pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Monday, January 16, 2023

सबसे बड़ी खबरश्री माधोपुर राजस्थानआज विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर के ग्राम पंचायत मूंडरू ढाणी जाट वाली जालीपाली में गणपत राम जी सैनी के घर श्याम चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सीकर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया जहां माताओ बहनों व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया जहां बद्री प्रसाद, चेताराम जी सैनी मूंडरू ,महेंद्र सिंह शेखावत मुंडरू, नाथूराम जी यादव अमरसिंह वाली, सोहन जी रूंडला, रघुवीर जी जांगिड़ व माताएं बहने वे बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे, मान सम्मान के लिए सभी ग्राम वासियों, ढाणीवासियों ,व गणपत राम जी सैनी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवादटीम श्याम चौधरी श्रीमाधोपुर 🙏

सबसे बड़ी खबर


श्री माधोपुर राजस्थान


आज विधानसभा क्षेत्र श्रीमाधोपुर के ग्राम पंचायत मूंडरू ढाणी जाट वाली जालीपाली में गणपत राम जी सैनी के घर श्याम चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सीकर का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया जहां माताओ बहनों व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया जहां बद्री प्रसाद, चेताराम जी सैनी मूंडरू ,महेंद्र सिंह शेखावत मुंडरू, नाथूराम जी यादव अमरसिंह वाली, सोहन जी रूंडला, रघुवीर जी जांगिड़ व माताएं बहने वे बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे, मान सम्मान के लिए सभी ग्राम वासियों, ढाणीवासियों ,व गणपत राम जी सैनी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद

टीम श्याम चौधरी श्रीमाधोपुर 🙏

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब ✈️💥6️⃣8️⃣ नेपाल के हवाई अड्डे पर विमान हादसा , सभी 68 सवारों की मौत 🟡नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस प्लेन में में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा में चल रहा स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों का बचाव अभियान रोक दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार अंधेरा होने की चलते सर्च ऑपरेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं मैकेनिकल खराबी की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने प्लेन क्रैश दुर्घटना को लेकर बताया कि मैकेनिकल खराबी के चलते हादसा हुआ है, हालांकि उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था। उस दौरान कोई भी खराबी नहीं दिखाई दी थी▪️ 🇮🇳 5️⃣पांच युवक भारतीय भी ⚫विमान हादसे में 5 भारतीय युवक भी मारे गए हैं, पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि 5वें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं, लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है▪️ ✈️👩‍🦰 चली गई हंसती मुस्कुराती एयर होस्टेस आले 🟡 नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लैंडिंग से पहले क्रैश होने वाले प्लेन में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. Tiktok पर बनाया गया उसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसने प्लेन के अंदर बनाया था. प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. इस वीडियो में वो विमान में अकेली दिख रही है▪️ ✈️👩‍🦱 नीरा छंट्याल भी चली गई ⚫ विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे▪️ ⚫ 🙏नेपाल हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं ▪️ 🇳🇵⬇️ नेपाल सरकार ने विमान हादसे को लेकर आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं▪️ 🇳🇵✈️ 💥 क्यों होते हैं नेपाल में बार बार हवाई हादसे ‼️ नेपाल में 68 यात्रियों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद नेपाल में विमान उड़ानों के जोखिम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले 30 सालों में नेपाल में यह 28वां विमान क्रेश हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में जो विमान हादसा होता है, वहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, खराब मौसम, पुराने विमान और अनुभवहीन पायलटों की वजह से हादसा होता है। सबसे बड़ी खबर ◾42 साल पुराने मॉडल का था विमान...… विमान ATR 72-500 हादसे का शिकार हुआ, ये विमान ATR एयरक्राफ्ट सीरीज का हिस्सा है। इस मॉडल का पहला विमान 1981 में बनाया गया था। इस मॉडल के विमान फ्रेंच कंपनी एयरबस और इटालियन एविएशन कंपनी लियोनार्दो ने मिलकर बनाया है। इस कंपनी के विमान को कार्गो और कॉपोर्रट एयक्राफ्ट विमान के रूप में प्रयोग किया जाता है । ◾संकरी घाटियों के चलते हुआ हादसा.... एक्सपर्ट्स बताते है कि सिविल एविएशन अथॉरिटी की 2019 की सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार खतरनाक भौगोलिक स्थिति भी पायलटों के सामने बड़ी चुनौती है। नेपाल में सिर्फ एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तल से 1338 मीटर ऊपर एक संकरी घाटी में है। इन ही कारणों से विमान को मोड़ने में दिक्कत होती है और हादसा हो जाता है। ◾अचानक परिवर्तित होता है मौसम..... पहाड़ो पर मौसम तेजी से बदलता है जो विमानों के लिए काफी खतरनाक होता है। अचानक मौसम बदलने से विमान को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि इतना तेज मौसम बदलता है की सामने कुछ नहीं दिखता। ◾बेहतर रडार तकनीक की कमी है..... विमान हादसे की दूसरी वजह बेहतर रडार तकनीक की कमी होना है। इन ही कारणों से पायलटों को दुर्गम इलाके में मौसम में नेविगेट करना मुश्किल होता है। एक्सपर्ट्स बताते है कि नेपाल के पुराने विमानों में आधुनिक तकनीक का वेदर रडार नहीं है जिसकी वजह से पायलट को मौसम की जानकारी नहीं मिल पाती है▪️ 🇮🇳 🏏 🇱🇰 भारत के लिए शानदार पल , श्रीलंका का 3/0 से सूपड़ा साफ़, कोहली Man of the Series , तेज गेंदबाजी के दो सौदागर मिले 🟡 भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह ODI क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. इस सीरीज़ मे विराट कोहली ने दो शानदार शतक लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा इस सीरीज़ में यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक शानदार लय में दिखाई दिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इन दोनों यंग खिलाड़ियों के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी अपनी जादुई स्पिन से सभी को खूब लुभाया. इन तमाम यंग खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार बना लिया. आइए जानते हैं किसने अपनी किस कला से सबका दिल जीता: ♦️ओपनर के रूप में छाए शुभमन गिल..... शुभमन गिल इस पूरी सीरीज़ में बतौर ओपनर शानदर लय में दिखाई दिए. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 21 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार वना लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली. ♦️उमरान मलिक ने स्पीड से मचाया धमाल..... इस सीरीज़ में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने सीरीज़ में 156 किमी की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. वो सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे. पहले मैच में उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. ♦️पुराने अंदाज़ में वापस आए विराट कोहली..... विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ काफी शानदार रही. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए. इसमें गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका ओर वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट को इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. विराट को दोनों मैचों के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. ♦️कुलदीप यादव ने जादुई स्पिन से किया कमाल...... इस सीरीज़ के दूसरे मैच में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह टीम का हिस्सा बनने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में महज़ 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए▪️ 🟠🟡🟤 2️⃣ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा Part 2 भी जल्द शुरु होगी, रायपुर में लग सकता है पार्टी मंथन शिविर 🟡 राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो पदयात्रा" का पहला चरण इस महीने 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद यात्रा के दूसरे संस्करण पर अभी से बात होने लगी है। माना जा रहा है कि 2024 आम चुनाव को जोड़ते हुए दूसरे चरण का एलान होगा। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के अनुसार पदयात्रा के दूसरे चरण का होना तय है जो पश्चिम से पूरब की ओर निकलेगी। लेकिन उसके प्रारूप को लेकर अभी चर्चा हो रही है। एक वर्ग का मानना है कि यह यात्रा हाइब्रिड होनी चाहिए और तीन महीने में समाप्त कर देना चाहिए। इससे 2024 आम चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं दूसरे वर्ग का मानना है कि यह भी पहले चरण की तरह पूरी तरह पैदल ही होनी चाहिए। अब इस पर रायपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में मंथन होने की संभावना बताई जा रही है। राहुल गांधी खुद यात्रा के पहले चरण की सफलता से खुश हैं और वह दूसरे चरण के लिए अभी से योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के तमाम नेता इस बात पर एक हैं कि दूसरा चरण अगर होता भी है तो चुनावी तैयारियों और प्रचार पर उसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो इसके नेगेटिव परिणाम मिल सकते हैं▪️ 🇮🇳 🏑🇬🇧 विश्व कप हॉकी : भारत इंग्लैड बराबरी पर छूटे 🟡 ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। जहां, भारत ने स्पेन को 2-0 से तो वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया है। 29 साल बाद भारत इंग्लैंड को हराने के लिए राउलकेला के मैदान पर उतरा। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी मिनट तक गोल न होने के चलते मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई▪️ 🛑 🧓 दादी बराबर 92 वर्षीय वृद्धा के साथ बलात्कार ‼️ मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने 92 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव जा रही थी तभी रास्ते में उसे अज्ञात बाइक सवार मिला और लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया। जहां आरोपी युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया▪️ 🛑 💨☔ सर्दी के कहर से बच सकते हो तो बचो ‼️ उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी जरूर देखी गई है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भयंकर सर्दी वाले हो सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में खतरनाक सर्दी पड़ने वाली हैं. आज से तापमान में तेजी के साथ गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. जिसके वजह से पारा शून्य के आसपास रहेगा. इसके साथ ही राजस्थान के चुरू और सीकर समेत कुछ शहरों में तापमान माइनस में भी जा सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में शीतलहर लौटने की आशंका है. जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. जिसकी वजह से तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा करेगा. उत्तरी भारत में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है. जिसकी वजह से लोगों को अपने पास का देखने में भी तकलीफ पेश आएगी. कोहरे की वजह से जगह जगह ट्रैफिक भी काफी डिस्टर्ब रहेगा ▪️ 🚆🥰 जीवन का आनंद लेना है तो इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कीजिए 🟡पढ़ने में खबर आपको फिल्मी जरूर लग सकती है. लेकिन है 100 प्रतिशत सही. देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है. जिसमें यात्रा करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस ट्रेन में यात्रियों को मुफ़्त सफर कराया जाता है. यही नहीं , यह सिलसिला पिछले 75 सालों से चल रहा है. यात्री फ्री यात्रा का आनंद ही नहीं लेते, बल्कि प्रकृति का लुत्फ भी उठाते हैं. ट्रेन में जनरल के साथ स्लीपर व AC कैटेगिरी के कोच लगाए गए हैं.आपको बता दें इस ट्रेन को भाखड़ा-नांगल डैम के बीच चलाया जाता है. हैरत करने वाली बात ये है कि इस ट्रेन में TTE भी नहीं रहता है. सरकार इस ट्रेन को बिना किराए के ही पिछले 75 साल से संचालित कर रही है. हालांकि इस ट्रेन में भीड़ बहुत रहती है. क्योंकि पिकनिक मनाने आए हजारों लोग इस ट्रेन का आनंद लेते हैं. आपको बता दें कि जहां ये ट्रेन चलती है यह डैम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॅार्डर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी इस ट्रेन के डिब्बे किसी धातू से नहीं, बल्कि लकड़ी से बनाए गए हैं. साथ ही इसका इंजन डीजल से चलता है. 1948 में शुरू हुई ये ट्रेन स्टीम इंजन से चलती थी. इसके डिब्बे कराची में बनाए गए हैं, जबकि इंजन को अमेरिका से आया बताया जाता है. ट्रेन में सिर्फ लोकोपायलट मौजूद होते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए GRP के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती है. ट्रेन में कोई भी TTE मौजूद ही नहीं होता. क्योंकि सरकार ने ही ट्रेन को फ्री चलाने की अनुमति दी है▪️ 🧒 ❇️ वित्त मंत्री ने मध्य वर्ग पर कही यह बात 🟡आम बजट पेश करने से दो सप्ताह पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह मध्य वर्ग के दबावों को समझती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह याद दिलाया कि वर्तमान सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई नया कर नहीं लगाया है। सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्य वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को भी कुछ राहत देगी▪️ 🛑 🚁 मध्य प्रदेश के CM शिवराज पाटिल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मनवार से धार के लिए भरी थी उड़ान▪️ 🟠 🔶 दिल्ली में मोदी का रोड शो आज , कई मार्ग डायवर्ट 🟡 दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़के कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो में हिस्सा लेंगे। 🟠 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी सड़कें दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी। 🟠 इन मार्गों पर जाम लगेगा ...... दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। यहां जाम लगने की आशंका है। 🟠 इन मार्गो से बच कर जाएं....गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह है कि वह इन सड़कों से बच कर निकलें ▪️ ⚫👤हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुकर्रम जाह का तुर्की के इस्तांबुल शहर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर 17 जनवरी को भारत लाया जाएगा▪️ 🎞️5️⃣9️⃣ भारत के अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में 59 देशों से मिली प्रविष्टियां▪️ 💥 6️⃣ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से छह की मौत ⛰️ 🎥 फिल्मी सितारे कुल्लू मनाली की ओर 🟡बर्फबारी को देखते हुए आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां भी कुल्लू-मनाली का रुख करेंगी। ताजा बर्फबारी के बाद बॉलीवुड की फिल्म यूनिटों ने शूटिंग के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और काजोल जैसे बड़े सितारे जल्द शूटिंग के लिए मनाली आएंगे ▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब 


✈️💥6️⃣8️⃣ नेपाल के हवाई अड्डे पर विमान हादसा , सभी 68

 सवारों की मौत 🟡नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस प्लेन में में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा में चल रहा स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों का बचाव अभियान रोक दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार अंधेरा होने की चलते सर्च ऑपरेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं मैकेनिकल खराबी की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने प्लेन क्रैश दुर्घटना को लेकर बताया कि मैकेनिकल खराबी के चलते हादसा हुआ है, हालांकि उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था। उस दौरान कोई भी खराबी नहीं दिखाई दी थी▪️


🇮🇳 5️⃣पांच युवक भारतीय भी ⚫विमान हादसे में 5 भारतीय युवक भी मारे गए हैं, पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि 5वें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं, लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है▪️


