pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Thursday, February 23, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🧮 🚺🚹 केंद्र सरकार ने कक्षा 1 में एडमिशन लेने की आयु सीमा में किया बड़ा बदलाव , अब 6 साल बच्चों के एडमिशन ही कक्षा 1 में होगी 🟠 नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है कि अब कक्षा 1 में किसी भी बच्चे का 6 साल से कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं किया जाएगा। यानी अब कक्षा में 1 में एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र कम से कम 6 साल होनी ही चाहिए। बता दें कि पहले यह उम्र सीमा 5 साल थी। शिक्षा मंत्रालय ने आगे बताया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक, 5 साल की उम्र बच्चे की सीखने और फंडामेंटल स्टेज है। बता दें कि अभी देश के अलग-अलग राज्यों में पहली कक्षा में एडमिशन की उम्र अलग-अलग हैं।🟢 अलग-अलग थी उम्र सीमा.....देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 6 साल की उम्र से पहले बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन लेने की अनुमति थी। गुजरात, तेलंगाना, लद्दाख, असम और पुडुचेरी ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 5 साल के बच्चों का भी पहली कक्षा में एडमिशन हो जाता था। पिछले साल मार्च में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल पर इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि अभी भी कई राज्यों में ये उम्र सीमा अलग-अलग है।राजस्थान, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में क्लास 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की उम्र 5 साल से अधिक होनी जरूरी है। 28 मार्च 2022 को जब शिक्षा मंत्रालय ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपी तो उन्होंने इस रिपोर्ट में कहा कि पहली कक्षा में एडमिशन की आयु सीमा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार न होने के चलते अलग-अलग राज्यों में शुद्ध नामांकन अनुपात की माप प्रभावित हो रही है।🔴 जानें क्या है 'जादुई पिटारा'.... न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार अलग-अलग तरह के बदलाव कर रही हैं, जिससे शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद लगाई जा रही है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सरकार ने हाल ही में बच्चों के लिए एक नया स्टडी मटेरियल तैयार कराया है। जिसका नाम 'जादुई पिटारा' रखा गया है। इस 'जादुई पिटारा' को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में लॉन्च किया था। बता दें, 'जादुई पिटारा' फाउंडेशन लेवल के बच्चों के लिए है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर बताया था कि ये एलिमेंट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी पैदा करने में मददगार साबित होगा। इस पिटारे में बच्चों के लिए खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां उनकी मातृभाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए खेल, चित्रकला, नृत्य और संगीत पर आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा में शामिल की जाएगी▪️🧑🏻‍🦰 🕹️ शैली ओबेरॉय सिर्फ 37 दिन के लिए दिल्ली की मेयर बनी 🟠 दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते में आ गए थे, चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला था, लेकिन सियासी दांवपेंच के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा था. करीब तीन महीने बाद दिल्ली को मेयर मिल गई. 84 दिन के लंबे इंतजार के बाद AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय 34 वोटों से जीत कर मेयर बन गईं. शैली ओबेरॉय ने BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को शिकस्त देते हुए चुनाव जीत लिया. दिल्ली MCD में पहली बार AAP की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय मेयर बनी हैं. हालांकि, शैली का कार्यकाल काफी छोटा है. वह इस पद पर सिर्फ 37 दिन की मेयर रह पाएंगी. 31 मार्च के बाद इस पद के लिए फिर से चुनाव होगा▪️👨🏻✌️आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल को दिल्ली का डिप्टी मेयर बनाया गया है। उन्होंने BJP के कमल बागड़ी को हराया▪️🥶 😡 👹 MCD में माहौल गर्म हुआ , BJP और AAP पार्षद आपस मे धक्का मुक्की ‼️दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में AAP को बड़ी जीत मिली. यहां मेयर पद पर AAP उम्मीदवार शैली ओबरॉय, जबकि डिप्टी मेयर सीट पर पार्टी उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी को लेकर BJP पार्षदों के विरोध के चलते यहां मामला फंसता दिखा. सदन में देर रात तक हंगामा चलता रहा, जिसमें AAP और BJP के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की तक होती दिखी▪️✈️ 🇮🇳 💧 एयर इंडिया की उड़ती फ्लाईट मे तेल रिसाव, स्वीडन में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग 🟠 अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान संख्या AI-106 में 300 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि इंजन से तेल के रिसाव के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराने का फैसला लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था▪️💼 👤 🕉️ उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश , धार्मिक कार्यों पर खर्च होने जा रहे हैं अरबों रुपए 🟠 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया। योगी सरकार के इस बजट में हिंदू तीर्थ स्थलों का खास तौर पर ध्यान रखा गया। पेश किए गए बजट में महाकुंभ की तैयारी के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जबकि पिछले साल यह धनराशि 621.55 करोड़ रुपये थी।इसके अलावा UP सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि साल 2022 में 24 करोड़ 87 लाख पर्यटकों ने UP की यात्रा की। इनमें से 4 लाख 10 हजार से ज्यादा विदेशी थे। वित्त मंत्री ने बताया कि राम नगरी अयोध्या तक पहुंचाने वाले तीन मार्गों को चौड़ा करने और उनके सौंदर्यीकरण का काम अगले दो सालों में पूरा हो जाएगा। UP में धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरीय निकायों में मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के विकास के लिए अनुदान के रूप में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। धार्मिक महत्व वाली सड़कों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है▪️✈️ 💵 ⛓️मुम्बई एअरपोर्ट पर पकड़ी गई करोड़ो रूपए की विदेशी मुद्रा 🟠 सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक से 8.3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है । एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF) के सहयोग से 10 लाख डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) मूल्य के नोट जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नकदी को एक हैंडबैग में छुपाकर रखा था, फिलहाल मामले की जांच चल रही है▪️🇦🇫 👤 🔫 भारतीयों पर आतंकी हमले करवाने वाला आतंकी कमांडर एजाज अहमद मारा गया ⚫ अफगानिस्तान में तालिबान ने भारतीयों पर आत्मघाती हमले करने वाले आंतकी जिहादी कमांडर एजाज अहमदको मार गिराया। कश्मीर में जन्मा एजाज अहमद इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता था। एजाज अहमद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और जलालाबाद में भारतीय लोगों पर आत्मघाती हमले करवाता था। भारतीय खुफिया एजेंसियों और परिवार के सदस्यों ने भी एजाज की मौत की पुष्टि की है। एजाज श्रीनगर का रहने वाला था और जनवरी में उसे गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था▪️📡 🇵🇰 🎥 पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सरकार का चला हथौड़ा , नही दिखा पाएंगे आतंकी खबरे 🟠पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने टीवी चैनल्स के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस के तहत अब न्यूज चैनल पाकिस्तान में आतंकी हमलों की कवरेज नहीं करेगा। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार कई बार तुरन्त दिखाई गई ये खबरें वेरिफाइड भी नहीं होतीं। ऐसे में अराजकता पैदा होती है। इतना ही नहीं, ये सब देखने के बाद आतंकवादी भी पॉलिटिकल एडवर्टाइजिंग के लिए मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।अधिसूचना में कहा गया है, यह गंभीर चिंता का विषय है कि बार-बार दिशा-निर्देश दिए जाने के बावजूद सैटेलाइट टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 के प्रावधानों का पालन करने में असमर्थ हैं। पेमरा ने आतंकवादी हमलों के कवरेज को बैन के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि समाचार चैनल केवल लीड लेने और सबसे पहले खबर दिखाने का क्रेडिट लेने के लिए बुनियादी पत्रकारिता मानदंडों और नैतिकता की अनदेखी करते हुए मैराथन प्रसारण का सहारा लेते हैं▪️🧒 ⚫ पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ग नृत्यांगना कनक वाई नही रहीं 🟠 प्रसिद्ध मोहिनअट्टम नृत्यांगना डॉ. कनक वाई रेले का मुम्बई में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष की थीं । उन्होने सात साल की उम्र से नृत्य करना शुरू किया था, मुंबई विश्वविद्यालय से नृत्य में डॉक्टरेट करने के अलावा, मुंबई और ब्रिटेन में एक वकील थीं। लगभग आठ दशकों के अपने लंबे और शानदार नृत्य करियर में, रेले को पद्म श्री, पद्म भूषण, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, कालिदास सम्मान, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार और अन्य सम्मानों से सम्मानित किया गया ▪️🧒 ⭕ G 20 बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री बेंगलूर पहुंची , 10 देशों के प्रतिनिधियों से रू ब रू होंगी 🟠 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की अध्यक्षता में G -20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरू पहुंच गई हैं । यह बैठक शुक्रवार को होगी।वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कराधान, वित्तीय क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा, स्थायी वित्त, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और वित्तीय समावेश जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।बैठक के दौरान सीतारमण इटली, अमेरिका, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्रिटेन सहित 10 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी▪️🎊 👨‍🦳विदायगी के बाद भी पार्टी के लिए कार्यरत रहूंगा 🟠 कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपने विदाई भाषण में कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है। वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे▪️📈 ⛰️ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता▪️🎊 3️⃣ तीन तलाक कानून लागू करने को लेकर मुसलमानों ने पहली बार PM मोदी की जमकर तारीफ की 🟠 देश में तीन तलाक लागू करने को लेकर मुसलमानों ने पहली बार मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। विभिन्न संगठनों के मुस्लिम नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया है। इसकी बहुत जरूरत थी। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि इस्लाम में भी तीन तलाक को जगह नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री के इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं का शोषण कम हुआ है। मुस्लिम संगठनों ने कहा कि पीएम मोदी ने अमृतकाल में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सराहनीय काम किया है। नेताओं ने कहा कि अच्छे का की हमेशा तारीफ की जानी चाहिए। पीएम मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के कल्याण पर काफी फोकस किया गया है। आल इंडिया माइनॉरिटी कांक्लेव ,दिल्ली में अहमदिया मुसलमानों ने कहा कि तीन तलाक पर मोदी सरकार ने जो फैसला लिया वह सराहनीय है ▪️🏬 ⭕ जोशीमठ का कोई होटल खाली नहीं, तो कहां रुकेंगे तीर्थ यात्री ⁉️ 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। वहीं, दरारों का दंश झेल रहे जोशीमठ के लोग राहत शिविरों और होटलों में ठहरे हुए हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान सुविधाएं मुहैया करवाना एक बड़ी चुनौती है। जोशीमठ पिछले 50 दिनों से दरारों का दंश झेल रहा है। जोशीमठ के बद्रीनाथ की दूरी करीब 45 किमी होने से यहां पर लोग ज्यादा रुकते हैं, लेकिन इस बार सभी होटल फुल होने से दिक्कत आएगी ।जोशीमठ बद्रीनाथ धाम की यात्रा का मुख्य पड़ाव है। ऐसे में बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले अधिकांश तीर्थयात्री रात्रि विश्राम जोशीमठ में करते हैं। इस बार दरारों के कारण प्रभावित हुए परिवारों को होटलों में रुकवाया गया है, जिस वजह से होटलों के सभी कमरे लगभग फुल हैं। अब प्रश्न यह है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ में किस प्रकार से रुकवाया जाएगा ▪️🎊🌹 दो दिवसीय पंजाब प्रोग्रेसिव समिट आज से मोहाली में 🟠 मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आज और कल को होने वाले दो दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब समिट के लिए पंजाब सरकार तैयार है। समिट की मेजबानी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की जा रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह पहला इन्वेस्टर्स समिट है। विदेश से आने वाले उद्योगपतियों की पंजाब के उद्योगपतियों से सीधी बातचीत कराई जाएगी। मान सरकार को उम्मीद है की देश के साथ-साथ विदेशो से भारी संख्या में मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है▪️🇷🇺 ✈️ 🇮🇳 रूसी विदेश मंत्री अगले महीने भारत आएंगे 🟠 रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले महीने की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली G2O विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे▪️🇺🇸 💨 🌊 बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका, 1300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल, न्यूयॉर्क को मिली चेतावनी ▪️🇨🇳 7️⃣0️⃣ 🇵🇰 चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर कर्ज दिये जाने को मंजूरी दे दी है. यह राशि इस सप्ताह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को ट्रांसफर कर दी जाएगी▪️🎋 2️⃣ होली से पहले सरकार की तरफ से किसानों को गिफ्ट देने की तैयारी है. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को जारी करेंगे. देश भर के करोड़ों किसानों को इसके तहत उनके खाते में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे▪️🎋🌞 😱 अगर तापमान तेज़ी से बदला तो गेहूं की फ़सल प्रभावित होगी 🟠 गेहूं की पैदावार पर बढ़ते तापमान के प्रभाव पर चिंता के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने कहा कि स्थिति अभी चिंताजनक नहीं है. हालांकि इसने किसानों को सलाह दी है कि मार्च के मध्य में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की स्थिति में हल्की सिंचाई जैसे आकस्मिक उपाय करने के लिए तैयार रहें. गेहूं, एक प्रमुख रबी (सर्दियों) की फसल है, जो अगले महीने कटाई के लिए तैयार हो जाएगी. मौसम कार्यालय द्वारा देश के कुछ हिस्सों में तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी के साथ किसान पिछले साल की पुनरावृत्ति न हो इस बात को लेकर चिंतित हैं. पिछले साल गर्म लू के कारण फसल की पैदावार प्रभावित हुई थी▪️🔴 🟡 🟢 बाजार में पहुंची हर्बल रंगों की नकली खेप, कहीं पड़ न जाए रंग में भंग ‼️ होली का आगमन हो चुका है, आज महज 9 दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. कई शहरों में एक सप्ताह पहले ही रंगों से होली खेली जाती है. लेकिन क्या आपको पता है आप हर्बल कलर के झांसे में कहीं नकली कलर न खरीद लाएं. क्योंकि मार्केट में नकली हर्बल कलर्स की खेप पहुंच चुकी है. लेकिन हम यहां आपको असली व नकली की बेहद आसान तरीके से जांच करना बता रहे हैं. जिसके बाद आप घर पर ही कलर्स की जांच कर सकते हैं..आपको बता दें कि आजकल होली पर जो रंग प्रयोग होते हैं वो कैमिकल वाले हैं. जिन्हें लगाने से आपकी स्किन तो खराब होगी ही, साथ ही आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए चिकित्सक होली के मौके पर हर्बल कलर्स यूज करने की सलाह देते हैं. लेकिन अब बाजार में हर्बल कलर्स के नाम पर भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. मुनाफा कमाने के लालच में दुकानदार नकली कलर्स को हर्बल बताकर बेच रहे हैं. जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए असली-नकली की जांच के बाद ही कलर खरीदें.❣️ये है जांच का तरीका..... सबसे पहले आप थोड़ा सा रंग लेकर उसे पानी में घोल लें. अगर कलर पानी में ठीक से मिक्स नहीं हो पा रहा है तो इसका मतलब साफ है कि उसमें केमिकल मिला हुआ है. यह कलर पूरी तरह नकली है. दूसरे तरीके में आप रंग की चमक देखकर भी पता लगा सकते हैं. यानि हर्बल रंग चमक नहीं होती है. साथ ही नकली कलर में आपको काफी चमक देखने को मिलेगी. साथ ही आप गंध सूंघकर भी इसकी पहचान कर सकते हैं. यदि रंगों में पेट्रोल टाइप की गंध आती है तो ये कलर भी नकली है▪️🙎🏻‍♂️📳 अक्षय कुमार ने तोड़ दिया सेल्फी लेने का विश्व रिकॉर्ड ‼️बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अक्षय कुमार ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम दर्ज था। अक्षय कुमार ने तीन मिनट में 184 सेल्फी ली हैं, जबकि जेम्स स्मिथ ने तीन मिनट में 168 सेल्फी का रिकॉर्ड बनाया था। सोशल मीडिया अक्षय कुमार ने एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं▪️🇮🇳 🏏 👩 🇦🇺 ICC महिला T 20 विश्व का पहला सेमिफाइनल आज , भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी ‼️साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने सभी ग्रुप मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यह साफ कर दिया है कि वो फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी हकदार हैं. टीम की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में जहां एलिसा हीली का जलवा देखने को मिला है वहीं गेंदबाजी में मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि एलिसा हीली आखिरी ग्रुप मुकाबले में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाईं थी लेकिन उनके अब पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद इस मुकाबले को लेकर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 11 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयी रथ को रोकने के लिए भारतीय महिला टीम को अपने स्तर से काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.♦️महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का लाभ उठाया जा सके▪️🏏 IPL 🙎🏻‍♂️बेन स्टोक्स के जाने से CSK और धोनी का दिल टूटा 🟠 IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को करोड़ों देकर अपनी टीम में शामिल किया था तब MS धोनी के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हुए थे. लेकिन अब CSK और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जून-जुलाई में एशेज सीरीज होने वाली है और इसी बीच स्टोक्स ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. इसलिए वो CSK के लिए आगामी सीजन के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) को तगड़ा झटका लगा है. स्टोक्स IPL के 16 वें सीजन के आखिरी के कुछ मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि वो 1 जून से होने वाले आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नज़र आने वाले हैं । स्टोक्स ने कहा कि, वो आयरलैंड टेस्ट के लिए खुद को समय देना चाहते हैं और इसलिए वो 10 दिन पहले ही IPL छोड़ देंगे. स्टोक्स अगर IPL के कुछ मैचों से पहले ही इंग्लैंड वापस लौट जाते हैं तो ये CSK लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम के सबसे भरोसेमंद और स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो पहली बार 6 सालों में CSK का हिस्सा नहीं होंगे. वह IPL से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में धोनी के पास एक स्टार ऑलराउंडर की कमी खल सकती है▪️

