pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Saturday, March 4, 2023

Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है?By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेटवर्किंग कंपनी है?आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।इस पोस्ट में Eagle Club 23 के बारे में सभी जानकारी बताई जाएगी। आपको यह भी बताया जाएगा कि Eagle Club 23 को ज्वाइन करना चाहिए या नहीं? क्या यह क्लब आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा है?इस तरह के अनेकों सवालों के जवाब आपको दिया जाएगा। सभी सवालों का जवाब पाने के लिए कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।Eagle Club 23 क्या है?Eagle Club 23Eagle Club 23पवन नायोल यूट्यूब चैनल के अनुसार Eagle Club 23 यह एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है। जिसकी शुरुवात सितम्बर, 2021 में हुई थी। इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर ने किया था। इन दोनों ने मिलकर इस नेटवर्किंग कंपनी की स्थापना किया था।धीरे धीरे करके यह कुछ लोगों का एक समूह बन गया है। जो नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करते हैं।Eagle Club 23 ग्रुप के लोग Zoom meeting के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं।इनका बिजनेस प्लान अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही होता हैं।नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को अपने साथ जोड़ना रहता है। आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं। आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है।Eagle Club 23 Founder या संस्थापक कौन है?सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि Eagle Club 23 के संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं। यह हरियाणा के हिसार जिले से हैं। अभी तक इनके एजुकेशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध है।इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को ओपन किया है। जिसका नाम Eagle Club 23 रखा है।मनीष चहल और विक्की मोर अपने आपको करोड़पति व्यक्ति बताते हैं। लेकिन ये काम क्या करते है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।वैसे तो Eagle Club 23 पर विश्वास करना अभी के लिए मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इसके बारे में कोई भी उचित जानकारी उपलब्ध नहीं है।यहाँ तक की इनकी खुद की वेबसाइट भी नहीं है। ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी मार्केटिंग करते है।क्या Eagle Club 23 fake कंपनी है?वैसे देखा जाए तो Eagle Club 23 कोई बड़ी कंपनी है। जैसे कि उपरोक्त बताया गया है Eagle Club 23 यह कुछ लोगों का एक समूह है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना नेटवर्क वीडियो दिखाकर उन्हें समझाते हैं।अभी इस कंपनी के बारे में कोई भी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाते है।इसलिए आंख बंद करके Eagle Club 23 जैसे कंपनियों पर विश्वास करना सही है।पिछले कुछ दिनों में Eagle Club 23 जैसे अनेकों समूह लोगों से पैसे लेकर चली भी गई। क्योंकि ऐसी लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है। तो आप इन्हे पकड भी नहीं सकते हैं।इनके पास कुछ सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। इन अकाउंट के माध्यम से इनका असली पता लगाना आसान नहीं होता है। आपको पता ही होगा लोग सोशल मीडिया पर अपनी नकली लाइफस्टाइल शेयर करते है। लेकिन असलियत बिलकुल इसके उलट होती है।फल स्वरूप Eagle Club 23 पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल सही होगा। अगर आप रिस्क लेकर आना चाहते है तो सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका समय 2 घंटे लगने वाला है।फिर भी कोई गॅरेंटी नहीं है की आप सफल हो जायेंगे।इसे भी पढ़ें:BloggerEagle Club 23 का बिज़नेस प्लान क्या है ?अगर आप Eagle Club 23 ज्वाइन करना चाहते हैं। तो यह अवश्य समझ लीजिए कि आपको क्या-क्या करना होता है।Eagle Club 23Network marketing Pyramid shapeEagle Club 23 से अपना अकाउंट ओपन करके कुछ स्किल्स सीखने पड़ते हैं। फिर ईगल क्लब 23 वाले आपको अपना अफिलिएट लिंक देंगे। उसकी मदद आप कोई सामान खरीदना पड़ेगा।खरीदने के बाद आपको ग्रुप में लिया जाता है। उसका लॉगइन आईडी और पासवर्ड आपको दे दिया जाता है।फिर इसी तरह से आपको भी अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ना होता है। उनका अकाउंट भी ऐसी ही खोलना होता है।अब आप जिस व्यक्ति का अकाउंट अपनी रेफरल कोड से खुलवाएं हैं वह वक्त किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट ओपन करता है।इस तरह से एक पिरामिड ढांचा बनता है।इसमें जो व्यक्ति सबसे ऊपर रहता है उसे अधिक फायदा होता है। जबकि जो व्यक्ति सबसे नीचे होता है उसे कोई अधिक फायदा नहीं होता है।Eagle club 23 और Osmose Technology कंपनी में क्या अंतर है?क्या Eagle Club 23 जैसे कंपनियों से ज्वाइन करना चाहिए या नहीं?अगर आप अपने पैसों पर जोखिम ले सकते हैं। तो आप इस कंपनी में पैसे और समय दोनों लगा सकते हैं। इसमें ज्वाइन करने से पहले आप खुद से एक सवाल पूंछे कि, आप Eagle Club 23 जैसे ग्रुप में अपने कीमती समय और मेहनत के पैसे क्यों लगा रहे हैं? इसका जवाब आपके पास होना चाहिए।किसी की बातों में आकर कहीं भी पैसे नहीं लगाना चाहिए। काफी सोच विचार करके ही किसी भी कंपनी से जुड़ना चाहिए।अगर आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कैसे विश्वास कर सकते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित हाथों में जा रहा है।कृपया इस विषय पर विचार अवश्य करें।निष्कर्ष (Conclusion):-Eagle Club 23 जैसे अनेकों कंपनियां इस समय उपलब्ध है, जो प्रोफेशनल तरीके से कार्य करती हैं। Rootpure और Osmose Technology इनमें एक है।यह सभी कंपनियां लोगों को बड़ी बड़ी सपने दिखाती है। जिससे लोग आसानी से प्रभावित होकर इनके साथ जुड़ने लगते हैं।लोगों की भावनाओं का लाभ उठाकर अमीर बन जाते हैं लेकिन छोटे लोग इनके चंगुल में फंसे रह जाते हैं।अगर आप अपने साथ कम से कम 100 या 200 से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। तो ही इस कंपनी को ज्वाइन करें।इसके लिए आपको कम से कम 100 लोगों से पूछना पड़ेगा। कि क्या यह सौ लोग के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं या नहीं।अगर आप यह नहीं कर सकते तो मेरा व्यक्तिगत राय यह रहेगा कि इस तरह की कंपनी में ज्वाइन ना करें।आपको Eagle Club 23 कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बता दी गई है।अब आप खुद ही निश्चय करें कि इस कंपनी के साथ ज्वाइन करना सही रहेगा या नहीं?अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको अवश्य मदद किया जाएगा।सबसे बड़ा प्लानEagle Club 23 का Net worth है ?Eagle Club 23 आधिकारिक रूप से कही भी रज़िस्टर नहीं है। इस लिए इसका नेटवर्थ नहीं बताया जा सकता है.Eagle club 23 official website क्या है ?सबसे बड़ी Eagle club 23 का प्लान है।Eagle Club 23Eagle Club 23Welcome to Eagle Club 23We don't want your money, we want your timeThe mission of Eagle Club 23 is to create maximum number of young entrepreneurs in India.about usif your

Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है?

क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेटवर्किंग कंपनी है?

आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

इस पोस्ट में Eagle Club 23 के बारे में सभी जानकारी बताई जाएगी। आपको यह भी बताया जाएगा कि Eagle Club 23 को ज्वाइन करना चाहिए या नहीं? क्या यह क्लब आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा है?

इस तरह के अनेकों सवालों के जवाब आपको दिया जाएगा। सभी सवालों का जवाब पाने के लिए कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Eagle Club 23 क्या है?

Eagle Club 23
Eagle Club 23

पवन नायोल यूट्यूब चैनल के अनुसार Eagle Club 23 यह एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है। जिसकी शुरुवात सितम्बर, 2021 में हुई थी। इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर ने किया था। इन दोनों ने मिलकर इस नेटवर्किंग कंपनी की स्थापना किया था।

धीरे धीरे करके यह कुछ लोगों का एक समूह बन गया है। जो नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करते हैं।

Eagle Club 23 ग्रुप के लोग Zoom meeting के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं।

इनका बिजनेस प्लान अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही होता हैं।


नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को अपने साथ जोड़ना रहता है। आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं। आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है।

Eagle Club 23 Founder या संस्थापक कौन है?

सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि Eagle Club 23 के संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं। यह हरियाणा के हिसार जिले से हैं। अभी तक इनके एजुकेशन से संबंधित  जानकारी उपलब्ध है।


इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को ओपन किया है। जिसका नाम Eagle Club 23 रखा है।

मनीष चहल और विक्की मोर अपने आपको करोड़पति व्यक्ति बताते हैं। लेकिन ये काम क्या करते है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वैसे तो Eagle Club 23 पर विश्वास करना अभी के लिए मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इसके बारे में कोई भी उचित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यहाँ तक की इनकी खुद की वेबसाइट भी नहीं है। ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी मार्केटिंग करते है।

क्या Eagle Club 23 fake कंपनी है?

वैसे देखा जाए तो Eagle Club 23 कोई बड़ी कंपनी  है। जैसे कि उपरोक्त बताया गया है Eagle Club 23 यह कुछ लोगों का एक समूह है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना नेटवर्क वीडियो दिखाकर उन्हें समझाते हैं।

अभी इस कंपनी के बारे में कोई भी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाते है।

इसलिए आंख बंद करके Eagle Club 23 जैसे कंपनियों पर विश्वास करना सही  है।

पिछले कुछ दिनों में Eagle Club 23 जैसे अनेकों समूह लोगों से पैसे लेकर चली भी गई। क्योंकि ऐसी लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है। तो आप इन्हे पकड भी नहीं सकते हैं।

इनके पास कुछ सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। इन अकाउंट के माध्यम से इनका असली पता लगाना आसान नहीं होता है। आपको पता ही होगा लोग सोशल मीडिया पर अपनी नकली लाइफस्टाइल शेयर करते है। लेकिन असलियत बिलकुल इसके उलट होती है।

फल स्वरूप Eagle Club 23 पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल  सही  होगा। अगर आप रिस्क लेकर आना चाहते है तो सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका समय 2 घंटे लगने वाला है।

फिर भी कोई गॅरेंटी नहीं है की आप सफल हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:

Blogger

Eagle Club 23 का बिज़नेस प्लान क्या है ?

