सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब
↗️↘️↙️⬇️ अगर दुनियां में परमाणु युद्ध छिड़ गया तो पता भी नहीं चलेगा कि धरती पर लोग रहते थे, पलक झपकते ही दुनियां पिघल जाएगी, चारों तरफ़ अंधेरा छा जायेगा, आपको मोबाइल करने का वक्त भी नहीं मिलेगा 🟠 इंटरनेशनल स्तर पर परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक दुनियाभर में परमाणु हथियारों की कुल संख्या लगभग पौने 4 हजार है. इनमें से सबसे ज्यादा हथियार रूस के पास हैं. उसके बाद अमेरिका का नंबर आता है, और फिर भारत, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया आते हैं. इस तरह से कुल 9 देश हैं जो परमाणु ताकत रखते हैं. अगर इनमें से एक भी आक्रामक होकर इस ताकत का इस्तेमाल करने पर आ गया तो बाकी देश भी शामिल हो जाएंगे और फिर जो होगा, उसे जानने के लिए कोई बाकी नहीं रहेगा.
🔥क्या हुआ था हिरोशिमा में....
परमाणु विस्फोट कितना भयानक होता है, ये पहले हम हिरोशिमा-नागासाकी के उदाहरण से समझते चलें. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के दो शहरों, हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए. पहला विस्फोट 6 अगस्त को हिरोशिमा में हुआ, जिससे तापमान तुरंत के तुरंत 10 लाख सेंटीग्रेट तक चला गया. ज्वालामुखी से भी ज्यादा गर्मी में दो तिहाई शहर तुरंत खाक हो गया. इमारतें, इंसान, पशु और पेड़-पौधे तक. 9 अगस्त को नागासाकी पर बम गिराया गया. इसमें भी वही हाल हुआ. आग और बेतहाशा गर्मी से लोग पटापट मरने लगे. जो बाकी रहे, वे खतरनाक विकिरणों से मरे. बम के सेंटर से लेकर एक किलोमीटर से ज्यादा की जगह में जली हुई जमीन के अलावा कुछ बाकी नहीं था. कई लेखकों और पत्रकारों ने इस मंजर का अपनी किताबों में डरा देने वाला वर्णन किया है, हालांकि वे ये मानते हैं कि उनके लिखने में कुछ कमी रह गई. असल हाल इससे कहीं ज्यादा डरावना रहा.
🔥क्या होता है विस्फोट के बाद......
न्यूक्लियर ब्लास्ट के बाद 10वें सेकंड से भी कम समय में, जिस इलाके पर ये गिरेगा, वहां की जमीन आग की तरह धधकने लगती है. इसमें इतनी गर्मी होती है, जिसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती. चारों ओर सफेद तेज चमक पैदा हो सकती है. विस्फोट के तीन बड़े असर होते हैं. पहला ज्वालामुखी की आग से भी ज्यादा तेज गर्मी में झुलसकर मौतें. दूसरा और बेहद खतरनाक असर होता है रेडिएशन का, जिसे आयोनाइजिंग रेडिएशन कहते हैं. इसमें गामा किरणें निकलती हैं जो एक्सरे से कई गुना खतरनाक होती हैं. ये जिस भी हिस्से पर पड़ें, शरीर का वो हिस्सा बदल जाता है. DNA तक चेंज हो जाता है. इसके बाद चलती है शॉक वेव, ये ग्राउंड जीरो से होती हुई कई किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर चीज को तबाह करते चलती है।
🔥कितने बम दुनिया मिटाने को काफी हैं.....
