pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : बलुवाना न्यूज पंजाब क्रिकेट मैच सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने और टखने का MRI स्कैन आज होगा. कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की MRI नहीं हो सकी थी. इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज हो पाएगा। ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटनों में चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं। दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह ट्रीटमेंट पर ठीक से रिस्पॉड कर रहे हैं। वह सबसे बातचीत कर रहे हैं। आज सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद खेर और कपूर ने बताया कि उन्होंने ऋषभ को खूब हंसाया। फैंस के तौर पर उन्होंने पंत से मुलाकात की। दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। 🚘 🔥 🚌 हरियाणा रोडवेज पानीपत का ड्राइवर सुशील फरिश्ता बन कर आया , सबसे पहले उसने ऋषभ पंत को जलती कार से निकाला और पुलिस को फ़ोन किया 🟡 क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उनको सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी. सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर एंबुलेस में बिठाया था. उस वक्त सुशील बस लेकर हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे. उनके सामने ही यह हादसा हुआ था. क्रिकेट मैच सुशील मान ने बताया कि, मैं हरिद्वार से 4.25 बजे चला था. मैंने रास्ते में देखा कि एक कार पलटते हुए आ रही है. कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी. मैंने बस थोड़ी सी मोड़ी. फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई. फिर मैंने बस के ब्रेक लगाए. सुशील ने बताया कि, हादसे के बाद मैं बस से कूदकर कार की तरफ भागा. उस दौरान ऋषभ पंत आधे नीचे और आधे गाड़ी में थे. फिर हमने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था. हमें लगा कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद हमने कार को देखा कि उसमें कोई और तो नहीं है. फिर अचानक वे खड़े हो गए. फिर उन्होंने बताया कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था. फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं. उसी दौरान कार में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि, मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया. फिर मैंने पुलिस को कॉल किया. 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंची. फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दीजिए. उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था. एक यात्री से लेकर उनको चादर लपेटी. फिर उन्हें पानी पिलाया. फिर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचा दिया▪️ जानकारी के मुताबिक, Mercedes-AMG GLE43 Coupe केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 5 सीटर SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अधिकांश मर्सिडीज कारों की तरह AMG GLE 43 4MATIC कूप भी सुरक्षा तकनीक से लैस है। कार में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव आदि जैसी सुविधाएं हैं। ये मर्सिडीज काफी सेफ मानी जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शानदार सेफ्टी फीचर के कारण ही ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं आई। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इस मर्सिडीज को ANCAP ने पांच में से पांच सेफ्टी रेटिंग दी है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार हादसे की शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं▪️ 🚘 🤕 ऋषभ पंत चला रहे थे एक करोड़ की मर्सिडीज कार , जबरदस्त फीचर्स के कारण ही बची जिन्दगी ‼️आप सभी जानते है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार देहरादून-दिल्ली हाइवे पर शुक्रवार सुबह हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं, ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE43 Coupe में सवार थे। इस कार को भारत में 2017 से 2020 तक एक करोड़ (एक्स-शोरूम) से कुछ कम कीमत में ऋषभ पंत को बेचा गया था। 👤🛌🏻 PM मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की 🟡 टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का कल रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल वह देहरादून के एक अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICU में उनका इलाज चल रहा है। कार दुर्घटना के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया. अब वह पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं. चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. वह अभी मैक्स अस्पताल देहरादून में ही एडमिट रहेंगे. उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतन चाहता. बीसीसीआई अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है. जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा सकता है. 🚘 👨‍🌾 बात सुनते नही किसी की , तेज कार चलाने पर दो बार हो चुका है चालान ⁉️ इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं । UP में गाड़ी तेज चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है. चालान जमा नहीं करने पर UP पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हुई थी. इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन चालान की राशि अभी भी पेंडिंग है. इसके अलावा 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने फिर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. UP पुलिस ने फिर से 2000 रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस पंत को भेजा था. UP सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से फिलहाल दोनों ही चालानों की जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई है ▪️ 🏏 👤❓ Delhi Capitals अब सोच रही है कि कैप्टन किसे बनाया जाए ⁉️ क्रिकेटर ऋषभ पंत को रिकवर होने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है. IPL 2023 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा. दरअसल, ऋषभ पंत IPL Delhi Capitals के कप्तान हैं. ऐसे में अगर वह IPL तक फिट नहीं होते हैं तो दिल्ली दूसरे कप्तान की तलाश करेगी. हालांकि दिल्ली के पास अभी ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है. ऐसे में दिल्ली वॉर्नर पर दांव लगा सकती है. वार्नर के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में IPL खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है▪️

