pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाबक्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है , 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में ‼️देश में राजनी‍तिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्‍हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्‍टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्‍हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्‍या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रखा जा सकता है। उन्‍हें जेल इसलिए भेजा जा रहा है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP AAP से डरते हैं। AAP ही BJP को खत्‍म कर सकती है▪️सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज 👴 1️⃣8️⃣ मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं 18 पद , अब दिल्ली बजट कौन पेश करेगा ? ‼️दिल्ली के गिरफ्तार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने आबकारी नीति घोटाले में प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में चित्रित किया है. देश की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया को पांच दिन की CBI हिरासत में भेज दिया गया है. जहां तक सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का संबंध है, AAP और BJP के बीच इसको लेकर वार-पलटवार जारी है. लेकिन राजनीति से ज्यादा अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली सरकार में उनकी जगह को भरना एक कठिन चुनौती होगी. सिसोदिया अकेले ही 18 प्रमुख विभागों को देख रहे हैं, जबकि अन्य चार मंत्री 14 विभागों की देखरेख कर रहे हैं. आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करना सबसे महत्वपूर्ण और तात्कालिक चुनौतियों में से एक होगा. कारण, सिसोदिया ने 2015 के बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार के लगातार 8 बजट पेश किए हैं▪️👹 💢 👺 शुरु से ही सुर्खियों मे रही है गोइंदवाल की नवनिर्मित जेल 🟠 सवा साल पहले शुरू हुई अत्याधुनिक गोइंदवाल केंद्रीय जेल खामियों के चलते शुरू से ही सुर्खियों में रही है। जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार व नशा मंगवाने के रैकेट का खुलासा भी हो चुका है लेकिन इस सब के बाद भी इस मामले को जेल अथॉरिटी गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं, बीते रविवार को दो गैंगस्टरों की मौत के मामले की रिपोर्ट गृह विभाग ने तलब कर ली है। बता दें CM भगवंत मान के पास ही गृह विभाग है। ऐसे में उन्हें इस संबंधी सारी जानकारी से अपडेट करवाया जा रहा है▪️🟠 ⚪ 🟢 ↗️↘️↙️अधिवेशन में हुआ तय कि कांग्रेस अब मोदी ब्रांड पर सीधा हमला करेगी , अडानी तमाशे को पूरे देश में फैलाएगी ‼️ रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस ने दो अहम मुद्दों पर अपनी ओर से संदेश देने की कोशिश की। पहला मुद्दा था कि वह ब्रांड मोदी पर सीधा हमला करने करने से नहीं हिचकेगी । वहीं दूसरा संदेश यह कि पार्टी विपक्षी एकता की दिशा में बाधक नहीं है और वह इस दिशा में कोशिश करेगी। रायपुर अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली BJP पर हमला तो किया ही गया, बल्कि ब्रांड मोदी के दो सबसे मजबूत पक्ष पर अब सीधा हमला करेगी। पहला अडानी मुद्दे को पूरे देश में उठाने की घोषणा के साथ करप्शन से इसे जोड़ना और दूसरा चीन का मुद्दा उठाकर उनके राष्ट्रवाद पर हमला करना।रायपुर में ही अडानी मुद्दे पर पूरे देश में आंदोलन चलाने की रणनीति बनी और आनन-फानन में इसकी घोषणा भी की गई। पूरे सम्मेलन में अडाणी मुद्दा पार्टी के मूल अजेंडे में रहा। वहीं पार्टी ने BJP के राष्ट्रवाद को भी काउंटर करने के लिए सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की। रायपुर अधिवेशन में विपक्षी एकता पर भी कांग्रेस का नरम रवैया दिखा। खासकर पिछले साल जयपुर चिंतन शिविर के उलट इस बार लगभग सभी नेताओं ने BJP के खिलाफ विपक्षी एकता की बात की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने इस मसले पर बात की और माना कि विपक्षी एकता की जरूरत है तो प्रियंका गांधी ने भी अपने भाषण में विपक्षी एकता का जिक्र किया। दरअसल कांग्रेस अपने सर्वोच्च मंच से यह संदेश नहीं देना चाहती थी कि वह विपक्षी एकता की हिमायती नहीं है। न ऐसा दिखाना चाहती थी कि वह इस दिशा में गंभीर नहीं है।कांग्रेस अधिवेशन में विपक्षी एकता पर बात ऐसे समय उठी जब पिछले कुछ दिनों से तमाम क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस को इसके लिए पहल करने को कहा है। दिलचस्प बात है कि 25 फरवरी को जब रायपुर मं कांग्रेस अधिवेशन चल रहा था उसी समय बिहार में पूर्णिया में महागठबंधन की रैली नीतीश कुमार ने कांग्रेस को इसके लिए पहल लेने को कहा था। मालूम हो कि बीते साल उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी ने क्षेत्रीय दलों की सीमाओं गिनाते हुए कहा था कि देश में अकेली कांग्रेस ही है, जो BJP व संघ से लड़ सकती है।राहुल का कहना था कि क्षेत्रीय दलों की अपनी जगह तो हैं, लेकिन उनकी कोई विचारधारा नहीं होती। BJP भी जानती है कि क्षेत्रीय दलों के हित क्षेत्रीय होते हैं, इसलिए वे उसे नहीं हरा सकते। राहुल के इस बयान पर एसपी, आरजेडी, जेएमएम से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस व सीपीएम तक तमाम क्षेत्रीय दलों की ओर से तीखी टिप्पणियां आई थीं। लेकिन इस बार रायपुर में कांग्रेस ने बाकी क्षेत्रीय दलों तक संदेश देने में सफल रही कि वह विपक्षी एकता के लिए पहल करने को तैयार है, लेकिन इसकी रूपरेखा तय करने में उसकी अहम भूमिका होगी▪️🌴🌱😊 किसानों की बल्ले बल्ले , मिल गई अगली किश्त 🟠 PM नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. PM मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी की. किसानों को इसका लंबे समय से इंतजार था. होली के पहले इस किश्त के जारी होने से किसानों को त्योहार के मौके पर शानदार गिफ्ट मिल गया है. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी▪️🇺🇸 🧒 👆🏽अगर मैं अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो पाकिस्तान और चीन की सारी विदेशी सहायता बंद कर दूंगी 🟠 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है । उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान को विदेशी सहायता समाप्त करने की कसम खाई है। पाकिस्तान को दर्जनों आतंकवादी संगठनों का घर बताते हुए निक्की ने कहा कि एक पैसा भी उन देशों को नहीं भेजा जाएगा जो अमेरिका से नफरत करते हैं। उसने पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है। दक्षिण कैरोलिना की 51 वर्षीय दो-टर्म गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रेस में शामिल हैं। निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं। हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों पर बर्बाद नहीं करेंगे। वह आगे लिखती हैं कि डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैनिक मदद पर रोक लगा दी थी। संयुक्त राष्ट्र में बतौर दूत मैंने उस फैसले का स्वागत किया था, क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं ▪️🛑 ✈️ Spicejet विमान का इंजन ब्लेड टूटा , आपात लैंडिंग करवाई गई 🟠 बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे देर रात आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या SG 83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई▪️🧑🏻‍🦳 🔫 गोइंदवाल साहिब में महिला ने पूर्व चेयरमैन को दौड़ा दौड़ा कर गोलियां मारी 🟠 पंजाब का तरनतारन जिला इन दिनों सुर्खियों में है। रविवार को गोइंदवाल साहिब जेल में दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां कांग्रेस सरकार में मार्केट कमेटी पट्टी के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल को एक महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें मेजर सिंह आगे भाग रहा है और महिला उसका पीछा कर दौड़ाकर गोली मार रही है। गोली लगने से मेजर सिंह की मौत हो गई । महिला ने मेजर सिंह की हत्या उन्हीं के पैलेस में की।