pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🎊 🧡💛💚 होली के रंगों से सराबोर हुआ G20 Summit का मंच, भारत ने अपनी परंपराओं से किया विश्व मेहमानों का स्वागत 🟠 G20 (20 देशों का समूह) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल का मोटो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. भारत ने एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिये G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है.🌹G20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्री और राजनयिक भारत पहुंच गए हैं. आज रात इन विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय अंदाज में होली से जुड़े गीत और संगीत से किया गया.🥀विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 देशों की अहम बैठक से एक दिन पहले आज रात विचार-विमर्श में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों के स्वागत में एक रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस के उनके समकक्ष इसमें शामिल नहीं हो पाए.🪷वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए G20 देशों के विदेश मंत्री एक और दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवेरी सहित सभी जी20 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं ।🌺सभी देशों के आए विदेश मंत्रियों को स्वागत समारोह में भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचय कराया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली की छटा देखते ही बनी. ऐसा पता चला है कि दिल्ली पहुंचे लगभग सभी विदेश मंत्री स्वागत समारोह में शामिल हुए.🌸हालांकि खबर ये भी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और चीनी विदेशी मंत्री किन गांग दिल्ली के एक आलीशान होटल में शाम लगभग सात बजे शुरू हुए रात्रिभोज से पहले राष्ट्रीय राजधानी नहीं पहुंच सके ▪️🗳️ 3️⃣ आज तीन राज्यों की EVMs से निकलेगा जीत का चिराग ‼️ पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। बहुमत पाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है। जो भी पार्टी इस आंकड़े को छू लेगी राज्य में उसकी सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में 178 सीटों के लिए मतगणना होगी। करीब 800 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे।त्रिपुरा की 60 और मेघालय-नागालैंड की 59-59 सीटों के लिए मतगणना होगी। मेघालय के पूर्व मंत्री UDP उम्मीदवार एडीआर एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते सोहिओंग सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई थी इसलिए 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। वहीं नागालैंड में अकुलुतो सीट से BJP उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए थे इसलिए यहां भी 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई▪️📈 💯 GST Collection: फरवरी में सरकार के खजाने में आया छप्परफाड़ पैसा, 1,49,577 करोड़ रहा GST रेवेन्यू ▪️💁🏻‍♂️🙎🏻‍♂️🤷🏻‍♂️ रूप अनेक , राहुल गांधी एक 🟠 कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर गए हैं। खास बात यह है कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी का लुक एकदम चेंज हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आपने राहुल गांधी को ज्यादातर सफेट टी शर्ट और लंबी दाड़ी में देखा होगा, लेकिन ब्रिटेन पहुंचते ही उनका लुक चेंज हो गया है। राहुल गांधी ने महीनों से बढ़ाई हुई दाढ़ी को कटवा लिया है और बाल भी छोटे करा लिए हैं। ब्रिटेन से राहुल गांधी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कोट-टाई में नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी भी सेट नजर आ रही है और बाल भी कटवा लिए हैं।बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी "लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी" विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे▪️🇵🇰 👨‍🦳 रमेश सिंह अरोड़ा होगें करतारपुर कॉरीडोर के पहले राजदूत ‼️ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सरदार रमेश सिंह अरोड़ा को करतारपुर कॉरिडोर के लिए पहला राजदूत नियुक्त किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरदार रमेश सिंह अरोड़ा यहां मानद रूप से काम करेंगे। अरोड़ा करतारपुर के रहने वाले हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अल्पसंख्यक विंग के केंद्रीय महासचिव भी हैं। उनका परिवार करतारपुर में सिख पवित्र स्थलों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ा है। उनकी नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद पाकिस्तान सरकार को जितने श्रद्धालुओं, खासकर भारत से आने की उम्मीद थी उतने आ नहीं रहे हैं▪️📳 🛑 WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद 🟠 पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं तो META आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है. बता दें हर महीने WhatsApp यूजर्स कई Accounts को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद WhatsApp इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है. WhatsApp इस तरह के कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं▪️📞 🔴🟢🔵 अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घरों को बम से उड़ाने वाला शख्स पुलिस शिकंजे में 🟠 महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है। पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने कल मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप में हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है▪️🚌 🧒🧑 राजस्थान की महिला बस यात्रियों की बल्ले बल्ले 🟠राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है। महिलाओं को किराए में यह छूट 1 अप्रैल मे मिलेगी। CM अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए में छूट की सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने रोडवेज की बसों में छूट 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है▪️🇵🇰 🗳️ पाकिस्तानी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव का रास्ता साफ 🟠 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने दोनों प्रांतों में संविधान के मुताबिक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया है। अदालत ने दोनों प्रांतों में चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले हफ्ते खुद ही संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी▪️🏥 6️⃣ NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज 🟠 NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं । इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को L OP दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है । NMC ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को LOP प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में MBBS की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं▪️🚆 💥🔥3️⃣9️⃣ ग्रीस में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 39 लोगों के मरने की खबर, 100 से अधिक घायल ▪️✈️ 🎒🎛️ IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू 🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर हैं. अगले माह से Entry और Boarding में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से Entry कर लेगा. इन दोनों टर्मिनल में DigiYatra सिस्‍टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल Face Recognition के जरिए एयरपोर्ट पर Entry हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को Entry के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्‍ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से DigiYatra योग्य कर दिया जाएगा. इस तरह यात्रियों का Entry और Security जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना DigiYatra का इस्‍तेमाल कर रहे हैं▪️🍷🕕 अब चंडीगढ में भी ठेके रात के 12 बजे तक खुलेंगे 🟠 चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पंचकूला-मोहाली की तरह अब चंडीगढ़ में भी ठेके रात 12 बजे तक खुल सकेंगे। प्रशासन ने गो सेस को घटा दिया है लेकिन ईवी सेस और क्लीन एयर सेस लगाने की घोषणा की है, जिससे शराब के दामों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। ये सभी फैसले एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं।🧑🏻‍🦰 📳 ✒️ लुधियाना की महिला पार्षद को मिली धमकी पर लुधियाना पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया 🟠 कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुई महानगर की पार्षद राशी अग्रवाल को WhatsApp पर धमकियां दे रंगदारी मांगने के मामले में आखिरकार थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने यह मामला फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि धमकियां देने वाला कौन था। इसके बाद आरोपी का पता लगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। BJP पंजाब महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशी अग्रवाल ने पांच दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से धमकियां मिल रही है और धमकियां देने वाला तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। वह एक पार्टी वर्कर के साथ-साथ पार्षद भी हैं। उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ता है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लाइव होकर पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया था और कई आरोप लगाए थे कि पंजाब का माहौल इस समय यहां रहने का नहीं है। उनके साथ-साथ उनका परिवार कहीं समारोह में जाता है जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। थाना हैबोवाल पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत देने के करीब आठ दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया▪️🚘 5️⃣0️⃣0️⃣ दिग्गज कंपनी जनरल मोटर्स ने की बंपर छंटनी, 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ▪️🟢 🚙🚌 दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर 2 महीने बाद, 6 मार्च को फिर से खुलेगा▪️🏏 🙆🏻‍♂️ इंदौर टैस्ट में पहले दिन अजय जडेजा ने किया डबल धमाका 🟠 भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुने गए थे और अब तीसरे टेस्ट मैच में भी वे टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान करने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी जब 109 रनों पर सिमट गई तब जडेजा भी कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में पहले दिन गिरे चारों ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है क्योंकि 34 वर्षीय ऑलराउंडर अजय जडेजा विश्व कप विजेता लीजेंड कपिल देव के बाद भारत के लिए 500 विकेट और 5000 रन का दोहरा प्रदर्शन करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। जडेजा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट का डबल कारनामा पूरा किया ।जडेजा ने भारत के लिए कुल 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक क्रमशः 2623, 2447 और 457 रन बनाए हैं और काफी रन अभी आने बाकी हैं क्योंकि वे चोट के बाद बहुत अच्छी फिटनेस बनाए हुए हैं▪️🏏 🆓 🏟️ महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी , WPL के सभी मैच निशुल्क देख सकेंगी 🟠 महिला प्रीमियर लीग ( WPL )के पहले सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक दिन का समय बचा है। पांच टीमों के बीच होने वाले पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए BCCI ने हर तरह के प्रयास किये हैं। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई इस लीग को लेकर फैन्स में भी उत्साह है और हर किसी को लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच मैचों को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए टिकटों को लेकर भी उत्सुकता है।खबरों के अनुसार BookMyShow को आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। टिकटों के लिए इस कम्पनी को साथ जोड़ा गया है। ऐसे में एप्लीकेशन और वेबसाईट पर टिकट खरीदे जा सकेंगे। जो भी फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखते हैं, वे 'BookMyShow के एप्लीकेशन या वेबसाईट पर Log in करते हुए टिकट खरीद सकते हैं।फिलहाल WPL के ऑफलाइन टिकटों को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने शुरू हो गए हैं। 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। कोई भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। अन्य मैचों के टिकट भी इसी तरह से बिकेंगे। देखना होगा कि ऑफलाइन टिकटों के लिए क्या व्यवस्था रहेगी ।BCCI ने टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। महिला दर्शकों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। स्टेडियम में जाने के लिए महिलाओं के टिकट पर पैसा नहीं लगेगा। हालांकि पुरुष दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत तय की गई है। 100 और 400 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए राशि देय नहीं होगी। इसे बोर्ड का एक अच्छा फैसला है ▪️🏏 👩 हरमनप्रीत होंगी WPL में MI की कप्तान 🟠 मुंबई इंडियंस ( MI ) ने विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL ) के उद्घाटन सत्र से पहले हरमनप्रीत कौर को अपनी महिला टीम का कप्तान घोषित किया है। हाल ही में भारत के लिये अपना 150वां T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत 20 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से टीम की प्रमुख खिलाड़ी रही हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3058 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।मुंबई इंडियन्स की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं▪️🏏 ⚾ 🇵🇰 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है यह पाकिस्तानी गेंदबाज 🟠 पाकिस्‍तान हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है. अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह सनसनी बनकर उभरा है. एहसानुल्लाह ने PSL के 3 मैचों में ही अपनी गेंदों की रफ्तार से बैटर के दिल और दिमाग में जबदरस्‍त खौफ पैदा कर दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हों या सरफराज अहमद, 6 गेंदों में 6 छक्‍के उड़ाने वाले इफ्तिखार अहमद हों या मोहम्‍मद नवाज, कोई भी एहसानुल्लाह के सामने ज्‍यादा देर टिक नहीं सका. PSL में एहसानुल्लाह मुल्‍तान सुल्‍तान की टीम का हिस्‍सा हैं▪️By Vnita Kasnia Punjab 🇳🇪🙏🙏🇳🇪🏏🤷🏻‍♂️🩺🇳🇿 बुमराह अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए जायेंगे न्यूजीलैंड 🟠 टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट से काफी परेशान हैं। बुमराह इस चोट के चलते पिछले कई मुख्य टूर्नामेंट्स से बाहर होते आए हैं। वो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह की चोट पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ये खिलाड़ी अभी और लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाला है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( NCA ) के प्रबंधकों ने एक KIWI सर्जन को चुना है और तेज गेंदबाज को ऑकलैंड भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह स्पष्ट है कि बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी रिकवरी में अभी 20 से 24 सप्ताह लग सकते हैं▪️

