बलुवाना न्यूज पंजाब
विराट जाम्भाणी हरिकथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन 15 से 21 जनवरी तक
अबोहर, 09 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): मेहराणा धोरा धाम सीतोगुन्नो में विराट जाम्भाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 15 जनवरी से 21 जनवरी तक किया जा रहा है। इस दौरान आचार्य संत डॉ. गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री कथा का वाचन करेंगे। कथा का समय 12.00 से 3.00 बजे होगा। 20 जनवरी को विशाल जागरण होगा जबकि 21 जनवरी को हवन, पाहल व मेला होगा। इस मौके पर स्वामी कृष्णदास जी फलहारी बाबा, स्वामी प्रेम दास जी, स्वामी मनमोहन दास जी हिम्मतपुरा, स्वामी मेाहनदास जी ऋषिकेश, स्वामी रमतानंद जी रणजीतपुरा, आचार्य रामशरणदास व अन्य संत महापुरूष भी पधारेंगे।
धुंध के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित
अबोहर, 09 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पिछले दिनों से लगातार पड़ रही धुंध ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। धुंध व सर्दी के कारण सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ दी है। धुंध के प्रभाव के कारण जहां गाडिय़ां देरी से चल रही हैं वहीं बसें आदि की भी रफ्तार थम सी गई है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ठंड के कारण लोग काम काज छोडक़र आग का सहारा लिए हुए हैं।
फोटो:4, रेलवे स्टेशन पर धुंध का दृश्य।
पोस्त तस्करी के आरोपी को फिर मिला दो दिन का पुलिस रिमांड
अबोहर, 09 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह ने 408 किलो पोस्त सहित काबू किए गए आरोपी पोस्त ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई हरमंदिर सिंह, एएसआई शरणजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से आ रहे एक कैंटर चालक से 408 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ वासी जैसला तहसील फिलौदी जिला जोधपुर हालाबाद गांव पृथ्वीराज का बीरा पंचायत सरजड़ा तहसील कुलैत, जिला बीकानेर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं.2, 6.01.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
नैनिका वर्मा पर हमला करने व दुव्र्यवहार करने वाले तीन आरोपी काबू
अबोहर, 09 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई कुलविंद्र सिंह, एएसआई सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने वर्मा पम्प के संचालक नैनिका वर्मा पर हमला करने व दुव्र्यवहार करने वाले तीन आरोपी सन्नी पुत्र बाबू राम, गुरजीत सिंह उर्फ बिट्टु, शिव पुत्र दविंद्र कुमार को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में पहले भी एक आरोपी को काबू कर चुकी है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, जानकारी देती पुलिस व आरोपी।
प्रह्लाद खाटवां पर हमला करने वाले कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी अदालत में पेश किया, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 09 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है।
गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई गु्रप के सदस्य संदीप सिंह उर्फ काला जठेडी निवासी सोनीपत हरियाणा को आज अबोहर की अदालत में प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पेश किया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते पूरा तहसील परिसर छावनी में तब्दील हो गया जहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। काला जठेडी को तिहाड जेल से यहां पर बुलेट पु्रफ गाडी में लाया गया इस दौरान उसे अदालत में पेश कर 7 दिनों का पुलिस रिमाड लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस उससे कड़ी पूछताछ करेगी ताकि खांटवा मामले में लारेंस बिश्रोई के संबंध में जानकारी हासिल की जा सके कि उस घटना में और कौन कौन लोग शामिल थे। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।
फोटो:1, अदालत के बाहर खड़ी पुलिस, गैंगस्टर को ले जाती पुलिस व आरोपी संदीप उर्फ काला (फाईल फोटो)।
No comments:
Post a Comment