तरनतारन के SSP गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला मेजर सिंह के पैलेस में पिछ्ले चार वर्षों से सजावट का काम करती थी। घटना के बाद से महिला फरार है। वह पैलेस में ही रहती थी। महिला मूलरूप से अमृतसर जिले के गांव मकबूलपूरा की रहने वाली है▪️📳 😰 ट्विटर के कर्मचारियों पर फिर गाज गिरी ‼️बीते साल ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अब फिर करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है . ये ट्विटर की करीब 2000 कर्मचारियों की वर्कफोर्स का 10% है. Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से लगभग 7500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं▪️🇬🇧 👩‍🦰 ⚫ इंग्लैड की सड़क पर भारतीय छात्रा की मौत 🔘 उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान एक भारतीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने मृतक की पहचान अथिरा लाली कुमारी के रूप में की है। लीड्स मलयाली एसोसिएशन के मुताबिक, अथिरा (25 वर्षीय) केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं और उसने पिछले महीने ही लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी▪️👳🏻‍♂️ 🔫 पंजाबी युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या 🔘 पैसा कमाने मनीला गए एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय बलविंदर सिंह निवासी झीनेवाल कलां के रूप में हुई है। 26 वर्षीय मृतक 5 वर्ष पूर्व मनीला , फिलिपीन गया था ▪️🚆 7️⃣ यात्री कृपया ध्यान दें, अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अब रोज चलेगी 🟠 यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी। इससे होली पर आवागमन करने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी, तो ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पांच मार्च से चलेगी▪️🇨🇦 ❌कनाडा में सरकारी कर्मचारी अब नहीं चला पाएंगे टिकटॉक 🟠 कनाडा सरकार ने सोमवार को डेटा सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी कर्मचारियों के फोन और अन्य उपकरणों में टिकटॉक चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ में इसी तरह का कदम उठाया जा चुका है▪️💥🔥🚚 ग्रेटर नोएडा में भगवान जगन्‍नाथ यात्रा के दौरान दादरी में आतिशबाजी हो रही थी। इस आत‍िशबाजी की चिंगारी यात्रा के साथ चल रहे उस ई रिक्‍शा में लग गई जिसमें पटाखे रखे हुए थे। चिंगारी से पटाखों में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए ▪️🚎 💥3️⃣ मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत, 17 घायल▪️⚫ 🙆🏻‍♂️ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या ‼️हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मजहरुद्दीन असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर हैं। इसी लिहाज से वे ओवैसी के समधी हैं ▪️☔💨💧पंजाब , चंडीगढ और हरियाणा में आज गरजेंगे बादल 🟠 पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज से राहत की बारिश होने की उम्मीद है। खासकर समय से पहले पड़ रही गर्मी से पंजाब में गेहूं की फसल झुलसने लगी है। अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे गेहूं को संजीवनी मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश, जबकि एक मार्च को कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है▪️⚫ 1️⃣ पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो गुटों की आपसी लड़ाई में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या का समाचार है ▪️👴🫀हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की तबियत अचानक बिगड़ी 🟠 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के ह्रदय की एक धमनी में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर नोएडा के एक अस्पताल में उन्हें स्टंट डाला गया है। राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया▪️🎊📯 हैंडबॉल की कप्तान ज्योति शुक्ला वैवाहिक बंधन में बंधी 🟠अपनी कप्तानी में भारतीय हैंडबॉल टीम को एशियाई चैंपियनशिप में विजेता बनाने वाली कानपुर की ज्योति शुक्ला राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी उदित की जीवन संगनी बन गईं▪️🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠 इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है🏏 👩🪖 मूनी बनी गुजरात ज्वाइंट्स की कप्तान , स्नेह राणा होंगी उपकप्तान 🟠 विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम की कमान सौंपी है । भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है▪️🎊 📯 भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी मित्र मिताली पारुलकर से मुम्बई शादी कर ली ▪️🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠 इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है▪️By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪🏏 💁🏻‍♂️ 2️⃣ ऋषभ पंत को दोबारा से मैदान में आने में दो वर्ष का समय लग सकता है, सौरभ गांगुली ने कहा 🟠 पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल, वह क्रिकेट से दूर हैं. ऋषभ पंत IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे, यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे... यह सवाल लगातार बना हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है. दादा ने बताया कि ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में तकरीबन 2 साल का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी ऋषभ पंत से कई बार बात हुई है. यह उसके लिए मुश्किल वक्त है. उस हादसे के बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हुई, मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को मैदान पर लौटने में साल भर का वक्त लगेगा, या फिर 2 साल भी लग सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह दोबारा भारत के लिए जरूर मैदान पर दिखाई देंगे. दरअसल, सौरव गांगुली दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि, BCCI अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर वह जल्द इस जिम्मेवारी में नजर आएंगे▪️

