pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🔎 💢 🔍केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस पर ठीकरा फोड़ा, अगर पंजाब पुलिस ढुलमुल रवैया न अपनाती तो नहीं होना था अजनाला कांड , पुलिस ने अमृतपाल की धमकियों को नही लिया गंभीरता से 🟠 पंजाब के अजनाला थाने पर हमले के मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाया है। इसमें पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अगर पंजाब पुलिस गंभीरता दिखाती को थाने पर हमले जैसी हिंसक घटना टाली जा सकती थी । पंजाब पुलिस अगर अमृतपाल सिंह को उसके गांव जल्लूपुर खेड़ा में ही रोक लेती तो अजनाला थाना कांड नहीं होता, जबकि अमृतपाल तीन दिनों से प्रचार कर रहा था कि उस पर व उसके साथियों पर दर्ज FIR रद्द न की तो वह थाना अजनाला का घेराव करेगा फिर भी पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों के आदेश पर अमृतपाल के काफिले को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश वाली गाड़ी के साथ जल्लूपुर खेड़ा से अजनाला आने के लिए कई किलोमीटर तक सुरक्षित रास्ता दिया गया।इससे अमृतपाल के साथ हथियारबंद समर्थकों की संख्या अजनाला पहुंचने तक बढ़ती गई।रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अगर पंजाब पुलिस राज्य के अन्य जिलों से अजनाला पहुंचने के लिए अमृतपाल के समर्थकों को रोक सकती थी तो जल्लूपुर से अजनाला पहुंचने वाले अमृतपाल के काफिले को क्यों नहीं रोका गया ? पुलिस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप वाले वाहन को अमृतपाल के काफिले से अलग भी कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।रिपोर्ट में अमृतपाल को अपनी देश विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए देश-विदेश से मिलने वाली आर्थिक मदद का भी जिक्र किया गया है। यह राशि कौन व कैसे अमृतपाल तक पहुंचाई जा रही है। DGP के आदेश पर छह जिलों की पुलिस अजनाला व आसपास तैनात की गई थी फिर भी कुछ लोगों का काफिला कैसे आसानी से बिना रुकावट अजनाला पहुंच गया, जबकि उसके काफिले में शामिल लोग हथियारों से लैस थे। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट को पुख्ता करने के लिए काफी सारी वीडियो और फोटो भी सुबूत के साथ भेजे हैं, जो सारे घटनाक्रम के सच से पर्दा उठाते हैं। अमृतपाल की मर्सिडीज गाड़ी और उसके साथ काफिले में मौजूद रहे अलग-अलग लोगों का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। कुछ साक्ष्यों और समर्थकों की हिस्ट्री की जानकारी भी दी गई है । अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को भी अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां और संगठन आवाज उठा रहे हैं कि अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। अमृतसर ग्रामीण के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि अनजाला घटनाक्रम को लेकर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इसे लेकर सरकार के सख्त आदेश हैं। मामले की जांच चल रही है▪️ 👩‍🌾 ♨️🧑‍🌾 पंजाब में जेलों मे हाई अलर्ट , खूंखार कैदियों को किया गया अलग अलग 🟠 गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार के बाद पंजाब की जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जेल विभाग ने सभी जेलों में बंद गैंगस्टरों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया है। मौजूदा समय में बठिंडा केंद्रीय जेल में 50 से अधिक गैंगस्टर बंद हैं। इन सभी गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल के हाई सुरक्षा जोन में जांच की और वहां पर बंद विभिन्न गुटों के गैंगस्टरों को एहतियात के तौर पर अलग-अलग कर दिया गया ताकि वे एक-दूसरे पर हमला न कर सकें▪️🔔 🟢🟡🔴 मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे रंग और गुलाल ‼️मथुरा में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से सात मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है। मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा। शर्मा ने कहा कि मंदिर के अंदर रंग और गुलाल फेंकने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी को चढ़ाने के लिए रंग, प्रसाद, माला आदि भेंट सेवायत गोस्वामीजनों को ही दे दें, स्वयं अंदर तक घुसकर चढ़ाने का प्रयास न करें, इससे अव्यवस्था फैलती है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि श्रद्धालु भीड़ के दिनों में कीमती सामान लेकर न पहुंचें▪️⚫4️⃣0️⃣ 🚣🏼‍♂️ नाव समुद्र में डूबी , 40 की मौत ‼️इटली के कालब्रिया क्षेत्र में खचाखच भरे नाव के समुद्र में डूब जाने से 40 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 80 को बचा लिया गया। खराब मौसम के दौरान चट्टानों से टकराने के बाद नाव समुद्र में डूब गई। बीबीसी के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई, जब जहाज तटीय शहर क्रोटोन के पास 100 से अधिक लोगों के साथ उतरने की कोशिश कर रहा था▪️👴💢 सिसोदिया की रात गुजरी CBI हेडक्वार्टर में , आज पेश किया जायेगा कोर्ट में 🟠 शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. CBI ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. उन्हें गिरफ्तार करके CBI हेडक्वार्टर में ही रखा गया है. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. उनकी रात CBI हेडक्वार्टर में ही गुजरी और उन्हें आज सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा▪️😡 🇮🇳 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आज AAP करेगी देशभर में प्रदर्शन 🟠 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर AAP ने देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की आज रात को कमान संभाल ली . थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं▪️👺 📄 🧑🏻‍🦰 लुधियाना की महिला पार्षद राशि अग्रवाल को अज्ञात धमकी , लाखों मांगे अन्यथा जान से मार डालने की दी धमकी 🟠पंजाब के लुधियाना में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशि अग्रवाल को गैंगस्टरों ने धमकी दी है और तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसे गोलियां से छलनी कर दिया जाएगा। राशि हेमराज अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाना हैबोवाल के थाना प्रभारी को दी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पता कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की अन्य उपाध्यक्ष मनीषा सूद को धमकी मिली तो पार्षद राशि अग्रवाल फेसबुक पर लाइव आईं। इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी साझा की और सरकार से कार्रवाई की मांग की। पार्षद राशि हेमराज अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन पहले मंगलवार की रात करीब पौने 11 बजे उनके Whatsapp पर एक मैसेज आया और उसमें धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिया तो कितनी गोलियां उसे मारी जाएंगी... उसे भी नहीं पता। यह भी कहा गया कि अगर पुलिस को इस बारे में शिकायत दी तो उसका हाल और भी बुरा होगा।हैरानी की बात यह है कि धमकी देने वाले ने पार्षद राशि अग्रवाल से कहा कि पुलिस के पास जाने का फायदा नहीं है। कुछ समय बाद पंजाब पुलिस के एक डीएसपी का फोन आएगा और तीन लाख रुपये उन्हें कहां पहुंचाने हैं, इस बारे में बता दिया जाएगा। राशि अग्रवाल ने कहा कि उनके घर बच्चा बीमार था तो उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। अगले दिन परिवार को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया। पार्षद ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और लोगों के सुख दुख में जाती हैं। मगर पंजाब की कानून-व्यवस्था इस कदर चरमरा चुकी है कि अब घरों से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। भाजपा पार्षद ने कहा कि सीएम भगवंत मान इस ओर ध्यान दें▪️👳🏻‍♂️ 🧄 🚆 गुजरात में भगवंत मान बोले मैं भी एक किसान का बेटा हूं, आप की स्थिति को समझता हूं , आपके प्याज को दिल्ली और पंजाब खरीदेगा 🟠पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात के भावनगर में किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( AAP ) सरकार ट्रेन भेजकर उनके प्याज खरीदेगी ताकि व्यापारियों से कम दाम मिलने के मौजूदा हालात में उन्हें नुकसान का सामना न करना पड़े। भावनगर सर्किट हाउस में जिले के किसानों ने CM मान से मुलाकात की और अपनी समस्या का समाधान खोजने का आग्रह किया, क्योंकि बंपर उपज के कारण कीमतें गिर गई हैं। सर्किट हाउस के बाहर किसानों से बात करते हुए CM मान ने AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी से कहा कि वह किसानों से ब्योरा लें ताकि पार्टी अगले महीने संसद के सत्र में इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में उठा सके । CM मान ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं इसलिए मैं आपका दर्द समझता हूं। कृपया अपनी फसल नष्ट न करें। मैं पंजाब और दिल्ली में प्याज की मांग के बारे में पूछताछ करूंगा और फिर यहां से स्टॉक उठाऊंगा। हम आपके प्याज की ढुलाई के लिए एक ट्रेन भेजेंगे ▪️📈 🌍 भारत , जापान और अफगानिस्तान में भूकम्प के झटके 🟡 गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 नापी गई है। बता दें कि देर रात जापान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है▪️💦🚰 पंजाब सरकार का दावा , सभी घरों तक पहुंच गया है पानी 🟠 पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के सभी 34.26 लाख ग्रामीण घरों को पीने वाले पानी की टोंटी/पाइपों के द्वारा जलापूर्ति देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के पहले साल की ऐसी और बहुत सी उपलब्धियों को अगले 4 सालों में और अधिक बुलन्दियों पर ले जाया जाएगा। पंजाब पूरे देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है। जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना पद ग्रहण करते ही गाँवों से सरकार चलने का जो प्रण लिया था उस पर खरा उतरते हुए गाँव-वासियों को सुविधाएँ देने की शुरुआत उनके घरों से ही की है▪️🏘️ 🤷🏻‍♂️राहुल गांधी ने कहा कि मेरा अभी तक कोई घर नही है , अभी भी किराए के घर में रहता हूं ‼️कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास कभी अपना घर नहीं रहा और उनके इसी अहसास ने उन्हें अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बदलाव करने और लोगों से संपर्क साधने में मदद की। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह चाहते थे कि यात्रा में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह महसूस करे कि वे घर आ रहे हैं। उन्होंने 1977 में हुई उस घटना को याद किया, जब उनका परिवार अपना सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घर में एक असहज माहौल था। मैं मां के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ है ? मां ने मुझसे कहा कि हम यह घर छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस वक्त तक मुझे लगता था कि यह हमारा घर है। इसलिए, मैंने अपनी मां से पूछा कि हम अपना घर क्यों छोड़ रहे हैं। तब, मेरी मां ने मुझे पहली बार बताया कि यह हमारा घर नहीं है, बल्कि सरकारी आवास है और अब हमें इसे छोड़ना होगा।’’ राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां से पूछा कि अब वे कहां जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘...‘नहीं मालूम’, मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा था कि यह हमारा घर है।’’उन्होंने कहा, ‘‘52 साल का होने के बाद भी मेरे पास एक घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन पर रह रहा हूं, लेकिन यह मेरा घर नहीं है।’’▪️🤔 ‼️⁉️ क्या यह जान बूझकर हुआ , पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लिया 🟠 कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन से जुड़े विज्ञापन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद माफी मांग ली और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा कार्रवाई भी जाएगी। पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर, सरोजिनी नायडू, सुभाषचन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं▪️🩸2️⃣ 🔫 कैदियों की आपसी जंग में दो गैंगस्टर मारे गए, एक की हालत गंभीर 🟠 पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद 2 गैंगस्टर कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए।दोनों पिछले साल दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे। मारपीट में एक कैदी घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों कैदी एक ही गिरोह के थे। पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया।चौहान ने बताया, तीनों एक ही गिरोह के थे। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर को जेल से लाए गए 3 घायलों में 2 की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान सिंगर मूसेवाला की हत्या की दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था ▪️🛑 📴 Xiaomi का App Zili बंद, यूजर्स 13 मार्च तक डाटा सुरक्षित कर लें 🟠 मार्च चीन की दो कंपनियों Xiaomi और TikTok के बीच बढ़त बनाने की जंग जारी थी। TikTok एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग App था, जिसकी टक्कर में Xiaomi ने Zili App लॉन्च किया था। हालांकि Xiaomi का App भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सका है। ऐसे में शाओमी ने Zili App को बंद कर दिया है। Xiaomi के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से App के बंद होने की सूचना दी गई । Tiktok App के गूगल प्ले पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं।TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक Zili की वेबसाइट बंद कर दी गई है। साथ ही App 13 मार्च को अपना ऑपरेशन बंद कर देगा। कंपनी ने बताया कि ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के कारण App को बंद किया जा रहा है। अगर आप zili App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 13 मार्च से पहले अपना डेटा सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कंपनी इस डेटा को ऑफलाइन डाउनलोड और स्टोर करने की इजाजत दे रहा है। इसके अलावा Zili यूजर्स ऐप बंद होने से पहले Z-Points का रिवार्ड हासिल कर पाएंगे। 13 मार्च के बाद यूजर डेटा को Zili के सर्वर से हटा दिया जाएगा।Xiaomi ने 2018 में Zili ऐप को लॉन्च किया था। दरअसल साल 2020 में भारत में TikTok को भारत में बैन कर दिया गया था। ऐसे में Xiaomi ने Tiktok के यूजर्स को Zili में शिफ्ट करने की कोशिश की। ऐसा कुछ होता भी दिख रहा था, जब Tiktok लॉन्च के 2 हफ्तों में Zili ऐप को 8 मिलियन डाउनलोड किया गया था। हालांकि यह यूजर स्थायी नहीं रह सके▪️🇵🇰 💉💊 अब पाकिस्तान में दवाओं की कमी , तड़प रहे हैं रोगी , विदेशों से नहीं आ पा रही हैं दवाएं 🟡 पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों को लेकर लाले पड़े हुए है। अब पाकिस्तान में हेल्थकेयर सिस्टम पर भी आंच आ पहुंची है। अब लोगों को जरूरी दवाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की ‘फॉरेन रिजर्व’ गर्त में जा चुका है जिसके वजह से जरूरी दवाओं या फिर दवा बनाने वाले जरूरी सामानों (API) का आयात नहीं हो पा रहा है। अस्पतालों में सर्जरी व ऑपरेशन थिएटर में सिर्फ दो हफ्ते की दवाएं बची है। सूचना के आधार पर जानकारी है कि दवाइयों की कमी की मार न सिर्फ मरीजों पर पड़ रही है, बल्कि बहुत से लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा।दवा निर्माताओं ने अर्थव्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए कमर्शियल बैंकों पर आरोप लगाया है कि वे दवा के आयात के लिए क्रेडिट जारी नहीं कर रही हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान का दवा उत्पाद लगभग 95% आयात पर निर्भर हैं, जिनमें से चीन और भारत से आयात प्रमुख है लेकिन बैंकों द्वारा क्रेडिट जारी नहीं किया जाना, पाकिस्तान की मुद्रा की अवमूल्यन और विदेशी मुद्रा भंडार ने पाकिस्तानी दवा उत्पादकों को उत्पादन में कमी करने पर मजबूर कर दिया है। एक दवा निर्माता कंपनी ने बताया कि विदेश से इम्पोर्ट की गई दवा कराची पोर्ट पर पड़ी हुई है हम उसे इसलिए नहीं ला सकते है क्यूंकि बैंकिंग सिस्टम में डॉलर की कमी है, यातायात महंगा हो चुका है और लगातार पाकिस्तानी रुपए का अवमूलयन अंतराष्ट्रीय बाजार में हो रहा है▪️🇦🇫 🧒 🧑अफगानिस्तान में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं 🟠 अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं, महिला क्रांति की शुरुआत, तालिबान को चुनौती ▪️🏏 ⚾ 💁🏻‍♂️ जसप्रीत बुमराह की बात बनती नज़र नहीं आ रही , अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा 🟠 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट शुरू में जितनी गंभीर दिख रही थी उससे कहीं अधिक प्रतीत हो रही है। जसप्रीत बुमराह उम्मीद से अधिक समय तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। अब तक की जो स्थिति है, उसके मुताबिक, जसप्रीत बुमराह का IPL 2023 में हिस्सा लेना संदिग्ध है। IPL 2023 के शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही समय बचा है। यदि ऐसा हुआ तो 2008 के बाद IPL में ऐसा पहली बार होगा, जब दो यॉर्कर किंग्स यानी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह में से एक भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होगा। यह भी आशंका है कि वह जून में ब्रिटेन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (अगर भारत क्वालिफाई करता है) के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे। BCCI और IPL के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लगभग पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम का लक्ष्य जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयार करना है, अगर एशिया कप के लिए जरूरी नहीं है, चाहे वह (एशिया कप) कहीं भी आयोजित हो▪️🏏 👩 🇦🇺ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने जीता T 20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से पराजित किया 🟠 ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर ICC महिला T20 विश्व कप का लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की यह 21वीं ICC ट्रॉफी (पुरुष और महिला मिलाकर) है। बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के नाबाद 74 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। अर्धशतक लगाने के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रचा। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी T20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। बेथ मूनी ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल और मारिजान कैप ने 2-2 विकेट लिए।By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही स्ट्राइक रेट सही रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में 39 रन ही बना पाई। पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में खेल रही साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट के अलावा क्लो ट्रायोन (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े। लगातार सातवीं बार फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (4 ओवर में 20 रन पर एक विकेट), मेगन शुट (4 ओवर में 23 रन पर 1 विकेट) और डार्सी ब्राउन (चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताब की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में T20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अब तक 7 बार (1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022) एकदिवसीय विश्व कप का खिताब भी जीत चुकी है▪️

