pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : बलुवाना न्यूज पंजाब नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने। फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी। फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम। --- गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को सम्मानित किया अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गये 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप गोदारा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश कलानी, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिडाना, कमल किशोर खुराना ,डाक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिन्द्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे। फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड को सम्मानित करते फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब हुए रवाना अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी मेला के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब महेंद्र कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डाक्टर महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं सीनियर उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नम्बरदार पूर्व सर्किल प्रधान, गुरलाल सिंह दानेवाला, सुरेश सतीजा सर्किल प्रधान, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्रधान, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्रधान, सुखजिंदर सिंह गीदडडा वाली, हवा सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच , करनैल सिंह सरपंच सप्पावली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबोज, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ, अरुण सिंघानिया, सुभाष फोजी, कृष्ण लाल, अमनदीप जंडवालिया, अजीत पाल नंबरदार, एडवोकेट सुरीन कड़वासरा, वेद भादू, सनोज बोदिवाला, सुखजिंदर सिंह सुखा, गुरदीप छाबड़ा, विक्रम सिंह, भिनदा सिंह देनेवाली, पवन प्रधान, गुरभेज दानेवाला, पवन सिंगला, राम कुमार गोदारा, हरनेक सिंह पन्नीवाला, विष्णु नंबरदार पन्नीवाल, नंद लाल,रमेश गोयल, जसवंत सिंह, गुरलीन सिंह, राज रानी गोयल,बड़ी संख्या में महिला आदि मौजूद रहे। फोटो : 05 - बस में रवाना होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित। ----- ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्टेट पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर आने का आश्वासन दिया है। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हेे अबोहर में इंस्डस्ट्री लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर धक्के न खाने पड़े और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले। फोटो : 04 : राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू। ----------- एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे। फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ। सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी। चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Saturday, January 14, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे। फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने। फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी। फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते अपनी आभा अपना अबोहर की टीम। --- गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को सम्मानित किया अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गये 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप गोदारा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश कलानी, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिडाना, कमल किशोर खुराना ,डाक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिन्द्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे। फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड को सम्मानित करते फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब हुए रवाना अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी मेला के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब महेंद्र कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डाक्टर महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं सीनियर उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नम्बरदार पूर्व सर्किल प्रधान, गुरलाल सिंह दानेवाला, सुरेश सतीजा सर्किल प्रधान, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्रधान, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्रधान, सुखजिंदर सिंह गीदडडा वाली, हवा सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच , करनैल सिंह सरपंच सप्पावली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबोज, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ, अरुण सिंघानिया, सुभाष फोजी, कृष्ण लाल, अमनदीप जंडवालिया, अजीत पाल नंबरदार, एडवोकेट सुरीन कड़वासरा, वेद भादू, सनोज बोदिवाला, सुखजिंदर सिंह सुखा, गुरदीप छाबड़ा, विक्रम सिंह, भिनदा सिंह देनेवाली, पवन प्रधान, गुरभेज दानेवाला, पवन सिंगला, राम कुमार गोदारा, हरनेक सिंह पन्नीवाला, विष्णु नंबरदार पन्नीवाल, नंद लाल,रमेश गोयल, जसवंत सिंह, गुरलीन सिंह, राज रानी गोयल,बड़ी संख्या में महिला आदि मौजूद रहे। फोटो : 05 - बस में रवाना होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित। ----- ABOHAR क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्टेट पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर आने का आश्वासन दिया है। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। उन्हेे अबोहर में इंस्डस्ट्री लगाने का आग्रह किया जाएगा ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर धक्के न खाने पड़े और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले। फोटो : 04 : राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू। ----------- एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया -लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है। अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे। फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ। सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर मारपीट करने के आरोप में दूसरा आरोपी जगदीश कुमार काबू अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारी को किटनैप कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में दूसरे आरोपी जगदीश कुमार वासी धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। आज उसे न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक आरोपी धर्मपुरा निवासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट कार्यालय ब्लाक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहृण कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांदस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के तहत काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रान मेाहन लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नरैण, अमरदास पुत्र संपूर्ण वासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को काबू कर चुकी है बाकी आरोपी फरार हैं। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है। फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी। चोरी के मोटरसाईकिल सहित युवक काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ा के रूप में हुई। आरोपी को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित हुए। गौरतलब है कि मॉडल टाऊन निवासी कृष्ण लाल पुत्र बनवारी लाल के बयानों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा नं. 13, 11.01.23 भांदस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को काबू किया है। फोटो-1, पुलिस पार्टी व आरोपी।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब


