pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Monday, January 2, 2023

बलुवाना न्यूज पंजाब जम्मू कश्मीर फिर हुआ, अधिकारों ने घोषणा की कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में कई लोगों की अंधाधुंध गोलियां, 4 की मौत, हिंदू बने निशाने पर बड़े निशान बने हुए हैं। घुसपैठ के हमले के बाद हिंदू परिवार बन जाते हैं। इस हमले में एक बच्चे, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में 7 लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं, जो बाद में बढ़कर 10 हो गई हैं। इस घटना के बाद भाग निकले। साइट पर हमलों की सूचना से ही पूरी आंतकी सेना और कश्मीर पुलिस नाकाबंदी कर देती है और शिकारियों की खोज की जा रही है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद में झंडे का पात्र खुल गया। स्थानीय अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पक्का किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है।ये हमला राजौरी के डांगरी में हुआ है।इस हमले में लक्षित किए गए सभी लोग हिंदू हैं। जानकारी के मुताबिक, दो चमकदार गोली से अचानक शूटिंग शुरू कर दी। वो दशक से कम थे. वे एके-47 जैसी देरी से अंधाधुंध शूटिंग कर रहे हैं। इस अपमान हमले की उस धमकी से भी जुड़ते देखा जा रहा है, जिसके लिए जिम्मेदार जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाने की बात कह रही थी। हालांकि अभी तक प्रशासन इस पर हमला नहीं करता है, लेकिन यह स्पष्ट-साफ कश्मीर में गैर-मुस्लिमों की हत्याओं की तरह दिख रहा है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये घोर हमला शाम को करीब 7.15 बजे बुजुर्ग कर्मियों के स्कूल के पास हुआ। जिसमें एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हमले में घायल हुए लोगों में से कई लोगों को एक से अधिक पिल्स लगे हैं▪️ घुसपैठ के हमले के बाद हिंदू परिवार बन जाते हैं। इस हमले में एक बच्चे, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में 7 लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं, जो बाद में बढ़कर 10 हो गई हैं। इस घटना के बाद भाग निकले। साइट पर हमलों की सूचना से ही पूरी आंतकी सेना और कश्मीर पुलिस नाकाबंदी कर देती है और शिकारियों की खोज की जा रही है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद में झंडे का पाट नाम छापने की शर्त पर पक्का किया गया। ये हमला राजौरी के डांगरी में हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है। इस हमले में लक्षित किए गए सभी लोग हिंदू हैं। जानकारी के मुताबिक, दो चमकदार गोली से अचानक शूटिंग शुरू कर दी। वो दशक से कम थे.वे एके-47 जैसी देरी से अंधाधुंध शूटिंग कर रहे हैं https://bunita5.blogspot.com/?m=1 ऋषभ पंत की हालत में सुधार, निजी कमरे में शिफ्ट 🟡 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत 48 घंटे बाद अधिकतम अस्पताल के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें अस्पताल के निजी वार्ड में भेज दिया गया है। पांचवीं रैंक की टीम चौबीस घंटे में फिट बैठती है।अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार पंत की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है▪️ 🚘 👩 💥 हिल गया देश नशे में धुत कार सवारों ने मार डाली एक और बेटी, कई किलो मीटर तक स्कूटी सहित घसीटते ले गए 🟡 दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुई दुर्घटना ने देश को हिला दिया है। यहां नए साल की रात कार सवार स्कूटी से जा रही 20 साल की लड़की से पहली टक्कर मारी, फिर उससे कुछ किलोमीटर दूर घसीटते चले गए। पुलिस को लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला। इस हादसे को लेकर कई मामा का दावा है कि यह हादसा नहीं है। बल्कि भांजी के साथ गलत काम हुआ। फ्रेडरा के मामा ने कहा, 'लड़की को दस किलोमीटर घसीटा गया। उसका शव और स्कूटी दो अलग-अलग जगहों पर मिली। इसका मतलब यह है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है। दूसरी ओर, संयुक्ता की मां पर भी कनखियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'बेटी के साथ लिपट गई। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है।निश्चित रूप से लड़की को अकेला देखकर उसके साथ कुछ गलत हो गया। इसलिए स्कूटी कहीं और मिली और शव कहीं और मिला।'मेरी तबीयत खराब रहती है। वो मेरी बेटी नहीं थी, बल्कि बेटा थी। घर में वही अकेला कमाने वाला था। मेरे पति नहीं हैं और बच्चे भी अभी छोटे हैं। हम इंसांफ चाहते हैं।' जीनजा की मां ने यह आरोप भी लगाया था कि लड़कों ने शराब पी रखी थी। उनकी कार के अंदर खून मिला है। कल रात 9 बजे मेरी बेटी से आखिरी बार बात हुई थी। उसने कहा था वो देर से लगेगी▪️ 🔎 🏏🔍 साल के पहले ही दिन दमन ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया 🟡 विज्ञापन वर्ष 2023 के पहले दिन से ही कार्रवाई के मूड में नजर आई। जैम ने एक समीक्षा की। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। गलती में कहा गया कि खिलाड़ियों को टीम में बनाने के लिए योयो टेस्ट देना होगा। खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होंगे तभी वो टीम में चयन के लिए पात्र होंगे।बता दें कि योयो टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच की जाती है। इस टेस्ट में प्लेयर्स का स्टेमिना भी देखा जाता है। इस परीक्षण में पूरी तरह से तकनीक की मदद ली जा सकती है। बता दें कि टेस्ट में 20 मीटर पर एक शंकु लगाया जाता है। इसमें खिलाड़ियों की दौड़ होती है।जेपीसी के प्रेस में कहा गया है कि संबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम पहले घरेलू सत्र में भी खेलेंगे। फिक्सिंग में फिक्सिंग ने योयो टेस्ट और डेक्स को आज की प्रक्रिया का हिस्सा बनाया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए एनसीए फ्रैंचिंग को लेकर भी चर्चा में है। निशाने की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं। इस फॉर्मैट में चेतन शर्मा भी मौजूद हैं।इस बैठक में इस साल होने वाले विश्व कप को लेकर भी चर्चा हुई है। ज़ोखिम 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर भी इस बैठक में विचार किया गया है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, दिसंबर 2023, खिलाड़ियों की रूपरेखा, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रूप में चर्चा की गई है▪️एनसीए मस्जिद फ्रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गई है। निशाने की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं। इस फॉर्मैट में चेतन शर्मा भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, दिसंबर 2023, खिलाड़ियों की रूपरेखा, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रूप में चर्चा की गई है▪️एनसीए मस्जिद फ्रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गई है।निशाने की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं। इस फॉर्मैट में चेतन शर्मा भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, IPL 2023, खिलाड़ियों की रूपरेखा, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रुप में चर्चा की गई है▪️ 🇮🇳🏏 🇳🇿 ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी 🟡भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल एक हफ्ते पहले ही भारत आएगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की कोई टीम कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा ▪️ ⚫ 3️⃣ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की रैली में फिर माची भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई घायल▪️ 💥9️⃣ राजस्थान में सीकर में नववर्ष पर गणेश मंदिर आया जयपुर के परिवार हादसे का शिकार, 9 की मौत ▪️ 🇨🇳 ⚫ पिछले पांच साल से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं एक भारतीय छात्र की चीन में मौत हो गई। भारत में रह रहे उसके गरीब माता-पिता सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहे हैं▪️ 🍷🥃 दुबई में शराब हुई सस्ती ....दुबई के शोवे को और बढ़ावा देने के बूते हुए शराब की बिक्री पर चलने वाले 30 प्रतिशत कर और शराब का लाइसेंस लेने के लिए नौकरीपेशा दोनों को खत्म कर दिया गया है ▪️ 📉 🕹️ दिसंबर 2022 में सरकार की कमाई में जब GST संग्रह 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ पर पहुंच गया▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 ⭕बिहार में ठंड और शीतलहर के चलते पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद▪️ 🛑 💨🌫️ नए साल के पहले सप्ताह में उत्तरी भारत के जंगल को हरे से घिनौना, कड़ाके की ठंड की रिपोर्ट की रिपोर्ट, पंजाब और हरियाणा में सर्दी और ठंड ▪️ 🇵🇰📯 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और उग्रवादी के मुख्य चयनकर्ता अफरीदी की बेटी से हुई शादी ▪️ ⚫ 9️⃣ युगांडा की राजधानी कंपाला में भगदड़ के बाद 9 लोगों की मौत▪️ 🍺🍻 हर्ष में छलके जैम : राजस्थान में नए साल पर 100 करोड़ से ज्यादा की बिकी शराब, अब तक आप सारे रिकॉर्ड !▪️ baluwana news punjab Jammu and Kashmir happened again, rights declared that indiscriminate firing of many people in Jammu Kashmir's Rajouri, 4 killed, Hindus made big marks on the target. after intrusion attack

