बलुवाना न्यूज पंजाब
🧮 🚺🚹 केंद्र सरकार ने कक्षा 1 में एडमिशन लेने की आयु सीमा में किया बड़ा बदलाव , अब 6 साल बच्चों के एडमिशन ही कक्षा 1 में होगी 🟠 नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है कि अब कक्षा 1 में किसी भी बच्चे का 6 साल से कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं किया जाएगा। यानी अब कक्षा में 1 में एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र कम से कम 6 साल होनी ही चाहिए। बता दें कि पहले यह उम्र सीमा 5 साल थी। शिक्षा मंत्रालय ने आगे बताया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक, 5 साल की उम्र बच्चे की सीखने और फंडामेंटल स्टेज है। बता दें कि अभी देश के अलग-अलग राज्यों में पहली कक्षा में एडमिशन की उम्र अलग-अलग हैं।
🟢 अलग-अलग थी उम्र सीमा.....
देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 6 साल की उम्र से पहले बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन लेने की अनुमति थी। गुजरात, तेलंगाना, लद्दाख, असम और पुडुचेरी ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 5 साल के बच्चों का भी पहली कक्षा में एडमिशन हो जाता था। पिछले साल मार्च में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल पर इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि अभी भी कई राज्यों में ये उम्र सीमा अलग-अलग है।
राजस्थान, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में क्लास 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की उम्र 5 साल से अधिक होनी जरूरी है। 28 मार्च 2022 को जब शिक्षा मंत्रालय ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपी तो उन्होंने इस रिपोर्ट में कहा कि पहली कक्षा में एडमिशन की आयु सीमा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार न होने के चलते अलग-अलग राज्यों में शुद्ध नामांकन अनुपात की माप प्रभावित हो रही है।
🔴 जानें क्या है 'जादुई पिटारा'....
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार अलग-अलग तरह के बदलाव कर रही हैं, जिससे शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद लगाई जा रही है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सरकार ने हाल ही में बच्चों के लिए एक नया स्टडी मटेरियल तैयार कराया है। जिसका नाम 'जादुई पिटारा' रखा गया है। इस 'जादुई पिटारा' को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में लॉन्च किया था। बता दें, 'जादुई पिटारा' फाउंडेशन लेवल के बच्चों के लिए है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर बताया था कि ये एलिमेंट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी पैदा करने में मददगार साबित होगा। इस पिटारे में बच्चों के लिए खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां उनकी मातृभाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए खेल, चित्रकला, नृत्य और संगीत पर आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा में शामिल की जाएगी▪️
🧑🏻🦰 🕹️ शैली ओबेरॉय सिर्फ 37 दिन के लिए दिल्ली की मेयर बनी 🟠 दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते में आ गए थे, चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला था, लेकिन सियासी दांवपेंच के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा था. करीब तीन महीने बाद दिल्ली को मेयर मिल गई. 84 दिन के लंबे इंतजार के बाद AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय 34 वोटों से जीत कर मेयर बन गईं. शैली ओबेरॉय ने BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को शिकस्त देते हुए चुनाव जीत लिया. दिल्ली MCD में पहली बार AAP की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय मेयर बनी हैं. हालांकि, शैली का कार्यकाल काफी छोटा है. वह इस पद पर सिर्फ 37 दिन की मेयर रह पाएंगी. 31 मार्च के बाद इस पद के लिए फिर से चुनाव होगा▪️
👨🏻✌️आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल को दिल्ली का डिप्टी मेयर बनाया गया है। उन्होंने BJP के कमल बागड़ी को हराया▪️
🥶 😡 👹 MCD में माहौल गर्म हुआ , BJP और AAP पार्षद आपस मे धक्का मुक्की ‼️दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में AAP को बड़ी जीत मिली. यहां मेयर पद पर AAP उम्मीदवार शैली ओबरॉय, जबकि डिप्टी मेयर सीट पर पार्टी उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी को लेकर BJP पार्षदों के विरोध के चलते यहां मामला फंसता दिखा. सदन में देर रात तक हंगामा चलता रहा, जिसमें AAP और BJP के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की तक होती दिखी▪️
✈️ 🇮🇳 💧 एयर इंडिया की उड़ती फ्लाईट मे तेल रिसाव, स्वीडन में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग 🟠 अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान संख्या AI-106 में 300 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि इंजन से तेल के रिसाव के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराने का फैसला लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था▪️
