pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब : बलुवाना न्यूज पंजाब एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी विभोर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चक्किंग अभियान चलाया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 26 जनवरी को पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के निर्देशों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी अबोहर विभोर शर्मा, डीएसपी क्राईम और वूमैन गुरमीत सिंह, रेलवे थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कस्तूर लाल, नगर थाना 1 के जिम्मे पर्यवेक्षक परमजीत कुमार, चौकीदार के जिम्मे सबइंस्पेक्टर हिमेश कुमार , महिला कांस्टेबल, सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार, ऐसा भजन लाल, ऐसा वधावा सिंह, ऐसा कुंदन लाल, एएसआई केवल सिंह आदि ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी के साथ फाजिल्का के डॉग स्कॉड के इंचार्ज बग्गा सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और परफेक्ट चाकिंग की। इसके अलावा यात्रियों के सामान की भी चैकिंग की गई।एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई वाहन लावारिस राज्य में खड़ा है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि जनता की सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपने घरों के बाहर कैमरा लगाने की भी अपील की। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाती पुलिस। जीपीएस और पंप मैनेजर से लूटपाट करने वाले को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना के चार्ज परमजीत कुमार, सीआईए स्टाफ के चार्जेज चार्ज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सब्जी बाजार फाजिल्का रोड पर लूटपाट करने वाले दो जज जज अउ गिद्ध पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ ​​हैप्पी बेटा बलतेज सिंह को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अटैचब है कि इन दस्तावेजों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अभी इस मामले में दो दुर्घटना का आभास पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार अरे शीनू पुत्र धर्मचंद निवासी गांव किकरखेड़ा बता रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी सनकी होने के कारण मैरिज जारी करती है। जल्द ही उन्हें लाइक कर लिया जाएगा। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो: 2, जानकारी देते हुए पकड़े गए। उच्च न्यायालय से 306 के दायरे शंभू की जमानत बंधक अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ की अदालत में 306 के पंच नगर संत निवासी शंभु कुमार पुत्र चिमन लाल के वकील रिद्धम जज ने अपनी दलील पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी याचिका पेश की। अदालत ने दोनों तरफ की याचिका सुनने के बाद रिदम बजाज की याचिकाओं को देखते हुए शंभु कुमार की जमानत को बंधक बना लिया। गौतलब है कि नगर थाना पुलिस ने परमजीत कौर की पत्नी सोहन लाल निवासी कैलाश नगर अबोहर के बयानों पर अपने पति को परेशान करने के आरोप में मुकदमा नं. 87, 12.10.21 भांडस की धारा 306 आईपीसी के तहत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 5 लोगों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आज पुलिस ने छठे दशक शंभू को चकमा दिया। फोटो, शंभु कुमार फाइल फोटो व जानकारी एडवोकेट रिडम बजाज। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले पंचों को जेल भेजा गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभार बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गिरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले वायने वाले फैसला वकील अ. राजिंद्र कुमार बेटे हेतराम, आलम को राय दी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है। अवयस्क लड़कियों के 164 मामलों में अदालत ने मुकदमा दायर किया। नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए सहमत हुई। मैडीकल की रिपोर्ट आने के बाद स्ट्रीम 376, व पोस्को एक्ट की बढ़त की गई। आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर उसके नाबालिग लड़की को वामाने के आरोप में मुकदम नं. 9, 18.1.23 भांडस की धारा 363, 366ए, 376 के तहत राजिंद्र कुमार के वकील बेटे हेतराम निवासी आलमगढ़ में दर्ज मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों किन्नू तोडऩे का काम करते थे। राजिंद्र कुमार लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। फोटो:, पुलिस पार्टी व एक्स। जज अर्जुन सिंह की अदालत ने याचिका याचिका सिंह के हक में दीवार का स्टे जारी किया दूसरी पार्टी को 14 मार्च को तलब किया गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के जज अर्जुन सिंह की अदालत में हीचचैन सिंह निवासी सुप्रीम शहीद भगत सिंह नगर गली नं.1 ने अपने वकील अमित असीजा अउ बावा के माध्यम से पड़ौसियों की दीवार तोडऩे के मामले में एक अपील की दाखिल की। अदालत ने एडवोकेट असीजा उर्फ ​​बावा की दलीलों को सुनने के बाद दीवार का काम रोकने का राज्य जारी किया है ताकि किसी प्रकार का कोई काम न हो। दूसरी पार्टी सिंह, जगतार सिंह पुत्रा मेजर सिंह, रणबीर सिंह पुत्र बलकार द्वारा हीचचैन सिंह की दीवार तोडऩे का काम शुरू किया गया था जिससे उनके घर में दरार आ गई थी। सुखचैन सिंह पुत्र मान सिंह ने अपने वकील अमित असीजा के माध्यम से अदालत में मामला दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने दूसरी पार्टी बलकरण सिंह, जगतार सिंह पुत्र मेजर सिंह, रणबीर सिंह पुत्र बलकार 14 मार्च को तलब किया गया है। फोटो:5, वकील मकान की दीवार की जानकारी दें। तलवार की नोक पर लूट करने वाले को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह तलवार की नोक पर लूटपाट करने वाले दो चोरी को प्रेम कुमार त्रिलोक फुलवाड़े, निवासी ईदगाह गई गली न. 4 अबोहर व संदीप सिंह कल्याणे के बेटे काका सिंह निवासी किलियांवाली लिंक रोड अबोहर रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डॉक्युमेंट से रिमांड के दौरान कुछ सामान बरामद हुआ है। गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने तलवार की नोक पर मोबाईल छीनने व लूटपाट करने वाले दो आरोपी प्रेम कुमार त्रिलोक फुलवाड़े वासी ईदगाह बस्ती गली नं. 4 अबोहर व संदीप सिंह कल्याणे पुत्र काका सिंह वासी किलियांवाली लिंक रोड अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 17.1.23, भांदस की धारा 392 आईपीसी के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फोटो पुलिस पार्टी व आरोपी। निजी कम्पनी द्वारा थाने के बाहर लगाए बोर्डों से लोगों को हो रही सुविधा अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): एक निजी कम्पनी द्वारा थानों के बाहर थानों से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं जिससे लोगों को भी काफी सुविधा हो रही है। इन बोर्डों पर कम्पनी के नाम के अलावा थाने का नाम, थाना प्रभारी के नंबर भी अंकित किए गए हैं जिससे थानों का पता चलता है। वैसे तो कम्पनी यह सब अपने प्रचार के लिए करती हैं लेकिन इससे लोगों को भी सुविधा मिल रही है। फोटो:7, थाने के बाहर लगे बोर्ड। थाना खुईयांसरवर पुलिस व नगर थाना पुलिस ने दो भगौड़ों को काबू किया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह ने शराब मामले में भगौड़ा आरोपी बलजीत सिंह पुत्र पाला सिंह वासी दानेवाला सतकोसी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर नगर थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में भगौड़ा घोषित वीरू पुत्र सुरेश कुमार वासी कोठी फैज बैक साईड को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कीे न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फोटो: प्रतिशत व पुलिस पार्टी। बलुवाना न्यूज पंजाब क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें

Sunday, January 22, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी विभोर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चक्किंग अभियान चलाया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 26 जनवरी को पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के निर्देशों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी अबोहर विभोर शर्मा, डीएसपी क्राईम और वूमैन गुरमीत सिंह, रेलवे थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कस्तूर लाल, नगर थाना 1 के जिम्मे पर्यवेक्षक परमजीत कुमार, चौकीदार के जिम्मे सबइंस्पेक्टर हिमेश कुमार , महिला कांस्टेबल, सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार, ऐसा भजन लाल, ऐसा वधावा सिंह, ऐसा कुंदन लाल, एएसआई केवल सिंह आदि ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी के साथ फाजिल्का के डॉग स्कॉड के इंचार्ज बग्गा सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और परफेक्ट चाकिंग की। इसके अलावा यात्रियों के सामान की भी चैकिंग की गई।एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई वाहन लावारिस राज्य में खड़ा है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि जनता की सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपने घरों के बाहर कैमरा लगाने की भी अपील की। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाती पुलिस। जीपीएस और पंप मैनेजर से लूटपाट करने वाले को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना के चार्ज परमजीत कुमार, सीआईए स्टाफ के चार्जेज चार्ज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सब्जी बाजार फाजिल्का रोड पर लूटपाट करने वाले दो जज जज अउ गिद्ध पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ ​​हैप्पी बेटा बलतेज सिंह को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अटैचब है कि इन दस्तावेजों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अभी इस मामले में दो दुर्घटना का आभास पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार अरे शीनू पुत्र धर्मचंद निवासी गांव किकरखेड़ा बता रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी सनकी होने के कारण मैरिज जारी करती है। जल्द ही उन्हें लाइक कर लिया जाएगा। बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो: 2, जानकारी देते हुए पकड़े गए। उच्च न्यायालय से 306 के दायरे शंभू की जमानत बंधक अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ की अदालत में 306 के पंच नगर संत निवासी शंभु कुमार पुत्र चिमन लाल के वकील रिद्धम जज ने अपनी दलील पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी याचिका पेश की। अदालत ने दोनों तरफ की याचिका सुनने के बाद रिदम बजाज की याचिकाओं को देखते हुए शंभु कुमार की जमानत को बंधक बना लिया। गौतलब है कि नगर थाना पुलिस ने परमजीत कौर की पत्नी सोहन लाल निवासी कैलाश नगर अबोहर के बयानों पर अपने पति को परेशान करने के आरोप में मुकदमा नं. 87, 12.10.21 भांडस की धारा 306 आईपीसी के तहत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 5 लोगों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आज पुलिस ने छठे दशक शंभू को चकमा दिया। फोटो, शंभु कुमार फाइल फोटो व जानकारी एडवोकेट रिडम बजाज। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले पंचों को जेल भेजा गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभार बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गिरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले वायने वाले फैसला वकील अ. राजिंद्र कुमार बेटे हेतराम, आलम को राय दी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है। अवयस्क लड़कियों के 164 मामलों में अदालत ने मुकदमा दायर किया। नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए सहमत हुई। मैडीकल की रिपोर्ट आने के बाद स्ट्रीम 376, व पोस्को एक्ट की बढ़त की गई। आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर उसके नाबालिग लड़की को वामाने के आरोप में मुकदम नं. 