pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब ✈️💥6️⃣8️⃣ नेपाल के हवाई अड्डे पर विमान हादसा , सभी 68 सवारों की मौत 🟡नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस प्लेन में में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा में चल रहा स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों का बचाव अभियान रोक दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार अंधेरा होने की चलते सर्च ऑपरेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं मैकेनिकल खराबी की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने प्लेन क्रैश दुर्घटना को लेकर बताया कि मैकेनिकल खराबी के चलते हादसा हुआ है, हालांकि उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था। उस दौरान कोई भी खराबी नहीं दिखाई दी थी▪️ 🇮🇳 5️⃣पांच युवक भारतीय भी ⚫विमान हादसे में 5 भारतीय युवक भी मारे गए हैं, पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि 5वें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं, लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है▪️ ✈️👩‍🦰 चली गई हंसती मुस्कुराती एयर होस्टेस आले 🟡 नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लैंडिंग से पहले क्रैश होने वाले प्लेन में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. Tiktok पर बनाया गया उसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसने प्लेन के अंदर बनाया था. प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. इस वीडियो में वो विमान में अकेली दिख रही है▪️ ✈️👩‍🦱 नीरा छंट्याल भी चली गई ⚫ विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे▪️ ⚫ 🙏नेपाल हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं ▪️ 🇳🇵⬇️ नेपाल सरकार ने विमान हादसे को लेकर आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं▪️ 🇳🇵✈️ 💥 क्यों होते हैं नेपाल में बार बार हवाई हादसे ‼️ नेपाल में 68 यात्रियों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद नेपाल में विमान उड़ानों के जोखिम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले 30 सालों में नेपाल में यह 28वां विमान क्रेश हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में जो विमान हादसा होता है, वहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, खराब मौसम, पुराने विमान और अनुभवहीन पायलटों की वजह से हादसा होता है। सबसे बड़ी खबर ◾42 साल पुराने मॉडल का था विमान...… विमान ATR 72-500 हादसे का शिकार हुआ, ये विमान ATR एयरक्राफ्ट सीरीज का हिस्सा है। इस मॉडल का पहला विमान 1981 में बनाया गया था। इस मॉडल के विमान फ्रेंच कंपनी एयरबस और इटालियन एविएशन कंपनी लियोनार्दो ने मिलकर बनाया है। इस कंपनी के विमान को कार्गो और कॉपोर्रट एयक्राफ्ट विमान के रूप में प्रयोग किया जाता है । ◾संकरी घाटियों के चलते हुआ हादसा.... एक्सपर्ट्स बताते है कि सिविल एविएशन अथॉरिटी की 2019 की सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार खतरनाक भौगोलिक स्थिति भी पायलटों के सामने बड़ी चुनौती है। नेपाल में सिर्फ एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तल से 1338 मीटर ऊपर एक संकरी घाटी में है। इन ही कारणों से विमान को मोड़ने में दिक्कत होती है और हादसा हो जाता है। ◾अचानक परिवर्तित होता है मौसम..... पहाड़ो पर मौसम तेजी से बदलता है जो विमानों के लिए काफी खतरनाक होता है। अचानक मौसम बदलने से विमान को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि इतना तेज मौसम बदलता है की सामने कुछ नहीं दिखता। ◾बेहतर रडार तकनीक की कमी है..... विमान हादसे की दूसरी वजह बेहतर रडार तकनीक की कमी होना है। इन ही कारणों से पायलटों को दुर्गम इलाके में मौसम में नेविगेट करना मुश्किल होता है। एक्सपर्ट्स बताते है कि नेपाल के पुराने विमानों में आधुनिक तकनीक का वेदर रडार नहीं है जिसकी वजह से पायलट को मौसम की जानकारी नहीं मिल पाती है▪️ 🇮🇳 🏏 🇱🇰 भारत के लिए शानदार पल , श्रीलंका का 3/0 से सूपड़ा साफ़, कोहली Man of the Series , तेज गेंदबाजी के दो सौदागर मिले 🟡 भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह ODI क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. इस सीरीज़ मे विराट कोहली ने दो शानदार शतक लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा इस सीरीज़ में यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक शानदार लय में दिखाई दिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इन दोनों यंग खिलाड़ियों के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी अपनी जादुई स्पिन से सभी को खूब लुभाया. इन तमाम यंग खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार बना लिया. आइए जानते हैं किसने अपनी किस कला से सबका दिल जीता: ♦️ओपनर के रूप में छाए शुभमन गिल..... शुभमन गिल इस पूरी सीरीज़ में बतौर ओपनर शानदर लय में दिखाई दिए. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 21 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार वना लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली. ♦️उमरान मलिक ने स्पीड से मचाया धमाल..... इस सीरीज़ में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने सीरीज़ में 156 किमी की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. वो सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे. पहले मैच में उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. ♦️पुराने अंदाज़ में वापस आए विराट कोहली..... विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ काफी शानदार रही. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए. इसमें गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका ओर वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट को इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. विराट को दोनों मैचों के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. ♦️कुलदीप यादव ने जादुई स्पिन से किया कमाल...... इस सीरीज़ के दूसरे मैच में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह टीम का हिस्सा बनने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में महज़ 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए▪️ 🟠🟡🟤 2️⃣ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा Part 2 भी जल्द शुरु होगी, रायपुर में लग सकता है पार्टी मंथन शिविर 🟡 राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो पदयात्रा" का पहला चरण इस महीने 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद यात्रा के दूसरे संस्करण पर अभी से बात होने लगी है। माना जा रहा है कि 2024 आम चुनाव को जोड़ते हुए दूसरे चरण का एलान होगा। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के अनुसार पदयात्रा के दूसरे चरण का होना तय है जो पश्चिम से पूरब की ओर निकलेगी। लेकिन उसके प्रारूप को लेकर अभी चर्चा हो रही है। एक वर्ग का मानना है कि यह यात्रा हाइब्रिड होनी चाहिए और तीन महीने में समाप्त कर देना चाहिए। इससे 2024 आम चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं दूसरे वर्ग का मानना है कि यह भी पहले चरण की तरह पूरी तरह पैदल ही होनी चाहिए। अब इस पर रायपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में मंथन होने की संभावना बताई जा रही है। राहुल गांधी खुद यात्रा के पहले चरण की सफलता से खुश हैं और वह दूसरे चरण के लिए अभी से योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के तमाम नेता इस बात पर एक हैं कि दूसरा चरण अगर होता भी है तो चुनावी तैयारियों और प्रचार पर उसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो इसके नेगेटिव परिणाम मिल सकते हैं▪️ 🇮🇳 🏑🇬🇧 विश्व कप हॉकी : भारत इंग्लैड बराबरी पर छूटे 🟡 ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। जहां, भारत ने स्पेन को 2-0 से तो वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया है। 29 साल बाद भारत इंग्लैंड को हराने के लिए राउलकेला के मैदान पर उतरा। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी मिनट तक गोल न होने के चलते मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई▪️ 🛑 🧓 दादी बराबर 92 वर्षीय वृद्धा के साथ बलात्कार ‼️ मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने 92 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव जा रही थी तभी रास्ते में उसे अज्ञात बाइक सवार मिला और लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया। जहां आरोपी युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया▪️ 🛑 💨☔ सर्दी के कहर से बच सकते हो तो बचो ‼️ उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी जरूर देखी गई है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भयंकर सर्दी वाले हो सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में खतरनाक सर्दी पड़ने वाली हैं. आज से तापमान में तेजी के साथ गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. जिसके वजह से पारा शून्य के आसपास रहेगा. इसके साथ ही राजस्थान के चुरू और सीकर समेत कुछ शहरों में तापमान माइनस में भी जा सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में शीतलहर लौटने की आशंका है. जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. जिसकी वजह से तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा करेगा. उत्तरी भारत में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है. जिसकी वजह से लोगों को अपने पास का देखने में भी तकलीफ पेश आएगी. कोहरे की वजह से जगह जगह ट्रैफिक भी काफी डिस्टर्ब रहेगा ▪️ 🚆🥰 जीवन का आनंद लेना है तो इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कीजिए 🟡पढ़ने में खबर आपको फिल्मी जरूर लग सकती है. लेकिन है 100 प्रतिशत सही. देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है. जिसमें यात्रा करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस ट्रेन में यात्रियों को मुफ़्त सफर कराया जाता है. यही नहीं , यह सिलसिला पिछले 75 सालों से चल रहा है. यात्री फ्री यात्रा का आनंद ही नहीं लेते, बल्कि प्रकृति का लुत्फ भी उठाते हैं. ट्रेन में जनरल के साथ स्लीपर व AC कैटेगिरी के कोच लगाए गए हैं.आपको बता दें इस ट्रेन को भाखड़ा-नांगल डैम के बीच चलाया जाता है. हैरत करने वाली बात ये है कि इस ट्रेन में TTE भी नहीं रहता है. सरकार इस ट्रेन को बिना किराए के ही पिछले 75 साल से संचालित कर रही है. हालांकि इस ट्रेन में भीड़ बहुत रहती है. क्योंकि पिकनिक मनाने आए हजारों लोग इस ट्रेन का आनंद लेते हैं. आपको बता दें कि जहां ये ट्रेन चलती है यह डैम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॅार्डर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी इस ट्रेन के डिब्बे किसी धातू से नहीं, बल्कि लकड़ी से बनाए गए हैं. साथ ही इसका इंजन डीजल से चलता है. 1948 में शुरू हुई ये ट्रेन स्टीम इंजन से चलती थी. इसके डिब्बे कराची में बनाए गए हैं, जबकि इंजन को अमेरिका से आया बताया जाता है. ट्रेन में सिर्फ लोकोपायलट मौजूद होते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए GRP के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती है. ट्रेन में कोई भी TTE मौजूद ही नहीं होता. क्योंकि सरकार ने ही ट्रेन को फ्री चलाने की अनुमति दी है▪️ 🧒 ❇️ वित्त मंत्री ने मध्य वर्ग पर कही यह बात 🟡आम बजट पेश करने से दो सप्ताह पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह मध्य वर्ग के दबावों को समझती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह याद दिलाया कि वर्तमान सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई नया कर नहीं लगाया है। सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्य वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को भी कुछ राहत देगी▪️ 🛑 🚁 मध्य प्रदेश के CM शिवराज पाटिल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मनवार से धार के लिए भरी थी उड़ान▪️ 🟠 🔶 दिल्ली में मोदी का रोड शो आज , कई मार्ग डायवर्ट 🟡 दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़के कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो में हिस्सा लेंगे। 🟠 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी सड़कें दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी। 🟠 इन मार्गों पर जाम लगेगा ...... दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। यहां जाम लगने की आशंका है। 🟠 इन मार्गो से बच कर जाएं....गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह है कि वह इन सड़कों से बच कर निकलें ▪️ ⚫👤हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुकर्रम जाह का तुर्की के इस्तांबुल शहर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर 17 जनवरी को भारत लाया जाएगा▪️ 🎞️5️⃣9️⃣ भारत के अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में 59 देशों से मिली प्रविष्टियां▪️ 💥 6️⃣ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से छह की मौत ⛰️ 🎥 फिल्मी सितारे कुल्लू मनाली की ओर 🟡बर्फबारी को देखते हुए आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां भी कुल्लू-मनाली का रुख करेंगी। ताजा बर्फबारी के बाद बॉलीवुड की फिल्म यूनिटों ने शूटिंग के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और काजोल जैसे बड़े सितारे जल्द शूटिंग के लिए मनाली आएंगे ▪️

