pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब🔎 🏚️🔍जांच की आंच शीघ्र पहुंचने वाली है केजरीवाल के घर ‼️ AAP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्‍ली सरकार के दो मंत्रियों ने एक ही दिन इस्‍तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के अचानक इस्‍तीफों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सिसोदिया दिल्‍ली के डिप्‍टी CM थे तो जैन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री। दोनों मंत्री जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग भी उठने लगी है। BJP और कांग्रेस दोनों के इस मसले पर सुर बिल्‍कुल एक से हैं। दोनों विपक्षी दलों ने नैतिक आधार पर CM से इस्‍तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि जांच की आंच जल्‍द ही केजरीवाल के घर तक पहुंचने वाली है। रविवार शाम को CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्‍टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं। पिछले साल सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर ED ने केस दर्ज किया हुआ है।सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाबमनीष सिसोदिया के साथ ही सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्‍तीफा CM केजरीवाल ने मंजूर कर लिया। हालांकि, अब BJP और कांग्रेस दोनों AAP पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग करने लगी हैं। दिल्‍ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि CBI और ED की जांच अब आगे बढ़कर CM केजरीवाल तक पहुंचेगी। केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्‍हें दिल्‍ली के CM पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्‍मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं। अन‍िल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में UPA से सवाल खड़ेकर उससे सत्ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्‍होंने मनमोहन सिंह जैसे शख्‍स से इस्‍तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्‍टाचार कराया गया है। जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। CM को चाहिए कि वह इस्‍तीफा दें ताकि मामले में निष्‍पक्ष जांच हो सके ▪️/>AAP ने कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद में विभाग बांटे ‼️ सूत्र बताते हैं कि मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है▪️🚹 🆕 🚺पंजाब में स्कूलों का समय बदला 🟠 मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल आज से सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी। याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं▪️🆕 📑✒️ PSEB की डेटशीट में बदलाव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी ▪️🚆 💥 7️⃣ ➰ ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद 🟠 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में मदद पहुंचाने के मामले में सात दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मृत्यु दंड की सजा, जबकि मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ANI स्पेशल कोर्ट ने देर शाम दोषियों की सजा का ऐलान किया। सात मार्च 2017 को UP ATS ने यह मामला दर्ज किया था । गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए थे ▪️🙃 😉 ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आज खुशी का दिन हो सकता है ‼️किसानों को मोदी सरकार होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की है. आज एक मार्च को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है ▪️👁️ 📚 ED की सुई अब पंजाब की ओर 🟠दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले की जांच की सुई पंजाब की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी को लेकर ED को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ED जल्द पंजाब का रुख कर सकती है▪️🟢 3️⃣ बजट सत्र 3 मार्च को ही होगा 🟠 पंजाब मे AAP की सरकार के साथ जारी टकराव के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 3 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है। राज्यपाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। शीर्ष अदालत 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के कथित ‘इनकार’ के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी▪️📡📳 जियो 5G सेवा जम्मू कश्मीर में शुरु 🟠रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की। 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 कस्बों में भी सेवाओं की पहुंच है। अब से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे ▪️🇮🇳 👩‍🌾 🇵🇰 भारत को मिली S 400 खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान के छूटे पसीने 🟠 भारत और रूस के बीच सामरिक रिश्तों का इतिहास बहुत मज़बूत और पुराना है. हर अच्छे-बुरे दौर में रूस ने भारत की मदद की है और अपने बुरे समय में भी रूस भारत का साथ देने में जुटा है. यूक्रेन के साथ एक साल से चल रहे युद्ध के बावजूद रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी सही समय पर करने के वादे को निभा रहा है. भारत के लिए तो ये अच्छी खबर है कि S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भी भारतीय वायुसेना को मिल गई है, लेकिन इससे पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी, क्योंकि इस तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पाकिस्तान की तरफ़ से किसी तरह के एरियल अटैक को विफल करने के लिए की जाएगी. सुरक्षा कारणों से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि S-400 के इस तीसरे स्क्वाड्रन को कहां स्थापित किया गया है. हालांकि सेक्टर के हिसाब से देखें तो इसमें पहली स्क्वाड्रन नॉर्दर्न सेक्टर, जबकि दूसरी ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है तो वहीं तीसरे स्क्वाड्रन को वेस्टर्न सेक्टर में तैनात किया जा रहा है▪️🕵🏻‍♂️🌏 अम्बानी परिवार को मिली पूरी दुनियां में सिक्योरिटी ‼️सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारत और विदेश में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अंबानी परिवार के सदस्यों को भी यही सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने साफ किया कि भारत या विदेश में अंबानी परिवार की सुरक्षा पर जो भी खर्च आएगा, उसको वो स्वयं वहन करेंगे▪️🐘🐘🐘अब धार्मिक समारोहों में नहीं जायेंगे असली हाथी , रोबोटिक हाथी निभाएंगे भूमिका 🟠केरल में मंदिरों के उत्सवों में हाथी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ऐसे में उत्सव में भीड़ के कारण से कई बार हाथी को गुस्सा आ जाता है। हाथी वहां उत्पात मचा देते हैं। हाथी की ऐसी हरकत से बचने के लिए केरल के 4 लोगों ने मिलकर एक रोबोटिक हाथी तैयार किया है। इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान में किया जा रहा है। इस रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल केरल के कृष्ण मंदिर के उत्सवों और जुलूस में किया जाएगा। हाथी का नाम ‘इरिंजदनपिल्ली रामन’ रखा गया है। रोबोटिक हाथी को प्रशांत, रॉबिन, जिनेश और संतों ने 5 लाख रुपये की लागत से बनाया है। हाथी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अपने सिर, आंखों, मुंह और कानों को भी असली हाथी की तरह हिला सकता है। PETA India ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा▪️🌏 🧎🙎🏻‍♂️उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जो 7 मार्च तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे▪️🏔️⛔ कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक ▪️🇦🇺 🔫 ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या की 🟠ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय नागरिक की वहां की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना सिडनी में एक रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां कथित तौर पर भारतीय नागरिक द्वारा सफाईकर्मी को चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने यह