साल 1945 में मची तबाही के बाद से ही लगातार स्टडी हो रही है कि कुल कितने न्यूक्स का विस्फोट दुनिया में कयामत ला सकता है. अमेरिका के लॉस अलमॉस नेशनल लैब ने एक स्टडी के बाद दावा किया था कि लगभग 100 परमाणु विस्फोट ही दुनिया को खत्म करने के लिए काफी हैं. इसमें बहुत से लोग तो तुरंत ही भाप बनकर खत्म हो जाएंगे. बाकी बचे लोग परमाणु रेडिएशन से दम तोड़ेंगे या फिर ओजोन लेयर खत्म होने के कारण हुए रेडिएशन से. जमीन, पानी सबमें जहर घुल जाएगा और बचे-खुचे लोग भूख से मर जाएंगे. इसके बाद भी कोई बाकी रहा तो कैंसर और जेनेटिक बीमारियों से जूझते हुए दम तोड़ देगा.
न्यूक्लियर ब्लास्ट के बाद आसमान राख की मोटी परत से ढंक जाएगा.
अगर दुनिया के सारे
🔥न्यूक्लियर बम एक साथ फट जाएं तो क्या होगा?......
इसका आकलन वैज्ञानिक भी नहीं कर सके हैं, लेकिन जाहिर है कि इसके बाद कुछ सोचने को बचेगा नहीं. इसके बाद न्यूक्लियर विंटर आएगा. इसमें राख और धूल की परत इतनी मोटी होगी कि सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच सकेगी और चारों ओर अंधेरा हो जाएगा. तापमान अचानक गिर जाएगा और हो सकता है कि इसके बाद धरती नाम के ग्रह पर जीवन की कोई संभावना तक न बचे. हां, ओजोन लेयर भी लगभग पूरी तरह खत्म हो चुकी होगी, जो हमें कई खतरनाक बीमारियों से बचाती है.
⚫ 1️⃣2️⃣ 🚎🚌मध्यप्रदेश में खतरनाक ट्रिपल हादसा, 12 लोगों की मौत, 50 घायल 🟤 मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दुखद दुर्घटना में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है , जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 12 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दुर्घटना मोहनिया सुरंग के पास बरखड़ा गांव के पास हुई। जहां एक तेज स्पीड ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। दो बसें खाई में गिर गईं, जबकि एक बस सड़क पर पलट गई और पूरी तरह से बिखर गई। यह बस सतना में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं▪️
7️⃣ 💥 बॉयलर फटने से 7 लोगो की मौत 🟡 मेरठ में कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से दीवार गिरने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव और राहत कार्य में जुटी हैं। NDRF को भी बुलाया गया है। एक अनुमान के अनुसार 25 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू जारी है। अभी तक 10 लोगों को निकाला जा चुका है।
यह कोल्ड स्टोरेज पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का है▪️
5️⃣ 💥 कार ट्रक भिडंत में 5 की मौत 🟠 कर्नाटक में धारवाड़ में कार-ट्रक की टक्कर में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए▪️
🇷🇺 👹 FATF ने रूस को दिखाया बाहर का रास्ता 🟠 यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर रूस को तगड़ा झटका लगा है और उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की सदस्यता से बाहर कर दिया गया है. FATF ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रूस को बाहर का रास्ता दिखाया है. FATF का कहना है कि रूस की यह सैन्य कार्रवाई उनके मूलभूत सिद्धांतों के विपरीत है. पेरिस में FATF अधिवेशन के बाद जारी बयान में कहा गया कि यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई अवैध और बिना किसी उकसावे वाली है. हम यूक्रेन के लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और रूस के इस क्रूर हमले की वजह से हुए भारी नुकसान की निंदा करना जारी रखेंगे. FATF ने कहा कि बीते एक साल में रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों को तेज कर दिया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. रूस के हमले के कारण अन्य देशों को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी रूस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऐसे में रूस को चिंतन करने की जरूरत है▪️