Tuesday, February 28, 2023

सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाबक्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है , 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में ‼️देश में राजनी‍तिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्‍हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्‍टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्‍हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्‍या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रखा जा सकता है। उन्‍हें जेल इसलिए भेजा जा रहा है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP AAP से डरते हैं। AAP ही BJP को खत्‍म कर सकती है▪️सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज 👴 1️⃣8️⃣ मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं 18 पद , अब दिल्ली बजट कौन पेश करेगा ? ‼️दिल्ली के गिरफ्तार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने आबकारी नीति घोटाले में प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में चित्रित किया है. देश की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया को पांच दिन की CBI हिरासत में भेज दिया गया है. जहां तक सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का संबंध है, AAP और BJP के बीच इसको लेकर वार-पलटवार जारी है. लेकिन राजनीति से ज्यादा अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली सरकार में उनकी जगह को भरना एक कठिन चुनौती होगी. सिसोदिया अकेले ही 18 प्रमुख विभागों को देख रहे हैं, जबकि अन्य चार मंत्री 14 विभागों की देखरेख कर रहे हैं. आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करना सबसे महत्वपूर्ण और तात्कालिक चुनौतियों में से एक होगा. कारण, सिसोदिया ने 2015 के बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार के लगातार 8 बजट पेश किए हैं▪️👹 💢 👺 शुरु से ही सुर्खियों मे रही है गोइंदवाल की नवनिर्मित जेल 🟠 सवा साल पहले शुरू हुई अत्याधुनिक गोइंदवाल केंद्रीय जेल खामियों के चलते शुरू से ही सुर्खियों में रही है। जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार व नशा मंगवाने के रैकेट का खुलासा भी हो चुका है लेकिन इस सब के बाद भी इस मामले को जेल अथॉरिटी गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं, बीते रविवार को दो गैंगस्टरों की मौत के मामले की रिपोर्ट गृह विभाग ने तलब कर ली है। बता दें CM भगवंत मान के पास ही गृह विभाग है। ऐसे में उन्हें इस संबंधी सारी जानकारी से अपडेट करवाया जा रहा है▪️🟠 ⚪ 🟢 ↗️↘️↙️अधिवेशन में हुआ तय कि कांग्रेस अब मोदी ब्रांड पर सीधा हमला करेगी , अडानी तमाशे को पूरे देश में फैलाएगी ‼️ रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस ने दो अहम मुद्दों पर अपनी ओर से संदेश देने की कोशिश की। पहला मुद्दा था कि वह ब्रांड मोदी पर सीधा हमला करने करने से नहीं हिचकेगी । वहीं दूसरा संदेश यह कि पार्टी विपक्षी एकता की दिशा में बाधक नहीं है और वह इस दिशा में कोशिश करेगी। रायपुर अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली BJP पर हमला तो किया ही गया, बल्कि ब्रांड मोदी के दो सबसे मजबूत पक्ष पर अब सीधा हमला करेगी। पहला अडानी मुद्दे को पूरे देश में उठाने की घोषणा के साथ करप्शन से इसे जोड़ना और दूसरा चीन का मुद्दा उठाकर उनके राष्ट्रवाद पर हमला करना।रायपुर में ही अडानी मुद्दे पर पूरे देश में आंदोलन चलाने की रणनीति बनी और आनन-फानन में इसकी घोषणा भी की गई। पूरे सम्मेलन में अडाणी मुद्दा पार्टी के मूल अजेंडे में रहा। वहीं पार्टी ने BJP के राष्ट्रवाद को भी काउंटर करने के लिए सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की। रायपुर अधिवेशन में विपक्षी एकता पर भी कांग्रेस का नरम रवैया दिखा। खासकर पिछले साल जयपुर चिंतन शिविर के उलट इस बार लगभग सभी नेताओं ने BJP के खिलाफ विपक्षी एकता की बात की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने इस मसले पर बात की और माना कि विपक्षी एकता की जरूरत है तो प्रियंका गांधी ने भी अपने भाषण में विपक्षी एकता का जिक्र किया। दरअसल कांग्रेस अपने सर्वोच्च मंच से यह संदेश नहीं देना चाहती थी कि वह विपक्षी एकता की हिमायती नहीं है। न ऐसा दिखाना चाहती थी कि वह इस दिशा में गंभीर नहीं है।कांग्रेस अधिवेशन में विपक्षी एकता पर बात ऐसे समय उठी जब पिछले कुछ दिनों से तमाम क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस को इसके लिए पहल करने को कहा है। दिलचस्प बात है कि 25 फरवरी को जब रायपुर मं कांग्रेस अधिवेशन चल रहा था उसी समय बिहार में पूर्णिया में महागठबंधन की रैली नीतीश कुमार ने कांग्रेस को इसके लिए पहल लेने को कहा था। मालूम हो कि बीते साल उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी ने क्षेत्रीय दलों की सीमाओं गिनाते हुए कहा था कि देश में अकेली कांग्रेस ही है, जो BJP व संघ से लड़ सकती है।