✈️👩‍🦰 चली गई हंसती मुस्कुराती एयर होस्टेस आले 🟡 नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लैंडिंग से पहले क्रैश होने वाले प्लेन में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. Tiktok पर बनाया गया उसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसने प्लेन के अंदर बनाया था. प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. इस वीडियो में वो विमान में अकेली दिख रही है▪️



✈️👩‍🦱 नीरा छंट्याल भी चली गई ⚫ विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे▪️


⚫ 🙏नेपाल हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं ▪️



🇳🇵⬇️ नेपाल सरकार ने विमान हादसे को लेकर आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं▪️



🇳🇵✈️ 💥 क्यों होते हैं नेपाल में बार बार हवाई हादसे ‼️ नेपाल में 68 यात्रियों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद नेपाल में विमान उड़ानों के जोखिम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले 30 सालों में नेपाल में यह 28वां विमान क्रेश हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में जो विमान हादसा होता है, वहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, खराब मौसम, पुराने विमान और अनुभवहीन पायलटों की वजह से हादसा होता है।

सबसे बड़ी खबर


◾42 साल पुराने मॉडल का था विमान...…

विमान ATR 72-500 हादसे का शिकार हुआ, ये विमान ATR एयरक्राफ्ट सीरीज का हिस्सा है। इस मॉडल का पहला विमान 1981 में बनाया गया था। इस मॉडल के विमान फ्रेंच कंपनी एयरबस और इटालियन एविएशन कंपनी लियोनार्दो ने मिलकर बनाया है। इस कंपनी के विमान को कार्गो और कॉपोर्रट एयक्राफ्ट विमान के रूप में प्रयोग किया जाता है ।

◾संकरी घाटियों के चलते हुआ हादसा....

एक्सपर्ट्स बताते है कि सिविल एविएशन अथॉरिटी की 2019 की सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार खतरनाक भौगोलिक स्थिति भी पायलटों के सामने बड़ी चुनौती है। नेपाल में सिर्फ एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तल से 1338 मीटर ऊपर एक संकरी घाटी में है। इन ही कारणों से विमान को मोड़ने में दिक्कत होती है और हादसा हो जाता है।

◾अचानक परिवर्तित होता है मौसम.....

पहाड़ो पर मौसम तेजी से बदलता है जो विमानों के लिए काफी खतरनाक होता है। अचानक मौसम बदलने से विमान को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि इतना तेज मौसम बदलता है की सामने कुछ नहीं दिखता।

◾बेहतर रडार तकनीक की कमी है.....

विमान हादसे की दूसरी वजह बेहतर रडार तकनीक की कमी होना है। इन ही कारणों से पायलटों को दुर्गम इलाके में मौसम में नेविगेट करना मुश्किल होता है। एक्सपर्ट्स बताते है कि नेपाल के पुराने विमानों में आधुनिक तकनीक का वेदर रडार नहीं है जिसकी वजह से पायलट को मौसम की जानकारी नहीं मिल पाती है▪️



🇮🇳 🏏 🇱🇰 भारत के लिए शानदार पल , श्रीलंका का 3/0 से सूपड़ा साफ़, कोहली Man of the Series , तेज गेंदबाजी के दो सौदागर मिले 🟡 भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह ODI क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. इस सीरीज़ मे विराट कोहली ने दो शानदार शतक लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा इस सीरीज़ में यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक शानदार लय में दिखाई दिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इन दोनों यंग खिलाड़ियों के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी अपनी जादुई स्पिन से सभी को खूब लुभाया. इन तमाम यंग खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार बना लिया. आइए जानते हैं किसने अपनी किस कला से सबका दिल जीता:



♦️ओपनर के रूप में छाए शुभमन गिल.....

शुभमन गिल इस पूरी सीरीज़ में बतौर ओपनर शानदर लय में दिखाई दिए. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 21 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार वना लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली. 

♦️उमरान मलिक ने स्पीड से मचाया धमाल.....

इस सीरीज़ में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने सीरीज़ में 156 किमी की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. वो सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे. पहले मैच में उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. 


♦️पुराने अंदाज़ में वापस आए विराट कोहली.....

विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ काफी शानदार रही. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए. इसमें गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका ओर वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट को इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. विराट को दोनों मैचों के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. 

♦️कुलदीप यादव ने जादुई स्पिन से किया कमाल......

इस सीरीज़ के दूसरे मैच में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह टीम का हिस्सा बनने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में महज़ 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए▪️


🟠🟡🟤 2️⃣ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा Part 2 भी जल्द शुरु होगी, रायपुर में लग सकता है पार्टी मंथन शिविर 🟡 राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो पदयात्रा" का पहला चरण इस महीने 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद यात्रा के दूसरे संस्करण पर अभी से बात होने लगी है। माना जा रहा है कि 2024 आम चुनाव को जोड़ते हुए दूसरे चरण का एलान होगा। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के अनुसार पदयात्रा के दूसरे चरण का होना तय है जो पश्चिम से पूरब की ओर निकलेगी। लेकिन उसके प्रारूप को लेकर अभी चर्चा हो रही है। एक वर्ग का मानना है कि यह यात्रा हाइब्रिड होनी चाहिए और तीन महीने में समाप्त कर देना चाहिए। इससे 2024 आम चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं दूसरे वर्ग का मानना है कि यह भी पहले चरण की तरह पूरी तरह पैदल ही होनी चाहिए। अब इस पर रायपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में मंथन होने की संभावना बताई जा रही है। राहुल गांधी खुद यात्रा के पहले चरण की सफलता से खुश हैं और वह दूसरे चरण के लिए अभी से योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के तमाम नेता इस बात पर एक हैं कि दूसरा चरण अगर होता भी है तो चुनावी तैयारियों और प्रचार पर उसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो इसके नेगेटिव परिणाम मिल सकते हैं▪️



🇮🇳 🏑🇬🇧 विश्व कप हॉकी : भारत इंग्लैड बराबरी पर छूटे 🟡 ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। जहां, भारत ने स्पेन को 2-0 से तो वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया है। 29 साल बाद भारत इंग्लैंड को हराने के लिए राउलकेला के मैदान पर उतरा। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी मिनट तक गोल न होने के चलते मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई▪️



🛑 🧓 दादी बराबर 92 वर्षीय वृद्धा के साथ बलात्कार ‼️ मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने 92 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव जा रही थी तभी रास्ते में उसे अज्ञात बाइक सवार मिला और लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया। जहां आरोपी युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया▪️



🛑 💨☔ सर्दी के कहर से बच सकते हो तो बचो ‼️ उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी जरूर देखी गई है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भयंकर सर्दी वाले हो सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में खतरनाक सर्दी पड़ने वाली हैं. आज से तापमान में तेजी के साथ गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. जिसके वजह से पारा शून्य के आसपास रहेगा. इसके साथ ही राजस्थान के चुरू और सीकर समेत कुछ शहरों में तापमान माइनस में भी जा सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में शीतलहर लौटने की आशंका है. जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. जिसकी वजह से तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा करेगा. उत्तरी भारत में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है. जिसकी वजह से लोगों को अपने पास का देखने में भी तकलीफ पेश आएगी. कोहरे की वजह से जगह जगह ट्रैफिक भी काफी डिस्टर्ब रहेगा ▪️


