बलुवाना न्यूज पंजाब
🇮🇳 🏑🇪🇸 विश्व कप हॉकी में भारत ने स्पेन को पराजित किया , अमित रोहिदास और हार्दिक सिंह ने किए गोल 🟡 भारत और स्पेन के बीच विश्व कप का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन की टीम को 2-0 से मात दे दी. इसी के साथ भारत ने अपने विश्व कप के अभियान की शुरूआत जीत के साथ की . टीम इंडिया की जीत कई मायने में बड़ी है. टीम इस जीत के साथ अपने सपने पूरे करने के लिए ताकत लगा देगी, स्पेन की टीम को हराकर भारत का आत्मविश्वास सातवें आसामान पर होगा. जीत की नींव मैच के पहले गोल के साथ रख दी गई थी. अमित रोहिदास ने शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. ये विश्व कप 2023 के लिए भारत का पहला गोल था. पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल दागा गया था. हालांकि ये गोल पेनाल्टी कोर्नर के रूप में आया था. दूसरे क्वार्टर की बात करें तो हार्दिक सिंह ने टीम इंडिया के लिए दूसरा गोल दागा. टीम के लिए जीत लगभग पक्की हो गई थी. तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं आया. हालांकि आखिरी क्वार्टर में टीम इंडिया ने जान लगाई पर गोल से चूक गए. अमित रोहिदास को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया । भारत के अगले मुकाबले की बात करें तो टीम 15 जनवरी को इंग्लैंड के साथ मैच खेलेगी. टीम के लिए ये मैच बड़ा साबित हो सकता है▪️
🚎 💥 🚚 बस ट्रक में टक्कर , 10 मरे ⚫ महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नासिक-शिरडी हाईवे पर पथारे के पास श्रद्धालुओं से सवार बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। नासिक पुलिस के मुताबिक, साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए ▪️
👴⭕🩸सनसनीखेज दावा : 7अक्तूबर से पहले पुतिन का कत्ल कर दिया जायेगा ‼️ रूस के एक विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर सनसनीखेज दावा किया है. ल्या पोनोमारेव ने कहा है कि 7 अक्टूबर से पहले व्लादिमीर पुतिन का कत्ल कर दिया जाएगा. ल्या पोनोमारेव ने कहा कि पुतिन अपना 71वां बर्थडे किसी भी हाल में मना नहीं पाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि पुतिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही है और रूसी राष्ट्रपति के कत्ल के जिम्मेदारी वही लोग होंगे, जो उनके खास हैं. अमेरिकी मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि पुतिन पार्किन्सन और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और कभी भी कोमा में जा सकते हैं. हालांकि रूस की सरकार ने हमेशा इन दावों का खंडन किया है. अमेरिकी मैगजीन "न्यूजवीक" को दिए गए इंटरव्यू में पोनोमारेव ने कई अहम मुद्दों पर बात की. पोनोमारेव को रूस के जिम्मेदार और काबिल नेताओं में गिना जाता है. साल 2007 से 2016 तक वे MP रहे. उन्होंने हर मंच पर पुतिन की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया. जब 2014 में यूक्रेन के बड़े हिस्से क्रीमिया पर रूस ने हमला किया था, जब पोनोमारेव ही इकलौते सांसद थे, जिन्होंने बिना किसी डर के संसद में इसका विरोध किया था. पोनोमारेव को पुतिन बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. उनको कई बार अरेस्ट कर महीनों जेल में कैद रखा गया है. साल 2016 में वह रूस छोड़कर यूक्रेन में बस गए थे. उन्होंने वहां की नागरिकता भी ले ली थी. इंटरव्यू में पोनोमारेव ने यह भी कहा कि यूक्रेन का ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां रूस की सेना का पूरी तरह नियंत्रण हो. खारकीव और कीव में उनको मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि पोनोमारेव ने यह भी कहा कि पुतिन की शख्सियत ऐसे शख्स के तौर पर रही है, जिनके खिलाफ जीत हासिल कर पाना करीब-करीब नामुमकिन माना जाता है. साल 2022 न सिर्फ रूस बल्कि पुतिन के लिए भी खराब साल साबित हुआ है ▪️
🕹️ 🧒 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक 🟡 संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र से होगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी का दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा।मिली जानकारी के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे को पेश किया जाएगा। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी। सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक जारी रह सकता है। इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग छह मार्च को शुरू होगा और यह 6 अप्रैल तक चलेगा▪️
⚫🔥🙏पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव की अंत्येष्टि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले में स्थित पैतृक गांव आंखमऊ में आज की जाएगी▪️
🚝 🎊 PM मोदी ने किया विश्व के सबसे लम्बे क्रूज का शुभारंभ 🟡 PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज-MV गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई और काशी के गंगापार क्षेत्र में नई टेंट सिटी का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रयासों से आज देश में नदी जलमार्ग का उपयोग बढ़ रहा है। यात्री-पोत एमवी गंगा विलास 51 दिन में 3200 किलोमीटर का मार्ग तय कर असम में डिब्रूगढ़ तक जाएगा▪️
👳🏻♂️ 6️⃣ CM भगवंत मान ने पंजाब वासियों को दिया लोहड़ी का तोहफ़ा, 6 हज़ार कर्मचारी होंगे पक्के 🟡पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छह हजार से अधिक कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी लोहड़ी के मौके पर ट्वीट से साझा की। साथ ही इसकी विस्तृत जानकारी जल्द सार्वजनिक किए जाने की बात कही है। CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि लोहड़ी के त्योहार के मौके पर एक और खुशखबरी आपके साथ सांझी कर रहा हूं। हमारी सरकार लगातार लोक हित में फैसले ले रही है और इसी कड़ी में छह हजार से अधिक कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है▪️