राहुल का कहना था कि क्षेत्रीय दलों की अपनी जगह तो हैं, लेकिन उनकी कोई विचारधारा नहीं होती। BJP भी जानती है कि क्षेत्रीय दलों के हित क्षेत्रीय होते हैं, इसलिए वे उसे नहीं हरा सकते। राहुल के इस बयान पर एसपी, आरजेडी, जेएमएम से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस व सीपीएम तक तमाम क्षेत्रीय दलों की ओर से तीखी टिप्पणियां आई थीं। लेकिन इस बार रायपुर में कांग्रेस ने बाकी क्षेत्रीय दलों तक संदेश देने में सफल रही कि वह विपक्षी एकता के लिए पहल करने को तैयार है, लेकिन इसकी रूपरेखा तय करने में उसकी अहम भूमिका होगी▪️🌴🌱😊 किसानों की बल्ले बल्ले , मिल गई अगली किश्त 🟠 PM नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. PM मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी की. किसानों को इसका लंबे समय से इंतजार था. होली के पहले इस किश्त के जारी होने से किसानों को त्योहार के मौके पर शानदार गिफ्ट मिल गया है. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी▪️🇺🇸 🧒 👆🏽अगर मैं अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो पाकिस्तान और चीन की सारी विदेशी सहायता बंद कर दूंगी 🟠 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है । उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान को विदेशी सहायता समाप्त करने की कसम खाई है। पाकिस्तान को दर्जनों आतंकवादी संगठनों का घर बताते हुए निक्की ने कहा कि एक पैसा भी उन देशों को नहीं भेजा जाएगा जो अमेरिका से नफरत करते हैं। उसने पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है। दक्षिण कैरोलिना की 51 वर्षीय दो-टर्म गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रेस में शामिल हैं। निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं। हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों पर बर्बाद नहीं करेंगे। वह आगे लिखती हैं कि डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैनिक मदद पर रोक लगा दी थी। संयुक्त राष्ट्र में बतौर दूत मैंने उस फैसले का स्वागत किया था, क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं ▪️🛑 ✈️ Spicejet विमान का इंजन ब्लेड टूटा , आपात लैंडिंग करवाई गई 🟠 बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे देर रात आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या SG 83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई▪️🧑🏻‍🦳 🔫 गोइंदवाल साहिब में महिला ने पूर्व चेयरमैन को दौड़ा दौड़ा कर गोलियां मारी 🟠 पंजाब का तरनतारन जिला इन दिनों सुर्खियों में है। रविवार को गोइंदवाल साहिब जेल में दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां कांग्रेस सरकार में मार्केट कमेटी पट्टी के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल को एक महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें मेजर सिंह आगे भाग रहा है और महिला उसका पीछा कर दौड़ाकर गोली मार रही है। गोली लगने से मेजर सिंह की मौत हो गई । महिला ने मेजर सिंह की हत्या उन्हीं के पैलेस में की।तरनतारन के SSP गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला मेजर सिंह के पैलेस में पिछ्ले चार वर्षों से सजावट का काम करती थी। घटना के बाद से महिला फरार है। वह पैलेस में ही रहती थी। महिला मूलरूप से अमृतसर जिले के गांव मकबूलपूरा की रहने वाली है▪️📳 😰 ट्विटर के कर्मचारियों पर फिर गाज गिरी ‼️बीते साल ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अब फिर करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है . ये ट्विटर की करीब 2000 कर्मचारियों की वर्कफोर्स का 10% है. Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से लगभग 7500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं▪️🇬🇧 👩‍🦰 ⚫ इंग्लैड की सड़क पर भारतीय छात्रा की मौत 🔘 उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान एक भारतीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने मृतक की पहचान अथिरा लाली कुमारी के रूप में की है। लीड्स मलयाली एसोसिएशन के मुताबिक, अथिरा (25 वर्षीय) केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं और उसने पिछले महीने ही लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी▪️👳🏻‍♂️ 🔫 पंजाबी युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या 🔘 पैसा कमाने मनीला गए एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय बलविंदर सिंह निवासी झीनेवाल कलां के रूप में हुई है। 