🚆🥰 जीवन का आनंद लेना है तो इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कीजिए 🟡पढ़ने में खबर आपको फिल्मी जरूर लग सकती है. लेकिन है 100 प्रतिशत सही. देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है. जिसमें यात्रा करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस ट्रेन में यात्रियों को मुफ़्त सफर कराया जाता है. यही नहीं , यह सिलसिला पिछले 75 सालों से चल रहा है. यात्री फ्री यात्रा का आनंद ही नहीं लेते, बल्कि प्रकृति का लुत्फ भी उठाते हैं. ट्रेन में जनरल के साथ स्लीपर व AC कैटेगिरी के कोच लगाए गए हैं.आपको बता दें इस ट्रेन को भाखड़ा-नांगल डैम के बीच चलाया जाता है. हैरत करने वाली बात ये है कि इस ट्रेन में TTE भी नहीं रहता है. सरकार इस ट्रेन को बिना किराए के ही पिछले 75 साल से संचालित कर रही है. हालांकि इस ट्रेन में भीड़ बहुत रहती है. क्योंकि पिकनिक मनाने आए हजारों लोग इस ट्रेन का आनंद लेते हैं. आपको बता दें कि जहां ये ट्रेन चलती है यह डैम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॅार्डर पर है।

आपको जानकर हैरानी होगी इस ट्रेन के डिब्बे किसी धातू से नहीं, बल्कि लकड़ी से बनाए गए हैं. साथ ही इसका इंजन डीजल से चलता है. 1948 में शुरू हुई ये ट्रेन स्टीम इंजन से चलती थी. इसके डिब्बे कराची में बनाए गए हैं, जबकि इंजन को अमेरिका से आया बताया जाता है. ट्रेन में सिर्फ लोकोपायलट मौजूद होते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए GRP के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती है. ट्रेन में कोई भी TTE मौजूद ही नहीं होता. क्योंकि सरकार ने ही ट्रेन को फ्री चलाने की अनुमति दी है▪️


🧒 ❇️ वित्त मंत्री ने  मध्य वर्ग पर कही यह बात 🟡आम बजट पेश करने से दो सप्ताह पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह मध्य वर्ग के दबावों को समझती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह याद दिलाया कि वर्तमान सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई नया कर नहीं लगाया है। सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्य वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को भी कुछ राहत देगी▪️


🛑 🚁 मध्य प्रदेश के CM शिवराज पाटिल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मनवार से धार के लिए भरी थी उड़ान▪️




🟠 🔶 दिल्ली में मोदी का रोड शो आज , कई मार्ग डायवर्ट 🟡 दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़के कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो में हिस्सा लेंगे।

🟠 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी सड़कें 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी।

🟠 इन मार्गों पर जाम लगेगा ......

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। यहां जाम लगने की आशंका है।

🟠 इन मार्गो से बच कर जाएं....गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह है कि वह इन सड़कों से बच कर निकलें ▪️


⚫👤हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुकर्रम जाह का तुर्की के इस्तांबुल शहर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर 17 जनवरी को भारत लाया जाएगा▪️



🎞️5️⃣9️⃣ भारत के अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में 59 देशों से मिली प्रविष्टियां▪️


💥 6️⃣ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से छह की मौत



⛰️ 🎥 फिल्मी सितारे कुल्लू मनाली की ओर 🟡बर्फबारी को देखते हुए आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां भी कुल्लू-मनाली का रुख करेंगी। ताजा बर्फबारी के बाद बॉलीवुड की फिल्म यूनिटों ने शूटिंग के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और काजोल जैसे बड़े सितारे जल्द शूटिंग के लिए मनाली आएंगे ▪️

Sunday, January 15, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🗼 🎞️ बुर्ज खलीफा पर दौड़ा का नेटवर्क 🟡 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। पठान के दूरसंचार को दुनिया की सबसे खास अचल संपत्ति दुबई के बुर्ज खलीफा में दिखाया जाएगा। शाहरुख खान इस समय फिल्म का प्रमोशन मिडिल ईस्ट के देशों में जमकर कर रहे हैं▪️ 🇨🇳 6️⃣0️⃣ 🦀Covid-19 : चीन में कोरोना का कहर, 35 दिन में 60 हजार साल▪️ 👴 ⬆️⬇️ नड्डा जीतेंगे या जाएंगे, आज हो जाएगा फ़ैसला ‼️आगामी लोकसभा चुनाव वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेंगे या फिर भगवा को पार्टी नया अध्‍यक्ष मिलेगा? इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। दरअसल एनडीए का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में एनडीए की विदाई होगी या फिर उन्हें अगले कार्यकाल के लिए ग्रीन झंडी मिल जाएगी, इसका फैसला बीजेपी राष्ट्रीय कार्यिणी की बैठक में होगा। 📈 😱 जोशीमठ के निकट सेलंग गांव में दिख रही दरारें, स्थानीय लोगों में खतरा▪️ ⚫ 🚀 यूक्रेन में रिहायशी इमारत पर रूस का हमला, 5 मरे; देश में ब्लैकआउट▪️ 📞 🤔 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया फोन कॉल, उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क ▪️ ✈️👤 हवाई जहाज में सवार की मौत ⚫ इंडिगो के विमान की इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चढ़ाई की गई। विमान से गिरने के बाद यात्री को हवाईअड्डे के पास एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया▪️ 🏑 4️⃣ हॉकी वर्ल्ड कप 2023: ग्रुप सी जापान में मलेशिया को 4-0 से रौंदा ▪️ 🥰 😰 बिग बॉस 16: घर से बाहर जाने वाले सभी भावुक कर गए अब्दु रोज़िक▪️ ⚫ 1️⃣भगदड़, एक महिला की मौत 🟡ओडिशा के कटक में मकर माइल्स के दौरान बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने से बच्चे जिनमें 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फर्जी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है 🔥🙏जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के माता-पिता का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके बेटे शांतनु और बेटी शुभाषी ने उन्हें मुखाग्नि दी▪️ मिला दिया 🏏 🚾 👩 शेफाली वर्मा ने की स्मोकधार बल्लेबाजी, भारत की शानदार जीत 🟡 दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान शेफाली वर्मा के हाथों में है। भारत को पहले मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 7 विकेट की धमाकेदार जीत मिली। इस जीत में कप्तान ने ऑलराउंडर खेल दिखाया। उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 45 रन भी बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर मे 5 चौके और 1 छक्का जमाया। विश्व कप की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हो सकती थी▪️ 🇮🇳🏏 🇱🇰 भारत श्रीलंका सेंट्रल तीसरा और अंतिम ऑस्ट्रेलिया आज तिरुवनंतपुरम मे , भारतीय टीम ने मंदिर में माथा टेका 🟡 भारत-श्रीलंका के बीच आखिरी और तीसरा सबवनंतपुरम में आज खेला जाना है। इस मैच से पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका का पूरा रास्ता सिफया करने का इरादा करीब-करीब पूरी टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में माथा टेका। तिरुवनपुरम में मौजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर की पूरी दुनिया में मान्यता है और हर दिन पूरे भारत से यहां दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं। आज से दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पोंगल पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में इस शुभ पर पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगता है। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए भारतीय क्रिकेटर भी भगवान पद्मनाभस्वामी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे▪️ 🏏🎊📯 के एल राहुल के साथ अक्षर पटेल की शादी हुई पक्की 🟡 न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेलने वाली घरेलू एशिया और टी20 सीरीज से केएल राहुल के साथ-साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर पटेल ने भी छुट्टी ली है। जैसे केएल राहुल इस दौरान शादी करेंगे, वैसे अक्षर पटेल भी इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते में अक्षर पटेल का निकाह होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते हुए स्पॉट की ओर से बताया गया था कि केएल राहुल और अक्षर पटेल फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे▪️

