pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Wednesday, February 1, 2023

सूर्य को नमन करने की प्रथा यूं ही चली आ रही है। By वनिता कासनियां पंजाब ऊर्जा का स्त्रोत माना जाने वाले सूर्य को नमन करने वाले इस योग को सर्वश्रेष्ठ योग की श्रेणी में रखा गया है। दरअसल, सूर्य की पहली किरण के साथ ही अघर्य देकर मंत्रोच्चारण का विधान है। क्या आप जानते है कि सूर्य नमस्कार (Sun salutation) 12 तरह के योगा पोज़िज को मिलाकर पूर्ण होता है। जो हमारी बॉडी और माइंड को स्वस्थ रखने का काम करता है। आइए जानते हैं सूर्य नमस्कार (Surya namaskar) को करने के स्टेप्स और इसके फायदों के बारे में (Benefits of surya namaskar) । गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर की सफलता से फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सन सेल्युटेशन (Sun salutation) यानि सूर्य नमस्कार में एक रिकार्ड कायम किया है। दरअसल, आफ्टर डिलीवरी वेटलॉस (weight loss) करने के बाद उन्होंने सूर्य नमस्कार के 108 राउंडस पूरे किए हैं। सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर अनुष्का परवानी के मार्गदर्शन में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस मकाम को हासिल किया। चेहरे पर हम दम स्माइल रखने वाली आलिया की वर्कआउट और योग करते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फिटनेस (Fitness) को लेकर बेहद सतर्क रहने वाली आलिया बहुत जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नज़र आएंगीं। yog rhega asardarयोग का नियमित अभ्यास लिवर को डी टॉक्स करता है। चित्र : शटरस्टॉक 1. रेसपिरेटरी सिस्टम को बनाए संतुलित योग के दौरान सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया फेफड़ों को मज़बूत बनाती है। इससे लंग्स पर अधिक दबाव नहीं आता है और वो रिलैक्स रहते हैं। सूर्य नमस्कार के 12 योग रेसपिरेटरी सिस्टम को संतुलित करने का काम करता है। 2.डाइजेशन को मज़बूत बनाए इससे पाचनतंत्र मज़बूत होता है और पेट संबधी रोगों से राहत मिलती है। इससे भूख न लगने की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही कब्ज से भी राहत मिलती है। 3.शरीर में लचीलापन बढ़ता है पचास की उम्र के बाद शरीर को नीचे झुकने, उठने और बैठने में थोड़ी तकलीफ होने लगती है। दरअसल, शरीर में स्टिफनैस बढ़ने लगती है। ऐसे में शरीर मं लचीलापन बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम ज़रूरी है। यदि आप दिनभर बैठकर काम करते है और पीठ अकड़ जाती है। ऐसे में सूर्य नमस्कार आपकी कमर दर्द और पीठ दर्द की समस्रू से राहत दिलाता है। 4.वज़न को करे नियंत्रित सूर्य नमस्कार आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे करने से शरीर के सभी अंगों पर ज़ोर पड़ता है और शरीर की अनावश्यक चर्बी आने आप कम होने लगती है। 5.हड्डियां होंगी मज़बूत सूर्य की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी हड्डियों को मज़बूती प्रदान करता है। इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी समस्याएं भी अपने आप दूर हो जाती है। 6. नींद न आने की दिक्कत दूर इसे करने से नींद न आने की दिक्कत दूर हो जाती है। दरअसल इन आसनों को करने में तन और मन दोनों को शांति का अनुभव होता है। जब बॉडी पूरी तरह से रिल्क्स हो जाती है और थक जाती है तो ऐसे में अच्छी नींद आती है। इससे शरीर मे हैप्पी हार्मोन रिलीज़ होते हैं। skandaasan se karen apn periods regular सूर्य की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी हड्डियों को मज़बूती प्रदान करता है। इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी समस्याएं भी अपने आप दूर हो जाती है। चित्र शटरस्टॉक 7.बाल झड़ने की समस्या से मुक्ति नियमित योग करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू हो जाता है। इससे न सिर्फ चेहरे पर निखार बढ़ने लगता है बल्कि एक्ने की समस्या भी खत्म हो जाती है। साथ ही निरतंर बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है। सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन समय से पहले सफेद हो रहे बालों की दिक्कत पर भी अंकुश लगाने का काम करते हैं। 8. पीरियड्स की समस्या होगी दूर सूर्य नमस्कार हमारे शरीर को एकि्अव और उर्जा से भरपूर रखता है। ये आसन थायरॉयड गलैंड को स्टिम्यूलेट करने का करते हैं। इसके अलावा रूटीन सूर्य नमस्कार की प्रैक्टिस से महिलाओं को अनियमित मासिक धर्म चक्र को रेगयुलर करने और डिलीवरी के समय में मदद करता है। साथ ही चेहरे को ग्लोई बनाने में मदद करता है और समय से पहले चेरे पर दिखने वाली झुर्रियों को पनपने से रोकता है। प्राणायाम, आसन, मेडिटेशन और जप को मिलाकर होने वाला सूर्य नमस्कार एक स्थूल व्यायाम है। वाह लाइफ की फांउडर और योग प्रेक्टिशनर सुमिता गुप्ता ने हेल्थशॉटस को सूर्य नमस्कार के स्टेपस और इससे हाने वाले फायदों की जानकारी दी। आइए जानते हैं, इसे करने का तरीका। आइए जानते हैं, 12 आसनों को जोड़कर बने सूर्य नमस्कार करने की विधि को स्टेप बाय स्टेप 1 प्रणामासन इसके लिए आप पैर के दोनों पंजों को जोड़कर सीधे खड़े हो जाएं। अंदर की ओर सांस लें। इसके बाद दोनों हाथों को मिलाकर प्रणाम की मुद्रा में आएं। 2 उधर्वहस्तउत्तनासन अगर प्रणाम की मुद्रा में ही पीठ को पीछे की ओर झुकाएं। हाथों को सिर के उपर से पीछे की ओर ले जाएं। 3 पादहस्तासन अब ब्रैथ रिलीज करते हुए हाथों से दोनों पैरों को छूएं। इसके बाद सिर से घुटनों को छूएं। 4 अश्व संचालनासन अब दाएं घुटने को मोड़े और बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं। पीछे की ओर पैर सीधा करें और सिर उपर रखें। 5 पर्वतासन अब दोनों पैरों को पीछे की ओर ले जाएं। हाथों को मोड़ें और पुशअप्स की पोज़िशन लें। 6 अष्टांगनमनासन अब उल्टे होकर सिर, नाक और घुटने समेत सभी अंगों को ऩमीन पर लगाएं। 7 भुजंगासन अब दोनों हाथों को ज़मीन पर टिकाते हुए सिर को पीछे की ओर ले जाएं। 8 पर्वतासन इसमें दोनों पैरों और हाथों को जमीन पर टिकाएं। कमर को उपर की ओर उठा दें। 9 दक्षिण अश्व संचालनासन अब बाएं घुटने को मोड़ें और दाएं पैर को पीछे की ओर खीचें। इस आसन में सिर उपर की ओर रहेगा। 10 पादहस्तासन अब सांस छोड़ते हुए खड़े हो जाएं। दोनों हाथों से पैरो को पकड़ें और घुटने के बीच सिर को टिका दें। 11.हस्तोत्तानासन अब सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को नमस्कार की मुदा में पीछे की ओर ले जाएं। 12 नमस्कार मुद्रा अब दोनों हाथों को जोड़े और आंखे बद करके सीधे खड़े हो जाएं। फिर सूर्य नमस्कार करें। ये भी पढ़ें- अल्जाइमर के रिस्क को कम करने में कारगर हैं ये योगासन, जानें इन्हें करने की विधि

  

 सूर्य को नमन करने की प्रथा यूं ही चली आ रही है।

By वनिता कासनियां पंजाब

 ऊर्जा का स्त्रोत माना जाने वाले सूर्य को नमन करने वाले इस योग को सर्वश्रेष्ठ योग की श्रेणी में रखा गया है। 

दरअसल, सूर्य की पहली किरण के साथ ही अघर्य देकर मंत्रोच्चारण का विधान है।

 क्या आप जानते है कि सूर्य नमस्कार (Sun salutation) 12 तरह के योगा पोज़िज को मिलाकर पूर्ण होता है। जो हमारी बॉडी और माइंड को स्वस्थ रखने का काम करता है। आइए जानते हैं सूर्य नमस्कार (Surya namaskar) को करने के स्टेप्स और इसके फायदों के बारे में (Benefits of surya namaskar) ।

गंगूबाई काठियावाड़ी  और आरआरआर की सफलता से फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सन सेल्युटेशन (Sun salutation) यानि सूर्य नमस्कार में एक रिकार्ड कायम किया है। दरअसल, आफ्टर

डिलीवरी वेटलॉस (weight loss) करने के बाद उन्होंने सूर्य नमस्कार के 108 राउंडस पूरे किए हैं। सेलिब्रिटी योगा ट्रेनर अनुष्का परवानी के मार्गदर्शन में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस मकाम को हासिल किया। चेहरे पर हम दम स्माइल रखने वाली आलिया की वर्कआउट और योग करते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फिटनेस (Fitness) को लेकर बेहद सतर्क रहने वाली आलिया बहुत जल्द रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नज़र आएंगीं।

yog rhega asardarयोग का नियमित अभ्यास लिवर को डी टॉक्स करता है। चित्र : शटरस्टॉक

1. रेसपिरेटरी सिस्टम को बनाए संतुलित

योग के दौरान सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया फेफड़ों को मज़बूत बनाती है। इससे लंग्स पर अधिक दबाव नहीं आता है और वो रिलैक्स रहते हैं। सूर्य नमस्कार के 12 योग रेसपिरेटरी सिस्टम को संतुलित करने का काम करता है।

2.डाइजेशन को मज़बूत बनाए

इससे पाचनतंत्र मज़बूत होता है और पेट संबधी रोगों से राहत मिलती है। इससे भूख न लगने की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही कब्ज से भी राहत मिलती है।

3.शरीर में लचीलापन बढ़ता है

पचास की उम्र के बाद शरीर को नीचे झुकने, उठने और बैठने में थोड़ी तकलीफ होने लगती है। दरअसल, शरीर में स्टिफनैस बढ़ने लगती है। ऐसे में शरीर मं लचीलापन बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम ज़रूरी है। यदि आप दिनभर बैठकर काम करते है और पीठ अकड़ जाती है। ऐसे में सूर्य नमस्कार आपकी कमर दर्द और पीठ दर्द की समस्रू से राहत दिलाता है।

4.वज़न को करे नियंत्रित

सूर्य नमस्कार आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे करने से शरीर के सभी अंगों पर ज़ोर पड़ता है और शरीर की अनावश्यक चर्बी आने आप कम होने लगती है।

5.हड्डियां होंगी मज़बूत

सूर्य की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी हड्डियों को मज़बूती प्रदान करता है। इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी समस्याएं भी अपने आप दूर हो जाती है।

6. नींद न आने की दिक्कत दूर

इसे करने से नींद न आने की दिक्कत दूर हो जाती है। दरअसल इन आसनों को करने में तन और मन दोनों को शांति का अनुभव होता है। जब बॉडी पूरी तरह से रिल्क्स हो जाती है और थक जाती है तो ऐसे में अच्छी नींद आती है। इससे शरीर मे हैप्पी हार्मोन रिलीज़ होते हैं।

skandaasan se karen apn periods regular
सूर्य की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी हड्डियों को मज़बूती प्रदान करता है। इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी समस्याएं भी अपने आप दूर हो जाती है। चित्र शटरस्टॉक