Thursday, March 2, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🎊 🧡💛💚 होली के रंगों से सराबोर हुआ G20 Summit का मंच, भारत ने अपनी परंपराओं से किया विश्व मेहमानों का स्वागत 🟠 G20 (20 देशों का समूह) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल का मोटो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. भारत ने एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिये G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है.🌹G20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्री और राजनयिक भारत पहुंच गए हैं. आज रात इन विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय अंदाज में होली से जुड़े गीत और संगीत से किया गया.🥀विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 देशों की अहम बैठक से एक दिन पहले आज रात विचार-विमर्श में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों के स्वागत में एक रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस के उनके समकक्ष इसमें शामिल नहीं हो पाए.🪷वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए G20 देशों के विदेश मंत्री एक और दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवेरी सहित सभी जी20 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं ।🌺सभी देशों के आए विदेश मंत्रियों को स्वागत समारोह में भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचय कराया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली की छटा देखते ही बनी. ऐसा पता चला है कि दिल्ली पहुंचे लगभग सभी विदेश मंत्री स्वागत समारोह में शामिल हुए.🌸हालांकि खबर ये भी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और चीनी विदेशी मंत्री किन गांग दिल्ली के एक आलीशान होटल में शाम लगभग सात बजे शुरू हुए रात्रिभोज से पहले राष्ट्रीय राजधानी नहीं पहुंच सके ▪️🗳️ 3️⃣ आज तीन राज्यों की EVMs से निकलेगा जीत का चिराग ‼️ पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। बहुमत पाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है। जो भी पार्टी इस आंकड़े को छू लेगी राज्य में उसकी सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में 178 सीटों के लिए मतगणना होगी। करीब 800 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे।त्रिपुरा की 60 और मेघालय-नागालैंड की 59-59 सीटों के लिए मतगणना होगी। मेघालय के पूर्व मंत्री UDP उम्मीदवार एडीआर एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते सोहिओंग सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई थी इसलिए 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। वहीं नागालैंड में अकुलुतो सीट से BJP उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए थे इसलिए यहां भी 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई▪️📈 💯 GST Collection: फरवरी में सरकार के खजाने में आया छप्परफाड़ पैसा, 1,49,577 करोड़ रहा GST रेवेन्यू ▪️💁🏻‍♂️🙎🏻‍♂️🤷🏻‍♂️ रूप अनेक , राहुल गांधी एक 🟠 कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर गए हैं। खास बात यह है कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी का लुक एकदम चेंज हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आपने राहुल गांधी को ज्यादातर सफेट टी शर्ट और लंबी दाड़ी में देखा होगा, लेकिन ब्रिटेन पहुंचते ही उनका लुक चेंज हो गया है। राहुल गांधी ने महीनों से बढ़ाई हुई दाढ़ी को कटवा लिया है और बाल भी छोटे करा लिए हैं। ब्रिटेन से राहुल गांधी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कोट-टाई में नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी भी सेट नजर आ रही है और बाल भी कटवा लिए हैं।बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी "लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी" विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे▪️🇵🇰 👨‍🦳 रमेश सिंह अरोड़ा होगें करतारपुर कॉरीडोर के पहले राजदूत ‼️ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सरदार रमेश सिंह अरोड़ा को करतारपुर कॉरिडोर के लिए पहला राजदूत नियुक्त किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरदार रमेश सिंह अरोड़ा यहां मानद रूप से काम करेंगे। अरोड़ा करतारपुर के रहने वाले हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अल्पसंख्यक विंग के केंद्रीय महासचिव भी हैं। उनका परिवार करतारपुर में सिख पवित्र स्थलों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ा है। उनकी नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद पाकिस्तान सरकार को जितने श्रद्धालुओं, खासकर भारत से आने की उम्मीद थी उतने आ नहीं रहे हैं▪️📳 🛑 WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद 🟠 पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं तो META आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है. बता दें हर महीने WhatsApp यूजर्स कई Accounts को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद WhatsApp इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है. WhatsApp