सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब
🔎 🏚️🔍जांच की आंच शीघ्र पहुंचने वाली है केजरीवाल के घर ‼️ AAP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों ने एक ही दिन इस्तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अचानक इस्तीफों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी CM थे तो जैन स्वास्थ्य मंत्री। दोनों मंत्री जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है। BJP और कांग्रेस दोनों के इस मसले पर सुर बिल्कुल एक से हैं। दोनों विपक्षी दलों ने नैतिक आधार पर CM से इस्तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि जांच की आंच जल्द ही केजरीवाल के घर तक पहुंचने वाली है। रविवार शाम को CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं। पिछले साल सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर ED ने केस दर्ज किया हुआ है।
मनीष सिसोदिया के साथ ही सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्तीफा CM केजरीवाल ने मंजूर कर लिया। हालांकि, अब BJP और कांग्रेस दोनों AAP पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगी हैं। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि CBI और ED की जांच अब आगे बढ़कर CM केजरीवाल तक पहुंचेगी। केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्हें दिल्ली के CM पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं। अनिल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में UPA से सवाल खड़ेकर उससे सत्ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्होंने मनमोहन सिंह जैसे शख्स से इस्तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्टाचार कराया गया है। जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। CM को चाहिए कि वह इस्तीफा दें ताकि मामले में निष्पक्ष जांच हो सके ▪️
AAP ने कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद में विभाग बांटे ‼️ सूत्र बताते हैं कि मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है▪️
🚹 🆕 🚺पंजाब में स्कूलों का समय बदला 🟠 मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल आज से सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी। याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं▪️
🆕 📑✒️ PSEB की डेटशीट में बदलाव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी ▪️
🚆 💥 7️⃣ ➰ ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद 🟠 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में मदद पहुंचाने के मामले में सात दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मृत्यु दंड की सजा, जबकि मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ANI स्पेशल कोर्ट ने देर शाम दोषियों की सजा का ऐलान किया। सात मार्च 2017 को UP ATS ने यह मामला दर्ज किया था । गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए थे ▪️
🙃 😉 ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आज खुशी का दिन हो सकता है ‼️किसानों को मोदी सरकार होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की है. आज एक मार्च को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है ▪️
👁️ 📚 ED की सुई अब पंजाब की ओर 🟠दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले की जांच की सुई पंजाब की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी को लेकर ED को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ED जल्द पंजाब का रुख कर सकती है▪️
🟢 3️⃣ बजट सत्र 3 मार्च को ही होगा 🟠 पंजाब मे AAP की सरकार के साथ जारी टकराव के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 3 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है। राज्यपाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। शीर्ष अदालत 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के कथित ‘इनकार’ के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी▪️
📡📳 जियो 5G सेवा जम्मू कश्मीर में शुरु 🟠रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की। 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 कस्बों में भी सेवाओं की पहुंच है। अब से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे ▪️
🇮🇳 👩🌾 🇵🇰 भारत को मिली S 400 खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान के छूटे पसीने 🟠 भारत और रूस के बीच सामरिक रिश्तों का इतिहास बहुत मज़बूत और पुराना है. हर अच्छे-बुरे दौर में रूस ने भारत की मदद की है और अपने बुरे समय में भी रूस भारत का साथ देने में जुटा है. यूक्रेन के साथ एक साल से चल रहे युद्ध के बावजूद रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी सही समय पर करने के वादे को निभा रहा है. भारत के लिए तो ये अच्छी खबर है कि S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भी भारतीय वायुसेना को मिल गई है, लेकिन इससे पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी, क्योंकि इस तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पाकिस्तान की तरफ़ से किसी तरह के एरियल अटैक को विफल करने के लिए की जाएगी. सुरक्षा कारणों से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि S-400 के इस तीसरे स्क्वाड्रन को कहां स्थापित किया गया है. हालांकि सेक्टर के हिसाब से देखें तो इसमें पहली स्क्वाड्रन नॉर्दर्न सेक्टर, जबकि दूसरी ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है तो वहीं तीसरे स्क्वाड्रन को वेस्टर्न सेक्टर में तैनात किया जा रहा है▪️
🕵🏻♂️🌏 अम्बानी परिवार को मिली पूरी दुनियां में सिक्योरिटी ‼️सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारत और विदेश में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अंबानी परिवार के सदस्यों को भी यही सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने साफ किया कि भारत या विदेश में अंबानी परिवार की सुरक्षा पर जो भी खर्च आएगा, उसको वो स्वयं वहन करेंगे▪️
🐘🐘🐘अब धार्मिक समारोहों में नहीं जायेंगे असली हाथी , रोबोटिक हाथी निभाएंगे भूमिका 🟠केरल में मंदिरों के उत्सवों में हाथी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ऐसे में उत्सव में भीड़ के कारण से कई बार हाथी को गुस्सा आ जाता है। हाथी वहां उत्पात मचा देते हैं। हाथी की ऐसी हरकत से बचने के लिए केरल के 4 लोगों ने मिलकर एक रोबोटिक हाथी तैयार किया है। इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान में किया जा रहा है। इस रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल केरल के कृष्ण मंदिर के उत्सवों और जुलूस में किया जाएगा। हाथी का नाम ‘इरिंजदनपिल्ली रामन’ रखा गया है। रोबोटिक हाथी को प्रशांत, रॉबिन, जिनेश और संतों ने 5 लाख रुपये की लागत से बनाया है। हाथी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अपने सिर, आंखों, मुंह और कानों को भी असली हाथी की तरह हिला सकता है। PETA India ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा▪️
🌏 🧎🙎🏻♂️उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जो 7 मार्च तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे▪️
🏔️⛔ कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक ▪️
No comments:
Post a Comment