7.बाल झड़ने की समस्या से मुक्ति

नियमित योग करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सुचारू हो जाता है। इससे न सिर्फ चेहरे पर निखार बढ़ने लगता है बल्कि एक्ने की समस्या भी खत्म हो जाती है। साथ ही निरतंर बाल झड़ने की समस्या से राहत मिलती है। सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन समय से पहले सफेद हो रहे बालों की दिक्कत पर भी अंकुश लगाने का काम करते हैं।

8. पीरियड्स की समस्या होगी दूर

सूर्य नमस्कार हमारे शरीर को एकि्अव और उर्जा से भरपूर रखता है। ये आसन थायरॉयड गलैंड को स्टिम्यूलेट करने का करते हैं। इसके अलावा रूटीन सूर्य नमस्कार की प्रैक्टिस से महिलाओं को अनियमित मासिक धर्म चक्र को रेगयुलर करने और डिलीवरी के समय में मदद करता है। साथ ही चेहरे को ग्लोई बनाने में मदद करता है और समय से पहले चेरे पर दिखने वाली झुर्रियों को पनपने से रोकता है।

प्राणायाम, आसन, मेडिटेशन और जप को मिलाकर होने वाला सूर्य नमस्कार एक स्थूल व्यायाम है। वाह लाइफ की फांउडर और योग प्रेक्टिशनर सुमिता गुप्ता ने हेल्थशॉटस को सूर्य नमस्कार के स्टेपस और इससे हाने वाले फायदों की जानकारी दी। आइए जानते हैं, इसे करने का तरीका।

आइए जानते हैं, 12 आसनों को जोड़कर बने सूर्य नमस्कार करने की विधि को स्टेप बाय स्टेप

1 प्रणामासन

इसके लिए आप पैर के दोनों पंजों को जोड़कर सीधे खड़े हो जाएं। अंदर की ओर सांस लें। इसके बाद दोनों हाथों को मिलाकर प्रणाम की मुद्रा में आएं।

2 उधर्वहस्तउत्तनासन

अगर प्रणाम की मुद्रा में ही पीठ को पीछे की ओर झुकाएं। हाथों को सिर के उपर से पीछे की ओर ले जाएं।

3 पादहस्तासन

अब ब्रैथ रिलीज करते हुए हाथों से दोनों पैरों को छूएं। इसके बाद सिर से घुटनों को छूएं।

4 अश्व संचालनासन

अब दाएं घुटने को मोड़े और बाएं पैर को पीछे की ओर ले जाएं। पीछे की ओर पैर सीधा करें और सिर उपर रखें।

5 पर्वतासन

अब दोनों पैरों को पीछे की ओर ले जाएं। हाथों को मोड़ें और पुशअप्स की पोज़िशन लें।

6 अष्टांगनमनासन

अब उल्टे होकर सिर, नाक और घुटने समेत सभी अंगों को ऩमीन पर लगाएं।

7 भुजंगासन

अब दोनों हाथों को ज़मीन पर टिकाते हुए सिर को पीछे की ओर ले जाएं।

8 पर्वतासन

इसमें दोनों पैरों और हाथों को जमीन पर टिकाएं। कमर को उपर की ओर उठा दें।

9 दक्षिण अश्व संचालनासन

अब बाएं घुटने को मोड़ें और दाएं पैर को पीछे की ओर खीचें। इस आसन में सिर उपर की ओर रहेगा।

10 पादहस्तासन

अब सांस छोड़ते हुए खड़े हो जाएं। दोनों हाथों से पैरो को पकड़ें और घुटने के बीच सिर को टिका दें।

11.हस्तोत्तानासन

अब सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को नमस्कार की मुदा में पीछे की ओर ले जाएं।

12 नमस्कार मुद्रा

अब दोनों हाथों को जोड़े और आंखे बद करके सीधे खड़े हो जाएं। फिर सूर्य नमस्कार करें।

ये भी पढ़ें- अल्जाइमर के रिस्क को कम करने में कारगर हैं ये योगासन, जानें इन्हें करने की विधि

Tuesday, January 31, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 👳🏻‍♂️▪️◼️◾ CM भगवंत मान बोले पंजाब की जनता से किया हर वादा पूरा किया जा रहा है 🟡 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के सिर्फ 10 महीने में युवाओं को 26,074 नौकरियां दी हैं। मान ने 188 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के समारोह के दौरान स्थानीय नगर निकाय भवन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एक नई क्रांति देख रहा है, जहां युवाओं को सरकारी नौकरियों से सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह में पूरी तरह से पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के साथ योग्यता के आधार पर 26,074 नौकरियां दी गई हैं। यह सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि आने वाले दिनों में और नौकरियां दी जाएंगी। CM ने कहा कि जहां अन्य दलों ने पिछले साल राज्य में चुनावों के दौरान लोगों से वादे किए थे, वहीं आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने उन वादों को पूरा करने की गारंटी दी थी। उन्होंने कहा कि एक-एक करके ये सभी गारंटियां पूरी की जा रही हैं। 'आप' पिछले साल मार्च में पंजाब में सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी को भी पिछले साल 1 जुलाई से पूरा कर दिया। हाल में खोले गए 500 आम आदमी क्लिनिक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये क्लिनिक हर मरीज का डेटा ऑनलाइन रखते हैं जिससे राज्य में जानलेवा बीमारियों से निपटने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। मान ने आरोप लगाया कि राज्य में बनी पिछली सरकारों ने पंजाब का धन लूटा है और कहा कि जिन लोगों ने सरकारी खजाने से पैसा लूटा है, उन्हें दंडित किया जाएगा▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🎞️ ➡️ "शहजादा" की रिलीज एक सप्ताह आगे खिसकी 🟡 कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसा "पठान" की कामयाबी को देखते हुए किया गया है. अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी. पहले इसे 10 फरवरी को रिलीज होना था. इस तरह "पठान" के लिए रास्ता साफ करते हुए "शहजादा" के निर्माताओं ने यह सयाना कदम उठाया है. शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हैं जबकि फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इस तरह "पठान" की सूनामी आने वाली कई फिल्मों की रिलीज पर असर डाल सकती है. फिल्म के निर्माताओं ने यह कदम शाहरुख खान और "पठान" को सम्मान दिखाते हुए उठाया है▪️ 👩‍🦰🏏🏆 भारत फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से निपटेगा 🟡 दक्षिण अफ्रीका में भारत, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला T20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. इसमें टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है. अब 2 फरवरी को फाइनल मैच होगा . भारत का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. यह मैच ईस्ट लंदन में खेला जाएगा▪️ 🏏👩‍❤️‍👨 विराट कोहली पत्नी संग ऋषिकेश पहुंचे 🟡 टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है. विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. कोहली अब पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंच गए हैं. ऋषिकेश में विराट-अनुष्का स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंचे हैं. स्वामी दयानंंद गिरि PM नरेंद्र मोदी के गुरू थे. बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं▪️ हालांकि घरेलू मैदानों पर भारत को हराना इतना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 सालों में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. ऐसे में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम से हमेशा कड़ी चुनौती मिली है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि इस बार सीरीज में किसका पलड़ा भारी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का पैंट कमिंस से सामना काफी दिलचस्प होने वाला है ⭕भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल 1️⃣ पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर 2️⃣दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली 3️⃣तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला 4️⃣चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद ▪️ 🇮🇳 🏏 🇳🇿 फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं दुनियां भर की निगाहें, हर मैच होगा महत्वपूर्ण , क्रिकेट पंडित कह रहे हैं की इस बार फाइनल हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य ‼️ बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज खेल रही है, लेकिन अब हर किसी की नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया जहां इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में टॉप है, वहीं भारत दूसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज काफी दिलचस्प रहने वाली है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भी बेहद खास है. इस टेस्ट सीरीज से ही यह फैसला होगा कि इस साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना तय माना जा रहा है. दूसरी टीम कौन होगी, यह काफी हद तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 4 टेस्ट मैचों के नतीजे तय करेंगे. ऐसे में इस सीरीज दुनिया की नजरें हैं. अब तक के समीकरण के हिसाब से देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही WTC फाइनल हो सकता है. अगर भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को 2-0, 3-0, 4-0 या 3-1 से जीत लेती है तो वह टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर नंबर-1 बन जाएगी. WTC Points Table और टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप पर है. वह पिछले एक साल में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू मैदानों पर एकतरफा शिकस्त दे चुकी हैं. वहीं वह पाकिस्तान में भी जाकर उन्हें मात दिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुई है और टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो पिछले एक साल के टेस्ट आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं. भारत को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम महज श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ ही जीत हासिल कर सकी है. 🇮🇳 🏑 ✒️हॉकी विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने दिया इस्तीफ़ा ⭕हाल ही में संपन्न हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा था, टीम इंडिया ने अपना अभियान नौवें स्थान पर समाप्त किया था। हॉकी वर्ल्ड कप में घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भारतीय टीम नॉक आउट दौर से पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच ने अपना इस्तीफ़ा दिया है। भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने पद छोड़ दिया है । इस वर्ल्ड कप में जर्मनी की टीम चैम्पियन बनी है। भारतीय टीम का अभियान नौवें स्थान के साथ समाप्त हो गया था।▪️ 💨💦☔ जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त, हिमस्खलन की दी चेतावनी▪️ 🇳🇵🗳️ नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव 9 मार्च को 🟡नेपाल में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 मार्च को मतदान होगा। देश के निर्वाचन आयोग ने यह घोषणा की। स्मरण रहे नेपाल की मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है▪️ 🌏 👤🇮🇳 रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में G 20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे▪️ 🇺🇸 ↪️ 🇦🇫 ↪️ किसको दिए किसके पास पहुंचे 🟡 अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार का इस्तेमाल कई आतंकी संगठन कश्मीर में धाक जमाने के लिए कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल खतरनाक मंसूबों के लिए किया जा सकता है. अमेरिकी समाचार पोर्टल NBC ने जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की शह पर कश्मीर में हिंसक वारदातों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के पास एम4, एम16 और अन्य अमेरिका निर्मित हथियार तथा गोला-बारूद मिले हैं, जो 30 साल के संघर्ष में शायद ही कभी देखे गए हैं. साल 2021 में जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस गई तो पूरा देश तालिबान के कब्जे में आ गया और वहां छोड़े गए हथियारों का इस्तेमाल अब कई चरमपंथी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि अब तक बरामद अधिकांश हथियार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) या लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के हैं, दोनों पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हैं, जिन्हें अमेरिका आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित कर चुका है▪️ 👤👹 🎵 सिंगर कैलाश खैर पर हमला , बोतले फैंकी गईं 🟡 कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर पर हमला किए जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, सिंगर कैलाश खेर पर हमले के बाद उनके सेहत के संबंध में कोई अपडेट नहीं है। बताया जा रहा है कि रविवार को कैलाश खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कंसर्ट में शामिल होने गए थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग खेर पर कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे▪️ 👤➰ उसे फांसी की सजा मिली ⭕उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को NIA कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल 2022 को आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर पर हमला किया था▪️ 😱 ‼️11 हजार नौकरियां खत्म करने के कुछ माह बाद फेसबुक के CEO ने दिए और छंटनी के संकेत 🟡 फेसबुक की मूल कंपनी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने हाल की आंतरिक बैठक में कंपनी में और छंटनी की आशंका जताई है. कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्‍म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई है▪️ ✈️ 🚨✈️दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, एक में सवार थे AP के CM ‼️ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। वो विजयवाड़ा से विशेष विमान के जरिए दिल्ली आ रहे थे, लेकिन अचानक प्लेन में कुछ खराबी आ गई। ऐसे में पायलट ने उसे सुरक्षित गन्नवरम एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। फिलहाल CM रेड्डी और विमान में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं।जानकारी के मुताबिक सीएम रेड्डी दो दिन के दौरे पर दिल्ली आने वाले थे। वहां पर आज आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है। जिसमें उनको शामिल होना था। ऐसे में उन्होंने विशेष विमान के जरिए उड़ान भरी। अधिकारियों के मुताबिक टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट को तकनीकी दिक्कत का पता चल गया था। ऐसे में उन्होंने विमान को वापस गन्नवरम एयरपोर्ट पर उतार दिया। वहीं दूसरी ओर केरल के कोचीन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। ये विमान शारजाह से आ रहा था। कोचीन एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक विमान में 193 पैसेंजर और 6 क्रू शामिल थे। रात को 8 बजे के करीब प्लेन के हाइड्रोलिक में खराबी का पता चला। इसके बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई। जिस पर रात करीब 8.26 पर विमान सुरक्षित रनवे पर वापस उतरा▪️ 🇦🇫 ↪️↩️ तालिबान सुप्रीमो अखुंदजादा के तख्तापलट की तैयारी , औरतों की पढ़ाई पर रोक बनी वजह ‼️ अफगानिस्तान के शीर्ष सूत्रों से पता चला है कि महिलाओं की शिक्षा के मुद्दे पर बढ़ती हताशा से सरकार की एकता टूटने का खतरा है. प्रथम उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर या अमीर-उल-मोमिनीन को अखुंदजादा की जगह पर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है▪️ 👤🕹️✅ आसाराम बापू को आज मिलेगी सजा , ब्लातकार के आरोप में जेल में है बंद⭕ कथित आसाराम बापू को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. आसाराम को अपनी अनुयायी से रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. गुजरात की गांधीनगर कोर्ट इस केस में आज सजा का ऐलान कर देगी . आपको बता दें कि आसाराम बापू सूरत की दो बहनों से बलात्कार के मामले में आरोपी चल रहे थे. इस क्रम में गांधीनगर के सत्र न्यायालय ने उसे दोषी ठहराया है. इस मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. लेकिन पर्याप्त सबूत न होने को लेकर आसाराम को छोड़कर शेष अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था. इन आरोपियों में आसाराम की पत्नी और बेटी समेत 6 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. आपको बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं. उसको जिस मामले में दोषी ठहराया गया है, उसमें सूरत की दो बहनों ने 2013 में आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था. एक बहन ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि नारायण साईं ने तीन सालों (2002 से 2005 ) तक उसके साथ कई बार बलात्कार किया . शिकायत में बताया गया कि पीड़िता सूरत स्थित आसाराम के आश्रम में ही रहती थी. जिसका फायदा उठाकर नारायण साईं ने उसके साथ रेप किया. वहीं, दूसरी बहन ने नारायण साईं के पिता आसाराम पर भी रेप के आरोप लगाए थे. पुलिस में दोनों बहनों की ओर से अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी▪️ 🌞🎇 5️⃣7️⃣ वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ऐसा तारा जो सूरज से भी है 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमकीला ‼️अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तारा खोज निकाला है, जिसकी चमक सूरज से भी 57 हजार करोड़ गुना ज्‍यादा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, चूंकि ये धरती से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. इसलिए हम उसे देख नहीं पा रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह चमकदार तारा गर्म गैसों का बड़ा गोला है. हालांकि, अभी तक किसी भी वैज्ञानिक ने ये दावे से नहीं कहा है कि ये तारा है या सुपरनोवा है. फिलहाल वैज्ञानिक ये समझने में जुटे हैं कि इसे क्‍या कहा जाए. फिर कुछ वैज्ञानिक इसे तारा तो कुछ सुपरनोवा कह रहे हैं. अंतरिक्ष में मौजूद इस चमकदार चीज को सुपरनोवा कहने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अब तक खोजे गए मैग्‍नेटार में सबसे ज्‍यादा चमकीली और ताकतवर है. ओहायो स्‍टेट यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर क्रिजिस्‍तॉफ स्‍टानेक का कहना है कि अगर ये सुपरनोवा यानी मैग्‍नेटार है तो ये पावर के पैमान में 1 से 10 के बीच नहीं, बल्कि 11 पर आएगा. उनका कहना है कि आज तक ऐसा ताकतवर सुपनोवा कभी नहीं खोजा गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक खोजे गए सबसे ताकतवर सुपरनोवा के मुकाबले भी इसकी चमक करीब 200 गुना तक ज्‍यादा है. वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का यहां तक दावा है कि अगर तारामंडल में ज्ञात सभी तारों को जोड़ दिया जाए तो भी इसकी चमक के सामने फीके पड़ जाएंगे. इस पैमाने पर ये सुपरनोवा या मैग्‍नेटार या तारा सभी तारों की एकजुट चमक के मुकाबले भी 20 गुना ज्‍यादा होगी. स्‍टानेक ने कहा कि इस चीज के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता हे. हम अभी यही नहीं समझ पा रहे कि ये क्‍या है. इसमें इतनी चमक क्‍यों है?▪️ 🇵🇰 💥 6️⃣4️⃣ पेशावर कांड में मरने वालों की संख्या 64 हुई ◾पाकिस्तान के पेशावर शहर में भीषण बम ब्लास्ट में अब तक 64 लोगों के मौत हो गई है, वहीं लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर है। डॉन न्यूज टीवी पर दिखाए गए फुटेज के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में विस्फोट की सूचना मिली है। वहीं, टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है, कि विस्फोट उस समय हुआ जब नमाज़ अदा की जा रही थी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान (TTP) ने ली है। डॉनन्यूज टीवी के मुताबिक, इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं, जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि फिलहाल 64 की मौत और लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर है और ये बम धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर नमाज़ के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था और उसी वक्त उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे ज़ोहर की नमाज़ अदा करने वाले दर्जनों नमाजी घायल हो गए। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, ज्यादातर घायलों की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। वहीं, जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ है, वो एक VIP इलाका है और बड़े पुलिस अधिकारियों के घर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इलाका पुलिस लाइन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले थे। वहीं, धमाके के दौरान मस्जिद में करीब 400 से ज्यादा लोगों के होने की पुष्टि की गई है और धमाके बाद मस्जिद पूरी तरह से गिर गया है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। मस्जिद में चार लेयर की सिक्योरिटी थी। करीब 300 पुलिसकर्मी मस्जिद में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे ▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब वा

