सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब
✈️💥6️⃣8️⃣ नेपाल के हवाई अड्डे पर विमान हादसा , सभी 68
सवारों की मौत 🟡नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस प्लेन में में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा में चल रहा स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों का बचाव अभियान रोक दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार अंधेरा होने की चलते सर्च ऑपरेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं मैकेनिकल खराबी की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने प्लेन क्रैश दुर्घटना को लेकर बताया कि मैकेनिकल खराबी के चलते हादसा हुआ है, हालांकि उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था। उस दौरान कोई भी खराबी नहीं दिखाई दी थी▪️
🇮🇳 5️⃣पांच युवक भारतीय भी ⚫विमान हादसे में 5 भारतीय युवक भी मारे गए हैं, पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि 5वें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं, लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है▪️
✈️👩🦰 चली गई हंसती मुस्कुराती एयर होस्टेस आले 🟡 नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लैंडिंग से पहले क्रैश होने वाले प्लेन में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. Tiktok पर बनाया गया उसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसने प्लेन के अंदर बनाया था. प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. इस वीडियो में वो विमान में अकेली दिख रही है▪️
✈️👩🦱 नीरा छंट्याल भी चली गई ⚫ विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे▪️
⚫ 🙏नेपाल हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं ▪️
🇳🇵⬇️ नेपाल सरकार ने विमान हादसे को लेकर आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं▪️
🇳🇵✈️ 💥 क्यों होते हैं नेपाल में बार बार हवाई हादसे ‼️ नेपाल में 68 यात्रियों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद नेपाल में विमान उड़ानों के जोखिम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले 30 सालों में नेपाल में यह 28वां विमान क्रेश हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में जो विमान हादसा होता है, वहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, खराब मौसम, पुराने विमान और अनुभवहीन पायलटों की वजह से हादसा होता है।
![]() |
सबसे बड़ी खबर |
No comments:
Post a Comment