✈️ ⬇️ एयर इंडिया एक्सप्रैस विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई ‼️ केरल के कालीकट से सऊदी अरब के दम्मन जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से डायवर्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट को डायवर्ट किए जाने के बाद तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, दम्मन जा रही फ्लाइट में कुल 168 यात्री सवार थे। एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, क्रू मेंबर्स ने तकनीकी खराबी का जानकारी दी जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर तिरुवनंतपुरम में लैंडिंग कराई गई▪️
🥷🏾💥 आतंकवादियों ने शहीद हेडकांस्टेबल के बेटे पर किया हमला , हालत गंभीर ‼️जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मस्जिद के बाहर आतंकी हमला हुआ है। इस दौरान एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान आसिफ गनी के रूप में हुई। वह शहीद हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी का बेटा है। फायरिंग के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है▪️
👤◾🧑🏻🦳 पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवी सिंह शेखावत का देहांत ⚫ पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवी सिंह शेखावत का निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने पर पुणे के KEM अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।डॉक्टर देवी सिंह शेखावत मूलत: राजस्थान के रहने वाले थे। उनका गांव सीकर जिले में छोटी लोसल था। बाद में वे महाराष्ट्र के जलगांव में बस गए थे। देवी सिंह शेखावत अमरावती के मेयर भी रहे थे। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से 1972 में PhD की थी। विद्या भारती शिक्षण संस्था फाउंडेशन की तरफ से संचालित कॉलेज के प्राचार्य भी रहे। अमरावती से वे 1985 में विधायक चुने गए थे।
बता दें कि प्रतिभा पाटिल 2004 में राजस्थान की राज्यपाल बनी थीं। इसके बाद 2017 में प्रतिभा पाटिल देश की 12वीं राष्ट्रपति बनी थीं▪️
🕙 ❌🕛 ✅ पंजाब कैबिनेट की अगली बैठक सुबह 10 बजे की जगह बाद दोपहर 12 बजे होगी 🟠 पंजाब के CM भगवंत मान ने पंजाब कैबिनेट की अगली मीटिंग बुलाई है। अगली कैबिनेट मीटिंग मंगलवार 28 फरवरी को होने जा रही है। इस होने वाली कैबिनेट मीटिंग के समय में सरकार द्वारा बदलाव किया गया है। अब यह मीटिंग 28 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे पंजाब सिविल सचिवालय में होगी।
बता दें पहले यह मीटिंग 28 फरवरी को ही सुबह 10 बजे पंजाब सिविल सचिवालय में होनी थी जिसके समय में बदलाव कर दिया गया है। फिलहाल मीटिंग का एजैंडा बाद में जारी किया जाएगा। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में राज्य में के हित में कई अहम फैसलों पर विचार किया जा सकता है और इस दौरान कई बड़े फैसलों पर मोहर लग सकती है▪️
🆕 2️⃣ महाराष्ट्र में दो जिलों के नाम बदले 🟠 महाराष्ट्र के दो जिलों औरंगाबाद और उस्मानाबाद का बदलने को लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यानि अब से औरंगाबाद को छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के नाम से जाना जाएगा▪️
🚆🔥 कोलकाता मेट्रो में लगी आग, यात्रियों को स्टेशन पर उतारा गया 🟠 कोलकाता मेट्रो में फिर से आग लगने का समाचार है । यात्रियों ने दक्षिणेश्वर से न्यू गरिया मेट्रो से धुआं निकलते देखा। रवींद्रसदन स्टेशन पर यह घटना सामने आने के बाद यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें मेट्रो से उतार दिया गया। आग कैसे लगी इस बात का पता लगाने के लिए कोलकाता मेट्रो अथॉरिटी ने जांच शुरू कर दी है। इस अफरातफरी के कारण कुछ देर के लिए मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं▪️