अगर आप Eagle Club 23 ज्वाइन करना चाहते हैं। तो यह अवश्य समझ लीजिए कि आपको क्या-क्या करना होता है।

Eagle Club 23
Network marketing Pyramid shape
  • Eagle Club 23 से अपना अकाउंट ओपन करके कुछ स्किल्स सीखने पड़ते हैं। फिर ईगल क्लब 23 वाले आपको अपना अफिलिएट लिंक देंगे। उसकी मदद आप कोई सामान खरीदना पड़ेगा।
  • खरीदने के बाद आपको ग्रुप में लिया जाता है। उसका लॉगइन आईडी और पासवर्ड आपको दे दिया जाता है।
  • फिर इसी तरह से आपको भी अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ना होता है। उनका अकाउंट भी ऐसी ही खोलना होता है।
  • अब आप जिस व्यक्ति का अकाउंट अपनी रेफरल कोड से खुलवाएं हैं वह वक्त किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट ओपन करता है।
  • इस तरह से एक पिरामिड ढांचा बनता है।
  • इसमें जो व्यक्ति सबसे ऊपर रहता है उसे अधिक फायदा होता है। जबकि जो व्यक्ति सबसे नीचे होता है उसे कोई अधिक फायदा नहीं होता है।

Eagle club 23 और Osmose Technology कंपनी में क्या अंतर है?

क्या Eagle Club 23 जैसे कंपनियों से ज्वाइन करना चाहिए या नहीं?

अगर आप अपने पैसों पर जोखिम ले सकते हैं। तो आप इस कंपनी में पैसे और समय दोनों लगा सकते हैं। इसमें ज्वाइन करने से पहले आप खुद से एक सवाल पूंछे कि, आप Eagle Club 23 जैसे ग्रुप में अपने कीमती समय और मेहनत के पैसे क्यों लगा रहे हैं? इसका जवाब आपके पास होना चाहिए।

किसी की बातों में आकर कहीं भी पैसे नहीं लगाना चाहिए। काफी सोच विचार करके ही किसी भी कंपनी से जुड़ना चाहिए।

अगर आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कैसे विश्वास कर सकते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित हाथों में जा रहा है।

कृपया इस विषय पर विचार अवश्य करें।

निष्कर्ष (Conclusion):-

Eagle Club 23 जैसे अनेकों कंपनियां इस समय उपलब्ध है, जो प्रोफेशनल तरीके से कार्य करती हैं। Rootpure और Osmose Technology इनमें एक है।

यह सभी कंपनियां लोगों को बड़ी बड़ी सपने दिखाती है। जिससे लोग आसानी से प्रभावित होकर इनके साथ जुड़ने लगते हैं।

लोगों की भावनाओं का लाभ उठाकर अमीर बन जाते हैं लेकिन छोटे लोग इनके चंगुल में फंसे रह जाते हैं।

अगर आप अपने साथ कम से कम 100 या 200 से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। तो ही इस कंपनी को ज्वाइन करें।

इसके लिए आपको कम से कम 100 लोगों से पूछना पड़ेगा। कि क्या यह सौ लोग के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं या नहीं।

अगर आप यह नहीं कर सकते तो मेरा व्यक्तिगत राय यह रहेगा कि इस तरह की कंपनी में ज्वाइन ना करें।

आपको Eagle Club 23 कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बता दी गई है।

अब आप खुद ही निश्चय करें कि इस कंपनी के साथ ज्वाइन करना सही रहेगा या नहीं?

अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको अवश्य मदद किया जाएगा।

सबसे बड़ा प्लान

Eagle Club 23 का Net worth है ?

Eagle Club 23 आधिकारिक रूप से कही भी रज़िस्टर नहीं है। इस लिए इसका नेटवर्थ नहीं बताया जा सकता है.

Eagle club 23 official website क्या है ?

सबसे बड़ी Eagle club 23 का प्लान  है।


Eagle Club 23


Eagle Club 23


Welcome to Eagle Club 23


We don't want your money, we want your time



The mission of Eagle Club 23 is to create maximum number of young entrepreneurs in India.



about us



if your


ईगल क्लब 23 ईगल क्लब 23 ईगल क्लब 23 में आपका स्वागत है हमें आपका पैसा नहीं चाहिए, हमें आपका समय चाहिएईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।हमारे बारे मेंअगर आपका कोई सपना है , हमारे पास एक योजना हैईगल क्लब 23 श्री मनीष चहल (प्रबंधक)श्री विक्की मोर (बढ़ते प्रबंधक)सह-संस्थापक👇👇 श्री विपिन ढिल्लों (वरिष्ठ प्रबंधक)ईगल क्लब 23 में आपका स्वागत हैहम युवाओं को कम निवेश में व्यवसाय शुरू करने में मदद करते हैं।By वनिता कासनियां पंजाबहमें आपका पैसा नहीं चाहिए, हमें आपका समय चाहिएईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।हमारा विशेष कार्यईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।हमारी योजनाईगल क्लब 23 एक ऐसा समाज है जो व्यक्तियों और टीम वर्क को महत्व देता है, जहां लोग अपने ज्ञान को स्वतंत्र रूप से साझा करते हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं, जिससे अधिक उत्पादकता और टीम संतुष्टि मिलती है।हमारा नज़रियाईगल क्लब 23 उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के आर्थिक, स्वस्थ पर्यावरण, सामाजिक विकास में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।एंटरप्रेन्योरशिप की पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली टीम।ईगल क्लब 23 ईगल क्लब 23 में आपका स्वागत हैहमें आपका पैसा नहीं चाहिए, हमें आपका समय चाहिएईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।हमारे बारे मेंEagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है?By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेटवर्किंग कंपनी है?आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।इस पोस्ट में Eagle Club 23 के बारे में सभी जानकारी बताई जाएगी। आपको यह भी बताया जाएगा कि Eagle Club 23 को ज्वाइन करना चाहिए या नहीं? क्या यह क्लब आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा है?इस तरह के अनेकों सवालों के जवाब आपको दिया जाएगा। सभी सवालों का जवाब पाने के लिए कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।Eagle Club 23 क्या है?Eagle Club 23Eagle Club 23पवन नायोल यूट्यूब चैनल के अनुसार Eagle Club 23 यह एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है। जिसकी शुरुवात सितम्बर, 2021 में हुई थी। इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर ने किया था। इन दोनों ने मिलकर इस नेटवर्किंग कंपनी की स्थापना किया था।धीरे धीरे करके यह कुछ लोगों का एक समूह बन गया है। जो नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करते हैं।Eagle Club 23 ग्रुप के लोग Zoom meeting के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं।इनका बिजनेस प्लान अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही होता हैं।नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को अपने साथ जोड़ना रहता है। आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं। आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है।Eagle Club 23 Founder या संस्थापक कौन है?सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि Eagle Club 23 के संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं। यह हरियाणा के हिसार जिले से हैं। अभी तक इनके एजुकेशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध है।इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को ओपन किया है। जिसका नाम Eagle Club 23 रखा है।मनीष चहल और विक्की मोर अपने आपको करोड़पति व्यक्ति बताते हैं। लेकिन ये काम क्या करते है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।वैसे तो Eagle Club 23 पर विश्वास करना अभी के लिए मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इसके बारे में कोई भी उचित जानकारी उपलब्ध नहीं है।यहाँ तक की इनकी खुद की वेबसाइट भी नहीं है। ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी मार्केटिंग करते है।क्या Eagle Club 23 fake कंपनी है?वैसे देखा जाए तो Eagle Club 23 कोई बड़ी कंपनी है। जैसे कि उपरोक्त बताया गया है Eagle Club 23 यह कुछ लोगों का एक समूह है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना नेटवर्क वीडियो दिखाकर उन्हें समझाते हैं।अभी इस कंपनी के बारे में कोई भी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाते है।इसलिए आंख बंद करके Eagle Club 23 जैसे कंपनियों पर विश्वास करना सही है।पिछले कुछ दिनों में Eagle Club 23 जैसे अनेकों समूह लोगों से पैसे लेकर चली भी गई। क्योंकि ऐसी लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है। तो आप इन्हे पकड भी नहीं सकते हैं।इनके पास कुछ सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। इन अकाउंट के माध्यम से इनका असली पता लगाना आसान नहीं होता है। आपको पता ही होगा लोग सोशल मीडिया पर अपनी नकली लाइफस्टाइल शेयर करते है। लेकिन असलियत बिलकुल इसके उलट होती है।फल स्वरूप Eagle Club 23 पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल सही होगा। अगर आप रिस्क लेकर आना चाहते है तो सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका समय 2 घंटे लगने वाला है।फिर भी कोई गॅरेंटी नहीं है की आप सफल हो जायेंगे।इसे भी पढ़ें:BloggerEagle Club 23 का बिज़नेस प्लान क्या है ?अगर आप Eagle Club 23 ज्वाइन करना चाहते हैं। तो यह अवश्य समझ लीजिए कि आपको क्या-क्या करना होता है।Eagle Club 23Network marketing Pyramid shapeEagle Club 23 से अपना अकाउंट ओपन करके कुछ स्किल्स सीखने पड़ते हैं। फिर ईगल क्लब 23 वाले आपको अपना अफिलिएट लिंक देंगे। उसकी मदद आप कोई सामान खरीदना पड़ेगा।खरीदने के बाद आपको ग्रुप में लिया जाता है। उसका लॉगइन आईडी और पासवर्ड आपको दे दिया जाता है।फिर इसी तरह से आपको भी अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ना होता है। उनका अकाउंट भी ऐसी ही खोलना होता है।अब आप जिस व्यक्ति का अकाउंट अपनी रेफरल कोड से खुलवाएं हैं वह वक्त किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट ओपन करता है।इस तरह से एक पिरामिड ढांचा बनता है।इसमें जो व्यक्ति सबसे ऊपर रहता है उसे अधिक फायदा होता है। जबकि जो व्यक्ति सबसे नीचे होता है उसे कोई अधिक फायदा नहीं होता है।Eagle club 23 और Osmose Technology कंपनी में क्या अंतर है?क्या Eagle Club 23 जैसे कंपनियों से ज्वाइन करना चाहिए या नहीं?अगर आप अपने पैसों पर जोखिम ले सकते हैं। तो आप इस कंपनी में पैसे और समय दोनों लगा सकते हैं। इसमें ज्वाइन करने से पहले आप खुद से एक सवाल पूंछे कि, आप Eagle Club 23 जैसे ग्रुप में अपने कीमती समय और मेहनत के पैसे क्यों लगा रहे हैं? इसका जवाब आपके पास होना चाहिए।किसी की बातों में आकर कहीं भी पैसे नहीं लगाना चाहिए। काफी सोच विचार करके ही किसी भी कंपनी से जुड़ना चाहिए।अगर आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कैसे विश्वास कर सकते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित हाथों में जा रहा है।कृपया इस विषय पर विचार अवश्य करें।निष्कर्ष (Conclusion):-Eagle Club 23 जैसे अनेकों कंपनियां इस समय उपलब्ध है, जो प्रोफेशनल तरीके से कार्य करती हैं। Rootpure और Osmose Technology इनमें एक है।यह सभी कंपनियां लोगों को बड़ी बड़ी सपने दिखाती है। जिससे लोग आसानी से प्रभावित होकर इनके साथ जुड़ने लगते हैं।लोगों की भावनाओं का लाभ उठाकर अमीर बन जाते हैं लेकिन छोटे लोग इनके चंगुल में फंसे रह जाते हैं।अगर आप अपने साथ कम से कम 100 या 200 से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। तो ही इस कंपनी को ज्वाइन करें।इसके लिए आपको कम से कम 100 लोगों से पूछना पड़ेगा। कि क्या यह सौ लोग के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं या नहीं।अगर आप यह नहीं कर सकते तो मेरा व्यक्तिगत राय यह रहेगा कि इस तरह की कंपनी में ज्वाइन ना करें।आपको Eagle Club 23 कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बता दी गई है।अब आप खुद ही निश्चय करें कि इस कंपनी के साथ ज्वाइन करना सही रहेगा या नहीं?अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको अवश्य मदद किया जाएगा।सबसे बड़ा प्लानEagle Club 23 का Net worth है ?Eagle Club 23 आधिकारिक रूप से कही भी रज़िस्टर नहीं है। इस लिए इसका नेटवर्थ नहीं बताया जा सकता है.Eagle club 23 official website क्या है ?सबसे बड़ी Eagle club 23 का प्लान है।Eagle Club 23Eagle Club 23Welcome to Eagle Club 23We don't want your money, we want your timeThe mission of Eagle Club 23 is to create maximum number of young entrepreneurs in India.about usif your