Monday, January 16, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब ✈️💥6️⃣8️⃣ नेपाल के हवाई अड्डे पर विमान हादसा , सभी 68 सवारों की मौत 🟡नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस प्लेन में में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा में चल रहा स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों का बचाव अभियान रोक दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार अंधेरा होने की चलते सर्च ऑपरेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं मैकेनिकल खराबी की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने प्लेन क्रैश दुर्घटना को लेकर बताया कि मैकेनिकल खराबी के चलते हादसा हुआ है, हालांकि उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था। उस दौरान कोई भी खराबी नहीं दिखाई दी थी▪️ 🇮🇳 5️⃣पांच युवक भारतीय भी ⚫विमान हादसे में 5 भारतीय युवक भी मारे गए हैं, पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि 5वें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं, लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है▪️ ✈️👩‍🦰 चली गई हंसती मुस्कुराती एयर होस्टेस आले 🟡 नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लैंडिंग से पहले क्रैश होने वाले प्लेन में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. Tiktok पर बनाया गया उसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसने प्लेन के अंदर बनाया था. प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. इस वीडियो में वो विमान में अकेली दिख रही है▪️ ✈️👩‍🦱 नीरा छंट्याल भी चली गई ⚫ विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे▪️ ⚫ 🙏नेपाल हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं ▪️ 🇳🇵⬇️ नेपाल सरकार ने विमान हादसे को लेकर आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं▪️ 🇳🇵✈️ 💥 क्यों होते हैं नेपाल में बार बार हवाई हादसे ‼️ नेपाल में 68 यात्रियों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद नेपाल में विमान उड़ानों के जोखिम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले 30 सालों में नेपाल में यह 28वां विमान क्रेश हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में जो विमान हादसा होता है, वहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, खराब मौसम, पुराने विमान और अनुभवहीन पायलटों की वजह से हादसा होता है। सबसे बड़ी खबर ◾42 साल पुराने मॉडल का था विमान...… विमान ATR 72-500 हादसे का शिकार हुआ, ये विमान ATR एयरक्राफ्ट सीरीज का हिस्सा है। इस मॉडल का पहला विमान 1981 में बनाया गया था। इस मॉडल के विमान फ्रेंच कंपनी एयरबस और इटालियन एविएशन कंपनी लियोनार्दो ने मिलकर बनाया है। इस कंपनी के विमान को कार्गो और कॉपोर्रट एयक्राफ्ट विमान के रूप में प्रयोग किया जाता है । ◾संकरी घाटियों के चलते हुआ हादसा.... एक्सपर्ट्स बताते है कि सिविल एविएशन अथॉरिटी की 2019 की सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार खतरनाक भौगोलिक स्थिति भी पायलटों के सामने बड़ी चुनौती है। नेपाल में सिर्फ एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तल से 1338 मीटर ऊपर एक संकरी घाटी में है। इन ही कारणों से विमान को मोड़ने में दिक्कत होती है और हादसा हो जाता है। ◾अचानक परिवर्तित होता है मौसम..... पहाड़ो पर मौसम तेजी से बदलता है जो विमानों के लिए काफी खतरनाक होता है। अचानक मौसम बदलने से विमान को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि इतना तेज मौसम बदलता है की सामने कुछ नहीं दिखता। ◾बेहतर रडार तकनीक की कमी है..... विमान हादसे की दूसरी वजह बेहतर रडार तकनीक की कमी होना है। इन ही कारणों से पायलटों को दुर्गम इलाके में मौसम में नेविगेट करना मुश्किल होता है। एक्सपर्ट्स बताते है कि नेपाल के पुराने विमानों में आधुनिक तकनीक का वेदर रडार नहीं है जिसकी वजह से पायलट को मौसम की जानकारी नहीं मिल पाती है▪️ 🇮🇳 🏏 🇱🇰 भारत के लिए शानदार पल , श्रीलंका का 3/0 से सूपड़ा साफ़, कोहली Man of the Series , तेज गेंदबाजी के दो सौदागर मिले 🟡 भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह ODI क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. इस सीरीज़ मे विराट कोहली ने दो शानदार शतक लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा इस सीरीज़ में यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक शानदार लय में दिखाई दिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इन दोनों यंग खिलाड़ियों के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी अपनी जादुई स्पिन से सभी को खूब लुभाया. इन तमाम यंग खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार बना लिया. आइए जानते हैं किसने अपनी किस कला से सबका दिल जीता: ♦️ओपनर के रूप में छाए शुभमन गिल..... शुभमन गिल इस पूरी सीरीज़ में बतौर ओपनर शानदर लय में दिखाई दिए. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 21 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार वना लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली. ♦️उमरान मलिक ने स्पीड से मचाया धमाल..... इस सीरीज़ में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने सीरीज़ में 156 किमी की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. वो सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे. पहले मैच में उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. ♦️पुराने अंदाज़ में वापस आए विराट कोहली..... विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ काफी शानदार रही. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए. इसमें गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका ओर वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट को इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. विराट को दोनों मैचों के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. ♦️कुलदीप यादव ने जादुई स्पिन से किया कमाल...... इस सीरीज़ के दूसरे मैच में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह टीम का हिस्सा बनने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में महज़ 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए▪️ 🟠🟡🟤 2️⃣ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा Part 2 भी जल्द शुरु होगी, रायपुर में लग सकता है पार्टी मंथन शिविर 🟡 राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो पदयात्रा" का पहला चरण इस महीने 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद यात्रा के दूसरे संस्करण पर अभी से बात होने लगी है। माना जा रहा है कि 2024 आम चुनाव को जोड़ते हुए दूसरे चरण का एलान होगा। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के अनुसार पदयात्रा के दूसरे चरण का होना तय है जो पश्चिम से पूरब की ओर निकलेगी। लेकिन उसके प्रारूप को लेकर अभी चर्चा हो रही है। एक वर्ग का मानना है कि यह यात्रा हाइब्रिड होनी चाहिए और तीन महीने में समाप्त कर देना चाहिए। इससे 2024 आम चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं दूसरे वर्ग का मानना है कि यह भी पहले चरण की तरह पूरी तरह पैदल ही होनी चाहिए। अब इस पर रायपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में मंथन होने की संभावना बताई जा रही है। राहुल गांधी खुद यात्रा के पहले चरण की सफलता से खुश हैं और वह दूसरे चरण के लिए अभी से योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के तमाम नेता इस बात पर एक हैं कि दूसरा चरण अगर होता भी है तो चुनावी तैयारियों और प्रचार पर उसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो इसके नेगेटिव परिणाम मिल सकते हैं▪️ 🇮🇳 🏑🇬🇧 विश्व कप हॉकी : भारत इंग्लैड बराबरी पर छूटे 🟡 ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। जहां, भारत ने स्पेन को 2-0 से तो वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया है। 29 साल बाद भारत इंग्लैंड को हराने के लिए राउलकेला के मैदान पर उतरा। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी मिनट तक गोल न होने के चलते मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई▪️ 🛑 🧓 दादी बराबर 92 वर्षीय वृद्धा के साथ बलात्कार ‼️ मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने 92 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव जा रही थी तभी रास्ते में उसे अज्ञात बाइक सवार मिला और लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया। जहां आरोपी युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया▪️ 🛑 💨☔ सर्दी के कहर से बच सकते हो तो बचो ‼️ उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी जरूर देखी गई है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भयंकर सर्दी वाले हो सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में खतरनाक सर्दी पड़ने वाली हैं. आज से तापमान में तेजी के साथ गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. जिसके वजह से पारा शून्य के आसपास रहेगा. इसके साथ ही राजस्थान के चुरू और सीकर समेत कुछ शहरों में तापमान माइनस में भी जा सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में शीतलहर लौटने की आशंका है. जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. जिसकी वजह से तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा करेगा. उत्तरी भारत में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है. जिसकी वजह से लोगों को अपने पास का देखने में भी तकलीफ पेश आएगी. कोहरे की वजह से जगह जगह ट्रैफिक भी काफी डिस्टर्ब रहेगा ▪️ 🚆🥰 जीवन का आनंद लेना है तो इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कीजिए 🟡पढ़ने में खबर आपको फिल्मी जरूर लग सकती है. लेकिन है 100 प्रतिशत सही. देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है. जिसमें यात्रा करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस ट्रेन में यात्रियों को मुफ़्त सफर कराया जाता है. यही नहीं , यह सिलसिला पिछले 75 सालों से चल रहा है. यात्री फ्री यात्रा का आनंद ही नहीं लेते, बल्कि प्रकृति का लुत्फ भी उठाते हैं. ट्रेन में जनरल के साथ स्लीपर व AC कैटेगिरी के कोच लगाए गए हैं.आपको बता दें इस ट्रेन को भाखड़ा-नांगल डैम के बीच चलाया जाता है. हैरत करने वाली बात ये है कि इस ट्रेन में TTE भी नहीं रहता है. सरकार इस ट्रेन को बिना किराए के ही पिछले 75 साल से संचालित कर रही है. हालांकि इस ट्रेन में भीड़ बहुत रहती है. क्योंकि पिकनिक मनाने आए हजारों लोग इस ट्रेन का आनंद लेते हैं. आपको बता दें कि जहां ये ट्रेन चलती है यह डैम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॅार्डर पर है। आपको जानकर हैरानी होगी इस ट्रेन के डिब्बे किसी धातू से नहीं, बल्कि लकड़ी से बनाए गए हैं. साथ ही इसका इंजन डीजल से चलता है. 1948 में शुरू हुई ये ट्रेन स्टीम इंजन से चलती थी. इसके डिब्बे कराची में बनाए गए हैं, जबकि इंजन को अमेरिका से आया बताया जाता है. ट्रेन में सिर्फ लोकोपायलट मौजूद होते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए GRP के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती है. ट्रेन में कोई भी TTE मौजूद ही नहीं होता. क्योंकि सरकार ने ही ट्रेन को फ्री चलाने की अनुमति दी है▪️ 🧒 ❇️ वित्त मंत्री ने मध्य वर्ग पर कही यह बात 🟡आम बजट पेश करने से दो सप्ताह पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह मध्य वर्ग के दबावों को समझती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह याद दिलाया कि वर्तमान सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई नया कर नहीं लगाया है। सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्य वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को भी कुछ राहत देगी▪️ 🛑 🚁 मध्य प्रदेश के CM शिवराज पाटिल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मनवार से धार के लिए भरी थी उड़ान▪️ 🟠 🔶 दिल्ली में मोदी का रोड शो आज , कई मार्ग डायवर्ट 🟡 दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़के कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो में हिस्सा लेंगे। 🟠 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी सड़कें दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी। 🟠 इन मार्गों पर जाम लगेगा ...... दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। यहां जाम लगने की आशंका है। 🟠 इन मार्गो से बच कर जाएं....गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह है कि वह इन सड़कों से बच कर निकलें ▪️ ⚫👤हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुकर्रम जाह का तुर्की के इस्तांबुल शहर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर 17 जनवरी को भारत लाया जाएगा▪️ 🎞️5️⃣9️⃣ भारत के अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में 59 देशों से मिली प्रविष्टियां▪️ 💥 6️⃣ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से छह की मौत ⛰️ 🎥 फिल्मी सितारे कुल्लू मनाली की ओर 🟡बर्फबारी को देखते हुए आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां भी कुल्लू-मनाली का रुख करेंगी। ताजा बर्फबारी के बाद बॉलीवुड की फिल्म यूनिटों ने शूटिंग के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और काजोल जैसे बड़े सितारे जल्द शूटिंग के लिए मनाली आएंगे ▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब 