💼 👤 🕉️ उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश , धार्मिक कार्यों पर खर्च होने जा रहे हैं अरबों रुपए 🟠 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया। योगी सरकार के इस बजट में हिंदू तीर्थ स्थलों का खास तौर पर ध्यान रखा गया। पेश किए गए बजट में महाकुंभ की तैयारी के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जबकि पिछले साल यह धनराशि 621.55 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा UP सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि साल 2022 में 24 करोड़ 87 लाख पर्यटकों ने UP की यात्रा की। इनमें से 4 लाख 10 हजार से ज्यादा विदेशी थे। वित्त मंत्री ने बताया कि राम नगरी अयोध्या तक पहुंचाने वाले तीन मार्गों को चौड़ा करने और उनके सौंदर्यीकरण का काम अगले दो सालों में पूरा हो जाएगा। UP में धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरीय निकायों में मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के विकास के लिए अनुदान के रूप में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। धार्मिक महत्व वाली सड़कों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है▪️
✈️ 💵 ⛓️मुम्बई एअरपोर्ट पर पकड़ी गई करोड़ो रूपए की विदेशी मुद्रा 🟠 सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक से 8.3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है । एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF) के सहयोग से 10 लाख डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) मूल्य के नोट जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नकदी को एक हैंडबैग में छुपाकर रखा था, फिलहाल मामले की जांच चल रही है▪️
🇦🇫 👤 🔫 भारतीयों पर आतंकी हमले करवाने वाला आतंकी कमांडर एजाज अहमद मारा गया ⚫ अफगानिस्तान में तालिबान ने भारतीयों पर आत्मघाती हमले करने वाले आंतकी जिहादी कमांडर एजाज अहमदको मार गिराया। कश्मीर में जन्मा एजाज अहमद इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता था। एजाज अहमद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और जलालाबाद में भारतीय लोगों पर आत्मघाती हमले करवाता था। भारतीय खुफिया एजेंसियों और परिवार के सदस्यों ने भी एजाज की मौत की पुष्टि की है। एजाज श्रीनगर का रहने वाला था और जनवरी में उसे गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था▪️
📡 🇵🇰 🎥 पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सरकार का चला हथौड़ा , नही दिखा पाएंगे आतंकी खबरे 🟠पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने टीवी चैनल्स के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस के तहत अब न्यूज चैनल पाकिस्तान में आतंकी हमलों की कवरेज नहीं करेगा। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार कई बार तुरन्त दिखाई गई ये खबरें वेरिफाइड भी नहीं होतीं। ऐसे में अराजकता पैदा होती है। इतना ही नहीं, ये सब देखने के बाद आतंकवादी भी पॉलिटिकल एडवर्टाइजिंग के लिए मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।अधिसूचना में कहा गया है, यह गंभीर चिंता का विषय है कि बार-बार दिशा-निर्देश दिए जाने के बावजूद सैटेलाइट टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 के प्रावधानों का पालन करने में असमर्थ हैं। पेमरा ने आतंकवादी हमलों के कवरेज को बैन के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि समाचार चैनल केवल लीड लेने और सबसे पहले खबर दिखाने का क्रेडिट लेने के लिए बुनियादी पत्रकारिता मानदंडों और नैतिकता की अनदेखी करते हुए मैराथन प्रसारण का सहारा लेते हैं▪️
🧒 ⚫ पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ग नृत्यांगना कनक वाई नही रहीं 🟠 प्रसिद्ध मोहिनअट्टम नृत्यांगना डॉ. कनक वाई रेले का मुम्बई में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष की थीं । उन्होने सात साल की उम्र से नृत्य करना शुरू किया था, मुंबई विश्वविद्यालय से नृत्य में डॉक्टरेट करने के अलावा, मुंबई और ब्रिटेन में एक वकील थीं। लगभग आठ दशकों के अपने लंबे और शानदार नृत्य करियर में, रेले को पद्म श्री, पद्म भूषण, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, कालिदास सम्मान, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार और अन्य सम्मानों से सम्मानित किया गया ▪️
🧒 ⭕ G 20 बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री बेंगलूर पहुंची , 10 देशों के प्रतिनिधियों से रू ब रू होंगी 🟠 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की अध्यक्षता में G -20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरू पहुंच गई हैं । यह बैठक शुक्रवार को होगी।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कराधान, वित्तीय क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा, स्थायी वित्त, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और वित्तीय समावेश जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।बैठक के दौरान सीतारमण इटली, अमेरिका, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्रिटेन सहित 10 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी▪️
🎊 👨🦳विदायगी के बाद भी पार्टी के लिए कार्यरत रहूंगा 🟠 कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपने विदाई भाषण में कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है। वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे▪️