9, 18.1.23 भांडस की धारा 363, 366ए, 376 के तहत राजिंद्र कुमार के वकील बेटे हेतराम निवासी आलमगढ़ में दर्ज मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों किन्नू तोडऩे का काम करते थे। राजिंद्र कुमार लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। फोटो:, पुलिस पार्टी व एक्स। जज अर्जुन सिंह की अदालत ने याचिका याचिका सिंह के हक में दीवार का स्टे जारी किया दूसरी पार्टी को 14 मार्च को तलब किया गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के जज अर्जुन सिंह की अदालत में हीचचैन सिंह निवासी सुप्रीम शहीद भगत सिंह नगर गली नं.1 ने अपने वकील अमित असीजा अउ बावा के माध्यम से पड़ौसियों की दीवार तोडऩे के मामले में एक अपील की दाखिल की। अदालत ने एडवोकेट असीजा उर्फ ​​बावा की दलीलों को सुनने के बाद दीवार का काम रोकने का राज्य जारी किया है ताकि किसी प्रकार का कोई काम न हो। दूसरी पार्टी सिंह, जगतार सिंह पुत्रा मेजर सिंह, रणबीर सिंह पुत्र बलकार द्वारा हीचचैन सिंह की दीवार तोडऩे का काम शुरू किया गया था जिससे उनके घर में दरार आ गई थी। सुखचैन सिंह पुत्र मान सिंह ने अपने वकील अमित असीजा के माध्यम से अदालत में मामला दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने दूसरी पार्टी बलकरण सिंह, जगतार सिंह पुत्र मेजर सिंह, रणबीर सिंह पुत्र बलकार 14 मार्च को तलब किया गया है। फोटो:5, वकील मकान की दीवार की जानकारी दें। तलवार की नोक पर लूट करने वाले को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह तलवार की नोक पर लूटपाट करने वाले दो चोरी को प्रेम कुमार त्रिलोक फुलवाड़े, निवासी ईदगाह गई गली न. 4 अबोहर व संदीप सिंह कल्याणे के बेटे काका सिंह निवासी किलियांवाली लिंक रोड अबोहर रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डॉक्युमेंट से रिमांड के दौरान कुछ सामान बरामद हुआ है। गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने तलवार की नोक पर मोबाईल छीनने व लूटपाट करने वाले दो आरोपी प्रेम कुमार त्रिलोक फुलवाड़े वासी ईदगाह बस्ती गली नं. 4 अबोहर व संदीप सिंह कल्याणे पुत्र काका सिंह वासी किलियांवाली लिंक रोड अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 17.1.23, भांदस की धारा 392 आईपीसी के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फोटो पुलिस पार्टी व आरोपी। निजी कम्पनी द्वारा थाने के बाहर लगाए बोर्डों से लोगों को हो रही सुविधा अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): एक निजी कम्पनी द्वारा थानों के बाहर थानों से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं जिससे लोगों को भी काफी सुविधा हो रही है। इन बोर्डों पर कम्पनी के नाम के अलावा थाने का नाम, थाना प्रभारी के नंबर भी अंकित किए गए हैं जिससे थानों का पता चलता है। वैसे तो कम्पनी यह सब अपने प्रचार के लिए करती हैं लेकिन इससे लोगों को भी सुविधा मिल रही है। फोटो:7, थाने के बाहर लगे बोर्ड। थाना खुईयांसरवर पुलिस व नगर थाना पुलिस ने दो भगौड़ों को काबू किया अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह ने शराब मामले में भगौड़ा आरोपी बलजीत सिंह पुत्र पाला सिंह वासी दानेवाला सतकोसी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर नगर थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में भगौड़ा घोषित वीरू पुत्र सुरेश कुमार वासी कोठी फैज बैक साईड को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कीे न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फोटो: प्रतिशत व पुलिस पार्टी। बलुवाना न्यूज पंजाब क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी विभोर शर्मा ने पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर चक्किंग अभियान चलाया