बलुवाना न्यूज पंजाब

 जम्मू कश्मीर फिर हुआ, अधिकारों ने घोषणा की कि जम्मू कश्मीर के राजौरी में कई लोगों की अंधाधुंध गोलियां, 4 की मौत, हिंदू बने निशाने पर बड़े निशान बने हुए हैं। घुसपैठ के हमले के बाद हिंदू परिवार बन जाते हैं। इस हमले में एक बच्चे, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में 7 लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं, जो बाद में बढ़कर 10 हो गई हैं। इस घटना के बाद भाग निकले। साइट पर हमलों की सूचना से ही पूरी आंतकी सेना और कश्मीर पुलिस नाकाबंदी कर देती है और शिकारियों की खोज की जा रही है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद में झंडे का पात्र खुल गया। स्थानीय अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पक्का किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है।ये हमला राजौरी के डांगरी में हुआ है।इस हमले में लक्षित किए गए सभी लोग हिंदू हैं। जानकारी के मुताबिक, दो चमकदार गोली से अचानक शूटिंग शुरू कर दी। वो दशक से कम थे. वे एके-47 जैसी देरी से अंधाधुंध शूटिंग कर रहे हैं। इस अपमान हमले की उस धमकी से भी जुड़ते देखा जा रहा है, जिसके लिए जिम्मेदार जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाने की बात कह रही थी। हालांकि अभी तक प्रशासन इस पर हमला नहीं करता है, लेकिन यह स्पष्ट-साफ कश्मीर में गैर-मुस्लिमों की हत्याओं की तरह दिख रहा है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये घोर हमला शाम को करीब 7.15 बजे बुजुर्ग कर्मियों के स्कूल के पास हुआ। जिसमें एक महिला और बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हमले में घायल हुए लोगों में से कई लोगों को एक से अधिक पिल्स लगे हैं▪️

घुसपैठ के हमले के बाद हिंदू परिवार बन जाते हैं। इस हमले में एक बच्चे, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में 7 लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं, जो बाद में बढ़कर 10 हो गई हैं। इस घटना के बाद भाग निकले। साइट पर हमलों की सूचना से ही पूरी आंतकी सेना और कश्मीर पुलिस नाकाबंदी कर देती है और शिकारियों की खोज की जा रही है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद में झंडे का पाट नाम छापने की शर्त पर पक्का किया गया। ये हमला राजौरी के डांगरी में हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है। इस हमले में लक्षित किए गए सभी लोग हिंदू हैं। जानकारी के मुताबिक, दो चमकदार गोली से अचानक शूटिंग शुरू कर दी। वो दशक से कम थे.वे एके-47 जैसी देरी से अंधाधुंध शूटिंग कर रहे हैं


ऋषभ पंत की हालत में सुधार, निजी कमरे में शिफ्ट 🟡 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत 48 घंटे बाद अधिकतम अस्पताल के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें अस्पताल के निजी वार्ड में भेज दिया गया है। पांचवीं रैंक की टीम चौबीस घंटे में फिट बैठती है।अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार पंत की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है▪️