 सबसे बड़ी खबर


बलुवाना न्यूज पंजाब


👳🏻‍♂️▪️◼️◾ CM भगवंत मान बोले पंजाब की जनता से किया हर वादा पूरा किया जा रहा है  🟡 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के सिर्फ 10 महीने में युवाओं को 26,074 नौकरियां दी हैं। मान ने 188 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के समारोह के दौरान स्थानीय नगर निकाय भवन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एक नई क्रांति देख रहा है, जहां युवाओं को सरकारी नौकरियों से सशक्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह में पूरी तरह से नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के साथ योग्यता के आधार पर 26,074 नौकरी दी गई है। यह सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि आने वाले दिनों में और नौकरी दी गई अवधारणाओं। सीएम ने कहा कि जहां अन्य पार्टियों ने पिछले साल राज्य में चुनावों के दौरान लोगों से कहा था, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने उन वायदों को पूरा करने की वजह दी थी। उन्होंने कहा कि एक-एक करके ये सभी गारंटी पूरी की जा रही हैं। 'आप' पिछले साल मार्च में पंजाब में सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी पिछले साल 1 जुलाई से पूरा कर दिया। हाल में लाइनअप 500 आम आदमी क्लिनिक को लेकर पेज ने कहा कि ये क्लिनिक हर मरीज का डेटा ऑनलाइन रखता है जिससे राज्य में बीमारियों से निपटने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। मान ने आरोप लगाया कि राज्य में पिछले बने हुए पंजाब का धन लूटा है और कहा कि जिन लोगों ने सरकार से पैसा लूटा है, उन्हें बदल दिया जाएगा▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब


🎞️ ➡️ "शहजादा" की रिलीज एक सप्ताह आगे खिसकी 🟡  कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. ऐसा "पठान" की कामयाबी को देखते हुए किया गया है. अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होगी. पहले इसे 10 फरवरी को रिलीज होना था. इस तरह "पठान" के लिए रास्ता साफ करते हुए "शहजादा" के निर्माताओं ने यह सयाना कदम उठाया है. शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हैं जबकि फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इस तरह "पठान" की सूनामी आने वाली कई फिल्मों की रिलीज पर असर डाल सकती है. फिल्म के निर्माताओं ने यह कदम शाहरुख खान और "पठान" को सम्मान दिखाते हुए उठाया है▪️



/>


👩‍🦰🏏🏆 भारत फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका से निपटेगा  🟡 दक्षिण अफ्रीका में  भारत, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला T20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. इसमें टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है. अब 2 फरवरी को फाइनल मैच होगा . भारत का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा. यह मैच ईस्ट लंदन में खेला जाएगा▪️




🏏👩‍❤️‍👨  विराट कोहली पत्नी संग ऋषिकेश पहुंचे 🟡 टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है. विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. कोहली अब पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंच गए हैं. ऋषिकेश में विराट-अनुष्का स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंचे हैं. स्वामी दयानंंद गिरि PM नरेंद्र मोदी के गुरू थे. बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं▪️ 



हालांकि घरेलू मैदानों पर भारत को हराना इतना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 सालों में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. ऐसे में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम से हमेशा कड़ी चुनौती मिली है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि इस बार सीरीज में किसका पलड़ा भारी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा  और विराट कोहली  का पैंट कमिंस  से सामना काफी दिलचस्प होने वाला है

⭕भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

1️⃣ पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

2️⃣दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

3️⃣तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

4️⃣चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद ▪️



🇮🇳 🏏 🇳🇿 फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाली टेस्ट सीरीज  पर हैं दुनियां भर की निगाहें, हर मैच होगा महत्वपूर्ण , क्रिकेट पंडित कह रहे हैं की इस बार फाइनल हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य ‼️ बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज खेल रही है, लेकिन अब हर किसी की नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  पर है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया जहां इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में टॉप है, वहीं भारत दूसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज काफी दिलचस्प रहने वाली है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के हिसाब से भी बेहद खास है. इस टेस्ट सीरीज से ही यह फैसला होगा कि इस साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना तय माना जा रहा है. दूसरी टीम कौन होगी, यह काफी हद तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 4 टेस्ट मैचों के नतीजे तय करेंगे. ऐसे में इस सीरीज दुनिया की नजरें हैं. अब तक के समीकरण के हिसाब से देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही WTC फाइनल हो सकता है. अगर भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को 2-0, 3-0, 4-0 या 3-1 से जीत लेती है तो वह टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर नंबर-1 बन जाएगी. WTC Points Table और टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप पर है. वह पिछले एक साल में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को अपने घरेलू मैदानों पर एकतरफा शिकस्त दे चुकी हैं. वहीं वह पाकिस्तान में भी जाकर उन्हें मात दिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुई है और टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो पिछले एक साल के टेस्ट आंकड़े कुछ खास नहीं रहे हैं. भारत को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम महज श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ ही जीत हासिल कर सकी है.