सबसे बड़ी खबर
बलुवाना न्यूज पंजाब

🧮 🚺🚹 केंद्र सरकार ने कक्षा 1 में एडमिशन लेने की आयु सीमा में किया बड़ा बदलाव , अब 6 साल बच्चों के एडमिशन ही कक्षा 1 में होगी 🟠  नई शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया है। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है कि अब कक्षा 1 में किसी भी बच्चे का 6 साल से कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं किया जाएगा। यानी अब कक्षा में 1 में एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र कम से कम 6 साल होनी ही चाहिए। बता दें कि पहले यह उम्र सीमा 5 साल थी।  शिक्षा मंत्रालय ने आगे बताया नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक, 5 साल की उम्र बच्चे की सीखने और फंडामेंटल स्टेज है। बता दें कि अभी देश के अलग-अलग राज्यों में पहली कक्षा में एडमिशन की उम्र अलग-अलग हैं।
🟢 अलग-अलग थी उम्र सीमा.....
देश के 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 6 साल की उम्र से पहले बच्चों को पहली कक्षा में एडमिशन लेने की अनुमति थी। गुजरात, तेलंगाना, लद्दाख, असम और पुडुचेरी ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 5 साल के बच्चों का भी पहली कक्षा में एडमिशन हो जाता था। पिछले साल मार्च में लोकसभा में पूछे गए एक सवाल पर इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि अभी भी कई राज्यों में ये उम्र सीमा अलग-अलग है।

राजस्थान, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में क्लास 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की उम्र 5 साल से अधिक होनी जरूरी है। 28 मार्च 2022 को जब शिक्षा मंत्रालय ने लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपी तो उन्होंने इस रिपोर्ट में कहा कि पहली कक्षा में एडमिशन की आयु सीमा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार न होने के चलते अलग-अलग राज्यों में शुद्ध नामांकन अनुपात की माप प्रभावित हो रही है।
🔴 जानें क्या है 'जादुई पिटारा'.... 
न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार अलग-अलग तरह के बदलाव कर रही हैं, जिससे शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति आने की उम्मीद लगाई जा रही है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सरकार ने हाल ही में बच्चों के लिए एक नया स्टडी मटेरियल तैयार कराया है। जिसका नाम 'जादुई पिटारा' रखा गया है। इस 'जादुई पिटारा' को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में लॉन्च किया था। बता दें, 'जादुई पिटारा' फाउंडेशन लेवल के बच्चों के लिए है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसे लेकर बताया था कि ये एलिमेंट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी पैदा करने में मददगार साबित होगा। इस पिटारे में बच्चों के लिए खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां उनकी मातृभाषा में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए खेल, चित्रकला, नृत्य और संगीत पर आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा में शामिल की जाएगी▪️

