बलुवाना न्यूज पंजाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति! 🙏
हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi
#PM #Modi #Mother
Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है।
प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमंत्री को हमेशा इस बात का एहसास रहा कि मां ने कितनी मुसीबतों से लड़कर उनका लालन-पालन किया है।
2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद #पीएम मोदी ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी फेसबुक मुख्यालय भी पहुंचे थे। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी में टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। मां के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी ने रोते हुए बताया था कि परिवार का लालन-पालन करने के लिए #मां #हीराबेन ने पड़ोसी घरों में #बर्तन तक #मांजे थे। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि उनकी मां की कितनी #संघर्षपूर्ण जिंदगी रही है।
#प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी_की_मां_हीराबेन
जुकरबर्ग के सवाल पर #आंखों से निकले #आंसू
2015 में फेसबुक मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान #फेसबुक के संस्थापक मार्क #जुकरबर्ग ने #प्रधानमंत्री #मोदी से सवाल किया था कि उन्हें इतनी बुलंदी तक पहुंचाने में उनकी मां का क्या योगदान रहा है? इस सवाल के जवाब में मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भर्रा गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि मेरे पिताजी नहीं हैं और मैंने बचपन में चाय तक बेची है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी_की_मां_हीराबेन
पीएम मोदी का कहना था कि #पिताजी के #निधन के बाद परिवार के पालन पोषण और सभी का पेट भरने के लिए मां पड़ोस के घरों में जाकर बर्तन धोने के साथ पानी भरने का काम करती थी। बड़ा परिवार होने के कारण मां ने काफी संघर्ष के बाद सबका लालन-पालन किया। मां के संघर्षों को याद करते हुए मोदी इतने ज्यादा भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
जीवन में मां की भूमिका महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में दो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन को बनाने में मां और बाप का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा ताल्लुक काफी गरीब परिवार से रहा है और सभी को इस बात की जानकारी है कि मैं स्टेशन पर चाय बेचा करता था।
कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता के रूप में स्वीकार किया। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति को अपना बनाते हुए इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया।
मां की प्रेरणा से सही रास्ते पर चलने की ताकत
पीएम मोदी का कहना था कि मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है मगर टीवी पर समाचारों को सुनकर उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद वे अपने सारे काम खुद करने में सक्षम हैं।
उनका कहना था कि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए बल्कि उसकी इच्छा होती है कि उसका बेटा कैसा बने। मां की यही सोच बहुत बड़ा फर्क पैदा करती है। मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमें सही रास्ते पर चलने की शक्ति हासिल होती है। इसलिए सभी माताओं को शत शत वंदन किया जाना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इधर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनके भाई के घर पर पहुंच चुके है जहां से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया और शव वाहन तक पहुंचाया। खुद मोदी भी उसी गाड़ी में बैठे है।
बाल वनिता महिला आश्रम
माँ से बड़ा कोई शब्द नही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन जी का निधन बेहद दुःखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
#ॐ #शान्ति
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
पूज्यनीय माता जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मैं प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति!आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
ॐ शांति!
#विनम्र_श्रंद्धाजलि
Narendra Modi
Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi, being taken for last rites in Gandhinagar, Gujarat.
#HeerabenModi #Gandhinagar #NarendraModi #Mother #Heeraba
इधर जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम #संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे।
#Vnita
राधे राधे
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम #कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
मैं जब उनसे 100वें #जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
#वनिता_कासनियां_पंजाब
#राष्ट्र_माँ_को_भावपूर्ण_श्रद्धांजलि
माँ ♥️ तो माँ होती है
प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏
100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था
ॐ शांति ॐ
#PMModiji #NarenderModi #OPDhankhad #MLKhattar #BJP4Haryana #BJP4IND #BJPGovt #challenge #PicoftheDay
जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी देहावसान की खबर लगी... लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा..... फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होती है, राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा।लेकिन, ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन किया, तो देखा मोदीजी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर... श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब ऐसी सादगी तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी नहीं दीखती।
चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं, जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो।वाकई भूतो न भविष्यति- ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है।
#राष्ट्र_माँ_को_ #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि
No comments:
Post a Comment