बलुवाना न्यूज पंजाब
नगर थाना पुलिस ने दो चोरों को चोरी के मोबाईल सहित काबू किया
अबोहर, 05 जनवरी (बलुवाना न्यूज चैनल): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व गुरमीत सिंह ने महाराणा प्रताप मार्किट के निकट दो युवकों को चोरी के एक मोबाईल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सुखविंद्र सिंह उर्फ बंटी पुत्र जगसीर सिंह वासी सुभाष नगर अबोहर, शंटी कुमार पुत्र पृथ्वीराज वासी आर्यनगर के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी।
ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
लूटपाट व छीना झपटी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा
अबोहर, 05 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा ने बताया कि अबोहर शहर में बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करेें। उन्होंने बताया कि धुंध अधिक होने के कारण सीसीटीवी फुटेज भी काम नहीं आती। यदि किसी को लुटेरों या लूटपाट करने वालों के बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को मोबाईल ं. 85588-00816, 85588-00817, 85588-00841, 85588-00842 पर सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि यदि जनता सहयोग करे तो ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने मोबाईल शॉप संचालकों व ज्वैलर्स से अपील की है कि चोरी का सामान न खरीदें। यदि कोई चोरी का सामान खरीदता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:7, जानकारी देते डीएसपी गुरविंद्र सिंह संघा व डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना प्रभारी परमजीत कुमार।
शहर में बिगड़ी लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर विधायक जाखड़ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग
अबोहर, 05 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने आज नगर निगम में पहुंच कर मेयर विमल ठठई, डिप्टी मेयर गणपत राम व सभी पार्षदों की मौजूदगी में फाजिल्का के एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह के साथ शहर मेें बिगड़ी रही लॉड एंड आर्डर की स्थिति को लेकर मीटिंग की। इस दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि यदि पुलिस ने इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि शहर में लॉड एंड आर्डर बुरी तरह बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने में नाकामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि अबोहर में लगातार लूटपाट व छीना झपटी की घटनाएं हो रही हैं। कभी कोई कापे की नोक पर नगदी छीन ले जाता है तो कहीं किसी की बालियां झपट ली जाती हैं। मोबाईल छीनना तो आम बात हो गई है। विधायक ने कहा कि पुलिस यदि ठीक ढंग से काम करे तो इन घटनाओं को रोका जा सकता है।
इस अवसर पर पार्षद सोनू अरोड़ा, छिंद्रपाल, बब्बू नागपाल, मंगतराए बठला, डॉ. सतीश नरूला, डॉ. मुकेश, सत्यवान शाक्य, लक्की, निशांत सिंह, नरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, राज कुमार, विक्की शर्मा व अन्य पार्षद मौजूद थे।
फोटो:6, नगर निगम में मीटिंग करते विधायक संदीप जाखड़ व पुलिस अधिकारी।
युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला मुख्य आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 05 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले मुख्य आरोपी रविंद्र शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा वासी अजीमगढ़ निकट नागा बाबा डेरा अबोहर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार इस मामले में रविंद्र शर्मा की बेटी गुणगन शर्मा, बेटा अरूण शर्मा, भाभी सोनिया पत्नी अश्वनी कुमार अभी फरार बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरतार किया जायेगा। नगर थाना 2 की पुलिस ने राकेश कुमार पुत्र सतपाल वासी अजीमगढ़ के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 109, 30.12.22 भांदस की धारा 116 व राकेश कुमार की मौत होने के बाद 306 में बढ़ौतरी की गई है।
रेलवे पुलिस द्वारा चैकिंग की गई
अबोहर, 05 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): गणतंत्र दिवस के मद्देजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। आज रेलवे थाना प्रभारी कस्तूर लाल, एएसआई भजन लाल, एएसआई वधवा सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की चैकिंग की। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि स्टेशन या गाड़ी में पड़ी लावारिस वस्तु को न छुएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
फोटो:4, चैकिंग करती रेलवे पुलिस।
No comments:
Post a Comment