नंदीगौशाला में चलाया गया 100वां सफाई अभियान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे गंदे शहरों में आने के बाद सफाई दूत अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथे पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के तहत अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में गिना जाने लगा है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज फाजिल्का चुंगी पर स्थित नंदीगौशाला में 100वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान मेंं संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला मैनेजिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, अनिल कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनित शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ द्वारा ने विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और यहां पड़ी गंदगी को हटाया। इस मौके पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान दें। इस मौके पर गुरजंट सिंह जंटा की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिडाना, अतिंद्र पाल तिन्ना, कवि मदान, फायनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं. 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीष्म धूडिय़ा, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंट सिंह जंटा वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड,  मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिन्द्र गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा,  सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, दर्शी ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिन्ना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमित सिंगला रुचि,  नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्लाह, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद छिंदा, अनिल सियाग, वार्ड नं. 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा,  नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रो कालोनी के प्रधान पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार फौजी, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टु कैटरिंग वाले, शरमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कम्बोज, अमित चौधरी, बंटी, गुुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, रेणू बाला व वालंटियर आदि मौजूद थे।  

फोटो: 1, सफाई अभियान में हिस्सा लेते संदीप जाखड़, संजय जाखड़, फकीर चंद गोयल व उनकी टीम।


सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : संदीप जाखड़ व संजय जाखड़

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसके साथ-साथ उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज नंदीगौशाला फाजिल्का चुंगी स्थित अबोहर में 100वें सफाई अभियान के दौरान संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने  शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसे उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की बोतलों में भी पानी नहीं पीना चाहिए इससे कैंसर जैसी बिमारियों का खतरा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी नुक्सानदायक है। अगर पशु इसे निगल लेता है तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वैवाहिक या अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल की बजाये कांच या स्टील के बर्तनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान लेने जाना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव शर्मा मैट्रो कालोनी वाले, गुरजंट सिंह जंटा, नगर निगम मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंद्र सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना, संजय जाखड़, प्रधान मोहन लाल ठठर्ठ, यूथ कांग्रेस प्रधान अतिंद्रपाल तिन्ना, हरिंद्र बेदी, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल नागपाल, विनय कुमार पार्षद इंदिरा नगरी, ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि अपनी दुकानों के बाहर साफ सफाई रखें ताकि शहर सुंदर बने।



फोटो: 2, जानकारी देते संदीप जाखड़ व संजय जाखड़ व अन्य



दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध, बलदेव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा ने किया पूडी छोले का लंगर

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है।  इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया।  दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस अवसर पर बिट्टू शर्मा उर्फ बलदेव शर्मा ने पूडी छोले का लंगर  लगाया। इस मौके पर संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के सदस्यों ने चौ. संदीप जाखड़ व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यहां रामलीला का आयोजन किया जाना है। सफाई होने से उन्हें काफी सुविधा हो जायेगी।  


फोटो: 3, चाय नाश्ता ग्रहण करें अपना आभा अपना अबोहर की टीम।

---


गौशाला से सम्मानित मैं कमेटी के प्रधान फीकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने संदीप जाखड़ को दिया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर-फाजिल्का रोड पर स्थित नंदीगौशाला में चलाये गए 100वें सफाई अभियान के दौरान विधायक संदीप जाखड़ को गौशाला मैंरेंट कमेटी के प्रमुख फिकर चंद गोयल व राकेश कलानी ने विशेष अधिकार दिए। इस मौके पर नगर निगम मेयर विमल ठठई, हरिन्द्र बेदी, सत्यावान शाक्या एम सी, संजय जाखड़, नीरज गोदारा, संदीप दादरा, एम सी बठला जी, बलजीत सिंह , मेहरचंद तनेजा, राजन, किटू सेठी, राकेश, फकीर चंद गोयल, लोकेश शर्मा, अमित सिदाना, कमल किशोर खुराना, डॉक्टर मुकेश, अमित रूची, टोनी, सर्बजीत चीमा, जोगिंद्र व अमित चावरिया आदि उपस्थित थे।



फोटो नं 4, विधायक संदीप जाखड़ को फकीर चंद गोयल व राकेश कलानी से सम्मानित किया गया


