बलुवाना न्यूज पंजाब
डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व रेलवे ने स्टेशन पर की चैकिंग
अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर अबोहर रेलवे स्टेशन व अन्य रेलवे के अन्य इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभार गुरमीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभार हरप्रीत सिंह, रेलवे थाना अबोहर के प्रभार इंस्पेक्टर कस्तूर लाल, एआईएसआई केवल सिंह, एआईएसआई कुलवंत सिंह, एआईएसआई वधावा सिंह व अन्य पुलिस ने स्टेशन पर यात्री सामान की चेकिंग की। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने कवार्टर आदि की भी चैकिंग की। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने लोगों से अपील की है कि रेल यात्रा करते समय यदि कोई लावारिस वस्तु दिखाई दे तो उनकी सूचना पुलिस को दी जाती है। यात्रा के समय यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
![]() |
No comments:
Post a Comment