🚘 👩 💥 हिल गया देश नशे में धुत कार सवारों ने मार डाली एक और बेटी, कई किलो मीटर तक स्कूटी सहित घसीटते ले गए 🟡 दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुई दुर्घटना ने देश को हिला दिया है। यहां नए साल की रात कार सवार स्कूटी से जा रही 20 साल की लड़की से पहली टक्कर मारी, फिर उससे कुछ किलोमीटर दूर घसीटते चले गए। पुलिस को लड़की का क्षत-विक्षत शव मिला। इस हादसे को लेकर कई मामा का दावा है कि यह हादसा नहीं है। बल्कि भांजी के साथ गलत काम हुआ। फ्रेडरा के मामा ने कहा, 'लड़की को दस किलोमीटर घसीटा गया। उसका शव और स्कूटी दो अलग-अलग जगहों पर मिली। इसका मतलब यह है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है। दूसरी ओर, संयुक्ता की मां पर भी कनखियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, 'बेटी के साथ लिपट गई। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है।निश्चित रूप से लड़की को अकेला देखकर उसके साथ कुछ गलत हो गया। इसलिए स्कूटी कहीं और मिली और शव कहीं और मिला।'मेरी तबीयत खराब रहती है। वो मेरी बेटी नहीं थी, बल्कि बेटा थी। घर में वही अकेला कमाने वाला था। मेरे पति नहीं हैं और बच्चे भी अभी छोटे हैं। हम इंसांफ चाहते हैं।' जीनजा की मां ने यह आरोप भी लगाया था कि लड़कों ने शराब पी रखी थी। उनकी कार के अंदर खून मिला है। कल रात 9 बजे मेरी बेटी से आखिरी बार बात हुई थी। उसने कहा था वो देर से लगेगी▪️

🔎 🏏🔍 साल के पहले ही दिन दमन ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया 🟡 विज्ञापन वर्ष 2023 के पहले दिन से ही कार्रवाई के मूड में नजर आई। जैम ने एक समीक्षा की। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। गलती में कहा गया कि खिलाड़ियों को टीम में बनाने के लिए योयो टेस्ट देना होगा। खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होंगे तभी वो टीम में चयन के लिए पात्र होंगे।बता दें कि योयो टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच की जाती है। इस टेस्ट में प्लेयर्स का स्टेमिना भी देखा जाता है। इस परीक्षण में पूरी तरह से तकनीक की मदद ली जा सकती है। बता दें कि टेस्ट में 20 मीटर पर एक शंकु लगाया जाता है। इसमें खिलाड़ियों की दौड़ होती है।जेपीसी के प्रेस में कहा गया है कि संबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम पहले घरेलू सत्र में भी खेलेंगे। फिक्सिंग में फिक्सिंग ने योयो टेस्ट और डेक्स को आज की प्रक्रिया का हिस्सा बनाया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए एनसीए फ्रैंचिंग को लेकर भी चर्चा में है। निशाने की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं। इस फॉर्मैट में चेतन शर्मा भी मौजूद हैं।इस बैठक में इस साल होने वाले विश्व कप को लेकर भी चर्चा हुई है। ज़ोखिम 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर भी इस बैठक में विचार किया गया है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, दिसंबर 2023, खिलाड़ियों की रूपरेखा, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रूप में चर्चा की गई है▪️एनसीए मस्जिद फ्रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गई है। निशाने की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं। इस फॉर्मैट में चेतन शर्मा भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, दिसंबर 2023, खिलाड़ियों की रूपरेखा, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रूप में चर्चा की गई है▪️एनसीए मस्जिद फ्रैंकिंग को लेकर भी चर्चा की गई है।निशाने की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं। इस फॉर्मैट में चेतन शर्मा भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार इस बैठक में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, IPL 2023, खिलाड़ियों की रूपरेखा, फिटनेस, कार्यभार आदि को लेकर विस्तृत रुप में चर्चा की गई है▪️


🇮🇳🏏 🇳🇿 ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी 🟡भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल एक हफ्ते पहले ही भारत आएगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की कोई टीम कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा ▪️

⚫ 3️⃣ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की रैली में फिर माची भगदड़, 3 लोगों की मौत, कई घायल▪️

💥9️⃣ राजस्थान में सीकर में नववर्ष पर गणेश मंदिर आया जयपुर के परिवार हादसे का शिकार, 9 की मौत ▪️

🇨🇳 ⚫ पिछले पांच साल से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं एक भारतीय छात्र की चीन में मौत हो गई। भारत में रह रहे उसके गरीब माता-पिता सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहे हैं▪️

🍷🥃 दुबई में शराब हुई सस्ती ....दुबई के शोवे को और बढ़ावा देने के बूते हुए शराब की बिक्री पर चलने वाले 30 प्रतिशत कर और शराब का लाइसेंस लेने के लिए नौकरीपेशा दोनों को खत्म कर दिया गया है ▪️