कदम उठाया। वहीं, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है▪️🔟 🐶 कुत्ता काटेगा तो जुर्माना भरना पड़ेगा ‼️नोएडा में आज से कुत्ता पालने का शौक महंगा पड़ सकता है. क्योंकि यहां सोसायटियों में लगातार पालतू जानवरों के हमला करने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी ने सख्त रुख अपनाया है. अथॉरिटी के नए नियम के तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काट लेता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. साथ ही उसे जख्मी शख्स के इलाज का पूरा खर्च भी उठाना होगा▪️🚣🏼‍♂️ ⚫ 🇵🇰 समंदर में डूबी नाव में बहुत से पाकिस्तानी भी थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इटली में पिछ्ले दिनों शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 24 से अधिक पाकिस्तानी थे ▪️✈️ 🇬🇧 🙎🏻‍♂️राहुल गांधी इंग्लेंड पहुंचे 🟠 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर इंग्लेंड पहुंच गए हैं , जहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन देंगे और यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। ‘कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल' Cambridge J B S में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में ‘‘21वीं सदी में सुनना सीखना'' विषय पर व्याख्यान देंगे▪️🎊 🪴🪴G 20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए फूलों के गमले ही चोर उठा ले गए 🟠 भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली है। विभिन्न शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए शहरों का सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है। लेकिन इस पर प्रशासने के ही लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर G-20 के तहत आज से 3 मार्च तक बैठक होनी है। यह देखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क किनारे फूल के गमले सजाकर रखे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्हें सड़क किनारे रखे हुए गमले अच्छे नहीं लग रहे थे इसलिए वे गमलों को उठाकर अपने साथ ले गए▪️🇬🇧 👩‍❤️‍💋‍👩 इंग्लेंड और वेल्स में शादी की उम्र बढ़ी 🟠 इंग्लैंड और वेल्स में शादी की कानूनी उम्र को बढ़ा दिया गया है. यहां अभी तक शादी की कानूनी उम्र 16 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 साल कर दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को एक नय कानून लागू कर दिया गया है. इसे लागू करने के पीछे तर्क दिया गया है कि इसका मकसद कमजोर युवाओं को उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करने से बचाना है. क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में 16 या 17 साल की आयु होने पर माता-पिता अपने बच्चों की शादी कर देते थे. इसे लेकर देश में कोई भी कानून नहीं था▪️🏏 🤦‍♂️🦵🏼भारतीय फैंस और मुंबई इंडियन्स के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर 🟠भारतीय और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे. ODI विश्व कप को देखते हुए BCCI बुमराह और NCA से बात कर उनकी सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है. दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में कुछ परेशानी आई थी. पिछले वर्ष वह एशिया कप और T20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट के अनुसार वह IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल सकेंगे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह ODI विश्व कप तक फिट हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. बुमराह ने दिसंबर में गेंदबाजी करनी शुरू की थी. वह ठीक हो गए हैं. इसे मानते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं यह कहकर उनका नाम वापस ले लिया गया था▪️🇮🇸 🏏 🇳🇿 टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया कमाल , इंग्लेंड के जबड़े से छीन ली जीत , एक रन से हार्ट अटैक जीत 🟠 न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद ये अनोखा कारनामा हुआ है। 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार ही किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है। इसके पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 1 रन से हराया था। टेस्ट मैच में ऐसा रोमांच विरले ही देखने को मिलता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने एक और कीर्तिमान बनाया। टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद विजय प्राप्त की। इसके पहले इंग्लैंड ने 1894 और 1981 में, भारत ने 2001 में फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीता । कल वेलिंगटन टेस्ट का पांचवां दिन था। इंग्लैंड को जीत के लिए 210 (कुल टारगेट 258) रन बनाने थे। हाथ में थे 9 विकेट। मैच बिल्कुल खुला हुआ था। किसी के भी पक्ष में नतीजा आ सकता था। लेकिन जब इंग्लैंड के 80 रन पर 5 विकेट गिर गये तो मैच न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया। मैच ने फिर रुख बदला। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी जमा दी। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। अब इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 201 था। बाजी न्यूजीलैंड के हाथ से फिसलती कि नील वैगनर ने स्टोक्स का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी। 215 पर इंग्लैंड के 8 विकट गिर गये। अब न्यूजीलैंड को जीत बिल्कुल नजदीक दिखायी दे रही थी।लेकिन मैच में फिर ट्विस्ट आया। बेन फॉक्स और जैक लीच ने नौंवें विकेट के लिए 36 रन जोड़ कर इंग्लैंड को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। अब उसे जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन तभी कप्तान टीम साउदी ने कमाल किया। उन्होंने 251 के स्कोर पर बेन फॉक्स को आउट कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी को 7 रन बनाने थे। इंग्लैंड अभी भी मैच में बना हुआ था। जब एंडरसन ने चौका मार दिया तो इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी। 73वें ओवर का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर था 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन। जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन जैक लीच ने साउदी का 74वां ओवर मेडन खेल लिया। नील वैगनर 75वां ओवर फेंकने आये। वे लय में थे। उनकी शॉर्ट पिच गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज धड़ाधड़ विकेट गंवा रहे थे। वैगनर के सामने एंडरसन थे। जीत के लिए अभी 2 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर एंडरसन कोई रन नहीं बना सके। वैगनर ने दूसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली। एंडरसन ने इसे फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गयी। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लेग साइड में शानदार डाइव लगा एक तेज कैच अपने दस्ताने में कैद कर लिया। इस तरह इंग्लैंड 1 रन से यह टेस्ट मैच हार गया। मैच पेंडुलम की तरह हार और जीत के बीच झूलता रहा। लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली▪️🙋🏻‍♂️🏏 🌺शीघ्र वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा ‼️मुंबई क्रिक्रेट संघ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेला है। 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट दोनों में तेंदुलकर ने 10 हजार से भी ज्यादा रन हासिल किये। 24 सालों तक खेलने के बाद उनके करियर का विदाई मैच भी मुंबई में ही हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था ▪️🇮🇳 ✌️बैंकॉक से अच्छी ख़बर: भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता ▪️⚽ ⛹🏼‍♂️ FIFA ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेस्सी को 2022 का सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया ▪️biggest newsbaluwana news punjab🔎 🏚️🔍 The heat of investigation is going to reach Kejriwal's house soon‼️ AAP's problems seem to be increasing. Two ministers of the Delhi government have resigned on the same day. Manish