⛰️ 🕉️ श्री अमरनाथ यात्रा की सुगबुगाहट शुरू 🟠 श्री अमरनाथ यात्रा 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्रा के सफल संचालन के लिए संबंधित विभागों को जून के मध्य तक सभी यात्रा संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। PDD, जलशक्ति, RDD, H&UDD , BRO, दूरसंचार और अन्य संबंधित विभागों से अप्रैल माह में आवश्यक निविदा और अन्य अनुबंध प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। BRO को अप्रैल के अंत तक चंदनबाड़ी और बालटाल मार्ग से बर्फ हटाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रा की तैयारी संबंधी गतिविधियां शुरू की जाएंगी । मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ यात्रा के सफल संचालन के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों पारंपरिक मार्गों पर आपदा संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने को कहा। NDRF से आवश्यक सहायता ली जाए जिसमें प्रमाणित किया जाए कि उक्त आपदा संभावित क्षेत्रों में कोई उपयोगिता स्थापित नहीं की गई है। सभी उपायुक्त सेवा प्रदाताओं को उचित सुविधाएं प्रदान करेगी ▪️
🔁 1️⃣ HP कैबिनेट की बैठक अब 1 मार्च को 🟠हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक अब 1 मार्च को होगी। पहले यह बैठक 27 फरवरी को होनी प्रस्तावित थी। मुख्यमंत्री और मंत्रियों की व्यस्तता के चलते तारीख को बदला गया है। कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना ( OPS ) में SOP को लेकर चर्चा होनी है। इसके अलावा एक लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने के मामले पर भी मंथन होगा▪️
👤🇳🇵नेपाल के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं नेपाली कांग्रेस नेता पौड्याल, आठ राजनीतिक दलों ने किया समर्थन ▪️
👺 👹 कॉलेज में घुसकरमोहाली के खूनीमाजरा स्थित हॉस्टल में रहे छात्रों पर हमला , एक की दो उंगलियां कटी 🟠पॉलीटेक्निक कॉलेज में कुछ छात्रों ने बाहरी युवकों को साथ लेकर कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों पर तलवारों व रॉडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र शिवम कुमार की बाएं हाथ की दो अंगुलियां कट गईं। साथ ही दो अन्य छात्र राजकुमार और सिद्धार्थ भी बुरी तरह घायल हो गए। शिवम कुमार को गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। खरड़ सिटी पुलिस ने शिवम कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए योगेश राणा, मानवीर और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें शुक्रवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है▪️
🇵🇰 👤⛓️ पाकिस्तान के गृह मंत्री की किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी ‼️ आर्थिक बदहाली की मार झेल रहे पाकिस्तान में सियासी मोर्चे पर भी लगातार हलचल होती रही है। ताजा मामले में पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खान के खिलाफ ही गिरफ्तारी वॉरन्ट जारी हो गया है। पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत (ATC) ने अपने सार्वजनिक भाषणों के दौरान कथित रूप से न्यायपालिका को धमकाने और सरकारी अधिकारियों को ‘अपनी वैध जिम्मेदारियों को पूरा करने’ से रोकने के लिए गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरन्ट जारी किया▪️
🏏 🇵🇰 🏆पाकिस्तान सुपर लीग पर संकट, क्या अब सभी मैच कराची में खेले जायेंगे ❓❓पाकिस्तान की तंगहाली का असर अब वहां के क्रिकेट पर दिखने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक तरफ देश में क्रिकेट को पूरी तरह से बहाल करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहा है तो दूसरी ओर यहां की चरमराई अर्थव्यवस्था के कारण उसकी सारी मेहनत पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक के आर्थिक तंगी के कारण देश में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL) के सभी मैचों को अब एक ही वेन्यू कराची में आयोजित कराया जाएगा। PSL के शेड्यूल की जब घोषणा की गई थी तो कराची के अलावा मुल्तान, लाहौर और रावलपिंडी का भी नाम शामिल था। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पंजाब प्रांत के सरकार के साथ पैसों को लेकर विवाद हो गया है, जिसके कारण अब मुल्तान, लाहौर और रावलपिंडी के सभी मैचों को कराची में शिफ्ट किया जा सकता है।फ्रेंचाइजियों के साथ इस मुद्दे पर एक बैठक होनी थी जिसके बाद वेन्यू को बदलने का अंतिम फैसला लिया जाना था।
🟤 क्या है पूरा विवाद....