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 26 जनवरी को पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव के निर्देशों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी अबोहर विभोर शर्मा, डीएसपी क्राईम और वूमैन गुरमीत सिंह, रेलवे थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कस्तूर लाल, नगर थाना 1 के जिम्मे पर्यवेक्षक परमजीत कुमार, चौकीदार के जिम्मे सबइंस्पेक्टर हिमेश कुमार , महिला कांस्टेबल, सबइंस्पेक्टर राकेश कुमार, ऐसा भजन लाल, ऐसा वधावा सिंह, ऐसा कुंदन लाल, एएसआई केवल सिंह आदि ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी के साथ फाजिल्का के डॉग स्कॉड के इंचार्ज बग्गा सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और परफेक्ट चाकिंग की। इसके अलावा यात्रियों के सामान की भी चैकिंग की गई।एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इसके अलावा यदि कोई वाहन लावारिस राज्य में खड़ा है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि जनता की सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपने घरों के बाहर कैमरा लगाने की भी अपील की।

बलुवाना न्यूज पंजाब

फोटो:1, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाती पुलिस।



जीपीएस और पंप मैनेजर से लूटपाट करने वाले को पांच दिन की पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी विभोर शर्मा व नगर थाना के चार्ज परमजीत कुमार, सीआईए स्टाफ के चार्जेज चार्ज सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सब्जी बाजार फाजिल्का रोड पर लूटपाट करने वाले दो जज जज अउ गिद्ध पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ ​​हैप्पी बेटा बलतेज सिंह को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अटैचब है कि इन दस्तावेजों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अभी इस मामले में दो दुर्घटना का आभास पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार अरे शीनू पुत्र धर्मचंद निवासी गांव किकरखेड़ा बता रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी सनकी होने के कारण मैरिज जारी करती है। जल्द ही उन्हें लाइक कर लिया जाएगा।

बलुवाना न्यूज पंजाब

फोटो: 2, जानकारी देते हुए पकड़े गए।



उच्च न्यायालय से 306 के दायरे शंभू की जमानत बंधक

<h4>अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ की अदालत में 306 के पंच नगर संत निवासी शंभु कुमार पुत्र चिमन लाल के वकील रिद्धम जज ने अपनी दलील पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी याचिका पेश की। अदालत ने दोनों तरफ की याचिका सुनने के बाद रिदम बजाज की याचिकाओं को देखते हुए शंभु कुमार की जमानत को बंधक बना लिया।

गौतलब है कि नगर थाना पुलिस ने परमजीत कौर की पत्नी सोहन लाल निवासी कैलाश नगर अबोहर के बयानों पर अपने पति को परेशान करने के आरोप में मुकदमा नं. 87, 12.10.21 भांडस की धारा 306 आईपीसी के तहत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 5 लोगों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। आज पुलिस ने छठे दशक शंभू को चकमा दिया।