इस तरह के कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं▪️📞 🔴🟢🔵 अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घरों को बम से उड़ाने वाला शख्स पुलिस शिकंजे में 🟠 महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है। पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने कल मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप में हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है▪️🚌 🧒🧑 राजस्थान की महिला बस यात्रियों की बल्ले बल्ले 🟠राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है। महिलाओं को किराए में यह छूट 1 अप्रैल मे मिलेगी। CM अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए में छूट की सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने रोडवेज की बसों में छूट 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है▪️🇵🇰 🗳️ पाकिस्तानी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव का रास्ता साफ 🟠 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने दोनों प्रांतों में संविधान के मुताबिक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया है। अदालत ने दोनों प्रांतों में चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले हफ्ते खुद ही संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी▪️🏥 6️⃣ NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज 🟠 NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं । इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को L OP दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है । NMC ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को LOP प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में MBBS की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं▪️🚆 💥🔥3️⃣9️⃣ ग्रीस में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 39 लोगों के मरने की खबर, 100 से अधिक घायल ▪️✈️ 🎒🎛️ IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू 🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर हैं. अगले माह से Entry और Boarding में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से Entry कर लेगा. इन दोनों टर्मिनल में DigiYatra सिस्‍टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल Face Recognition के जरिए एयरपोर्ट पर Entry हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को Entry के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्‍ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से DigiYatra योग्य कर दिया जाएगा. इस तरह यात्रियों का Entry और Security जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना DigiYatra का इस्‍तेमाल कर रहे हैं▪️🍷🕕 अब चंडीगढ में भी ठेके रात के 12 बजे तक खुलेंगे 🟠 चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पंचकूला-मोहाली की तरह अब चंडीगढ़ में भी ठेके रात 12 बजे तक खुल सकेंगे। प्रशासन ने गो सेस को घटा दिया है लेकिन ईवी सेस और क्लीन एयर सेस लगाने की घोषणा की है, जिससे शराब के दामों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। ये सभी फैसले एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं।🧑🏻‍🦰 📳 ✒️ लुधियाना की महिला पार्षद को मिली धमकी पर लुधियाना पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया 🟠 कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुई महानगर की पार्षद राशी अग्रवाल को WhatsApp पर धमकियां दे रंगदारी मांगने के मामले में आखिरकार थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने यह मामला फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि धमकियां देने वाला कौन था। इसके बाद आरोपी का पता लगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। BJP पंजाब महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशी अग्रवाल ने पांच दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से धमकियां मिल रही है और धमकियां देने वाला तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। वह एक पार्टी वर्कर के साथ-साथ पार्षद भी हैं। उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ता है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लाइव होकर पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया था और कई आरोप लगाए थे कि पंजाब का माहौल इस समय यहां रहने का नहीं है। उनके साथ-साथ उनका परिवार कहीं समारोह में जाता है जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। थाना हैबोवाल पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत देने के करीब आठ दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया▪️🚘 5️⃣0️⃣0️⃣ दिग्गज कंपनी जनरल मोटर्स ने की बंपर छंटनी, 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ▪️🟢 🚙🚌 दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर 2 महीने बाद, 6 मार्च को फिर से खुलेगा▪️🏏 🙆🏻‍♂️ इंदौर टैस्ट में पहले दिन अजय जडेजा ने किया डबल धमाका 🟠 भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुने गए थे और अब तीसरे टेस्ट मैच में भी वे टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान करने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी जब 109 रनों पर सिमट गई तब जडेजा भी कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में पहले दिन गिरे चारों ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है क्योंकि 34 वर्षीय ऑलराउंडर अजय जडेजा विश्व कप विजेता लीजेंड कपिल देव के बाद भारत के लिए 500 विकेट और 5000 रन का दोहरा प्रदर्शन करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। जडेजा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट का डबल कारनामा पूरा किया ।