Wednesday, March 1, 2023

सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब🔎 🏚️🔍जांच की आंच शीघ्र पहुंचने वाली है केजरीवाल के घर ‼️ AAP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्‍ली सरकार के दो मंत्रियों ने एक ही दिन इस्‍तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के अचानक इस्‍तीफों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सिसोदिया दिल्‍ली के डिप्‍टी CM थे तो जैन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री। दोनों मंत्री जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग भी उठने लगी है। BJP और कांग्रेस दोनों के इस मसले पर सुर बिल्‍कुल एक से हैं। दोनों विपक्षी दलों ने नैतिक आधार पर CM से इस्‍तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि जांच की आंच जल्‍द ही केजरीवाल के घर तक पहुंचने वाली है। रविवार शाम को CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्‍टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं। पिछले साल सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर ED ने केस दर्ज किया हुआ है।सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाबमनीष सिसोदिया के साथ ही सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्‍तीफा CM केजरीवाल ने मंजूर कर लिया। हालांकि, अब BJP और कांग्रेस दोनों AAP पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग करने लगी हैं। दिल्‍ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि CBI और ED की जांच अब आगे बढ़कर CM केजरीवाल तक पहुंचेगी। केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्‍हें दिल्‍ली के CM पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्‍मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं। अन‍िल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में UPA से सवाल खड़ेकर उससे सत्ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्‍होंने मनमोहन सिंह जैसे शख्‍स से इस्‍तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्‍टाचार कराया गया है। जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। CM को चाहिए कि वह इस्‍तीफा दें ताकि मामले में निष्‍पक्ष जांच हो सके ▪️/>AAP ने कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद में विभाग बांटे ‼️ सूत्र बताते हैं कि मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है▪️🚹 🆕 🚺पंजाब में स्कूलों का समय बदला 🟠 मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल आज से सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी। याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं▪️🆕 📑✒️ PSEB की डेटशीट में बदलाव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी ▪️🚆 💥 7️⃣ ➰ ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद 🟠 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में मदद पहुंचाने के मामले में सात दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मृत्यु दंड की सजा, जबकि मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ANI स्पेशल कोर्ट ने देर शाम दोषियों की सजा का ऐलान किया। सात मार्च 2017 को UP ATS ने यह मामला दर्ज किया था । गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए थे ▪️🙃 😉 ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आज खुशी का दिन हो सकता है ‼️किसानों को मोदी सरकार होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की है. आज एक मार्च को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है ▪️👁️ 📚 ED की सुई अब पंजाब की ओर 🟠दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले की जांच की सुई पंजाब की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी को लेकर ED को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ED जल्द पंजाब का रुख कर सकती है▪️🟢 3️⃣ बजट सत्र 3 मार्च को ही होगा 🟠 पंजाब मे AAP की सरकार के साथ जारी टकराव के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 3 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है। राज्यपाल के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। शीर्ष अदालत 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के कथित ‘इनकार’ के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी▪️📡📳 जियो 5G सेवा जम्मू कश्मीर में शुरु 🟠रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की। 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 कस्बों में भी सेवाओं की पहुंच है। अब से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे ▪️🇮🇳 👩‍🌾 🇵🇰 भारत को मिली S 400 खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान के छूटे पसीने 🟠 भारत और रूस के बीच सामरिक रिश्तों का इतिहास बहुत मज़बूत और पुराना है. हर अच्छे-बुरे दौर में रूस ने भारत की मदद की है और अपने बुरे समय में भी रूस भारत का साथ देने में जुटा है. यूक्रेन के साथ एक साल से चल रहे युद्ध के बावजूद रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी सही समय पर करने के वादे को निभा रहा है. भारत के लिए तो ये अच्छी खबर है कि S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भी भारतीय वायुसेना को मिल गई है, लेकिन इससे पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी, क्योंकि इस तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पाकिस्तान की तरफ़ से किसी तरह के एरियल अटैक को विफल करने के लिए की जाएगी. सुरक्षा कारणों से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि S-400 के इस तीसरे स्क्वाड्रन को कहां स्थापित किया गया है. हालांकि सेक्टर के हिसाब से देखें तो इसमें पहली स्क्वाड्रन नॉर्दर्न सेक्टर, जबकि दूसरी ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है तो वहीं तीसरे स्क्वाड्रन को वेस्टर्न सेक्टर में तैनात किया जा रहा है▪️🕵🏻‍♂️🌏 अम्बानी परिवार को मिली पूरी दुनियां में सिक्योरिटी ‼️सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारत और विदेश में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अंबानी परिवार के सदस्यों को भी यही सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने साफ किया कि भारत या विदेश में अंबानी परिवार की सुरक्षा पर जो भी खर्च आएगा, उसको वो स्वयं वहन करेंगे▪️🐘🐘🐘अब धार्मिक समारोहों में नहीं जायेंगे असली हाथी , रोबोटिक हाथी निभाएंगे भूमिका 🟠केरल में मंदिरों के उत्सवों में हाथी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ऐसे में उत्सव में भीड़ के कारण से कई बार हाथी को गुस्सा आ जाता है। हाथी वहां उत्पात मचा देते हैं। हाथी की ऐसी हरकत से बचने के लिए केरल के 4 लोगों ने मिलकर एक रोबोटिक हाथी तैयार किया है। इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान में किया जा रहा है। इस रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल केरल के कृष्ण मंदिर के उत्सवों और जुलूस में किया जाएगा। हाथी का नाम ‘इरिंजदनपिल्ली रामन’ रखा गया है। रोबोटिक हाथी को प्रशांत, रॉबिन, जिनेश और संतों ने 5 लाख रुपये की लागत से बनाया है। हाथी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अपने सिर, आंखों, मुंह और कानों को भी असली हाथी की तरह हिला सकता है। PETA India ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा▪️🌏 🧎🙎🏻‍♂️उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जो 7 मार्च तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे▪️🏔️⛔ कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक ▪️🇦🇺 🔫 ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या की 🟠ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय नागरिक की वहां की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना सिडनी में एक रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां कथित तौर पर भारतीय नागरिक द्वारा सफाईकर्मी को चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने यह कदम उठाया। वहीं, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है▪️🔟 🐶 कुत्ता काटेगा तो जुर्माना भरना पड़ेगा ‼️नोएडा में आज से कुत्ता पालने का शौक महंगा पड़ सकता है. क्योंकि यहां सोसायटियों में लगातार पालतू जानवरों के हमला करने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी ने सख्त रुख अपनाया है. अथॉरिटी के नए नियम के तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काट लेता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. साथ ही उसे जख्मी शख्स के इलाज का पूरा खर्च भी उठाना होगा▪️🚣🏼‍♂️ ⚫ 🇵🇰 समंदर में डूबी नाव में बहुत से पाकिस्तानी भी थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इटली में पिछ्ले दिनों शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 24 से अधिक पाकिस्तानी थे ▪️✈️ 🇬🇧 🙎🏻‍♂️राहुल गांधी इंग्लेंड पहुंचे 🟠 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर इंग्लेंड पहुंच गए हैं , जहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन देंगे और यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। ‘कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल' Cambridge J B S में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में ‘‘21वीं सदी में सुनना सीखना'' विषय पर व्याख्यान देंगे▪️🎊 🪴🪴G 20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए फूलों के गमले ही चोर उठा ले गए 🟠 भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली है। विभिन्न शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए शहरों का सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है। लेकिन इस पर प्रशासने के ही लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर G-20 के तहत आज से 3 मार्च तक बैठक होनी है। यह देखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क किनारे फूल के गमले सजाकर रखे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्हें सड़क किनारे रखे हुए गमले अच्छे नहीं लग रहे थे इसलिए वे गमलों को उठाकर अपने साथ ले गए▪️🇬🇧 👩‍❤️‍💋‍👩 इंग्लेंड और वेल्स में शादी की उम्र बढ़ी 🟠 इंग्लैंड और वेल्स में शादी की कानूनी उम्र को बढ़ा दिया गया है. यहां अभी तक शादी की कानूनी उम्र 16 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 साल कर दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को एक नय कानून लागू कर दिया गया है. इसे लागू करने के पीछे तर्क दिया गया है कि इसका मकसद कमजोर युवाओं को उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करने से बचाना है. क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में 