 ईगल क्लब 23 

ईगल क्लब 23 

ईगल क्लब 23 में आपका स्वागत है

हमें आपका पैसा नहीं चाहिए, हमें आपका समय चाहिए


ईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।


हमारे बारे में


अगर आपका कोई सपना है , 

हमारे पास एक योजना है

ईगल क्लब 23 










सह-संस्थापक👇👇 




ईगल क्लब 23 में आपका स्वागत है

हम युवाओं को कम निवेश में व्यवसाय शुरू करने में मदद करते हैं।


By वनिता कासनियां पंजाब

हमें आपका पैसा नहीं चाहिए, हमें आपका समय चाहिए

ईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।



हमारा विशेष कार्य

ईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।



हमारी योजना

ईगल क्लब 23 एक ऐसा समाज है जो व्यक्तियों और टीम वर्क को महत्व देता है, जहां लोग अपने ज्ञान को स्वतंत्र रूप से साझा करते हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं, जिससे अधिक उत्पादकता और टीम संतुष्टि मिलती है।



हमारा नज़रिया

ईगल क्लब 23 उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के आर्थिक, स्वस्थ पर्यावरण, सामाजिक विकास में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।




एंटरप्रेन्योरशिप की पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली टीम।

ईगल क्लब 23 

ईगल क्लब 23 में आपका स्वागत है

हमें आपका पैसा नहीं चाहिए, हमें आपका समय चाहिए


ईगल क्लब 23 का मिशन भारत में अधिकतम युवा उद्यमी तैयार करना है।


हमारे बारे में

Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है?

क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेटवर्किंग कंपनी है?

आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

इस पोस्ट में Eagle Club 23 के बारे में सभी जानकारी बताई जाएगी। आपको यह भी बताया जाएगा कि Eagle Club 23 को ज्वाइन करना चाहिए या नहीं? क्या यह क्लब आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा है?

इस तरह के अनेकों सवालों के जवाब आपको दिया जाएगा। सभी सवालों का जवाब पाने के लिए कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Eagle Club 23 क्या है?

Eagle Club 23
Eagle Club 23

पवन नायोल यूट्यूब चैनल के अनुसार Eagle Club 23 यह एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है। जिसकी शुरुवात सितम्बर, 2021 में हुई थी। इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर ने किया था। इन दोनों ने मिलकर इस नेटवर्किंग कंपनी की स्थापना किया था।

धीरे धीरे करके यह कुछ लोगों का एक समूह बन गया है। जो नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करते हैं।

Eagle Club 23 ग्रुप के लोग Zoom meeting के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं।

इनका बिजनेस प्लान अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह ही होता हैं।


नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को अपने साथ जोड़ना रहता है। आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं। आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है।

Eagle Club 23 Founder या संस्थापक कौन है?

सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि Eagle Club 23 के संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं। यह हरियाणा के हिसार जिले से हैं। अभी तक इनके एजुकेशन से संबंधित  जानकारी उपलब्ध है।


इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को ओपन किया है। जिसका नाम Eagle Club 23 रखा है।

मनीष चहल और विक्की मोर अपने आपको करोड़पति व्यक्ति बताते हैं। लेकिन ये काम क्या करते है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वैसे तो Eagle Club 23 पर विश्वास करना अभी के लिए मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इसके बारे में कोई भी उचित जानकारी उपलब्ध नहीं है।

यहाँ तक की इनकी खुद की वेबसाइट भी नहीं है। ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी मार्केटिंग करते है।

क्या Eagle Club 23 fake कंपनी है?

वैसे देखा जाए तो Eagle Club 23 कोई बड़ी कंपनी  है। जैसे कि उपरोक्त बताया गया है Eagle Club 23 यह कुछ लोगों का एक समूह है। जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपना नेटवर्क वीडियो दिखाकर उन्हें समझाते हैं।

अभी इस कंपनी के बारे में कोई भी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाते है।

इसलिए आंख बंद करके Eagle Club 23 जैसे कंपनियों पर विश्वास करना सही  है।

पिछले कुछ दिनों में Eagle Club 23 जैसे अनेकों समूह लोगों से पैसे लेकर चली भी गई। क्योंकि ऐसी लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है। तो आप इन्हे पकड भी नहीं सकते हैं।

इनके पास कुछ सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं। इन अकाउंट के माध्यम से इनका असली पता लगाना आसान नहीं होता है। आपको पता ही होगा लोग सोशल मीडिया पर अपनी नकली लाइफस्टाइल शेयर करते है। लेकिन असलियत बिलकुल इसके उलट होती है।

फल स्वरूप Eagle Club 23 पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल  सही  होगा। अगर आप रिस्क लेकर आना चाहते है तो सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका समय 2 घंटे लगने वाला है।

फिर भी कोई गॅरेंटी नहीं है की आप सफल हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें:

Blogger

Eagle Club 23 का बिज़नेस प्लान क्या है ?

अगर आप Eagle Club 23 ज्वाइन करना चाहते हैं। तो यह अवश्य समझ लीजिए कि आपको क्या-क्या करना होता है।

Eagle Club 23
Network marketing Pyramid shape
  • Eagle Club 23 से अपना अकाउंट ओपन करके कुछ स्किल्स सीखने पड़ते हैं। फिर ईगल क्लब 23 वाले आपको अपना अफिलिएट लिंक देंगे। उसकी मदद आप कोई सामान खरीदना पड़ेगा।
  • खरीदने के बाद आपको ग्रुप में लिया जाता है। उसका लॉगइन आईडी और पासवर्ड आपको दे दिया जाता है।
  • फिर इसी तरह से आपको भी अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ना होता है। उनका अकाउंट भी ऐसी ही खोलना होता है।
  • अब आप जिस व्यक्ति का अकाउंट अपनी रेफरल कोड से खुलवाएं हैं वह वक्त किसी अन्य व्यक्ति का अकाउंट ओपन करता है।
  • इस तरह से एक पिरामिड ढांचा बनता है।
  • इसमें जो व्यक्ति सबसे ऊपर रहता है उसे अधिक फायदा होता है। जबकि जो व्यक्ति सबसे नीचे होता है उसे कोई अधिक फायदा नहीं होता है।

Eagle club 23 और Osmose Technology कंपनी में क्या अंतर है?

क्या Eagle Club 23 जैसे कंपनियों से ज्वाइन करना चाहिए या नहीं?

अगर आप अपने पैसों पर जोखिम ले सकते हैं। तो आप इस कंपनी में पैसे और समय दोनों लगा सकते हैं। इसमें ज्वाइन करने से पहले आप खुद से एक सवाल पूंछे कि, आप Eagle Club 23 जैसे ग्रुप में अपने कीमती समय और मेहनत के पैसे क्यों लगा रहे हैं? इसका जवाब आपके पास होना चाहिए।

किसी की बातों में आकर कहीं भी पैसे नहीं लगाना चाहिए। काफी सोच विचार करके ही किसी भी कंपनी से जुड़ना चाहिए।

अगर आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो कैसे विश्वास कर सकते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित हाथों में जा रहा है।

कृपया इस विषय पर विचार अवश्य करें।

निष्कर्ष (Conclusion):-

Eagle Club 23 जैसे अनेकों कंपनियां इस समय उपलब्ध है, जो प्रोफेशनल तरीके से कार्य करती हैं। Rootpure और Osmose Technology इनमें एक है।

यह सभी कंपनियां लोगों को बड़ी बड़ी सपने दिखाती है। जिससे लोग आसानी से प्रभावित होकर इनके साथ जुड़ने लगते हैं।

लोगों की भावनाओं का लाभ उठाकर अमीर बन जाते हैं लेकिन छोटे लोग इनके चंगुल में फंसे रह जाते हैं।

अगर आप अपने साथ कम से कम 100 या 200 से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। तो ही इस कंपनी को ज्वाइन करें।

इसके लिए आपको कम से कम 100 लोगों से पूछना पड़ेगा। कि क्या यह सौ लोग के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं या नहीं।

अगर आप यह नहीं कर सकते तो मेरा व्यक्तिगत राय यह रहेगा कि इस तरह की कंपनी में ज्वाइन ना करें।

आपको Eagle Club 23 कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बता दी गई है।

अब आप खुद ही निश्चय करें कि इस कंपनी के साथ ज्वाइन करना सही रहेगा या नहीं?

अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें आपको अवश्य मदद किया जाएगा।

सबसे बड़ा प्लान

Eagle Club 23 का Net worth है ?

Eagle Club 23 आधिकारिक रूप से कही भी रज़िस्टर नहीं है। इस लिए इसका नेटवर्थ नहीं बताया जा सकता है.

Eagle club 23 official website क्या है ?