🧑🏻‍🦰 🕹️ शैली ओबेरॉय सिर्फ 37 दिन के लिए दिल्ली की मेयर बनी 🟠 दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते में आ गए थे, चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिला था, लेकिन सियासी दांवपेंच के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा था. करीब तीन महीने बाद दिल्ली को मेयर मिल गई.  84 दिन के लंबे इंतजार के बाद AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय 34 वोटों से जीत कर मेयर बन गईं. शैली ओबेरॉय ने BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को शिकस्त देते हुए चुनाव जीत लिया. दिल्ली MCD में पहली बार AAP की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय मेयर बनी हैं. हालांकि, शैली का कार्यकाल काफी छोटा है. वह इस पद पर सिर्फ 37 दिन की मेयर रह पाएंगी. 31 मार्च के बाद इस पद के लिए फिर से चुनाव होगा▪️

👨🏻✌️आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल को दिल्ली का डिप्टी मेयर बनाया गया है। उन्होंने BJP के कमल बागड़ी को हराया▪️


🥶 😡 👹 MCD में माहौल गर्म हुआ , BJP और AAP पार्षद आपस मे धक्का मुक्की ‼️दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में AAP को बड़ी जीत मिली. यहां मेयर पद पर AAP उम्मीदवार शैली ओबरॉय, जबकि डिप्टी मेयर सीट पर पार्टी उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बड़ी जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी को लेकर BJP पार्षदों के विरोध के चलते यहां मामला फंसता दिखा. सदन में देर रात तक हंगामा चलता रहा, जिसमें AAP और BJP के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की तक होती दिखी▪️


✈️ 🇮🇳 💧 एयर इंडिया की उड़ती फ्लाईट मे तेल रिसाव, स्वीडन में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग 🟠 अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान संख्या AI-106 में 300 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि इंजन से तेल के रिसाव के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराने का फैसला लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था▪️


💼 👤 🕉️ उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश , धार्मिक कार्यों पर खर्च होने जा रहे हैं अरबों रुपए 🟠 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानसभा में बजट पेश किया। योगी सरकार के इस बजट में हिंदू तीर्थ स्थलों का खास तौर पर ध्यान रखा गया। पेश किए गए बजट में महाकुंभ की तैयारी के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जबकि पिछले साल यह धनराशि 621.55 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा UP सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि साल 2022 में 24 करोड़ 87 लाख पर्यटकों ने UP की यात्रा की। इनमें से 4 लाख 10 हजार से ज्यादा विदेशी थे। वित्त मंत्री ने बताया कि राम नगरी अयोध्या तक पहुंचाने वाले तीन मार्गों को चौड़ा करने और उनके सौंदर्यीकरण का काम अगले दो सालों में पूरा हो जाएगा। UP में धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरीय निकायों में मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के विकास के लिए अनुदान के रूप में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। धार्मिक महत्व वाली सड़कों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है▪️


✈️ 💵 ⛓️मुम्बई एअरपोर्ट पर पकड़ी गई करोड़ो रूपए की विदेशी मुद्रा 🟠 सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक से 8.3 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है । एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF) के सहयोग से 10 लाख डॉलर (करीब 8.3 करोड़ रुपये) मूल्य के नोट जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नकदी को एक हैंडबैग में छुपाकर रखा था, फिलहाल मामले की जांच चल रही है▪️



🇦🇫 👤 🔫 भारतीयों पर आतंकी हमले करवाने वाला आतंकी कमांडर एजाज अहमद मारा गया ⚫ अफगानिस्तान में तालिबान ने भारतीयों पर आत्मघाती हमले करने वाले आंतकी  जिहादी कमांडर एजाज अहमदको मार गिराया।  कश्मीर में जन्मा एजाज अहमद इस्लामिक स्टेट के लिए काम करता था।   एजाज अहमद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और जलालाबाद में भारतीय लोगों पर आत्मघाती हमले करवाता था। भारतीय खुफिया एजेंसियों और परिवार के सदस्यों ने भी एजाज की मौत की पुष्टि की है। एजाज श्रीनगर का रहने वाला था और जनवरी में उसे गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था▪️


📡 🇵🇰 🎥 पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सरकार का चला हथौड़ा , नही दिखा पाएंगे आतंकी खबरे 🟠पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने टीवी चैनल्स के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस के तहत अब न्यूज चैनल पाकिस्तान में आतंकी हमलों की कवरेज नहीं करेगा। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार कई बार तुरन्त दिखाई गई ये खबरें वेरिफाइड भी नहीं होतीं। ऐसे में अराजकता पैदा होती है। इतना ही नहीं, ये सब देखने के बाद आतंकवादी भी पॉलिटिकल एडवर्टाइजिंग के लिए मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।अधिसूचना में कहा गया है, यह गंभीर चिंता का विषय है कि बार-बार दिशा-निर्देश दिए जाने के बावजूद सैटेलाइट टीवी चैनल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आचार संहिता 2015 के प्रावधानों का पालन करने में असमर्थ हैं। पेमरा ने आतंकवादी हमलों के कवरेज को बैन के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि समाचार चैनल केवल लीड लेने और सबसे पहले खबर दिखाने का क्रेडिट लेने के लिए बुनियादी पत्रकारिता मानदंडों और नैतिकता की अनदेखी करते हुए मैराथन प्रसारण का सहारा लेते हैं▪️


🧒 ⚫ पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ग नृत्यांगना कनक वाई नही रहीं 🟠 प्रसिद्ध मोहिनअट्टम नृत्यांगना डॉ. कनक वाई रेले का मुम्बई में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष की थीं । उन्होने सात साल की उम्र से नृत्य करना शुरू किया था, मुंबई विश्वविद्यालय से नृत्य में डॉक्टरेट करने के अलावा, मुंबई और ब्रिटेन में एक वकील थीं। लगभग आठ दशकों के अपने लंबे और शानदार नृत्य करियर में, रेले को पद्म श्री, पद्म भूषण, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, कालिदास सम्मान, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार और अन्य सम्मानों से सम्मानित किया गया ▪️

🧒 ⭕ G 20 बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री बेंगलूर पहुंची , 10 देशों के प्रतिनिधियों से रू ब रू होंगी 🟠 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की अध्यक्षता में G -20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरू पहुंच गई हैं । यह बैठक शुक्रवार को होगी।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि 24 फरवरी से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कराधान, वित्तीय क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा, स्थायी वित्त, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और वित्तीय समावेश जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।बैठक के दौरान सीतारमण इटली, अमेरिका, स्पेन, इंडोनेशिया और ब्रिटेन सहित 10 से अधिक देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगी▪️


🎊 👨‍🦳विदायगी के बाद भी पार्टी के लिए कार्यरत रहूंगा 🟠 कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में अपने विदाई भाषण में कहा कि वह अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करने और उसे सत्ता में लाने का प्रयास करते रहेंगे। चार बार मुख्यमंत्री रह चुके येदियुरप्पा ने पहले ही चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि उनके घर पर बैठने का कोई सवाल ही नहीं है। वह विधानसभा सत्र के बाद राज्य का दौरा कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे▪️



📈 ⛰️ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता▪️


🎊 3️⃣ तीन तलाक कानून लागू करने को लेकर मुसलमानों ने पहली बार PM मोदी की जमकर तारीफ की 🟠 देश में तीन तलाक लागू करने को लेकर मुसलमानों ने पहली बार मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। विभिन्न संगठनों के मुस्लिम नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया है। इसकी बहुत जरूरत थी। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि इस्लाम में भी तीन तलाक को जगह नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री के इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं का शोषण कम हुआ है। मुस्लिम संगठनों ने कहा कि पीएम मोदी ने अमृतकाल में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सराहनीय काम किया है। नेताओं ने कहा कि अच्छे का की हमेशा तारीफ की जानी चाहिए। पीएम मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के कल्याण पर काफी फोकस किया गया है। आल इंडिया माइनॉरिटी कांक्लेव ,दिल्ली में अहमदिया मुसलमानों ने कहा कि तीन तलाक पर मोदी सरकार ने जो फैसला लिया वह सराहनीय है ▪️


🏬 ⭕ जोशीमठ का कोई होटल खाली नहीं, तो कहां रुकेंगे तीर्थ यात्री ⁉️ 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। वहीं, दरारों का दंश झेल रहे जोशीमठ के लोग राहत शिविरों और होटलों में ठहरे हुए हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान सुविधाएं मुहैया करवाना एक बड़ी चुनौती है। जोशीमठ पिछले 50 दिनों से दरारों का दंश झेल रहा है। जोशीमठ के बद्रीनाथ की दूरी करीब 45 किमी होने से यहां पर लोग ज्यादा रुकते हैं, लेकिन इस बार सभी होटल फुल होने से दिक्कत आएगी ।जोशीमठ बद्रीनाथ धाम की यात्रा का मुख्य पड़ाव है। ऐसे में बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले अधिकांश तीर्थयात्री रात्रि विश्राम जोशीमठ में करते हैं। इस बार दरारों के कारण प्रभावित हुए परिवारों को होटलों में रुकवाया गया है, जिस वजह से होटलों के सभी कमरे लगभग फुल हैं। अब प्रश्न यह है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ में किस प्रकार से रुकवाया जाएगा ▪️


🎊🌹 दो दिवसीय पंजाब प्रोग्रेसिव समिट आज से मोहाली में 🟠 मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में आज और कल को होने वाले दो दिवसीय प्रोग्रेसिव पंजाब समिट के लिए पंजाब सरकार तैयार है। समिट की मेजबानी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की जा रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यह पहला इन्वेस्टर्स समिट है। विदेश से आने वाले उद्योगपतियों की पंजाब के उद्योगपतियों से सीधी बातचीत कराई जाएगी। मान सरकार को उम्मीद है की देश के साथ-साथ विदेशो से भारी संख्या में मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है▪️


🇷🇺 ✈️ 🇮🇳 रूसी विदेश मंत्री अगले महीने भारत आएंगे 🟠 रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले महीने की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली G2O विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे▪️


🇺🇸 💨 🌊 बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका, 1300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, लोगों का आना-जाना हुआ मुश्किल, न्यूयॉर्क को मिली चेतावनी ▪️