Monday, February 27, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🔎 💢 🔍केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस पर ठीकरा फोड़ा, अगर पंजाब पुलिस ढुलमुल रवैया न अपनाती तो नहीं होना था अजनाला कांड , पुलिस ने अमृतपाल की धमकियों को नही लिया गंभीरता से 🟠 पंजाब के अजनाला थाने पर हमले के मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाया है। इसमें पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अगर पंजाब पुलिस गंभीरता दिखाती को थाने पर हमले जैसी हिंसक घटना टाली जा सकती थी । पंजाब पुलिस अगर अमृतपाल सिंह को उसके गांव जल्लूपुर खेड़ा में ही रोक लेती तो अजनाला थाना कांड नहीं होता, जबकि अमृतपाल तीन दिनों से प्रचार कर रहा था कि उस पर व उसके साथियों पर दर्ज FIR रद्द न की तो वह थाना अजनाला का घेराव करेगा फिर भी पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों के आदेश पर अमृतपाल के काफिले को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश वाली गाड़ी के साथ जल्लूपुर खेड़ा से अजनाला आने के लिए कई किलोमीटर तक सुरक्षित रास्ता दिया गया।इससे अमृतपाल के साथ हथियारबंद समर्थकों की संख्या अजनाला पहुंचने तक बढ़ती गई।रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अगर पंजाब पुलिस राज्य के अन्य जिलों से अजनाला पहुंचने के लिए अमृतपाल के समर्थकों को रोक सकती थी तो जल्लूपुर से अजनाला पहुंचने वाले अमृतपाल के काफिले को क्यों नहीं रोका गया ? पुलिस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप वाले वाहन को अमृतपाल के काफिले से अलग भी कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।रिपोर्ट में अमृतपाल को अपनी देश विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए देश-विदेश से मिलने वाली आर्थिक मदद का भी जिक्र किया गया है। यह राशि कौन व कैसे अमृतपाल तक पहुंचाई जा रही है। DGP के आदेश पर छह जिलों की पुलिस अजनाला व आसपास तैनात की गई थी फिर भी कुछ लोगों का काफिला कैसे आसानी से बिना रुकावट अजनाला पहुंच गया, जबकि उसके काफिले में शामिल लोग हथियारों से लैस थे। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट को पुख्ता करने के लिए काफी सारी वीडियो और फोटो भी सुबूत के साथ भेजे हैं, जो सारे घटनाक्रम के सच से पर्दा उठाते हैं। अमृतपाल की मर्सिडीज गाड़ी और उसके साथ काफिले में मौजूद रहे अलग-अलग लोगों का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। कुछ साक्ष्यों और समर्थकों की हिस्ट्री की जानकारी भी दी गई है । अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को भी अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां और संगठन आवाज उठा रहे हैं कि अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। अमृतसर ग्रामीण के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि अनजाला घटनाक्रम को लेकर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इसे लेकर सरकार के सख्त आदेश हैं। मामले की जांच चल रही है▪️ 👩‍🌾 ♨️🧑‍🌾 पंजाब में जेलों मे हाई अलर्ट , खूंखार कैदियों को किया गया अलग अलग 🟠 गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार के बाद पंजाब की जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जेल विभाग ने सभी जेलों में बंद गैंगस्टरों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया है। मौजूदा समय में बठिंडा केंद्रीय जेल में 50 से अधिक गैंगस्टर बंद हैं। इन सभी गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल के हाई सुरक्षा जोन में जांच की और वहां पर बंद विभिन्न गुटों के गैंगस्टरों को एहतियात के तौर पर अलग-अलग कर दिया गया ताकि वे एक-दूसरे पर हमला न कर सकें▪️🔔 🟢🟡🔴 मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे रंग और गुलाल ‼️मथुरा में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से सात मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है। मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा। शर्मा ने कहा कि मंदिर के अंदर रंग और गुलाल फेंकने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी को चढ़ाने के लिए रंग, प्रसाद, माला आदि भेंट सेवायत गोस्वामीजनों को ही दे दें, स्वयं अंदर तक घुसकर चढ़ाने का प्रयास न करें, इससे अव्यवस्था फैलती है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि श्रद्धालु भीड़ के दिनों में कीमती सामान लेकर न पहुंचें▪️⚫4️⃣0️⃣ 🚣🏼‍♂️ नाव समुद्र में डूबी , 40 की मौत ‼️इटली के कालब्रिया क्षेत्र में खचाखच भरे नाव के समुद्र में डूब जाने से 40 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 80 को बचा लिया गया। खराब मौसम के दौरान चट्टानों से टकराने के बाद नाव समुद्र में डूब गई। बीबीसी के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई, जब जहाज तटीय शहर क्रोटोन के पास 100 से अधिक लोगों के साथ उतरने की कोशिश कर रहा था▪️👴💢 सिसोदिया की रात गुजरी CBI हेडक्वार्टर में , आज पेश किया जायेगा कोर्ट में 🟠 शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. CBI ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. उन्हें गिरफ्तार करके CBI हेडक्वार्टर में ही रखा गया है. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. उनकी रात CBI हेडक्वार्टर में ही गुजरी और उन्हें आज सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा▪️😡 🇮🇳 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आज AAP करेगी देशभर में प्रदर्शन 🟠 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर AAP ने देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की आज रात को कमान संभाल ली . थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं▪️👺 📄 🧑🏻‍🦰 लुधियाना की महिला पार्षद राशि अग्रवाल को अज्ञात धमकी , लाखों मांगे अन्यथा जान से मार डालने की दी धमकी 🟠पंजाब के लुधियाना में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशि अग्रवाल को गैंगस्टरों ने धमकी दी है और तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसे गोलियां से छलनी कर दिया जाएगा। राशि हेमराज अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाना हैबोवाल के थाना प्रभारी को दी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पता कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की अन्य उपाध्यक्ष मनीषा सूद को धमकी मिली तो पार्षद राशि अग्रवाल फेसबुक पर लाइव आईं। इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी साझा की और सरकार से कार्रवाई की मांग की। पार्षद राशि हेमराज अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन पहले मंगलवार की रात करीब पौने 11 बजे उनके Whatsapp पर एक मैसेज आया और उसमें धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिया तो कितनी गोलियां उसे मारी जाएंगी... उसे भी नहीं पता। यह भी कहा गया कि अगर पुलिस को इस बारे में शिकायत दी तो उसका हाल और भी बुरा होगा।