26 वर्षीय मृतक 5 वर्ष पूर्व मनीला , फिलिपीन गया था ▪️🚆 7️⃣ यात्री कृपया ध्यान दें, अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अब रोज चलेगी 🟠 यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी। इससे होली पर आवागमन करने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी, तो ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पांच मार्च से चलेगी▪️🇨🇦 ❌कनाडा में सरकारी कर्मचारी अब नहीं चला पाएंगे टिकटॉक 🟠 कनाडा सरकार ने सोमवार को डेटा सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी कर्मचारियों के फोन और अन्य उपकरणों में टिकटॉक चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ में इसी तरह का कदम उठाया जा चुका है▪️💥🔥🚚 ग्रेटर नोएडा में भगवान जगन्‍नाथ यात्रा के दौरान दादरी में आतिशबाजी हो रही थी। इस आत‍िशबाजी की चिंगारी यात्रा के साथ चल रहे उस ई रिक्‍शा में लग गई जिसमें पटाखे रखे हुए थे। चिंगारी से पटाखों में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए ▪️🚎 💥3️⃣ मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत, 17 घायल▪️⚫ 🙆🏻‍♂️ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या ‼️हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मजहरुद्दीन असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर हैं। इसी लिहाज से वे ओवैसी के समधी हैं ▪️☔💨💧पंजाब , चंडीगढ और हरियाणा में आज गरजेंगे बादल 🟠 पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज से राहत की बारिश होने की उम्मीद है। खासकर समय से पहले पड़ रही गर्मी से पंजाब में गेहूं की फसल झुलसने लगी है। अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे गेहूं को संजीवनी मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश, जबकि एक मार्च को कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है▪️⚫ 1️⃣ पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो गुटों की आपसी लड़ाई में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या का समाचार है ▪️👴🫀हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की तबियत अचानक बिगड़ी 🟠 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के ह्रदय की एक धमनी में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर नोएडा के एक अस्पताल में उन्हें स्टंट डाला गया है। राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया▪️🎊📯 हैंडबॉल की कप्तान ज्योति शुक्ला वैवाहिक बंधन में बंधी 🟠अपनी कप्तानी में भारतीय हैंडबॉल टीम को एशियाई चैंपियनशिप में विजेता बनाने वाली कानपुर की ज्योति शुक्ला राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी उदित की जीवन संगनी बन गईं▪️🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠 इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है🏏 👩🪖 मूनी बनी गुजरात ज्वाइंट्स की कप्तान , स्नेह राणा होंगी उपकप्तान 🟠 विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम की कमान सौंपी है । भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है▪️🎊 📯 भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी मित्र मिताली पारुलकर से मुम्बई शादी कर ली ▪️🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠 इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है▪️By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪🏏 💁🏻‍♂️ 2️⃣ ऋषभ पंत को दोबारा से मैदान में आने में दो वर्ष का समय लग सकता है, सौरभ गांगुली ने कहा 🟠 पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल, वह क्रिकेट से दूर हैं. ऋषभ पंत IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे, यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे... यह सवाल लगातार बना हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है. दादा ने बताया कि ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में तकरीबन 2 साल का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी ऋषभ पंत से कई बार बात हुई है. यह उसके लिए मुश्किल वक्त है. उस हादसे के बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हुई, मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को मैदान पर लौटने में साल भर का वक्त लगेगा, या फिर 2 साल भी लग सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह दोबारा भारत के लिए जरूर मैदान पर दिखाई देंगे. दरअसल, सौरव गांगुली दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि, BCCI अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर वह जल्द इस जिम्मेवारी में नजर आएंगे▪️

 सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

क्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है , 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में  ‼️देश में राजनी‍तिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में  राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्‍हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्‍टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्‍हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्‍या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रखा जा सकता है। उन्‍हें जेल इसलिए भेजा जा रहा है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP AAP से डरते हैं। AAP ही BJP को खत्‍म कर सकती है▪️

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज 

👴 1️⃣8️⃣ मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं 18 पद , अब दिल्ली बजट कौन पेश करेगा ? ‼️दिल्ली के गिरफ्तार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने आबकारी नीति घोटाले में प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में चित्रित किया है. देश की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया को पांच दिन की CBI हिरासत में भेज दिया गया है. जहां तक सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का संबंध है, AAP और BJP के बीच इसको लेकर वार-पलटवार जारी है. लेकिन राजनीति से ज्यादा अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली सरकार में उनकी जगह को भरना एक कठिन चुनौती होगी. सिसोदिया अकेले ही 18 प्रमुख विभागों को देख रहे हैं, जबकि अन्य चार मंत्री 14 विभागों की देखरेख कर रहे हैं. आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करना सबसे महत्वपूर्ण और तात्कालिक चुनौतियों में से एक होगा. कारण, सिसोदिया ने 2015 के बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार के लगातार 8 बजट पेश किए हैं▪️



👹 💢 👺 शुरु से ही सुर्खियों मे रही है गोइंदवाल की नवनिर्मित जेल 🟠 सवा साल पहले शुरू हुई अत्याधुनिक गोइंदवाल केंद्रीय जेल खामियों के चलते शुरू से ही सुर्खियों में रही है। जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार व नशा मंगवाने के रैकेट का खुलासा भी हो चुका है लेकिन इस सब के बाद भी इस मामले को जेल अथॉरिटी गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं,  बीते रविवार को दो गैंगस्टरों की मौत के मामले की रिपोर्ट गृह विभाग ने तलब कर ली है। बता दें  CM भगवंत मान के पास ही गृह विभाग है। ऐसे में उन्हें इस संबंधी सारी जानकारी से अपडेट करवाया जा रहा है▪️

🟠 ⚪ 🟢 ↗️↘️↙️अधिवेशन में हुआ तय कि कांग्रेस अब मोदी ब्रांड पर सीधा हमला करेगी , अडानी तमाशे को पूरे देश में फैलाएगी ‼️ रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस ने दो अहम मुद्दों पर अपनी ओर से संदेश देने की कोशिश की। पहला मुद्दा था कि वह ब्रांड मोदी पर सीधा हमला करने करने से नहीं हिचकेगी । वहीं दूसरा संदेश यह कि पार्टी विपक्षी एकता की दिशा में बाधक नहीं है और वह इस दिशा में कोशिश करेगी। रायपुर अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली BJP पर हमला तो किया ही गया, बल्कि ब्रांड मोदी के दो सबसे मजबूत पक्ष पर अब सीधा हमला करेगी। पहला अडानी मुद्दे को पूरे देश में उठाने की घोषणा के साथ करप्शन से इसे जोड़ना और दूसरा चीन का मुद्दा उठाकर उनके राष्ट्रवाद पर हमला करना।