 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें


माघी मेले के अवसर पर शिअद नेता श्री मुक्तसर साहिब प्रस्थान

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज माघी फेयर के अवसर पर शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में रखी गई माघी कांफ्रेंस में अबोहर से सीनियर उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लिए कुमार रिणवा के नेतृत्व में भारी संख्या में बस और कार श्री मुक्तसर साहिब के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर हकीम महिंदर रिणवा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ उपप्रधान शिरोमणी अकाली दल पंजाब, सुखमंदिर सिंह नंबरदार पूर्व सर्किल प्राइम, गुरलाल सिंह धारक, सुरेश सतीजा सर्किल प्राइम, अजीत पाल रिंकू सर्किल प्राइम, सुरजीत सिंह जीत, भूपिंदर सिंह टिक्का सर्किल प्राइम, हिंजिंदर सिंह गिदड्डावाली, पवन सिंह पुनिया, हरचरण सिंह पप्पू, सुनील हांडा, अमनदीप सिंह सरपंच, लखविंदर सिंह लक्खा पूर्व सरपंच, करनैल सिंह सरपंच सप्पवाली, रोशन सरपंच पट्टी बिला, टिम्मी चावला, केवल कृष्ण कंबो, धीरज जुनूवाल, सुशील मोरिया, सहीराम, टिंकू पांडे, रमेश धौलपुरिया, संजय वशिष्ठ,

फोटो : 05 - बस में प्रस्थान होते हुए अकाली के नेता एवं मंच पर उपस्थित हों।

-----

 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें



एडवोकेट प्रवीण भादू ने की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात की

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): राज्य पदयात्री कोआर्डिनेटर कमेटी के सदस्य एवं पूर्व सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी एडवोकेट प्रवीण भादू आज भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब प्रदेश प्रधान राजा वडिंग के साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अबोहर आने के लिए भी कहा और अबोहर के विकास के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की। उनकी मांग पर राहुल गांधी ने उन्हें अबोहर मार दिया। प्रवीण भादू ने बताया कि राहुल गांधी के अबोहर आने पर उन्हें अबोहर की शर्तों के बारे में बताया जाएगा। वे अबोहर में इंस्ट्री लगाने का आग्रह करेंगे ताकि बरोजगार युवाओं को बाहर खाने न लगे और उन्हें अबोहर में रोजगार मिले।

फोटो : 04 : राहुल गांधी से मिलते हुए एडवोकेट प्रवीण भादू।

-----------


एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया

लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिचंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर अधीक्षक रेवेन्यू, जिला कानूनी अथारिटी के एडवो केटे देसराज कंबोज व सभी कर्मचारियों ने मिलजुल कर तहसील परिसरों में लोहड़ी का उत्सव मनाया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं तो खुशी होती है। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय कर्मचारी, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्य मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम रखते हैं।

अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायबदार विनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसरों पर प्राथमिकता दी और कर्मचारियों की मेहनत की। सुपरिटेंडेंट हर दीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूम से मनाने और ऑफिस स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान जुड़ाव सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी मैडम सुनीता रानी, ​​अंजू बाला, नीलम रानी, ​​भूपिंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

फोटो 03 : लोहड़ का उत्सव एसडीएम, तहसीलदार व कर्मचारी मनाते हैं।


सरकारी कर्मचारी को किटनेप कर प्रभावित करने के आरोप में दूसरा मौका जगदीश, चाहे

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभार बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्रपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों को किटनकैप कर, प्रभावित करने के मामले में दूसरे जगदीश कुमार धर्मपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आज उन्हें जज अर्जुन सिंह ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस इससे पहले एक धर्मपुरावासी मोहन लाल पुत्र देवा राम को गिरफ्तार कर चुकी है। दोषीब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने गगनदीप सिंह सुपरडैंट ऑफिस ब्लॉक विकास के बयानों पर उनके प्रबंधक प्रदीप कुमार का अपहरण कर प्रभावित करने के आरोप में मुकदमा नं.3, 12.01.23 भांडस की धारा 365, 323, 342, 506, 34आईपीसी 120बी के अंडर काहना राम, कृष्ण लाल पुत्रन मेहान लाल, मोहन लाल पुत्र देवा राम, बलराम पुत्र राम नारायण, अमरदास संपूर्ण निवासी गांव धर्मपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस दो दोषी को दोषी करार दे रही है बाकी सब कुछ। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि स्टेकहोल्डर को स्टेक जारी किया जाता है।

फोटो: 2, पुलिस पार्टी का चुनाव।



मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल चलाने पर दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 14 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक युवक को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए पकड़ा गया पकड़ा गया संजय कुमार पुत्र लाल निवासी राजीव नगर नई आबादी मुरारी लालभ_ए के रूप में हुई। दस को आज दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद पुन: न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल केस दर्ज करने का आदेश दिया गया। आरोपित है कि मॉडल निवासी कृष्ण लाल बनवारी लाल के अभिकरणों के आधार पर नगर थाना पुलिस ने Motorसाईकिल चोरी का मामला मुकदमा बेटे नं. 13, 11.01.23 भांडस की धारा 457, 380, 511 आईपीसी के तहत संजय कुमार कृष्ण लाल निवासी राजीव नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना को अंजाम दिया।

फोटो-1, पुलिस पार्टी चुनाव।

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...