🔵 🔷🔹राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" आज जालंधर में प्रवेश करेगी 🟡 राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" सुबह छह बजे लाडोवाल टोल प्लाजा से शुरू होगी। सतलुज नदी का पुल पार कर यात्रा जालंधर जिले में प्रवेश करेगी। सुरक्षा की जिम्मेदारी जालंधर देहात पुलिस के कंधों पर होगी। 10 बजे गोराया में चाय नाश्ता होगा और दोपहर का लंच जेसी रिसोर्ट (गोराया) में होगा। दोपहर 3:30 बजे पदयात्रा फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे फगवाड़ा पहुंचेगी। जहां राहुल का भव्य स्वागत किया जाएगा और यात्रा के रुकने का बंदोबस्त कोनिका रिसोर्ट में किया गया है। कपूरथला व जालंधर देहात पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है▪️
⭕🔴 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा 🟡 जिला मलेरकोटला में 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। यह अवकाश कूका आंदोलन के महान शहीदों की स्मृति में किया गया है । इस दिन जिला मलेरकोटला के सभी शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे । यार रहे वे शिक्षण संस्थान आम दिनों की भांति खुले रहेंगे , जहां परीक्षाएं चल रही हैं ▪️
🔴 🥵 लालू फिर बुरे फंसे 🟡 केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है ▪️
💰🕉️ यह है भारत का सबसे अमीर मन्दिर ‼️ आंध्र प्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं से भेंट (हुंडी संग्रह) में 1,450 करोड़ रुपए से अधिक मिले हैं। इस मंदिर को दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर माना जाता है▪️
🐴🤕 रणदीप हुड्डा अस्पताल में 🟡 बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते समय वह बेहोश हो गए थे और गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई है▪️
⚫🏏 2️⃣ उभर रहे दो क्रिकेटरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ⭕ क्रिकेट फैंस के लिए दुखद खबर है। हिमाचल प्रदेश के 28 साल के क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा का वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। सिद्धार्थ शर्मा के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर (मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर) दिया था। मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा को हिमाचल प्रदेश के बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच से एक दिन पहले 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिद्धार्थ ने तब दो दिन तक पेशाब नहीं कर पाने की शिकायत की थी। उधर, ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव कटक के करीब घने जंगल में पेड़ से लटका मिला। राजश्री स्वैन 11 जनवरी से लापता थीं । पुलिस के अनुसार राजश्री स्वैन का शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। राजश्री के कोच ने 12 जनवरी को कटक में मंगलाबाग पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी▪️
🏏🔴🏏🟢🏏भारत के दौरे पर आने वाली हैं न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम , टीमें और मैच समय सारिणी घोषित 🟡 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही ODI सीरीज के ठीक बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में भिड़ना है. भारत के दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले ODI और फिर T20 सीरीज खेली जाएगी. चयनकर्ताओं ने इस अहम सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. पृथ्वी शॉ को T20 टीम में जगह दी गई है जबकि सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में चुना गया है.
🟡 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम
♦️रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
🔵 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 टीम
♦️हार्दिक पंड्या (कप्तान) सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
🔴 न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ODI टीम
♦️रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
🟢 भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का कार्यक्रम
♦️पहला ODI, 18 जनवरी, 1.30 बजे, हैदराबाद
♦️दूसरा ODI, 21 जनवरी, 1.30 बजे, रायपुर
♦️तीसरा ODI, 24 जनवरी, 1.30 बजे, इंदौर
🟡भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज का कार्यक्रम
♦️पहला T20, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
♦️दूसरा T20, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
♦️तीसरा T20, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद
🔴भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
♦️पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर
♦️दूसरा टेस्ट, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
♦️तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला
♦️चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
🔵भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज का कार्यक्रम
♦️पहला ODI, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई
♦️दूसरा ODI , 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम
♦️तीसरा ODI, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई▪️
No comments:
Post a Comment