🇮🇳 🏑 ✒️हॉकी विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने दिया इस्तीफ़ा ⭕हाल ही में संपन्न हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा था, टीम इंडिया ने अपना अभियान नौवें स्थान पर समाप्त किया था।  हॉकी वर्ल्ड कप में घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भारतीय टीम नॉक आउट दौर से पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच ने अपना इस्तीफ़ा दिया है। भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने पद छोड़ दिया है । इस वर्ल्ड कप में जर्मनी की टीम चैम्पियन बनी है। भारतीय टीम का अभियान नौवें स्थान के साथ समाप्त हो गया था।▪️



💨💦☔ जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त, हिमस्खलन की दी चेतावनी▪️



🇳🇵🗳️ नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव 9 मार्च को 🟡नेपाल में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 मार्च को मतदान होगा। देश के निर्वाचन आयोग ने यह घोषणा की। स्मरण रहे  नेपाल की मौजूदा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है▪️


🌏 👤🇮🇳 रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में G 20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे▪️


🇺🇸 ↪️ 🇦🇫  ↪️  किसको दिए किसके पास पहुंचे 🟡 अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा छोड़े गए हथियार का इस्तेमाल कई आतंकी संगठन कश्मीर में धाक जमाने के लिए कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल खतरनाक मंसूबों के लिए किया जा सकता है. अमेरिकी समाचार पोर्टल NBC ने जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान की शह पर कश्मीर में हिंसक वारदातों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के पास एम4, एम16 और अन्य अमेरिका निर्मित हथियार तथा गोला-बारूद मिले हैं, जो 30 साल के संघर्ष में शायद ही कभी देखे गए हैं. साल 2021 में जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस गई तो पूरा देश तालिबान के कब्जे में आ गया और वहां छोड़े गए हथियारों का इस्तेमाल अब कई चरमपंथी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि अब तक बरामद अधिकांश हथियार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) या लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के हैं, दोनों पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हैं, जिन्हें अमेरिका आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित कर चुका है▪️


👤👹 🎵 सिंगर कैलाश खैर पर हमला , बोतले फैंकी गईं 🟡 कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर पर हमला किए जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान सिंगर पर बोतल फेंकी गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और खेर पर बोतल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल, सिंगर कैलाश खेर पर हमले के बाद उनके सेहत के संबंध में कोई अपडेट नहीं है। बताया जा रहा है कि रविवार को कैलाश खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कंसर्ट में शामिल होने गए थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग खेर पर कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे▪️


👤➰ उसे फांसी की सजा मिली ⭕उत्तर प्रदेश के गोरखपुर  में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को NIA कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल 2022 को आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर पर हमला किया था▪️


😱 ‼️11 हजार नौकरियां खत्म करने के कुछ माह बाद फेसबुक के CEO ने दिए और छंटनी के संकेत 🟡 फेसबुक की मूल कंपनी Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने हाल की आंतरिक बैठक में कंपनी में और छंटनी की आशंका जताई  है. कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्‍म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई है▪️



✈️ 🚨✈️दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग, एक में सवार थे AP के CM ‼️ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। वो विजयवाड़ा से विशेष विमान के जरिए दिल्ली आ रहे थे, लेकिन अचानक प्लेन में कुछ खराबी आ गई। ऐसे में पायलट ने उसे सुरक्षित गन्नवरम एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। फिलहाल CM रेड्डी और विमान में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं।जानकारी के मुताबिक सीएम रेड्डी दो दिन के दौरे पर दिल्ली आने वाले थे। वहां पर आज आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है। जिसमें उनको शामिल होना था। ऐसे में उन्होंने  विशेष विमान के जरिए उड़ान भरी। अधिकारियों के मुताबिक टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट को तकनीकी दिक्कत का पता चल गया था। ऐसे में उन्होंने विमान को वापस गन्नवरम एयरपोर्ट पर उतार दिया। वहीं दूसरी ओर केरल के कोचीन एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। ये विमान शारजाह से आ रहा था। कोचीन एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक विमान में 193 पैसेंजर और 6 क्रू शामिल थे।  रात को 8 बजे के करीब प्लेन के हाइड्रोलिक में खराबी का पता चला। इसके बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई। जिस पर रात करीब 8.26 पर विमान सुरक्षित रनवे पर वापस उतरा▪️


🇦🇫 ↪️↩️ तालिबान सुप्रीमो अखुंदजादा के तख्तापलट की तैयारी , औरतों की पढ़ाई पर रोक बनी वजह ‼️ 

अफगानिस्तान के शीर्ष सूत्रों से पता चला है कि महिलाओं की शिक्षा के मुद्दे पर बढ़ती हताशा से सरकार की एकता टूटने का खतरा है. प्रथम उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर या अमीर-उल-मोमिनीन को अखुंदजादा की जगह पर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है▪️


👤🕹️✅ आसाराम बापू को आज मिलेगी सजा , ब्लातकार के आरोप में जेल में है बंद⭕ कथित आसाराम बापू को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. आसाराम को अपनी अनुयायी से रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. गुजरात की गांधीनगर कोर्ट इस केस में आज सजा का ऐलान कर देगी . आपको बता दें कि आसाराम बापू सूरत की दो बहनों से बलात्कार के मामले में आरोपी चल रहे थे. इस क्रम में गांधीनगर के सत्र न्यायालय ने उसे दोषी ठहराया है. इस मामले में कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. लेकिन पर्याप्त सबूत न होने को लेकर आसाराम को छोड़कर शेष अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था. इन आरोपियों में आसाराम की पत्नी और बेटी समेत 6 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. आपको बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं. उसको जिस मामले में दोषी ठहराया गया है, उसमें सूरत की दो बहनों ने 2013 में आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था. एक बहन ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि नारायण साईं ने तीन सालों (2002 से 2005 ) तक उसके साथ कई बार बलात्कार किया . शिकायत में बताया गया कि पीड़िता सूरत स्थित आसाराम के आश्रम में ही रहती थी. जिसका फायदा उठाकर नारायण साईं ने उसके साथ रेप किया. वहीं, दूसरी बहन ने नारायण साईं के पिता आसाराम पर भी रेप के आरोप लगाए थे. पुलिस में दोनों बहनों की ओर से अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी▪️



🌞🎇 5️⃣7️⃣ वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ऐसा तारा जो सूरज से भी है 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा चमकीला ‼️अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तारा खोज निकाला है, जिसकी चमक सूरज से भी 57 हजार करोड़ गुना ज्‍यादा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, चूंकि ये धरती से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. इसलिए हम उसे देख नहीं पा रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह चमकदार तारा गर्म गैसों का बड़ा गोला है. हालांकि, अभी तक किसी भी वैज्ञानिक ने ये दावे से नहीं कहा है कि ये तारा है या सुपरनोवा है. फिलहाल वैज्ञानिक ये समझने में जुटे हैं कि इसे क्‍या कहा जाए. फिर कुछ वैज्ञानिक इसे तारा तो कुछ सुपरनोवा कह रहे हैं.

अंतरिक्ष में मौजूद इस चमकदार चीज को सुपरनोवा कहने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अब तक खोजे गए मैग्‍नेटार में सबसे ज्‍यादा चमकीली और ताकतवर है. ओहायो स्‍टेट यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर क्रिजिस्‍तॉफ स्‍टानेक का कहना है कि अगर ये सुपरनोवा यानी मैग्‍नेटार है तो ये पावर के पैमान में 1 से 10 के बीच नहीं, बल्कि 11 पर आएगा. उनका कहना है कि आज तक ऐसा ताकतवर सुपनोवा कभी नहीं खोजा गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक खोजे गए सबसे ताकतवर सुपरनोवा के मुकाबले भी इसकी चमक करीब 200 गुना तक ज्‍यादा है. वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का यहां तक दावा है कि अगर तारामंडल में ज्ञात सभी तारों को जोड़ दिया जाए तो भी इसकी चमक के सामने फीके पड़ जाएंगे. इस पैमाने पर ये सुपरनोवा या मैग्‍नेटार या तारा सभी तारों की एकजुट चमक के मुकाबले भी 20 गुना ज्‍यादा होगी. स्‍टानेक ने कहा कि इस चीज के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता हे. हम अभी यही नहीं समझ पा रहे कि ये क्‍या है. इसमें इतनी चमक क्‍यों है?▪️



🇵🇰 💥 6️⃣4️⃣ पेशावर कांड में मरने वालों की संख्या 64 हुई  ◾पाकिस्तान के पेशावर शहर में भीषण बम ब्लास्ट में अब तक 64  लोगों के मौत हो गई है, वहीं लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर है। डॉन न्यूज टीवी पर दिखाए गए फुटेज के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में विस्फोट की सूचना मिली है। वहीं, टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है, कि विस्फोट उस समय हुआ जब  नमाज़ अदा की जा रही थी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान (TTP) ने ली है। डॉनन्यूज टीवी के मुताबिक, इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं, जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि फिलहाल 64 की मौत और लगभग 200 लोगों के घायल होने की खबर है और ये बम धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर नमाज़ के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था और उसी वक्त उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे ज़ोहर की नमाज़ अदा करने वाले दर्जनों नमाजी घायल हो गए। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जियो न्यूज के मुताबिक, ज्यादातर घायलों की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। वहीं, जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ है, वो एक VIP इलाका है और बड़े पुलिस अधिकारियों के घर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इलाका पुलिस लाइन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले थे। वहीं, धमाके के दौरान मस्जिद में करीब 400 से ज्यादा लोगों के होने की पुष्टि की गई है और धमाके बाद मस्जिद पूरी तरह से गिर गया है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। मस्जिद में चार लेयर की सिक्योरिटी थी। करीब 300 पुलिसकर्मी मस्जिद में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे ▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब


वा


Monday, January 30, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब किलियांवाली में दुकान पर चोरी करने वाला गगनदीप सिंह पहने हुए, दो दिन की पुलिस रिमांड पर, दूसरा बिचार एडिशनल चेतावनी बलजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव किलियांवाली में एक दुकान पर रात को चोरी करने वाले दशक गगन दीप अरे दीपा सन सुखदेव सिंह निवासी किलवालीयां को कहा है जबकि दूसरा पंच विनोद नाथ पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी किलियांवाली अभी बताया जा रहा है। सेंस गगनदीप कोर्ट में पेश किया गया। उचित न्यायधीश ने उससे पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने राकेश पुत्र जसवंत निवासी किलियांवाली के बयानों पर उनकी दुकान में चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा नं. मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच जारी है। 380 आईपीसी के तहत गगनदीप अर दीपा व विनोद नाथ निवासी किलियांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।380 आईपीसी के तहत गगनदीप अर दीपा व विनोद नाथ निवासी किलियांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। फोटो:1, पुलिस पार्टी चुनाव। चालक 20 किलो पोस्ट सहित, दो के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब) : फिरोजपुर के दबंग रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दावों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली कोमुक्त करने और एक सामाजिक अधिकार के खिलाफ कार्रवाई करना चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभार इंसपेक्टर बलजीत सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान से आ ट्रक पीबी 08 सीएच 9577 को रोककर खड़ी ली तो ट्रक में 20 किलो चुरा पोस्ट बरामद हुआ। दस की पहचान बिक्कर सिंह बिल्कुल बिक बेटारम काबल सिंह निवासी तपाबाठ थाना रॉ पक्का डिस्ट्रिक्ट तरनतारन के रूप में हुई। घटना के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। जजमेंट का जज मैडम रूबीना जोसन ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड भेजा गया। फोटो:2, पुलिस पार्टी चुनाव। 12 किलो पोस्ट सहित दो भाई जुआ, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब) : फिरोजपुर के दबंग रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दावों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली कोमुक्त करने और एक सामाजिक अधिकार के खिलाफ कार्रवाई करना चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभार एकबाल सिंह, एआईएसआई जसविंद्र सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गश्त सेमनाला सैयदांवाली की तरफ जा रही थी कि सामने से दो भाई हाथ में झोला के लिए संदेह स्थिति में दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो झोलों में से 12 किलो चूरा पोस्ट बरामद हुआ। पकड़े गए निशाने की पहचान बेअंत सिंह पुत्र सुखमंदिर सिंह व लक्की पुत्र सुखमंदिर सिंह निवासी वार्ड नं. 11 जिला मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों बहनों के खिलाफ सदर थाना में अबोहर में मुकदमा नं. 07, 29.01। 2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों नाबालिग जज अर्जुन सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। उचित न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी। चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो काबू, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू) : फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सुखविंद्र सिंह मलोट चौक पर खड़े थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू किया व उनसे चोरी का एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया। आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू पुत्र कारज सिंह वासी बल्लुआना ढाणी ठाकरदास, चानण सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी सराभा नगर गली नं.4 सीडफार्म अबोहर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज कर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी। खबर छपने के बाद रानी झांसी मार्किट में शुरू हुए विकास कार्य अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब) : रानी झांसी मार्किट में पिछले काफी समय से बंद पड़े विकास कार्यों के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों व दुकानदारों ने विधायक संदीप जाखड़ व नगर निगम मेयर के समक्ष अपनी समस्या रखी। जिसके बाद रानी झांसी मार्किट में बंद पड़े विकास कार्य पुन: शुरू हो गये। लोगों ने विधायक संदीप जाखड़ व मेयर विमल ठठई का आभार व्यक्त किया है। फोटो 5: रानी झांसी मार्किट में चल रहे विकास कार्य चोरी के मोबाईल, मोटरसाईकिल व साईकिल सहित हरबिंद्र सिंह काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, स्पैशल टीम के सदस्य एएसआई नवदीप शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी चोरी के मोटरसाईकिल, मोबाईल खरीदने वाले आरोपी हरविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। हरबिंद्र सिंह 84 मोबाईल, 10 मोटरसाईकिल, 1 मोपड़, चार साईकिल बरामद किये हैं। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरविंद्र सिंह चोरी का सामान खरीदता था। चोरी का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। ठाकर आबादी में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। उनकी निशानदेही पर यह सफलता मिली है। आरोपी हरविंद्र सिंह को अदालत में पेश किया गया जहां से 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से बरीकी से पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि इसके पास और कितना सामान है। जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा। फोटो:6, जानकारी देते डीएसपी सुखविंद्र सिंह। चोरी के आरोपियों चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): ठाकर आबादी गली नं. 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन आरोपी गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार वासी गली नं.7 ईदगाह बस्ती व करण पुत्र तुलगी राम वासी ईदगाह बस्ती को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि ठाकर आबादी गली नं. 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने घात लगाकर लाखों रूपये सामान की चोरी की थी। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन आरोपी गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार वासी गली नं.7 ईदगाह बस्ती व करण पुत्र तुलगी राम वासी ईदगाह बस्ती को काबू करने में सफलता हासिल की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाईंड आकाश पुत्र ुसुरेश कुमार फरार है जिसे जल्द काबू किया जायेगा। यह आरोपी ई-रिक्शा चलाकर गलियों में घूमते हैं। जिस मकान पर ताला लगा होता है उसपर धावा बोल देते हैं। तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। आज तीनों को दोबारा दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी। प्रेमी जोड़े ने घर से भाग करवाई शादी, घरवालों ने तोड़ा नाता अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): मलोट रोड निवासी विनेश कुमार बिल्कुल बाबू ने अपनी प्रेमिका रानी को शादी का झांसा देकर ऑफर किया है। दोनों ने आपस में राजस्थान के गंगानगर में शादी कर ली है। लड़की के पिता सुरेश कुमार ने हल्फिया बयान देकर जानकारी दी कि उसने अपनी बेटी देवी रानी से नाता तोड़ लिया है। वह अपनी बेटी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता। सुरसुकुमार ने कहा कि मेरी बेटी अपनी अच्छी-बुरे की खुद की जिम्मेवारी लेगी। अबोहर क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

किलियांवाली में दुकान पर चोरी करने वाला गगनदीप सिंह पहने हुए, दो दिन की पुलिस रिमांड पर, दूसरा बिचार

एडिशनल चेतावनी बलजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव किलियांवाली में एक दुकान पर रात को चोरी करने वाले दशक गगन दीप अरे दीपा सन सुखदेव सिंह निवासी किलवालीयां को कहा है जबकि दूसरा पंच विनोद नाथ पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी किलियांवाली अभी बताया जा रहा है। सेंस गगनदीप कोर्ट में पेश किया गया। उचित न्यायधीश ने उससे पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने राकेश पुत्र जसवंत निवासी किलियांवाली के बयानों पर उनकी दुकान में चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा नं. मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच जारी है। 380 आईपीसी के तहत गगनदीप अर दीपा व विनोद नाथ निवासी किलियांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।380 आईपीसी के तहत गगनदीप अर दीपा व विनोद नाथ निवासी किलियांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

फोटो:1, पुलिस पार्टी चुनाव।


चालक 20 किलो पोस्ट सहित, दो के पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब) : फिरोजपुर के दबंग रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दावों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली कोमुक्त करने और एक सामाजिक अधिकार के खिलाफ कार्रवाई करना चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभार इंसपेक्टर बलजीत सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान से आ ट्रक पीबी 08 सीएच 9577 को रोककर खड़ी ली तो ट्रक में 20 किलो चुरा पोस्ट बरामद हुआ। दस की पहचान बिक्कर सिंह बिल्कुल बिक बेटारम काबल सिंह निवासी तपाबाठ थाना रॉ पक्का डिस्ट्रिक्ट तरनतारन के रूप में हुई। घटना के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। जजमेंट का जज मैडम रूबीना जोसन ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड भेजा गया।

फोटो:2, पुलिस पार्टी चुनाव।



12 किलो पोस्ट सहित दो भाई जुआ, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब) : फिरोजपुर के दबंग रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दावों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली कोमुक्त करने और एक सामाजिक अधिकार के खिलाफ कार्रवाई करना चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभार एकबाल सिंह, एआईएसआई जसविंद्र सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गश्त सेमनाला सैयदांवाली की तरफ जा रही थी कि सामने से दो भाई हाथ में झोला के लिए संदेह स्थिति में दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो झोलों में से 12 किलो चूरा पोस्ट बरामद हुआ। पकड़े गए निशाने की पहचान बेअंत सिंह पुत्र सुखमंदिर सिंह व लक्की पुत्र सुखमंदिर सिंह निवासी वार्ड नं. 11 जिला मुक्तसर साहिब के रूप में हुई। दोनों बहनों के खिलाफ सदर थाना में अबोहर में मुकदमा नं. 07, 29.01। 2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों नाबालिग जज अर्जुन सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। उचित न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।



चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो काबू, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू) : फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सुखविंद्र सिंह मलोट चौक पर खड़े थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू किया व उनसे चोरी का एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया। आरोपियों की पहचान अजय उर्फ अज्जू पुत्र कारज सिंह वासी बल्लुआना ढाणी ठाकरदास, चानण सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी सराभा नगर गली नं.4 सीडफार्म अबोहर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज कर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।



खबर छपने के बाद रानी झांसी मार्किट में शुरू हुए विकास कार्य

अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब) : रानी झांसी मार्किट में पिछले काफी समय से बंद पड़े विकास कार्यों के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों व दुकानदारों ने विधायक संदीप जाखड़ व नगर निगम मेयर के समक्ष अपनी समस्या रखी। जिसके बाद रानी झांसी मार्किट में बंद पड़े विकास कार्य पुन: शुरू हो गये। लोगों ने विधायक संदीप जाखड़ व मेयर विमल ठठई का आभार व्यक्त किया है।

फोटो 5: रानी झांसी मार्किट में चल रहे विकास कार्य



चोरी के मोबाईल, मोटरसाईकिल व साईकिल सहित हरबिंद्र सिंह काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, स्पैशल टीम के सदस्य एएसआई नवदीप शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी चोरी के मोटरसाईकिल, मोबाईल खरीदने वाले आरोपी हरविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। हरबिंद्र सिंह 84 मोबाईल, 10 मोटरसाईकिल, 1 मोपड़, चार साईकिल बरामद किये हैं। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरविंद्र सिंह चोरी का सामान खरीदता था। चोरी का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। ठाकर आबादी में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। उनकी निशानदेही पर यह सफलता मिली है। आरोपी हरविंद्र सिंह को अदालत में पेश किया गया जहां से 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से बरीकी से पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि इसके पास और कितना सामान है। जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा।



फोटो:6, जानकारी देते डीएसपी सुखविंद्र सिंह।



चोरी के आरोपियों चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): ठाकर आबादी गली नं. 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन आरोपी गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार वासी गली नं.7 ईदगाह बस्ती व करण पुत्र तुलगी राम वासी ईदगाह बस्ती को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि ठाकर आबादी गली नं. 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने घात लगाकर लाखों रूपये सामान की चोरी की थी। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन आरोपी गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार वासी गली नं.7 ईदगाह बस्ती व करण पुत्र तुलगी राम वासी ईदगाह बस्ती को काबू करने में सफलता हासिल की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाईंड आकाश पुत्र ुसुरेश कुमार फरार है जिसे जल्द काबू किया जायेगा। यह आरोपी ई-रिक्शा चलाकर गलियों में घूमते हैं। जिस मकान पर ताला लगा होता है उसपर धावा बोल देते हैं। तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।  आज तीनों को दोबारा दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी।



प्रेमी जोड़े ने घर से भाग करवाई शादी, घरवालों ने तोड़ा नाता

अबोहर, 30 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): मलोट रोड निवासी विनेश कुमार बिल्कुल बाबू ने अपनी प्रेमिका रानी को शादी का झांसा देकर ऑफर किया है। दोनों ने आपस में राजस्थान के गंगानगर में शादी कर ली है। लड़की के पिता सुरेश कुमार ने हल्फिया बयान देकर जानकारी दी कि उसने अपनी बेटी देवी रानी से नाता तोड़ लिया है। वह अपनी बेटी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता। सुरसुकुमार ने कहा कि मेरी बेटी अपनी अच्छी-बुरे की खुद की जिम्मेवारी लेगी।


