बलुवाना न्यूज पंजाब
पत्नी को खर्चा न देने के आरोप में पति सतपाल को पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 1 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): महिला अदालत के न्यायाधीश मैडम अर्चना कम्बोज ने निशा रानी पत्नी सतपाल के हक में खर्चा देने के निर्देश जारी किये थे। पति सतपाल पुत्र बलराज वासी गली नं.1, सच्चा सौदा डेरा के पीछे फाजिल्का ने अपनी पत्नी को खर्चा नहीं दिया। निशा के वकील संदीप बजाज ने अदालत में एक अपील दायर की। अदालत द्वारा सतपाल के गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सतपाल को काबू करने में सफलता हासिल की है।
फोटेा:6 आरोपी व पुलिस पार्टी।
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
अबोहर-गंगानगर रोड पर रेलवे पुल बनाने की मांग
अबोहर, 1 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्री गंगानगर रोड अबोहर फाटक पर पुल पास हो चुका है। फाटक बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। माल गाड़ी आती है तो एक-एक घंटे फाटक बंद रहता है। जिसके कारण लोगों को अपना कीमती समय भी खराब करना पड़ता है। इसके अलावा जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो फाटक बंद होने पर उन्हें फाटक के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि जब पुल पास हो चुका है तो उसे बनाने में देर क्यों की जा रही है। समाजसेवी राजू चराया व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व आकाशदीप उर्फ सोनू ने मांग की है कि श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो 5 : बंद फाटक व जानकारी देते राजू चराया, संजय व रजत लूथरा
2 किलो अफीम मामले में भगौड़े आरोपी को 8 साल बाद पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 1 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी देहाती विभोर शर्मा ने अदालत से भगौड़ा हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 2 किलो अफीम मामले में 8 साल से भगौड़ा आरोपी बर्दीचंद पुत्र हीरालाल वासी जैसलमेर राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने 30.10.2010 को दो किलो अफीम सहित बर्दीचंद को काबू किया था। बर्दीचंद ने फिरोजपुर सैशन कोर्ट से जमानत करवाई और उसके बाद वह अदालत में पेश नहीं हुआ। जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज राकेश बांसल ने 2014 में उसे भगौड़ा घोषित कर दिया। आज उसे काबू किया गया।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
बहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने व दहेज के लिए परेशान करने वाली सास वीना रानी काबू
अबोहर, 1 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह ने बहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने व दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकालने के आरोप में सास वीना रानी पत्नी राकेश कुमार वासी दशमेश नगर गली नं. 3-4 जलालाबाद को काबू करने में सफलता हासिल की है। महिला को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने रेणू पत्नी सागर कुमार वासी दशमेश नगर गली नं. 3 अबोहर के बयानों के आधार पर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने व दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में मुकदमा नं. 93, 16.11.22 भांदस की धारा 116, 511, 506, 498ए, 406, 34आईपीसी के तहत पति सागर कुमार पुत्र राकेश कुमार, ससुर राकेश कुमार पुत्र कुंदन लाल, देवर राज कुमार पुत्र राकेश कुमार, सास वीना रानी पत्नी राकेश कुमार वासी दशमेश नगर गली नं. 3-4 जलालाबाद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रेणू रानी का आरोप है कि उसका पति उसे अक्सर दहेज के लिए परेशान करता है तथा उसे घर से निकाल दिया है। उसके पति के हिमाचल की लडक़ी के साथ संबंध है। रेणू का आरोप है कि उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की। उसके 2 बच्चे हैं।
इधर थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो:3 आरोपी सास, जानकारी देती पुलिस व शिकायतकर्ता रेणू व उसके बच्चे।
18 किलो चूरा पोस्त आरोपी ट्राला चालक को जेल भेजा
अबोहर, 1 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश ने 18 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी ट्राला चालक हरनेक सिंह पुत्र काबल सिंह को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश ने अपनी टीम के साथ सैयदांवाली सेमनाले के पास ट्राला चालक हरनेक सिंह पुत्र काबल सिंह वासी जताला, लक्खो के बहराम जिला फिरोजपुर को 18 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था। पुलिस ने उसे काबू कर पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो:2, आरोपी को ले जाती पुलिस।
एडवोकेट संदीप बजाज के निवास पर बाला जी का कीर्तन सम्पन्न
अबोहर, 1 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): एडवोकेट संदीप बजाज के निवास स्थान गंगा विहार कालोनी अबोहर में नववर्ष के उपलक्ष्य में व सुख-शांति हेतू बाला जी महाराज का कीर्तन किया गया। इस मौके पर नरसेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया व अन्य सदस्यों ने बाला जी का गुणगान किया। परिवार के सभी सदस्यों ने बाला जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। रमेश बजाज, सुदर्शन बजाज, राजेश बजाज, राधा बजाज, संदीप बजाज, शिप्रा बजाज, रिदम, मुस्कान, सृष्टि, उमंग, सूर्या व समस्त बजाज परिवार उपस्थित था। इसके अलावा बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अमनदीप धारवाल उर्फ बब्बू, अमृतपाल तिन्ना, आर.एस. फोर, साहब राम, आनंद गुप्ता, अरविंद सेतिया व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो:1, बाला जी का आशीर्वाद लेता बजाज परिवार व अन्य।
No comments:
Post a Comment