✈️💥6️⃣8️⃣ नेपाल के हवाई अड्डे पर विमान हादसा , सभी 68

 सवारों की मौत 🟡नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यति एयरलाइंस की ATR-72 पैसेंजर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस प्लेन में में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। वहीं सुबह से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोखरा में चल रहा स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षाकर्मियों का बचाव अभियान रोक दिया है। सेना के एक अधिकारी के अनुसार अंधेरा होने की चलते सर्च ऑपरेशन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं मैकेनिकल खराबी की वजह से हादसा होने की बात सामने आई है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने प्लेन क्रैश दुर्घटना को लेकर बताया कि मैकेनिकल खराबी के चलते हादसा हुआ है, हालांकि उड़ान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया को पूरा किया गया था। उस दौरान कोई भी खराबी नहीं दिखाई दी थी▪️


🇮🇳 5️⃣पांच युवक भारतीय भी ⚫विमान हादसे में 5 भारतीय युवक भी मारे गए हैं, पांचों युवक उत्तर प्रदेश के थे। इनमें सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा यूपी के गाजीपुर के हैं। जबकि 5वें संजय जायसवाल भी यूपी के ही हैं, लेकिन कहां के हैं, यह पता नहीं लग सका है▪️


✈️👩‍🦰 चली गई हंसती मुस्कुराती एयर होस्टेस आले 🟡 नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. लैंडिंग से पहले क्रैश होने वाले प्लेन में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है. Tiktok पर बनाया गया उसका एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उसने प्लेन के अंदर बनाया था. प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में ही उनको इस दुनिया से अलविदा कहना पड़ेगा. इस वीडियो में वो विमान में अकेली दिख रही है▪️



✈️👩‍🦱 नीरा छंट्याल भी चली गई ⚫ विमान हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया है. नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. महीनेभर पहले ही नीरा ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. नीरा के गानों को लोग काफी पसंद करते थे▪️


⚫ 🙏नेपाल हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना से दुखी हूं ▪️



🇳🇵⬇️ नेपाल सरकार ने विमान हादसे को लेकर आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं▪️



🇳🇵✈️ 💥 क्यों होते हैं नेपाल में बार बार हवाई हादसे ‼️ नेपाल में 68 यात्रियों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया, जिसमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल थे। हादसे के बाद नेपाल में विमान उड़ानों के जोखिम पर फिर चर्चा शुरू हो गई है। पिछले 30 सालों में नेपाल में यह 28वां विमान क्रेश हुआ है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेपाल में जो विमान हादसा होता है, वहां पर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र, खराब मौसम, पुराने विमान और अनुभवहीन पायलटों की वजह से हादसा होता है।

सबसे बड़ी खबर


◾42 साल पुराने मॉडल का था विमान...…

विमान ATR 72-500 हादसे का शिकार हुआ, ये विमान ATR एयरक्राफ्ट सीरीज का हिस्सा है। इस मॉडल का पहला विमान 1981 में बनाया गया था। इस मॉडल के विमान फ्रेंच कंपनी एयरबस और इटालियन एविएशन कंपनी लियोनार्दो ने मिलकर बनाया है। इस कंपनी के विमान को कार्गो और कॉपोर्रट एयक्राफ्ट विमान के रूप में प्रयोग किया जाता है ।

◾संकरी घाटियों के चलते हुआ हादसा....

एक्सपर्ट्स बताते है कि सिविल एविएशन अथॉरिटी की 2019 की सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार खतरनाक भौगोलिक स्थिति भी पायलटों के सामने बड़ी चुनौती है। नेपाल में सिर्फ एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तल से 1338 मीटर ऊपर एक संकरी घाटी में है। इन ही कारणों से विमान को मोड़ने में दिक्कत होती है और हादसा हो जाता है।

◾अचानक परिवर्तित होता है मौसम.....

पहाड़ो पर मौसम तेजी से बदलता है जो विमानों के लिए काफी खतरनाक होता है। अचानक मौसम बदलने से विमान को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि इतना तेज मौसम बदलता है की सामने कुछ नहीं दिखता।

◾बेहतर रडार तकनीक की कमी है.....

विमान हादसे की दूसरी वजह बेहतर रडार तकनीक की कमी होना है। इन ही कारणों से पायलटों को दुर्गम इलाके में मौसम में नेविगेट करना मुश्किल होता है। एक्सपर्ट्स बताते है कि नेपाल के पुराने विमानों में आधुनिक तकनीक का वेदर रडार नहीं है जिसकी वजह से पायलट को मौसम की जानकारी नहीं मिल पाती है▪️



🇮🇳 🏏 🇱🇰 भारत के लिए शानदार पल , श्रीलंका का 3/0 से सूपड़ा साफ़, कोहली Man of the Series , तेज गेंदबाजी के दो सौदागर मिले 🟡 भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह ODI क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत रही. इस सीरीज़ मे विराट कोहली ने दो शानदार शतक लगाए. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा इस सीरीज़ में यंग तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक शानदार लय में दिखाई दिए. वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. इन दोनों यंग खिलाड़ियों के अलावा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी अपनी जादुई स्पिन से सभी को खूब लुभाया. इन तमाम यंग खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर खुद को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार बना लिया. आइए जानते हैं किसने अपनी किस कला से सबका दिल जीता:



♦️ओपनर के रूप में छाए शुभमन गिल.....