दरअसल PSL को लेकर पूरा विवाद यह है कि टूर्नामेंट की मेजबानी की सुरक्षा में आने वाली लागत को कैसे बांटा जाए। पंजाब सरकार ने PCB से लाहौर और रावलपिंडी में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सुरक्षा लागत में 450 मिलियन पाकिस्तानी रुपए के भुगतान की मांग की है। उस राशि में मुल्तान में मैचों की मेजबानी के लिए सरकार द्वारा वहन की जाने वाली लागत भी शामिल है। वहीं पाकिस्तान की पिछली सरकार के साथ सिर्फ 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपए के भुगतान का समझौता था। ऐसे में पंजाब सरकार जिस रकम की मांग की है PCB के लिए उसका भुगतान करना काफी मुश्किल हो सकता है▪️
🏏 🇮🇳 👥 दिग्गजों ने कहा आ शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ होंगे भारतीय टीम के अगले कमांडर ‼️भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों ने 1970 और 1980 के दशक में टीम इंडिया की कमान संभाली. फिर 1990 के बाद कई सालों तक सचिन तेंदुलकर ने यह काम किया. अब यह काम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी कर रहे हैं. तो क्या इनके बाद यह जिम्मेवारी कौन लेने वाला है. टीम इंडिया के 3 दिग्गजों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का खुलासा कर दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एंकर जतिन सप्रू के साथ वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इरफान पठान मौजूद थे. इस दौरान जतिन ने पूछा कि कौन से बैटर अगले 5 वर्षों में सबसे ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे. हरभजन और इरफान का जवाब एक था. जबकि वीरेंद्र सहवाग का जवाब दोनों से हटकर था. इरफान पठान ने जवाब देते हुए कहा,” शुभमन एक सुपरस्टार हैं. इसे कहने में मुझे शक नहीं है. हरभजन सिंह ने इरफान का समर्थन करते हुए कहा, मेरे लिए भी शुभमन गिल है. मुझे लगता है वह आईपीएल में ही नहीं बल्कि, आगे जाकर इंडिया का भी कप्तान बनेगा.”वीरेंद्र सहवाग ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,” पृथ्वी शॉ, अभी तक IPL के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है कि किसी ने 6 गेंद पर 6 चौके मारे हो. वो एक ही के नाम है.” बता दें कि पृथ्वी शॉ ने IPL 2021 ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 गेंदों के 6 चौके जड़े थे▪️
🇿🇦 👩🏏 🇦🇺 महिला विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की छोरियां 🟠 ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के दोनों फाइनलिस्ट आखिर तय हो गए हैं। खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से मात देकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया। इस शानदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। अब रविवार को होने वाले फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले सेमीफाइनल में भारत को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है▪️
🇦🇷 🫃🤰🏻🇷🇺 रूस की गर्भवती महिलाएं अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं अर्जेंटीना में , वजह रूस की यूक्रेन संग लड़ाई , रूस सरकार कह रही है हर परिवार से एक बच्चा सेना में जाएगा , माएं नहीं चाहती कि उसका बच्चा लड़ाई में मारा जाए 🟠रूस में आजकल एक अजीब चलन शुरू हो गया है. हो कुछ यूं रहा है कि रूस की गर्भवती महिलाएं बच्चों को जन्म देने के लिए अर्जेंटीना की फ्लाइट पकड़ रही हैं. ऐसी ही छह महिलाओं को हाल में ब्यूनस आयरिश एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की गई तो बर्थ टूरिज़्म का मामला सामने आया. ये महिलाएं डिलीवरी के समय से कुछ दिन पहले ही ब्यूनस आयरिश पहुंची थीं. इन गर्भवती रूसी महिलाओं के पास पर्यटक वीजा तो था, लेकिन वे अधिकारियों को ये नहीं बता पाईं कि अर्जेंटीना में उन्हें कहां जाना है, किससे मिलना है, कहां रुकना है? रूस से बच्चों को जन्म देने के लिए आने वाली ज्यादातर महिलाओं के पास वापसी का हवाई टिकट नहीं होता है. पिछले एक साल में ये सिलसिला काफी तेजी से बढ़ा है. इसी का नतीजा है कि अर्जेंटीना में रूसी जोड़े और उनके नवजात बच्चे दिखना आम बात हो गई है. डिलीवरी सेंटर्स और नवजात बच्चों के डॉक्टरों के क्लीनिक में रूसी लोग हर वक्त नजर आने लगे हैं. अब सवाल ये उठता है कि ये रूसी महिलाएं अर्जेंटीना में ही बच्चों को जन्म क्यों देना चाहती हैं? क्या रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से चल रही जंग इसकी मुख्य वजह है?
