बलुवाना न्यूज पंजाब
सावधि जमा दरें: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। बैंक नए साल पर आपके करोड़ों खातेदारों को फिक्स्ड डिपॉजिट इक्विटी और सेविंग अकाउंट पर ज्यादा बेझिझक डील कर रहा है। इसके अलावा देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को बल्क एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.11 फीसदी तक ब्याज दर की गारंटी दे रहा है। इसके अलावा, पीएनबी (पीएनबी) ने अपने सेविंग कंपेयर का भी वेजेज में दिया है। आइए जानते हैं किन बैंकों पर ग्राहकों को कितना ब्याज मिल रहा है।
PNB की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहा इतना वेजेज दर-
बैंक ने अपने करोड़ के कम की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.00 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-
7 से 14 दिन की FD-3.50 प्रतिशत
15 से 45 दिन की एफडी-3.50 प्रतिशत
46 से 179 दिन की एफडी- 4.50 सेंट
180 से 270 दिन की FD-5.50 सेंट
271 से 1 साल तक की एफडी-5.50 फीसदी
1 साल की एफडी-6.75 फीसदी
1 साल से 665 दिन तक की एफडी-6.75 फीसदी
666 दिन की एफडी-7.25 फीसदी
667 दिन से 2 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी
2 से 3 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी
3 से 10 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी
PNB ने सेविंग खाते पर भी बढ़ाया ब्याज दर-
पंजाब नेशनल बैंक अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो चुका है. बैंक अपने 10 लाख से कम के सेविंग खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 10 लाख से 100 करोड़ तक की एफडी पर 2.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 100 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट पर के सेविंग खाते में पीएनबी ग्राहकों को 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
ICICI बैंक ने बल्क FD में किया इजाफा-
देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने भी नये साल पर ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया है. बैंक ने अपनी बल्क एफडी पर बढ़ोतरी का फैसला किया है और नई दरें 2 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि की एफडी के बारे में-
7 से 29 दिन की एफडी-4.50 फीसदी
30 से 45 दिन की एफडी-5.25 फीसदी
46 से 60 दिन की एफडी-5.50 फीसदी
61 से 90 दिन की एफडी-5.75 फीसदी
91 से 184 दिन की एफडी-6.25 फीसदी
185 से 270 दिन की एफडी-6.50 फीसदी
271 से 1 साल से कम की एफडी-6.65 फीसदी
1 साल से 15 महीने की एफडी-7.10 फीसदी
15 महीने से 2 साल तक की एफडी-7.15 फीसदी
2 साल से 3 साल तक की एफडी- 7.00 फीसदी
3 साल से 10 साल तक की एफडी- 6.75 फीसदी
पिछले साल RBI ने कई बार बढ़ाया रेपो रेट
No comments:
Post a Comment