16 या 17 साल की आयु होने पर माता-पिता अपने बच्चों की शादी कर देते थे. इसे लेकर देश में कोई भी कानून नहीं था▪️🏏 🤦‍♂️🦵🏼भारतीय फैंस और मुंबई इंडियन्स के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर 🟠भारतीय और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे. ODI विश्व कप को देखते हुए BCCI बुमराह और NCA से बात कर उनकी सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है. दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में कुछ परेशानी आई थी. पिछले वर्ष वह एशिया कप और T20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट के अनुसार वह IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल सकेंगे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह ODI विश्व कप तक फिट हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. बुमराह ने दिसंबर में गेंदबाजी करनी शुरू की थी. वह ठीक हो गए हैं. इसे मानते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं यह कहकर उनका नाम वापस ले लिया गया था▪️🇮🇸 🏏 🇳🇿 टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया कमाल , इंग्लेंड के जबड़े से छीन ली जीत , एक रन से हार्ट अटैक जीत 🟠 न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद ये अनोखा कारनामा हुआ है। 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार ही किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है। इसके पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 1 रन से हराया था। टेस्ट मैच में ऐसा रोमांच विरले ही देखने को मिलता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने एक और कीर्तिमान बनाया। टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद विजय प्राप्त की। इसके पहले इंग्लैंड ने 1894 और 1981 में, भारत ने 2001 में फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीता । कल वेलिंगटन टेस्ट का पांचवां दिन था। इंग्लैंड को जीत के लिए 210 (कुल टारगेट 258) रन बनाने थे। हाथ में थे 9 विकेट। मैच बिल्कुल खुला हुआ था। किसी के भी पक्ष में नतीजा आ सकता था। लेकिन जब इंग्लैंड के 80 रन पर 5 विकेट गिर गये तो मैच न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया। मैच ने फिर रुख बदला। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी जमा दी। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। अब इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 201 था। बाजी न्यूजीलैंड के हाथ से फिसलती कि नील वैगनर ने स्टोक्स का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी। 215 पर इंग्लैंड के 8 विकट गिर गये। अब न्यूजीलैंड को जीत बिल्कुल नजदीक दिखायी दे रही थी।लेकिन मैच में फिर ट्विस्ट आया। बेन फॉक्स और जैक लीच ने नौंवें विकेट के लिए 36 रन जोड़ कर इंग्लैंड को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। अब उसे जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन तभी कप्तान टीम साउदी ने कमाल किया। उन्होंने 251 के स्कोर पर बेन फॉक्स को आउट कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी को 7 रन बनाने थे। इंग्लैंड अभी भी मैच में बना हुआ था। जब एंडरसन ने चौका मार दिया तो इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी। 73वें ओवर का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर था 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन। जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन जैक लीच ने साउदी का 74वां ओवर मेडन खेल लिया। नील वैगनर 75वां ओवर फेंकने आये। वे लय में थे। उनकी शॉर्ट पिच गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज धड़ाधड़ विकेट गंवा रहे थे। वैगनर के सामने एंडरसन थे। जीत के लिए अभी 2 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर एंडरसन कोई रन नहीं बना सके। वैगनर ने दूसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली। एंडरसन ने इसे फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गयी। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लेग साइड में शानदार डाइव लगा एक तेज कैच अपने दस्ताने में कैद कर लिया। इस तरह इंग्लैंड 1 रन से यह टेस्ट मैच हार गया। मैच पेंडुलम की तरह हार और जीत के बीच झूलता रहा। लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली▪️🙋🏻‍♂️🏏 🌺शीघ्र वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा ‼️मुंबई क्रिक्रेट संघ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेला है। 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट दोनों में तेंदुलकर ने 10 हजार से भी ज्यादा रन हासिल किये। 24 सालों तक खेलने के बाद उनके करियर का विदाई मैच भी मुंबई में ही हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था ▪️🇮🇳 ✌️बैंकॉक से अच्छी ख़बर: भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता ▪️⚽ ⛹🏼‍♂️ FIFA ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेस्सी को 2022 का सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया ▪️biggest newsbaluwana news punjab🔎 🏚️🔍 The heat of investigation is going to reach Kejriwal's house soon‼️ AAP's problems seem to be increasing. Two ministers of the Delhi government have resigned on the same day. Manish

सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब


🔎 🏚️🔍जांच की आंच शीघ्र पहुंचने वाली है केजरीवाल के घर ‼️ AAP की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्‍ली सरकार के दो मंत्रियों ने एक ही दिन इस्‍तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के अचानक इस्‍तीफों ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। सिसोदिया दिल्‍ली के डिप्‍टी CM थे तो जैन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री। दोनों मंत्री जेल में हैं। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग भी उठने लगी है। BJP और कांग्रेस दोनों के इस मसले पर सुर बिल्‍कुल एक से हैं। दोनों विपक्षी दलों ने नैतिक आधार पर CM से इस्‍तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि जांच की आंच जल्‍द ही केजरीवाल के घर तक पहुंचने वाली है। रविवार शाम को CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्‍टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं। पिछले साल सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर ED ने केस दर्ज किया हुआ है।

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब



मनीष सिसोदिया के साथ ही सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्‍तीफा CM केजरीवाल ने मंजूर कर लिया। हालांकि, अब BJP और कांग्रेस दोनों AAP पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग करने लगी हैं। दिल्‍ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि CBI और ED की जांच अब आगे बढ़कर CM केजरीवाल तक पहुंचेगी। केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्‍हें दिल्‍ली के CM पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्‍मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं। अन‍िल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में UPA से सवाल खड़ेकर उससे सत्ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्‍होंने मनमोहन सिंह जैसे शख्‍स से इस्‍तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्‍टाचार कराया गया है। जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। CM को चाहिए कि वह इस्‍तीफा दें ताकि मामले में निष्‍पक्ष जांच हो सके ▪️


/>

AAP ने  कैलाश गहलौत और राजकुमार आनंद में विभाग बांटे ‼️ सूत्र बताते हैं कि मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं। दिल्ली सरकार को बजट पेश करना है इसके मद्देनजर कैलाश गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब विधानसभा में वही बजट पेश करेंगे। इसके अलावा उन्हें गृह, जल और पीडब्ल्यू विभाग भी सौंपा गया है। वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा मंत्रालय के अलावा सिसोदिया के 10 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है▪️


🚹 🆕 🚺पंजाब में स्कूलों का समय बदला 🟠 मौसम में आए बदलाव के कारण पंजाब के सारे स्कूल आज से सुबह साढ़े आठ बजे से खुलेंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे प्राइमरी स्कूलों में ढाई बजे छुट्टी होगी। मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 2.50 बजे छुट्टी होगी। याद रहे कि राज्य में करीब 27 हजार सरकारी स्कूल हैं। इनमें 25 लाख छात्र पढ़ते हैं▪️


🆕 📑✒️ PSEB की डेटशीट में बदलाव पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड  ने 12वीं कक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। 6 मार्च को होने वाली पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा अब 21 अप्रैल को करवाई जाएगी ▪️


🚆 💥 7️⃣ ➰ ट्रेन ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा, एक को उम्र कैद 🟠 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में मदद पहुंचाने के मामले में सात दोषियों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। प्रतिबंधित संगठन ISIS के आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मुहम्मद खान, मो. अजहर, आतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मृत्यु दंड की सजा, जबकि मो. आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ANI स्पेशल कोर्ट ने देर शाम दोषियों की सजा का ऐलान किया। सात मार्च 2017 को UP   ATS ने यह मामला दर्ज किया था । गिरफ्तार आतंकियों से असलहे, बारूद और अन्य हथियार बरामद हुए थे ▪️


🙃 😉 ⬆️ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए आज खुशी का दिन हो सकता है ‼️किसानों को मोदी सरकार  होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों  और पेंशनभोगियों  की है. आज एक मार्च  को PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक  में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है ▪️


👁️ 📚 ED की सुई अब पंजाब की ओर 🟠दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले की जांच की सुई पंजाब की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी को लेकर ED को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ED जल्द पंजाब का रुख कर सकती है▪️


🟢 3️⃣ बजट सत्र 3 मार्च को ही होगा 🟠 पंजाब मे AAP की सरकार के साथ जारी टकराव के बीच राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 3 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र बुलाया है। राज्यपाल के वकील ने  सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। शीर्ष अदालत 3 मार्च को बजट सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल के कथित ‘इनकार’ के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी▪️

📡📳 जियो 5G सेवा जम्मू कश्मीर में शुरु 🟠रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू और श्रीनगर में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने जम्मू के राजभवन में जियो ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत की। 12 राज्यों के अतिरिक्त 25 कस्बों में भी  सेवाओं की पहुंच है। अब से हाई-स्पीड इंटरनेट, लो-लेटेंसी, स्टैंडअलोन ट्रू 5G सेवाओं के तकनीकी लाभ इन शहरों के लोगों और व्यवसायों को उपलब्ध कराए जाएंगे ▪️