📈 ⛰️ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता▪️
🎊 3️⃣ तीन तलाक कानून लागू करने को लेकर मुसलमानों ने पहली बार PM मोदी की जमकर तारीफ की 🟠 देश में तीन तलाक लागू करने को लेकर मुसलमानों ने पहली बार मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। विभिन्न संगठनों के मुस्लिम नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया है। इसकी बहुत जरूरत थी। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि इस्लाम में भी तीन तलाक को जगह नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री के इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं का शोषण कम हुआ है। मुस्लिम संगठनों ने कहा कि पीएम मोदी ने अमृतकाल में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सराहनीय काम किया है। नेताओं ने कहा कि अच्छे का की हमेशा तारीफ की जानी चाहिए। पीएम मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के कल्याण पर काफी फोकस किया गया है। आल इंडिया माइनॉरिटी कांक्लेव ,दिल्ली में अहमदिया मुसलमानों ने कहा कि तीन तलाक पर मोदी सरकार ने जो फैसला लिया वह सराहनीय है ▪️
🏬 ⭕ जोशीमठ का कोई होटल खाली नहीं, तो कहां रुकेंगे तीर्थ यात्री ⁉️ 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। वहीं, दरारों का दंश झेल रहे जोशीमठ के लोग राहत शिविरों और होटलों में ठहरे हुए हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान सुविधाएं मुहैया करवाना एक बड़ी चुनौती है। जोशीमठ पिछले 50 दिनों से दरारों का दंश झेल रहा है। जोशीमठ के बद्रीनाथ की दूरी करीब 45 किमी होने से यहां पर लोग ज्यादा रुकते हैं, लेकिन इस बार सभी होटल फुल होने से दिक्कत आएगी ।जोशीमठ बद्रीनाथ धाम की यात्रा का मुख्य पड़ाव है। ऐसे में बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले अधिकांश तीर्थयात्री रात्रि विश्राम जोशीमठ में करते हैं। इस बार दरारों के कारण प्रभावित हुए परिवारों को होटलों में रुकवाया गया है, जिस वजह से होटलों के सभी कमरे लगभग फुल हैं। अब प्रश्न यह है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ में किस प्रकार से रुकवाया जाएगा ▪️
🎊🌹 दो दिवसीय पंजाब प्रोग्रेसिव समिट आज से मोहाली में 🟠 मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आज और कल को होने वाले दो दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब समिट के लिए पंजाब सरकार तैयार है। समिट की मेजबानी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की जा रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह पहला इन्वेस्टर्स समिट है। विदेश से आने वाले उद्योगपतियों की पंजाब के उद्योगपतियों से सीधी बातचीत कराई जाएगी। मान सरकार को उम्मीद है की देश के साथ-साथ विदेशो से भारी संख्या में मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है▪️
🇷🇺 ✈️ 🇮🇳 रूसी विदेश मंत्री अगले महीने भारत आएंगे 🟠 रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले महीने की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली G2O विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे▪️
🇺🇸 💨 🌊 बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका, 1300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल, न्यूयॉर्क को मिली चेतावनी ▪️
🇨🇳 7️⃣0️⃣ 🇵🇰 चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर कर्ज दिये जाने को मंजूरी दे दी है. यह राशि इस सप्ताह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को ट्रांसफर कर दी जाएगी▪️
🎋 2️⃣ होली से पहले सरकार की तरफ से किसानों को गिफ्ट देने की तैयारी है. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को जारी करेंगे. देश भर के करोड़ों किसानों को इसके तहत उनके खाते में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे▪️
🎋🌞 😱 अगर तापमान तेज़ी से बदला तो गेहूं की फ़सल प्रभावित होगी 🟠 गेहूं की पैदावार पर बढ़ते तापमान के प्रभाव पर चिंता के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने कहा कि स्थिति अभी चिंताजनक नहीं है. हालांकि इसने किसानों को सलाह दी है कि मार्च के मध्य में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की स्थिति में हल्की सिंचाई जैसे आकस्मिक उपाय करने के लिए तैयार रहें. गेहूं, एक प्रमुख रबी (सर्दियों) की फसल है, जो अगले महीने कटाई के लिए तैयार हो जाएगी. मौसम कार्यालय द्वारा देश के कुछ हिस्सों में तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी के साथ किसान पिछले साल की पुनरावृत्ति न हो इस बात को लेकर चिंतित हैं. पिछले साल गर्म लू के कारण फसल की पैदावार प्रभावित हुई थी▪️
🔴 🟡 🟢 बाजार में पहुंची हर्बल रंगों की नकली खेप, कहीं पड़ न जाए रंग में भंग ‼️ होली का आगमन हो चुका है, आज महज 9 दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. कई शहरों में एक सप्ताह पहले ही रंगों से होली खेली जाती है. लेकिन क्या आपको पता है आप हर्बल कलर के झांसे में कहीं नकली कलर न खरीद लाएं. क्योंकि मार्केट में नकली हर्बल कलर्स की खेप पहुंच चुकी है. लेकिन हम यहां आपको असली व नकली की बेहद आसान तरीके से जांच करना बता रहे हैं. जिसके बाद आप घर पर ही कलर्स की जांच कर सकते हैं..