🇨🇳 7️⃣0️⃣ 🇵🇰 चीन ने पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर कर्ज दिये जाने को मंजूरी दे दी है. यह राशि इस सप्ताह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को ट्रांसफर कर दी जाएगी▪️



🎋 2️⃣ होली से पहले सरकार की तरफ से किसानों को गिफ्ट देने की तैयारी है. पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को जारी करेंगे. देश भर के करोड़ों किसानों को इसके तहत उनके खाते में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे▪️


🎋🌞 😱 अगर तापमान तेज़ी से बदला तो गेहूं की फ़सल प्रभावित होगी 🟠 गेहूं की पैदावार पर बढ़ते तापमान के प्रभाव पर चिंता के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने कहा कि स्थिति अभी चिंताजनक नहीं है. हालांकि इसने किसानों को सलाह दी है कि मार्च के मध्य में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की स्थिति में हल्की सिंचाई जैसे आकस्मिक उपाय करने के लिए तैयार रहें. गेहूं, एक प्रमुख रबी (सर्दियों) की फसल है, जो अगले महीने कटाई के लिए तैयार हो जाएगी. मौसम कार्यालय द्वारा देश के कुछ हिस्सों में तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी के साथ किसान पिछले साल की पुनरावृत्ति न हो इस बात को लेकर चिंतित हैं. पिछले साल गर्म लू के कारण फसल की पैदावार प्रभावित हुई थी▪️

🔴 🟡 🟢 बाजार में पहुंची हर्बल रंगों की नकली खेप, कहीं पड़ न जाए रंग में भंग ‼️ होली का आगमन हो चुका है, आज महज 9 दिन बाद होली का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. कई शहरों में एक सप्ताह पहले ही रंगों  से होली खेली जाती है. लेकिन क्या आपको पता है आप हर्बल कलर के झांसे में कहीं नकली कलर न खरीद लाएं. क्योंकि मार्केट में नकली हर्बल कलर्स की खेप पहुंच चुकी है. लेकिन हम यहां आपको असली व नकली की बेहद आसान तरीके से जांच करना बता रहे हैं. जिसके बाद आप घर पर ही कलर्स की जांच कर सकते हैं..
आपको बता दें कि आजकल होली पर जो रंग प्रयोग होते हैं वो कैमिकल वाले हैं. जिन्हें लगाने से आपकी स्किन तो खराब होगी ही, साथ ही आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए चिकित्सक होली के मौके पर हर्बल कलर्स यूज करने की सलाह देते हैं. लेकिन अब बाजार में हर्बल कलर्स के नाम पर भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. मुनाफा कमाने के लालच में दुकानदार नकली कलर्स को हर्बल बताकर बेच रहे हैं. जिससे आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए असली-नकली की जांच के बाद ही कलर खरीदें.
❣️ये है जांच का तरीका..... 
सबसे पहले आप थोड़ा सा रंग लेकर उसे पानी में घोल लें. अगर कलर पानी में ठीक से मिक्स नहीं हो पा  रहा है तो इसका मतलब साफ है कि उसमें केमिकल मिला हुआ है. यह कलर पूरी तरह नकली है. दूसरे तरीके में आप रंग की चमक देखकर भी पता लगा सकते हैं. यानि हर्बल रंग चमक नहीं होती है. साथ ही नकली कलर में आपको काफी चमक देखने को मिलेगी. साथ ही आप गंध सूंघकर भी इसकी पहचान कर सकते हैं. यदि रंगों में पेट्रोल टाइप की गंध आती है तो ये कलर भी नकली है▪️



🙎🏻‍♂️📳 अक्षय कुमार ने तोड़ दिया सेल्फी लेने का विश्व रिकॉर्ड ‼️बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अक्षय कुमार ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम दर्ज था। अक्षय कुमार ने तीन मिनट में 184 सेल्फी ली हैं, जबकि जेम्स स्मिथ ने तीन मिनट में 168 सेल्फी का रिकॉर्ड बनाया था। सोशल मीडिया अक्षय कुमार ने एक पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं▪️


🇮🇳 🏏 👩 🇦🇺 ICC महिला T 20 विश्व का पहला सेमिफाइनल आज , भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी ‼️साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे ICC महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने सभी ग्रुप मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए यह साफ कर दिया है कि वो फाइनल में जगह बनाने की सबसे बड़ी हकदार हैं. टीम की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में जहां एलिसा हीली का जलवा देखने को मिला है वहीं गेंदबाजी में मेगन शूट और एश्ले गार्डनर ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि एलिसा हीली आखिरी ग्रुप मुकाबले में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाईं थी लेकिन उनके अब पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद इस मुकाबले को लेकर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 11 रनों से हार का भी सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयी रथ को रोकने के लिए भारतीय महिला टीम को अपने स्तर से काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.
♦️महिला T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक खेले गए मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखा गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पिच पर मौजूद शुरुआती नमी का लाभ उठाया जा सके▪️


🏏 IPL 🙎🏻‍♂️बेन स्टोक्स के जाने से CSK और धोनी का दिल टूटा 🟠 IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को करोड़ों देकर अपनी टीम में शामिल किया था तब MS धोनी के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हुए थे. लेकिन अब CSK और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. जून-जुलाई में एशेज सीरीज होने वाली है और इसी बीच स्टोक्स ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. इसलिए वो CSK के लिए आगामी सीजन के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) को तगड़ा झटका लगा है. स्टोक्स IPL के 16 वें सीजन के आखिरी के कुछ मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि वो 1 जून से होने वाले आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नज़र आने वाले हैं । स्टोक्स ने कहा कि, वो आयरलैंड टेस्ट के लिए खुद को समय देना चाहते हैं और इसलिए वो 10 दिन पहले ही IPL छोड़ देंगे. स्टोक्स अगर IPL के कुछ मैचों से पहले ही इंग्लैंड वापस लौट जाते हैं तो ये CSK लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम के सबसे भरोसेमंद और स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो पहली बार 6 सालों में CSK का हिस्सा नहीं होंगे. वह IPL से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में धोनी के पास एक स्टार ऑलराउंडर की कमी खल सकती है▪️
जय गौ माता
एक चलता फिरता मंदिर है गाय :
By वनिता कासनियां पंजाब,
गौ माता की सेवा के लिए ही इस धरा पर देवी देवताओं ने अवतार लिए हैं। गाय एक चलता फिरता मंदिर है। हमारे सनातन धर्म में तैतीस कोटि देवी देवता है, हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जाकर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं।

 गर्व से कहो गाय हमारी माता है,
और हम उसके अटूट सहारा हैं,
हम उसके अटूट सहारा हैं ||

वाह-री-वाह गईया देख तू अपना नसीब!
तू है यहाँ लोगों के ह्रदय के कितने करीब!!

जय गौ माता 
दाने चुन-चुन के चटोरे खा गए,
तेरे हिस्से में हरे छिलके आ गए!!
गौ-हत्या के गा के नग़मे यहाँ,
कितने बे-नाम, नाम कमा गए!!

दान-धर्म के नाम पे तुझे हतिया गए,
ले जाके कट्टी-खानों में लटका गए!!
देख कितने बेशर्म है तुझे पूजने वाले,
तेरे नसीब का जो चारा भी पचा गए!!

जय गौ माता 
बड़े बुज़ुर्ग पुरानी परम्परा निभा गए,
गाय हमारी माँ है ये पाठ सिखा गए!!
मगर इंसान की खाल में कुछ भेड़िये,
माँस की वासना में गौ-माँस ही खा गए!!

ग्वाला दूध दुह चुका था
और अब थन को,
बूंद- बूंद निचोड़ रहा था.
उधर खूंटे से बंधा बछड़ा
भूख से बिलबिला रहा था.
जय गौ माता
By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🐃🐂🐄