रायपुर में ही अडानी मुद्दे पर पूरे देश में आंदोलन चलाने की रणनीति बनी और आनन-फानन में इसकी घोषणा भी की गई। पूरे सम्मेलन में अडाणी मुद्दा पार्टी के मूल अजेंडे में रहा। वहीं पार्टी ने BJP के राष्ट्रवाद को भी काउंटर करने के लिए सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की। रायपुर अधिवेशन में विपक्षी एकता पर भी कांग्रेस का नरम रवैया दिखा। खासकर पिछले साल जयपुर चिंतन शिविर के उलट इस बार लगभग सभी नेताओं ने BJP के खिलाफ विपक्षी एकता की बात की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने इस मसले पर बात की और माना कि विपक्षी एकता की जरूरत है तो प्रियंका गांधी ने भी अपने भाषण में विपक्षी एकता का जिक्र किया। दरअसल कांग्रेस अपने सर्वोच्च मंच से यह संदेश नहीं देना चाहती थी कि वह विपक्षी एकता की हिमायती नहीं है। न ऐसा दिखाना चाहती थी कि वह इस दिशा में गंभीर नहीं है।

कांग्रेस अधिवेशन में विपक्षी एकता पर बात ऐसे समय उठी जब पिछले कुछ दिनों से तमाम क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस को इसके लिए पहल करने को कहा है। दिलचस्प बात है कि 25 फरवरी को जब रायपुर मं कांग्रेस अधिवेशन चल रहा था उसी समय बिहार में पूर्णिया में महागठबंधन की रैली नीतीश कुमार ने कांग्रेस को इसके लिए पहल लेने को कहा था। मालूम हो कि बीते साल उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी ने क्षेत्रीय दलों की सीमाओं गिनाते हुए कहा था कि देश में अकेली कांग्रेस ही है, जो BJP व संघ से लड़ सकती है।

राहुल का कहना था कि क्षेत्रीय दलों की अपनी जगह तो हैं, लेकिन उनकी कोई विचारधारा नहीं होती। BJP भी जानती है कि क्षेत्रीय दलों के हित क्षेत्रीय होते हैं, इसलिए वे उसे नहीं हरा सकते। राहुल के इस बयान पर एसपी, आरजेडी, जेएमएम से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस व सीपीएम तक तमाम क्षेत्रीय दलों की ओर से तीखी टिप्पणियां आई थीं। लेकिन इस बार रायपुर में कांग्रेस ने बाकी क्षेत्रीय दलों तक संदेश देने में सफल रही कि वह विपक्षी एकता के लिए पहल करने को तैयार है, लेकिन इसकी रूपरेखा तय करने में उसकी अहम भूमिका होगी▪️



🌴🌱😊 किसानों की बल्ले बल्ले , मिल गई अगली किश्त 🟠 PM नरेंद्र मोदी ने  पीएम-किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. PM मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी की. किसानों को इसका लंबे समय से इंतजार था. होली के पहले इस किश्त के जारी होने से किसानों को त्योहार के मौके पर शानदार गिफ्ट मिल गया है. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी▪️

🇺🇸 🧒 👆🏽अगर मैं अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो  पाकिस्तान और चीन की सारी विदेशी सहायता बंद कर दूंगी 🟠 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है । उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान को विदेशी सहायता समाप्त करने की कसम खाई है। पाकिस्तान को दर्जनों आतंकवादी संगठनों का घर बताते हुए निक्की ने कहा कि एक पैसा भी उन देशों को नहीं भेजा जाएगा जो अमेरिका से नफरत करते हैं। उसने पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है। दक्षिण कैरोलिना की 51 वर्षीय दो-टर्म गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रेस में शामिल हैं। निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति  बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं। हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों पर बर्बाद नहीं करेंगे। वह आगे लिखती हैं कि डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैनिक मदद पर रोक लगा दी थी। संयुक्त राष्ट्र में बतौर दूत मैंने उस फैसले का स्वागत किया था, क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं ▪️

🛑 ✈️  Spicejet विमान का इंजन ब्लेड टूटा , आपात लैंडिंग करवाई गई 🟠 बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे  देर रात आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या SG 83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई▪️

🧑🏻‍🦳 🔫 गोइंदवाल साहिब में महिला ने पूर्व चेयरमैन को दौड़ा दौड़ा कर गोलियां मारी 🟠 पंजाब का तरनतारन जिला इन दिनों सुर्खियों में है। रविवार को गोइंदवाल साहिब जेल में दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां कांग्रेस सरकार में मार्केट कमेटी पट्टी के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल को एक महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें मेजर सिंह आगे भाग रहा है और महिला उसका पीछा कर दौड़ाकर गोली मार रही है। गोली लगने से मेजर सिंह की मौत हो गई । महिला ने मेजर सिंह की हत्या उन्हीं के पैलेस में की।तरनतारन के SSP गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला मेजर सिंह के पैलेस में पिछ्ले चार  वर्षों से सजावट का काम करती थी। घटना के बाद से महिला फरार है। वह पैलेस में ही रहती थी। महिला मूलरूप से अमृतसर जिले के गांव मकबूलपूरा की रहने वाली है▪️

