं। थाना के खर्चे ने बताया कि हादसा जल्द ही हो जाएगा। पुलिस ने परविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं 330, 30.12.22 भांडस की धारा 379बी आईपीसी के तहत उनके मोजिल का आरोप लगाने वाले के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

बलुवाना न्यूज पंजाब

फोटो: 4, पुलिस पार्टी वंच।

बलुवाना न्यूज पंजाब नौकरी का झांसा देकर दो वर्ष तक बल्तकार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ को एक महिला ने प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि सीडफार्म पक्का के सरपंच का पति छिंद्रपाल सिंह व उसका साथी मिट्ठु सिंह उसके साथ नौकरी का झांसा देकर दो वर्ष तक बलात्कार करता रहा। महिला ने डीएसपी से मांग की है कि छिंद्रपाल सिंह व मिट्ठु सिंह के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया जाये। महिला ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसकी अश£ील विडियो बना रखी है। आरोपी उसे धमकी देते हैं कि यदि उसने पुलिस को शिकायत की तो उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे। महिला ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। उसने बताया कि छिंद्रपाल सिंह व मिट्ठु सिंह के खिलाफ कार्यवाई की जाये। महिला ने आरोप लगाया कि उसने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने मामला दबा दिया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाई की जायेगी। फोटो:3, डीएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी महिला जानकारी देते हुए

 बलुवाना न्यूज पंजाब

नौकरी का झांसा देकर दो साल तक बल्तकार करने वाले एक के खिलाफ कार्यवाई की मांग

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ को एक महिला ने प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि सीडफार्म पक्का के सरपंच का पति छिंद्रपाल सिंह व उसका साथी मिट्ठु सिंह उसके साथ नौकरी का झांसा देकर दो वर्ष तक बलात्कार करता रहा। महिला ने डीएसपी से मांग की है कि छिंद्रपाल सिंह व मिट्ठु सिंह के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया जाये। महिला ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसकी अश£ील विडियो बना रखी है। आरोपी उसे धमकी देते हैं कि यदि उसने पुलिस को शिकायत की तो उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे। महिला ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। उसने बताया कि  छिंद्रपाल सिंह व मिट्ठु सिंह के खिलाफ कार्यवाई की जाये। महिला ने आरोप लगाया कि उसने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने मामला दबा दिया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।

फोटो:3, डीएसपी कार्यालय के बाहर जाने वाली महिला की जानकारी दे रहे हैं

 बलुवाना न्यूज पंजाब

गांजा पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना का आरोप गुरमीत सिंह, डेस्कटॉप एसआई अमरीक सिंह गश्त के दौरान टी प्वाइंट मलोट चौक की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक संदिग्ध स्थिति में आ गया। जब वह शक के कारण रुका था तो उसका 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पंच की पहचान सन्नी पुत्र सोहन निवासी सारा नगर अबोहर के रूप में हुई। विवेक के खिलाफ मुकदमा नं। 328, 29.12.22 भांडों की धारा एंडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


फोटो:6, पुलिस पार्टी चुनाव।



अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें


 
 बलुवाना न्यूज पंजाबपुलिस रिमांड पर लाड़ की मोजाइल से खुला एक-एक कुलदीप सिंह भाट का मामला निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लढ़ों से मोबाईल पकड़े गए दो झमेले में कुलदीप सिंह भाटपुत्र कृष्ण लाल निवासी न्यू कैलाश नगर अबोहर को कहा है जबकि उनके दूसरे साथी अजय कुमार बेटे पप्पू निवासी ढाली सुच्चा सिंह अबोहर को अभी बताया जा रहा है। थाना का आरोप गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप भाट से दो मोजील बरामद हुए हैं। कुलदीप ने बताया कि वह दो मोबाइल किसी को खाते हैं। थाना के खर्चे ने बताया कि हादसा जल्द ही हो जाएगा। पुलिस ने परविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं 330, 30.12.22 भांडस की धारा 379बी आईपीसी के तहत उनके मोजिल का आरोप लगाने वाले के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। बलुवाना पंजाब न्यूजफोटो: 4, पुलिस पार्टी वंच।

बलुवाना न्यूज पंजाब एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में की चैकिंग अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व एसपी हडक्वाटर मोहन लाल के नेतृत्व में एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में चेकिंग की। व्यस्त है कि नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था दी गई है। नए साल में किसी भी तरह की बड़ी घटना न घटे इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके काफी चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत आज तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में एंटी स्कॉड की चेकिंग की गई। फोटो:2, एंटी स्कॉड के सदस्य चेकिंग करते हैं।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में की चैकिंग

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व एसपी हडक्वाटर मोहन लाल के नेतृत्व में एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में चेकिंग की। व्यस्त है कि नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था दी गई है। नए साल में किसी भी तरह की बड़ी घटना न घटे इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके काफी चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत आज तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में एंटी स्कॉड की चेकिंग की गई।


फोटो:2, एंटी स्कॉड के सदस्य चेकिंग करते हैं।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

पुलिस रिमांड पर लाड़ की मोज़ाइल से खुला एक-एक कुलदीप सिंह भाट मामला

एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लढ़ों से मोबाईल पकड़े वाले दो झमेले में कुलदीप सिंह भाट पुत्र कृष्ण लाल निवासी न्यू कैलाश नगर अबोहर को कहा है जबकि उनके दूसरे साथी अजय कुमार पुत्र पप्पू निवासी ढाली सुच्चा सिंह अबोहर को अभी बताया जा रहा है। थाना आरोप गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप भाट से दो मोजील बरामद हुए हैं। कुलदीप ने बताया कि उसने दो मोबाइल किसी को खरीदे हैं। थाना के खर्चे ने बताया कि हादसा जल्द ही हो जाएगा। पुलिस ने परविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं 330, 30.12.22 भांडस की धारा 379बी आईपीसी के तहत उनके मोजिल का आरोप लगाने वाले के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