 

 सबसे बड़ी खबर 

बलुवाना न्यूज पंजाब 


🗼 🎞️ बुर्ज खलीफा पर दौड़ा का नेटवर्क 🟡 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। पठान के दूरसंचार को दुनिया की सबसे खास अचल संपत्ति दुबई के बुर्ज खलीफा में दिखाया जाएगा। शाहरुख खान इस समय फिल्म का प्रमोशन मिडिल ईस्ट के देशों में जमकर कर रहे हैं▪️



🇨🇳 6️⃣0️⃣ 🦀Covid-19 : चीन में कोरोना का कहर, 35 दिन में 60 हजार साल▪️



👴 ⬆️⬇️ नड्डा जीतेंगे या जाएंगे, आज हो जाएगा फ़ैसला ‼️आगामी लोकसभा चुनाव वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेंगे या फिर भगवा को पार्टी नया अध्‍यक्ष मिलेगा? इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। दरअसल एनडीए का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में एनडीए की विदाई होगी या फिर उन्हें अगले कार्यकाल के लिए ग्रीन झंडी मिल जाएगी, इसका फैसला बीजेपी राष्ट्रीय कार्यिणी की बैठक में होगा। 



📈 😱 जोशीमठ के निकट सेलंग गांव में दिख रही दरारें, स्थानीय लोगों में खतरा▪️



⚫ 🚀 यूक्रेन में रिहायशी इमारत पर रूस का हमला, 5 मरे; देश में ब्लैकआउट▪️



📞 🤔 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया फोन कॉल, उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क ▪️



✈️👤 हवाई जहाज में सवार की मौत ⚫ इंडिगो के विमान की इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चढ़ाई की गई। विमान से गिरने के बाद यात्री को हवाईअड्डे के पास एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया▪️



🏑 4️⃣ हॉकी वर्ल्ड कप 2023: ग्रुप सी जापान में मलेशिया को 4-0 से रौंदा ▪️



🥰 😰 बिग बॉस 16: घर से बाहर जाने वाले सभी भावुक कर गए अब्दु रोज़िक▪️



⚫ 1️⃣भगदड़, एक महिला की मौत 🟡ओडिशा के कटक में मकर माइल्स के दौरान बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने से बच्चे जिनमें 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फर्जी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है



🔥🙏जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के माता-पिता का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके बेटे शांतनु और बेटी शुभाषी ने उन्हें मुखाग्नि दी▪️ मिला दिया



🏏 🚾 👩 शेफाली वर्मा ने की स्मोकधार बल्लेबाजी, भारत की शानदार जीत 🟡 दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान शेफाली वर्मा के हाथों में है। भारत को पहले मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 7 विकेट की धमाकेदार जीत मिली। इस जीत में कप्तान ने ऑलराउंडर खेल दिखाया। उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 45 रन भी बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर मे 5 चौके और 1 छक्का जमाया। विश्व कप की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हो सकती थी▪️



🇮🇳🏏 🇱🇰 भारत श्रीलंका सेंट्रल तीसरा और अंतिम ऑस्ट्रेलिया आज तिरुवनंतपुरम मे , भारतीय टीम ने मंदिर में माथा टेका 🟡 भारत-श्रीलंका के बीच आखिरी और तीसरा सबवनंतपुरम में आज खेला जाना है। इस मैच से पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका का पूरा रास्ता सिफया करने का इरादा करीब-करीब पूरी टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में माथा टेका। तिरुवनपुरम में मौजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर की पूरी दुनिया में मान्यता है और हर दिन पूरे भारत से यहां दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं। आज से दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पोंगल पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में इस शुभ पर पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगता है। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए भारतीय क्रिकेटर भी भगवान पद्मनाभस्वामी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे▪️



🏏🎊📯 के एल राहुल के साथ अक्षर पटेल की शादी हुई पक्की 🟡 न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेलने वाली घरेलू एशिया और टी20 सीरीज से केएल राहुल के साथ-साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर पटेल ने भी छुट्टी ली है। जैसे केएल राहुल इस दौरान शादी करेंगे, वैसे अक्षर पटेल भी इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते में अक्षर पटेल का निकाह होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते हुए स्पॉट की ओर से बताया गया था कि केएल राहुल और अक्षर पटेल फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे▪️



Saturday, January 14, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने। फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी। फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम। --- गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को सम्मानित किया अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गये 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप गोदारा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश कलानी, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिडाना, कमल किशोर खुराना ,डाक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिन्द्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे। फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड को सम्मानित करते फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब हुए रवाना अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी मेला के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब महेंद्र कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डाक्टर महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं सीनियर उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नम्बरदार पूर्व सर्किल प्रधान, गुरलाल सिंह दानेवाला, सुरेश सतीजा सर्किल प्रधान, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्रधान, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्रधान, सुखजिंदर सिंह गीदडडा वाली, हवा सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच , करनैल सिंह सरपंच सप्पावली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबोज, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ, अरुण सिंघानिया, सुभाष फोजी, कृष्ण लाल, अमनदीप जंडवालिया, अजीत पाल नंबरदार, एडवोकेट सुरीन कड़वासरा, वेद भादू, सनोज बोदिवाला, सुखजिंदर सिंह सुखा, गुरदीप छाबड़ा, विक्रम सिंह, भिनदा सिंह देनेवाली, पवन प्रधान, गुरभेज दानेवाला, पवन सिंगला, राम कुमार गोदारा, हरनेक सिंह पन्नीवाला, विष्णु नंबरदार पन्नीवाल, नंद लाल,रमेश गोयल, जसवंत सिंह, गुरलीन सिंह, राज रानी गोयल,बड़ी संख्या में महिला आदि मौजूद रहे। फोटो : 05 - बस में रवाना होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित। ----- ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्टेट पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर आने का आश्वासन दिया है। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हेे अबोहर में इंस्डस्ट्री लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर धक्के न खाने पड़े और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले। फोटो : 04 : राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू। ----------- एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे। फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ। सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी। चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब


नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड,  मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा,  सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि,  नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा,  नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे।  

फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम।


सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने  शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।



फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य



दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है।  इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया।  दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर  लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी।  


फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करें अपना आभा अपना अबोहर की टीम।

---


गौशाला से सम्मानित मैं कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को दिया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गए 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैंरेंट कमेटी के प्रमुख फिकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष अधिकार दिए। इस मौके पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप दादरा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिदाना, कमल किशोर खुराना, डॉक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिंद्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे।



फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड़ को फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी से सम्मानित किया गया


 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें


माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब प्रस्थान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी फेयर के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लिए कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर हकीम महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नंबरदार पूर्व सर्किल प्राइम, गुरलाल सिंह धारक, सुरेश सतीजा सर्किल प्राइम, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्राइम, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्राइम, हिंजिंदर सिंह गिदड्डावाली, पवन सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच, करनैल सिंह सरपंच सप्पवाली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबो, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ,

फोटो : 05 - बस में प्रस्थान होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित हों।

-----

 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें



एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात की

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): राज्य पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर मार दिया। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की शर्तों के बारे में बताया जाएगा। वे अबोहर में इंस्ट्री लगाने का आग्रह करेंगे ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर खाने न लगे और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले।

फोटो : 04 : राहुल गांधी से मिलते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू।

-----------


एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया

लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिचंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर अधीक्षक रेवेन्यू, जिला कानूनी अथारिटी के एडवो केटे देसराज कंबोज व सभी कर्मचारियों ने मिलजुल कर तहसील परिसरों में लोहड़ी का उत्सव मनाया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं तो खुशी होती है। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय कर्मचारी, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्य मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम रखते हैं।

अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायबदार विनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसरों पर प्राथमिकता दी और कर्मचारियों की मेहनत की। सुपरिटेंडेंट हर दीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूम से मनाने और ऑफिस स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान जुड़ाव सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी मैडम सुनीता रानी, ​​अंजू बाला, नीलम रानी, ​​भूपिंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

फोटो 03 : लोहड़ का उत्सव एसडीएम, तहसीलदार व कर्मचारी मनाते हैं।


सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर प्रभावित करने के आरोप में दूसरा मौका जगदीश, चाहे

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभार बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों को किटनकैप कर, प्रभावित करने के मामले में दूसरे जगदीश कुमार धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आज उन्हें जज अर्जुन सिंह ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक धर्मपुरावासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। दोषीब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट ऑफिस ब्लॉक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहरण कर प्रभावित करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांडस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के अंडर काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रन मेहान लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नारायण, अमरदास संपूर्ण निवासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस दो दोषी को दोषी करार दे रही है बाकी सब कुछ। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि स्टेकहोल्डर को स्टेक जारी किया जाता है।

फोटो: 2, पुलिस पार्टी का चुनाव।



मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल चलाने पर दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक युवक को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए पकड़ा गया पकड़ा गया संजय कुमार पुत्र लाल निवासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ए के रूप में हुई। दस को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल केस दर्ज करने का आदेश दिया गया। आरोपित है कि मॉडल निवासी कृष्ण लाल बनवारी लाल के अभिकरणों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने Motorसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा बेटे नं. 13, 11.01.23 भांडस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार कृष्ण लाल निवासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना को अंजाम दिया।

फोटो-1, पुलिस पार्टी चुनाव।

बलुवाना न्यूज पंजाब सिविल प्रशासन द्वारा तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 13 जनवरी: सिविल प्रशासन द्वारा लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में मनाया गया। एसडीएम कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय के स्टाफ द्वारा आयाेजित लोहड़ी समारोह में श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज विशेष तौर पर पहुंचे। एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। तहसीलदार मनिंद्र सिंह व नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और सिविल प्रशासन के स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब


सिविल प्रशासन द्वारा तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया

-लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल

अबोहर, 13 जनवरी: सिविल प्रशासन द्वारा लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में मनाया गया। एसडीएम कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय के स्टाफ द्वारा आयाेजित लोहड़ी समारोह में श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज  विशेष तौर पर पहुंचे।

एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है।

तहसीलदार मनिंद्र सिंह व नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और सिविल प्रशासन के स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व  कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया।



इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।

बलुवाना न्यूज पंजाब 🇮🇳 🏑🇪🇸 विश्व कप हॉकी में भारत ने स्पेन को पराजित किया , अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए गोल 🟡 भारत और स्पेन के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन की टीम को 2-0 से मात दे दी. इसी के साथ भारत ने अपने विश्व कप के अभियान की शुरूआत जीत के साथ की . टीम इंडिया की जीत कई मायने में बड़ी है. टीम इस जीत के साथ अपने सपने पूरे करने के लिए ताकत लगा देगी, स्पेन की टीम को हराकर भारत का आत्मविश्वास सातवें आसामान पर होगा. जीत की नींव मैच के पहले गोल के साथ रख दी गई थी. अमित रोहिदास ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. ये विश्व कप 2023 के लिए भारत का पहला गोल था. पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल दागा गया था. हालांकि ये गोल पेनाल्टी कोर्नर के रूप में आया था. दूसरे क्वार्टर की बात करें तो हार्दिक सिंह ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल दागा. टीम के लिए जीत लगभग पक्की हो गई थी. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं आया. हालांकि आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जान लगाई पर गोल से चूक गए. अमित रोहिदास को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया । भारत के अगले मुकाबले की बात करें तो टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी. टीम के लिए ये मैच बड़ा साबित हो सकता है▪️ 🚎 💥 🚚 बस ट्रक में टक्कर , 10 मरे ⚫ महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से सवार बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। नासिक पुलिस के मुताबिक, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ▪️ 👴⭕🩸सनसनीखेज दावा : 7अक्तूबर से पहले पुतिन का कत्ल कर दिया जायेगा ‼️ रूस के एक विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. ल्या पोनोमारेव ने कहा है कि 7 अक्टूबर से पहले व्लादिमीर पुतिन का कत्ल कर दिया जाएगा. ल्या पोनोमारेव ने कहा कि पुतिन अपना 71वां बर्थडे किसी भी हाल में मना नहीं पाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि पुतिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही है और रूसी राष्ट्रपति के कत्ल के जिम्मेदारी वही लोग होंगे, जो उनके खास हैं. अमेरिकी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि पुतिन पार्किन्सन और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और कभी भी कोमा में जा सकते हैं. हालांकि रूस की सरकार ने हमेशा इन दावों का खंडन किया है. अमेरिकी मैगजीन "न्यूजवीक" को दिए गए इंटरव्यू में पोनोमारेव ने कई अहम मुद्दों पर बात की. पोनोमारेव को रूस के जिम्मेदार और काबिल नेताओं में गिना जाता है. साल 2007 से 2016 तक वे MP रहे. उन्होंने हर मंच पर पुतिन की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया. जब 2014 में यूक्रेन के बड़े हिस्से क्रीमिया पर रूस ने हमला किया था, जब पोनोमारेव ही इकलौते सांसद थे, जिन्होंने बिना किसी डर के संसद में इसका विरोध किया था. पोनोमारेव को पुतिन बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. उनको कई बार अरेस्ट कर महीनों जेल में कैद रखा गया है. साल 2016 में वह रूस छोड़कर यूक्रेन में बस गए थे. उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली थी. इंटरव्यू में पोनोमारेव ने यह भी कहा कि यूक्रेन का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां रूस की सेना का पूरी तरह नियंत्रण हो. खारकीव और कीव में उनको मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि पोनोमारेव ने यह भी कहा कि पुतिन की शख्सियत ऐसे शख्स के तौर पर रही है, जिनके खिलाफ जीत हासिल कर पाना करीब-करीब नामुमकिन माना जाता है. साल 2022 न सिर्फ रूस बल्कि पुतिन के लिए भी खराब साल साबित हुआ है ▪️ 🕹️ 🧒 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक 🟡 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी का दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा।मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे को पेश किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग छह मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा▪️ ⚫🔥🙏पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव की अंत्येष्टि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में स्थित पैतृक गांव आंखमऊ में आज की जाएगी▪️ 🚝 🎊 PM मोदी ने किया विश्व के सबसे लम्बे क्रूज का शुभारंभ 🟡 PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज-MV गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और काशी के गंगापार क्षेत्र में नई टेंट सिटी का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से आज देश में नदी जलमार्ग का उपयोग बढ़ रहा है। यात्री-पोत एमवी गंगा विलास 51 दिन में 3200 किलोमीटर का मार्ग तय कर असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा▪️ 👳🏻‍♂️ 6️⃣ CM भगवंत मान ने पंजाब वासियों को दिया लोहड़ी का तोहफ़ा, 6 हज़ार कर्मचारी होंगे पक्के 🟡पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छह हजार से अधिक कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी लोहड़ी के मौके पर ट्वीट से साझा की। साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी जल्द सार्वजनिक किए जाने की बात कही है। CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि लोहड़ी के त्योहार के मौके पर एक और खुशखबरी आपके साथ सांझी कर रहा हूं। हमारी सरकार लगातार लोक हित में फैसले ले रही है और इसी कड़ी में छह हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है▪️ 🔵 🔷🔹राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" आज जालंधर में प्रवेश करेगी 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" सुबह छह बजे लाडोवाल टोल प्लाजा से शुरू होगी। सतलुज नदी का पुल पार कर यात्रा जालंधर जिले में प्रवेश करेगी। सुरक्षा की जिम्मेदारी जालंधर देहात पुलिस के कंधों पर होगी। 10 बजे गोराया में चाय नाश्ता होगा और दोपहर का लंच जेसी रिसोर्ट (गोराया) में होगा। दोपहर 3:30 बजे पदयात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे फगवाड़ा पहुंचेगी। जहां राहुल का भव्य स्वागत किया जाएगा और यात्रा के रुकने का बंदोबस्त कोनिका रिसोर्ट में किया गया है। कपूरथला व जालंधर देहात पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है▪️ ⭕🔴 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा 🟡 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। यह अवकाश कूका आंदोलन के महान शहीदों की स्मृति में किया गया है । इस दिन जिला मलेरकोटला के सभी शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे । यार रहे वे शिक्षण संस्थान आम दिनों की भांति खुले रहेंगे , जहां परीक्षाएं चल रही हैं ▪️ 🔴 🥵 लालू फिर बुरे फंसे 🟡 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है ▪️ 💰🕉️ यह है भारत का सबसे अमीर मन्दिर ‼️ आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से भेंट (हुंडी संग्रह) में 1,450 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर माना जाता है▪️ 🐴🤕 रणदीप हुड्डा अस्पताल में 🟡 बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते समय वह बेहोश हो गए थे और गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई है▪️ ⚫🏏 2️⃣ उभर रहे दो क्रिकेटरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ⭕ क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के 28 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। सिद्धार्थ शर्मा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर (मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर) दिया था। मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा को हिमाचल प्रदेश के बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ ने तब दो दिन तक पेशाब नहीं कर पाने की शिकायत की थी। उधर, ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव कटक के करीब घने जंगल में पेड़ से लटका मिला। राजश्री स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं । पुलिस के अनुसार राजश्री स्वैन का शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। राजश्री के कोच ने 12 जनवरी को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी▪️ 🏏🔴🏏🟢🏏भारत के दौरे पर आने वाली हैं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम , टीमें और मैच समय सारिणी घोषित 🟡 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही ODI सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भिड़ना है. भारत के दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले ODI और फिर T20 सीरीज खेली जाएगी. चयनकर्ताओं ने इस अहम सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. पृथ्वी शॉ को T20 टीम में जगह दी गई है जबकि सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में चुना गया है. 🟡 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम ♦️रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव 🔵 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम ♦️हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार 🔴 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ODI टीम ♦️रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक. 🟢 भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला ODI, 18 जनवरी, 1.30 बजे, हैदराबाद ♦️दूसरा ODI, 21 जनवरी, 1.30 बजे, रायपुर ♦️तीसरा ODI, 24 जनवरी, 1.30 बजे, इंदौर 🟡भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला T20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची ♦️दूसरा T20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ ♦️तीसरा T20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद 🔴भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर ♦️दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली ♦️तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला ♦️चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद 🔵भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम ♦️पहला ODI, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई ♦️दूसरा ODI , 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम ♦️तीसरा ODI, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई▪️

 बलुवाना न्यूज पंजाब


🇮🇳 🏑🇪🇸 विश्व कप हॉकी में भारत ने स्पेन को पराजित किया , अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए गोल 🟡 भारत और स्पेन  के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन की टीम को 2-0 से मात दे दी. इसी के साथ भारत ने अपने विश्व कप के अभियान की शुरूआत जीत के साथ की . टीम इंडिया की जीत कई मायने में बड़ी है. टीम इस जीत के साथ अपने सपने पूरे करने के लिए ताकत लगा देगी, स्पेन की टीम को हराकर भारत का आत्मविश्वास सातवें आसामान पर होगा. जीत की नींव मैच के पहले गोल के साथ रख दी गई थी. अमित रोहिदास ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. ये विश्व कप 2023 के लिए भारत का पहला गोल था. पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल दागा गया था. हालांकि ये गोल पेनाल्टी कोर्नर के रूप में आया था. दूसरे  क्वार्टर की बात करें तो हार्दिक सिंह ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल दागा. टीम के लिए जीत लगभग पक्की हो गई थी. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं आया. हालांकि आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जान लगाई पर गोल से चूक गए. अमित रोहिदास को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया । भारत के अगले मुकाबले की बात करें तो टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी. टीम के लिए ये मैच बड़ा साबित हो सकता है▪️