Wednesday, February 22, 2023

समयचक्र क्या है? इसका कैसे निर्माण होता है? यह कैसे चलता है? By Vnita Kasnia Punjab कैसे सौर्य मंडल आकाशगंगा में घूमता है I इसके बारे में अन्य प्रश्नों में विस्तार से विवरण दे चुका हुँ I अभी हम समयचक्र को समझने के लिए पहले इनके सार देख लेते हैं Iयुग क्या है?युग अस्ल में कालचक्र का यज्ञ कुंड होता है I जिसमें आत्मा की आहुति के रुप में आती है और सभी सुर-असुर तीनों द्वारों से अपने प्रभाव डालते हैं और जितने ज्यादा से ज्यादा अपनी तरफ लाने का प्रयास करते हैं I साथ ही बाकी दूसरे लोक/नक्षत्र के देव अपना-अपना योगदान देते हैं Iजब आकाशगंगा में पृथ्वी सौर्य मंडल में युग बदलती है, तो वह कैसे करती है?जब सौर्य मंडल में स्वर्ग की तरफ से पृथ्वी पर दबाव आता हैI तब पृथ्वी नीचे की तरफ खिसकती है और सूर्य के थोड़े नजदीक पहुँच जाती हैं I जिससे युगों में मनुष्य सभ्यताएं और फिर युगों में चरण बनते हैं I जब चार चरण पूर्ण होते हैं तब युग बदल जाता है Iचित्र 1 :— लाल रंग का अंडाकार - स्वर्ग है I बैंगनी रंग का अंडाकार - नक्षत्र के लोक है I भूरा रंग का अंडाकार - असुर लोक का प्रतिबिंब है (जो दैत्यों के राजा बलि की तरफ से आते हैं)। पीला रंग का गोला सूर्य है, नीले रंग का गोला चंद्रमा है और हरे रंग का अंडाकार पृथ्वी है I पृथ्वी से तीनों लोक चार युगों के अनुसार इनकी दूरी होती है Iचित्र 1 में जब सभ्यता की शुरुआत होती है, तब चंद्रमा के मार्ग से उस नक्षत्र के द्वारा देवी-देवता, प्रजापति के पुत्र और नीचे से असुर मृत्युलोक में संप्रदायों का निर्माण और पालन-पषण करते हैं I सूर्य के मार्ग से इंद्र मृत्युलोक धर्म को सशक्त करते हैं I नीचे से असुर राहु मार्ग से मृत्युलोक में विचारों द्वारा प्रभाव डालते हैं I फिर इन्हीं तीनों के द्वारा रचे युगानुसार मनुष्य सभ्यताएं चलती है Iफिर हर महाद्वीप पर मनुष्य सभ्यताओं का निर्माण होता है I जो द्वीप जिस नक्षत्र के लोक की तरफ होता है I वे सभ्यता का निर्माण कर मनुष्य सभ्यता को चलाते हैं Iजब मनुष्य सभ्यता खत्म होती है, युग का चरण खत्म होता है या युग खत्म होता है I तब देवराज इंद्र (स्वर्ग) धर्मानुसार पृथ्वी को सूर्य की तरफ धकेलते है I आप नीचे दिए हुए चित्र से समझ सकते हैं Iचित्र 2:— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है Iजब सौर्य मंडल आकाशगंगा में भ्रमण करता है I ऊपर शिशुमार चक्र के आधार पर देवराज इंद्र (स्वर्ग) द्वारा धकेला जाता है I प्राण वायु के माध्यम से I तब एक समयचक्र का निर्माण होता है, क्योंकि ऊपर नक्षत्र और नीचे असुर लोक भी घूम रहे होते हैं I तब उनके प्राणवायु के प्रभाव से सौर्य मंडल ऊपर-नीचे घूमता है Iचलिए अब समझते हैं कि यहाँ समयचक्र कैसे निर्माण होता है I नीचे दिए दोनों चित्र से समझते हैंI जो "Reversing Mechanism" — यूट्यूब से लिए हैIसम्पूर्ण आकाशगंगा एक यांत्रिक अंडे जैसा है I सौर मंडल, स्वर्ग, नक्षत्र और असुर लोक कुछ इस तरह चलते हैं —चित्र 3 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं Iजब सौर्य मंडल (पंखा) नक्षत्र (बैंगनी) के समीप होता है (चित्र 3) I तो इसकी दिशा सीधी तरफ होती है I वही सौर्य मंडल (पंखा) असुर लोक (हरे रंग) के समीप होता है (चित्र 4)I तब पंखे की घूमने की दिशा उल्टी तरफ हो जाती है Iचित्र 4 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं Iचित्र 5 — सौर्य मंडल में समयचक्र, जो नक्षत्र और असुर लोकों के बीच चलता हैIअब इस समयचक्र को थोड़ा विस्तार से देखते हैं, इस चित्र 6 में —चित्र 6इस चक्र को दो छोटी काली रेखाओं से आधा किया है I जो बिल्कुल ऊपर-नीचे बनी है I अब इस समयचक्र को 12,000 मनुष्य वर्ष में बाँट दिया है I ऊपर से जब नीचे दाईं ओर से नीचे की तरफ चलते हैं, तब हरे रंग की रेखा तक को सत्ययुग कह सकते हैं, फिर हरे रंग की रेखा से नीली रेखा तक को त्रेतायुग कह सकते हैं I फिर नीली रेखा से भूरे रंग की रेखा तक को द्वापरयुग कहते हैं I और अंत में भूरे रंग की रेखा से नीचे काले रंग की रेखा तक कलियुग कह सकते हैं I इस चक्र में नीचे आते-आते 12,000 मनुष्य वर्ष हो जाते हैं I फिर ठीक 12,000 वर्ष इसी के उल्टी दिशा में चलते हैं I अर्थात कलियुग, द्वापरयुग, त्रेतायुग और अंत में सत्ययुग Iचित्र 5 में देखेंगे कि नीचे असुर लोक है, इसलिए दूसरा आधा समयचक्र सत्ययुग से न शुरु होकरI यह कलियुग से शुरु होता हैI और एक उल्टी दिशा से ऊपर की ओर जाता हैI इसका कारण अधर्म होता हैI नीचे के समयचक्र में असुरों का प्रभाव रहता हैI ऊपर के समयचक्र में देवताओं का, इसलिए ऊपर का समयचक्र में सत्ययुग बड़े हिस्से में होता है Iनोट:— यदि आप युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को देखेंगे तो आपको वह यही समयचक्र मिलेगा Iअब यूट्यूब के लिंक में आपने पंखे को सीधे और उल्टी दिशा में चलते देखा होगा I जो चित्र 3 और चित्र 4 में दिखाया है I यह दिशा हमारे सौर्य मंडल के सभी ग्रहो और सूर्य के कोर का घूमना होता है I (कोई एक चक्र में दो बार, कोई 3–4 चक्र में एक बार अपनी दिशा बदलता है I) परंतु मृत्युलोक में इस चक्र के हिसाब से दिशा परिवर्तन थोड़े अलग समय पर दिखता है I आप चित्र 6 में देखेंगे तो ज्ञात होगा कि दो लाल रंग की रेखा है, इस समयचक्र में I यह इस दिव्य चक्र के उत्तरायण और दक्षिणायन है I जब सूर्य नीचे की तरफ चलते हैं, तब ऊपर की लाल रेखा को उत्तरायण कहते हैं I जब सूर्य ऊपर की तरफ चलते हैं, तब नीचे की लाल रेखा को दक्षिणायन कहते हैं I इस कालचक्र में सूर्य के आधार पर सौर्य मंडल चलता है Iइस ऊपर-नीचे घूमने की वज़ह से सौर्य मंडल में थोड़ा बदलाव आता है I क्यूँकी यह सूर्य के आधार पर दिव्य चक्र बनता है I इसलिए यहाँ सूर्य की स्थिति ऊपर नीचे होती है, पृथ्वी के अनुसार Iचित्र 7 :— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है I सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ जाते हुए Iचित्र 8 :— सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ जाते हुए Iजब सूर्य की दिशा बदलती है I तब सूर्य ऊपर की तरफ उठता है, तब यही युग चक्र में थोड़ा बदलाव आता है Iनोट:— ये बदलाव थोड़े ही ऊपर नीचे होते हैं सूर्य के अनुपात में। परंतु मृत्युलोक में इसके कारण बहुत बड़ा बदलाव आते हैं I उदाहरण के लिए सूर्य और पृथ्वी के कोर की गति में बदलाव और उनकी दिशा बदलना I यह हर 12,000 साल में होते हैं Iमेरे अनुमान के अनुसार इन अयन में बदलाव इस तरह होते हैं कि दिशाएं बदलती है, परंतु व्यक्ति को चित्र 7 जैसे ही परिस्थिति महसूस होती है I (physically change is there in all objects but logically it's remain same as all directions are also change)प्रश्न उठता है कि, जिस तरह यूट्यूब में "reversal mechanism" में गियर के संपर्क में आते ही पंखे की दिशा बदलती है I ठीक वैसे ही सौर्य मंडल में अयन के बदलाव ठीक ऊपर-नीचे क्यूँ नहीं होते हैं, चित्र 6 में?इसका कारण है कि पूरा आकाशगंगा प्राणवायु की तेज प्रवाह के द्वारा अती वेग गति से चलते है I बदलाव ऊपर-नीचे पहुँचने पर शुरु होने लगते हैं I परंतु प्रत्यक्ष रूप से कुछ सौ साल बाद ये दिशा में बदलाव दिखते हैं I इसलिए इस कालचक्र में लाल रंग की रेखा अलग से दिखाई है जब उन लोकों के प्रभाव में आने वाले युग बदल जाते हैं Iइन्हीं अयन में बदलावों के कारण इस मृत्युलोक में प्रलय जैसे भयानक हालत बनते हैं I तब करोड़ो की जनसंख्या मात्र कुछ हजारों में बचती है Iनोट:— पृथ्वी और सूर्य की दिशा जब बदलती है, तब चित्र 7 से चित्र 8 होती है I परंतु हमे मृत्युलोक में बदलावों के बाद पुनः चित्र 7 की तरह ही दिखेगा Iजिस तरह युक्तेश्वर महाराज के अनुसार यह युगचक्र बनता है । परंतु यहाँ हम समयचक्र कह रहे हैं, ऐसा क्यूँ? कालचक्र और समयचक्र, इन दोनों में क्या फर्क होता है?चित्र 9 :— युक्तेश्वर महाराज युगचक्र Iकालचक्र:— चक्र का आधार प्राण होता है, तब हम उस चक्र को कालचक्र कहते हैं I प्राणवायु सदा ब्रह्माण्ड में बहती है, जिसे लिंग रुप में सभी पुराणों में पढ़ते व जानते हैंI इसी प्राणवायु में सदा त्रिदेवों - ब्रह्मा, विष्णु, शिव वास होता है I जिसे शिव अपने ईश्वरीय रुप में प्राणवायु को चलाते हैं I जब यही प्राणवायु आकाशगंगा में आती है, तब इन्द्र, प्रजापति, अग्नि और ब्रहस्पति इन चारों द्वारा इसे चलाया जाता है I जिसे आप स्वस्तिक के रुप में पूजते है I (इस स्वस्तिक के बारे में विस्तार से अन्य प्रश्न में वर्णन किया है) कालचक्र में युग हमेशा यज्ञ कुंड की तरह बनते हैं Iसमयचक्र:— जब कालचक्र के आधार पर प्राणशक्ति द्वारा चक्र बनता है, तब उसे समयचक्र कहते हैं। समयचक्र हमेशा शक्ति के आधार पर देवता-असुर अपने योगदान देते हैं I देवता धर्मी होते हैं और इनके बदलाव धीमे और लम्बे समय तक होते हैI वहीं असुर अधर्मी तथा बली और जल्दी करने वाले होते हैंI इसलिए उनका बदलाव बहुत जल्दी और कम समय का होता है I इसलिए जब मृत्युलोक असुर लोकों की तरफ होता है, तब मनुष्य समाज विवेकहीन, दैव में अविश्वास, शरीर सुख ही प्रथम है, दरिद्रता, क्रूरता, वेश्यावृति, छल, आदिI जब मृत्युलोक ऊपर की तरफ जाता है- तब ऊर्जा, बुद्धी का विकास, ज्ञान-विज्ञान, अविष्कार, अध्यात्म, खोज, आदि I ये विकास हमेशा युगानुसार ही होता है I और समयचक्र हमेशा युग हमेशा चक्र के रुप में चलते हैं Iब्रह्माण्ड में शक्ति/प्रकृत्ति हमेशा दोनों सुर-असुर को धर्मानुसार अपना-अपना योगदान देने का मौका देती है I ये दोनों हमेशा एक-दूसरे के विपरीत होते हैं I परंतु ये एक चक्र में बंधे होते हैं I क्यूंकि ये शक्ति/प्रकृत्ति के आधार पर कर्म करते हैं I इसलिए इनके प्रभाव सदा समयचक्र में बंध के चलते है I यह आप ब्रह्माण्ड के हर कण में देख सकते हैं I एक बच्चा भी माँ के गर्भ में अपनी दिशा बदलता है I जिसकी वज़ह बच्चे के शरीर का विकास होता है (यह शरीर सदा प्रकृत्ति के आधीन रहता है) I यह परमाणु, क्वांटम, जैविक, आदि जो आप विज्ञान देख रहे हैं I वे सभी इसी शक्ति/प्रकृत्ति द्वारा प्राप्त और भोग भूमि पर उपजने वाले संप्रदाय तथा संप्रदाय का ज्ञान, विज्ञान भी प्रकृत्ति के आधार पर ही होते हैं Iइनमें धर्म के आधार पर 4 अवस्थाएं बनती है, जिसकी वज़ह से इनका घटना-बढ़ना होता है I ऐसे समयचक्र ब्रह्माण्ड में अनंत बनते हैं I जब भी किसी घटनाक्रम का निर्माण होता है, तब ये सुर-असुर इसी समयचक्र से उसे बढ़ाते हैं।इसलिए युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को समयचक्र कहेंगे Iदेवराज इंद्र द्वारा स्वर्ग के माध्यम से पृथ्वी को हल्का सा दबाया जाता है I जिससे युगों का निर्माण होता हैI ऐसा कहीं वर्णन है, क्या?यह मेरा व्यक्तिगत अभ्यास से ज्ञात हुआ है I परंतु इसमें एक कथा का वर्णन है कि जब इस मन्वंतर में दैत्यों के राजा बलि, देवराज इंद्र को परास्त करते हैं I तब उस चतुर्युग में मृत्युलोक में सभी युग सत्ययुग के समान व्यतीत हुए थे I कलियुग तब आए थे, तब उन्होंने देखा मृत्युलोक में धर्म अपने चारों चरणों पर खड़ा है I तब सब जानकार वापस सुतल लोक चले गए थे I इसलिए अभी तक गणना के हिसाब से 27 कलियुग बीत चुके है, परंतु कलियुग मृत्युलोक में 26 बार ही आए हैं Iइस कथा सार में पता चलता है कि उस चतुर्युग में स्वर्ग से पृथ्वी की तरफ दबाव नहीं आया था I जिससे मृत्युलोक एक स्थिर होने के कारण युग चक्र में अस्थिरता आ गई थी I यह दबाव कैसे किया जाता है, यह सिर्फ देवता ही जानते हैं Iतो क्या अभी जो प्रलय के हालात हो रहे हैं, तो इसके लिए इस चक्र में होने वाले अयन में बदलाव ही कारण है?जी हाँ! परंतु इस बार के प्रलय का कारण यह इकलौता कारण नहीं है I इस समयकलियुग की प्रथम सभ्यता का अंत होने वाला है Iसमयचक्र में अयन बदल रहा है I (जो आप न्यूज में पृथ्वी के कोर के बारे में पड़ते व सुनते होंगे I और सूर्य में भी बड़े बदलाव दिख रहे हैं I)मन्वंतर का कालचक्र भी मध्य पहुँच गया है I इसलिए सम्पूर्ण आकाशगंगा का भी पोल रिवर्सल हो रहा है I (इसलिए आप उल्का पिंड की घटना में बढ़ोतरी देख रहे हैं और देवता-असुर भी पृथ्वी पर आ सकते हैं I धर्मयुद्ध और चुने हुए मनुष्यों को बचाने के लिए I क्यूँकी इस बार के प्रलय में पृथ्वी पूरी जल के समुद्र में डूब जाएगी I तब कृष्ण पुनः सृष्टि का निर्माण कर कलियुग की द्वितीय मनुष्य सभ्यता को बढ़ायेंगे I)जब आकाशगंगा हर छण अति वेग गति से घूमती है I तब यह समयचक्र युगानुसार कैसे चलता है?यदि आप इसके मार्ग की कल्पना करेंगे तो ज्ञात होगा कि यह कुछ ऐसे परिपत्र रुप में लेता है, जिसे आप नीचे चित्र 10 और चित्र 11 में देख सकते हैं —चित्र 10 :— कुछ इस तरह से समयचक्र चलता रहता है - परिपत्र (circular) रुप में Iचित्र 11:— यदि आप कमल को ऊपर से देखेंगे तो समयचक्र इन तीनों लोकों में कुछ ऐसा चक्र लगाता है I जिसमें कमल के फूल की बीच की कोंपले कलियुग में समय चक्र का निर्माण करती है I इससे बाहर की द्वापरयुग में, फिर त्रेतायुग में और अंत में बाहरी सतयुग की होती हैं I**ऊँ तत् सत्**🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

