Saturday, December 24, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब विदेश भेजने के नाम पर ठग्गी मारने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, रसदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की ठग्गी मारने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी बहाववाला ने फाजिल्का के एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की कि उसके साथ रूपिंद्र कौर पत्नी गुरमीत सिंह वासी बेड़े सिरसा वाला डेरा मोहल्ला, कशमीरीया कोटकपूरा जिला फरीदकोट ने कैनेड भेजने के नाम पर 3 लाख रूपये की ठग्गी मारी है। उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच डीएसपी देहाती विभोर शर्मा को सौंपी। डीएसपी ने जांच के बाद मामला करने के निर्देश दिये। थाना बहाववाला पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 132, 23.12.2022 भांदस की धारा 420 आईपीसी के तहत आरोपी रूपिंद्र कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बहावाला प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जायेगा। फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला।
बलुवाना न्यूज पंजाब 150 किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार ड्रग मनी सहित दो काबू अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से 150 किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। फोटो:8 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी। हर्ष कुमार नगर थाना 2 के हैड मुंशी नियुक्त अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर नगर थाना 2 के मुंशी को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर हर्ष कुमार को नगर थाना 2 का हैडमुंशी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति पर सहकर्मचारियों ने उन्हेें बधाई दी। फोटो:9, हैडमुंशी हर्ष कुमार
बलुवाना न्यूज पंजाब
150 किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार ड्रग मनी सहित दो काबू
अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से 150 किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:8 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी।
हर्ष कुमार नगर थाना 2 के हैड मुंशी नियुक्त
अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह व एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर नगर थाना 2 के मुंशी को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर हर्ष कुमार को नगर थाना 2 का हैडमुंशी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति पर सहकर्मचारियों ने उन्हेें बधाई दी।
फोटो:9, हैडमुंशी हर्ष कुमार
बलुवाना न्यूज पंजाब *गांव किल्लियांवाली में बड़े कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन* *👉दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज ने बतौर मुख्यातिथि वितरित किए ईनाम* *👉युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने हेतु संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय प्रयास-विजय कंबोज* अबोहर-24 दिसंबर-मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की तरफ ले जाने हेतु अभियान में ग्रामीण आंचल के स्पोर्ट्स क्लब बेहद सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं ।इसी संदर्भ में अबोहर उपमंडल के गांव किल्लियांवाली के संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दूसरा कोस्को बाल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट का लोगों में इतना जबरदस्त क्रेज था कि मैचों को देखने के लिए दूर दराज गांवों के लोग भी गांव किल्लियांवाली पहुंचते थे और हर मैच में होने वाली चौके छक्कों की बौछार देख खूब रोमांचित होते थे,जबकिं बच्चों के लिए तो ये किसी उत्सव का माहौल था।टूर्नामेंट में शामिल हर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से भरपूर वाहवाही लूटी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजपुरा व दोला बठिंडा के बीच हुआ।जिसमें दोला बठिंडा की टीम विजेता बनी।इस मौके पर मुख्यातिथि आप नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज थे, जिन्होंने विजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार रुपए का इनाम दिया व उपविजेता राजपुरा की टीम को भी शील्ड व 11 हजार रुपए का ईनाम दिया।इस मौके पर विजय कंबोज के साथ चरनजीत सरां,अमन कंधवाला,पुलकित बाघला व दीपक चौधरी उपस्थित थे,जिनका स्वागत युवा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से लाड़ड़ी जाखड़,रंजीत जाखड़,निशान जाखड़,हरचरण सिंह जाखड़,करण जाखड, परमीत जाखड़ व अभिमन्यु चौधरी ने किया।इस मौके पर विजय कंबोज ने सर्वप्रथम संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की और लेजाने की जो मुहिम चला रही है,उसमे ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन बहुत बड़ा योगदान है और विशेष रूप से ग्रामीण आँचल की तरफ से ऐसा भव्य आयोजन सबके लिए प्रेरणादायक है।
बलुवाना न्यूज पंजाब
*👉दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज ने बतौर मुख्यातिथि वितरित किए ईनाम*
*👉युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने हेतु संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय प्रयास-विजय कंबोज*
अबोहर-24 दिसंबर-मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की तरफ ले जाने हेतु अभियान में ग्रामीण आंचल के स्पोर्ट्स क्लब बेहद सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं
।इसी संदर्भ में अबोहर उपमंडल के गांव किल्लियांवाली के संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दूसरा कोस्को बाल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट का लोगों में इतना जबरदस्त क्रेज था कि मैचों को देखने के लिए दूर दराज गांवों के लोग भी गांव किल्लियांवाली पहुंचते थे और हर मैच में होने वाली चौके छक्कों की बौछार देख खूब रोमांचित होते थे,जबकिं बच्चों के लिए तो ये किसी उत्सव का माहौल था।टूर्नामेंट में शामिल हर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से भरपूर वाहवाही लूटी।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजपुरा व दोला बठिंडा के बीच हुआ।जिसमें दोला बठिंडा की टीम विजेता बनी।इस मौके पर मुख्यातिथि आप नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज थे, जिन्होंने विजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार रुपए का इनाम दिया व उपविजेता राजपुरा की टीम को भी शील्ड व 11 हजार रुपए का ईनाम दिया।इस मौके पर विजय कंबोज के साथ चरनजीत सरां,अमन कंधवाला,पुलकित बाघला व दीपक चौधरी उपस्थित थे,जिनका स्वागत युवा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से लाड़ड़ी जाखड़,रंजीत जाखड़,निशान जाखड़,हरचरण सिंह जाखड़,करण जाखड, परमीत जाखड़ व अभिमन्यु चौधरी ने किया।इस मौके पर विजय कंबोज ने सर्वप्रथम संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की और लेजाने की जो मुहिम चला रही है,उसमे ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन बहुत बड़ा योगदान है और विशेष रूप से ग्रामीण आँचल की तरफ से ऐसा भव्य आयोजन सबके लिए प्रेरणादायक है।
बलुवाना न्यूज पंजाब ⚫ 🚚 👩🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी हैं. वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. ⚫ राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख..... उत्तरी सिक्किम में हादसे की जानकारी मिलने पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. PM नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है▪️
बलुवाना न्यूज पंजाब
⚫ 🚚 👩🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है
और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी हैं. वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
⚫ राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख.....