🟡 क्या रूस से बेहतर है अर्जेंटीना में भविष्य?....
डायचे वेले की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना में पिछले 20 साल से रह रहीं रूसी मूल की अनुवादक एलेना श्कीतेनकोवा का कहना है कि डिलीवरी के लिए यहां आने वाली अधिकतर रूसी महिलाएं अपने बच्चों और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए ही ब्यूनस आयरिश या दूसरी जगहों पर पहुंच रही हैं. उनके मुताबिक, कई महिलाओं को जब पता चलता है कि होने वाला बच्चा लड़का है तो वे रूस छोड़कर अर्जेंटीना आने का फैसला कर लेती हैं. दरअसल, यूक्रेन से जंग लंबी चलने के कारण रूस ने अपने नागरिकों के लिए सेना में सेवा देना अनिवार्य कर दिया है.
🟡‘अपने बेटे को जिंदा रखना चाहती हूं मैं’
श्कीतेनकोवा के मुताबिक, कई महिलाएं उनसे कहती हैं कि वे अपने बेटे को जिंदा रखना चाहती हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि उनका होने वाला बच्चा शांति के माहौल में पैदा हो और अपना जीवन शांति में ही गुजारे. रूस की एक महिला ने डीडब्ल्यू को बताया कि उनकी तीसरी बेटी मई 2022 में ब्यूनस आयरिश में पैदा हुई. उनके अर्जेंटीना में बेटी को जन्म देने की वजह यूक्रेन से जंग ही है. यही नहीं, वह कहती हैं कि अगर हम रूस में रहते तो वे जबरदस्ती मेरे पति को सेना में भर्ती करते. इसलिए हमने रूस छोड़ने का फैसला किया ।
🟡 अर्जेंटीना की नागरिकता लेने है आसान......
अर्जेंटीना की नागरिकता लेना काफी आसान है. रूस के एक व्यक्ति ने बताया कि ज्यादातर रूसी इस समय दोहरी नागरिकता लेने के इच्छुक हैं. वह कहते हैं कि अगर आपके पास पैसा है तो मौजूदा हालात में हर व्यक्ति अपना बच्चा रूस से बाहर ही पैदा करना चाह रहा है. वह खुद इस समय अर्जेंटीना में ही रह रहे हैं. बता दें कि अर्जेंटीना में बच्चे की डिलीवरी का खर्च 15 हजार डॉलर पड़ता है. कुछ कंपनियां बर्थ टूरिज़्म के नाम पर 35 हजार डॉलर तक वसूल रही हैं.
🟡अर्जेंटीना का पासपोर्ट है ज्यादा मजबूत....
अर्जेंटीना का पासपोर्ट रखने वाले व्यक्ति को बाकी दुनिया में रूसी पासपोर्ट वाले व्यक्ति से ज्यादा सम्मान मिलता है. वैसे भी रूसी पासपोर्ट से जहां 50 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की जा सकती है. वहीं, अगर आपके पास अर्जेंटीना का पासपोर्ट है तो आप दुनिया के 175 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. रूस की ज्यादातर गर्भवती महिलाएं एम्सटर्डम, इस्तांबुल, अदीस अबाबा से कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर ब्यूनस आयरिश पहुंच रही हैं. ब्यूनस आयरिश के माइग्रेशन डायरेक्टर ने बताया कि इस समय हर फ्लाइट में 14 से 15 गर्भवती महिलाएं होती हैं. रूस से अर्जेंटीना आने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या हजारों में है. पिछले तीन महीने में गर्भवती महिलाओं के साथ 5,800 रूसी नागरिक अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं▪️