कैसे सौर्य मंडल आकाशगंगा में घूमता है I इसके बारे में अन्य प्रश्नों में विस्तार से विवरण दे चुका हुँ I अभी हम समयचक्र को समझने के लिए पहले इनके सार देख लेते हैं I

युग क्या है?

युग अस्ल में कालचक्र का यज्ञ कुंड होता है I जिसमें आत्मा की आहुति के रुप में आती है और सभी सुर-असुर तीनों द्वारों से अपने प्रभाव डालते हैं और जितने ज्यादा से ज्यादा अपनी तरफ लाने का प्रयास करते हैं I साथ ही बाकी दूसरे लोक/नक्षत्र के देव अपना-अपना योगदान देते हैं I

जब आकाशगंगा में पृथ्वी सौर्य मंडल में युग बदलती है, तो वह कैसे करती है?

जब सौर्य मंडल में स्वर्ग की तरफ से पृथ्वी पर दबाव आता हैI तब पृथ्वी नीचे की तरफ खिसकती है और सूर्य के थोड़े नजदीक पहुँच जाती हैं I जिससे युगों में मनुष्य सभ्यताएं और फिर युगों में चरण बनते हैं I जब चार चरण पूर्ण होते हैं तब युग बदल जाता है I

चित्र 1 :— लाल रंग का अंडाकार - स्वर्ग है I बैंगनी रंग का अंडाकार - नक्षत्र के लोक है I भूरा रंग का अंडाकार - असुर लोक का प्रतिबिंब है (जो दैत्यों के राजा बलि की तरफ से आते हैं)। पीला रंग का गोला सूर्य है, नीले रंग का गोला चंद्रमा है और हरे रंग का अंडाकार पृथ्वी है I पृथ्वी से तीनों लोक चार युगों के अनुसार इनकी दूरी होती है I

चित्र 1 में जब सभ्यता की शुरुआत होती है, तब चंद्रमा के मार्ग से उस नक्षत्र के द्वारा देवी-देवता, प्रजापति के पुत्र और नीचे से असुर मृत्युलोक में संप्रदायों का निर्माण और पालन-पषण करते हैं I सूर्य के मार्ग से इंद्र मृत्युलोक धर्म को सशक्त करते हैं I नीचे से असुर राहु मार्ग से मृत्युलोक में विचारों द्वारा प्रभाव डालते हैं I फिर इन्हीं तीनों के द्वारा रचे युगानुसार मनुष्य सभ्यताएं चलती है I

फिर हर महाद्वीप पर मनुष्य सभ्यताओं का निर्माण होता है I जो द्वीप जिस नक्षत्र के लोक की तरफ होता है I वे सभ्यता का निर्माण कर मनुष्य सभ्यता को चलाते हैं I

जब मनुष्य सभ्यता खत्म होती है, युग का चरण खत्म होता है या युग खत्म होता है I तब देवराज इंद्र (स्वर्ग) धर्मानुसार पृथ्वी को सूर्य की तरफ धकेलते है I आप नीचे दिए हुए चित्र से समझ सकते हैं I

चित्र 2:— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है I

जब सौर्य मंडल आकाशगंगा में भ्रमण करता है I ऊपर शिशुमार चक्र के आधार पर देवराज इंद्र (स्वर्ग) द्वारा धकेला जाता है I प्राण वायु के माध्यम से I तब एक समयचक्र का निर्माण होता है, क्योंकि ऊपर नक्षत्र और नीचे असुर लोक भी घूम रहे होते हैं I तब उनके प्राणवायु के प्रभाव से सौर्य मंडल ऊपर-नीचे घूमता है I

चलिए अब समझते हैं कि यहाँ समयचक्र कैसे निर्माण होता है I नीचे दिए दोनों चित्र से समझते हैंI जो "Reversing Mechanism" — यूट्यूब से लिए हैI

सम्पूर्ण आकाशगंगा एक यांत्रिक अंडे जैसा है I सौर मंडल, स्वर्ग, नक्षत्र और असुर लोक कुछ इस तरह चलते हैं —

चित्र 3 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं I

जब सौर्य मंडल (पंखा) नक्षत्र (बैंगनी) के समीप होता है (चित्र 3) I तो इसकी दिशा सीधी तरफ होती है I वही सौर्य मंडल (पंखा) असुर लोक (हरे रंग) के समीप होता है (चित्र 4)I तब पंखे की घूमने की दिशा उल्टी तरफ हो जाती है I

चित्र 4 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं I

चित्र 5 — सौर्य मंडल में समयचक्र, जो नक्षत्र और असुर लोकों के बीच चलता हैI

अब इस समयचक्र को थोड़ा विस्तार से देखते हैं, इस चित्र 6 में —

चित्र 6

इस चक्र को दो छोटी काली रेखाओं से आधा किया है I जो बिल्कुल ऊपर-नीचे बनी है I अब इस समयचक्र को 12,000 मनुष्य वर्ष में बाँट दिया है I ऊपर से जब नीचे दाईं ओर से नीचे की तरफ चलते हैं, तब हरे रंग की रेखा तक को सत्ययुग कह सकते हैं, फिर हरे रंग की रेखा से नीली रेखा तक को त्रेतायुग कह सकते हैं I फिर नीली रेखा से भूरे रंग की रेखा तक को द्वापरयुग कहते हैं I और अंत में भूरे रंग की रेखा से नीचे काले रंग की रेखा तक कलियुग कह सकते हैं I इस चक्र में नीचे आते-आते 12,000 मनुष्य वर्ष हो जाते हैं I फिर ठीक 12,000 वर्ष इसी के उल्टी दिशा में चलते हैं I अर्थात कलियुग, द्वापरयुग, त्रेतायुग और अंत में सत्ययुग I

