सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब
क्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है , 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में ‼️देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्हें 8 से 10 महीने जेल में रखा जा सकता है। उन्हें जेल इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP AAP से डरते हैं। AAP ही BJP को खत्म कर सकती है▪️
![]() |
सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज |
No comments:
Post a Comment