🇮🇳 👩‍🌾 🇵🇰 भारत को मिली S 400 खतरनाक मिसाइल, पाकिस्तान के छूटे पसीने 🟠 भारत और रूस के बीच सामरिक रिश्तों का इतिहास बहुत मज़बूत और पुराना है. हर अच्छे-बुरे दौर में रूस ने भारत की मदद की है और अपने बुरे समय में भी रूस भारत का साथ देने में जुटा है. यूक्रेन के साथ एक साल से चल रहे युद्ध के बावजूद रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी सही समय पर करने के वादे को निभा रहा है. भारत के लिए तो ये अच्छी खबर है कि S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भी भारतीय वायुसेना को मिल गई है, लेकिन इससे पाकिस्तान की चिंता जरूर बढ़ गई होगी, क्योंकि इस तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पाकिस्तान की तरफ़ से किसी तरह के एरियल अटैक को विफल करने के लिए की जाएगी. सुरक्षा कारणों से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि S-400 के इस तीसरे स्क्वाड्रन को कहां स्थापित किया गया है. हालांकि सेक्टर के हिसाब से देखें तो इसमें पहली स्क्वाड्रन नॉर्दर्न सेक्टर, जबकि दूसरी ईस्टर्न सेक्टर में तैनात किया गया है तो वहीं तीसरे स्क्वाड्रन को वेस्टर्न सेक्टर में तैनात किया जा रहा है▪️


🕵🏻‍♂️🌏 अम्बानी परिवार को मिली पूरी दुनियां में सिक्योरिटी ‼️सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारत और विदेश में जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अंबानी परिवार के सदस्यों को भी यही सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा। इस मामले में कोर्ट ने साफ किया कि भारत या विदेश में अंबानी परिवार की सुरक्षा पर जो भी खर्च आएगा, उसको वो स्वयं वहन करेंगे▪️


🐘🐘🐘अब धार्मिक समारोहों में नहीं जायेंगे असली हाथी , रोबोटिक हाथी निभाएंगे भूमिका 🟠केरल में मंदिरों के उत्सवों में हाथी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। ऐसे में उत्सव में भीड़ के कारण से कई बार हाथी को गुस्सा आ जाता है। हाथी वहां उत्पात मचा देते हैं।  हाथी की ऐसी हरकत से बचने के लिए केरल के 4 लोगों ने मिलकर एक रोबोटिक हाथी तैयार किया है। इसका इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान में किया जा रहा है। इस रोबोटिक हाथी का इस्तेमाल केरल के कृष्ण मंदिर के उत्सवों और जुलूस में किया जाएगा। हाथी का नाम ‘इरिंजदनपिल्ली रामन’ रखा गया है। रोबोटिक हाथी को प्रशांत, रॉबिन, जिनेश और संतों ने 5 लाख रुपये की लागत से बनाया है। हाथी की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह अपने सिर, आंखों, मुंह और कानों को भी असली हाथी की तरह हिला सकता है। PETA India ने कहा कि रमन सुरक्षित तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा और इससे असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी और उन्हें कैद में नहीं रहना पड़ेगा▪️


🌏 🧎🙎🏻‍♂️उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज होगा, जो 7 मार्च तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे▪️

🏔️⛔ कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में वाहनों की आवाजाही पर रोक ▪️

🇦🇺 🔫 ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या की 🟠ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय नागरिक की वहां की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना सिडनी में एक रेलवे स्टेशन पर हुई। जहां कथित तौर पर भारतीय नागरिक द्वारा सफाईकर्मी को चाकू मारने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने यह कदम उठाया। वहीं, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है▪️


🔟 🐶 कुत्ता काटेगा तो जुर्माना भरना पड़ेगा ‼️नोएडा में आज से कुत्ता पालने का शौक महंगा पड़ सकता है. क्योंकि यहां सोसायटियों में लगातार पालतू जानवरों के हमला करने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरिटी ने सख्त रुख अपनाया है. अथॉरिटी के नए नियम के तहत अब अगर कोई पालतू जानवर किसी को काट लेता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. साथ ही उसे जख्मी शख्स के इलाज का पूरा खर्च भी उठाना होगा▪️


🚣🏼‍♂️ ⚫ 🇵🇰 समंदर में डूबी नाव में बहुत से पाकिस्तानी भी थे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि इटली में पिछ्ले दिनों शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 24 से अधिक पाकिस्तानी थे ▪️


✈️ 🇬🇧 🙎🏻‍♂️राहुल गांधी इंग्लेंड पहुंचे 🟠 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर इंग्लेंड पहुंच गए हैं , जहां वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक संबोधन देंगे और यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। ‘कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल'  Cambridge J B S में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में ‘‘21वीं सदी में सुनना सीखना'' विषय पर व्याख्यान देंगे▪️


🎊 🪴🪴G 20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए फूलों के गमले ही चोर उठा ले गए 🟠 भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली है। विभिन्न शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए शहरों का सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है। लेकिन इस पर प्रशासने के ही लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर G-20 के तहत आज से 3 मार्च तक बैठक होनी है। यह देखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क किनारे फूल के गमले सजाकर रखे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्हें सड़क किनारे रखे हुए गमले अच्छे नहीं लग रहे थे इसलिए वे गमलों को उठाकर अपने साथ ले गए▪️