बलुवाना न्यूज पंजाब

फोटो: 4, पुलिस पार्टी वंच।


बलुवाना न्यूज पंजाब 20 किलो का चूरा पोस्ट जिसमें चार जगहें, दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के पंजीकृत रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के दायित्वों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बरा द्वारा दिल्ली को स्वतंत्र और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए अभियान अंडर के निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुइयांसरवर के आरोप निरीक्षक बलजीत सिंह, चौकी पतिसदीक आरोप मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर दीवार ली तो से 10 किलो चुने हुए पोस्ट बरामद हुए। भेद की पहचान राजकुमार कुमार पुत्र रमन कुमार निवासी गली नं.0, नानक नगरी अबोहर, जरनैल सिंह अरी जैलू पुत्र भगवान सिंह बिल्कुल सीधे रूप में। दूसरी ओर दो युवा मोटरसाइकिल सवार दिखाई देते हैं। जब वे तलाशी ली तो उनके पास मौजूद गट्टे से 10 किलो का पोस्ट बरामद हुआ।निशाने की पहचान लखविंद्र सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर अबोहर, सन्नी पुत्र प्रेम कुमार निवासी अबोहर के रूप में हुए। चारों बहनों के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बलुवाना न्यूज पंजाब बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1 सूचना पुलिस पार्टी ने अपने आसपास के दावों पर कब्जा कर लिया है। बलुवाना न्यूज पंजाब एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में की चैकिंग अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व एसपी हडक्वाटर मोहन लाल के नेतृत्व में एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में चेकिंग की। व्यस्त है कि नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था दी गई है। नए साल में किसी भी तरह की बड़ी घटना न घटे इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके काफी चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत आज तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में एंटी स्कॉड की चेकिंग की गई। फोटो:2, एंटी स्कॉड के सदस्य चेकिंग करते हैं।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

20 किलो का चूरा वाला पोस्ट जिसमें चार जगहें, दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के पंजीकृत रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के दायित्वों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बरा द्वारा दिल्ली को स्वतंत्र और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए अभियान अंडर के निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुइयांसरवर के आरोप निरीक्षक बलजीत सिंह, चौकी पतिसदीक आरोप मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर दीवार ली तो से 10 किलो चुने हुए पोस्ट बरामद हुए। भेद की पहचान राजकुमार कुमार पुत्र रमन कुमार निवासी गली नं.0, नानक नगरी अबोहर, जरनैल सिंह अरी जैलू पुत्र भगवान सिंह बिल्कुल सीधे रूप में। दूसरी ओर दो युवा मोटरसाइकिल सवार दिखाई देते हैं। जब वे तलाशी ली तो उनके पास मौजूद गट्टे से 10 किलो का पोस्ट बरामद हुआ।निशाने की पहचान लखविंद्र सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर अबोहर, सन्नी पुत्र प्रेम कुमार निवासी अबोहर के रूप में हुए। चारों बहनों के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।


बलुवाना न्यूज पंजाब
बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1 सूचना पुलिस पार्टी ने अपने आसपास की निगाहों में कब्जा कर लिया है।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में की चैकिंग

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व एसपी हडक्वाटर मोहन लाल के नेतृत्व में एंटी स्कॉड स्टाफ ने तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में चेकिंग की। व्यस्त है कि नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था दी गई है। नए साल में किसी भी तरह की बड़ी घटना न घटे इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके काफी चैकिंग की जा रही है। इसी के तहत आज तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में एंटी स्कॉड की चेकिंग की गई।


फोटो:2, एंटी स्कॉड के सदस्य चेकिंग करते हैं।


 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

पुलिस रिमांड पर लाड़ की मोज़ाइल से खुला एक-एक कुलदीप सिंह भाट मामला

एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लढ़ों से मोबाईल पकड़े वाले दो झमेले में कुलदीप सिंह भाट पुत्र कृष्ण निवासी न्यू कैलाश नगर अबोहर को कहा है जबकि उनके दूसरे साथी अजय कुमार पुत्र पप्पू निवासी ढाली सुच्चा सिंह अबोहर को अभी बताया जा रहा है। थाना का आरोप गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप भाट से दो मोजील बरामद हुए हैं। कुलदीप ने बताया कि वह दो मोबाइल किसी को खाते हैं। थाना के खर्चे ने बताया कि हादसा जल्द ही हो जाएगा। पुलिस ने परविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं 330, 30.12.22 भांडस की धारा 379बी आईपीसी के तहत उनके मोजिल का आरोप लगाने वाले के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

बलुवाना न्यूज पंजाब

फोटो: 4, पुलिस पार्टी वंच।


 बलुवाना न्यूज पंजाब

गांजा पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना का आरोप गुरमीत सिंह, डेस्कटॉप एसआई अमरीक सिंह गश्त के दौरान टी प्वाइंट मलोट चौक की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक संदिग्ध स्थिति में आ गया। जब वह शक के कारण रुका था तो उसका 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पंच की पहचान सन्नी पुत्र सोहन निवासी सारा नगर अबोहर के रूप में हुई। विवेक के खिलाफ मुकदमा नं। 328, 29.12.22 भांडों की धारा एंडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अदालत ने एक दिन का पुलिस रिमांड पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