जडेजा ने भारत के लिए कुल 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक क्रमशः 2623, 2447 और 457 रन बनाए हैं और काफी रन अभी आने बाकी हैं क्योंकि वे चोट के बाद बहुत अच्छी फिटनेस बनाए हुए हैं▪️🏏 🆓 🏟️ महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी , WPL के सभी मैच निशुल्क देख सकेंगी 🟠 महिला प्रीमियर लीग ( WPL )के पहले सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक दिन का समय बचा है। पांच टीमों के बीच होने वाले पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए BCCI ने हर तरह के प्रयास किये हैं। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई इस लीग को लेकर फैन्स में भी उत्साह है और हर किसी को लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच मैचों को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए टिकटों को लेकर भी उत्सुकता है।खबरों के अनुसार BookMyShow को आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। टिकटों के लिए इस कम्पनी को साथ जोड़ा गया है। ऐसे में एप्लीकेशन और वेबसाईट पर टिकट खरीदे जा सकेंगे। जो भी फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखते हैं, वे 'BookMyShow के एप्लीकेशन या वेबसाईट पर Log in करते हुए टिकट खरीद सकते हैं।फिलहाल WPL के ऑफलाइन टिकटों को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने शुरू हो गए हैं। 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। कोई भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। अन्य मैचों के टिकट भी इसी तरह से बिकेंगे। देखना होगा कि ऑफलाइन टिकटों के लिए क्या व्यवस्था रहेगी ।BCCI ने टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। महिला दर्शकों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। स्टेडियम में जाने के लिए महिलाओं के टिकट पर पैसा नहीं लगेगा। हालांकि पुरुष दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत तय की गई है। 100 और 400 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए राशि देय नहीं होगी। इसे बोर्ड का एक अच्छा फैसला है ▪️🏏 👩 हरमनप्रीत होंगी WPL में MI की कप्तान 🟠 मुंबई इंडियंस ( MI ) ने विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL ) के उद्घाटन सत्र से पहले हरमनप्रीत कौर को अपनी महिला टीम का कप्तान घोषित किया है। हाल ही में भारत के लिये अपना 150वां T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत 20 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से टीम की प्रमुख खिलाड़ी रही हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3058 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।मुंबई इंडियन्स की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं▪️🏏 ⚾ 🇵🇰 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है यह पाकिस्तानी गेंदबाज 🟠 पाकिस्‍तान हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है. अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह सनसनी बनकर उभरा है. एहसानुल्लाह ने PSL के 3 मैचों में ही अपनी गेंदों की रफ्तार से बैटर के दिल और दिमाग में जबदरस्‍त खौफ पैदा कर दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हों या सरफराज अहमद, 6 गेंदों में 6 छक्‍के उड़ाने वाले इफ्तिखार अहमद हों या मोहम्‍मद नवाज, कोई भी एहसानुल्लाह के सामने ज्‍यादा देर टिक नहीं सका. PSL में एहसानुल्लाह मुल्‍तान सुल्‍तान की टीम का हिस्‍सा हैं▪️By Vnita Kasnia Punjab 🇳🇪🙏🙏🇳🇪🏏🤷🏻‍♂️🩺🇳🇿 बुमराह अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए जायेंगे न्यूजीलैंड 🟠 टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट से काफी परेशान हैं। बुमराह इस चोट के चलते पिछले कई मुख्य टूर्नामेंट्स से बाहर होते आए हैं। वो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह की चोट पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ये खिलाड़ी अभी और लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाला है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( NCA ) के प्रबंधकों ने एक KIWI सर्जन को चुना है और तेज गेंदबाज को ऑकलैंड भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह स्पष्ट है कि बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी रिकवरी में अभी 20 से 24 सप्ताह लग सकते हैं▪️

सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब

🎊 🧡💛💚 होली के रंगों से सराबोर हुआ G20 Summit का मंच, भारत ने  अपनी परंपराओं से किया विश्व मेहमानों का स्वागत 🟠  G20 (20 देशों का समूह) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल का मोटो “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” है जो ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है. भारत ने एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक एक वर्ष के लिये G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है.
🌹G20 समूह की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सदस्य देशों के विदेश मंत्री और राजनयिक भारत पहुंच गए हैं. आज रात इन विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय अंदाज में होली से जुड़े गीत और संगीत से किया गया.


🥀विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 देशों की अहम बैठक से एक दिन पहले आज रात  विचार-विमर्श में भाग लेने वाले विदेश मंत्रियों के स्वागत में एक रात्रिभोज की मेजबानी की, लेकिन अमेरिका, चीन, जापान और फ्रांस के उनके समकक्ष इसमें शामिल नहीं हो पाए.

🪷वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए G20 देशों के विदेश मंत्री एक और दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवेरी सहित सभी जी20 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं ।

🌺सभी देशों के आए विदेश मंत्रियों को स्वागत समारोह में भारतीय परंपरा और संस्कृति से परिचय कराया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में होली की छटा देखते ही बनी. ऐसा पता चला है कि दिल्ली पहुंचे लगभग सभी विदेश मंत्री स्वागत समारोह में शामिल हुए.

🌸हालांकि खबर ये भी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक, फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और चीनी विदेशी मंत्री किन गांग दिल्ली के एक आलीशान होटल में शाम लगभग सात बजे शुरू हुए रात्रिभोज से पहले राष्ट्रीय राजधानी नहीं पहुंच सके ▪️

🗳️ 3️⃣ आज तीन राज्यों की EVMs से निकलेगा जीत का चिराग ‼️ पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। बहुमत पाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है। जो भी पार्टी इस आंकड़े को छू लेगी राज्य में उसकी सरकार बनेगी। तीनों राज्यों में 178 सीटों के लिए मतगणना होगी। करीब 800 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे।त्रिपुरा की 60 और मेघालय-नागालैंड की 59-59 सीटों के लिए मतगणना होगी। मेघालय के पूर्व मंत्री UDP उम्मीदवार एडीआर एचडीआर लिंगदोह के निधन के चलते सोहिओंग सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई थी इसलिए 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। वहीं नागालैंड में अकुलुतो सीट से BJP उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए थे इसलिए यहां भी 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई▪️

📈 💯 GST Collection: फरवरी में सरकार के खजाने में आया छप्परफाड़ पैसा, 1,49,577 करोड़ रहा GST रेवेन्यू ▪️

💁🏻‍♂️🙎🏻‍♂️🤷🏻‍♂️ रूप अनेक , राहुल गांधी एक 🟠 कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर गए हैं। खास बात यह है कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी का लुक एकदम चेंज हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आपने राहुल गांधी को ज्यादातर सफेट टी शर्ट और लंबी दाड़ी में देखा होगा, लेकिन ब्रिटेन पहुंचते ही उनका लुक चेंज हो गया है। राहुल गांधी ने महीनों से बढ़ाई हुई दाढ़ी को कटवा लिया है और बाल भी छोटे करा लिए हैं। ब्रिटेन से राहुल गांधी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह कोट-टाई में नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी भी सेट नजर आ रही है और बाल भी कटवा लिए हैं।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी "लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी" विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे▪️

🇵🇰 👨‍🦳 रमेश सिंह अरोड़ा होगें करतारपुर कॉरीडोर के पहले राजदूत ‼️ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर से सिख तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सरदार रमेश सिंह अरोड़ा को करतारपुर कॉरिडोर के लिए पहला राजदूत नियुक्त किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सरदार रमेश सिंह अरोड़ा यहां मानद रूप से काम करेंगे। अरोड़ा करतारपुर के रहने वाले हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अल्पसंख्यक विंग के केंद्रीय महासचिव भी हैं। उनका परिवार करतारपुर में सिख पवित्र स्थलों की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ा है। उनकी नियुक्ति इसलिए की गई है क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के बाद पाकिस्तान सरकार को जितने श्रद्धालुओं, खासकर भारत से आने की उम्मीद थी उतने आ नहीं रहे हैं▪️

📳 🛑 WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद 🟠 पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं तो META आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है. बता दें हर महीने WhatsApp यूजर्स कई Accounts को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद WhatsApp इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है. WhatsApp इस तरह के कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं▪️


📞 🔴🟢🔵 अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घरों को बम से उड़ाने वाला शख्स पुलिस शिकंजे में 🟠 महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है। पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने कल  मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप में हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है▪️

🚌 🧒🧑 राजस्थान की महिला बस यात्रियों की बल्ले बल्ले 🟠राजस्थान की गहलोत सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट देने का फैसला लिया है। महिलाओं को किराए में यह छूट 1 अप्रैल मे मिलेगी। CM अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए में छूट की सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने रोडवेज की बसों में छूट 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया है▪️