सबसे बड़ी Eagle club 23 का प्लान  है।


Eagle Club 23


Eagle Club 23


Welcome to Eagle Club 23


We don't want your money, we want your time



The mission of Eagle Club 23 is to create maximum number of young entrepreneurs in India.



about us



if your


Thursday, March 2, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🎊 🧡💛💚 होली के रंगों से सराबोर हुआ G20 Summit का मंच, भारत ने अपनी परंपराओं से किया विश्व मेहमानों का स्वागत 🟠 G20 (20 देशों का समूह) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल का मोटो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. भारत ने एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिये G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है.🌹G20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्री और राजनयिक भारत पहुंच गए हैं. आज रात इन विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय अंदाज में होली से जुड़े गीत और संगीत से किया गया.🥀विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 देशों की अहम बैठक से एक दिन पहले आज रात विचार-विमर्श में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों के स्वागत में एक रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस के उनके समकक्ष इसमें शामिल नहीं हो पाए.🪷वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए G20 देशों के विदेश मंत्री एक और दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवेरी सहित सभी जी20 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं ।🌺सभी देशों के आए विदेश मंत्रियों को स्वागत समारोह में भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचय कराया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली की छटा देखते ही बनी. ऐसा पता चला है कि दिल्ली पहुंचे लगभग सभी विदेश मंत्री स्वागत समारोह में शामिल हुए.🌸हालांकि खबर ये भी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और चीनी विदेशी मंत्री किन गांग दिल्ली के एक आलीशान होटल में शाम लगभग सात बजे शुरू हुए रात्रिभोज से पहले राष्ट्रीय राजधानी नहीं पहुंच सके ▪️🗳️ 3️⃣ आज तीन राज्यों की EVMs से निकलेगा जीत का चिराग ‼️ पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। बहुमत पाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है। जो भी पार्टी इस आंकड़े को छू लेगी राज्य में उसकी सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में 178 सीटों के लिए मतगणना होगी। करीब 800 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे।त्रिपुरा की 60 और मेघालय-नागालैंड की 59-59 सीटों के लिए मतगणना होगी। मेघालय के पूर्व मंत्री UDP उम्मीदवार एडीआर एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते सोहिओंग सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई थी इसलिए 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। वहीं नागालैंड में अकुलुतो सीट से BJP उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए थे इसलिए यहां भी 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई▪️📈 💯 GST Collection: फरवरी में सरकार के खजाने में आया छप्परफाड़ पैसा, 1,49,577 करोड़ रहा GST रेवेन्यू ▪️💁🏻‍♂️🙎🏻‍♂️🤷🏻‍♂️ रूप अनेक , राहुल गांधी एक 🟠 कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर गए हैं। खास बात यह है कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी का लुक एकदम चेंज हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आपने राहुल गांधी को ज्यादातर सफेट टी शर्ट और लंबी दाड़ी में देखा होगा, लेकिन ब्रिटेन पहुंचते ही उनका लुक चेंज हो गया है। राहुल गांधी ने महीनों से बढ़ाई हुई दाढ़ी को कटवा लिया है और बाल भी छोटे करा लिए हैं। ब्रिटेन से राहुल गांधी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कोट-टाई में नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी भी सेट नजर आ रही है और बाल भी कटवा लिए हैं।बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी "लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी" विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे▪️🇵🇰 👨‍🦳 रमेश सिंह अरोड़ा होगें करतारपुर कॉरीडोर के पहले राजदूत ‼️ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सरदार रमेश सिंह अरोड़ा को करतारपुर कॉरिडोर के लिए पहला राजदूत नियुक्त किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरदार रमेश सिंह अरोड़ा यहां मानद रूप से काम करेंगे। अरोड़ा करतारपुर के रहने वाले हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अल्पसंख्यक विंग के केंद्रीय महासचिव भी हैं। उनका परिवार करतारपुर में सिख पवित्र स्थलों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ा है। उनकी नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद पाकिस्तान सरकार को जितने श्रद्धालुओं, खासकर भारत से आने की उम्मीद थी उतने आ नहीं रहे हैं▪️📳 🛑 WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद 🟠 पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं तो META आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है. बता दें हर महीने WhatsApp यूजर्स कई Accounts को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद WhatsApp इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है. WhatsApp इस तरह के कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं▪️📞 🔴🟢🔵 अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घरों को बम से उड़ाने वाला शख्स पुलिस शिकंजे में 🟠 महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है। पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने कल मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप में हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है▪️🚌 🧒🧑 राजस्थान की महिला बस यात्रियों की बल्ले बल्ले 🟠राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है। महिलाओं को किराए में यह छूट 1 अप्रैल मे मिलेगी। CM अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए में छूट की सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने रोडवेज की बसों में छूट 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है▪️🇵🇰 🗳️ पाकिस्तानी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव का रास्ता साफ 🟠 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने दोनों प्रांतों में संविधान के मुताबिक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया है। अदालत ने दोनों प्रांतों में चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले हफ्ते खुद ही संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी▪️🏥 6️⃣ NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज 🟠 NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं । इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को L OP दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है । NMC ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को LOP प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में MBBS की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं▪️🚆 💥🔥3️⃣9️⃣ ग्रीस में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 39 लोगों के मरने की खबर, 100 से अधिक घायल ▪️✈️ 🎒🎛️ IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू 🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर हैं. अगले माह से Entry और Boarding में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से Entry कर लेगा. इन दोनों टर्मिनल में DigiYatra सिस्‍टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल Face Recognition के जरिए एयरपोर्ट पर Entry हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को Entry के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्‍ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से DigiYatra योग्य कर दिया जाएगा. इस तरह यात्रियों का Entry और Security जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना DigiYatra का इस्‍तेमाल कर रहे हैं▪️🍷🕕 अब चंडीगढ में भी ठेके रात के 12 बजे तक खुलेंगे 🟠 चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पंचकूला-मोहाली की तरह अब चंडीगढ़ में भी ठेके रात 12 बजे तक खुल सकेंगे। प्रशासन ने गो सेस को घटा दिया है लेकिन ईवी सेस और क्लीन एयर सेस लगाने की घोषणा की है, जिससे शराब के दामों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। ये सभी फैसले एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं।🧑🏻‍🦰 📳 ✒️ लुधियाना की महिला पार्षद को मिली धमकी पर लुधियाना पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया 🟠 कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुई महानगर की पार्षद राशी अग्रवाल को WhatsApp पर धमकियां दे रंगदारी मांगने के मामले में आखिरकार थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने यह मामला फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि धमकियां देने वाला कौन था। इसके बाद आरोपी का पता लगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। BJP पंजाब महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशी अग्रवाल ने पांच दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से धमकियां मिल रही है और धमकियां देने वाला तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। वह एक पार्टी वर्कर के साथ-साथ पार्षद भी हैं। उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ता है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लाइव होकर पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया था और कई आरोप लगाए थे कि पंजाब का माहौल इस समय यहां रहने का नहीं है। उनके साथ-साथ उनका परिवार कहीं समारोह में जाता है जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। थाना हैबोवाल पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत देने के करीब आठ दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया▪️🚘 5️⃣0️⃣0️⃣ दिग्गज कंपनी जनरल मोटर्स ने की बंपर छंटनी, 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ▪️🟢 🚙🚌 दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर 2 महीने बाद, 6 मार्च को फिर से खुलेगा▪️🏏 🙆🏻‍♂️ इंदौर टैस्ट में पहले दिन अजय जडेजा ने किया डबल धमाका 🟠 भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुने गए थे और अब तीसरे टेस्ट मैच में भी वे टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान करने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी जब 109 रनों पर सिमट गई तब जडेजा भी कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में पहले दिन गिरे चारों ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है क्योंकि 34 वर्षीय ऑलराउंडर अजय जडेजा विश्व कप विजेता लीजेंड कपिल देव के बाद भारत के लिए 500 विकेट और 5000 रन का दोहरा प्रदर्शन करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। जडेजा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट का डबल कारनामा पूरा किया ।जडेजा ने भारत के लिए कुल 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक क्रमशः 2623, 2447 और 457 रन बनाए हैं और काफी रन अभी आने बाकी हैं क्योंकि वे चोट के बाद बहुत अच्छी फिटनेस बनाए हुए हैं▪️🏏 🆓 🏟️ महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी , WPL के सभी मैच निशुल्क देख सकेंगी 🟠 महिला प्रीमियर लीग ( WPL )के पहले सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक दिन का समय बचा है। पांच टीमों के बीच होने वाले पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए BCCI ने हर तरह के प्रयास किये हैं। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई इस लीग को लेकर फैन्स में भी उत्साह है और हर किसी को लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच मैचों को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए टिकटों को लेकर भी उत्सुकता है।खबरों के अनुसार BookMyShow को आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। टिकटों के लिए इस कम्पनी को साथ जोड़ा गया है। ऐसे में एप्लीकेशन और वेबसाईट पर टिकट खरीदे जा सकेंगे। जो भी फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखते हैं, वे 'BookMyShow के एप्लीकेशन या वेबसाईट पर Log in करते हुए टिकट खरीद सकते हैं।फिलहाल WPL के ऑफलाइन टिकटों को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने शुरू हो गए हैं। 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। कोई भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। अन्य मैचों के टिकट भी इसी तरह से बिकेंगे। देखना होगा कि ऑफलाइन टिकटों के लिए क्या व्यवस्था रहेगी ।BCCI ने टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। महिला दर्शकों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। स्टेडियम में जाने के लिए महिलाओं के टिकट पर पैसा नहीं लगेगा। हालांकि पुरुष दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत तय की गई है। 100 और 400 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए राशि देय नहीं होगी। इसे बोर्ड का एक अच्छा फैसला है ▪️🏏 👩 हरमनप्रीत होंगी WPL में MI की कप्तान 🟠 मुंबई इंडियंस ( MI ) ने विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL ) के उद्घाटन सत्र से पहले हरमनप्रीत कौर को अपनी महिला टीम का कप्तान घोषित किया है। हाल ही में भारत के लिये अपना 150वां T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत 20 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से टीम की प्रमुख खिलाड़ी रही हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3058 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।मुंबई इंडियन्स की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं▪️🏏 ⚾ 🇵🇰 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है यह पाकिस्तानी गेंदबाज 🟠 पाकिस्‍तान हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है. अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह सनसनी बनकर उभरा है. एहसानुल्लाह ने PSL के 3 मैचों में ही अपनी गेंदों की रफ्तार से बैटर के दिल और दिमाग में जबदरस्‍त खौफ पैदा कर दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हों या सरफराज अहमद, 6 गेंदों में 6 छक्‍के उड़ाने वाले इफ्तिखार अहमद हों या मोहम्‍मद नवाज, कोई भी एहसानुल्लाह के सामने ज्‍यादा देर टिक नहीं सका. PSL में एहसानुल्लाह मुल्‍तान सुल्‍तान की टीम का हिस्‍सा हैं▪️By Vnita Kasnia Punjab 🇳🇪🙏🙏🇳🇪🏏🤷🏻‍♂️🩺🇳🇿 बुमराह अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए जायेंगे न्यूजीलैंड 🟠 टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट से काफी परेशान हैं। बुमराह इस चोट के चलते पिछले कई मुख्य टूर्नामेंट्स से बाहर होते आए हैं। वो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह की चोट पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ये खिलाड़ी अभी और लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाला है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( NCA ) के प्रबंधकों ने एक KIWI सर्जन को चुना है और तेज गेंदबाज को ऑकलैंड भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह स्पष्ट है कि बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी रिकवरी में अभी 20 से 24 सप्ताह लग सकते हैं▪️

सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब

🎊 🧡💛💚 होली के रंगों से सराबोर हुआ G20 Summit का मंच, भारत ने  अपनी परंपराओं से किया विश्व मेहमानों का स्वागत 🟠  G20 (20 देशों का समूह) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल का मोटो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. भारत ने एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिये G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है.
🌹G20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्री और राजनयिक भारत पहुंच गए हैं. आज रात इन विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय अंदाज में होली से जुड़े गीत और संगीत से किया गया.


🥀विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 देशों की अहम बैठक से एक दिन पहले आज रात  विचार-विमर्श में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों के स्वागत में एक रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस के उनके समकक्ष इसमें शामिल नहीं हो पाए.