शुभमन गिल इस पूरी सीरीज़ में बतौर ओपनर शानदर लय में दिखाई दिए. उन्होंने सीरीज़ के पहले मैच में 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच में वो सिर्फ 21 रन ही बना सके. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाकर खुद को वर्ल्ड कप खेलने का दावेदार वना लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली. 

♦️उमरान मलिक ने स्पीड से मचाया धमाल.....

इस सीरीज़ में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज़-तर्रार गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता. उन्होंने सीरीज़ में 156 किमी की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गई सबसे तेज़ गेंद थी. वो सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे. पहले मैच में उन्होंने 8 ओवरों में 57 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके दूसरे मैच में उन्होंने 7 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. 


♦️पुराने अंदाज़ में वापस आए विराट कोहली.....

विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ काफी शानदार रही. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक लगाए. इसमें गुवाहटी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका ओर वो सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. तीसरे मैच में उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट को इस सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ के खिताब से नवाज़ा गया. विराट को दोनों मैचों के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. 

♦️कुलदीप यादव ने जादुई स्पिन से किया कमाल......

इस सीरीज़ के दूसरे मैच में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह टीम का हिस्सा बनने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 5 ओवरों में महज़ 16 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए▪️


🟠🟡🟤 2️⃣ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा Part 2 भी जल्द शुरु होगी, रायपुर में लग सकता है पार्टी मंथन शिविर 🟡 राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो पदयात्रा" का पहला चरण इस महीने 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद यात्रा के दूसरे संस्करण पर अभी से बात होने लगी है। माना जा रहा है कि 2024 आम चुनाव को जोड़ते हुए दूसरे चरण का एलान होगा। कांग्रेस के सीनियर नेताओं के अनुसार पदयात्रा के दूसरे चरण का होना तय है जो पश्चिम से पूरब की ओर निकलेगी। लेकिन उसके प्रारूप को लेकर अभी चर्चा हो रही है। एक वर्ग का मानना है कि यह यात्रा हाइब्रिड होनी चाहिए और तीन महीने में समाप्त कर देना चाहिए। इससे 2024 आम चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं दूसरे वर्ग का मानना है कि यह भी पहले चरण की तरह पूरी तरह पैदल ही होनी चाहिए। अब इस पर रायपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में मंथन होने की संभावना बताई जा रही है। राहुल गांधी खुद यात्रा के पहले चरण की सफलता से खुश हैं और वह दूसरे चरण के लिए अभी से योजना पर काम कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के तमाम नेता इस बात पर एक हैं कि दूसरा चरण अगर होता भी है तो चुनावी तैयारियों और प्रचार पर उसका कोई असर नहीं पड़ना चाहिए। अगर ऐसा होगा तो इसके नेगेटिव परिणाम मिल सकते हैं▪️



🇮🇳 🏑🇬🇧 विश्व कप हॉकी : भारत इंग्लैड बराबरी पर छूटे 🟡 ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप 2023 में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। जहां, भारत ने स्पेन को 2-0 से तो वहीं, इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 से हराया है। 29 साल बाद भारत इंग्लैंड को हराने के लिए राउलकेला के मैदान पर उतरा। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। आखिरी मिनट तक गोल न होने के चलते मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों को कई मौके मिले लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई▪️



🛑 🧓 दादी बराबर 92 वर्षीय वृद्धा के साथ बलात्कार ‼️ मध्य प्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने 92 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के जुगवारी गांव जा रही थी तभी रास्ते में उसे अज्ञात बाइक सवार मिला और लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गया। जहां आरोपी युवक ने एक बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया▪️



🛑 💨☔ सर्दी के कहर से बच सकते हो तो बचो ‼️ उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में थोड़ी गर्मी जरूर देखी गई है, लेकिन आने वाले कुछ दिन भयंकर सर्दी वाले हो सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में खतरनाक सर्दी पड़ने वाली हैं. आज से तापमान में तेजी के साथ गिरावट देखी जाएगी. दिल्ली की बात करें तो यहां तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. जिसके वजह से पारा शून्य के आसपास रहेगा. इसके साथ ही राजस्थान के चुरू और सीकर समेत कुछ शहरों में तापमान माइनस में भी जा सकता है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि आज से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में शीतलहर लौटने की आशंका है. जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. जिसकी वजह से तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर व उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी राज्यों में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही घना कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा करेगा. उत्तरी भारत में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है. जिसकी वजह से लोगों को अपने पास का देखने में भी तकलीफ पेश आएगी. कोहरे की वजह से जगह जगह ट्रैफिक भी काफी डिस्टर्ब रहेगा ▪️