हैरानी की बात यह है कि धमकी देने वाले ने पार्षद राशि अग्रवाल से कहा कि पुलिस के पास जाने का फायदा नहीं है। कुछ समय बाद पंजाब पुलिस के एक डीएसपी का फोन आएगा और तीन लाख रुपये उन्हें कहां पहुंचाने हैं, इस बारे में बता दिया जाएगा। राशि अग्रवाल ने कहा कि उनके घर बच्चा बीमार था तो उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। अगले दिन परिवार को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया। पार्षद ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और लोगों के सुख दुख में जाती हैं। मगर पंजाब की कानून-व्यवस्था इस कदर चरमरा चुकी है कि अब घरों से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। भाजपा पार्षद ने कहा कि सीएम भगवंत मान इस ओर ध्यान दें▪️👳🏻‍♂️ 🧄 🚆 गुजरात में भगवंत मान बोले मैं भी एक किसान का बेटा हूं, आप की स्थिति को समझता हूं , आपके प्याज को दिल्ली और पंजाब खरीदेगा 🟠पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात के भावनगर में किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( AAP ) सरकार ट्रेन भेजकर उनके प्याज खरीदेगी ताकि व्यापारियों से कम दाम मिलने के मौजूदा हालात में उन्हें नुकसान का सामना न करना पड़े। भावनगर सर्किट हाउस में जिले के किसानों ने CM मान से मुलाकात की और अपनी समस्या का समाधान खोजने का आग्रह किया, क्योंकि बंपर उपज के कारण कीमतें गिर गई हैं। सर्किट हाउस के बाहर किसानों से बात करते हुए CM मान ने AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी से कहा कि वह किसानों से ब्योरा लें ताकि पार्टी अगले महीने संसद के सत्र में इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में उठा सके । CM मान ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं इसलिए मैं आपका दर्द समझता हूं। कृपया अपनी फसल नष्ट न करें। मैं पंजाब और दिल्ली में प्याज की मांग के बारे में पूछताछ करूंगा और फिर यहां से स्टॉक उठाऊंगा। हम आपके प्याज की ढुलाई के लिए एक ट्रेन भेजेंगे ▪️📈 🌍 भारत , जापान और अफगानिस्तान में भूकम्प के झटके 🟡 गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 नापी गई है। बता दें कि देर रात जापान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है▪️💦🚰 पंजाब सरकार का दावा , सभी घरों तक पहुंच गया है पानी 🟠 पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के सभी 34.26 लाख ग्रामीण घरों को पीने वाले पानी की टोंटी/पाइपों के द्वारा जलापूर्ति देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के पहले साल की ऐसी और बहुत सी उपलब्धियों को अगले 4 सालों में और अधिक बुलन्दियों पर ले जाया जाएगा। पंजाब पूरे देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है। जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना पद ग्रहण करते ही गाँवों से सरकार चलने का जो प्रण लिया था उस पर खरा उतरते हुए गाँव-वासियों को सुविधाएँ देने की शुरुआत उनके घरों से ही की है▪️🏘️ 🤷🏻‍♂️राहुल गांधी ने कहा कि मेरा अभी तक कोई घर नही है , अभी भी किराए के घर में रहता हूं ‼️कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास कभी अपना घर नहीं रहा और उनके इसी अहसास ने उन्हें अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बदलाव करने और लोगों से संपर्क साधने में मदद की। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह चाहते थे कि यात्रा में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह महसूस करे कि वे घर आ रहे हैं। उन्होंने 1977 में हुई उस घटना को याद किया, जब उनका परिवार अपना सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घर में एक असहज माहौल था। मैं मां के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ है ? मां ने मुझसे कहा कि हम यह घर छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस वक्त तक मुझे लगता था कि यह हमारा घर है। इसलिए, मैंने अपनी मां से पूछा कि हम अपना घर क्यों छोड़ रहे हैं। तब, मेरी मां ने मुझे पहली बार बताया कि यह हमारा घर नहीं है, बल्कि सरकारी आवास है और अब हमें इसे छोड़ना होगा।’’ राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां से पूछा कि अब वे कहां जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘...‘नहीं मालूम’, मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा था कि यह हमारा घर है।’’उन्होंने कहा, ‘‘52 साल का होने के बाद भी मेरे पास एक घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन पर रह रहा हूं, लेकिन यह मेरा घर नहीं है।’’▪️🤔 ‼️⁉️ क्या यह जान बूझकर हुआ , पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लिया 🟠 कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन से जुड़े विज्ञापन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद माफी मांग ली और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा कार्रवाई भी जाएगी। पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर, सरोजिनी नायडू, सुभाषचन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं▪️🩸2️⃣ 🔫 कैदियों की आपसी जंग में दो गैंगस्टर मारे गए, एक की हालत गंभीर 🟠 पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद 2 गैंगस्टर कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए।दोनों पिछले साल दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे। मारपीट में एक कैदी घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों कैदी एक ही गिरोह के थे। पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया।चौहान ने बताया, तीनों एक ही गिरोह के थे। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर को जेल से लाए गए 3 घायलों में 2 की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान सिंगर मूसेवाला की हत्या की दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था ▪️🛑 📴 Xiaomi का App Zili बंद, यूजर्स 13 मार्च तक डाटा सुरक्षित कर लें 🟠 मार्च चीन की दो कंपनियों Xiaomi और TikTok के बीच बढ़त बनाने की जंग जारी थी। TikTok एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग App था, जिसकी टक्कर में Xiaomi ने Zili App लॉन्च किया था। हालांकि Xiaomi का App भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सका है। ऐसे में शाओमी ने Zili App को बंद कर दिया है। Xiaomi के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से App के बंद होने की सूचना दी गई । Tiktok App के गूगल प्ले पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं।TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक Zili की वेबसाइट बंद कर दी गई है। साथ ही App 13 मार्च को अपना ऑपरेशन बंद कर देगा। कंपनी ने बताया कि ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के कारण App को बंद किया जा रहा है। अगर आप zili App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 13 मार्च से पहले अपना डेटा सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कंपनी इस डेटा को ऑफलाइन डाउनलोड और स्टोर करने की इजाजत दे रहा है। इसके अलावा Zili यूजर्स ऐप बंद होने से पहले Z-Points का रिवार्ड हासिल कर पाएंगे। 13 मार्च के बाद यूजर डेटा को Zili के सर्वर से हटा दिया जाएगा।Xiaomi ने 2018 में Zili ऐप को लॉन्च किया था। दरअसल साल 2020 में भारत में TikTok को भारत में बैन कर दिया गया था। ऐसे में Xiaomi ने Tiktok के यूजर्स को Zili में शिफ्ट करने की कोशिश की। ऐसा कुछ होता भी दिख रहा था, जब Tiktok लॉन्च के 2 हफ्तों में Zili ऐप को 8 मिलियन डाउनलोड किया गया था। हालांकि यह यूजर स्थायी नहीं रह सके▪️🇵🇰 💉💊 अब पाकिस्तान में दवाओं की कमी , तड़प रहे हैं रोगी , विदेशों से नहीं आ पा रही हैं दवाएं 🟡 पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों को लेकर लाले पड़े हुए है। अब पाकिस्तान में हेल्थकेयर सिस्टम पर भी आंच आ पहुंची है। अब लोगों को जरूरी दवाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की ‘फॉरेन रिजर्व’ गर्त में जा चुका है जिसके वजह से जरूरी दवाओं या फिर दवा बनाने वाले जरूरी सामानों (API) का आयात नहीं हो पा रहा है। अस्पतालों में सर्जरी व ऑपरेशन थिएटर में सिर्फ दो हफ्ते की दवाएं बची है। सूचना के आधार पर जानकारी है कि दवाइयों की कमी की मार न सिर्फ मरीजों पर पड़ रही है, बल्कि बहुत से लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा।दवा निर्माताओं ने अर्थव्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए कमर्शियल बैंकों पर आरोप लगाया है कि वे दवा के आयात के लिए क्रेडिट जारी नहीं कर रही हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान का दवा उत्पाद लगभग 95% आयात पर निर्भर हैं, जिनमें से चीन और भारत से आयात प्रमुख है लेकिन बैंकों द्वारा क्रेडिट जारी नहीं किया जाना, पाकिस्तान की मुद्रा की अवमूल्यन और विदेशी मुद्रा भंडार ने पाकिस्तानी दवा उत्पादकों को उत्पादन में कमी करने पर मजबूर कर दिया है। एक दवा निर्माता कंपनी ने बताया कि विदेश से इम्पोर्ट की गई दवा कराची पोर्ट पर पड़ी हुई है हम उसे इसलिए नहीं ला सकते है क्यूंकि बैंकिंग सिस्टम में डॉलर की कमी है, यातायात महंगा हो चुका है और लगातार पाकिस्तानी रुपए का अवमूलयन अंतराष्ट्रीय बाजार में हो रहा है▪️🇦🇫 🧒 🧑अफगानिस्तान में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं 🟠 अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं, महिला क्रांति की शुरुआत, तालिबान को चुनौती ▪️🏏 ⚾ 💁🏻‍♂️ जसप्रीत बुमराह की बात बनती नज़र नहीं आ रही , अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा 🟠 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट शुरू में जितनी गंभीर दिख रही थी उससे कहीं अधिक प्रतीत हो रही है। जसप्रीत बुमराह उम्मीद से अधिक समय तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। अब तक की जो स्थिति है, उसके मुताबिक, जसप्रीत बुमराह का IPL 2023 में हिस्सा लेना संदिग्ध है। IPL 2023 के शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही समय बचा है। यदि ऐसा हुआ तो 2008 के बाद IPL में ऐसा पहली बार होगा, जब दो यॉर्कर किंग्स यानी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह में से एक भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होगा। यह भी आशंका है कि वह जून में ब्रिटेन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (अगर भारत क्वालिफाई करता है) के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे। BCCI और IPL के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लगभग पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम का लक्ष्य जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयार करना है, अगर एशिया कप के लिए जरूरी नहीं है, चाहे वह (एशिया कप) कहीं भी आयोजित हो▪️🏏 👩 🇦🇺ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने जीता T 20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से पराजित किया 🟠 ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर ICC महिला T20 विश्व कप का लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की यह 21वीं ICC ट्रॉफी (पुरुष और महिला मिलाकर) है। बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के नाबाद 74 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। अर्धशतक लगाने के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रचा। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी T20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। बेथ मूनी ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल और मारिजान कैप ने 2-2 विकेट लिए।By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही स्ट्राइक रेट सही रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में 39 रन ही बना पाई। पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में खेल रही साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट के अलावा क्लो ट्रायोन (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े। लगातार सातवीं बार फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (4 ओवर में 20 रन पर एक विकेट), मेगन शुट (4 ओवर में 23 रन पर 1 विकेट) और डार्सी ब्राउन (चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताब की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में T20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अब तक 7 बार (1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022) एकदिवसीय विश्व कप का खिताब भी जीत चुकी है▪️

सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब

🔎 💢 🔍केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस पर ठीकरा फोड़ा, अगर पंजाब पुलिस ढुलमुल रवैया न अपनाती तो नहीं होना था अजनाला कांड , पुलिस ने अमृतपाल की धमकियों को नही लिया गंभीरता से 🟠 पंजाब के अजनाला थाने पर हमले के मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाया है। इसमें पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अगर पंजाब पुलिस गंभीरता दिखाती को थाने पर हमले जैसी हिंसक घटना टाली जा सकती थी । पंजाब पुलिस अगर अमृतपाल सिंह को उसके गांव जल्लूपुर खेड़ा में ही रोक लेती तो अजनाला थाना कांड नहीं होता, जबकि अमृतपाल तीन दिनों से प्रचार कर रहा था कि उस पर व उसके साथियों पर दर्ज FIR रद्द न की तो वह थाना अजनाला का घेराव करेगा फिर भी पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों के आदेश पर अमृतपाल के काफिले को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश वाली गाड़ी के साथ जल्लूपुर खेड़ा से अजनाला आने के लिए कई किलोमीटर तक सुरक्षित रास्ता दिया गया।
इससे अमृतपाल के साथ हथियारबंद समर्थकों की संख्या अजनाला पहुंचने तक बढ़ती गई।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अगर पंजाब पुलिस राज्य के अन्य जिलों से अजनाला पहुंचने के लिए अमृतपाल के समर्थकों को रोक सकती थी तो जल्लूपुर से अजनाला पहुंचने वाले अमृतपाल के काफिले को क्यों नहीं रोका गया ? पुलिस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप वाले वाहन को अमृतपाल के काफिले से अलग भी कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
रिपोर्ट में अमृतपाल को अपनी देश विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए देश-विदेश से मिलने वाली आर्थिक मदद का भी जिक्र किया गया है। यह राशि कौन व कैसे अमृतपाल तक पहुंचाई जा रही है। DGP के आदेश पर छह जिलों की पुलिस अजनाला व आसपास तैनात की गई थी फिर भी कुछ लोगों का काफिला कैसे आसानी से बिना रुकावट अजनाला पहुंच गया, जबकि उसके काफिले में शामिल लोग हथियारों से लैस थे। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट को पुख्ता करने के लिए काफी सारी वीडियो और फोटो भी सुबूत के साथ भेजे हैं, जो सारे घटनाक्रम के सच से पर्दा उठाते हैं। अमृतपाल की मर्सिडीज गाड़ी और उसके साथ काफिले में मौजूद रहे अलग-अलग लोगों का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। कुछ साक्ष्यों और समर्थकों की हिस्ट्री की जानकारी भी दी गई है  । अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को भी अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां और संगठन आवाज उठा रहे हैं कि अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। अमृतसर ग्रामीण के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि अनजाला घटनाक्रम को लेकर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इसे लेकर सरकार के सख्त आदेश हैं। मामले की जांच चल रही है▪️ 
👩‍🌾 ♨️🧑‍🌾 पंजाब में जेलों मे हाई अलर्ट  , खूंखार कैदियों को किया गया अलग अलग 🟠 गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार के बाद पंजाब की जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जेल विभाग ने सभी जेलों में बंद गैंगस्टरों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया है। मौजूदा समय में बठिंडा केंद्रीय जेल में 50 से अधिक गैंगस्टर बंद हैं। इन सभी गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल के हाई सुरक्षा जोन में जांच की और वहां पर बंद विभिन्न गुटों के गैंगस्टरों को एहतियात के तौर पर अलग-अलग कर दिया गया ताकि वे एक-दूसरे पर हमला न कर सकें▪️

🔔 🟢🟡🔴 मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे रंग और गुलाल ‼️मथुरा में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से सात मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है। मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा। शर्मा ने कहा कि मंदिर के अंदर रंग और गुलाल फेंकने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी को चढ़ाने के लिए रंग, प्रसाद, माला आदि भेंट सेवायत गोस्वामीजनों को ही दे दें, स्वयं अंदर तक घुसकर चढ़ाने का प्रयास न करें, इससे अव्यवस्था फैलती है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि श्रद्धालु भीड़ के दिनों में कीमती सामान लेकर न पहुंचें▪️

⚫4️⃣0️⃣ 🚣🏼‍♂️ नाव समुद्र में डूबी , 40 की मौत ‼️इटली के कालब्रिया क्षेत्र में खचाखच भरे नाव के समुद्र में डूब जाने से 40 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 80 को बचा लिया गया। खराब मौसम के दौरान चट्टानों से टकराने के बाद नाव समुद्र में डूब गई। बीबीसी के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई, जब जहाज तटीय शहर क्रोटोन के पास 100 से अधिक लोगों के साथ उतरने की कोशिश कर रहा था▪️


