बलुवाना न्यूज पंजाब
नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी भूपिंद्र सिंह
-थाना खुईयांसरवर पुलिस ने ओमप्रकाश को 4 क्विंटल 8 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया
अबोहर, 07 जनवरी (Baluwana news punjab): पंजाब के मुख्यमंत्री व डीजेपी गौरव यादव ने मीटिंग कर पंजाब को नशामुक्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। नशा बेचकर प्रोपर्टी बनाने वालों की प्रोपर्टी भी जब्त की जायेगी। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक कैंटर चालक को रोककर तलाशी ली तो कैंटर में से 408 किलो चूरा पोस्त बरामद किया। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ वासी जैसला तहसील फिलौदी जिला जोधपुर हालाबाद गांव पृथ्वीराज का बीरा पंचायत सरजड़ा तहसील कुलैत, जिला बीकानेर के रूप में हुई है। डीएसपी की मौजूदगी में आरोपी को काबू किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं.2, 6.01.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर बारीकी से पूछताछ की जायेगी।
फोटो:7, एसएसपी फाईल फोटो, बरामद पोस्त व आरोपी।
--
Baluwana news punjab
Crime Reporter ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
No comments:
Post a Comment