🇵🇰 🗳️ पाकिस्तानी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव का रास्ता साफ 🟠 पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनावों को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने दोनों प्रांतों में संविधान के मुताबिक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया है। अदालत ने दोनों प्रांतों में चुनाव की तारीख की घोषणा में देरी के संबंध में पिछले हफ्ते खुद ही संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू की थी▪️

🏥 6️⃣ NEET के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी , देश में खुलने जा रहें हैं 6 मेडिकल कॉलेज 🟠 NEET में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाले हैं । इसका ऐलान कर दिया गया है। साथ ही इन कॉलेजों में कुल 600 सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। देश की नेशनल मेडिकल कमीशन ने 6 मेडिकल कॉलेजों को L OP दे दी है। बता दें कि इसके साथ ही MBBS की सीटें देश में बढ़ कर एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। इन 6 कॉलेजों में से दो कॉलेज असम और 4 कॉलेज आंध्र प्रदेश में हैं। इसके अतिरिक्त असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को भी परमिशन दे दी गई है । NMC  ने कुल 6 मेडिकल कॉलेजों को LOP प्रदान कर दी है। इस नए ऐलान के बाद देश में MBBS की सीटें बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई हैं▪️

🚆 💥🔥3️⃣9️⃣ ग्रीस में बड़ा हादसा, 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर में 39 लोगों के मरने की खबर, 100 से अधिक घायल ▪️

✈️ 🎒🎛️ IGI एअरपोर्ट पर DigiYatra शुरू 🟠 IGI एयरपोर्ट , नई दिल्ली के टर्मिनल दो और तीन से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर हैं. अगले माह से Entry और Boarding में समय नहीं लगेगा. यात्री कुछ सेकेंड में आराम से Entry कर लेगा. इन दोनों टर्मिनल में DigiYatra सिस्‍टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, जिससे केवल Face Recognition  के जरिए एयरपोर्ट पर Entry हो सकेगी. इस तरह यात्रियों को Entry के लिए लाइन नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट संचालन कंपनी डायल के अनुसार मार्च अंत तक दिल्‍ली के एयरपोर्ट के टर्मिनल दो और तीन में पूरी तरह से DigiYatra योग्य कर दिया जाएगा. इस तरह यात्रियों का Entry और Security जांच में करीब 25 मिनट का समय बचेगा. मौजूदा समय एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर 2500 यात्री रोजाना DigiYatra का इस्‍तेमाल कर रहे हैं▪️

🍷🕕 अब चंडीगढ में भी ठेके रात के 12 बजे तक खुलेंगे 🟠 चंडीगढ़ प्रशासन ने वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। कई तरह के बदलाव किए गए हैं। पंचकूला-मोहाली की तरह अब चंडीगढ़ में भी ठेके रात 12 बजे तक खुल सकेंगे। प्रशासन ने गो सेस को घटा दिया है लेकिन ईवी सेस और क्लीन एयर सेस लगाने की घोषणा की है, जिससे शराब के दामों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। ये सभी फैसले एक अप्रैल से लागू हो सकते हैं।

🧑🏻‍🦰 📳 ✒️ लुधियाना की महिला पार्षद को मिली धमकी पर लुधियाना पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया 🟠 कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुई महानगर की पार्षद राशी अग्रवाल को WhatsApp पर धमकियां दे रंगदारी मांगने के मामले में आखिरकार थाना हैबोवाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने यह मामला फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि धमकियां देने वाला कौन था। इसके बाद आरोपी का पता लगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। BJP पंजाब महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशी अग्रवाल ने पांच दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर कहा था कि उन्हें अज्ञात नंबर से धमकियां मिल रही है और धमकियां देने वाला तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। वह एक पार्टी वर्कर के साथ-साथ पार्षद भी हैं। उन्हें कई जगहों पर जाना पड़ता है। उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने लाइव होकर पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया था और कई आरोप लगाए थे कि पंजाब का माहौल इस समय यहां रहने का नहीं है। उनके साथ-साथ उनका परिवार कहीं समारोह में जाता है जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। थाना हैबोवाल पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। शिकायत देने के करीब आठ दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया▪️

🚘 5️⃣0️⃣0️⃣ दिग्गज कंपनी जनरल मोटर्स ने की बंपर छंटनी, 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला ▪️

🟢 🚙🚌 दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर 2 महीने बाद, 6 मार्च को फिर से खुलेगा▪️