फोटो:6, पुलिस पार्टी चुनाव।



अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें




बलुवाना न्यूज पंजाब क्रिकेट मैच सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने और टखने का MRI स्कैन आज होगा. कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की MRI नहीं हो सकी थी. इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज हो पाएगा। ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटनों में चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं। दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह ट्रीटमेंट पर ठीक से रिस्पॉड कर रहे हैं। वह सबसे बातचीत कर रहे हैं। आज सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद खेर और कपूर ने बताया कि उन्होंने ऋषभ को खूब हंसाया। फैंस के तौर पर उन्होंने पंत से मुलाकात की। दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। 🚘 🔥 🚌 हरियाणा रोडवेज पानीपत का ड्राइवर सुशील फरिश्ता बन कर आया , सबसे पहले उसने ऋषभ पंत को जलती कार से निकाला और पुलिस को फ़ोन किया 🟡 क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उनको सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी. सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर एंबुलेस में बिठाया था. उस वक्त सुशील बस लेकर हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे. उनके सामने ही यह हादसा हुआ था. क्रिकेट मैच सुशील मान ने बताया कि, मैं हरिद्वार से 4.25 बजे चला था. मैंने रास्ते में देखा कि एक कार पलटते हुए आ रही है. कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी. मैंने बस थोड़ी सी मोड़ी. फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई. फिर मैंने बस के ब्रेक लगाए. सुशील ने बताया कि, हादसे के बाद मैं बस से कूदकर कार की तरफ भागा. उस दौरान ऋषभ पंत आधे नीचे और आधे गाड़ी में थे. फिर हमने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था. हमें लगा कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद हमने कार को देखा कि उसमें कोई और तो नहीं है. फिर अचानक वे खड़े हो गए. फिर उन्होंने बताया कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था. फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं. उसी दौरान कार में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि, मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया. फिर मैंने पुलिस को कॉल किया. 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंची. फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दीजिए. उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था. एक यात्री से लेकर उनको चादर लपेटी. फिर उन्हें पानी पिलाया. फिर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचा दिया▪️ जानकारी के मुताबिक, Mercedes-AMG GLE43 Coupe केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 5 सीटर SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अधिकांश मर्सिडीज कारों की तरह AMG GLE 43 4MATIC कूप भी सुरक्षा तकनीक से लैस है। कार में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव आदि जैसी सुविधाएं हैं। ये मर्सिडीज काफी सेफ मानी जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शानदार सेफ्टी फीचर के कारण ही ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं आई। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इस मर्सिडीज को ANCAP ने पांच में से पांच सेफ्टी रेटिंग दी है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार हादसे की शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं▪️ 🚘 🤕 ऋषभ पंत चला रहे थे एक करोड़ की मर्सिडीज कार , जबरदस्त फीचर्स के कारण ही बची जिन्दगी ‼️आप सभी जानते है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार देहरादून-दिल्ली हाइवे पर शुक्रवार सुबह हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं, ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE43 Coupe में सवार थे। इस कार को भारत में 2017 से 2020 तक एक करोड़ (एक्स-शोरूम) से कुछ कम कीमत में ऋषभ पंत को बेचा गया था। 👤🛌🏻 PM मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की 🟡 टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का कल रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल वह देहरादून के एक अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICU में उनका इलाज चल रहा है। कार दुर्घटना के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया. अब वह पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं. चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. वह अभी मैक्स अस्पताल देहरादून में ही एडमिट रहेंगे. उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतन चाहता. बीसीसीआई अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है. जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा सकता है. 🚘 👨‍🌾 बात सुनते नही किसी की , तेज कार चलाने पर दो बार हो चुका है चालान ⁉️ इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं । UP में गाड़ी तेज चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है. चालान जमा नहीं करने पर UP पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हुई थी. इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन चालान की राशि अभी भी पेंडिंग है. इसके अलावा 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने फिर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. UP पुलिस ने फिर से 2000 रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस पंत को भेजा था. UP सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से फिलहाल दोनों ही चालानों की जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई है ▪️ 🏏 👤❓ Delhi Capitals अब सोच रही है कि कैप्टन किसे बनाया जाए ⁉️ क्रिकेटर ऋषभ पंत को रिकवर होने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है. IPL 2023 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा. दरअसल, ऋषभ पंत IPL Delhi Capitals के कप्तान हैं. ऐसे में अगर वह IPL तक फिट नहीं होते हैं तो दिल्ली दूसरे कप्तान की तलाश करेगी. हालांकि दिल्ली के पास अभी ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है. ऐसे में दिल्ली वॉर्नर पर दांव लगा सकती है. वार्नर के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में IPL खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है▪️

 

बलुवाना न्यूज पंजाब

 क्रिकेट मैच

सड़क दुर्घटना में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (ऋषभ पंत) के घुटने और टखने का एमआरआई स्कैन आज होगा। कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की एमआरआई नहीं हो सकती थी।

क्रिकेट मैच

इससे यह डर दूर हो गया कि दुर्घटना में पंत के मस्तिष्क में कोई गंभीर चोट नहीं आई। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का आज होठों।


ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटने में चोट है। इसकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। पैरों के टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द होता है। उदर अस्पताल प्रबंधन सीधे तस्वीरों को रिपोर्ट कर रहा है, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया है।


दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज होगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी भेजा जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को जेसी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह सीधे ठीक से रिस्पॉट कर रहे हैं। वह बातचीत कर रहे हैं।


आज सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। मिलने के बाद खेर और कपूर ने कहा कि उन्होंने ऋषभ को खूब हंसाया। प्रशंसकों के तौर पर वे पंत से मिलते हैं। दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।

🚘 🔥 🚌 हरियाणा रोडवेज पानीपत के ड्राइवर सुशील फरिश्ता बन गए, सबसे पहले उन्होंने ऋषभ पंत को जलती कार से घोषण और पुलिस को फोन किया 🟡 क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उन्हें सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपॉजिट के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी। सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर अंबुलेस में बिठाया था। वह वक्त सुशील बस लेकर दूसरी से दिल्ली आ रहे थे। उनके सामने ही यह हादसा हुआ था।