🪷वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए G20 देशों के विदेश मंत्री एक और दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवेरी सहित सभी जी20 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं ।

🌺सभी देशों के आए विदेश मंत्रियों को स्वागत समारोह में भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचय कराया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली की छटा देखते ही बनी. ऐसा पता चला है कि दिल्ली पहुंचे लगभग सभी विदेश मंत्री स्वागत समारोह में शामिल हुए.

🌸हालांकि खबर ये भी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और चीनी विदेशी मंत्री किन गांग दिल्ली के एक आलीशान होटल में शाम लगभग सात बजे शुरू हुए रात्रिभोज से पहले राष्ट्रीय राजधानी नहीं पहुंच सके ▪️

🗳️ 3️⃣ आज तीन राज्यों की EVMs से निकलेगा जीत का चिराग ‼️ पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। बहुमत पाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है। जो भी पार्टी इस आंकड़े को छू लेगी राज्य में उसकी सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में 178 सीटों के लिए मतगणना होगी। करीब 800 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे।त्रिपुरा की 60 और मेघालय-नागालैंड की 59-59 सीटों के लिए मतगणना होगी। मेघालय के पूर्व मंत्री UDP उम्मीदवार एडीआर एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते सोहिओंग सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई थी इसलिए 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। वहीं नागालैंड में अकुलुतो सीट से BJP उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए थे इसलिए यहां भी 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई▪️

📈 💯 GST Collection: फरवरी में सरकार के खजाने में आया छप्परफाड़ पैसा, 1,49,577 करोड़ रहा GST रेवेन्यू ▪️

💁🏻‍♂️🙎🏻‍♂️🤷🏻‍♂️ रूप अनेक , राहुल गांधी एक 🟠 कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर गए हैं। खास बात यह है कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी का लुक एकदम चेंज हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आपने राहुल गांधी को ज्यादातर सफेट टी शर्ट और लंबी दाड़ी में देखा होगा, लेकिन ब्रिटेन पहुंचते ही उनका लुक चेंज हो गया है। राहुल गांधी ने महीनों से बढ़ाई हुई दाढ़ी को कटवा लिया है और बाल भी छोटे करा लिए हैं। ब्रिटेन से राहुल गांधी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कोट-टाई में नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी भी सेट नजर आ रही है और बाल भी कटवा लिए हैं।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी "लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी" विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे▪️

🇵🇰 👨‍🦳 रमेश सिंह अरोड़ा होगें करतारपुर कॉरीडोर के पहले राजदूत ‼️ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सरदार रमेश सिंह अरोड़ा को करतारपुर कॉरिडोर के लिए पहला राजदूत नियुक्त किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरदार रमेश सिंह अरोड़ा यहां मानद रूप से काम करेंगे। अरोड़ा करतारपुर के रहने वाले हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अल्पसंख्यक विंग के केंद्रीय महासचिव भी हैं। उनका परिवार करतारपुर में सिख पवित्र स्थलों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ा है। उनकी नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद पाकिस्तान सरकार को जितने श्रद्धालुओं, खासकर भारत से आने की उम्मीद थी उतने आ नहीं रहे हैं▪️

📳 🛑 WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद 🟠 पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं तो META आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है. बता दें हर महीने WhatsApp यूजर्स कई Accounts को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद WhatsApp इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है. WhatsApp इस तरह के कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं▪️


📞 🔴🟢🔵 अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घरों को बम से उड़ाने वाला शख्स पुलिस शिकंजे में 🟠 महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है। पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने कल  मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप में हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है▪️

🚌 🧒🧑 राजस्थान की महिला बस यात्रियों की बल्ले बल्ले 🟠राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है। महिलाओं को किराए में यह छूट 1 अप्रैल मे मिलेगी। CM अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए में छूट की सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने रोडवेज की बसों में छूट 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है▪️

🇵🇰 🗳️ पाकिस्तानी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव का रास्ता साफ 🟠 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने दोनों प्रांतों में संविधान के मुताबिक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया है। अदालत ने दोनों प्रांतों में चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले हफ्ते खुद ही संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी▪️

🏥 6️⃣ NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज 🟠 NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं । इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को L OP दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है । NMC  ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को LOP प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में MBBS की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं▪️

🚆 💥🔥3️⃣9️⃣ ग्रीस में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 39 लोगों के मरने की खबर, 100 से अधिक घायल ▪️

✈️ 🎒🎛️ IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू 🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर हैं. अगले माह से Entry और Boarding में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से Entry कर लेगा. इन दोनों टर्मिनल में DigiYatra सिस्‍टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल Face Recognition  के जरिए एयरपोर्ट पर Entry हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को Entry के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्‍ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से DigiYatra योग्य कर दिया जाएगा. इस तरह यात्रियों का Entry और Security जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना DigiYatra का इस्‍तेमाल कर रहे हैं▪️

🍷🕕 अब चंडीगढ में भी ठेके रात के 12 बजे तक खुलेंगे 🟠 चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पंचकूला-मोहाली की तरह अब चंडीगढ़ में भी ठेके रात 12 बजे तक खुल सकेंगे। प्रशासन ने गो सेस को घटा दिया है लेकिन ईवी सेस और क्लीन एयर सेस लगाने की घोषणा की है, जिससे शराब के दामों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। ये सभी फैसले एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं।

🧑🏻‍🦰 📳 ✒️ लुधियाना की महिला पार्षद को मिली धमकी पर लुधियाना पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया 🟠 कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुई महानगर की पार्षद राशी अग्रवाल को WhatsApp पर धमकियां दे रंगदारी मांगने के मामले में आखिरकार थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने यह मामला फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि धमकियां देने वाला कौन था। इसके बाद आरोपी का पता लगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। BJP पंजाब महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशी अग्रवाल ने पांच दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से धमकियां मिल रही है और धमकियां देने वाला तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। वह एक पार्टी वर्कर के साथ-साथ पार्षद भी हैं। उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ता है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लाइव होकर पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया था और कई आरोप लगाए थे कि पंजाब का माहौल इस समय यहां रहने का नहीं है। उनके साथ-साथ उनका परिवार कहीं समारोह में जाता है जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। थाना हैबोवाल पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत देने के करीब आठ दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया▪️

🚘 5️⃣0️⃣0️⃣ दिग्गज कंपनी जनरल मोटर्स ने की बंपर छंटनी, 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ▪️

🟢 🚙🚌 दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर 2 महीने बाद, 6 मार्च को फिर से खुलेगा▪️


🏏 🙆🏻‍♂️ इंदौर टैस्ट में पहले दिन अजय जडेजा ने किया डबल धमाका 🟠 भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुने गए थे और अब तीसरे टेस्ट मैच में भी वे टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान करने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी जब 109 रनों पर सिमट गई तब जडेजा भी कुछ नहीं कर पाए,  लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में पहले दिन गिरे चारों ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है क्योंकि 34 वर्षीय ऑलराउंडर अजय जडेजा विश्व कप विजेता लीजेंड कपिल देव के बाद भारत के लिए 500 विकेट और 5000 रन का दोहरा प्रदर्शन करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। जडेजा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट का डबल कारनामा पूरा किया ।जडेजा ने भारत के लिए कुल 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक क्रमशः 2623, 2447 और 457 रन बनाए हैं और काफी रन अभी आने बाकी हैं क्योंकि वे चोट के बाद बहुत अच्छी फिटनेस बनाए हुए हैं▪️

🏏 🆓 🏟️ महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी , WPL के सभी मैच निशुल्क देख सकेंगी 🟠 महिला प्रीमियर लीग ( WPL )के पहले सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक दिन का समय बचा है। पांच टीमों के बीच होने वाले पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए BCCI ने हर तरह के प्रयास किये हैं। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई इस लीग को लेकर फैन्स में भी उत्साह है और हर किसी को लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच मैचों को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए टिकटों को लेकर भी उत्सुकता है।खबरों के अनुसार BookMyShow को आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। टिकटों के लिए इस कम्पनी को साथ जोड़ा गया है। ऐसे में एप्लीकेशन और वेबसाईट पर टिकट खरीदे जा सकेंगे। जो भी फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखते हैं, वे 'BookMyShow  के एप्लीकेशन या वेबसाईट पर Log in करते हुए टिकट खरीद सकते हैं।फिलहाल WPL के ऑफलाइन टिकटों को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने शुरू हो गए हैं। 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। कोई भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। अन्य मैचों के टिकट भी इसी तरह से बिकेंगे। देखना होगा कि ऑफलाइन टिकटों के लिए क्या व्यवस्था रहेगी ।
BCCI ने टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। महिला दर्शकों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। स्टेडियम में जाने के लिए महिलाओं के टिकट पर पैसा नहीं लगेगा। हालांकि पुरुष दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत तय की गई है। 100 और 400 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए राशि देय नहीं होगी। इसे बोर्ड का एक अच्छा फैसला है ▪️


🏏 👩 हरमनप्रीत होंगी WPL में MI की कप्तान 🟠 मुंबई इंडियंस  ( MI ) ने  विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL ) के उद्घाटन सत्र से पहले हरमनप्रीत कौर को अपनी महिला टीम का कप्तान घोषित किया है। हाल ही में भारत के लिये अपना 150वां T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत 20 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से टीम की प्रमुख खिलाड़ी रही हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3058 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।मुंबई इंडियन्स की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं▪️

🏏 ⚾ 🇵🇰 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है यह पाकिस्तानी गेंदबाज 🟠 पाकिस्‍तान हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है. अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह  सनसनी बनकर उभरा है. एहसानुल्लाह ने PSL के 3 मैचों में ही अपनी गेंदों की रफ्तार से बैटर के दिल और दिमाग में जबदरस्‍त खौफ पैदा कर दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हों या सरफराज अहमद, 6 गेंदों में 6 छक्‍के उड़ाने वाले इफ्तिखार अहमद हों या मोहम्‍मद नवाज, कोई भी एहसानुल्लाह के सामने ज्‍यादा देर टिक नहीं सका. PSL में एहसानुल्लाह मुल्‍तान सुल्‍तान की टीम का हिस्‍सा हैं▪️

By Vnita Kasnia Punjab
           🇳🇪🙏🙏🇳🇪

🏏🤷🏻‍♂️🩺🇳🇿 बुमराह अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए जायेंगे न्यूजीलैंड 🟠 टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट से काफी परेशान हैं। बुमराह इस चोट के चलते पिछले कई मुख्य टूर्नामेंट्स से बाहर होते आए हैं। वो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह की चोट पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ये खिलाड़ी अभी और लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाला है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( NCA ) के प्रबंधकों ने एक KIWI सर्जन को चुना है और तेज गेंदबाज को ऑकलैंड भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह स्पष्ट है कि बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी रिकवरी में अभी 20 से 24 सप्ताह लग सकते हैं▪️