फोटो, शंभु कुमार फाइल फोटो व जानकारी एडवोकेट रिडम बजाज।



नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले पंचों को जेल भेजा गया

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभार बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई गिरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले वायने वाले फैसला वकील अ. राजिंद्र कुमार बेटे हेतराम, आलम को राय दी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है। अवयस्क लड़कियों के 164 मामलों में अदालत ने मुकदमा दायर किया। नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए सहमत हुई। मैडीकल की रिपोर्ट आने के बाद स्ट्रीम 376, व पोस्को एक्ट की बढ़त की गई। आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर उसके नाबालिग लड़की को वामाने के आरोप में मुकदम नं. 9, 18.1.23 भांडस की धारा 363, 366ए, 376 के तहत राजिंद्र कुमार के वकील बेटे हेतराम निवासी आलमगढ़ में दर्ज मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों किन्नू तोडऩे का काम करते थे। राजिंद्र कुमार लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

फोटो:, पुलिस पार्टी व एक्स।



जज अर्जुन सिंह की अदालत ने याचिका याचिका सिंह के हक में दीवार का स्टे जारी किया

दूसरी पार्टी को 14 मार्च को तलब किया गया

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के जज अर्जुन सिंह की अदालत में हीचचैन सिंह निवासी सुप्रीम शहीद भगत सिंह नगर गली नं.1 ने अपने वकील अमित असीजा अउ बावा के माध्यम से पड़ौसियों की दीवार तोडऩे के मामले में एक अपील की दाखिल की। अदालत ने एडवोकेट असीजा उर्फ ​​बावा की दलीलों को सुनने के बाद दीवार का काम रोकने का राज्य जारी किया है ताकि किसी प्रकार का कोई काम न हो। दूसरी पार्टी सिंह, जगतार सिंह पुत्रा मेजर सिंह, रणबीर सिंह पुत्र बलकार द्वारा हीचचैन सिंह की दीवार तोडऩे का काम शुरू किया गया था जिससे उनके घर में दरार आ गई थी। सुखचैन सिंह पुत्र मान सिंह ने अपने वकील अमित असीजा के माध्यम से अदालत में मामला दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने दूसरी पार्टी बलकरण सिंह, जगतार सिंह पुत्र मेजर सिंह, रणबीर सिंह पुत्र बलकार  

14 मार्च को तलब किया गया है।

फोटो:5, वकील मकान की दीवार की जानकारी दें।



तलवार की नोक पर लूट करने वाले को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह तलवार की नोक पर लूटपाट करने वाले दो चोरी को प्रेम कुमार त्रिलोक फुलवाड़े, निवासी ईदगाह गई गली न. 4 अबोहर व संदीप सिंह कल्याणे के बेटे काका सिंह निवासी किलियांवाली लिंक रोड अबोहर रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। डॉक्युमेंट से रिमांड के दौरान कुछ सामान बरामद हुआ है।

गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सर्बजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने तलवार की नोक पर मोबाईल छीनने व लूटपाट करने वाले दो आरोपी प्रेम कुमार त्रिलोक फुलवाड़े वासी ईदगाह बस्ती गली नं. 4 अबोहर व संदीप सिंह कल्याणे पुत्र काका सिंह वासी किलियांवाली लिंक रोड अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ  मुकदमा नं. 17.1.23, भांदस की धारा 392 आईपीसी के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

फोटो पुलिस पार्टी व आरोपी।




निजी कम्पनी द्वारा थाने के बाहर लगाए बोर्डों से लोगों को हो रही सुविधा

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): एक निजी कम्पनी द्वारा थानों के बाहर थानों से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए हैं जिससे लोगों को भी काफी सुविधा हो रही है। इन बोर्डों पर कम्पनी के नाम के अलावा थाने का नाम, थाना प्रभारी के नंबर भी अंकित किए गए हैं जिससे थानों का पता चलता है। वैसे तो कम्पनी यह सब अपने प्रचार के लिए करती हैं लेकिन इससे लोगों को भी सुविधा मिल रही है।

फोटो:7, थाने के बाहर लगे बोर्ड।


थाना खुईयांसरवर पुलिस व नगर थाना पुलिस ने दो भगौड़ों को काबू किया

अबोहर, 21 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह ने शराब मामले में भगौड़ा आरोपी बलजीत सिंह पुत्र पाला सिंह वासी दानेवाला सतकोसी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर नगर थाना 2 की पुलिस ने चोरी के मामले में भगौड़ा घोषित वीरू पुत्र सुरेश कुमार वासी कोठी फैज बैक साईड को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कीे न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

फोटो: प्रतिशत व पुलिस पार्टी।

बलुवाना न्यूज पंजाब 

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें

No comments:

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...