 अबोहर

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें

बलुवाना न्यूज पंजाब आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया डॉ. राजिंदर गिरधर व अजय गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे कठिन शहरों में आने के बाद सफाई संदेश अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथा पर इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के अभियान अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में पत्राचार किया जाता है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान में नगर निगम के मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला रेयरिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पुरवतमैंट ट्रस्ट के खाते में कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, वरिष्ठ पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनीत शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रमुख रिंकू चुघ द्वारा विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दो दाखिलों के दौरान अधिक से अधिक नामांकन की समग्र सफाई की गई और यहां तक ​​कि गंदगी को भी हटा दिया गया। इस वन्यजीव पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान देंगे। इस गाने पर गुरजंट सिंह जनता की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिदाना, अतिचंद्र पाल तिगन्ना, कवि मदान, फैनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं। 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, सदस्य पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीम धूलिया, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंत सिंह जनता वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिंदर गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, ग्रे ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिगना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमिता सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्ला, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद पार्षद, अनिल सियाग वार्ड नं। 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रोकालोनी के प्रमुख पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार दोष बिटु कैटरिंग वाले , श्रमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कंबोज, अमित चौधरी, बंटी, गुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंदर सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना , रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, फोटो: 1, जानकारी दें डॉ. राजिंद्र गिरधर को व अजय गुप्ता और सफाई अभियान में हिस्सा लें टीम का हिस्सा बनें सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : मेयर विमल ठठई अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया है। इसके साथ ही उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वें सफाई अभियान के दौरान मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रोकालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टू, श्री राज आश्रम के प्रमुख मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे के सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को नहीं जुड़ना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसका उपयोग लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की जोड़ी में भी पानी नहीं खुलने से कैंसर की तरह बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी खतरनाक है। यदि पशु नीचा दिखाता है तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि उनके साथ किसी तरह का समझौता या अन्य कार्यक्रम में डिस्पोजल के बजाय कांच या स्टील के फोटो का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान खरीदना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव मै शर्माट्रोकालोनी वाले, गुरजंत सिंह जांटा, फोटो : 2, जानकारी दें मेयर विमल ठठई व अन्य दिव्य ज्योति जाग्रत संस्था ने किया चाय नाश्ता का प्रशासन अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया है। इस दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने दाखिले के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी अभ्यर्थियों को चाय व नाश्ता कराया। इस विशेष पर महापौर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, वरिष्ठ आयुक्त मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं। 34 से कांग्रेस सहयोग पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं। 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिचंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. चौथा, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणु बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, मर्सी धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, प्रिंस निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, फोटो : 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते मेयर विमल ठठई, अजय गुप्ता, अपना आभा अपना अबोहर की टीम। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को मौका दिया, दो दिन की पुलिस रिमांड पर अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के दलित रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली को मुक्त करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई कुलविंद्र सिंह, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए निशाने की पहचान पिंदर सिंह बिल्कुल चमकीला निवासी किलियांवाली रोड अबोहर, सुनील कुमार पुत्र खेतपाल निवासी वजीदपुर भोमा अबोहर को सफलता प्राप्त करने की है। दोनों बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। उचित न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:1, पुलिस पार्टी वंच गणतंत्र दिवस पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय सरकारी वरिष्ठ सैकेन्द्रे स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह क्रेम और वूमैन फाजिल्का एडीशनल चार्ज अबोहर को स्मृति हस्ताक्षरकर्ता नामांकित किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार मनिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार जगसीर सिंह, सीटो के नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र, जज अनीश गोयल, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह, जज राजन अनेजा, जज मैडम जसप्रीत कौर, जज मैडम रूबीना जोसन मौजूद थे। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, लीगल सर्विस अर्थारिटी के देसराज कम्बोज, लेज़र चाकरी दीप कम्बोज, आम आदमी पार्टी के पंकज नरूला भी मौजूद थे। इस अवसर पर सिंह सभा कन्या स्कूल की छात्राओं ने गिद्दा पेश किया जिनकी सभी ने पहचान की। फोटो:2, एसडीएम व डीएसपी को स्मृति खाताधारक व सिंह सभा कन्या विद्यालय के होस्टेज। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाए: एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आलमगढ़ चौक पर एक्सीडेंट के मामले में नगर थाना 2 की पुलिस ने पुनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार ने बहादरा वार्ड नं.6 जिला हनुमानगढ़ के बयानों पर मुकदमा नं. 7, 27.01.2023 भांडस की धारा 304ए, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में कार सवार पंकज की मौत हो गई थी। शव का पोस्ट मार्टम कर रिश्तेदारों को सौंपा गया है। अटलामगढ़ जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ देखने पर गोल चौक बने ताकि एक्सीडैंट कम मान हों। फोटो:3, जानकारी पूर्व सरपंच मक्खन लाल व एडवाकेट जीवनजोत बजाज दें। दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राला महिला से लूटपाट करने वाले जालसाज को रिमांड के बाद जेल भेजा गया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर व नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने गौशाला रोड पर महिला के सोने की चैन व अंगूठी बोलने वाले दो बिस्वा रामनाथ अरी राजू पुत्र नाथ मोहल्ला गोकल मुरादपुरा तरनतारन व अजय मूर्च्छा मूरत गंडा पुत्र हरजिंदर सिंह उर्फ ​​जिंदर निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला फतियाबाद तरनतारन को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण कौर पत्नी स्व. कुलदीप सिंह निवासी वरियामनगर गली नं.1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 318, 16.12.22 भांडस की धारा 379बी, 341, 34आईपी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दो गलतियां की गईं। शेष कनेक्शन जल्द ही हो जाएंगे। फोटो:4, पुलिस पार्टी चुनाव। लूटपाट करने वाले दस्तावेजों को जेल की फाइल के बाद रिमांड पर भेज दिया गया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने मोबाईल लूटपाट करने वाले खाते शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीफ्रेम, है क्या राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणीका सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है। अटैचमेंट है कि नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना मिलने पर सीधा झपटी करने वाले दो कार्यकाल में सफलता हासिल करने की थी। दोनों फाइलों से 7 मोजिले बरामद हुए। पकड़े गए दोष की पहचान शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीडीफार्म, हैप्पी आर्य राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। दोनों लिपियों के खिलाफ थाना में 2 मामला दर्ज किया गया था। फोटो:5, पुलिस पार्टी चुनाव। चोरी के फिक्सिंग को दो दिन का और मिला पुलिस रिमांड अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): ठकर आबादी गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन घोर पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली नं. उन्हें दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में चौथा स्थान की खोज जारी है। व्यस्त है कि ठिकाकर गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने जमा जमा करोड़ों का कारोबार करने की चोरी की थी। नगर थाना 2 के आरोप हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन प्रतिशत गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली न. सफलता हासिल करने की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना सौंपा हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड आकाश पुत्र फुसुरेश कुमार ऑफर जो जल्द ही किया जाएगा। यह 50 ई. गिनी वॉलर्स में हैं। जिस घर पर ताला लगता है, उस पर धवा बोल देते हैं। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड भेजा गया। आज तीन को दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फोटो:6 पुलिस पार्टी का चुनाव। डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमेन वर्जनल चार्ज अबोहर ने थाना 2 का अवलोकन किया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन एडिशनल चार्ज अबोहर ने आज शहर थाना 2 में पहुंचकर देखा। उनके साथ रीडर नंद लाल भी थे। थाना प्रभार हरप्रीत सिंह व नगर थाना 2 के मुंशी, माल मुकदमा मुंशी ने अपना रिकार्ड पेश किया। डीएसपी ने रिकार्ड का अवलोकन किया। फोटो:7, अवलोकन करते डीएसपी गुरमीत सिंह। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया

डॉ. राजिंदर गिरधर व अजय गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे कठिन शहरों में आने के बाद सफाई संदेश अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथा पर इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के अभियान अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में पत्राचार किया जाता है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान में नगर निगम के मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला रेयरिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पुरवतमैंट ट्रस्ट के खाते में कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, वरिष्ठ पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनीत शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रमुख रिंकू चुघ द्वारा विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दो दाखिलों के दौरान अधिक से अधिक नामांकन की समग्र सफाई की गई और यहां तक ​​कि गंदगी को भी हटा दिया गया। इस वन्यजीव पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान देंगे। इस गाने पर गुरजंट सिंह जनता की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिदाना, अतिचंद्र पाल तिगन्ना, कवि मदान, फैनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं। 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, सदस्य पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीम धूलिया, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंत सिंह जनता वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिंदर गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, ग्रे ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिगना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमिता सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्ला, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद पार्षद, अनिल सियाग वार्ड नं। 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रोकालोनी के प्रमुख पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार दोष बिटु कैटरिंग वाले , श्रमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कंबोज, अमित चौधरी, बंटी, गुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंदर सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना , रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी,  



फोटो: 1, जानकारी दें डॉ. राजिंद्र गिरधर को व अजय गुप्ता और सफाई अभियान में हिस्सा लें टीम का हिस्सा बनें



सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : मेयर विमल ठठई

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया है। इसके साथ ही उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वें सफाई अभियान के दौरान मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रोकालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टू, श्री राज आश्रम के प्रमुख मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे के सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को नहीं जुड़ना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसका उपयोग लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की जोड़ी में भी पानी नहीं खुलने से कैंसर की तरह बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी खतरनाक है। यदि पशु नीचा दिखाता है तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि उनके साथ किसी तरह का समझौता या अन्य कार्यक्रम में डिस्पोजल के बजाय कांच या स्टील के फोटो का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान खरीदना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव मै शर्माट्रोकालोनी वाले, गुरजंत सिंह जांटा,

फोटो : 2, जानकारी दें मेयर विमल ठठई व अन्य



दिव्य ज्योति जाग्रत संस्था ने किया चाय नाश्ता का प्रशासन

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया है। इस दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने दाखिले के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी अभ्यर्थियों को चाय व नाश्ता कराया। इस विशेष पर महापौर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, वरिष्ठ आयुक्त मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं। 34 से कांग्रेस सहयोग पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं। 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिचंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. चौथा, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणु बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, मर्सी धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, प्रिंस निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला,

फोटो : 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते मेयर विमल ठठई, अजय गुप्ता, अपना आभा अपना अबोहर की टीम। 

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें


नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को मौका दिया, दो दिन की पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के दलित रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली को मुक्त करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई कुलविंद्र सिंह, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए निशाने की पहचान पिंदर सिंह बिल्कुल चमकीला निवासी किलियांवाली रोड अबोहर, सुनील कुमार पुत्र खेतपाल निवासी वजीदपुर भोमा अबोहर को सफलता प्राप्त करने की है। दोनों बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। उचित न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

फोटो:1, पुलिस पार्टी वंच

गणतंत्र दिवस पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया

अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय सरकारी वरिष्ठ सैकेन्द्रे स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह क्रेम और वूमैन फाजिल्का एडीशनल चार्ज अबोहर को स्मृति हस्ताक्षरकर्ता नामांकित किया गया ।

इस अवसर पर तहसीलदार मनिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार जगसीर सिंह, सीटो के नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र, जज अनीश गोयल, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह, जज राजन अनेजा, जज मैडम जसप्रीत कौर, जज मैडम रूबीना जोसन मौजूद थे। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, लीगल सर्विस अर्थारिटी के देसराज कम्बोज, लेज़र चाकरी दीप कम्बोज, आम आदमी पार्टी के पंकज नरूला भी मौजूद थे। इस अवसर पर सिंह सभा कन्या स्कूल की छात्राओं ने गिद्दा पेश किया जिनकी सभी ने पहचान की।

फोटो:2, एसडीएम व डीएसपी को स्मृति खाताधारक व सिंह सभा कन्या विद्यालय के होस्टेज।


ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाए: एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आलमगढ़ चौक पर एक्सीडेंट के मामले में नगर थाना 2 की पुलिस ने पुनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार ने बहादरा वार्ड नं.6 जिला हनुमानगढ़ के बयानों पर मुकदमा नं. 7, 27.01.2023 भांडस की धारा 304ए, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में कार सवार पंकज की मौत हो गई थी। शव का पोस्ट मार्टम कर रिश्तेदारों को सौंपा गया है।