उत्तरी सिक्किम में हादसे की जानकारी मिलने पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. PM नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है▪️
🙏Ram 🌹Ram 🚩ji 🙏 राधे राधे 🪴🌹🙏🙏🌹🪴 *जख्म लगने से पहले...!* *मरहम का इंतज़ाम हो जाता है...!* *ये सालासर का दरबार है ...!* *पलक झपकते ही काम हो जाता है...!!* 🌹🙏🏻जय श्री राम जी 🙏🏻🌹
🙏Ram 🌹Ram 🚩ji 🙏
राधे राधे 🪴🌹🙏🙏🌹🪴
*जख्म लगने से पहले...!*
*मरहम का इंतज़ाम हो जाता है...!*
*ये सालासर का दरबार है ...!*
*पलक झपकते ही काम हो जाता है...!!*
🌹🙏🏻जय श्री राम जी 🙏🏻🌹
Friday, December 23, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब छात्रा को भगाने वाले आरोपी की जमानत मंजूर अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 के वकील करण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पंजाब पुलिस ने अपनी दलीलेें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छोटू लाल की जमानत मंजूर की। गौरतलब है कि नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फोटो:5, अदालत से बाहर आते वकील व छोटू लाल।
बलुवाना न्यूज पंजाब
छात्रा को भगाने वाले आरोपी की जमानत मंजूर
अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 के वकील करण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पंजाब पुलिस ने अपनी दलीलेें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छोटू लाल की जमानत मंजूर की।
गौरतलब है कि नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, अदालत से बाहर आते वकील व छोटू लाल।
बलुवाना न्यूज पंजाब डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर की चैकिंग अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर अबोहर रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे के अन्य स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, रेलवे थाना अबोहर के प्रभारी इंस्पैक्टर कस्तूर लाल, एएसआई केवल सिंह, एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई वधावा सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चैकिंग की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने कवार्टरों आदि की भी चैकिंग की। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने लोगों से अपील की है कि रेल यात्रा करते समय यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। यात्रा के समय यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। फोटो:6, रेलवे स्टेशन पर जांच करती रेलवे पुलिस। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
बलुवाना न्यूज पंजाब
डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व रेलवे ने स्टेशन पर की चैकिंग
अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर अबोहर रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे के अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभार गुरमीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभार हरप्रीत सिंह, रेलवे थाना अबोहर के प्रभार इंस्पेक्टर कस्तूर लाल, एआईएसआई केवल सिंह, एआईएसआई कुलवंत सिंह, एआईएसआई वधावा सिंह व अन्य पुलिस ने स्टेशन पर यात्री सामान की चेकिंग की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने कवार्टर आदि की भी चैकिंग की। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने लोगों से अपील की है कि रेल यात्रा करते समय यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई दे तो उनकी सूचना पुलिस को दी जाती है। यात्रा के समय यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
![]() |
फोटो:6, रेलवे स्टेशन पर जांच करती पुलिस।
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें
Covid 19 Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है। *एक्सबीबी वेरिएंट*😷 By वनिता कासनियां पंजाब द्वारा आइए निम्नलिखित सूचनाओं पर ध्यान दें: सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि COVID-Omicron XBB कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है। नए वायरस COVID-Omicron XBB के लक्षण निम्नलिखित हैं: 1. खांसी नहीं होती है। 2. बुखार नहीं है। इनमें से कुछ सीमित संख्या में ही होंगे: 3. जोड़ों का दर्द। 4. सिरदर्द। 5. गर्दन में दर्द। 6. ऊपरी कमर दर्द। 7. निमोनिया। 8. आमतौर पर भूख नहीं लगती है। COVID-Omicron XBB डेल्टा संस्करण की तुलना में 5 गुना अधिक विषैला है और इसकी तुलना में मृत्यु दर अधिक है। स्थिति को चरम गंभीरता तक पहुंचने में कम समय लगता है और कभी-कभी कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं। आइए अधिक सावधान रहें! वायरस का यह तनाव नासॉफिरिन्जियल क्षेत्र में नहीं पाया जाता है और अपेक्षाकृत कम समय के लिए सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है। कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के निदान वाले कई रोगियों को ज्वरनाशक और दर्द रहित के रूप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन एक्स-रे में हल्का छाती निमोनिया दिखा। कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लिए नेज़ल स्वैब परीक्षण अक्सर नकारात्मक होते हैं, और झूठे नकारात्मक नासॉफिरिन्जियल परीक्षणों के मामले बढ़ रहे हैं। इसका मतलब है कि वायरस समुदाय में फैल सकता है और सीधे फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है, जिससे वायरल निमोनिया हो सकता है, जो बदले में तीव्र श्वसन संकट का कारण बनता है। यह बताता है कि क्यों कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी बहुत संक्रामक, अत्यधिक विषैला और घातक बन गया है। सावधानी, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खुले स्थानों में भी 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें, डबल-लेयर मास्क पहनें, उपयुक्त मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं, भले ही हर कोई स्पर्शोन्मुख (खांसने या छींकने वाला) न हो। Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है। इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और कोरोनावायरस के खिलाफ कई प्रबलित सावधानियां बरतनी होंगी। अपने मित्रों और परिवार के साथ सतर्क संचार बनाए रखें। इस जानकारी को अपने तक न रखें, इसे परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ साझा करें। *2023 का TASK,* *भीड़ में 😷 MASK !* *'नए वेरियंट से डरिए नहीं, अलर्ट रहिए*
Covid 19
Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है।
*एक्सबीबी वेरिएंट*😷
By वनिता कासनियां पंजाब द्वारा
8. आमतौर पर भूख नहीं लगती है।
आइए अधिक सावधान रहें!
Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है। इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और कोरोनावायरस के खिलाफ कई प्रबलित सावधानियां बरतनी होंगी।
अपने मित्रों और परिवार के साथ सतर्क संचार बनाए रखें।
*'नए वेरियंट से डरिए नहीं, अलर्ट रहिए*
बलुवाना न्यूज पंजाबधुंध के कारण आधे घंटा देरी से चल रही ट्रेनेंफाटक बंद होने पर ट्रक चालक करते हैं परेशानअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): धुंध के कारण जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं ट्रेने भी लेटलतीफी से चल रही हैं। अबोहर स्टेशन से आज लगभग सभी ट्रेनें आधा घंटा देरी से चली जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रेल फाटक बंद होने पर ट्रक चालक दूसरे वाहन चालकों को परेशन करते हैं। यह ट्रक चालक अपना ट्रक बीच में फंसा कर ट्रैफिक जाम कर देते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए यहां ट्रैफिक कर्मचारी नियुक्त किया जाये।फोटो:5, सडक़ के बीच में खड़ा ट्रक, बंद फाटक।