Saturday, December 31, 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब क्रिकेट मैच सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने और टखने का MRI स्कैन आज होगा. कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की MRI नहीं हो सकी थी. इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई आज हो पाएगा। ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटनों में चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं। उधर अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं। दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह ट्रीटमेंट पर ठीक से रिस्पॉड कर रहे हैं। वह सबसे बातचीत कर रहे हैं। आज सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद खेर और कपूर ने बताया कि उन्होंने ऋषभ को खूब हंसाया। फैंस के तौर पर उन्होंने पंत से मुलाकात की। दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। 🚘 🔥 🚌 हरियाणा रोडवेज पानीपत का ड्राइवर सुशील फरिश्ता बन कर आया , सबसे पहले उसने ऋषभ पंत को जलती कार से निकाला और पुलिस को फ़ोन किया 🟡 क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. उनको सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी. सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर एंबुलेस में बिठाया था. उस वक्त सुशील बस लेकर हरिद्वार से दिल्ली आ रहे थे. उनके सामने ही यह हादसा हुआ था. क्रिकेट मैच सुशील मान ने बताया कि, मैं हरिद्वार से 4.25 बजे चला था. मैंने रास्ते में देखा कि एक कार पलटते हुए आ रही है. कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी. मैंने बस थोड़ी सी मोड़ी. फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई. फिर मैंने बस के ब्रेक लगाए. सुशील ने बताया कि, हादसे के बाद मैं बस से कूदकर कार की तरफ भागा. उस दौरान ऋषभ पंत आधे नीचे और आधे गाड़ी में थे. फिर हमने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था. हमें लगा कि उनकी मौत हो गई. इसके बाद हमने कार को देखा कि उसमें कोई और तो नहीं है. फिर अचानक वे खड़े हो गए. फिर उन्होंने बताया कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था. फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं. उसी दौरान कार में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि, मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया. फिर मैंने पुलिस को कॉल किया. 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंची. फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दीजिए. उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था. एक यात्री से लेकर उनको चादर लपेटी. फिर उन्हें पानी पिलाया. फिर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल पहुंचा दिया▪️ जानकारी के मुताबिक, Mercedes-AMG GLE43 Coupe केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 5 सीटर SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अधिकांश मर्सिडीज कारों की तरह AMG GLE 43 4MATIC कूप भी सुरक्षा तकनीक से लैस है। कार में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव आदि जैसी सुविधाएं हैं। ये मर्सिडीज काफी सेफ मानी जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शानदार सेफ्टी फीचर के कारण ही ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं आई। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इस मर्सिडीज को ANCAP ने पांच में से पांच सेफ्टी रेटिंग दी है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार हादसे की शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं▪️ 🚘 🤕 ऋषभ पंत चला रहे थे एक करोड़ की मर्सिडीज कार , जबरदस्त फीचर्स के कारण ही बची जिन्दगी ‼️आप सभी जानते है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार देहरादून-दिल्ली हाइवे पर शुक्रवार सुबह हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं, ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE43 Coupe में सवार थे। इस कार को भारत में 2017 से 2020 तक एक करोड़ (एक्स-शोरूम) से कुछ कम कीमत में ऋषभ पंत को बेचा गया था। 👤🛌🏻 PM मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की 🟡 टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का कल रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल वह देहरादून के एक अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICU में उनका इलाज चल रहा है। कार दुर्घटना के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया. अब वह पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं. चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. वह अभी मैक्स अस्पताल देहरादून में ही एडमिट रहेंगे. उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतन चाहता. बीसीसीआई अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है. जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा सकता है. 🚘 👨‍🌾 बात सुनते नही किसी की , तेज कार चलाने पर दो बार हो चुका है चालान ⁉️ इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं । UP में गाड़ी तेज चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है. चालान जमा नहीं करने पर UP पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हुई थी. इसको लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन चालान की राशि अभी भी पेंडिंग है. इसके अलावा 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने फिर से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. UP पुलिस ने फिर से 2000 रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस पंत को भेजा था. UP सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से फिलहाल दोनों ही चालानों की जुर्माना राशि जमा नहीं कराई गई है ▪️ 🏏 👤❓ Delhi Capitals अब सोच रही है कि कैप्टन किसे बनाया जाए ⁉️ क्रिकेटर ऋषभ पंत को रिकवर होने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है. IPL 2023 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा. दरअसल, ऋषभ पंत IPL Delhi Capitals के कप्तान हैं. ऐसे में अगर वह IPL तक फिट नहीं होते हैं तो दिल्ली दूसरे कप्तान की तलाश करेगी. हालांकि दिल्ली के पास अभी ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है. ऐसे में दिल्ली वॉर्नर पर दांव लगा सकती है. वार्नर के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है. वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में IPL खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है▪️

