Thursday, December 29, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने मलोट चौक पर नाका लगाकर काटे चालान अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक प्रभारी सुरिन्द्र सिंह, एएसआई राजपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने मलोट चौक पर नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें व अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी। फोटो 05, नाका लगाकर चैकिंग करते ट्रैफिक पुलिस। बलुवाना न्यूज पंजाब अफीम, पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में तीन दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात पुन: अदालत में पेश किया गया, जहां योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को जेल भेजने के आदेश पारित किए। फोटो : 01 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी। बलुवाना न्यूज पंजाब शहर में लूटपाट करने वाले आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जनता करे सहयोग : डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड़ अबोहर, 29 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब)। शहर में बढ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीएसपी सुखविन्द्र सिंह बराड ने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस का सहयोग करें ताकि आरोपियों को पकडने में पुलिस सफलता हासिल कर सके। अगर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो आरोपियों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का वस्तु को देखें तो वे पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों को पकड़ा जा सके। डीएसपी सुखविन्द्र बराड व नगर थाना-1 के प्रभारी गुरमीत सिंह व नगर थाना-2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कुछ लोग हिरासत में लिए हैं। मामले की जांच जारी है। मोबाईल छीनने के आरोप लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले की जांच जारी है। फोटो : 02, पुलिस पार्टी व आरोपी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️ By वनिता कासनियां पंजाब फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Pr...
-
Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है? By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेट...
-
Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...
No comments:
Post a Comment