🚎 💥 🚚 बस ट्रक में टक्कर , 10 मरे ⚫ महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से सवार बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। नासिक पुलिस के मुताबिक, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ▪️


/>

👴⭕🩸सनसनीखेज दावा : 7अक्तूबर से पहले पुतिन का कत्ल कर दिया जायेगा ‼️ रूस के एक विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. ल्या पोनोमारेव ने कहा है कि 7 अक्टूबर से पहले व्लादिमीर पुतिन का कत्ल कर दिया जाएगा. ल्या पोनोमारेव ने कहा कि पुतिन अपना 71वां बर्थडे किसी भी हाल में मना नहीं पाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि पुतिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही है और रूसी राष्ट्रपति के कत्ल के जिम्मेदारी वही लोग होंगे, जो उनके खास हैं. अमेरिकी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि पुतिन पार्किन्सन और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और कभी भी कोमा में जा सकते हैं. हालांकि रूस की सरकार ने हमेशा इन दावों का खंडन किया है. अमेरिकी मैगजीन "न्यूजवीक" को दिए गए इंटरव्यू में पोनोमारेव ने कई अहम मुद्दों पर बात की. पोनोमारेव को रूस के जिम्मेदार और काबिल नेताओं में गिना जाता है. साल 2007 से 2016 तक वे MP रहे. उन्होंने हर मंच पर पुतिन की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया. जब 2014 में यूक्रेन के बड़े हिस्से क्रीमिया पर रूस ने हमला किया था, जब पोनोमारेव ही इकलौते सांसद थे, जिन्होंने बिना किसी डर के संसद में इसका विरोध किया था. पोनोमारेव को पुतिन बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. उनको कई बार अरेस्ट कर महीनों जेल में कैद रखा गया है. साल 2016 में वह रूस छोड़कर यूक्रेन में बस गए थे. उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली थी. इंटरव्यू में पोनोमारेव ने यह भी कहा कि यूक्रेन का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां रूस की सेना का पूरी तरह नियंत्रण हो. खारकीव और कीव में उनको मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि पोनोमारेव ने यह भी कहा कि पुतिन की शख्सियत ऐसे शख्स के तौर पर रही है, जिनके खिलाफ जीत हासिल कर पाना करीब-करीब नामुमकिन माना जाता है. साल 2022 न सिर्फ रूस बल्कि पुतिन के लिए भी खराब साल साबित हुआ है ▪️



🕹️ 🧒 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक 🟡 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी का दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा।मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे को पेश किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग छह मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा▪️


⚫🔥🙏पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव की अंत्येष्टि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में स्थित पैतृक गांव आंखमऊ में आज की जाएगी▪️



🚝 🎊 PM मोदी ने किया विश्व  के सबसे लम्बे क्रूज का शुभारंभ 🟡 PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज-MV गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और काशी के गंगापार क्षेत्र में नई टेंट सिटी का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से आज देश में नदी जलमार्ग का उपयोग बढ़ रहा है। यात्री-पोत एमवी गंगा विलास 51 दिन में 3200 किलोमीटर का मार्ग तय कर असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा▪️


👳🏻‍♂️ 6️⃣ CM भगवंत मान ने पंजाब वासियों को दिया लोहड़ी का तोहफ़ा, 6 हज़ार कर्मचारी होंगे पक्के 🟡पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छह हजार से अधिक कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी लोहड़ी के मौके पर ट्वीट से साझा की। साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी जल्द सार्वजनिक किए जाने की बात कही है। CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि लोहड़ी के त्योहार के मौके पर एक और खुशखबरी आपके साथ सांझी कर रहा हूं। हमारी सरकार लगातार लोक हित में फैसले ले रही है और इसी कड़ी में छह हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है▪️



🔵 🔷🔹राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" आज जालंधर में प्रवेश  करेगी 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" सुबह छह बजे  लाडोवाल टोल प्लाजा से शुरू होगी। सतलुज नदी का पुल पार कर यात्रा जालंधर जिले में प्रवेश करेगी। सुरक्षा की जिम्मेदारी जालंधर देहात पुलिस के कंधों पर होगी। 10 बजे गोराया में चाय नाश्ता होगा और दोपहर का लंच जेसी रिसोर्ट (गोराया) में होगा। दोपहर 3:30 बजे पदयात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे फगवाड़ा पहुंचेगी। जहां राहुल का भव्य स्वागत किया जाएगा और यात्रा के रुकने का बंदोबस्त कोनिका रिसोर्ट में किया गया है। कपूरथला व जालंधर देहात पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है▪️


⭕🔴 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा 🟡 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा।  यह अवकाश कूका आंदोलन के महान शहीदों की स्मृति में किया गया है । इस दिन जिला मलेरकोटला के सभी शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे । यार रहे वे शिक्षण संस्थान आम दिनों की भांति खुले रहेंगे , जहां परीक्षाएं चल रही हैं ▪️



🔴 🥵 लालू फिर बुरे फंसे 🟡 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है ▪️


💰🕉️ यह है भारत का सबसे अमीर मन्दिर ‼️ आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से भेंट (हुंडी संग्रह) में 1,450 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर माना जाता है▪️



🐴🤕 रणदीप हुड्डा अस्पताल में 🟡 बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते समय वह बेहोश हो गए थे और गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई है▪️


⚫🏏 2️⃣ उभर रहे दो क्रिकेटरों  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ⭕ क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के 28 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा  का  वडोदरा  के एक अस्पताल में निधन हो गया। सिद्धार्थ शर्मा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर (मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर) दिया था। मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा को हिमाचल प्रदेश के बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ ने तब दो दिन तक पेशाब नहीं कर पाने की शिकायत की थी। उधर, ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव कटक के करीब घने जंगल में पेड़ से लटका मिला। राजश्री स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं  । पुलिस के अनुसार राजश्री स्वैन का शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। राजश्री के कोच ने  12 जनवरी को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी▪️




🏏🔴🏏🟢🏏भारत के दौरे पर आने वाली हैं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम , टीमें और मैच समय सारिणी घोषित 🟡 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही ODI सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भिड़ना है. भारत के दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले ODI और फिर T20 सीरीज खेली जाएगी. चयनकर्ताओं ने इस अहम सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. पृथ्वी शॉ को T20 टीम में जगह दी गई है जबकि सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में चुना गया है.

🟡 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम

♦️रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

🔵 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम

♦️हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

🔴 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ODI टीम

♦️रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.





🟢 भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला ODI, 18 जनवरी, 1.30 बजे, हैदराबाद

♦️दूसरा ODI, 21 जनवरी, 1.30 बजे, रायपुर

♦️तीसरा ODI, 24 जनवरी, 1.30 बजे, इंदौर

🟡भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला T20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची

♦️दूसरा T20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ

♦️तीसरा T20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद

🔴भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर

♦️दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली

♦️तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला

♦️चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद

🔵भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम

♦️पहला ODI, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई

♦️दूसरा ODI , 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम

♦️तीसरा ODI, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...