चित्र 5 में देखेंगे कि नीचे असुर लोक है, इसलिए दूसरा आधा समयचक्र सत्ययुग से न शुरु होकरI यह कलियुग से शुरु होता हैI और एक उल्टी दिशा से ऊपर की ओर जाता हैI इसका कारण अधर्म होता हैI नीचे के समयचक्र में असुरों का प्रभाव रहता हैI ऊपर के समयचक्र में देवताओं का, इसलिए ऊपर का समयचक्र में सत्ययुग बड़े हिस्से में होता है I

नोट:— यदि आप युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को देखेंगे तो आपको वह यही समयचक्र मिलेगा I

अब यूट्यूब के लिंक में आपने पंखे को सीधे और उल्टी दिशा में चलते देखा होगा I जो चित्र 3 और चित्र 4 में दिखाया है I यह दिशा हमारे सौर्य मंडल के सभी ग्रहो और सूर्य के कोर का घूमना होता है I (कोई एक चक्र में दो बार, कोई 3–4 चक्र में एक बार अपनी दिशा बदलता है I) परंतु मृत्युलोक में इस चक्र के हिसाब से दिशा परिवर्तन थोड़े अलग समय पर दिखता है I आप चित्र 6 में देखेंगे तो ज्ञात होगा कि दो लाल रंग की रेखा है, इस समयचक्र में I यह इस दिव्य चक्र के उत्तरायण और दक्षिणायन है I जब सूर्य नीचे की तरफ चलते हैं, तब ऊपर की लाल रेखा को उत्तरायण कहते हैं I जब सूर्य ऊपर की तरफ चलते हैं, तब नीचे की लाल रेखा को दक्षिणायन कहते हैं I इस कालचक्र में सूर्य के आधार पर सौर्य मंडल चलता है I

इस ऊपर-नीचे घूमने की वज़ह से सौर्य मंडल में थोड़ा बदलाव आता है I क्यूँकी यह सूर्य के आधार पर दिव्य चक्र बनता है I इसलिए यहाँ सूर्य की स्थिति ऊपर नीचे होती है, पृथ्वी के अनुसार I

चित्र 7 :— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है I सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ जाते हुए I

चित्र 8 :— सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ जाते हुए I

जब सूर्य की दिशा बदलती है I तब सूर्य ऊपर की तरफ उठता है, तब यही युग चक्र में थोड़ा बदलाव आता है I

नोट:— ये बदलाव थोड़े ही ऊपर नीचे होते हैं सूर्य के अनुपात में। परंतु मृत्युलोक में इसके कारण बहुत बड़ा बदलाव आते हैं I उदाहरण के लिए सूर्य और पृथ्वी के कोर की गति में बदलाव और उनकी दिशा बदलना I यह हर 12,000 साल में होते हैं I

मेरे अनुमान के अनुसार इन अयन में बदलाव इस तरह होते हैं कि दिशाएं बदलती है, परंतु व्यक्ति को चित्र 7 जैसे ही परिस्थिति महसूस होती है I (physically change is there in all objects but logically it's remain same as all directions are also change)


प्रश्न उठता है कि, जिस तरह यूट्यूब में "reversal mechanism" में गियर के संपर्क में आते ही पंखे की दिशा बदलती है I ठीक वैसे ही सौर्य मंडल में अयन के बदलाव ठीक ऊपर-नीचे क्यूँ नहीं होते हैं, चित्र 6 में?

इसका कारण है कि पूरा आकाशगंगा प्राणवायु की तेज प्रवाह के द्वारा अती वेग गति से चलते है I बदलाव ऊपर-नीचे पहुँचने पर शुरु होने लगते हैं I परंतु प्रत्यक्ष रूप से कुछ सौ साल बाद ये दिशा में बदलाव दिखते हैं I इसलिए इस कालचक्र में लाल रंग की रेखा अलग से दिखाई है जब उन लोकों के प्रभाव में आने वाले युग बदल जाते हैं I

इन्हीं अयन में बदलावों के कारण इस मृत्युलोक में प्रलय जैसे भयानक हालत बनते हैं I तब करोड़ो की जनसंख्या मात्र कुछ हजारों में बचती है I

नोट:— पृथ्वी और सूर्य की दिशा जब बदलती है, तब चित्र 7 से चित्र 8 होती है I परंतु हमे मृत्युलोक में बदलावों के बाद पुनः चित्र 7 की तरह ही दिखेगा I

जिस तरह युक्तेश्वर महाराज के अनुसार यह युगचक्र बनता है । परंतु यहाँ हम समयचक्र कह रहे हैं, ऐसा क्यूँ? कालचक्र और समयचक्र, इन दोनों में क्या फर्क होता है?

चित्र 9 :— युक्तेश्वर महाराज युगचक्र I

कालचक्र:— चक्र का आधार प्राण होता है, तब हम उस चक्र को कालचक्र कहते हैं I प्राणवायु सदा ब्रह्माण्ड में बहती है, जिसे लिंग रुप में सभी पुराणों में पढ़ते व जानते हैंI इसी प्राणवायु में सदा त्रिदेवों - ब्रह्मा, विष्णु, शिव वास होता है I जिसे शिव अपने ईश्वरीय रुप में प्राणवायु को चलाते हैं I जब यही प्राणवायु आकाशगंगा में आती है, तब इन्द्र, प्रजापति, अग्नि और ब्रहस्पति इन चारों द्वारा इसे चलाया जाता है I जिसे आप स्वस्तिक के रुप में पूजते है I (इस स्वस्तिक के बारे में विस्तार से अन्य प्रश्न में वर्णन किया है) कालचक्र में युग हमेशा यज्ञ कुंड की तरह बनते हैं I

समयचक्र:— जब कालचक्र के आधार पर प्राणशक्ति द्वारा चक्र बनता है, तब उसे समयचक्र कहते हैं। समयचक्र हमेशा शक्ति के आधार पर देवता-असुर अपने योगदान देते हैं I देवता धर्मी होते हैं और इनके बदलाव धीमे और लम्बे समय तक होते हैI वहीं असुर अधर्मी तथा बली और जल्दी करने वाले होते हैंI इसलिए उनका बदलाव बहुत जल्दी और कम समय का होता है I इसलिए जब मृत्युलोक असुर लोकों की तरफ होता है, तब मनुष्य समाज विवेकहीन, दैव में अविश्वास, शरीर सुख ही प्रथम है, दरिद्रता, क्रूरता, वेश्यावृति, छल, आदिI जब मृत्युलोक ऊपर की तरफ जाता है- तब ऊर्जा, बुद्धी का विकास, ज्ञान-विज्ञान, अविष्कार, अध्यात्म, खोज, आदि I ये विकास हमेशा युगानुसार ही होता है I और समयचक्र हमेशा युग हमेशा चक्र के रुप में चलते हैं I

ब्रह्माण्ड में शक्ति/प्रकृत्ति हमेशा दोनों सुर-असुर को धर्मानुसार अपना-अपना योगदान देने का मौका देती है I ये दोनों हमेशा एक-दूसरे के विपरीत होते हैं I परंतु ये एक चक्र में बंधे होते हैं I क्यूंकि ये शक्ति/प्रकृत्ति के आधार पर कर्म करते हैं I इसलिए इनके प्रभाव सदा समयचक्र में बंध के चलते है I यह आप ब्रह्माण्ड के हर कण में देख सकते हैं I एक बच्चा भी माँ के गर्भ में अपनी दिशा बदलता है I जिसकी वज़ह बच्चे के शरीर का विकास होता है (यह शरीर सदा प्रकृत्ति के आधीन रहता है) I यह परमाणु, क्वांटम, जैविक, आदि जो आप विज्ञान देख रहे हैं I वे सभी इसी शक्ति/प्रकृत्ति द्वारा प्राप्त और भोग भूमि पर उपजने वाले संप्रदाय तथा संप्रदाय का ज्ञान, विज्ञान भी प्रकृत्ति के आधार पर ही होते हैं I

इनमें धर्म के आधार पर 4 अवस्थाएं बनती है, जिसकी वज़ह से इनका घटना-बढ़ना होता है I ऐसे समयचक्र ब्रह्माण्ड में अनंत बनते हैं I जब भी किसी घटनाक्रम का निर्माण होता है, तब ये सुर-असुर इसी समयचक्र से उसे बढ़ाते हैं।

इसलिए युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को समयचक्र कहेंगे I

देवराज इंद्र द्वारा स्वर्ग के माध्यम से पृथ्वी को हल्का सा दबाया जाता है I जिससे युगों का निर्माण होता हैI ऐसा कहीं वर्णन है, क्या?

यह मेरा व्यक्तिगत अभ्यास से ज्ञात हुआ है I परंतु इसमें एक कथा का वर्णन है कि जब इस मन्वंतर में दैत्यों के राजा बलि, देवराज इंद्र को परास्त करते हैं I तब उस चतुर्युग में मृत्युलोक में सभी युग सत्ययुग के समान व्यतीत हुए थे I कलियुग तब आए थे, तब उन्होंने देखा मृत्युलोक में धर्म अपने चारों चरणों पर खड़ा है I तब सब जानकार वापस सुतल लोक चले गए थे I इसलिए अभी तक गणना के हिसाब से 27 कलियुग बीत चुके है, परंतु कलियुग मृत्युलोक में 26 बार ही आए हैं I

इस कथा सार में पता चलता है कि उस चतुर्युग में स्वर्ग से पृथ्वी की तरफ दबाव नहीं आया था I जिससे मृत्युलोक एक स्थिर होने के कारण युग चक्र में अस्थिरता आ गई थी I यह दबाव कैसे किया जाता है, यह सिर्फ देवता ही जानते हैं I

तो क्या अभी जो प्रलय के हालात हो रहे हैं, तो इसके लिए इस चक्र में होने वाले अयन में बदलाव ही कारण है?