बलुवाना न्यूज पंजाबगुरू रविवास चौक का नींव पत्थर डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया ने रखा नींव पत्थरअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): हनुमानगढ़ रोड पर आभा स्केयर को जाने वाली सडक़ पर आज गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया, राजेश बागड़ी ने नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मनोज जाटोलिया, विनोद खनगवाल, छिन्दी, राजेश बागडिया, गणेश, धर्मवीर, ओम प्रधान, सुभाष धौलिया, गोपालदास धौलिया प्रधान, इंद्रजीत, विनोद धौलिया, राजिंद्र धौलपुरिया, राजिन्द्र सुआसिया, रामचंद्र जाटोलिया, चुन्नी लाल तुनगरिया, बीरबल, किशन, चेयरमैन चानन राम सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों व नगर निगम के सहयोग से चौक को मंजूरी मिली है। इस मौके पर लड्डू बांटे गये।फोटो:3, गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखते डिप्टी मेयर व अन्य।
*बलुवाना न्यूज पंजाब*7 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए दो भाईयों को जेल भेजाअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह ने 7 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए दो भाईयों हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती को रिमांड के बाद अदालत मेें पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है क थाना सदर पुलिस ने सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी करके कैंटर चालक व परिचालक को 7 किलो पोस्त सहित काबू कर मामला दर्ज किया था।फोटो:2, आरोपियों को ले जाती पुलिस।
बलुवाना न्यूज पंजाबबैंक से लिए लोन में गड़बड़ी करने के आरोप पति-पत्नी व देवर को दो-दो वर्ष की कैद व 9-9 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाईअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में सरकारी वकील जोसन व पुलिस ने अदालत में अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर बैंक से लोन लेकर गड़बड़ी के आरोपी देशबंधू सुखीजा पुत्र भूपिंद्र, राजेश सुखीजा पुत्र भूपिंद्र, आदर्श सुखीजा के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सरकारी वकील तथा बैंक के वकील की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए बैंक के साथ गड़बड़ी करने के आरोप में तीनों देशबंधू सुखीजा, राजेश सुखीजा, आदर्श सुखीजा को दोषी करार देते हुए 2-2 वर्ष की कैद व 9-9 हजार रूपये जुर्मोने की सजा सुनाई। मिली जानकारी अनुसार फाजिल्का कोआप्रेटिव बैंक के मैनेजर विनोद शर्मा के बयानों पर नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं.167, 168, 169, 22.08.17 भांदस की धारा 420, 417, 200, 177 व अन्य धाराओं में बैंक से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया। तीनों आरोपी अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश हुए और अपनी जमानत करवाई। 5 वर्ष बाद तीनों आरोपियों को अदालत ने 2-2 वर्ष की कैद व 9-9 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।फोटो: 8 आरोपी (फाईल फोटो)।-- ABOHARक्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जी जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
Thursday, December 22, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाबअदालत में लडक़ी के करवाए 164 के बयानअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस्पैक्टर मैडम रिंपल रानी ने घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाली लडक़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 117, 23.10.2022 भांदस की धारा 354, 354ए 8 पोस्को एक्ट के तहत घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अमित कुमार पुत्र भाला राम वासी मेहराना सीतोगुन्नो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाए गए। सीतो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जायेगा।फोटो:1, जानकारी देती लडक़ी
।। जय श्री राम ।।भगवान राम के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो बहुत कम लोग ही जानते है ।1- राम शब्द का वैदिक अर्थ है ‘जिसका अंतर दिव्य रोशनी से भरा हो’।2- भगवान राम के जन्म के लिए जब दशरथ ने यज्ञ करवाया तो वह 60 साल के थे।3- रामायण के हर 1000 श्लोक– गायत्री मंत्र में 24 अक्षर होते हैं और वाल्मीकि रामायण में 24,000 श्लोक हैं। रामायण के हर 1000 श्लोक के बाद आने वाले पहले अक्षर से गायत्री मंत्र बनता है। यह मंत्र इस पवित्र महाकाव्य का सार है। गायत्री मंत्र को सर्वप्रथम ऋग्वेद में उल्लेखित किया गया है।4- रामायण के अनुसार वानर सेना ने 5 दिन में समुद्र के ऊपर पुल बना लिया था।5- भगवान विश्वकर्मा द्वारा भगवान शिव के कहने पर लंका का निर्माण करवाया गया था और रावण के पिता ने भगवान शिव से यह लंका दान में मांग ली थी। इसके बाद अपने भाई कुबेर से युद्ध कर रावण ने लंका पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया था।6- रामायण के अनुसार सिर्फ 33 देवी-देवता हैं।7- जब दशरथ जी ने भगवान राम को वनवास के लिए कहा तो उन्हें साथ ही ढेरों धन साथ ले जाने को कहा जिससे उन्हें वनवास में कोई कठिनाई न हो, लेकिन कैकयी ने झउसके लिए मना कर दिया।8- जब विभीषण और सब ने रावण को युद्ध में हथियार डालने को कहा तो रावण ने कहा कि “अगर राम और लक्ष्मण सामान्य इंसान हैं तो वो सीता को जीतकर सारे इंसानों पर राज करेगा और अगर वो भगवान हैं तो वो उनके तीरों से उनके हाथों मरेगा और मोक्ष प्राप्त कर विष्णु में मिल जायेगा” । इससे साबित होता है कि वो कोई पागल राजा नहीं था।9- भगवान राम ने सरयु में जलसमाधि ली थी। जब माँ सीता ने उनकी माँ भूमि देवी से उन्हें वापस अपनी गोद में ले लेने की प्रार्थना की तो वो धरती फट गई और वह उसमें समा गई। लव-कुश ने अपनी माँ को रोकने की कोशिश की। कुश अपनी माँ को दूर जाते ना देख पाया और अपनी माँ के पीछे ही धरती में समा गया। इस सब के बाद भगवान राम के लिए इस इंसानी जीवन की पीड़ा असहनीय हो गई और उन्होंने सीता के वियोग में सीता-सीता पुकारते हुए सरयु में समाधि ले ली।10 - भगवान राम जब सीता को ढूंढ रहे थे उस वक्त सती सीता के रूप मेंं ये जानने के लिए आई कि क्या राम सच मेंं भगवान हैं। इसके बाद जब वह भगवान राम के पास आई तो उन्होंने तुरंत पहचान लिया क्योंकि रामजी अन्तर्यामी थेवनिता कासनियां पंजाब द्वाराजय_सियाराम। 🙏💐🙏
*बलुवाना न्यूज पंजाब* 🇨🇳 🦀😢😭😤 बहुत बड़ी खबर , चीन में स्थिति बेकाबू , अस्पतालों में चीख पुकार , वैज्ञानिकों का दावा मर सकते हैं 20 लाख लोग 🟡 चीन में कोरोना वायरस का BF.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है। दावा किया जा रहा है कि चीन में जल्द ही 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, वहीं 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नई लहर के कारण कोरोना वायरस म्यूटेट हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे BF.7 से भी घातक कोरोना वेरिएंट आ सकते हैं। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस चेतावनी से दुनिया की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा। पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि अगले पखवाड़े में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं। वांग ने सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कि कोरोना संक्रमण की नई लहर से घिरे बीजिंग में चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों के इलाज में सफलता दर बढ़ाने में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि हमें अस्पतालों में वायरस से निपटने की सभी तैयारियां करनी चाहिए।
*बलुवाना न्यूज पंजाब*
🇨🇳 🦀😢😭😤 बहुत बड़ी खबर , चीन में स्थिति बेकाबू , अस्पतालों में चीख पुकार , वैज्ञानिकों का दावा मर सकते हैं 20 लाख लोग 🟡 चीन में कोरोना वायरस का BF.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है। दावा किया जा रहा है कि चीन में जल्द ही 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, वहीं 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नई लहर के कारण कोरोना वायरस म्यूटेट हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे BF.7 से भी घातक कोरोना वेरिएंट आ सकते हैं।
चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस चेतावनी से दुनिया की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा।
पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि अगले पखवाड़े में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं।
वांग ने सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कि कोरोना संक्रमण की नई लहर से घिरे बीजिंग में चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों के इलाज में सफलता दर बढ़ाने में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि हमें अस्पतालों में वायरस से निपटने की सभी तैयारियां करनी चाहिए।
कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचन्द का गोदान एक बेहतरीन उपन्यास है,, उनके समय पर रही समस्याएें जिसमें गरीबों की दयनीय स्थिति, अमीरों के द्वारा गरीबों को लूटने का षडयन्त् और #जातिवाद का बहुत ही सुन्दरता से मार्मिक वर्णन है,, देखा जाये तो आज भी ये बुनियादी समस्याऐं वर्तमान में भी जस की तस बनी हुई हैं,, इसी उपन्यास से - मातादीन #पंडित का सिलिया #चमारिन से प्रेम हो गया है,, वह उसे अपने घर बिन विवाह किये रखता है,, इससे खिन्न होकर एक दिन सिलिया के माता-पिता चाचा और भाई सूरज ढलने से पूर्व मातादीन को घेर लेते हैं,, यहाँ सिलिया के परिवार वाले जिद पर होते हैं, वह मातादीन से कहते हैं या तो तू चमार बन जा या फिर सिलिया को पंडिताईन बना कर रख,, हमारी ऐसे बेइज्जती न करवा,, इस पर विवाद बढ़ जाता है,, सिलिया के परिवार वाले पकड़कर जबरदस्ती एक मीट का टुकड़ा मातादीन के मुँह से छुआ देते हैं,, और शोर मचाते हुए चले जाते हैं,, इस बात पर इधर मातादीन के बिरादरी के लोग उसे धर्म और बिरादरी से निष्कासित कर देते हैं,, गाँव के लोग कहते हैं- मातादीन तेरा धर्म भ्रष्ट हो गयो है तोए अब घोर प्रायश्चित करनो पड़ेगो,, तूझे जा चमारिन सिलिया को घर में न रखने पड़ेगो,, मातादीन संकट में पड़ जाता है, धर्म बिरादरी से अलग होके जाये कहाँ और सिलिया भी तो उसके बच्चे की माँ बनने वाली है उसे कहाँ छोड़े,, घोर दुविधा में फँसा होता है,, पिता की डाँट खाके बहुत सुनने के बाद वह धर्म शुद्धिकरण प्रायश्चित के लिए तैयार हो जाता है,, बहुत खुशामद के बाद काशी के कुछ पंडित प्रायश्चित कराने को तैयार हो जाते,, मातादीन का काफी खर्चा हो जाता है,, उसे फिर से ब्राह्मण बना दिया जाता है,, उस दिन बहुत बड़ा हवन हुआ, बहुत सारे ब्राह्मणों को भोजन कराया, मन्त्र श्लोक पढ़े गये,, मातादीन को शुद्ध गोबर और गौमूत्र खाना-पीना पड़ा,, गोबर से उसका मन पवित्र हो गया, गौमूत्र से उसके अशुचिता के कीटाणूँ मर गये,, लेकिन एक तरह से प्रायश्चित से सचमुच वह पवित्र हो गया,, हवन के अग्नि-कुण्ड में उसकी मानवता निखर गयी,, हवन की ज्वाला के प्रकाश से उसने धर्म-सतम्भों को परख लिया,, उस दिन से उसे धर्म के नाम से चिढ़ हो गयी,, उसने जनेऊ उतार फेंका और पुरोहितों को गंगा में डुबो दिया,, अब वह पक्का खेतिहर था,, जबकि विद्वानों ने उसका ब्राह्मणत्व स्वीकार कर लिया था,, लेकिन अब जनता उसके हाथ से पानी तक नहीं पीती है, जनता उससे लगन का विचार, मूहर्त पूछती हैं,, लोग उसे पर्व के दिन दान दक्षिणा भी देते हैं, लेकिन कोई भी उसे अपना बर्तन छूने नहीं देते हैं,,, जिस दिन मातादीन और सिलिया माँ - बाप बनते हैं,, उस दिन मातादीन बहुत खुश होता है और जमके भांग पीता है,, बच्चे के प्रति उसका प्रेम दृण जागृत होता है,, लेकिन मातादीन के साथ हुई घटना के बाद से सिलिया और मातादीन अलग अलग रहते हैं,, सिलिया होरी के घर के पास झोपड़ी में रहती है,, जब सिलिया रोजना बाहर मजूरी करने जाती है तो मातादीन बाहर से ही बच्चे को टकटकी लगाये जीभर के देखता रहता है,, लेकिन वह उसे गोद खिलाने से डरता है, कि कहीं सिलिया को पता न चल जाये और उससे ज्यादा नाराज न हो जाये,, उसका बच्चा अब डेढ़ साल का हो गया है, बहुत शरारती है,, बहुत प्यारा, सुन्दर छवि,, पास पड़ोस के लोग उसे बहुत प्यार करते हैं,, एक दिन खूब ओले गिरे,, सिलिया घास लेकर बाजार गयी हुई थी,, रामू (बच्चे का नाम) अब बैठने और बकवाँ चलने लगा था,, आँगन में पड़े बिनौले(ओले) बतासे समझ कर दो चार खा लिए,, रात को तेज ज्वर आ गया,, सुबह निमोनिया हो गया,, तीसरे दिन संध्या ढले सिलिया की गोद में बच्चे के प्राण निकल गये,, मातादीन उस दिन खुल गया,, परदा होता है हवा के लिए,, आँधी आती है तो परदा उठा कर रख दिये जाते हैं ताकि आँधी के साथ उड़ न जाये,, उसने शव को दोनों हथेलियों पर उठा लिया और अकेला नदी के किनारे तक ले गया,, आठ दिन तक उसके हाथ सीधे न हो सके,, उस दिन वह जरा भी नहीं लजाया, जरा सा भी नहीं झिझका,, और किसी ने कुछ कहा भी नहीं,, वल्कि उसके साहस और दृणता की तारीफ की,, होरी ने कहा यही मरद का धरम है,, जिसकी बाँह पकड़ी, उसे क्या छोड़ना,, धनिया ने होरी की बाँह पकड़ी और आँखे तरेरकर कहा मत बखान करो जी जलता है,, यह मरद है? मैं ऐसे मरद को नामरद कहती हूँ,, जब बाँह पकड़ी थी, तब क्या दूध पीता था, कि सिलिया ब्राह्मणी हो गयी थी? एक महीना बीत गया था,, सिलिया फिर से मजूरी करने लगी थी,, सिलिया ने खेत से जौ के बाल चुनकर टोकरी में रख लिए और घर जाना चाहती थी,, सहसा किसी की आहट पाकर वह चौंक पड़ी,, पीछे से आकर सामने मातादीन खड़ा हो गया और बोला कब-तक रोये जायेगी सिलिया! रोने से वह वापस तो न आ जायेगा, ये कहते ही वह रो पड़ा,, सिलिया आवाज संभालकर बोली, आज इधर कैसे आ गये? इधर से जा रहा था तुझे बैठा देखा तो चला आया,, सिलिया मातादीन से तुम तो उसे खेला भी न पाये,, नहीं सिलिया, एक दिन खेलाया था,, 'सच? 'सच,!' मैं कहाँ थी? तू बाजार गयी थी,, रोया तो नहीं था तुम्हारी गोद में? नहीं सिलिया हँसता था,, सच?' सच!' वस एक दिन ही खेलाया? हाँ! लेकिन देखने रोज आता था,, जी भरके देखता और चला जाता,, तुम्हीं को पड़ा था,, मुझे तो पछतावा होता है कि नाहक उस दिन उसे गोद में लिया,, यह मेरे पापों का दण्ड है,, सिलिया की आँखों में क्षमा झलक रही थी,, उसने टोकरी सर पर रखी और घर को चली,, मातादीन भी उसके साथ साथ चला,, सिलिया ने कहा मैं तो अब धनिया काकी के बरौठे में सोती हूँ,, अपने घर में अच्छा नहीं लगता,, धनिया रोज मुझे समझाती थी,, सच? हाँ जब मिलती तो समझाने लगती थी,, गाँव के समीप आकर सिलिया ने कहा अच्छा, इधर अपने घर जाओ, कोई पंडित देख न ले,, मातादीन ने गर्दन उठा कर कहा मैं अब किसी से नहीं डरता,, घर से निकाल देंगे तो कहाँ जाओगे? मैंने अपना घर बना लिया है,, सच? हाँ, सच!' कहाँ मैंने तो नहीं देखा? चल तो दिखाता हूँ,, दोनों आगे बढ़े,, होरी के घर के पास पहुँचे,, मातादीन उसके पिछवाड़े जाकर सिलिया की झोपड़ी के द्वार के सामने खड़ा हो गया और बोला यही हमारा घर है,, सिलिया ने अविश्वास क्षमा, व्यंग्य और दुःख भरे स्वर में कहा- ये तो सिलिया चमारिन का घर है,, मातादीन ने टाट का दरवाजा खोलते हुए कहा, ये मेरी देवी का मन्दिर है,, सिलिया की आँखें चमकने लगीं,, बोली मन्दिर है तो एक लोटा पानी उड़ेल कर चले जाओगे,, मातादीन ने उसके सर पर रखी टोकरी उतारते हुए कम्पित स्वर में कहा-नहीं सिलिया, अब तेरे शरण में रहूँगा, तेरी पूजा करूँगा,, जब तक प्राण हैं,, झूठ कहते हो? नहीं मैं तेरे चरण छूकर कहता हूँ,, सिलिया ने दियासलाई से कुप्पी जलाई,, एक किनारे मिट्टी का घड़ा था, दूसरी ओर चूल्हा था जहाँ दो तीन पीतल और लोहे के बाँसन मँजे पड़े थे,, बीच में पुआल बिछा था,, यही सिलिया का बिस्तर था,, मातादीन पुआल पर बैठ गया,, कलेजे में हूक-सी उठ रही थी,, जी चाहता था जोर से खूब रोये,, सिलिया ने उसकी पीठ पर हाथ रख कर कहा-तुम्हें कभी मेरी याद आती थी? मातादीन ने उसका हाथ अपने हृदय से लगा कर कहा-तू हरदम मेरी आँखों के सामने फिरती रहती थी,, तू भी मुझे कभी याद करती थी? 'मेरा तो तुमसे जी जलता था,, 'और दया नहीं आती थी? कभी नहीं,,! तो भुनेसरी की याद आती थी? अब गाली मत दो!,, मैं डर रही हूँ कि गाँव वाले क्या कहेंगे? जो भले आदमी हैं, वो कहेंगे यही इसका धरम है,, जो बुरे आदमी हैं, उनकी मैं परवा नहीं करता,, और तुम्हारा खाना कौन पकायेगा?' 'मेरी रानी सिलिया,,' 'तो ब्राह्मण कैसे रहोगे? 