 

बलुवाना न्यूज पंजाब

 क्रिकेट मैच

सड़क दुर्घटना में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (ऋषभ पंत) के घुटने और टखने का एमआरआई स्कैन आज होगा। कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की एमआरआई नहीं हो सकती थी।

क्रिकेट मैच

इससे यह डर दूर हो गया कि दुर्घटना में पंत के मस्तिष्क में कोई गंभीर चोट नहीं आई। दर्द और सूजन के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत के टखने और घुटने का आज होठों।


ऋषभ के टखनों, एड़ी और घुटने में चोट है। इसकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। पैरों के टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द होता है। उदर अस्पताल प्रबंधन सीधे तस्वीरों को रिपोर्ट कर रहा है, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया है।


दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज होगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी भेजा जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को जेसी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह सीधे ठीक से रिस्पॉट कर रहे हैं। वह बातचीत कर रहे हैं।


आज सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ से मुलाकात की। तीनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। मिलने के बाद खेर और कपूर ने कहा कि उन्होंने ऋषभ को खूब हंसाया। प्रशंसकों के तौर पर वे पंत से मिलते हैं। दोनों अभिनेताओं ने ऋषभ की मां से भी बातचीत की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।

🚘 🔥 🚌 हरियाणा रोडवेज पानीपत के ड्राइवर सुशील फरिश्ता बन गए, सबसे पहले उन्होंने ऋषभ पंत को जलती कार से घोषण और पुलिस को फोन किया 🟡 क्रिकेटर ऋषभ पंत भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उन्हें सबसे पहले देखने और बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपॉजिट के ड्राइवर सुशील मान ने सबसे पहले पुलिस को जानकारी दी थी। सुशील मान ने ऋषभ पंत को कार से निकालकर अंबुलेस में बिठाया था। वह वक्त सुशील बस लेकर दूसरी से दिल्ली आ रहे थे। उनके सामने ही यह हादसा हुआ था।


सुशील मान ने बताया कि, मैं 4:25 बजे से पहले चला गया था। मैंने रास्ते में देखा कि एक कार पलटते हुए आ रही है। कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी साइड में बस के आगे आ गई थी। मैं बस थोड़ी सी मोड़ी। फिर डिवाइडर से टकराकर गाड़ी रुक गई। फिर मैंने बस के ब्रेक लगाए। 

सुशील ने बताया कि हादसे के बाद मैं बस से कूदकर कार की तरफ भागा। उस दौरान ऋषभ पंत नीचे और सीधे कार में थे। फिर मैंने उसे कार से निकालकर बाहर लिटा दिया था। हमें लगा कि उनकी मौत हो गई। इसके बाद मैंने कार में देखा कि इसमें कोई और नहीं है। फिर अचानक वे रमा हो गए। फिर उन्होंने कहा कि मैं खुद ही ड्राइव कर रहा था। फिर उसने बताया कि वह क्रिकेटर हैं। उसी दौरान कार में आग लग गई थी। 