🚆🥰 जीवन का आनंद लेना है तो इस ट्रेन में मुफ्त यात्रा कीजिए 🟡पढ़ने में खबर आपको फिल्मी जरूर लग सकती है. लेकिन है 100 प्रतिशत सही. देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है. जिसमें यात्रा करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. इस ट्रेन में यात्रियों को मुफ़्त सफर कराया जाता है. यही नहीं , यह सिलसिला पिछले 75 सालों से चल रहा है. यात्री फ्री यात्रा का आनंद ही नहीं लेते, बल्कि प्रकृति का लुत्फ भी उठाते हैं. ट्रेन में जनरल के साथ स्लीपर व AC कैटेगिरी के कोच लगाए गए हैं.आपको बता दें इस ट्रेन को भाखड़ा-नांगल डैम के बीच चलाया जाता है. हैरत करने वाली बात ये है कि इस ट्रेन में TTE भी नहीं रहता है. सरकार इस ट्रेन को बिना किराए के ही पिछले 75 साल से संचालित कर रही है. हालांकि इस ट्रेन में भीड़ बहुत रहती है. क्योंकि पिकनिक मनाने आए हजारों लोग इस ट्रेन का आनंद लेते हैं. आपको बता दें कि जहां ये ट्रेन चलती है यह डैम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॅार्डर पर है।

आपको जानकर हैरानी होगी इस ट्रेन के डिब्बे किसी धातू से नहीं, बल्कि लकड़ी से बनाए गए हैं. साथ ही इसका इंजन डीजल से चलता है. 1948 में शुरू हुई ये ट्रेन स्टीम इंजन से चलती थी. इसके डिब्बे कराची में बनाए गए हैं, जबकि इंजन को अमेरिका से आया बताया जाता है. ट्रेन में सिर्फ लोकोपायलट मौजूद होते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए GRP के जवानों की ड्यूटी भी लगाई जाती है. ट्रेन में कोई भी TTE मौजूद ही नहीं होता. क्योंकि सरकार ने ही ट्रेन को फ्री चलाने की अनुमति दी है▪️


🧒 ❇️ वित्त मंत्री ने  मध्य वर्ग पर कही यह बात 🟡आम बजट पेश करने से दो सप्ताह पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह मध्य वर्ग के दबावों को समझती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह याद दिलाया कि वर्तमान सरकार ने मध्य वर्ग पर कोई नया कर नहीं लगाया है। सीतारमण एक फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस बजट में आयकर सीमा बढ़ाएगी और मध्य वर्ग के करदाताओं के अलावा अन्य लोगों को भी कुछ राहत देगी▪️


🛑 🚁 मध्य प्रदेश के CM शिवराज पाटिल के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मनवार से धार के लिए भरी थी उड़ान▪️




🟠 🔶 दिल्ली में मोदी का रोड शो आज , कई मार्ग डायवर्ट 🟡 दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो है। इसके चलते यहां कुछ प्रमुख सड़के कुछ घंटे के लिए बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी आज दोपहर 3 बजे से पटेल चौक से संसद मार्ग-जय सिंह रोड जंक्शन तक जन भागीदारी के साथ एक रोड शो आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो में हिस्सा लेंगे।

🟠 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी सड़कें 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिजवे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक लेन बंद रहेगी।

🟠 इन मार्गों पर जाम लगेगा ......

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान यातायात का दबाव रहेगा। यहां जाम लगने की आशंका है।

🟠 इन मार्गो से बच कर जाएं....गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। वाहन चालकों को सलाह है कि वह इन सड़कों से बच कर निकलें ▪️


⚫👤हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के पोते मुकर्रम जाह का तुर्की के इस्तांबुल शहर में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर 17 जनवरी को भारत लाया जाएगा▪️



🎞️5️⃣9️⃣ भारत के अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में 59 देशों से मिली प्रविष्टियां▪️


💥 6️⃣ पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सिलेंडर फटने से छह की मौत



⛰️ 🎥 फिल्मी सितारे कुल्लू मनाली की ओर 🟡बर्फबारी को देखते हुए आने वाले दिनों में कई बॉलीवुड हस्तियां भी कुल्लू-मनाली का रुख करेंगी। ताजा बर्फबारी के बाद बॉलीवुड की फिल्म यूनिटों ने शूटिंग के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और काजोल जैसे बड़े सितारे जल्द शूटिंग के लिए मनाली आएंगे ▪️

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...