Sunday, January 29, 2023
गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाये : एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 27 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पीडब्ल्यूडी तथा सैंटर गर्वनमैंट द्वारा गंगानगर रोड को हाईवे रोड फोर बाई फोर बनाने का काम चल रहा है। अबोहर आलमगढ़ बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इस बाईपास पर गोल चौक न होने के कारण अक्सर एक्सीडैंट होते हैं। एडवोकेट जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ बाईपास पर गोल चौक बनाया जाये ताकि एक्सीडैंट कम हों। उन्होंने बताया कि रात्रि 11.30 बजे एक ट्राला पिकअप से टकरा गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। इसी बीच गंगानगर से आ रही एक कार खड़े ट्राले से जा टकराई जिसमें चार लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। घायलों को गंगानगर रैफर किया गया। एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने कहा कि यहां पर जल्द से जल्द चौक बनाया जाये व लाईटों का प्रबंध किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात्रि समय वाहन धीरे चलायें व शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न जलायें। फोटो: जानकारी देते मक्खन लाल व एडवोकेट जीवन जोत बजाज, दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️ By वनिता कासनियां पंजाब फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Pr...
-
Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है? By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेट...
-
Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...
No comments:
Post a Comment