सुशील मान ने बताया कि, मैं 4:25 बजे से पहले चला गया था। मैंने रास्ते में देखा कि एक कार पलटते हुए आ रही है। कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी। मैं बस थोड़ी सी मोड़ी। फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई। फिर मैंने बस के ब्रेक लगाए। 

सुशील ने बताया कि हादसे के बाद मैं बस से कूदकर कार की तरफ भागा। उस दौरान ऋषभ पंत नीचे और सीधे कार में थे। फिर मैंने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था। हमें लगा कि उनकी मौत हो गई। इसके बाद मैंने कार में देखा कि इसमें कोई और नहीं है। फिर अचानक वे रमा हो गए। फिर उन्होंने कहा कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था। फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं। उसी दौरान कार में आग लग गई थी। 

उन्होंने कहा कि मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर मैंने पुलिस को कॉल किया। 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंचती है। फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दो। उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था। एक यात्री से लेकर चादर लपेटी। फिर उन्हें पानी पिलाया। फिर उन्हें एंबुलेंस में स्थिति में पहुंचा दिया▪️

जानकारी के अनुसार Mercedes-AMG GLE43 Coupe केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 5 सीटर SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अधिकांश मर्सिडीज कार की तरह AMG GLE 43 4MATIC कूप भी सुरक्षा तकनीक से कमजोर है। कार में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव आदि जैसी सुविधाएं हैं। ये मर्सिडीज काफी सेफ द्वारा देखी जाती है। जानकारों के अनुसार विस्तृत, संलग्नक तत्व के कारण ही ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं आई। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इस मर्सिडीज को एएनसीएपी ने पांच से पांच में पांच नेटवर्क रेटिंग दी है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने। फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार हादसे का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं▪️

🚘 ऋषभ पंत चले थे एक करोड़ की मर्सिडीज कार, जबरदस्त फीचर्स के कारण ही बची जिंदगी ‼️ आप सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार ठीक-दिल्लीवे पर शुक्रवार सुबह दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं, ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए कुछ चुनिंदा अस्पतालों में भर्ती का आरोप लगाया जाता है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE43 Coupe में सवार थे। इस कार को भारत में 2017 से 2020 तक एक करोड़ (एक्स-शोरूम) से कुछ कम कीमत में ऋषभ पंत को आवंटित किया गया था।

👤🛌🏻 पीएम मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की 🟡 टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का कल रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटना हो गई थी। वह अभी एक अस्पताल में हैं और खतरों से बाहर दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। कार हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की▪️



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया। अब वह पहले से बेहतर हैं। मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है। उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं। चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। वह अभी मैक्स अस्पताल में ही दिखाई देगा। उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे। 



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं चाहता। अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा जा सकता है।

🚘 👨‍🌾 बात नंबर नहीं किसी की, तेज कार चलाने पर दो बार हो चुका है दावा ⁉️ इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं। यूपी में गाड़ी चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है। जाम नहीं करने पर यूपी पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को भी नोटिस भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हो गई थी। इसे लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन अभी इसकी राशि भी लंबित है। इसके अलावा 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने फिर से ऑडग्रेट का उल्लंघन किया था। यूपी पुलिस ने फिर से 2000 रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस पंत को भेजा था। यूपी सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से दोनों ही चालान की राशि जमा नहीं किया गया है ▪️

🏏 👤❓ दिल्ली कैपिटल्स अब सोच रही है कि कैप्टन किसे बनाया जाए ⁉️ क्रिकेटर ऋषभ पंत को रिकवर होने में 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। आईपीएल 2023 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा।

दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। ऐसे में अगर वह IPL तक फिट नहीं होते हैं तो दिल्ली दूसरे कप्तान की मांग कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली के पास अभी तक ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है। ऐसे में दिल्ली वार्नर पर स्टेक्स लग सकता है। वॉर्नर के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है। वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है▪️


Friday, December 30, 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में की गई चैकिंग अबोहर, 30 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा के नेतृत्व में डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, सहायक प्रभारी सर्बजीत सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह व फाजिल्का पुलिस टीम द्वारा आज तहसील कम्पलैक्स, एसडीएम ऑफिस, कोर्ट कम्पलैक्स की चैकिंग की गई। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि नए वर्ष के चलते सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किया गया है। जिसके चलते आज यहां चैकिंग अभियान चलाया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने बताया कि शहर में पीसीआर टीमों द्वारा भी गश्त जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई लावारिस वस्तु या वाहन दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई देता है तो तुंरत पुलिस को सूचना दें। फोटो:1, तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में चैकिंग करते डीएसपी व उनकी टीम।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में की गई चैकिंग

अबोहर, 30 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा के नेतृत्व में डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, सहायक प्रभारी सर्बजीत सिंह, ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह व फाजिल्का पुलिस टीम द्वारा आज तहसील कम्पलैक्स, एसडीएम ऑफिस, कोर्ट कम्पलैक्स की चैकिंग की गई। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि नए वर्ष के चलते सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किया गया है। जिसके चलते आज यहां चैकिंग अभियान चलाया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने बताया कि शहर में पीसीआर टीमों द्वारा भी गश्त जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई लावारिस वस्तु या वाहन दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई देता है तो तुंरत पुलिस को सूचना दें।

फोटो:1, तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में चैकिंग करते डीएसपी व उनकी टीम।