👴💢 सिसोदिया की रात गुजरी CBI हेडक्वार्टर में , आज पेश किया जायेगा कोर्ट में 🟠 शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. CBI ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. उन्हें गिरफ्तार करके CBI हेडक्वार्टर में ही रखा गया है. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. उनकी रात CBI हेडक्वार्टर में ही गुजरी और उन्हें आज  सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा▪️

😡 🇮🇳 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आज AAP करेगी देशभर में प्रदर्शन 🟠 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर  AAP ने देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्थिति को देखते हुए  दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की आज रात को कमान संभाल ली . थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं▪️

👺 📄 🧑🏻‍🦰 लुधियाना की महिला पार्षद राशि अग्रवाल को अज्ञात धमकी , लाखों मांगे अन्यथा जान से मार डालने की दी धमकी 🟠पंजाब के लुधियाना में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशि अग्रवाल को गैंगस्टरों ने धमकी दी है और तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसे गोलियां से छलनी कर दिया जाएगा। 
राशि हेमराज अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाना हैबोवाल के थाना प्रभारी  को दी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पता कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की अन्य उपाध्यक्ष मनीषा सूद को धमकी मिली तो पार्षद राशि अग्रवाल फेसबुक पर लाइव आईं। इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी साझा की और सरकार से कार्रवाई की मांग की। पार्षद राशि हेमराज अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन पहले मंगलवार की रात करीब पौने 11 बजे उनके Whatsapp पर एक मैसेज आया और उसमें धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिया तो कितनी गोलियां उसे मारी जाएंगी... उसे भी नहीं पता। यह भी कहा गया कि अगर पुलिस को इस बारे में शिकायत दी तो उसका हाल और भी बुरा होगा।

हैरानी की बात यह है कि धमकी देने वाले ने पार्षद राशि अग्रवाल से कहा कि पुलिस के पास जाने का फायदा नहीं है। कुछ समय बाद पंजाब पुलिस के एक डीएसपी का फोन आएगा और तीन लाख रुपये उन्हें कहां पहुंचाने हैं, इस बारे में बता दिया जाएगा। राशि अग्रवाल ने कहा कि उनके घर बच्चा बीमार था तो उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। अगले दिन परिवार को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया। पार्षद ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और लोगों के सुख दुख में जाती हैं। मगर पंजाब की कानून-व्यवस्था इस कदर चरमरा चुकी है कि अब घरों से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। भाजपा पार्षद ने कहा कि सीएम भगवंत मान इस ओर ध्यान दें▪️

👳🏻‍♂️ 🧄 🚆 गुजरात में भगवंत मान बोले मैं भी एक किसान का बेटा हूं, आप की स्थिति को समझता हूं , आपके प्याज को दिल्ली और पंजाब खरीदेगा 🟠पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात के भावनगर में किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( AAP ) सरकार ट्रेन भेजकर उनके प्याज खरीदेगी ताकि व्यापारियों से कम दाम मिलने के मौजूदा हालात में उन्हें नुकसान का सामना न करना पड़े। भावनगर सर्किट हाउस में जिले के किसानों ने CM मान से मुलाकात की और अपनी समस्या का समाधान खोजने का आग्रह किया, क्योंकि बंपर उपज के कारण कीमतें गिर गई हैं। सर्किट हाउस के बाहर किसानों से बात करते हुए CM मान ने AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी से कहा कि वह किसानों से ब्योरा लें ताकि पार्टी अगले महीने संसद के सत्र में इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में उठा सके । CM मान ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं इसलिए मैं आपका दर्द समझता हूं। कृपया अपनी फसल नष्ट न करें। मैं पंजाब और दिल्ली में प्याज की मांग के बारे में पूछताछ करूंगा और फिर यहां से स्टॉक उठाऊंगा। हम आपके प्याज की ढुलाई के लिए एक ट्रेन भेजेंगे ▪️

📈 🌍 भारत , जापान और अफगानिस्तान में भूकम्प के झटके 🟡 गुजरात के राजकोट में  भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 नापी गई है। बता दें कि देर रात जापान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है▪️


💦🚰 पंजाब सरकार का दावा , सभी घरों तक पहुंच गया है पानी 🟠 पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है  कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के सभी 34.26 लाख ग्रामीण घरों को पीने वाले पानी की टोंटी/पाइपों के द्वारा जलापूर्ति देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के पहले साल की ऐसी और बहुत सी उपलब्धियों को अगले 4 सालों में और अधिक बुलन्दियों पर ले जाया जाएगा। पंजाब पूरे देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है। जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना पद ग्रहण करते ही गाँवों से सरकार चलने का जो प्रण लिया था उस पर खरा उतरते हुए गाँव-वासियों को सुविधाएँ देने की शुरुआत उनके घरों से ही की है▪️

🏘️ 🤷🏻‍♂️राहुल गांधी ने कहा कि मेरा अभी तक कोई घर नही है , अभी भी किराए के घर में रहता हूं ‼️कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास कभी अपना घर नहीं रहा और उनके इसी अहसास ने उन्हें अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बदलाव करने और लोगों से संपर्क साधने में मदद की। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह चाहते थे कि यात्रा में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह महसूस करे कि वे घर आ रहे हैं।
 उन्होंने 1977 में हुई उस घटना को याद किया, जब उनका परिवार अपना सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घर में एक असहज माहौल था। मैं मां के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ है ? मां ने मुझसे कहा कि हम यह घर छोड़ रहे हैं।’’
 उन्होंने कहा, ‘‘उस वक्त तक मुझे लगता था कि यह हमारा घर है। इसलिए, मैंने अपनी मां से पूछा कि हम अपना घर क्यों छोड़ रहे हैं। तब, मेरी मां ने मुझे पहली बार बताया कि यह हमारा घर नहीं है, बल्कि सरकारी आवास है और अब हमें इसे छोड़ना होगा।’’
 राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां से पूछा कि अब वे कहां जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘...‘नहीं मालूम’, मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा था कि यह हमारा घर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘52 साल का होने के बाद भी मेरे पास एक घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन पर रह रहा हूं, लेकिन यह मेरा घर नहीं है।’’▪️


🤔 ‼️⁉️ क्या यह जान बूझकर हुआ , पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लिया 🟠 कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन से जुड़े विज्ञापन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद माफी मांग ली और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा कार्रवाई भी जाएगी। पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर, सरोजिनी नायडू, सुभाषचन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं▪️