अटलामगढ़ जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ देखने पर गोल चौक बने ताकि एक्सीडैंट कम मान हों।

फोटो:3, जानकारी पूर्व सरपंच मक्खन लाल व एडवाकेट जीवनजोत बजाज दें। 


महिला से लूटपाट करने वाले जालसाज को रिमांड के बाद जेल भेजा गया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर व नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने गौशाला रोड पर महिला के सोने की चैन व अंगूठी बोलने वाले दो बिस्वा रामनाथ अरी राजू पुत्र नाथ मोहल्ला गोकल मुरादपुरा तरनतारन व अजय मूर्च्छा मूरत गंडा पुत्र हरजिंदर सिंह उर्फ ​​जिंदर निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला फतियाबाद तरनतारन को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण कौर पत्नी स्व. कुलदीप सिंह निवासी वरियामनगर गली नं.1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 318, 16.12.22 भांडस की धारा 379बी, 341, 34आईपी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दो गलतियां की गईं। शेष कनेक्शन जल्द ही हो जाएंगे।

फोटो:4, पुलिस पार्टी चुनाव।


लूटपाट करने वाले दस्तावेजों को जेल की फाइल के बाद रिमांड पर भेज दिया गया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने मोबाईल लूटपाट करने वाले खाते शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीफ्रेम, है क्या राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणीका सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

अटैचमेंट है कि नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना मिलने पर सीधा झपटी करने वाले दो कार्यकाल में सफलता हासिल करने की थी। दोनों फाइलों से 7 मोजिले बरामद हुए। पकड़े गए दोष की पहचान शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीडीफार्म, हैप्पी आर्य राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। दोनों लिपियों के खिलाफ थाना में 2 मामला दर्ज किया गया था।

फोटो:5, पुलिस पार्टी चुनाव।



चोरी के फिक्सिंग को दो दिन का और मिला पुलिस रिमांड

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): ठकर आबादी गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन घोर पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली नं. उन्हें दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में चौथा स्थान की खोज जारी है।

व्यस्त है कि ठिकाकर गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने जमा जमा करोड़ों का कारोबार करने की चोरी की थी। नगर थाना 2 के आरोप हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन प्रतिशत गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली न. सफलता हासिल करने की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना सौंपा हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड आकाश पुत्र फुसुरेश कुमार ऑफर जो जल्द ही किया जाएगा। यह 50 ई. गिनी वॉलर्स में हैं। जिस घर पर ताला लगता है, उस पर धवा बोल देते हैं। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड भेजा गया। आज तीन को दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

फोटो:6 पुलिस पार्टी का चुनाव।


डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमेन वर्जनल चार्ज अबोहर ने थाना 2 का अवलोकन किया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन एडिशनल चार्ज अबोहर ने आज शहर थाना 2 में पहुंचकर देखा। उनके साथ रीडर नंद लाल भी थे। थाना प्रभार हरप्रीत सिंह व नगर थाना 2 के मुंशी, माल मुकदमा मुंशी ने अपना रिकार्ड पेश किया। डीएसपी ने रिकार्ड का अवलोकन किया।


फोटो:7, अवलोकन करते डीएसपी गुरमीत सिंह।


क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें

बलुवाना न्यूज पंजाब आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया डॉ. राजिंदर गिरधर व अजय गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे कठिन शहरों में आने के बाद सफाई संदेश अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथा पर इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपना आभा के अभियान अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अबोहर अच्छे शहरों में प्रयास किया जाता है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया।आज सफाई अभियान में नगर निगम के मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला रेयरिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इंपुरवतमैंट ट्रस्ट के लाभ में कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल लाल कलानी ठठई, वरिष्ठ पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनीत शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रमुख रिंकू चुघ द्वारा विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दो पैरों के दौरान अधिक से अधिक नामांकन की पूरी सफाई की गई और यहां तक ​​कि गंदगी को भी हटा दिया गया। इस वाइल्डलाइफ पर विमल ठुई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान देंगे।इस गीत पर गुरजंट सिंह जनता की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिदाना, अतिचंद्र पाल तिगन्ना, कवि मदान, फैनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं। 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, सदस्य पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भी धूलिया, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंत सिंह जनता वार्ड न. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिंदर गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुंब,मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, ग्रे ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिगना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमिता सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्ला, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद आयुक्त, अनिल सियाग वार्ड नं। 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रोकालोनी के प्रमुख पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार दोष बिटु कैटरिंग वाले, श्रमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कंबोज, अमित चौधरी, बंटी, गुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंदर सिंह बहरा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना , रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी, फोटो: 1, जानकारी दें डॉ. राजिंद्र गिरधर को व अजय गुप्ता और सफाई अभियान में हिस्सा लें टीम का हिस्सा बनें सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : मेयर विमल ठठई अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया है। इसके साथ ही उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वें सफाई अभियान के दौरान मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रोकालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टू, श्री राज आश्रम के प्रमुख मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे के सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को नहीं जुड़ना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की जोड़ी में भी पानी नहीं पार्टनरशिप से कैंसर की तरह बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी खतरनाक है। यदि जानवर दिखाता है तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि उनके साथ किसी तरह का समझौता या अन्य कार्यक्रम में कांच या स्टील के फोटो के बजाय डिस्पोजल का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आप बाजार से सामान खरीदते हैं तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव मै शर्माट्रोकालोनी वाले, गुरजंत सिंह जांटा, फोटो : 2, जानकारी दें मेयर विमल ठठई व अन्य दिव्य ज्योति जाग्रत संस्था ने किया चाय-नाश्ते का प्रशासन अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया है। इस दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने पैर के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंधन किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी को चाय व नाश्ता घोषणाएं कीं। इस विशेष पर महापौर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, वरिष्ठ आयुक्त मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं। 34 से कांग्रेस सहयोग पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं। 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिचंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. चौथा, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणु बेदी पार्षद वार्ड नं.23, मर्सी धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, प्रिंस निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, फोटो : 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते मेयर विमल ठठई, अजय गुप्ता, अपना आभा अपना अबोहर की टीम। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल समेत दो चोरों को मौका दिया, दो दिन की पुलिस रिमांड पर अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के पंजीकृत रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के दावों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बरा द्वारा दिल्ली को स्वतंत्र और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान उनके निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के आरोप में परमजीत कुमार, एएसआइ कुलविंद्र सिंह, आईएसआईएस निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी सहित दो चोरों को स्टेक करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए निशान की पहचान पिंदर सिंह चमकीला निवासी किलियांवाली रोड अबोहर, सुनील पुत्र खेतपाल निवासी वजीदपुर भोमा अबोहर को सफलता प्राप्त करने की है। दोनों बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। उचित न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:1, पुलिस पार्टी वंच गणतंत्र दिवस पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय सरकारी वरिष्ठ सैकेन्द्रे स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह क्रेम और वूमैन फाजिल्का एडीशनल चार्ज अबोहर को स्मृति हस्ताक्षरकर्ता नामांकित किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार मनिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार जगसीर सिंह, सीटो के नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र, जज अनीश गोयल, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह, जज राजन अनेजा, जज मैडम जसप्रीत कौर, जज मैडम रूबीना जोसन मौजूद थे। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, लीगल सर्विस अर्थारिटी के देसराज कम्बोज, लेज़र चाकरी दीप कम्बोज, आम आदमी पार्टी के पंकज नरूला भी मौजूद थे। इस अवसर पर सिंह सभा कन्या स्कूल की छात्राओं ने गिद्दा पेश किया जिनकी सभी ने पहचान की। फोटो:2, एसडीएम व डीएसपी को स्मृति खाताधारक व सिंह सभा कन्या विद्यालय के होस्टेज। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाए: एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आलमगढ़ चौक पर एक्सीडेंट के मामले में नगर थाना 2 की पुलिस ने पुनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार ने बहादरा वार्ड नं.6 जिला हनुमानगढ़ के बयानों पर मुकदमा नं. 7, 27.01.2023 भांडस की धारा 304ए, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में कार सवार पंकज की मौत हो गई थी। शव का पोस्ट मार्टम कर रिश्तेदारों को सौंपा गया है। अटलामगढ़ जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ देखने पर गोल चौक बने ताकि एक्सीडैंट कम मान हों। फोटो:3, जानकारी पूर्व सरपंच मक्खन लाल व एडवाकेट जीवनजोत बजाज दें। दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राला महिला से लूटपाट करने वाले जालसाज को रिमांड के बाद जेल भेजा गया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर व नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने गौशाला रोड पर महिला के सोने की चैन व अंगूठी बोलने वाले दो बिस्वा रामनाथ अरी राजू पुत्र नाथ मोहल्ला गोकल मुरादपुरा तरनतारन व अजय मूर्च्छा मूरत गंडा पुत्र हरजिंदर सिंह उर्फ ​​जिंदर निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला फतियाबाद तरनतारन को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण कौर पत्नी स्व. कुलदीप सिंह निवासी वरियामनगर गली नं.1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 318, 16.12.22 भांडस की धारा 379बी, 341, 34आईपी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दो गलतियां की गईं। शेष कनेक्शन जल्द ही हो जाएंगे। फोटो:4, पुलिस पार्टी चुनाव। लूटपाट करने वाले दस्तावेजों को जेल की फाइल के बाद रिमांड पर भेज दिया गया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने मोबाईल लूटपाट करने वाले खाते शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीफ्रेम, है क्या राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणीका सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है। अटैचमेंट है कि नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना मिलने पर सीधा झपटी करने वाले दो कार्यकाल में सफलता हासिल करने की थी। दोनों फाइलों से 7 मोजिले बरामद हुए। पकड़े गए दोष की पहचान शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीडीफार्म, हैप्पी आर्य राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। दोनों लिपियों के खिलाफ थाना में 2 मामला दर्ज किया गया था। फोटो:5, पुलिस पार्टी चुनाव। चोरी के फिक्सिंग को दो दिन का और मिला पुलिस रिमांड अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): ठकर आबादी गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन घोर पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली नं. उन्हें दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में चौथा स्थान की खोज जारी है। व्यस्त है कि ठिकाकर गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने जमा जमा करोड़ों का कारोबार करने की चोरी की थी। नगर थाना 2 के आरोप हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन प्रतिशत गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली न. सफलता हासिल करने की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना सौंपा हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड आकाश पुत्र फुसुरेश कुमार ऑफर जो जल्द ही किया जाएगा। यह 50 ई. गिनी वॉलर्स में हैं। जिस घर पर ताला लगता है, उस पर धवा बोल देते हैं। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड भेजा गया। आज तीन को दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है। फोटो:6 पुलिस पार्टी का चुनाव। डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमेन वर्जनल चार्ज अबोहर ने थाना 2 का अवलोकन किया अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन एडिशनल चार्ज अबोहर ने आज शहर थाना 2 में पहुंचकर देखा। उनके साथ रीडर नंद लाल भी थे। थाना प्रभार हरप्रीत सिंह व नगर थाना 2 के मुंशी, माल मुकदमा मुंशी ने अपना रिकार्ड पेश किया। डीएसपी ने रिकार्ड का अवलोकन किया। फोटो:7, अवलोकन करते डीएसपी गुरमीत सिंह। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें

 बलुवाना न्यूज पंजाब

आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया

डॉ. राजिंदर गिरधर व अजय गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): स्वच्छता सर्वेक्षण में अबोहर का नाम सबसे कठिन शहरों में आने के बाद सफाई संदेश अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने अबोहर के माथा पर इस कलंक को मिटाने का संकल्प लिया था और अपना अबोहर अपनी आभा के अभियान अबोहर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। अब अबोहर अच्छे शहरों में पत्राचार किया जाता है। अबोहर को नंबर 1 बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वां सफाई अभियान चलाया गया। आज सफाई अभियान में नगर निगम के मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, गौशाला रेयरिंग कमेटी के प्रधान फकीर चंद गोयल, सैक्ट्री राकेश कलानी, जगत पेडीवाल, शिव नारायण पेडीवाल, पूर्व इम्पुरवतमैंट ट्रस्ट के खाते में कामरा एडवोकेट, प्रधान मोहन लाल ठठई, वरिष्ठ पार्षद मंगतराय बठला, यशपाल धुल्ली, ज्ञान नागपाल, सचिन सेतिया, राकेश कलानी, रेहड़ी यूनियन के प्रधान मुनीत शर्मा, फायनांस यूनियन के प्रमुख रिंकू चुघ द्वारा विशेषतौर पर अभियान चलाया गया। इस दो दाखिलों के दौरान अधिक से अधिक नामांकन की समग्र सफाई की गई और यहां तक ​​कि गंदगी को भी हटा दिया गया। इस वन्यजीव पर विमल ठठई ने कहा कि शहरवासी शहर को सुंदर बनाने में योगदान देंगे। इस गाने पर गुरजंट सिंह जनता की टीम, लोकेश शर्मा, प्रिंस सोनू, विनय, अशोक शर्मा, अमन सिदाना, अतिचंद्र पाल तिगन्ना, कवि मदान, फैनांसर यूनियन के प्रधान रिंकू चुघ, दविंद्र सिंह वार्ड नं। 23, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश, सदस्य पुनीत अरोड़ा, पार्षद अनिल कुमार, विनय कुमार, पार्षद भीम धूलिया, पार्षद रिची, पार्षद मेहरचंद तनेजा, विनोद कुमार पप्पू, नरेश गोयल, गुरजंत सिंह जनता वार्ड नं. 10, लक्की कामरेड, मोहनलाल ठठई, संजय जाखड़, डा. राजिंदर गिरधर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंगत राय बठला, कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, संदीप गोदारा, सचिन सेतिया, राजू बत्रा, कर्नल एसपीआर गाबा, नीरज सहगल, चीमा खुब्बन, मनीराम आडवाणी, धर्मवीर मलकट, प्रेम चुघ, ग्रे ग्रोवर, अतिन्दरपाल तिगना, रूबी परुथी, डॉ मुकेश, अमिता सिंगला रुचि, नीरज सचदेवा, वेद प्रकाश अल्ला, नीरज गोदारा, पार्षद राजाराम, पार्षद पार्षद, अनिल सियाग वार्ड नं। 2 के पार्षद निर्मलजीत सिंह रिची, चंदर बांसल, विनय कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र वर्मा, राजेश बागड़ी, आकाशदीप अरोड़ा, समाज सेवी राकेश कलानी, सत्यनारायण सिंगला, मैट्रोकालोनी के प्रमुख पृथ्वी राज, प्रवीण कुमार दोष बिटु कैटरिंग वाले , श्रमणप्रीत सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, प्रिंस कुमार, गौरव कंबोज, अमित चौधरी, बंटी, गुलशन बघला, अजय गुप्ता, राजिंद्र गगनेजा, अनिल शर्मा, सुरेश, कमलेश, सुशील गर्ग जॉनी खत्री, विक्की, हरप्रीत सिंह बहल, सुरिंदर सिंह बहल लारा रोहिला, समाज सेवी नरेश खुराना , रिंकू चुघ व उनकी धर्मपत्नी पूजा चुघ के अलावा पुष्पा कांटीवाल, सरिता अबरोल, नमिता सेतिया, दया धमीजा, रेणू चौधरी,  



फोटो: 1, जानकारी दें डॉ. राजिंद्र गिरधर को व अजय गुप्ता और सफाई अभियान में हिस्सा लें टीम का हिस्सा बनें



सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें शहरवासी : मेयर विमल ठठई

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ ने बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया है। इसके साथ ही उन्होंने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का भी संकल्प लिया है। आज आभा स्केयर स्टेडियम में 101वें सफाई अभियान के दौरान मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रोकालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टू, श्री राज आश्रम के प्रमुख मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। शंकरनाथ डेरे के सेवादारों ने विधायक संदीप जाखड़ के कार्यों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने जल संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हमें पानी को नहीं जुड़ना चाहिए। हमें बरसात के पानी को संरक्षित कर इसका उपयोग लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक की जोड़ी में भी पानी नहीं खुलने से कैंसर की तरह बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण व सीवरेज सिस्टम के लिए भी खतरनाक है। यदि पशु नीचा दिखाता है तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि उनके साथ किसी तरह का समझौता या अन्य कार्यक्रम में डिस्पोजल के बजाय कांच या स्टील के फोटो का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर आपको बाजार से सामान खरीदना है तो घर से ही कपड़े का बना थैला लेकर जायें। बलदेव मै शर्माट्रोकालोनी वाले, गुरजंत सिंह जांटा,

फोटो : 2, जानकारी दें मेयर विमल ठठई व अन्य



दिव्य ज्योति जाग्रत संस्था ने किया चाय नाश्ता का प्रशासन

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर का स्पष्ट-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया है। इस दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने दाखिले के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी अभ्यर्थियों को चाय व नाश्ता कराया। इस विशेष पर महापौर विमल ठठई, संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, वरिष्ठ आयुक्त मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं। 34 से कांग्रेस सहयोग पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं। 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिचंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. चौथा, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणु बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, मर्सी धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, प्रिंस निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला,

फोटो : 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते मेयर विमल ठठई, अजय गुप्ता, अपना आभा अपना अबोहर की टीम। 

क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित संदेशों के लिए संपर्क करें


नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को मौका दिया, दो दिन की पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के दलित रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिंद्र सिंह के निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा दिल्ली को मुक्त करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई कुलविंद्र सिंह, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो चोरों को दांव करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए निशाने की पहचान पिंदर सिंह बिल्कुल चमकीला निवासी किलियांवाली रोड अबोहर, सुनील कुमार पुत्र खेतपाल निवासी वजीदपुर भोमा अबोहर को सफलता प्राप्त करने की है। दोनों बहनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। उचित न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

फोटो:1, पुलिस पार्टी वंच

गणतंत्र दिवस पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह को सम्मानित किया गया

अबोहर, 28 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): स्थानीय सरकारी वरिष्ठ सैकेन्द्रे स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी आकाश बांसल व डीएसपी गुरमीत सिंह क्रेम और वूमैन फाजिल्का एडीशनल चार्ज अबोहर को स्मृति हस्ताक्षरकर्ता नामांकित किया गया ।

इस अवसर पर तहसीलदार मनिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार जगसीर सिंह, सीटो के नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र, जज अनीश गोयल, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह, जज राजन अनेजा, जज मैडम जसप्रीत कौर, जज मैडम रूबीना जोसन मौजूद थे। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, लीगल सर्विस अर्थारिटी के देसराज कम्बोज, लेज़र चाकरी दीप कम्बोज, आम आदमी पार्टी के पंकज नरूला भी मौजूद थे। इस अवसर पर सिंह सभा कन्या स्कूल की छात्राओं ने गिद्दा पेश किया जिनकी सभी ने पहचान की।

फोटो:2, एसडीएम व डीएसपी को स्मृति खाताधारक व सिंह सभा कन्या विद्यालय के होस्टेज।


ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाए: एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आलमगढ़ चौक पर एक्सीडेंट के मामले में नगर थाना 2 की पुलिस ने पुनीत कुमार पुत्र विनोद कुमार ने बहादरा वार्ड नं.6 जिला हनुमानगढ़ के बयानों पर मुकदमा नं. 7, 27.01.2023 भांडस की धारा 304ए, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में कार सवार पंकज की मौत हो गई थी। शव का पोस्ट मार्टम कर रिश्तेदारों को सौंपा गया है।

अटलामगढ़ जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ देखने पर गोल चौक बने ताकि एक्सीडैंट कम मान हों।

फोटो:3, जानकारी पूर्व सरपंच मक्खन लाल व एडवाकेट जीवनजोत बजाज दें। दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राला


महिला से लूटपाट करने वाले जालसाज को रिमांड के बाद जेल भेजा गया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर व नगर थाना के प्रभार परमजीत कुमार ने गौशाला रोड पर महिला के सोने की चैन व अंगूठी बोलने वाले दो बिस्वा रामनाथ अरी राजू पुत्र नाथ मोहल्ला गोकल मुरादपुरा तरनतारन व अजय मूर्च्छा मूरत गंडा पुत्र हरजिंदर सिंह उर्फ ​​जिंदर निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला फतियाबाद तरनतारन को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण कौर पत्नी स्व. कुलदीप सिंह निवासी वरियामनगर गली नं.1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 318, 16.12.22 भांडस की धारा 379बी, 341, 34आईपी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दो गलतियां की गईं। शेष कनेक्शन जल्द ही हो जाएंगे।

फोटो:4, पुलिस पार्टी चुनाव।


लूटपाट करने वाले दस्तावेजों को जेल की फाइल के बाद रिमांड पर भेज दिया गया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने मोबाईल लूटपाट करने वाले खाते शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीफ्रेम, है क्या राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणीका सिंह दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

अटैचमेंट है कि नगर थाना 2 के प्रभार परमजीत कुमार, एएसआई विश्लेष कुमार, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना मिलने पर सीधा झपटी करने वाले दो कार्यकाल में सफलता हासिल करने की थी। दोनों फाइलों से 7 मोजिले बरामद हुए। पकड़े गए दोष की पहचान शेरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पक्का सीडीफार्म, हैप्पी आर्य राजीव सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह के रूप में हुई। दोनों लिपियों के खिलाफ थाना में 2 मामला दर्ज किया गया था।

फोटो:5, पुलिस पार्टी चुनाव।



चोरी के फिक्सिंग को दो दिन का और मिला पुलिस रिमांड

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): ठकर आबादी गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन घोर पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली नं. उन्हें दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में चौथा स्थान की खोज जारी है।

व्यस्त है कि ठिकाकर गली नं। 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने जमा जमा करोड़ों का कारोबार करने की चोरी की थी। नगर थाना 2 के आरोप हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन प्रतिशत गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार निवासी गली न. सफलता हासिल करने की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना सौंपा हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड आकाश पुत्र फुसुरेश कुमार ऑफर जो जल्द ही किया जाएगा। यह 50 ई. गिनी वॉलर्स में हैं। जिस घर पर ताला लगता है, उस पर धवा बोल देते हैं। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड भेजा गया। आज तीन को दो दिन बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।

फोटो:6 पुलिस पार्टी का चुनाव।


डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमेन वर्जनल चार्ज अबोहर ने थाना 2 का अवलोकन किया

अबोहर, 28 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के नेतृत्व में डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन एडिशनल चार्ज अबोहर ने आज शहर थाना 2 में पहुंचकर देखा। उनके साथ रीडर नंद लाल भी थे। थाना प्रभार हरप्रीत सिंह व नगर थाना 2 के मुंशी, माल मुकदमा मुंशी ने अपना रिकार्ड पेश किया। डीएसपी ने रिकार्ड का अवलोकन किया।


फोटो:7, अवलोकन करते डीएसपी गुरमीत सिंह।


क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)

हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए गए के लिए संपर्क करें

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...