उन्होंने कहा कि मैंने हाइवे को कॉल किया, उन्होंने कुछ नहीं किया। फिर मैंने पुलिस को कॉल किया। 15-20 मिनट के बाद एंबुलेंस पहुंचती है। फिर उन्होंने कहा कि मेरी मां को फोन कर दो। उनकी मां का नंबर स्विच ऑफ था। एक यात्री से लेकर चादर लपेटी। फिर उन्हें पानी पिलाया। फिर उन्हें एंबुलेंस में स्थिति में पहुंचा दिया▪️

जानकारी के अनुसार Mercedes-AMG GLE43 Coupe केवल 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस 5 सीटर SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है। अधिकांश मर्सिडीज कार की तरह AMG GLE 43 4MATIC कूप भी सुरक्षा तकनीक से कमजोर है। कार में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल-व्हील ड्राइव आदि जैसी सुविधाएं हैं। ये मर्सिडीज काफी सेफ द्वारा देखी जाती है। जानकारों के अनुसार विस्तृत, संलग्नक तत्व के कारण ही ऋषभ पंत को ज्यादा चोटें नहीं आई। कहा जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी एयरबैग खुल गए थे। इस मर्सिडीज को एएनसीएपी ने पांच से पांच में पांच नेटवर्क रेटिंग दी है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने। फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत की कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार हादसे का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई हैं▪️

🚘 ऋषभ पंत चले थे एक करोड़ की मर्सिडीज कार, जबरदस्त फीचर्स के कारण ही बची जिंदगी ‼️ आप सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की कार ठीक-दिल्लीवे पर शुक्रवार सुबह दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जल गई थी। वहीं, ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए कुछ चुनिंदा अस्पतालों में भर्ती का आरोप लगाया जाता है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE43 Coupe में सवार थे। इस कार को भारत में 2017 से 2020 तक एक करोड़ (एक्स-शोरूम) से कुछ कम कीमत में ऋषभ पंत को आवंटित किया गया था।

👤🛌🏻 पीएम मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की 🟡 टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का कल रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटना हो गई थी। वह अभी एक अस्पताल में हैं और खतरों से बाहर दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। कार हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की▪️



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया। अब वह पहले से बेहतर हैं। मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की एमआरआई स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है। उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं। चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। वह अभी मैक्स अस्पताल में ही दिखाई देगा। उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे। 



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं चाहता। अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा जा सकता है।

🚘 👨‍🌾 बात नंबर नहीं किसी की, तेज कार चलाने पर दो बार हो चुका है दावा ⁉️ इसमें कोई शक नहीं कि ऋषभ पंत बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं। यूपी में गाड़ी चलाने की वजह से ऋषभ पंत का दो बार चालान कट चुका है। जाम नहीं करने पर यूपी पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को भी नोटिस भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक इसी साल 22 फरवरी की रात 11:30 बजे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार (DL10CN1717) स्पीड में दौड़ती हुई रोड के कैमरे में कैद हो गई थी। इसे लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंत के नाम 2000 रुपए का चालान भेजा गया था, लेकिन अभी इसकी राशि भी लंबित है। इसके अलावा 25 मई की शाम 5 बजे पंत की कार ने फिर से ऑडग्रेट का उल्लंघन किया था। यूपी पुलिस ने फिर से 2000 रुपए की जुर्माना राशि का नोटिस पंत को भेजा था। यूपी सरकार के परिवहन विभाग के अनुसार वाहन मालिक की ओर से दोनों ही चालान की राशि जमा नहीं किया गया है ▪️

🏏 👤❓ दिल्ली कैपिटल्स अब सोच रही है कि कैप्टन किसे बनाया जाए ⁉️ क्रिकेटर ऋषभ पंत को रिकवर होने में 6 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। आईपीएल 2023 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन संभालेगा।

दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। ऐसे में अगर वह IPL तक फिट नहीं होते हैं तो दिल्ली दूसरे कप्तान की मांग कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली के पास अभी तक ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के अलावा कोई भी अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं है। ऐसे में दिल्ली वार्नर पर स्टेक्स लग सकता है। वॉर्नर के पास कप्तानी का पूरा अनुभव है। वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स वार्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है▪️


No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...