🩸2️⃣ 🔫 कैदियों की आपसी जंग में दो गैंगस्टर मारे गए, एक की हालत गंभीर 🟠 पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद 2 गैंगस्टर  कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए।दोनों पिछले साल दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे। मारपीट में एक कैदी घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों कैदी एक ही गिरोह के थे। पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया।
चौहान ने बताया, तीनों एक ही गिरोह के थे। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर को जेल से लाए गए 3 घायलों में 2 की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान सिंगर मूसेवाला की हत्या की दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था ▪️

🛑 📴 Xiaomi का App Zili बंद, यूजर्स 13 मार्च तक  डाटा सुरक्षित कर लें 🟠 मार्च  चीन की दो कंपनियों Xiaomi और TikTok के बीच बढ़त बनाने की जंग जारी थी। TikTok एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग App था, जिसकी टक्कर में Xiaomi ने Zili App लॉन्च किया था। हालांकि Xiaomi का App भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सका है। ऐसे में शाओमी ने Zili App को बंद कर दिया है। Xiaomi के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से App के बंद होने की सूचना दी गई । Tiktok App के गूगल प्ले पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं।
TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक Zili की वेबसाइट बंद कर दी गई है। साथ ही App 13 मार्च को अपना ऑपरेशन बंद कर देगा। कंपनी ने बताया कि ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के कारण App को बंद किया जा रहा है। अगर आप zili App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 13 मार्च से पहले अपना डेटा सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कंपनी इस डेटा को ऑफलाइन डाउनलोड और स्टोर करने की इजाजत दे रहा है। इसके अलावा Zili यूजर्स ऐप बंद होने से पहले Z-Points का रिवार्ड हासिल कर पाएंगे। 13 मार्च के बाद यूजर डेटा को Zili के सर्वर से हटा दिया जाएगा।Xiaomi ने 2018 में Zili ऐप को लॉन्च किया था। दरअसल साल 2020 में भारत में TikTok को भारत में बैन कर दिया गया था। ऐसे में Xiaomi ने Tiktok के यूजर्स को Zili में शिफ्ट करने की कोशिश की। ऐसा कुछ होता भी दिख रहा था, जब Tiktok लॉन्च के 2 हफ्तों में Zili ऐप को 8 मिलियन डाउनलोड किया गया था। हालांकि यह यूजर स्थायी नहीं रह सके▪️

🇵🇰 💉💊 अब पाकिस्तान में दवाओं की कमी , तड़प रहे हैं रोगी , विदेशों से नहीं आ पा रही हैं दवाएं  🟡 पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों को लेकर लाले पड़े हुए है। अब पाकिस्तान में हेल्थकेयर सिस्टम पर भी आंच आ पहुंची है। अब लोगों को जरूरी दवाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की ‘फॉरेन रिजर्व’ गर्त में जा चुका है जिसके वजह से जरूरी दवाओं या फिर दवा बनाने वाले जरूरी सामानों (API) का आयात नहीं हो पा रहा है। अस्पतालों में सर्जरी व ऑपरेशन थिएटर में सिर्फ दो हफ्ते की दवाएं बची है। सूचना के आधार पर जानकारी है कि दवाइयों की कमी की मार न सिर्फ मरीजों पर पड़ रही है, बल्कि बहुत से लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा।दवा निर्माताओं ने अर्थव्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए कमर्शियल बैंकों पर आरोप लगाया है कि वे दवा के आयात के लिए क्रेडिट जारी नहीं कर रही हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान का दवा उत्पाद लगभग 95% आयात पर निर्भर हैं, जिनमें से चीन और भारत से आयात प्रमुख है लेकिन बैंकों द्वारा क्रेडिट जारी नहीं किया जाना, पाकिस्तान की मुद्रा की अवमूल्यन और विदेशी मुद्रा भंडार ने पाकिस्तानी दवा उत्पादकों को उत्पादन में कमी करने पर मजबूर कर दिया है। एक दवा निर्माता कंपनी ने बताया कि विदेश से इम्पोर्ट की गई दवा कराची पोर्ट पर पड़ी हुई है हम उसे इसलिए नहीं ला सकते है क्यूंकि बैंकिंग सिस्टम में डॉलर की कमी है, यातायात महंगा हो चुका है और लगातार पाकिस्तानी रुपए का अवमूलयन अंतराष्ट्रीय बाजार में हो रहा है▪️

🇦🇫 🧒 🧑अफगानिस्तान में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं 🟠 अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं, महिला क्रांति की शुरुआत, तालिबान को चुनौती ▪️

🏏 ⚾ 💁🏻‍♂️ जसप्रीत बुमराह की बात बनती नज़र नहीं आ रही , अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा 🟠 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट शुरू में जितनी गंभीर दिख रही थी उससे कहीं अधिक प्रतीत हो रही है। जसप्रीत बुमराह उम्मीद से अधिक समय तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। अब तक की जो स्थिति है, उसके मुताबिक, जसप्रीत बुमराह का  IPL 2023 में हिस्सा लेना संदिग्ध है। IPL 2023 के शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही समय बचा है। यदि ऐसा हुआ तो 2008 के बाद IPL में ऐसा पहली बार होगा, जब दो यॉर्कर किंग्स यानी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह में से एक भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होगा। यह भी आशंका है कि वह जून में ब्रिटेन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (अगर भारत क्वालिफाई करता है) के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे। BCCI  और IPL के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लगभग पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम का लक्ष्य जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयार करना है, अगर एशिया कप के लिए जरूरी नहीं है, चाहे वह (एशिया कप) कहीं भी आयोजित हो▪️


🏏 👩 🇦🇺ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने जीता T 20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से पराजित किया 🟠 ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर ICC महिला T20 विश्व कप का लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की यह 21वीं ICC ट्रॉफी (पुरुष और महिला मिलाकर) है। बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के नाबाद 74 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। अर्धशतक लगाने के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रचा। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी T20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। बेथ मूनी ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल और मारिजान कैप ने 2-2 विकेट लिए।

By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही स्ट्राइक रेट सही रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में 39 रन ही बना पाई। पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में खेल रही साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट के अलावा क्लो ट्रायोन (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े। लगातार सातवीं बार फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (4 ओवर में 20 रन पर एक विकेट), मेगन शुट (4 ओवर में 23 रन पर 1 विकेट) और डार्सी ब्राउन (चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताब की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में T20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अब तक 7 बार (1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022) एकदिवसीय विश्व कप का खिताब भी जीत चुकी है▪️

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...