बलुवाना न्यूज पंजाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति! 🙏 हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi #PM #Modi #Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमंत्री को हमेशा इस बात का एहसास रहा कि मां ने कितनी मुसीबतों से लड़कर उनका लालन-पालन किया है। 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद #पीएम मोदी ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी फेसबुक मुख्यालय भी पहुंचे थे। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी में टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। मां के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी ने रोते हुए बताया था कि परिवार का लालन-पालन करने के लिए #मां #हीराबेन ने पड़ोसी घरों में #बर्तन तक #मांजे थे। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि उनकी मां की कितनी #संघर्षपूर्ण जिंदगी रही है। #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी_की_मां_हीराबेन जुकरबर्ग के सवाल पर #आंखों से निकले #आंसू 2015 में फेसबुक मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान #फेसबुक के संस्थापक मार्क #जुकरबर्ग ने #प्रधानमंत्री #मोदी से सवाल किया था कि उन्हें इतनी बुलंदी तक पहुंचाने में उनकी मां का क्या योगदान रहा है? इस सवाल के जवाब में मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भर्रा गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि मेरे पिताजी नहीं हैं और मैंने बचपन में चाय तक बेची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी_की_मां_हीराबेन पीएम मोदी का कहना था कि #पिताजी के #निधन के बाद परिवार के पालन पोषण और सभी का पेट भरने के लिए मां पड़ोस के घरों में जाकर बर्तन धोने के साथ पानी भरने का काम करती थी। बड़ा परिवार होने के कारण मां ने काफी संघर्ष के बाद सबका लालन-पालन किया। मां के संघर्षों को याद करते हुए मोदी इतने ज्यादा भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। जीवन में मां की भूमिका महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में दो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन को बनाने में मां और बाप का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा ताल्लुक काफी गरीब परिवार से रहा है और सभी को इस बात की जानकारी है कि मैं स्टेशन पर चाय बेचा करता था। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता के रूप में स्वीकार किया। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति को अपना बनाते हुए इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया। मां की प्रेरणा से सही रास्ते पर चलने की ताकत पीएम मोदी का कहना था कि मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है मगर टीवी पर समाचारों को सुनकर उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद वे अपने सारे काम खुद करने में सक्षम हैं। उनका कहना था कि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए बल्कि उसकी इच्छा होती है कि उसका बेटा कैसा बने। मां की यही सोच बहुत बड़ा फर्क पैदा करती है। मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमें सही रास्ते पर चलने की शक्ति हासिल होती है। इसलिए सभी माताओं को शत शत वंदन किया जाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इधर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनके भाई के घर पर पहुंच चुके है जहां से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया और शव वाहन तक पहुंचाया। खुद मोदी भी उसी गाड़ी में बैठे है। बाल वनिता महिला आश्रम माँ से बड़ा कोई शब्द नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन जी का निधन बेहद दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। #ॐ #शान्ति आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पूज्यनीय माता जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मैं प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति!आदरणीय प्रधानमंत्री जी, ॐ शांति! #विनम्र_श्रंद्धाजलि Narendra Modi Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi, being taken for last rites in Gandhinagar, Gujarat. #HeerabenModi #Gandhinagar #NarendraModi #Mother #Heeraba इधर जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम #संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे। #Vnita राधे राधे शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम #कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें #जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। #वनिता_कासनियां_पंजाब #राष्ट्र_माँ_को_भावपूर्ण_श्रद्धांजलि माँ ♥️ तो माँ होती है प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था ॐ शांति ॐ #PMModiji #NarenderModi #OPDhankhad #MLKhattar #BJP4Haryana #BJP4IND #BJPGovt #challenge #PicoftheDay जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी देहावसान की खबर लगी... लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा..... फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होती है, राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा।लेकिन, ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन किया, तो देखा मोदीजी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर... श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब ऐसी सादगी तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी नहीं दीखती। चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं, जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो।वाकई भूतो न भविष्यति- ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है। #राष्ट्र_माँ_को_ #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि माँ ♥️ तो माँ होती है प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 ॐ शांति ॐ baluwana news punjab Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben passed aw Prime Minister Narendra Modi's mother passed away today at the age of 100. She was admitted to the hospital for the last few days where she was undergoing treatment.ay

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

ॐ शांति! 🙏

 हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi

#PM #Modi #Mother 

Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है।



प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमंत्री को हमेशा इस बात का एहसास रहा कि मां ने कितनी मुसीबतों से लड़कर उनका लालन-पालन किया है।

2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद #पीएम मोदी ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी फेसबुक मुख्यालय भी पहुंचे थे। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी में टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। मां के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी ने रोते हुए बताया था कि परिवार का लालन-पालन करने के लिए #मां #हीराबेन ने पड़ोसी घरों में #बर्तन तक #मांजे थे। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि उनकी मां की कितनी #संघर्षपूर्ण जिंदगी रही है।

#प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी_की_मां_हीराबेन 

जुकरबर्ग के सवाल पर #आंखों से निकले #आंसू

2015 में फेसबुक मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान #फेसबुक के संस्थापक मार्क #जुकरबर्ग ने #प्रधानमंत्री #मोदी से सवाल किया था कि उन्हें इतनी बुलंदी तक पहुंचाने में उनकी मां का क्या योगदान रहा है? इस सवाल के जवाब में मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भर्रा गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि मेरे पिताजी नहीं हैं और मैंने बचपन में चाय तक बेची है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी_की_मां_हीराबेन 

पीएम मोदी का कहना था कि #पिताजी के #निधन के बाद परिवार के पालन पोषण और सभी का पेट भरने के लिए मां पड़ोस के घरों में जाकर बर्तन धोने के साथ पानी भरने का काम करती थी। बड़ा परिवार होने के कारण मां ने काफी संघर्ष के बाद सबका लालन-पालन किया। मां के संघर्षों को याद करते हुए मोदी इतने ज्यादा भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।

जीवन में मां की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में दो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन को बनाने में मां और बाप का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा ताल्लुक काफी गरीब परिवार से रहा है और सभी को इस बात की जानकारी है कि मैं स्टेशन पर चाय बेचा करता था।

कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता के रूप में स्वीकार किया। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति को अपना बनाते हुए इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया।