'मैं ब्राह्मण नहीं चमार ही रहना चाहता हूँ,,' सिलिया ने उसकी बाँहों में अपनी बाँहें डाल दीं,,,। बाल वनिता महिला आश्रम 20 दिसंबर की ही रात थी, (20 दिसम्बर 1704), "गुरु गोबिंद सिंह जी" ने अपने परिवार और 400 अन्य सिखों के साथ आनंदपुर साहिब का किला छोड़ दिया और निकल पड़े.. उस रात #भयंकर सर्दी थी और मावठे की बारिश हो रही थी.. सेना 25 किलोमीटर दूर सरसा नदी के किनारे पहुंची ही थी कि मुग़लों ने रात के अंधेरे में ही आक्रमण कर दिया... बारिश के कारण नदी में उफान था.. कई सिख शहीद हो गए... कुछ नदी में ही बह गए... इस अफरातफरी में परिवार बिछुड़ गया.. माता गूजरी और दोनों छोटे साहिबजादे गुरु जी से अलग हो गए... दोनो बड़े साहिबजादे गुरु जी के साथ ही थे.. उस रात गुरु जी ने एक खुले मैदान में शिविर लगाया .. अब उनके साथ दोनो बड़े साहिबजादे और 40 सिख योद्धा थे ... शाम तक आपने चौधरी रूप चंद और जगत सिंह की कच्ची गढ़ी में मोर्चा सम्हाल लिया.. अगले दिन जो युद्ध हुआ उसे इतिहास में "2nd Battle Of Chamkaur Sahib" के नाम से जाना जाता है.. उस युद्ध में दोनों बड़े साहिबजादे और 40 अन्य सिख योद्धा वीरगति को प्राप्त हुए... उधर दोनो छोटे साहिबजादे जो 20 कि रात को ही गुरु जी से बिछुड़ गए थे माता गुर्जरी के साथ सरहिंद के किले में कैद कर लिए गए थे.. सरहिन्द के नवाब ने दबाव डाला कि धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लो नही तो दीवार में जिंदा चुनवा दिया जाएगा.. दोनो साहिबज़ादों ने हंसते हंसते मौत को गले लगा लिया पर धर्म नही छोड़ा.. गुरु साहब ने सिर्फ एक सप्ताह के भीतर यानी 22 से 27 दिसम्बर के बीच अपने 4 बेटे देश-धर्म की खातिर वार दिए.... माता गूजरी ने दोनो बच्चों के साथ ये ठंडी रातें सरहिन्द के किले में, ठिठुरते हुए गुजारी थीं.. बहुत सालों तक.. जब तक कि पंजाब के लोगों पे इस आधुनिकता का बुखार नही चढ़ा था.. ये एक सप्ताह यानि कि 20 से ले के 27 दिसम्बर तक लोग शोक मनाते थे और जमीन पे सोते थे .. #Vnita जो बोले सो निहाल .. सत श्री अकाल .. बाल वनिता महिला आश्रम #राधे_राधे हिंदू समाज के कुछ लोग आज इतने नीचे गिर गये है कि #गुरु_गोविंद_सिंह के #बलिदान को भूल कर के क्रिसमस डे मनाने लगे है सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने #महाबलिदान दिया जो युगो युगो तक याद रहेगा बताया कि चारों साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व की बात है 10 लाख सैनिकों के सामने चमकौर के मैदान में हुए युद्ध के दौरान बारी-बारी से उनका बलिदान किया गया। #22दिसंबर 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए। #27_दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया।। शत शत नमन 🙏🙏 सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक, शौर्य, वीरता, त्याग की मूर्ति, अद्वितीय नेतृत्व कौशल, सरबंसदानी पूजनीय #गुरु गोविन्द सिंह जी के गुरु गद्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। अज दे दिन कलगी धर पातशाह साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने माता गुजर कौर जी ते सिंघा दे कहिन ते परिवार समेत श्री आनंदगढ़ साहिब दा किला छड़ियां सी । कॉम तो अपना सरबंस वारण वाले दशम पातशाह गुरू गोविंद सिंह जी दे चरना च कोटि कोटि प्रणाम । ਅੱਜ ਦੇ ਦਿਨ ਕਲਗੀਧਰ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ਸਾਹਿਬ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੇ ਮਾਤਾ ਗੁਜਰ ਕੌਰ ਜੀ ਤੇ ਸਿੰਘਾਂ ਦੇ ਕਹਿਣ 'ਤੇ ਪਰਿਵਾਰ ਸਮੇਤ ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਦਾ ਕਿਲ੍ਹਾ ਛੱਡਿਆ ਸੀ। ਕੌਮ ਤੋਂ ਆਪਣਾ ਸਰਬੰਸ ਵਾਰਨ ਵਾਲੇ ਦਸਮ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾਂ 'ਚ ਕੋਟਿ ਕੋਟਿ ਪ੍ਰਣਾਮ 🙏 #ShahidiHafta #SriGuruGobindSinghJi #waheguruji ੴ #ਸਤਿਨਾਮ #ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ 🙏🙏 #gurugobindsinghji #GuruGaddiDiwas #MS_Kamboj #charsahibzade #gurugobindsinghji #GovindSingh #RSSorg #sikh #sikhhistory
कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचन्द का गोदान एक बेहतरीन उपन्यास है,, उनके समय पर रही समस्याएें जिसमें गरीबों की दयनीय स्थिति, अमीरों के द्वारा गरीबों को लूटने का षडयन्त् और #जातिवाद का बहुत ही सुन्दरता से मार्मिक वर्णन है,,
देखा जाये तो आज भी ये बुनियादी समस्याऐं वर्तमान में भी जस की तस बनी हुई हैं,,
इसी उपन्यास से -
मातादीन #पंडित का सिलिया #चमारिन से प्रेम हो गया है,, वह उसे अपने घर बिन विवाह किये रखता है,, इससे खिन्न होकर एक दिन सिलिया के माता-पिता चाचा और भाई सूरज ढलने से पूर्व मातादीन को घेर लेते हैं,, यहाँ सिलिया के परिवार वाले जिद पर होते हैं,
वह मातादीन से कहते हैं या तो तू चमार बन जा या फिर सिलिया को पंडिताईन बना कर रख,, हमारी ऐसे बेइज्जती न करवा,,
इस पर विवाद बढ़ जाता है,, सिलिया के परिवार वाले पकड़कर जबरदस्ती एक मीट का टुकड़ा मातादीन के मुँह से छुआ देते हैं,, और शोर मचाते हुए चले जाते हैं,, इस बात पर इधर मातादीन के बिरादरी के लोग उसे धर्म और बिरादरी से निष्कासित कर देते हैं,,
गाँव के लोग कहते हैं- मातादीन तेरा धर्म भ्रष्ट हो गयो है तोए अब घोर प्रायश्चित करनो पड़ेगो,, तूझे जा चमारिन सिलिया को घर में न रखने पड़ेगो,, मातादीन संकट में पड़ जाता है, धर्म बिरादरी से अलग होके जाये कहाँ और सिलिया भी तो उसके बच्चे की माँ बनने वाली है उसे कहाँ छोड़े,, घोर दुविधा में फँसा होता है,, पिता की डाँट खाके बहुत सुनने के बाद वह धर्म शुद्धिकरण प्रायश्चित के लिए तैयार हो जाता है,,
बहुत खुशामद के बाद काशी के कुछ पंडित प्रायश्चित कराने को तैयार हो जाते,, मातादीन का काफी खर्चा हो जाता है,, उसे फिर से ब्राह्मण बना दिया जाता है,, उस दिन बहुत बड़ा हवन हुआ, बहुत सारे ब्राह्मणों को भोजन कराया, मन्त्र श्लोक पढ़े गये,, मातादीन को शुद्ध गोबर और गौमूत्र खाना-पीना पड़ा,, गोबर से उसका मन पवित्र हो गया, गौमूत्र से उसके अशुचिता के कीटाणूँ मर गये,, लेकिन एक तरह से प्रायश्चित से सचमुच वह पवित्र हो गया,, हवन के अग्नि-कुण्ड में उसकी मानवता निखर गयी,, हवन की ज्वाला के प्रकाश से उसने धर्म-सतम्भों को परख लिया,,
उस दिन से उसे धर्म के नाम से चिढ़ हो गयी,, उसने जनेऊ उतार फेंका और पुरोहितों को गंगा में डुबो दिया,, अब वह पक्का खेतिहर था,, जबकि विद्वानों ने उसका ब्राह्मणत्व स्वीकार कर लिया था,, लेकिन अब जनता उसके हाथ से पानी तक नहीं पीती है, जनता उससे लगन का विचार, मूहर्त पूछती हैं,, लोग उसे पर्व के दिन दान दक्षिणा भी देते हैं, लेकिन कोई भी उसे अपना बर्तन छूने नहीं देते हैं,,,
जिस दिन मातादीन और सिलिया माँ - बाप बनते हैं,, उस दिन मातादीन बहुत खुश होता है और जमके भांग पीता है,, बच्चे के प्रति उसका प्रेम दृण जागृत होता है,, लेकिन मातादीन के साथ हुई घटना के बाद से सिलिया और मातादीन अलग अलग रहते हैं,, सिलिया होरी के घर के पास झोपड़ी में रहती है,, जब सिलिया रोजना बाहर मजूरी करने जाती है तो मातादीन बाहर से ही बच्चे को टकटकी लगाये जीभर के देखता रहता है,, लेकिन वह उसे गोद खिलाने से डरता है, कि कहीं सिलिया को पता न चल जाये और उससे ज्यादा नाराज न हो जाये,, उसका बच्चा अब डेढ़ साल का हो गया है, बहुत शरारती है,, बहुत प्यारा, सुन्दर छवि,, पास पड़ोस के लोग उसे बहुत प्यार करते हैं,,
एक दिन खूब ओले गिरे,, सिलिया घास लेकर बाजार गयी हुई थी,, रामू (बच्चे का नाम) अब बैठने और बकवाँ चलने लगा था,, आँगन में पड़े बिनौले(ओले) बतासे समझ कर दो चार खा लिए,, रात को तेज ज्वर आ गया,, सुबह निमोनिया हो गया,, तीसरे दिन संध्या ढले सिलिया की गोद में बच्चे के प्राण निकल गये,,
मातादीन उस दिन खुल गया,, परदा होता है हवा के लिए,, आँधी आती है तो परदा उठा कर रख दिये जाते हैं ताकि आँधी के साथ उड़ न जाये,, उसने शव को दोनों हथेलियों पर उठा लिया और अकेला नदी के किनारे तक ले गया,, आठ दिन तक उसके हाथ सीधे न हो सके,, उस दिन वह जरा भी नहीं लजाया, जरा सा भी नहीं झिझका,,
और किसी ने कुछ कहा भी नहीं,, वल्कि उसके साहस और दृणता की तारीफ की,, होरी ने कहा यही मरद का धरम है,, जिसकी बाँह पकड़ी, उसे क्या छोड़ना,, धनिया ने होरी की बाँह पकड़ी और आँखे तरेरकर कहा मत बखान करो जी जलता है,, यह मरद है? मैं ऐसे मरद को नामरद कहती हूँ,, जब बाँह पकड़ी थी, तब क्या दूध पीता था, कि सिलिया ब्राह्मणी हो गयी थी?