Wednesday, March 1, 2023

सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब🔎 🏚️🔍जांच की आंच शीघ्र पहुंचने वाली है केजरीवाल के घर ‼️ AAP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्‍ली सरकार के दो मंत्रियों ने एक ही दिन इस्‍तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के अचानक इस्‍तीफों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सिसोदिया दिल्‍ली के डिप्‍टी CM थे तो जैन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री। दोनों मंत्री जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग भी उठने लगी है। BJP और कांग्रेस दोनों के इस मसले पर सुर बिल्‍कुल एक से हैं। दोनों विपक्षी दलों ने नैतिक आधार पर CM से इस्‍तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि जांच की आंच जल्‍द ही केजरीवाल के घर तक पहुंचने वाली है। रविवार शाम को CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्‍टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं। पिछले साल सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर ED ने केस दर्ज किया हुआ है।सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाबमनीष सिसोदिया के साथ ही सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्‍तीफा CM केजरीवाल ने मंजूर कर लिया। हालांकि, अब BJP और कांग्रेस दोनों AAP पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग करने लगी हैं। दिल्‍ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि CBI और ED की जांच अब आगे बढ़कर CM केजरीवाल तक पहुंचेगी। केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्‍हें दिल्‍ली के CM पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्‍मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं। अन‍िल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में UPA से सवाल खड़ेकर उससे सत्ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्‍होंने मनमोहन सिंह जैसे शख्‍स से इस्‍तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्‍टाचार कराया गया है। जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। CM को चाहिए कि वह इस्‍तीफा दें ताकि मामले में निष्‍पक्ष जांच हो सके ▪️/>AAP ने कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद में विभाग बांटे ‼️ सूत्र बताते हैं कि मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है▪️🚹 🆕 🚺पंजाब में स्कूलों का समय बदला 🟠 मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल आज से सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी। याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं▪️🆕 📑✒️ PSEB की डेटशीट में बदलाव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी ▪️🚆 💥 7️⃣ ➰ ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद 🟠 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में मदद पहुंचाने के मामले में सात दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मृत्यु दंड की सजा, जबकि मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ANI स्पेशल कोर्ट ने देर शाम दोषियों की सजा का ऐलान किया। सात मार्च 2017 को UP ATS ने यह मामला दर्ज किया था । गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए थे ▪️🙃 😉 ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आज खुशी का दिन हो सकता है ‼️किसानों को मोदी सरकार होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की है. आज एक मार्च को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है ▪️👁️ 📚 ED की सुई अब पंजाब की ओर 🟠दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले की जांच की सुई पंजाब की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी को लेकर ED को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ED जल्द पंजाब का रुख कर सकती है▪️🟢 3️⃣ बजट सत्र 3 मार्च को ही होगा 🟠 पंजाब मे AAP की सरकार के साथ जारी टकराव के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 3 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है। राज्यपाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। शीर्ष अदालत 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के कथित ‘इनकार’ के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी▪️📡📳 जियो 5G सेवा जम्मू कश्मीर में शुरु 🟠रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की। 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 कस्बों में भी सेवाओं की पहुंच है। अब से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे ▪️🇮🇳 👩‍🌾 🇵🇰 भारत को मिली S 400 खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान के छूटे पसीने 🟠 भारत और रूस के बीच सामरिक रिश्तों का इतिहास बहुत मज़बूत और पुराना है. हर अच्छे-बुरे दौर में रूस ने भारत की मदद की है और अपने बुरे समय में भी रूस भारत का साथ देने में जुटा है. यूक्रेन के साथ एक साल से चल रहे युद्ध के बावजूद रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी सही समय पर करने के वादे को निभा रहा है. भारत के लिए तो ये अच्छी खबर है कि S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भी भारतीय वायुसेना को मिल गई है, लेकिन इससे पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी, क्योंकि इस तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पाकिस्तान की तरफ़ से किसी तरह के एरियल अटैक को विफल करने के लिए की जाएगी. सुरक्षा कारणों से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि S-400 के इस तीसरे स्क्वाड्रन को कहां स्थापित किया गया है. हालांकि सेक्टर के हिसाब से देखें तो इसमें पहली स्क्वाड्रन नॉर्दर्न सेक्टर, जबकि दूसरी ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है तो वहीं तीसरे स्क्वाड्रन को वेस्टर्न सेक्टर में तैनात किया जा रहा है▪️🕵🏻‍♂️🌏 अम्बानी परिवार को मिली पूरी दुनियां में सिक्योरिटी ‼️सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारत और विदेश में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अंबानी परिवार के सदस्यों को भी यही सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने साफ किया कि भारत या विदेश में अंबानी परिवार की सुरक्षा पर जो भी खर्च आएगा, उसको वो स्वयं वहन करेंगे▪️🐘🐘🐘अब धार्मिक समारोहों में नहीं जायेंगे असली हाथी , रोबोटिक हाथी निभाएंगे भूमिका 🟠केरल में मंदिरों के उत्सवों में हाथी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ऐसे में उत्सव में भीड़ के कारण से कई बार हाथी को गुस्सा आ जाता है। हाथी वहां उत्पात मचा देते हैं। हाथी की ऐसी हरकत से बचने के लिए केरल के 4 लोगों ने मिलकर एक रोबोटिक हाथी तैयार किया है। इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान में किया जा रहा है। इस रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल केरल के कृष्ण मंदिर के उत्सवों और जुलूस में किया जाएगा। हाथी का नाम ‘इरिंजदनपिल्ली रामन’ रखा गया है। रोबोटिक हाथी को प्रशांत, रॉबिन, जिनेश और संतों ने 5 लाख रुपये की लागत से बनाया है। हाथी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अपने सिर, आंखों, मुंह और कानों को भी असली हाथी की तरह हिला सकता है। PETA India ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा▪️🌏 🧎🙎🏻‍♂️उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जो 7 मार्च तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे▪️🏔️⛔ कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक ▪️🇦🇺 🔫 ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या की 🟠ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय नागरिक की वहां की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना सिडनी में एक रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां कथित तौर पर भारतीय नागरिक द्वारा सफाईकर्मी को चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने यह कदम उठाया। वहीं, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है▪️🔟 🐶 कुत्ता काटेगा तो जुर्माना भरना पड़ेगा ‼️नोएडा में आज से कुत्ता पालने का शौक महंगा पड़ सकता है. क्योंकि यहां सोसायटियों में लगातार पालतू जानवरों के हमला करने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी ने सख्त रुख अपनाया है. अथॉरिटी के नए नियम के तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काट लेता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. साथ ही उसे जख्मी शख्स के इलाज का पूरा खर्च भी उठाना होगा▪️🚣🏼‍♂️ ⚫ 🇵🇰 समंदर में डूबी नाव में बहुत से पाकिस्तानी भी थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इटली में पिछ्ले दिनों शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 24 से अधिक पाकिस्तानी थे ▪️✈️ 🇬🇧 🙎🏻‍♂️राहुल गांधी इंग्लेंड पहुंचे 🟠 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर इंग्लेंड पहुंच गए हैं , जहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन देंगे और यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। ‘कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल' Cambridge J B S में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में ‘‘21वीं सदी में सुनना सीखना'' विषय पर व्याख्यान देंगे▪️🎊 🪴🪴G 20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए फूलों के गमले ही चोर उठा ले गए 🟠 भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली है। विभिन्न शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए शहरों का सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है। लेकिन इस पर प्रशासने के ही लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर G-20 के तहत आज से 3 मार्च तक बैठक होनी है। यह देखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क किनारे फूल के गमले सजाकर रखे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्हें सड़क किनारे रखे हुए गमले अच्छे नहीं लग रहे थे इसलिए वे गमलों को उठाकर अपने साथ ले गए▪️🇬🇧 👩‍❤️‍💋‍👩 इंग्लेंड और वेल्स में शादी की उम्र बढ़ी 🟠 इंग्लैंड और वेल्स में शादी की कानूनी उम्र को बढ़ा दिया गया है. यहां अभी तक शादी की कानूनी उम्र 16 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 साल कर दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को एक नय कानून लागू कर दिया गया है. इसे लागू करने के पीछे तर्क दिया गया है कि इसका मकसद कमजोर युवाओं को उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करने से बचाना है. क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में 16 या 17 साल की आयु होने पर माता-पिता अपने बच्चों की शादी कर देते थे. इसे लेकर देश में कोई भी कानून नहीं था▪️🏏 🤦‍♂️🦵🏼भारतीय फैंस और मुंबई इंडियन्स के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर 🟠भारतीय और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे. ODI विश्व कप को देखते हुए BCCI बुमराह और NCA से बात कर उनकी सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है. दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में कुछ परेशानी आई थी. पिछले वर्ष वह एशिया कप और T20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट के अनुसार वह IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल सकेंगे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह ODI विश्व कप तक फिट हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. बुमराह ने दिसंबर में गेंदबाजी करनी शुरू की थी. वह ठीक हो गए हैं. इसे मानते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं यह कहकर उनका नाम वापस ले लिया गया था▪️🇮🇸 🏏 🇳🇿 टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया कमाल , इंग्लेंड के जबड़े से छीन ली जीत , एक रन से हार्ट अटैक जीत 🟠 न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद ये अनोखा कारनामा हुआ है। 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार ही किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है। इसके पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 1 रन से हराया था। टेस्ट मैच में ऐसा रोमांच विरले ही देखने को मिलता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने एक और कीर्तिमान बनाया। टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद विजय प्राप्त की। इसके पहले इंग्लैंड ने 1894 और 1981 में, भारत ने 2001 में फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीता । कल वेलिंगटन टेस्ट का पांचवां दिन था। इंग्लैंड को जीत के लिए 210 (कुल टारगेट 258) रन बनाने थे। हाथ में थे 9 विकेट। मैच बिल्कुल खुला हुआ था। किसी के भी पक्ष में नतीजा आ सकता था। लेकिन जब इंग्लैंड के 80 रन पर 5 विकेट गिर गये तो मैच न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया। मैच ने फिर रुख बदला। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी जमा दी। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। अब इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 201 था। बाजी न्यूजीलैंड के हाथ से फिसलती कि नील वैगनर ने स्टोक्स का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी। 215 पर इंग्लैंड के 8 विकट गिर गये। अब न्यूजीलैंड को जीत बिल्कुल नजदीक दिखायी दे रही थी।लेकिन मैच में फिर ट्विस्ट आया। बेन फॉक्स और जैक लीच ने नौंवें विकेट के लिए 36 रन जोड़ कर इंग्लैंड को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। अब उसे जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन तभी कप्तान टीम साउदी ने कमाल किया। उन्होंने 251 के स्कोर पर बेन फॉक्स को आउट कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी को 7 रन बनाने थे। इंग्लैंड अभी भी मैच में बना हुआ था। जब एंडरसन ने चौका मार दिया तो इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी। 73वें ओवर का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर था 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन। जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन जैक लीच ने साउदी का 74वां ओवर मेडन खेल लिया। नील वैगनर 75वां ओवर फेंकने आये। वे लय में थे। उनकी शॉर्ट पिच गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज धड़ाधड़ विकेट गंवा रहे थे। वैगनर के सामने एंडरसन थे। जीत के लिए अभी 2 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर एंडरसन कोई रन नहीं बना सके। वैगनर ने दूसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली। एंडरसन ने इसे फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गयी। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लेग साइड में शानदार डाइव लगा एक तेज कैच अपने दस्ताने में कैद कर लिया। इस तरह इंग्लैंड 1 रन से यह टेस्ट मैच हार गया। मैच पेंडुलम की तरह हार और जीत के बीच झूलता रहा। लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली▪️🙋🏻‍♂️🏏 🌺शीघ्र वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा ‼️मुंबई क्रिक्रेट संघ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेला है। 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट दोनों में तेंदुलकर ने 10 हजार से भी ज्यादा रन हासिल किये। 24 सालों तक खेलने के बाद उनके करियर का विदाई मैच भी मुंबई में ही हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था ▪️🇮🇳 ✌️बैंकॉक से अच्छी ख़बर: भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता ▪️⚽ ⛹🏼‍♂️ FIFA ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेस्सी को 2022 का सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया ▪️biggest newsbaluwana news punjab🔎 🏚️🔍 The heat of investigation is going to reach Kejriwal's house soon‼️ AAP's problems seem to be increasing. Two ministers of the Delhi government have resigned on the same day. Manish

सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब


🔎 🏚️🔍जांच की आंच शीघ्र पहुंचने वाली है केजरीवाल के घर ‼️ AAP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्‍ली सरकार के दो मंत्रियों ने एक ही दिन इस्‍तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के अचानक इस्‍तीफों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सिसोदिया दिल्‍ली के डिप्‍टी CM थे तो जैन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री। दोनों मंत्री जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग भी उठने लगी है। BJP और कांग्रेस दोनों के इस मसले पर सुर बिल्‍कुल एक से हैं। दोनों विपक्षी दलों ने नैतिक आधार पर CM से इस्‍तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि जांच की आंच जल्‍द ही केजरीवाल के घर तक पहुंचने वाली है। रविवार शाम को CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्‍टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं। पिछले साल सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर ED ने केस दर्ज किया हुआ है।

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब



मनीष सिसोदिया के साथ ही सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्‍तीफा CM केजरीवाल ने मंजूर कर लिया। हालांकि, अब BJP और कांग्रेस दोनों AAP पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग करने लगी हैं। दिल्‍ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि CBI और ED की जांच अब आगे बढ़कर CM केजरीवाल तक पहुंचेगी। केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्‍हें दिल्‍ली के CM पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्‍मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं। अन‍िल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में UPA से सवाल खड़ेकर उससे सत्ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्‍होंने मनमोहन सिंह जैसे शख्‍स से इस्‍तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्‍टाचार कराया गया है। जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। CM को चाहिए कि वह इस्‍तीफा दें ताकि मामले में निष्‍पक्ष जांच हो सके ▪️


/>

AAP ने  कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद में विभाग बांटे ‼️ सूत्र बताते हैं कि मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है▪️


🚹 🆕 🚺पंजाब में स्कूलों का समय बदला 🟠 मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल आज से सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी। याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं▪️


🆕 📑✒️ PSEB की डेटशीट में बदलाव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड  ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी ▪️


🚆 💥 7️⃣ ➰ ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद 🟠 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में मदद पहुंचाने के मामले में सात दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मृत्यु दंड की सजा, जबकि मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ANI स्पेशल कोर्ट ने देर शाम दोषियों की सजा का ऐलान किया। सात मार्च 2017 को UP   ATS ने यह मामला दर्ज किया था । गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए थे ▪️


🙃 😉 ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आज खुशी का दिन हो सकता है ‼️किसानों को मोदी सरकार  होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों  और पेंशनभोगियों  की है. आज एक मार्च  को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक  में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है ▪️


👁️ 📚 ED की सुई अब पंजाब की ओर 🟠दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले की जांच की सुई पंजाब की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी को लेकर ED को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ED जल्द पंजाब का रुख कर सकती है▪️


🟢 3️⃣ बजट सत्र 3 मार्च को ही होगा 🟠 पंजाब मे AAP की सरकार के साथ जारी टकराव के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 3 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है। राज्यपाल के वकील ने  सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। शीर्ष अदालत 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के कथित ‘इनकार’ के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी▪️

📡📳 जियो 5G सेवा जम्मू कश्मीर में शुरु 🟠रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की। 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 कस्बों में भी  सेवाओं की पहुंच है। अब से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे ▪️



🇮🇳 👩‍🌾 🇵🇰 भारत को मिली S 400 खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान के छूटे पसीने 🟠 भारत और रूस के बीच सामरिक रिश्तों का इतिहास बहुत मज़बूत और पुराना है. हर अच्छे-बुरे दौर में रूस ने भारत की मदद की है और अपने बुरे समय में भी रूस भारत का साथ देने में जुटा है. यूक्रेन के साथ एक साल से चल रहे युद्ध के बावजूद रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी सही समय पर करने के वादे को निभा रहा है. भारत के लिए तो ये अच्छी खबर है कि S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भी भारतीय वायुसेना को मिल गई है, लेकिन इससे पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी, क्योंकि इस तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पाकिस्तान की तरफ़ से किसी तरह के एरियल अटैक को विफल करने के लिए की जाएगी. सुरक्षा कारणों से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि S-400 के इस तीसरे स्क्वाड्रन को कहां स्थापित किया गया है. हालांकि सेक्टर के हिसाब से देखें तो इसमें पहली स्क्वाड्रन नॉर्दर्न सेक्टर, जबकि दूसरी ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है तो वहीं तीसरे स्क्वाड्रन को वेस्टर्न सेक्टर में तैनात किया जा रहा है▪️


🕵🏻‍♂️🌏 अम्बानी परिवार को मिली पूरी दुनियां में सिक्योरिटी ‼️सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारत और विदेश में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अंबानी परिवार के सदस्यों को भी यही सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने साफ किया कि भारत या विदेश में अंबानी परिवार की सुरक्षा पर जो भी खर्च आएगा, उसको वो स्वयं वहन करेंगे▪️


🐘🐘🐘अब धार्मिक समारोहों में नहीं जायेंगे असली हाथी , रोबोटिक हाथी निभाएंगे भूमिका 🟠केरल में मंदिरों के उत्सवों में हाथी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ऐसे में उत्सव में भीड़ के कारण से कई बार हाथी को गुस्सा आ जाता है। हाथी वहां उत्पात मचा देते हैं।  हाथी की ऐसी हरकत से बचने के लिए केरल के 4 लोगों ने मिलकर एक रोबोटिक हाथी तैयार किया है। इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान में किया जा रहा है। इस रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल केरल के कृष्ण मंदिर के उत्सवों और जुलूस में किया जाएगा। हाथी का नाम ‘इरिंजदनपिल्ली रामन’ रखा गया है। रोबोटिक हाथी को प्रशांत, रॉबिन, जिनेश और संतों ने 5 लाख रुपये की लागत से बनाया है। हाथी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अपने सिर, आंखों, मुंह और कानों को भी असली हाथी की तरह हिला सकता है। PETA India ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा▪️


🌏 🧎🙎🏻‍♂️उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जो 7 मार्च तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे▪️

🏔️⛔ कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक ▪️

🇦🇺 🔫 ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या की 🟠ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय नागरिक की वहां की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना सिडनी में एक रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां कथित तौर पर भारतीय नागरिक द्वारा सफाईकर्मी को चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने यह कदम उठाया। वहीं, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है▪️


🔟 🐶 कुत्ता काटेगा तो जुर्माना भरना पड़ेगा ‼️नोएडा में आज से कुत्ता पालने का शौक महंगा पड़ सकता है. क्योंकि यहां सोसायटियों में लगातार पालतू जानवरों के हमला करने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी ने सख्त रुख अपनाया है. अथॉरिटी के नए नियम के तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काट लेता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. साथ ही उसे जख्मी शख्स के इलाज का पूरा खर्च भी उठाना होगा▪️


🚣🏼‍♂️ ⚫ 🇵🇰 समंदर में डूबी नाव में बहुत से पाकिस्तानी भी थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इटली में पिछ्ले दिनों शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 24 से अधिक पाकिस्तानी थे ▪️


✈️ 🇬🇧 🙎🏻‍♂️राहुल गांधी इंग्लेंड पहुंचे 🟠 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर इंग्लेंड पहुंच गए हैं , जहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन देंगे और यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। ‘कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल'  Cambridge J B S में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में ‘‘21वीं सदी में सुनना सीखना'' विषय पर व्याख्यान देंगे▪️


🎊 🪴🪴G 20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए फूलों के गमले ही चोर उठा ले गए 🟠 भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली है। विभिन्न शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए शहरों का सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है। लेकिन इस पर प्रशासने के ही लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर G-20 के तहत आज से 3 मार्च तक बैठक होनी है। यह देखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क किनारे फूल के गमले सजाकर रखे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्हें सड़क किनारे रखे हुए गमले अच्छे नहीं लग रहे थे इसलिए वे गमलों को उठाकर अपने साथ ले गए▪️


🇬🇧 👩‍❤️‍💋‍👩 इंग्लेंड और वेल्स में शादी की उम्र बढ़ी 🟠 इंग्लैंड और वेल्स में शादी की कानूनी उम्र को बढ़ा दिया गया है. यहां अभी तक शादी की कानूनी उम्र 16 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 साल कर दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को एक नय कानून लागू कर दिया गया है. इसे लागू करने के पीछे तर्क दिया गया है कि इसका मकसद कमजोर युवाओं को उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करने से बचाना है. क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में 16 या 17 साल की आयु होने पर माता-पिता अपने बच्चों की शादी कर देते थे. इसे लेकर देश में कोई भी कानून नहीं था▪️


🏏 🤦‍♂️🦵🏼भारतीय फैंस और मुंबई इंडियन्स के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर 🟠भारतीय और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे. ODI विश्व कप को देखते हुए BCCI बुमराह और NCA से बात कर उनकी सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है. दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में कुछ परेशानी आई थी. पिछले वर्ष वह एशिया कप और T20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट के अनुसार वह IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल सकेंगे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह ODI विश्व कप तक फिट हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. बुमराह ने दिसंबर में गेंदबाजी करनी शुरू की थी. वह ठीक हो गए हैं. इसे मानते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं यह कहकर उनका नाम वापस ले लिया गया था▪️


🇮🇸 🏏 🇳🇿 टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया कमाल , इंग्लेंड के जबड़े से छीन ली जीत , एक रन से हार्ट अटैक जीत 🟠 न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद ये अनोखा कारनामा हुआ है। 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार ही किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है। इसके पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 1 रन से हराया था। टेस्ट मैच में ऐसा रोमांच विरले ही देखने को मिलता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने एक और कीर्तिमान बनाया। टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद विजय प्राप्त की। इसके पहले इंग्लैंड ने 1894 और 1981 में, भारत ने 2001 में फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीता । कल वेलिंगटन टेस्ट का पांचवां दिन था। इंग्लैंड को जीत के लिए 210 (कुल टारगेट 258) रन बनाने थे। हाथ में थे 9 विकेट। मैच बिल्कुल खुला हुआ था। किसी के भी पक्ष में नतीजा आ सकता था। लेकिन जब इंग्लैंड के 80 रन पर 5 विकेट गिर गये तो मैच न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया। मैच ने फिर रुख बदला। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी जमा दी। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। अब इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 201 था। बाजी न्यूजीलैंड के हाथ से फिसलती कि नील वैगनर ने स्टोक्स का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी। 215 पर इंग्लैंड के 8 विकट गिर गये। अब न्यूजीलैंड को जीत बिल्कुल नजदीक दिखायी दे रही थी।