मां की प्रेरणा से सही रास्ते पर चलने की ताकत

पीएम मोदी का कहना था कि मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है मगर टीवी पर समाचारों को सुनकर उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद वे अपने सारे काम खुद करने में सक्षम हैं।

उनका कहना था कि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए बल्कि उसकी इच्छा होती है कि उसका बेटा कैसा बने। मां की यही सोच बहुत बड़ा फर्क पैदा करती है। मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमें सही रास्ते पर चलने की शक्ति हासिल होती है। इसलिए सभी माताओं को शत शत वंदन किया जाना चाहिए


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इधर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनके भाई के घर पर पहुंच चुके है जहां से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया और शव वाहन तक पहुंचाया। खुद मोदी भी उसी गाड़ी में बैठे है।


बाल वनिता महिला आश्रम 

माँ से बड़ा कोई शब्द नही है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन जी का निधन बेहद दुःखद है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।


#ॐ #शान्ति


आदरणीय प्रधानमंत्री जी,


पूज्यनीय माता जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मैं प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।


ॐ शांति!आदरणीय प्रधानमंत्री जी,


ॐ शांति!

#विनम्र_श्रंद्धाजलि


Narendra Modi

Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi, being taken for last rites in Gandhinagar, Gujarat.

#HeerabenModi #Gandhinagar #NarendraModi #Mother #Heeraba


इधर जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम #संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे।


#Vnita 

राधे राधे

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम #कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।


मैं जब उनसे 100वें #जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।


#वनिता_कासनियां_पंजाब 


#राष्ट्र_माँ_को_भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 

माँ ♥️ तो माँ होती है 

प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏


100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था


ॐ शांति ॐ

#PMModiji #NarenderModi #OPDhankhad #MLKhattar #BJP4Haryana #BJP4IND #BJPGovt #challenge #PicoftheDay

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी देहावसान की खबर लगी...  लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.....                                      फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होती है, राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा।लेकिन, ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन किया, तो देखा मोदीजी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर...  श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब ऐसी सादगी तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी नहीं दीखती।

चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं, जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो।वाकई भूतो न भविष्यति- ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है।



#राष्ट्र_माँ_को_ #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि 

माँ ♥️ तो माँ होती है 

प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏

ॐ शांति ॐ

baluwana news punjab


Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben passed aw


Prime Minister Narendra Modi's mother passed away today at the age of 100. She was admitted to the hospital for the last few days where she was undergoing treatment.ay


Thursday, December 29, 2022

बड़ी खबर CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.बलुवाना न्यूज पंजाब 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे. CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी. CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ समाप्त होगी. अधिकांश पेपरों की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी. कक्षा 12 की परीक्षाओं का समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा▪️https://youtube.com/@bunitadevipunjab8654


बड़ी खबर CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

बलुवाना न्यूज पंजाब

 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे. CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी. CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ समाप्त होगी. अधिकांश पेपरों की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी. कक्षा 12 की परीक्षाओं का समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा▪️

https://youtube.com/@bunitadevipunjab8654

बलुवाना न्यूज पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने मलोट चौक पर नाका लगाकर काटे चालान अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी सुरिन्द्र सिंह, एएसआई राजपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने मलोट चौक पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें व अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी। फोटो 05, नाका लगाकर चैकिंग करते ट्रैफिक पुलिस। बलुवाना न्यूज पंजाब अफीम, पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में तीन दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात पुन: अदालत में पेश किया गया, जहां योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को जेल भेजने के आदेश पारित किए। फोटो : 01 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी। बलुवाना न्यूज पंजाब शहर में लूटपाट करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जनता करे सहयोग : डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड़ अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। शहर में बढ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें ताकि आरोपियों को पकडने में पुलिस सफलता हासिल कर सके। अगर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो आरोपियों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का वस्तु को देखें तो वे पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सके। डीएसपी सुखविन्द्र बराड व नगर थाना-1 के प्रभारी गुरमीत सिंह व नगर थाना-2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कुछ लोग हिरासत में लिए हैं। मामले की जांच जारी है। मोबाईल छीनने के आरोप लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले की जांच जारी है। फोटो : 02, पुलिस पार्टी व आरोपी।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

ट्रैफिक पुलिस ने मलोट चौक पर नाका लगाकर काटे चालान

अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी सुरिन्द्र सिंह, एएसआई राजपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने मलोट चौक पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें व अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी।


फोटो 05, नाका लगाकर चैकिंग करते ट्रैफिक पुलिस।

बलुवाना न्यूज पंजाब

अफीम, पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में तीन दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात पुन: अदालत में पेश किया गया, जहां योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को जेल भेजने के आदेश पारित किए।

फोटो : 01 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी।

बलुवाना न्यूज पंजाब

शहर में लूटपाट करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जनता करे सहयोग : डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड़

अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। शहर में बढ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें ताकि आरोपियों को पकडने में पुलिस सफलता हासिल कर सके। अगर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो आरोपियों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का वस्तु को देखें तो वे पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सके। डीएसपी सुखविन्द्र बराड व नगर थाना-1 के प्रभारी गुरमीत सिंह व नगर थाना-2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कुछ लोग हिरासत में लिए हैं। मामले की जांच जारी है। मोबाईल छीनने के आरोप लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।


