Monday, January 9, 2023
बलुवाना न्यूज पंजाब ⛰️🛑 👉🏾👆🏽उत्तराखंड में जोशीमठ में भू धंसाव की स्थिति खतरनाक , PMO ने दिए आपात निर्देश ,एक साथ मिलकर कई एजेंसियां काम करेंगी 🟡 उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने सात केंद्रीय संस्थानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए. सरकार ने कहा कि सबसे पहले 350 मीटर के खतरनाक दायरे में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं. उनके लिए अस्थायी घर बनाएं. द नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (NDMA) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) रणनीति बनाने में राज्य सरकार की मदद करेंगे. जबकि, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) लोगों के अस्थाई घरों का डिजाइन तैयार करेगा. दूसरी प्राथमिकता है यह पता लगाना की शहर में पानी लीक कहां से हो रहा है. इस लीक का पता लगाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाईड्रोलॉजी से कहा गया है. यह पानी मैदान से लीक हो रहा है. माना जा रहा है कि इस लीक पानी का संबंध घरों और मैदान में पड़ी दरारों से है. रुड़की IIT के विशेषज्ञ जोशीमठ की मिट्टी की जांच करेंगे. उन्होंने कई जगहों से लीक हुए पानी के सैंपल पहले ही ले लिए हैं। बता दें, उत्तराखंड की स्थिति का पता लगाने के लिए बोर्डर मैनेजमेंट के सचिव और NDMA के सदस्य आज इलाकों का दौरा करेंगे. इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोगों के विस्थापन के लिए पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि यहां 600 घर डेंजर जोन में हैं. इनकी जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी सरकार उसके मुताबिक ही इन घरों को ढहाने का फैसला करेगी▪️ 🚚 💥 🚗 5️⃣ बटाला में दर्दनाक हादसा, 5 की मौत ▪️ बटाला में दर्दनाक हादसे में एक परिवार उजड़ गया है। हादसा जालंधर रोड पर स्थित गांव मिशरपुरा के पास देर शाम हुआ। यहां एक आल्टो कार और एक टिप्पर में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों और गांव की रहने वाली एक तीन साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई▪️ 🌊💨🌫️ उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के बाद ही ठंड का प्रकोप कम होगा ‼️उत्तरी भारत के कई राज्य ठंड के प्रकोप से कांप गए हैं। शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली में तो हर दिन ठंड के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। कोहरे के कारण धूप नहीं निकल रही, जिससे सर्दी और सितम ढा रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि 10 जनवरी की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ आने के 48 घंटों के बाद उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर और ठंडे दिन की स्थिति कम होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक घना से बहुत घना कोहरा बना रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है▪️ 🇺🇸 🧕🏻अमेरिका में पहली सिख महिला न्यायधीश बनी 🟡अमेरिका में पहली बार कोई भारतीय मूल की महिला सिख न्यायाधीश बनी है। भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है और वह अमेरिका में पहली सिख महिला न्यायाधीश बन गई हैं। मोनिका सिंह का जन्म अमेरिका के ह्यूस्टन में था। अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बेलेयर में रहती हैं। उन्होंने टेक्सास में लॉ नंबर चार में हैरिस काउंटी सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मोनिका सिंह के पिता 1970 के दशक की शुरुआत में अमेरिका चले गए थे। 20 वर्षों से वह एक ट्रेनी वकील और राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई नागरिक अधिकार संगठनों में शामिल रही हैं▪️ 🎊 ✂️ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन आज PM मोदी करेगें 🟡 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सत्र इंदौर में प्रारंभ हो चुके हैं। इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री आज करेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का समापन कल मंगलवार को होगा। समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपस्थित रहेंगी▪️ 🚆 💥 पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, 1 हफ्ते में 3 बार हुई पत्थरबाजी ▪️ 💥 🚌 3️⃣आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में बस पलटी , तीन की मौत और 17 घायल▪️ 🟠🔴🟢 राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में गरजे, कर्म करते रहो, परिणाम की चिंता मत करो 🟡 राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्रीमद्भगवत गीता की चर्चा की। भगवद गीता का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “गीता में कहा गया है कि ‘कर्म करो, परिणाम की चिंता मत करो’। जब अर्जुन मछली की आंख पर निशाना लगा रहे थे, तो उन्होंने ये नहीं कहा कि वे आगे क्या करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा" को दक्षिण की तुलना में उत्तरी राज्यों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उत्तरी बेल्ट में सरकार बनाएगी। राहुल गांधी ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा" को हर जगह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।” उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भय, नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ है▪️ 🎞️ 🕹️"पठान" को दस कटो के बाद दिया गया U/A सर्टिफिकेट 🟡 बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' विवादों से घिरी हुई नजर आ रही है। इस फिल्म के गाने से लेकर कपड़ों तक पर जमकर बवाल हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी कर रहे हैं लेकिन उससे पहले ही कुछ लोग इस फिल्म की कई चीजों को लेकर विवाद खड़ा करने पर उतर आए हैं। अब तक इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। हालांकि फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' ने काफी विवादों को न्यौता दिया है। इन सबके बावजूद, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के सुझावों पर किए गए दस कटों के बाद फिल्म को U/A प्रमाण दिया गया है▪️ 🚌 💥 🚎 सेनेगल में दो बसों के बीच हुई भीषण टक्कर, कम से कम 40 लोगों की मौत▪️ ⛰️ 🚎 3️⃣ हिमाचल प्रदेश में डीजल 3 रूपए प्रति लीटर महंगा 🟡 महंगाई के दौर में हिमाचल प्रदेश के लोगों को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि 3 रुपए प्रति लीटर या 3.96 फ़ीसदी प्रति लीटर की गई है। इससे डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और यह पेट्रोल के करीब पहुंच जाएगी । क्योंकि सभी ट्रांसपोर्ट व्हीकल डीजल का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए रेट बढ़ने से महंगाई को और गति मिलेगी। रोजमर्रा की चीजों पर भी इसका असर दिखेगा। बढ़ी हुई कीमतों को लागू कर दिया गया है▪️ 🔥 1️⃣4️⃣ 🛑 अब आप को भी भीषण सर्दी से बचना होगा 🟡कानपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड जानलेवा हो चुकी है। एक बार फिर हार्टअटैक से पिछ्ले 24 घण्टे में 14 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 8 दिन में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं ▪️ ✊ ✌️दमदार दावा, पंजाब में अपने बलबूते पर 2024 का लोकसभा चुनाव लडेगी 🟡 भाजपा पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले दम पर लड़ेगी। यह एलान भाजपा के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने किया। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन की चर्चाओं को खारिज कर दिया। शर्मा ने कहा कि पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी भी▪️ 🏏🙋🏻♂️💪भारतीय स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा अब फिर से मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार ‼️ टीम इंडिया अब 10 जनवरी से श्रीलंका के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलने वाली है. श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमें तीन ODI और तीन T20 मैच खेलेंगी. इस सीरीज से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. टीम इंडिया का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी चोट से ठीक होकर इस सीरीज में वापसी कर सकता है. ये खिलाड़ी एशिया कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय से चोट से परेशान चल रहे हैं. एशिया कप के बीच में ही वह बाहर हो गए थे. इसके बाद चोटल होने की वजह से ही वह T20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे.लेकिन अब उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं. 34 साल का ये स्टार क्रिकेटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करने के लिए पहुंच गए हैं. इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक वह 9 जनवरी को NCA में फिटनेस टेस्ट देंगे. अगर वह इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिल सकता है▪️
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️ By वनिता कासनियां पंजाब फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Pr...
-
Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है? By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेट...
-
Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...
No comments:
Post a Comment