जी हाँ! परंतु इस बार के प्रलय का कारण यह इकलौता कारण नहीं है I इस समय

  1. कलियुग की प्रथम सभ्यता का अंत होने वाला है I
  2. समयचक्र में अयन बदल रहा है I (जो आप न्यूज में पृथ्वी के कोर के बारे में पड़ते व सुनते होंगे I और सूर्य में भी बड़े बदलाव दिख रहे हैं I)
  3. मन्वंतर का कालचक्र भी मध्य पहुँच गया है I इसलिए सम्पूर्ण आकाशगंगा का भी पोल रिवर्सल हो रहा है I (इसलिए आप उल्का पिंड की घटना में बढ़ोतरी देख रहे हैं और देवता-असुर भी पृथ्वी पर आ सकते हैं I धर्मयुद्ध और चुने हुए मनुष्यों को बचाने के लिए I क्यूँकी इस बार के प्रलय में पृथ्वी पूरी जल के समुद्र में डूब जाएगी I तब कृष्ण पुनः सृष्टि का निर्माण कर कलियुग की द्वितीय मनुष्य सभ्यता को बढ़ायेंगे I)

जब आकाशगंगा हर छण अति वेग गति से घूमती है I तब यह समयचक्र युगानुसार कैसे चलता है?

यदि आप इसके मार्ग की कल्पना करेंगे तो ज्ञात होगा कि यह कुछ ऐसे परिपत्र रुप में लेता है, जिसे आप नीचे चित्र 10 और चित्र 11 में देख सकते हैं —

चित्र 10 :— कुछ इस तरह से समयचक्र चलता रहता है - परिपत्र (circular) रुप में I

चित्र 11:— यदि आप कमल को ऊपर से देखेंगे तो समयचक्र इन तीनों लोकों में कुछ ऐसा चक्र लगाता है I जिसमें कमल के फूल की बीच की कोंपले कलियुग में समय चक्र का निर्माण करती है I इससे बाहर की द्वापरयुग में, फिर त्रेतायुग में और अंत में बाहरी सतयुग की होती हैं I

**ऊँ तत् सत्**


🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है ।वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है।CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠 पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠 रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️👹 🥶 रूस यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया.पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद BCCI अब के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब


📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है ।

वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️

🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे  पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना  करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️
🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️


🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️


🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है।
CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️


🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️


🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️

🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️


✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠  पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️


🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए  रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम  के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही  रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 

4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में  अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️


🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠  रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता,  तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️


👹 🥶 रूस यूक्रेन को  बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️


🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. 
रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया.
पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️


🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️


👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'
इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️



👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी  वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला
🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️


🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️


🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज  खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद  BCCI अब  के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️


🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️


🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

Monday, February 20, 2023

सेवा में,श्री मान शाखा प्रबंधक महोदयएचडीएफसी बैंक (शाखा सीतोगुनो.ब्रांच) पंजाबविषय: (धोका धडी समस्या के लिए शिकायत कर रही हूं मेरे अकाउंट से हर साल पैसे कट रहे हैंमहोदय,सविनय निवेदन है की मैं (वनिता कासनियां ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (सितोगुणो) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(50100010006588 अकाउंट नंबर ). श्रीमान मुझे अपना (जो समस्या के लिए शिकायत करना है मेरे खाते से सारी रकम (HDFC LIFE )एचडीएफसी लाइफYour insurace policy kit meKat gye12 सितंबर 2012=.2013 सेकरते आ रहे हैSub:your pollecy no.16263712HDFC LIFEइस policy की pmt के लिए बोला तो बैंक मैनेजर राजन सेतिया और उनकी टीम ने बोला आप को पहले एक Hdfc पॉलिसी और करवानी होगी तब आप के पैसे मिलेंगेफिर एचडीएफसी बैंक सितोगुनो की टीममेरे घर पर आ कर एक और एचडीएफसी पॉलिसी 50000 हजार की एक और पॉलिसी कर दी और बोले आप की रकम 15 दिन में आप के खाते में आएगी एचडीएफसी पॉलिसी न.1807775920 दिसंबर 2015 को 15 दिन छोड़ कर 15 महीने बीत गए पैसे खाते में नही आएफिर एचडीएफसी सीतोगुणों बैंक में गई तो बैंक मैनेजर ने बोला आप अबोहर एचडीएफसी ब्रांच में जाओ अबोहर एचडीएफसी लाइफ ब्रांच मे गई तो वहां स्माइल नाम का लड़का बैठा था उनका फोन न.9669697804 उस ने साफ मना कर दिया आप के पैसे नही मिलेंगे तो फिर राजन सेतिया बैंक मैनेजर से बात करवाई तो बैंक मैनेजर ने बोला हमे आप के डाकोमेंट दे दो आप के खाते में 10 दिन में पैसे आ जायेंगे 10 दिन छोड़ कर फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों में गईबैंक मैनेजर राजनसेतिया और योगेश बोले आप एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा करवाओ तब पैसे खाते में जमा होंगे हमारे पर भरोसा रखोफिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों की टीम ने घर पर आ कर 70000 हजार की एचडीएफसी लाइफYour policiy no. 19018322एचडीएफसी लाइफ10 मार्च 2017 को और कर दी एक महीने में आप के सारे पैसे खाते में आ जाएंगेमहीने बाद फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों बैंक में गईबैंक मैनेजर बोले आप के डाकोमेट जमा करवा दो 10 अप्रैल के बाद आप के पैसे खाते में आ जाएंगेचक्र लगा लगा कर थक गई अभी तक पैसे नही मिले22.11.2019 को एचडीएफसी बैंकब्रांच सीतो गुणों मैनेजर ने टीम को घर पर भेजा एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा हो जाए आप के पैसे मेरे से ले लेना और इस पॉलिसी की pmt 15 दिन बाद आप के खाते में आ जाएगीअगर नही आई तो सारे पैसे ब्याज समेत में दूंगा अभी तक मेरे पैसे नही मिलेफिर ये एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी और कर दीपॉलिसी न.22024567एचडीएफसी लाइफमहोदय आपसे नम्र निवेदन है कि (मेरे पैसे ब्याज समेत वापिस दिलवाए ) जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूंगी.धन्यवाद !दिनांक__ 20.2.2023प्रार्थी का नाम:Bunita Deviखाता संख्या: 50100010006588मोबाइल नं: 9877264170पता: VPO Kularn.Kullar District Fazilka Tesil Abohar Ward No.8 Home No.446हस्ताक्षर Vnita kasnia punjab

 

 सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

एचडीएफसी बैंक (शाखा सीतोगुनो.ब्रांच) पंजाब

विषय: (धोका धडी समस्या के लिए शिकायत कर रही हूं मेरे अकाउंट से हर साल 

पैसे कट रहे हैं

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (वनिता कासनियां  ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (सितोगुणो) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(50100010006588 अकाउंट नंबर ). श्रीमान मुझे अपना (जो समस्या के लिए शिकायत करना है  मेरे खाते से सारी रकम  (HDFC LIFE )

एचडीएफसी लाइफ

Your insurace policy kit me

Kat gye


12 सितंबर 2012=.2013 से

करते आ रहे है

Sub:your pollecy no.16263712

HDFC LIFE

इस policy की pmt के लिए बोला तो बैंक मैनेजर राजन सेतिया और उनकी टीम ने बोला आप को पहले एक Hdfc पॉलिसी और करवानी होगी तब आप के पैसे मिलेंगे

फिर एचडीएफसी बैंक सितोगुनो की टीम

मेरे घर पर आ कर एक और एचडीएफसी पॉलिसी  50000 हजार की एक और पॉलिसी कर दी और बोले आप की रकम 15 दिन में आप के खाते में आएगी 

एचडीएफसी पॉलिसी न.18077759


20 दिसंबर 2015 को


 15 दिन छोड़ कर 15 महीने बीत गए पैसे खाते में नही आए

फिर एचडीएफसी सीतोगुणों बैंक में गई तो बैंक मैनेजर ने बोला आप अबोहर एचडीएफसी ब्रांच में जाओ अबोहर एचडीएफसी लाइफ ब्रांच मे गई तो वहां स्माइल नाम का लड़का बैठा था उनका फोन न.9669697804 उस ने साफ मना कर दिया आप के पैसे नही मिलेंगे तो फिर राजन सेतिया बैंक मैनेजर से बात करवाई तो बैंक मैनेजर ने बोला हमे आप के डाकोमेंट दे दो आप के खाते में 10 दिन में पैसे आ जायेंगे 

10 दिन छोड़ कर फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों में गई

बैंक मैनेजर राजनसेतिया और योगेश बोले आप एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा करवाओ तब पैसे खाते में जमा होंगे हमारे पर भरोसा रखो

फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों की  टीम ने  

घर पर आ कर  70000 हजार की एचडीएफसी लाइफ

Your policiy no. 19018322

एचडीएफसी लाइफ


10 मार्च 2017 को और कर दी एक महीने में आप के सारे पैसे खाते में आ जाएंगे

महीने बाद फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों बैंक में गई

बैंक मैनेजर बोले आप के डाकोमेट जमा करवा दो 

10 अप्रैल के बाद आप के पैसे खाते में आ जाएंगे

चक्र लगा लगा कर थक गई अभी तक पैसे नही मिले

22.11.2019 को एचडीएफसी बैंकब्रांच सीतो गुणों मैनेजर ने टीम को घर पर भेजा  एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा हो जाए आप के पैसे मेरे से ले लेना और इस पॉलिसी की pmt 15 दिन बाद आप के खाते में आ जाएगी

अगर नही आई तो सारे पैसे ब्याज समेत में दूंगा  अभी तक मेरे पैसे नही मिले

फिर ये एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी और कर दी

पॉलिसी न.22024567

एचडीएफसी लाइफ

महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि (मेरे पैसे ब्याज समेत वापिस दिलवाए ) जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूंगी.

धन्यवाद !

दिनांक__ 20.2.2023


प्रार्थी का नाम:Bunita Devi

खाता संख्या: 50100010006588

मोबाइल नं: 9877264170

पता: VPO Kularn.Kullar District Fazilka Tesil Abohar Ward No.8 Home No.446

हस्ताक्षर Vnita kasnia punjab

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...