फोटो : 02, पुलिस पार्टी व आरोपी।

बलुवाना न्यूज पंजाब ---------- कानूनी अथारिटी व पुलिस द्वारा बल्लुआना सांझ केंद्र में पीडितों को मुआवजे के लिए सेमिनार आयोजित -मुआवजे के लिए जाब्ता फौजदारी की धारा 357ए का लाभ उठाएं : एडवोकेट कंबोज -तेजाब , दुष्कर्म , दिव्यांगों, दुर्घटनाओं से पीडित मुआवजे के हकदार: इंचार्ज बलदेव सिंह अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों पर तेजाब पीडि़त व दुष्कर्म पीडित लोगों को मुआवजा देने के लिए आदेश जारी किए हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा सभी जिलों के सैशन न्यायाधीशों को यह आदेश लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला फाजिल्का के लिगल सर्विस अथारिटी के चेयरमैन सीनियर सैशन जज मैडम जतिन्द्र कौर, लिगल सर्विस अथारिटी के सीजीएम (सैक्टरी) अमनदीप सिंह द्वारा इन आदशों की पालना के लिए निदे्रश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट लिगल अथारिटी को सौंपी जाती है, जिसके बाद लिगल अथारिटी इस पर निर्देश जारी करती है। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी व जिला पुलिस द्वारा जाब्ता फौजदारी की धारा 357ए के तहत पीडि़त अथवा उसके आश्रितों को मुआवजे मुहैया करवाने के लिए बल्लुआना पुलिस सांझ केंद्र में सेमिनार आयोजित किया गया। इसके मुख्य मेहमान अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज, विशेष मेहमान थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, थाना सिटी वन के प्रभारी गुरमीत सिंह, जिला सांझ केंद्र पंजाब पुलिस इंचार्ज बलदेव सिंह थे। सेमिनार की अध्यक्षता अथारिटी के पैरालीगल वलंटियर नरेश कंबोज ने की। एडवोकेट देसराज कंबोज ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 357ए प्रत्येक राज्य सरकार, केंद्रीय सरकार के समन्वय में ऐसे पीडित अथवा उसके आश्रितों को प्रतिकर के प्रयोजन से निधि प्रदान करने के लिए एक योजना तैयार करती है जो अपराध के परिणाम स्वरूप हानि अथवा क्षति से पीडित हुए हैं। कंबोज ने कहा कि धारा 357 के उद्देश्य के तहत न्यायालय जहां अभियुक्त को सजा देना एक पहलू है वहीं पीडित के लिए मुआवजे का निर्धारण एक दूसरा पहलू है। पीएलवी नरेश कंबोज ने पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी। नालसा मुआवजा योजना 2 अक्टूबर 2018 द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 357ए, शरीरिक शोषण अपराधों से बच्चों की सुरक्षा 2012 की धारा 33 (8) और नियम 7 (2 ), 7 (3) के तहत पीडितों को मुआवजे दिलवाए जा रहे हैं। जहां अपराधी का पता नहीं चलता या उसकी शिनाख्त नहीं की जाती किंतु पीडित की शिनाख्त कर ली जाती है, तब भी पीडित या उसके आश्रित जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के समक्ष आवेदन कर मुआवजा हासिल कर सकते हैं। जिला सांझ केंद्र इंचार्ज एएसआई बलदेव सिंह ने कहा कि तेजाब पीडितों, दुष्कर्म पीडितों, दिव्यांगों, महिलाओं व बच्चों के पुर्नवास के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा पीडि़तों व उनके आश्रितों को मुआवजे दिलाए जाते हैं। थाना सिटी वन के प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर पुलिस व कानूनी सेवाएं अथारिटी जरूरतमंद लोगों को कानूनी सेवाएं व पीडितों को मुआवजा मुहैया करवाने के लिए हर प्रकार की सहायता करते हैं। सदर थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने पुलिस कर्मचारियों से कानूनी सेवाएं अथारिटी का संदेश जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर एएसआई भूप सिंह, एएसआई फतेह चंद, एएसआई गुरचरण सिंह, सदर थाना के एमएचसी जगदेव सिंह, एचसी गुरमीत सिंह, अश्वनी कुमार, आकाशदीप सिंह, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, सदर थाना के प्रभारी इकबाल सिंह, जिला सांझ केन्द्र के इंचार्ज बलदेव सिंह, थाना सांझ केन्द्र धरांगवाला के एएसआई भूप सिंह, थाना सांझ केन्द्र सदर अबोहर के एएसआई फतेह चंद, महिला मित्तल सदर अबोहर से अनीता रानी, सांझ केन्द्र अबोहर देहाती से पुनीत पाल सिंह, थाना सांझ केन्द्र बहाववाला से मलकीत सिंह, थाना सांझ केन्द्र सदर अबोहर से अशवनी कुमार, कुलदीप सिंह थाना सदर, लेखराज थाना सदर, देसराज कम्बोज, थाना सांझ केन्द्र अबोहर से गुरमीत सिंह, थाना सांझ केन्द्र सिटी-1 से दीपक, थाना सांझ केन्द्र थाना सिटी-2 से कुलदीप सिंह, थाना सांझ केन्द्र थाना-1 से आकाशदीप सिंह उपस्थित थे। फटो : 03, सांझ केन्द्र में सैमीनार को संबांधित करते हुए सांझ केन्द्र के प्रभारी बलदेव सिंह व अन्य। बलुवाना न्यूज पंजाब लिगल सर्विस अथारिटी के समारोह में नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह सम्मानित अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। सदर थाना अबोहर के सांझ केन्द्र में लिगल सर्विस अथारिटी द्वारा एक सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, सदर थाना प्रभारी इकबाल सिंह व सांझ केन्द्र के प्रभारी बलदेव सिंह उर्फ बाबा पहुंचे। इस सेमिनार में तीनों को लिगल अथारिटी द्वारा सम्मानित किया गया। फोटो : 04, थाना प्रभारियों को सम्मानित करते हुए। ----------बलुवाना न्यूज पंजाब

बलुवाना न्यूज पंजाब

 ----------

कानूनी अथारिटी व पुलिस द्वारा बल्लुआना सांझ केंद्र में पीडितों को मुआवजे के लिए सेमिनार आयोजित