एक महीना बीत गया था,, सिलिया फिर से मजूरी करने लगी थी,, सिलिया ने खेत से जौ के बाल चुनकर टोकरी में रख लिए और घर जाना चाहती थी,,
सहसा किसी की आहट पाकर वह चौंक पड़ी,, पीछे से आकर सामने मातादीन खड़ा हो गया और बोला कब-तक रोये जायेगी सिलिया! रोने से वह वापस तो न आ जायेगा, ये कहते ही वह रो पड़ा,,
सिलिया आवाज संभालकर बोली, आज इधर कैसे आ गये?
इधर से जा रहा था तुझे बैठा देखा तो चला आया,,
सिलिया मातादीन से तुम तो उसे खेला भी न पाये,,
नहीं सिलिया, एक दिन खेलाया था,,
'सच?
'सच,!'
मैं कहाँ थी?
तू बाजार गयी थी,,
रोया तो नहीं था तुम्हारी गोद में?
नहीं सिलिया हँसता था,,
सच?'
सच!'
वस एक दिन ही खेलाया?
हाँ! लेकिन देखने रोज आता था,, जी भरके देखता और चला जाता,,
तुम्हीं को पड़ा था,,
मुझे तो पछतावा होता है कि नाहक उस दिन उसे गोद में लिया,, यह मेरे पापों का दण्ड है,,
सिलिया की आँखों में क्षमा झलक रही थी,, उसने टोकरी सर पर रखी और घर को चली,, मातादीन भी उसके साथ साथ चला,,
सिलिया ने कहा मैं तो अब धनिया काकी के बरौठे में सोती हूँ,, अपने घर में अच्छा नहीं लगता,,
धनिया रोज मुझे समझाती थी,,
सच?
हाँ जब मिलती तो समझाने लगती थी,,
गाँव के समीप आकर सिलिया ने कहा अच्छा, इधर अपने घर जाओ, कोई पंडित देख न ले,,
मातादीन ने गर्दन उठा कर कहा मैं अब किसी से नहीं डरता,,
घर से निकाल देंगे तो कहाँ जाओगे?
मैंने अपना घर बना लिया है,,
सच?
हाँ, सच!'
कहाँ मैंने तो नहीं देखा?
चल तो दिखाता हूँ,,
दोनों आगे बढ़े,, होरी के घर के पास पहुँचे,, मातादीन उसके पिछवाड़े जाकर सिलिया की झोपड़ी के द्वार के सामने खड़ा हो गया और बोला यही हमारा घर है,,
सिलिया ने अविश्वास क्षमा, व्यंग्य और दुःख भरे स्वर में कहा- ये तो सिलिया चमारिन का घर है,,
मातादीन ने टाट का दरवाजा खोलते हुए कहा, ये मेरी देवी का मन्दिर है,,
सिलिया की आँखें चमकने लगीं,, बोली मन्दिर है तो एक लोटा पानी उड़ेल कर चले जाओगे,,
मातादीन ने उसके सर पर रखी टोकरी उतारते हुए कम्पित स्वर में कहा-नहीं सिलिया, अब तेरे शरण में रहूँगा, तेरी पूजा करूँगा,, जब तक प्राण हैं,,
झूठ कहते हो?
नहीं मैं तेरे चरण छूकर कहता हूँ,,
सिलिया ने दियासलाई से कुप्पी जलाई,, एक किनारे मिट्टी का घड़ा था, दूसरी ओर चूल्हा था जहाँ दो तीन पीतल और लोहे के बाँसन मँजे पड़े थे,, बीच में पुआल बिछा था,, यही सिलिया का बिस्तर था,, मातादीन पुआल पर बैठ गया,, कलेजे में हूक-सी उठ रही थी,, जी चाहता था जोर से खूब रोये,,
सिलिया ने उसकी पीठ पर हाथ रख कर कहा-तुम्हें कभी मेरी याद आती थी?
मातादीन ने उसका हाथ अपने हृदय से लगा कर कहा-तू हरदम मेरी आँखों के सामने फिरती रहती थी,, तू भी मुझे कभी याद करती थी?
'मेरा तो तुमसे जी जलता था,,
'और दया नहीं आती थी?
कभी नहीं,,!
तो भुनेसरी की याद आती थी?
अब गाली मत दो!,, मैं डर रही हूँ कि गाँव वाले क्या कहेंगे?
जो भले आदमी हैं, वो कहेंगे यही इसका धरम है,, जो बुरे आदमी हैं, उनकी मैं परवा नहीं करता,,
और तुम्हारा खाना कौन पकायेगा?'
'मेरी रानी सिलिया,,'
'तो ब्राह्मण कैसे रहोगे?
'मैं ब्राह्मण नहीं चमार ही रहना चाहता हूँ,,'
सिलिया ने उसकी बाँहों में अपनी बाँहें डाल दीं,,,।
बाल वनिता महिला आश्रम
20 दिसंबर की ही रात थी, (20 दिसम्बर 1704), "गुरु गोबिंद सिंह जी" ने अपने परिवार और 400 अन्य सिखों के साथ आनंदपुर साहिब का किला छोड़ दिया और निकल पड़े..
उस रात #भयंकर सर्दी थी और मावठे की बारिश हो रही थी..
सेना 25 किलोमीटर दूर सरसा नदी के किनारे पहुंची ही थी कि मुग़लों ने रात के अंधेरे में ही आक्रमण कर दिया...
बारिश के कारण नदी में उफान था..
कई सिख शहीद हो गए... कुछ नदी में ही बह गए...
इस अफरातफरी में परिवार बिछुड़ गया..
माता गूजरी और दोनों छोटे साहिबजादे गुरु जी से अलग हो गए... दोनो बड़े साहिबजादे गुरु जी के साथ ही थे..
उस रात गुरु जी ने एक खुले मैदान में शिविर लगाया .. अब उनके साथ दोनो बड़े साहिबजादे और 40 सिख योद्धा थे ...
शाम तक आपने चौधरी रूप चंद और जगत सिंह की कच्ची गढ़ी में मोर्चा सम्हाल लिया..
अगले दिन जो युद्ध हुआ उसे इतिहास में "2nd Battle Of Chamkaur Sahib" के नाम से जाना जाता है..
उस युद्ध में दोनों बड़े साहिबजादे और 40 अन्य सिख योद्धा वीरगति को प्राप्त हुए...
उधर दोनो छोटे साहिबजादे जो 20 कि रात को ही गुरु जी से बिछुड़ गए थे माता गुर्जरी के साथ सरहिंद के किले में कैद कर लिए गए थे..
सरहिन्द के नवाब ने दबाव डाला कि धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लो नही तो दीवार में जिंदा चुनवा दिया जाएगा..