लेकिन मैच में फिर ट्विस्ट आया। बेन फॉक्स और जैक लीच ने नौंवें विकेट के लिए 36 रन जोड़ कर इंग्लैंड को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। अब उसे जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन तभी कप्तान टीम साउदी ने कमाल किया। उन्होंने 251 के स्कोर पर बेन फॉक्स को आउट कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी को 7 रन बनाने थे। इंग्लैंड अभी भी मैच में बना हुआ था। जब एंडरसन ने चौका मार दिया तो इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी। 73वें ओवर का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर था 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन। जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन जैक लीच ने साउदी का 74वां ओवर मेडन खेल लिया। नील वैगनर 75वां ओवर फेंकने आये। वे लय में थे। उनकी शॉर्ट पिच गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज धड़ाधड़ विकेट गंवा रहे थे। वैगनर के सामने एंडरसन थे। जीत के लिए अभी 2 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर एंडरसन कोई रन नहीं बना सके। वैगनर ने दूसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली। एंडरसन ने इसे फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गयी। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लेग साइड में शानदार डाइव लगा एक तेज कैच अपने दस्ताने में कैद कर लिया। इस तरह इंग्लैंड 1 रन से यह टेस्ट मैच हार गया। मैच पेंडुलम की तरह हार और जीत के बीच झूलता रहा। लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली▪️


🙋🏻‍♂️🏏 🌺शीघ्र वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा ‼️मुंबई क्रिक्रेट संघ  क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेला है। 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट दोनों में तेंदुलकर ने 10 हजार से भी ज्यादा रन हासिल किये। 24 सालों तक खेलने के बाद उनके करियर का विदाई मैच भी मुंबई में ही हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था ▪️


🇮🇳 ✌️बैंकॉक से अच्छी ख़बर: भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता ▪️


⚽ ⛹🏼‍♂️ FIFA ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेस्सी को 2022 का सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया ▪️

biggest newsbaluwana news punjab🔎 🏚️🔍 The heat of investigation is going to reach Kejriwal's house soon‼️ AAP's problems seem to be increasing. Two ministers of the Delhi government have resigned on the same day. Manish



Tuesday, February 28, 2023

सीने में दर्द की समस्या कई अलग-अलग कारणों से हो सकती है. आप अपने दर्द को इसके लक्षणों के आधार पर पहचान सकते हैं और इसी के अनुरूप समाधान कर सकते हैं.स्वास्थ्य घरेलू नुस्खेChest Pain Causes: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानीसीने में दर्द के कारणNEXTPREVChest Pain Recognization: सीने में जकड़न और मांसपेशियों में दर्द का अनुभव कई अलग कारणों से हो सकता है. हालांकि सीने के दर्द का कारण जो भी हो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको सीने में हो रहे दर्द को लक्षणों के आधार पर पहचानकर यह जानने की विधि बताई जा रही है कि आखिर चेस्ट पेन किस कारण हो रहा है...1. खाना खाने के बाद होने वाला सीने का दर्द आपको सीने में जलन के साथ दर्द की समस्या हो रही है और आपका यह दर्द बढ़ते हुए बैक तक जा रहा है... ऐसा दर्द आमतौर पर खाना खाने के बाद होता है. आपको भोजन के बाद सीने में दर्द की समस्या अगर इन लक्षणों के साथ हो रही है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके सीने में जलन हो रही है और यह जलन अन्नप्रणाली में होने के कारण आपको दर्द और जलन दोनों सीने में अनुभव हो रहे हैं.बचाव: इस दर्द के उपाय के रूप में आप एंटासिड ले सकते हैं, अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अधिक ऊंचाई पर रखते हुए लेट जाएं. इसके लिए आप अपनी पीठ और कंधों के नीचे कुछ अतिरिक्त तकिए लगा सकते हैं.2. सांस लेते समय दर्द होनाकुछ लोगों को सांस लेते समय सीने में दर्द की समस्या होती है. अगर ऐसा है तो आपको बिना कोई ट्रिक आजमाएं अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए. जबकि सीने में जकड़न होने और सांस लेने में तकलीफ होने पर सबसे पहले इस बात पर नजर डालें कि कहीं आपको स्ट्रेस तो नहीं हो रहा है. यह भी पता लगाएं कि इस स्ट्रेस का कारण क्या है. इस कारण से बचें, खुद को रिलैक्स करें और किसी शांत और सुंदर जगह पर वॉक करें.3. सीने में चुभन भरा दर्द सीने में दर्द के साथ ही तेज चुभन भी हो रही है तो इसकी वजह आपकी पसलियों और मांसपेशियों हो रही इरिटेशन हो सकती है. इस स्थिति को टिट्ज़ सिंड्रोम भी कहा जाता है. इस स्थिति में आपकी पसलियों और उपास्थियों में दर्द जरूर होता है लेकिन यह स्थिति बहुत घातक नहीं होती है और अक्सर कुछ समय बाद खुद ही ठीक हो जाती है. ऐसा आमतौर पर एक ही जगह पर गलत पोश्चर में बैठने या लंबी सिटिंग जॉब करने के कारण भी होता है. यदि दर्द कुछ समय बाद ठीक ना हो तो डॉक्टर को दिखा लें.4. फेफड़ों के कारण होने वाला दर्दआपको सांस लेते समय सीने में दर्द की समस्या हो रही है और आप नोटिस करते हैं कि सांस छोटी हो रही है यानी आप गहरी सांस नहीं ले पा रहे हैं और सांस भरने के दौरान सीने में दर्द हो रहा है. यह दर्द आमतौर पर फेफड़ों में हो रहा होता है और इस कारण आपको सीने में दर्द अनुभव होता है. इस स्थिति में डॉक्टर से मिलना सही रहता है.5. ऑक्सीजन की कमी के कारणआपको सीने में तेज दर्द हो रहा है और आराम करने के बाद भी आपको कोई राहत नहीं मिल रही है तो यह दर्द ऑक्सीजन की कमी के कारण भी हो सकता है. यह दर्द आमतौर पर अधिक भोजन करने, तनाव के कारण या फिर अधिक एक्सर्साइज करने के बाद अनुभव हो सकता है. इसलिए इस दर्द से तुरंत आराम पाने के लिए आप लेट जाएं और थोड़ी देर आराम करें. यदि आराम ना मिले तो डॉक्टर से संपर्क करें. Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, बलुवाना न्यूज़ पंजाब इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

सीने में दर्द की समस्या कई अलग-अलग कारणों से हो सकती है. आप अपने दर्द को इसके लक्षणों के आधार पर पहचान सकते हैं और इसी के अनुरूप समाधान कर सकते हैं.
स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे
Chest Pain Causes: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी

सीने में दर्द के कारण

NEXTPREV
Chest Pain Recognization: सीने में जकड़न और मांसपेशियों में दर्द का अनुभव कई अलग कारणों से हो सकता है. हालांकि सीने के दर्द का कारण जो भी हो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको सीने में हो रहे दर्द को लक्षणों के आधार पर पहचानकर यह जानने की विधि बताई जा रही है कि आखिर चेस्ट पेन किस कारण हो रहा है...


1. खाना खाने के बाद होने वाला सीने का दर्द 



आपको सीने में जलन के साथ दर्द की समस्या हो रही है और आपका यह दर्द बढ़ते हुए बैक तक जा रहा है... ऐसा दर्द आमतौर पर खाना खाने के बाद होता है. आपको भोजन के बाद सीने में दर्द की समस्या अगर इन लक्षणों के साथ हो रही है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके सीने में जलन हो रही है और यह जलन अन्नप्रणाली में होने के कारण आपको दर्द और जलन दोनों सीने में अनुभव हो रहे हैं.


बचाव: इस दर्द के उपाय के रूप में आप एंटासिड ले सकते हैं, अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अधिक ऊंचाई पर रखते हुए लेट जाएं. इसके लिए आप अपनी पीठ और कंधों के नीचे कुछ अतिरिक्त तकिए लगा सकते हैं.


2. सांस लेते समय दर्द होना


कुछ लोगों को सांस लेते समय सीने में दर्द की समस्या होती है. अगर ऐसा है तो आपको बिना कोई ट्रिक आजमाएं अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए. जबकि सीने में जकड़न होने और सांस लेने में तकलीफ होने पर सबसे पहले इस बात पर नजर डालें कि कहीं आपको स्ट्रेस तो नहीं हो रहा है. यह भी पता लगाएं कि इस स्ट्रेस का कारण क्या है. इस कारण से बचें, खुद को रिलैक्स करें और किसी शांत और सुंदर जगह पर वॉक करें.


3. सीने में चुभन भरा दर्द 


सीने में दर्द के साथ ही तेज चुभन भी हो रही है तो इसकी वजह आपकी पसलियों और मांसपेशियों हो रही इरिटेशन हो सकती है. इस स्थिति को टिट्ज़ सिंड्रोम भी कहा जाता है. इस स्थिति में आपकी पसलियों और उपास्थियों में दर्द जरूर होता है लेकिन यह स्थिति बहुत घातक नहीं होती है और अक्सर कुछ समय बाद खुद ही ठीक हो जाती है. ऐसा आमतौर पर एक ही जगह पर गलत पोश्चर में बैठने या लंबी सिटिंग जॉब करने के कारण भी होता है. यदि दर्द कुछ समय बाद ठीक ना हो तो डॉक्टर को दिखा लें.


4. फेफड़ों के कारण होने वाला दर्द


आपको सांस लेते समय सीने में दर्द की समस्या हो रही है और आप नोटिस करते हैं कि सांस छोटी हो रही है यानी आप गहरी सांस नहीं ले पा रहे हैं और सांस भरने के दौरान सीने में दर्द हो रहा है. यह दर्द आमतौर पर फेफड़ों में हो रहा होता है और इस कारण आपको सीने में दर्द अनुभव होता है. इस स्थिति में डॉक्टर से मिलना सही रहता है.


5. ऑक्सीजन की कमी के कारण


आपको सीने में तेज दर्द हो रहा है और आराम करने के बाद भी आपको कोई राहत नहीं मिल रही है तो यह दर्द ऑक्सीजन की कमी के कारण भी हो सकता है. यह दर्द आमतौर पर अधिक भोजन करने, तनाव के कारण या फिर अधिक एक्सर्साइज करने के बाद अनुभव हो सकता है. इसलिए इस दर्द से तुरंत आराम पाने के लिए आप लेट जाएं और थोड़ी देर आराम करें. यदि आराम ना मिले तो डॉक्टर से संपर्क करें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, बलुवाना न्यूज़ पंजाब इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...