-मुआवजे के लिए जाब्ता फौजदारी की धारा 357ए का लाभ उठाएं : एडवोकेट कंबोज

-तेजाब , दुष्कर्म , दिव्यांगों, दुर्घटनाओं से पीडित मुआवजे के हकदार: इंचार्ज बलदेव सिंह

अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों पर तेजाब पीडि़त व दुष्कर्म पीडित लोगों को मुआवजा देने के लिए आदेश जारी किए हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा सभी जिलों के सैशन न्यायाधीशों को यह आदेश लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। जिला फाजिल्का के लिगल सर्विस अथारिटी के चेयरमैन सीनियर सैशन जज मैडम जतिन्द्र कौर, लिगल सर्विस अथारिटी के सीजीएम (सैक्टरी) अमनदीप सिंह द्वारा इन आदशों की पालना के लिए निदे्रश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट लिगल अथारिटी को सौंपी जाती है, जिसके बाद लिगल अथारिटी इस पर निर्देश जारी करती है। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी व जिला पुलिस द्वारा जाब्ता फौजदारी की धारा 357ए के तहत पीडि़त अथवा उसके आश्रितों को मुआवजे मुहैया करवाने के लिए बल्लुआना पुलिस सांझ केंद्र में सेमिनार आयोजित किया गया। इसके मुख्य मेहमान अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज, विशेष मेहमान थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, थाना सिटी वन के प्रभारी गुरमीत सिंह, जिला सांझ केंद्र पंजाब पुलिस इंचार्ज बलदेव सिंह थे। सेमिनार की अध्यक्षता अथारिटी के पैरालीगल वलंटियर नरेश कंबोज ने की।

एडवोकेट देसराज कंबोज ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 357ए प्रत्येक राज्य सरकार, केंद्रीय सरकार के समन्वय में ऐसे पीडित अथवा उसके आश्रितों को प्रतिकर के प्रयोजन से निधि प्रदान करने के लिए एक योजना तैयार करती है जो अपराध के परिणाम स्वरूप हानि अथवा क्षति से पीडित हुए हैं। कंबोज ने कहा कि धारा 357 के उद्देश्य के तहत न्यायालय जहां अभियुक्त को सजा देना एक पहलू है वहीं पीडित के लिए मुआवजे का निर्धारण एक दूसरा पहलू है।

पीएलवी नरेश कंबोज ने पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी। नालसा मुआवजा योजना 2 अक्टूबर 2018 द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 357ए, शरीरिक शोषण अपराधों से बच्चों की सुरक्षा 2012 की धारा 33 (8) और नियम 7 (2 ), 7 (3) के तहत पीडितों को मुआवजे दिलवाए जा रहे हैं। जहां अपराधी का पता नहीं चलता या उसकी शिनाख्त नहीं की जाती किंतु पीडित की शिनाख्त कर ली जाती है, तब भी पीडित या उसके आश्रित जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के समक्ष आवेदन कर मुआवजा हासिल कर सकते हैं।

जिला सांझ केंद्र इंचार्ज एएसआई बलदेव सिंह ने कहा कि तेजाब पीडितों, दुष्कर्म पीडितों, दिव्यांगों, महिलाओं व बच्चों के पुर्नवास के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा पीडि़तों व उनके आश्रितों को मुआवजे दिलाए जाते हैं। थाना सिटी वन के प्रभारी गुरमीत सिंह ने कहा कि जिला फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर पुलिस व कानूनी सेवाएं अथारिटी जरूरतमंद लोगों को कानूनी सेवाएं व पीडितों को मुआवजा मुहैया करवाने के लिए हर प्रकार की सहायता करते हैं। सदर थाना प्रभारी इकबाल सिंह ने पुलिस कर्मचारियों से कानूनी सेवाएं अथारिटी का संदेश जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर एएसआई भूप सिंह, एएसआई फतेह चंद, एएसआई गुरचरण सिंह, सदर थाना के एमएचसी जगदेव सिंह, एचसी गुरमीत सिंह, अश्वनी कुमार, आकाशदीप सिंह, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, सदर थाना के प्रभारी इकबाल सिंह, जिला सांझ केन्द्र के इंचार्ज बलदेव सिंह, थाना सांझ केन्द्र धरांगवाला के एएसआई भूप सिंह, थाना सांझ केन्द्र सदर अबोहर के एएसआई फतेह चंद, महिला मित्तल सदर अबोहर से अनीता रानी, सांझ केन्द्र अबोहर देहाती से पुनीत पाल सिंह, थाना सांझ केन्द्र बहाववाला से मलकीत सिंह, थाना सांझ केन्द्र सदर अबोहर से अशवनी कुमार, कुलदीप सिंह थाना सदर, लेखराज थाना सदर, देसराज कम्बोज, थाना सांझ केन्द्र अबोहर से गुरमीत सिंह, थाना सांझ केन्द्र सिटी-1 से दीपक, थाना सांझ केन्द्र थाना सिटी-2 से कुलदीप सिंह, थाना सांझ केन्द्र थाना-1 से आकाशदीप सिंह उपस्थित थे।

फटो : 03, सांझ केन्द्र में सैमीनार को संबांधित करते हुए सांझ केन्द्र के प्रभारी बलदेव सिंह व अन्य।


बलुवाना न्यूज पंजाब

लिगल सर्विस अथारिटी के समारोह में नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह सम्मानित

अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। सदर थाना अबोहर के सांझ केन्द्र में लिगल सर्विस अथारिटी द्वारा एक सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, सदर थाना प्रभारी इकबाल सिंह व सांझ केन्द्र के प्रभारी बलदेव सिंह उर्फ बाबा पहुंचे। इस सेमिनार में तीनों को लिगल अथारिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

फोटो : 04, थाना प्रभारियों को सम्मानित करते हुए।

----------बलुवाना न्यूज पंजाब

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...