आपको बता दें कि आजकल होली पर जो रंग प्रयोग होते हैं वो कैमिकल वाले हैं. जिन्हें लगाने से आपकी स्किन तो खराब होगी ही, साथ ही आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए चिकित्सक होली के मौके पर हर्बल कलर्स यूज करने की सलाह देते हैं. लेकिन अब बाजार में हर्बल कलर्स के नाम पर भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. मुनाफा कमाने के लालच में दुकानदार नकली कलर्स को हर्बल बताकर बेच रहे हैं. जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए असली-नकली की जांच के बाद ही कलर खरीदें.
❣️ये है जांच का तरीका.....
सबसे पहले आप थोड़ा सा रंग लेकर उसे पानी में घोल लें. अगर कलर पानी में ठीक से मिक्स नहीं हो पा रहा है तो इसका मतलब साफ है कि उसमें केमिकल मिला हुआ है. यह कलर पूरी तरह नकली है. दूसरे तरीके में आप रंग की चमक देखकर भी पता लगा सकते हैं. यानि हर्बल रंग चमक नहीं होती है. साथ ही नकली कलर में आपको काफी चमक देखने को मिलेगी. साथ ही आप गंध सूंघकर भी इसकी पहचान कर सकते हैं. यदि रंगों में पेट्रोल टाइप की गंध आती है तो ये कलर भी नकली है▪️
🙎🏻♂️📳 अक्षय कुमार ने तोड़ दिया सेल्फी लेने का विश्व रिकॉर्ड ‼️बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अक्षय कुमार ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम दर्ज था। अक्षय कुमार ने तीन मिनट में 184 सेल्फी ली हैं, जबकि जेम्स स्मिथ ने तीन मिनट में 168 सेल्फी का रिकॉर्ड बनाया था। सोशल मीडिया अक्षय कुमार ने एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं▪️
🇮🇳 🏏 👩 🇦🇺 ICC महिला T 20 विश्व का पहला सेमिफाइनल आज , भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी ‼️साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने सभी ग्रुप मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यह साफ कर दिया है कि वो फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी हकदार हैं. टीम की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में जहां एलिसा हीली का जलवा देखने को मिला है वहीं गेंदबाजी में मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि एलिसा हीली आखिरी ग्रुप मुकाबले में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाईं थी लेकिन उनके अब पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद इस मुकाबले को लेकर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 11 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयी रथ को रोकने के लिए भारतीय महिला टीम को अपने स्तर से काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.
♦️महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का लाभ उठाया जा सके▪️
🏏 IPL 🙎🏻♂️बेन स्टोक्स के जाने से CSK और धोनी का दिल टूटा 🟠 IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को करोड़ों देकर अपनी टीम में शामिल किया था तब MS धोनी के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हुए थे. लेकिन अब CSK और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जून-जुलाई में एशेज सीरीज होने वाली है और इसी बीच स्टोक्स ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. इसलिए वो CSK के लिए आगामी सीजन के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) को तगड़ा झटका लगा है. स्टोक्स IPL के 16 वें सीजन के आखिरी के कुछ मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि वो 1 जून से होने वाले आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नज़र आने वाले हैं । स्टोक्स ने कहा कि, वो आयरलैंड टेस्ट के लिए खुद को समय देना चाहते हैं और इसलिए वो 10 दिन पहले ही IPL छोड़ देंगे. स्टोक्स अगर IPL के कुछ मैचों से पहले ही इंग्लैंड वापस लौट जाते हैं तो ये CSK लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम के सबसे भरोसेमंद और स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो पहली बार 6 सालों में CSK का हिस्सा नहीं होंगे. वह IPL से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में धोनी के पास एक स्टार ऑलराउंडर की कमी खल सकती है▪️
No comments:
Post a Comment