🏏 🙆🏻‍♂️ इंदौर टैस्ट में पहले दिन अजय जडेजा ने किया डबल धमाका 🟠 भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में "प्लेयर ऑफ द मैच" चुने गए थे और अब तीसरे टेस्ट मैच में भी वे टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान करने वाले खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी जब 109 रनों पर सिमट गई तब जडेजा भी कुछ नहीं कर पाए,  लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में पहले दिन गिरे चारों ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है क्योंकि 34 वर्षीय ऑलराउंडर अजय जडेजा विश्व कप विजेता लीजेंड कपिल देव के बाद भारत के लिए 500 विकेट और 5000 रन का दोहरा प्रदर्शन करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। जडेजा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट का डबल कारनामा पूरा किया ।जडेजा ने भारत के लिए कुल 63 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक क्रमशः 2623, 2447 और 457 रन बनाए हैं और काफी रन अभी आने बाकी हैं क्योंकि वे चोट के बाद बहुत अच्छी फिटनेस बनाए हुए हैं▪️

🏏 🆓 🏟️ महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी , WPL के सभी मैच निशुल्क देख सकेंगी 🟠 महिला प्रीमियर लीग ( WPL )के पहले सीजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और टूर्नामेंट शुरू होने में महज एक दिन का समय बचा है। पांच टीमों के बीच होने वाले पहले सीजन को यादगार बनाने के लिए BCCI ने हर तरह के प्रयास किये हैं। दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई इस लीग को लेकर फैन्स में भी उत्साह है और हर किसी को लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच मैचों को स्टेडियम में जाकर लाइव देखने के लिए टिकटों को लेकर भी उत्सुकता है।खबरों के अनुसार BookMyShow को आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। टिकटों के लिए इस कम्पनी को साथ जोड़ा गया है। ऐसे में एप्लीकेशन और वेबसाईट पर टिकट खरीदे जा सकेंगे। जो भी फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखते हैं, वे 'BookMyShow  के एप्लीकेशन या वेबसाईट पर Log in करते हुए टिकट खरीद सकते हैं।फिलहाल WPL के ऑफलाइन टिकटों को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने शुरू हो गए हैं। 4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। कोई भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है। अन्य मैचों के टिकट भी इसी तरह से बिकेंगे। देखना होगा कि ऑफलाइन टिकटों के लिए क्या व्यवस्था रहेगी ।
BCCI ने टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। महिला दर्शकों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। स्टेडियम में जाने के लिए महिलाओं के टिकट पर पैसा नहीं लगेगा। हालांकि पुरुष दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत तय की गई है। 100 और 400 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते हैं। किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं के लिए राशि देय नहीं होगी। इसे बोर्ड का एक अच्छा फैसला है ▪️


🏏 👩 हरमनप्रीत होंगी WPL में MI की कप्तान 🟠 मुंबई इंडियंस  ( MI ) ने  विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL ) के उद्घाटन सत्र से पहले हरमनप्रीत कौर को अपनी महिला टीम का कप्तान घोषित किया है। हाल ही में भारत के लिये अपना 150वां T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली हरमनप्रीत 20 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से टीम की प्रमुख खिलाड़ी रही हैं। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हरमनप्रीत अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3058 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं।मुंबई इंडियन्स की सह-मालिक नीता अंबानी ने कहा, हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं▪️

🏏 ⚾ 🇵🇰 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है यह पाकिस्तानी गेंदबाज 🟠 पाकिस्‍तान हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का गढ़ रहा है. अब PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन में तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह  सनसनी बनकर उभरा है. एहसानुल्लाह ने PSL के 3 मैचों में ही अपनी गेंदों की रफ्तार से बैटर के दिल और दिमाग में जबदरस्‍त खौफ पैदा कर दिया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हों या सरफराज अहमद, 6 गेंदों में 6 छक्‍के उड़ाने वाले इफ्तिखार अहमद हों या मोहम्‍मद नवाज, कोई भी एहसानुल्लाह के सामने ज्‍यादा देर टिक नहीं सका. PSL में एहसानुल्लाह मुल्‍तान सुल्‍तान की टीम का हिस्‍सा हैं▪️

By Vnita Kasnia Punjab
           🇳🇪🙏🙏🇳🇪

🏏🤷🏻‍♂️🩺🇳🇿 बुमराह अपनी चोट का इलाज करवाने के लिए जायेंगे न्यूजीलैंड 🟠 टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी कमर की चोट से काफी परेशान हैं। बुमराह इस चोट के चलते पिछले कई मुख्य टूर्नामेंट्स से बाहर होते आए हैं। वो मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह की चोट पर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। ये खिलाड़ी अभी और लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाला है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड जा सकते हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( NCA ) के प्रबंधकों ने एक KIWI सर्जन को चुना है और तेज गेंदबाज को ऑकलैंड भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह स्पष्ट है कि बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराएंगे, जो उन्हें काफी समय से परेशान कर रही है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी रिकवरी में अभी 20 से 24 सप्ताह लग सकते हैं▪️

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...