📳 😰 ट्विटर के कर्मचारियों पर फिर गाज गिरी ‼️बीते साल ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार कर्मचारियों की छंटनी  कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अब फिर करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है . ये ट्विटर की करीब 2000 कर्मचारियों की वर्कफोर्स का 10% है. Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से लगभग 7500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं▪️

🇬🇧 👩‍🦰 ⚫ इंग्लैड की सड़क पर भारतीय छात्रा की मौत 🔘 उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान एक भारतीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने मृतक की पहचान अथिरा  लाली कुमारी के रूप में की है। लीड्स मलयाली एसोसिएशन के मुताबिक, अथिरा (25 वर्षीय) केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं और उसने पिछले महीने ही लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी▪️

👳🏻‍♂️ 🔫 पंजाबी युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या 🔘 पैसा कमाने मनीला गए एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय बलविंदर सिंह निवासी झीनेवाल कलां के रूप में हुई है। 26 वर्षीय मृतक 5 वर्ष पूर्व मनीला , फिलिपीन गया था ▪️

🚆 7️⃣ यात्री कृपया ध्यान दें, अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अब रोज चलेगी 🟠 यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी। इससे होली पर आवागमन करने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी, तो ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पांच मार्च से चलेगी▪️



🇨🇦 ❌कनाडा में सरकारी कर्मचारी अब नहीं चला पाएंगे टिकटॉक 🟠 कनाडा सरकार ने सोमवार को डेटा सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी कर्मचारियों के फोन और अन्य उपकरणों में टिकटॉक चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ में इसी तरह का कदम उठाया जा चुका है▪️



💥🔥🚚 ग्रेटर नोएडा में  भगवान जगन्‍नाथ यात्रा के दौरान दादरी में आतिशबाजी हो रही थी। इस आत‍िशबाजी की चिंगारी यात्रा के साथ चल रहे उस ई रिक्‍शा में लग गई जिसमें पटाखे रखे हुए थे। चिंगारी से पटाखों में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए ▪️

🚎 💥3️⃣ मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत, 17 घायल▪️

⚫ 🙆🏻‍♂️ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या ‼️हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मजहरुद्दीन असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर हैं। इसी लिहाज से वे ओवैसी के समधी हैं ▪️

☔💨💧पंजाब , चंडीगढ और हरियाणा में आज गरजेंगे बादल 🟠 पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज से राहत की बारिश होने की उम्मीद है। खासकर समय से पहले पड़ रही गर्मी से पंजाब में गेहूं की फसल झुलसने लगी है। अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे गेहूं को संजीवनी मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश, जबकि एक मार्च को कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है▪️

⚫ 1️⃣ पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो गुटों की आपसी लड़ाई में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या का समाचार है ▪️

👴🫀हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की तबियत अचानक बिगड़ी 🟠 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के ह्रदय की एक धमनी में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर नोएडा के एक अस्पताल में उन्हें स्टंट डाला गया है। राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया▪️

🎊📯 हैंडबॉल की कप्तान ज्योति शुक्ला वैवाहिक बंधन में बंधी 🟠अपनी कप्तानी में भारतीय हैंडबॉल टीम को एशियाई चैंपियनशिप में विजेता बनाने वाली कानपुर की ज्योति शुक्ला  राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी उदित की जीवन संगनी बन गईं▪️

🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠  इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट  मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है

🏏 👩🪖 मूनी बनी गुजरात ज्वाइंट्स की कप्तान , स्नेह राणा होंगी उपकप्तान 🟠 विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम की कमान सौंपी है । भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है▪️

🎊 📯 भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी मित्र मिताली पारुलकर से   मुम्बई शादी कर ली ▪️


🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠  इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट  मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है▪️

By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪

🏏 💁🏻‍♂️ 2️⃣ ऋषभ पंत को दोबारा से मैदान में आने में दो वर्ष का समय लग सकता है, सौरभ गांगुली ने कहा 🟠 पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल, वह क्रिकेट से दूर हैं. ऋषभ पंत IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे, यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे... यह सवाल लगातार बना हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है. दादा ने बताया कि ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में तकरीबन 2 साल का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी ऋषभ पंत से कई बार बात हुई है. यह उसके लिए मुश्किल वक्त है. उस हादसे के बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हुई, मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को मैदान पर लौटने में साल भर का वक्त लगेगा, या फिर 2 साल भी लग सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह दोबारा भारत के लिए जरूर मैदान पर दिखाई देंगे. दरअसल, सौरव गांगुली दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि, BCCI अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर वह जल्द इस जिम्मेवारी में नजर आएंगे▪️

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...