दोनो साहिबज़ादों ने हंसते हंसते मौत को गले लगा लिया पर धर्म नही छोड़ा..
गुरु साहब ने सिर्फ एक सप्ताह के भीतर यानी 22 से 27 दिसम्बर के बीच अपने 4 बेटे देश-धर्म की खातिर वार दिए....
माता गूजरी ने दोनो बच्चों के साथ ये ठंडी रातें सरहिन्द के किले में, ठिठुरते हुए गुजारी थीं..
बहुत सालों तक.. जब तक कि पंजाब के लोगों पे इस आधुनिकता का बुखार नही चढ़ा था.. ये एक सप्ताह यानि कि 20 से ले के 27 दिसम्बर तक लोग शोक मनाते थे और जमीन पे सोते थे ..
#Vnita
जो बोले सो निहाल ..
सत श्री अकाल ..
बाल वनिता महिला आश्रम #राधे_राधे
हिंदू समाज के कुछ लोग आज इतने नीचे गिर गये है कि #गुरु_गोविंद_सिंह के #बलिदान को भूल कर के क्रिसमस डे मनाने लगे है
सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने #महाबलिदान दिया जो युगो युगो तक याद रहेगा बताया कि चारों साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व की बात है 10 लाख सैनिकों के सामने चमकौर के मैदान में हुए युद्ध के दौरान बारी-बारी से उनका बलिदान किया गया। #22दिसंबर 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए। #27_दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया।।
शत शत नमन 🙏🙏
सिख धर्म के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक, शौर्य, वीरता, त्याग की मूर्ति, अद्वितीय नेतृत्व कौशल, सरबंसदानी पूजनीय #गुरु गोविन्द सिंह जी के गुरु गद्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अज दे दिन कलगी धर पातशाह साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने माता गुजर कौर जी ते सिंघा दे कहिन ते परिवार समेत श्री आनंदगढ़ साहिब दा किला छड़ियां सी । कॉम तो अपना सरबंस वारण वाले दशम पातशाह गुरू गोविंद सिंह जी दे चरना च कोटि कोटि प्रणाम ।
ਅੱਜ ਦੇ ਦਿਨ ਕਲਗੀਧਰ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ਸਾਹਿਬ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੇ ਮਾਤਾ ਗੁਜਰ ਕੌਰ ਜੀ ਤੇ ਸਿੰਘਾਂ ਦੇ ਕਹਿਣ 'ਤੇ ਪਰਿਵਾਰ ਸਮੇਤ ਸ੍ਰੀ ਅਨੰਦਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਦਾ ਕਿਲ੍ਹਾ ਛੱਡਿਆ ਸੀ। ਕੌਮ ਤੋਂ ਆਪਣਾ ਸਰਬੰਸ ਵਾਰਨ ਵਾਲੇ ਦਸਮ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾਂ 'ਚ ਕੋਟਿ ਕੋਟਿ ਪ੍ਰਣਾਮ 🙏
#ShahidiHafta #SriGuruGobindSinghJi #waheguruji
ੴ #ਸਤਿਨਾਮ #ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ 🙏🙏
#gurugobindsinghji #GuruGaddiDiwas #MS_Kamboj
#charsahibzade
#gurugobindsinghji
#GovindSingh
#RSSorg
#sikh
#sikhhistory
Wednesday, December 21, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाबघर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांगअबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये।थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।फोटो:1, सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।
बलुवाना न्यूज पंजाब 7 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर-कंडक्टर काबू अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह दौराने गश्त सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कैंटर पीबी 10एचजी 2717 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फोटो: 1, जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद कैंटर
बलुवाना न्यूज पंजाब
7 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर-कंडक्टर काबू
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह दौराने गश्त सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कैंटर पीबी 10एचजी 2717 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फोटो: 1, जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद कैंटर
बलुवाना न्यूज पंजाब चोरों से रिमांड के दौरान 4 मोटरसाईकिल बरामद, जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो लोगों रोशन सिंह पुत्र खंडा सिंह व गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी प्रभात सिंह वाला जलालाबाद जिला फाजिल्का को काबू कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उक्त आरोपियों से चोरी के चार मोटरसाईकि और बरामद हुए हैं। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू कर मामला दर्ज किया था। आज दोनों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया। फोटो: 2, जानकारी देती पुलिस व आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
चोरों से रिमांड के दौरान 4 मोटरसाईकिल बरामद, जेल भेजा
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो लोगों रोशन सिंह पुत्र खंडा सिंह व गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी प्रभात सिंह वाला जलालाबाद जिला फाजिल्का को काबू कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उक्त आरोपियों से चोरी के चार मोटरसाईकि और बरामद हुए हैं। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू कर मामला दर्ज किया था। आज दोनों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया।
फोटो: 2, जानकारी देती पुलिस व आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर चालान काटे अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें। इसके अलावा वाहन चालक अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी। फोटो: 3, चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर चालान काटे
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें। इसके अलावा वाहन चालक अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी।
फोटो: 3, चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी।
बलुवाना न्यूज पंजाब साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित सहित पकड़े आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 च्ंिटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसेे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार थाना बहावाला पुलिस ने उक्त आरोपी को साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित काबू कर थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कैपर को कब्जे में लिया था। मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी
बलुवाना न्यूज पंजाब
साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित सहित पकड़े आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 च्ंिटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसेे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बहावाला पुलिस ने उक्त आरोपी को साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित काबू कर थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कैपर को कब्जे में लिया था। मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी
Tuesday, December 20, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर
बलुवाना न्यूज पंजाब
25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर
बलुवाना न्यूज पंजाब 308 का आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखबिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 308 के आरोपी संदीप कुमार पुत्र श्योपत वासी बिश्रपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार गांव बिश्रपुरा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र जगदीश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 7.10.21 भांदस की धारा 341, 323, 308 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी फरार बताया जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
बलुवाना न्यूज पंजाब
308 का आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखबिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 308 के आरोपी संदीप कुमार पुत्र श्योपत वासी बिश्रपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार गांव बिश्रपुरा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र जगदीश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 7.10.21 भांदस की धारा 341, 323, 308 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी फरार बताया जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
बलुवाना न्यूज पंजाब लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। फोटो:7, लूटपाट करने के आरोपी व जानकारी देते डीएसपी। baluwana news punjab Both the accused of looting are on police remand for three days Abohar, December 19 (Baluvana News Punjab): Police station no. 2 in-charge Harpreet Singh, ASI Vishesh Kumar and other police party looted
बलुवाना न्यूज पंजाब
लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:7, लूटपाट करने के आरोपी व जानकारी देते डीएसपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब 1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गुमजाल की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक हाथ में बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो बैग में से 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा वासी पुरानी आबादी गंगानगर हालाबाद ढाणी गुमजाल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 18.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी कि नशा कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करना था। उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जायेगी। मामले की जांच जारी है। फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गुमजाल की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक हाथ में बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो बैग में से 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा वासी पुरानी आबादी गंगानगर हालाबाद ढाणी गुमजाल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 18.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी कि नशा कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करना था। उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जायेगी। मामले की जांच जारी है।
फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लडक़ी के पिता सुखविंद्र सिंह के बयानों पर मुकदमा नं.146, 18.12.2022 भांदस की धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत उसकी नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोपी पवन सिंह पुत्र मच्छर सिंह वाला कच्चा कालेवाला जलालाबाद जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लडक़ी के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि लडक़ी को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। फोटो:, पुलिस पार्टी व आरोपी
बलुवाना न्यूज पंजाब
नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लडक़ी के पिता सुखविंद्र सिंह के बयानों पर मुकदमा नं.146, 18.12.2022 भांदस की धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत उसकी नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोपी पवन सिंह पुत्र मच्छर सिंह वाला कच्चा कालेवाला जलालाबाद जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लडक़ी के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि लडक़ी को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
बलुवाना न्यूज पंजाब सीआईए स्टाफ अबोहर ने 2200 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है जिसके चलते अबोहर सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बेगांवाली की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि रमन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश वासी कोटू राम सजराना राजस्थान से नशे की गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। आरोपी को काबू किया। रमन कुमार से 2200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
सीआईए स्टाफ अबोहर ने 2200 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया
अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है जिसके चलते अबोहर सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बेगांवाली की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि रमन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश वासी कोटू राम सजराना राजस्थान से नशे की गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। आरोपी को काबू किया। रमन कुमार से 2200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।
Monday, December 19, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब खबर छपने के बाद जगमगाया मलोट चौकअबोहर, 19 दिसंबर (बकुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-मलोट चौक पर पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाईटें खराब होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्ट्रीट लाईटें बंद होने के कारण लूटपाट व चोरी के भय के साथ-साथ हादसों का भी खतरा था। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन को की लेकिन सूद नहीं ली गई। अखबारों में समाचार प्रकाशित होने व वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और स्ट्रीट लाईटों को ठीक करवाया। स्ट्रीट लाईटें ठीक होने के बाद लोगों व यहां के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। फोटो:3, मलोट चौक पर जलती स्ट्रीट लाईटें।
How to lose weight easily at home. घर में आसानी से वजन कैसे घटाए। By Vnita kasnia punjab दोस्तों आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय बचाने के चक्कर में हम अपने भोजन में विशेष रूप से ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके चलते हम बाहर होटल या किसी ढाबे से अधिक मात्रा में फास्ट फ़ूड जैसे- बर्गर, मैगी पिज्जा ओर ऐसी हि अन्य चीजों का अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं जो हमारे स्वास्थ को तो नुकसान पहुँचता हि है और हमारे शरीर के वजन को भी एक दम से बड़ा लेता है जो हमारे शरीर में कई बीमारियों का कारण बनता है दोस्तों अगर हम समय रहते हि अपने वजन व शरीर में लगी चर्बी को कम नही करते तो आगे चलके हमें डिप्रेसन व हार्टअटैक जैसी अन्य बीमाइयों का शिकार बनना पड़ता है। दोस्तों इसी के चलते आज में आपको बताऊंगा की आप घर में हि आसानी व घरेलू तरीके से अपना वजन कैसे कम कर पाएंगे । 1- सुबह उठ कर सर्वप्रथम गुनगुने पानी का सेवन करें - दोस्तों अगर हम सुबह उठ कर गर्म पानी या गुनगुने पानी का सेवन करते है तो उससे हमारा शरीर डिटोक्स होता है और हमारे शरीर में उपस्थित गंदगी को मूत्र के जरिये बाहर निकाल देता है जिससे हमारे शरीर का खुन भी साफ रहता है जो हमारे शरीर का वजन कम करने में मदत करता है। 2- वाकिंग व एक्ससाइज करें। दोस्तों कम समय में अधिक वजन घटाने का यह सबसे सरल व आसान उपाय है जिसमें आपको सुबह व शाम 40 -60 मिनट तक व वाकिंग करनी है और फिर उसके बाद एक्ससाइज करना है जिससे आपको फ्रेश तो महशुश होगा हि और आप स्वस्थ भी रहेंगे और आपका वजन भी इतना ज्यादा घटेगा आपको पता तक नही चलेगा। 3- ग्रीन टी का नियमित सेवन करें। दोस्तों आपको अपने वजन को कम करने के लिए नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करना है जो वजन घटाने के लिए सबसे असरदार व प्रभावी है आपने देखा या सुना हि होगा अक्सर लोग अपना वजन कम करने के लिए ग्रीन टी का सेवन करते हैं जो हमारी थकावट को तो दूर करता हि है और साथ हि इसमें पाए जाने वाले विटाइमिन्स हमारे शरीर में पाए जाने वाले फैट को भी कम करता हैं। 4- खाने को चबा चबा कर खाएं। अगर आप खाने को जितना अधिक चबा कर खाएंगे उतने हि कम खाने से आपका पेट भर जाएगा और खाना भी आसानी से पचेगा। जिससे आपको वजन लूज करने के लिए मेहनत भी कम करनी पड़ेगी क्युकी अगर आप ज्यादा खाना खाएंगे तो आपके शरीर को ज्यादा केलोरी प्राप्त होगी और उस कैलरी को बर्न करने के लिए आपको ज्यादा एक्ससाइज करना पड़ेगा । 5- सलाद का सेवन अधिक मात्रा में करें। सलाद के सेवन से हमारे शरीर को भरपुर मात्र में फाइवर मिलता है और सलाद और फल को हमारा पेट आसानी से पचा भी लेता है जिससे हमारा पेट साफ होने में ब्लॉटिंग की समस्या नहीं होती, इसलिए सलाद का सेवन वजन कम करने में बहुत सहायक है। और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें । धन्यवाद जी 🪴🙏🙏🪴
How to lose weight easily at home.
घर में आसानी से वजन कैसे घटाए।
दोस्तों आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय बचाने के चक्कर में हम अपने भोजन में विशेष रूप से ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके चलते हम बाहर होटल या किसी ढाबे से अधिक मात्रा में फास्ट फ़ूड जैसे- बर्गर, मैगी पिज्जा ओर ऐसी हि अन्य चीजों का अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं जो हमारे स्वास्थ को तो नुकसान पहुँचता हि है और हमारे शरीर के वजन को भी एक दम से बड़ा लेता है जो हमारे शरीर में कई बीमारियों का कारण बनता है
दोस्तों अगर हम समय रहते हि अपने वजन व शरीर में लगी चर्बी को कम नही करते तो आगे चलके हमें डिप्रेसन व हार्टअटैक जैसी अन्य बीमाइयों का शिकार बनना पड़ता है।
दोस्तों इसी के चलते आज में आपको बताऊंगा की आप घर में हि आसानी व घरेलू तरीके से अपना वजन कैसे कम कर पाएंगे ।
1- सुबह उठ कर सर्वप्रथम गुनगुने पानी का सेवन करें -
दोस्तों अगर हम सुबह उठ कर गर्म पानी या गुनगुने पानी का सेवन करते है तो उससे हमारा शरीर डिटोक्स होता है और हमारे शरीर में उपस्थित गंदगी को मूत्र के जरिये बाहर निकाल देता है जिससे हमारे शरीर का खुन भी साफ रहता है जो हमारे शरीर का वजन कम करने में मदत करता है।
2- वाकिंग व एक्ससाइज करें।
दोस्तों कम समय में अधिक वजन घटाने का यह सबसे सरल व आसान उपाय है जिसमें आपको सुबह व शाम 40 -60 मिनट तक व वाकिंग करनी है और फिर उसके बाद एक्ससाइज करना है जिससे आपको फ्रेश तो महशुश होगा हि और आप स्वस्थ भी रहेंगे और आपका वजन भी इतना ज्यादा घटेगा आपको पता तक नही चलेगा।
3- ग्रीन टी का नियमित सेवन करें।
दोस्तों आपको अपने वजन को कम करने के लिए नियमित रूप से ग्रीन टी का सेवन करना है जो वजन घटाने के लिए सबसे असरदार व प्रभावी है आपने देखा या सुना हि होगा अक्सर लोग अपना वजन कम करने के लिए ग्रीन टी का सेवन करते हैं जो हमारी थकावट को तो दूर करता हि है और साथ हि इसमें पाए जाने वाले विटाइमिन्स हमारे शरीर में पाए जाने वाले फैट को भी कम करता हैं।
4- खाने को चबा चबा कर खाएं।
अगर आप खाने को जितना अधिक चबा कर खाएंगे उतने हि कम खाने से आपका पेट भर जाएगा और खाना भी आसानी से पचेगा। जिससे आपको वजन लूज करने के लिए मेहनत भी कम करनी पड़ेगी क्युकी अगर आप ज्यादा खाना खाएंगे तो आपके शरीर को ज्यादा केलोरी प्राप्त होगी और उस कैलरी को बर्न करने के लिए आपको ज्यादा एक्ससाइज करना पड़ेगा ।
5- सलाद का सेवन अधिक मात्रा में करें।
सलाद के सेवन से हमारे शरीर को भरपुर मात्र में फाइवर मिलता है और सलाद और फल को हमारा पेट आसानी से पचा भी लेता है जिससे हमारा पेट साफ होने में ब्लॉटिंग की समस्या नहीं होती, इसलिए सलाद का सेवन वजन कम करने में बहुत सहायक है।
और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ।
धन्यवाद जी 🪴🙏🙏🪴
-
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️ By वनिता कासनियां पंजाब फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Pr...
-
Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है? By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेट...
-
Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...