7 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए दो भाईयों को जेल भेजा
अबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह ने 7 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए दो भाईयों हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती को रिमांड के बाद अदालत मेें पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है क थाना सदर पुलिस ने सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी करके कैंटर चालक व परिचालक को 7 किलो पोस्त सहित काबू कर मामला दर्ज किया था।
No comments:
Post a Comment