🇬🇧 👩‍❤️‍💋‍👩 इंग्लेंड और वेल्स में शादी की उम्र बढ़ी 🟠 इंग्लैंड और वेल्स में शादी की कानूनी उम्र को बढ़ा दिया गया है. यहां अभी तक शादी की कानूनी उम्र 16 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 साल कर दिया गया है. इस संबंध में सोमवार को एक नय कानून लागू कर दिया गया है. इसे लागू करने के पीछे तर्क दिया गया है कि इसका मकसद कमजोर युवाओं को उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करने से बचाना है. क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स में 16 या 17 साल की आयु होने पर माता-पिता अपने बच्चों की शादी कर देते थे. इसे लेकर देश में कोई भी कानून नहीं था▪️


🏏 🤦‍♂️🦵🏼भारतीय फैंस और मुंबई इंडियन्स के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर 🟠भारतीय और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह IPL 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे. ODI विश्व कप को देखते हुए BCCI बुमराह और NCA से बात कर उनकी सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है. दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में कुछ परेशानी आई थी. पिछले वर्ष वह एशिया कप और T20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. रिपोर्ट के अनुसार वह IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल सकेंगे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह ODI विश्व कप तक फिट हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है. बुमराह ने दिसंबर में गेंदबाजी करनी शुरू की थी. वह ठीक हो गए हैं. इसे मानते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं यह कहकर उनका नाम वापस ले लिया गया था▪️


🇮🇸 🏏 🇳🇿 टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने किया कमाल , इंग्लेंड के जबड़े से छीन ली जीत , एक रन से हार्ट अटैक जीत 🟠 न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ 1 रन से हरा कर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में 30 साल बाद ये अनोखा कारनामा हुआ है। 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार ही किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है। इसके पहले 1993 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 1 रन से हराया था। टेस्ट मैच में ऐसा रोमांच विरले ही देखने को मिलता है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने एक और कीर्तिमान बनाया। टेस्ट इतिहास में चौथी बार किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद विजय प्राप्त की। इसके पहले इंग्लैंड ने 1894 और 1981 में, भारत ने 2001 में फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीता । कल वेलिंगटन टेस्ट का पांचवां दिन था। इंग्लैंड को जीत के लिए 210 (कुल टारगेट 258) रन बनाने थे। हाथ में थे 9 विकेट। मैच बिल्कुल खुला हुआ था। किसी के भी पक्ष में नतीजा आ सकता था। लेकिन जब इंग्लैंड के 80 रन पर 5 विकेट गिर गये तो मैच न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया। मैच ने फिर रुख बदला। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी जमा दी। दोनों के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। अब इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 201 था। बाजी न्यूजीलैंड के हाथ से फिसलती कि नील वैगनर ने स्टोक्स का विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी करा दी। 215 पर इंग्लैंड के 8 विकट गिर गये। अब न्यूजीलैंड को जीत बिल्कुल नजदीक दिखायी दे रही थी।



लेकिन मैच में फिर ट्विस्ट आया। बेन फॉक्स और जैक लीच ने नौंवें विकेट के लिए 36 रन जोड़ कर इंग्लैंड को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। अब उसे जीत के लिए केवल 7 रन चाहिए थे। लेकिन तभी कप्तान टीम साउदी ने कमाल किया। उन्होंने 251 के स्कोर पर बेन फॉक्स को आउट कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड की अंतिम जोड़ी को 7 रन बनाने थे। इंग्लैंड अभी भी मैच में बना हुआ था। जब एंडरसन ने चौका मार दिया तो इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी। 73वें ओवर का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर था 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन। जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन जैक लीच ने साउदी का 74वां ओवर मेडन खेल लिया। नील वैगनर 75वां ओवर फेंकने आये। वे लय में थे। उनकी शॉर्ट पिच गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज धड़ाधड़ विकेट गंवा रहे थे। वैगनर के सामने एंडरसन थे। जीत के लिए अभी 2 रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर एंडरसन कोई रन नहीं बना सके। वैगनर ने दूसरी गेंद लेग स्टंप पर डाली। एंडरसन ने इसे फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गयी। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने लेग साइड में शानदार डाइव लगा एक तेज कैच अपने दस्ताने में कैद कर लिया। इस तरह इंग्लैंड 1 रन से यह टेस्ट मैच हार गया। मैच पेंडुलम की तरह हार और जीत के बीच झूलता रहा। लेकिन आखिर में न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली▪️


🙋🏻‍♂️🏏 🌺शीघ्र वानखेड़े स्टेडियम में स्थापित की जाएगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा ‼️मुंबई क्रिक्रेट संघ  क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिमा वानखेड़े स्टेडियम में लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काफी क्रिकेट खेला है। 16 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट दोनों में तेंदुलकर ने 10 हजार से भी ज्यादा रन हासिल किये। 24 सालों तक खेलने के बाद उनके करियर का विदाई मैच भी मुंबई में ही हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया था ▪️


🇮🇳 ✌️बैंकॉक से अच्छी ख़बर: भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला स्नूकर विश्व कप जीता ▪️


⚽ ⛹🏼‍♂️ FIFA ने अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेस्सी को 2022 का सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार दिया ▪️

biggest newsbaluwana news punjab🔎 🏚️🔍 The heat of investigation is going to reach Kejriwal's house soon‼️ AAP's problems seem to be increasing. Two ministers of the Delhi government have resigned on the same day. Manish



No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...