📉 🕹️ दिसंबर 2022 में सरकार की कमाई में जब GST संग्रह 15% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ पर पहुंच गया▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

🛑 ⭕बिहार में ठंड और शीतलहर के चलते पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद▪️

🛑 💨🌫️ नए साल के पहले सप्ताह में उत्तरी भारत के जंगल को हरे से घिनौना, कड़ाके की ठंड की रिपोर्ट की रिपोर्ट, पंजाब और हरियाणा में सर्दी और ठंड ▪️

🇵🇰📯 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और उग्रवादी के मुख्य चयनकर्ता अफरीदी की बेटी से हुई शादी ▪️

⚫ 9️⃣ युगांडा की राजधानी कंपाला में भगदड़ के बाद 9 लोगों की मौत▪️

🍺🍻 हर्ष में छलके जैम : राजस्थान में नए साल पर 100 करोड़ से ज्यादा की बिकी शराब, अब तक आप सारे रिकॉर्ड !▪️


baluwana news punjab Jammu and Kashmir happened again, rights declared that indiscriminate firing of many people in Jammu Kashmir's Rajouri, 4 killed, Hindus made big marks on the target. after intrusion attack



बलुवाना न्यूज पंजाब पाकिस्तान में आटा संकट- क़ीमतें लगातार बढ़ रही हैं पाकिस्तान में एक बार फिर गेहूं और आटे की क़ीमतों में इज़ाफ़े का रुझान देखने में आ रहा है. देशभर में क़ीमतें हर दिन बढ़ रही हैं और इससे लोग ख़ासे परेशान हो रहे हैं.सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आटे के मूल्य में लगभग तीन फ़ीसदी (2.81) तक की वृद्धि दर्ज की गई जिसका साफ़ मतलब यह है कि इस सप्ताह आटे की 20 किलो की थैली की क़ीमत में कम से कम 200 रुपये तक की वृद्धि हो चुकी है. जाड़े के मौसम के दौरान कई क्षेत्रों में स्थिति यह है कि अगर घर की गैस का प्रेशर कम हो तो फिर तंदूर का रुख़ करना पड़ता है जबकि तंदूर से एक रोटी 25 रुपये से कम की नहीं मिल रही है. एक कृषि प्रधान देश होने के बावजूद पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान अपनी ज़रूरत पूरी करने के लिए गेहूं आयात करने पर मजबूर हो रहा है. गेहूं पाकिस्तान में भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हर पाकिस्तानी औसतन 124 किलोग्राम गेहूं सालाना खा लेता है. मुसद्दिक़ अब्बास इस्लामाबाद के रिहायशी इलाक़े जी-10 में तंदूर चलाते हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि आटे की क़ीमत में इज़ाफ़े के अलावा बिजली, गैस और दूसरे ज़रूरी सामान का दाम भी बढ़ गया है. उनके मुताबिक़, "दो कर्मियों के वेतन के अलावा तंदूर का 15 हज़ार मासिक किराया अदा करता हूं जबकि बिजली और गैस का बिल अलग से जमा कराता हूं." मुसद्दिक़ अब्बास कहते हैं, "आटे की क़ीमत में हर दिन इज़ाफ़ा होता जा रहा है. ऐसे में 25 रुपये की भी रोटी बेचकर सारे ख़र्चों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है." बिना और समय गंवाए मुसद्दिक़ अब्बास अपने ग्राहकों के लिए तंदूर लगाने में लग गए, मगर मन में यह सवाल तो ज़रूर पैदा होता है कि आख़िर इस सारे संकट का ज़िम्मेदार कौन है या फिर इस संकट का हल कैसे पाया जा सकता है? राज्यों की कितनी ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार ने इस मूल्य वृद्धि का मामला राज्यों पर डाल दिया है. उसके अनुसार यह समस्या या संकट मिल एसोसिएशनों और राज्य सरकारों का पैदा किया हुआ है. सरकार के अनुसार आटे का भंडारण, मिल और आटे का मूल्य निर्धारण राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है. बीबीसी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की कैबिनेट में शामिल केंद्रीय मंत्रियों और आटा मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बात की है और इस संकट को समझने की कोशिश की है कि आख़िर इस समस्या से बाहर कैसे निकला जा सकता है. इस संकट को समझने से पहले यह बात ध्यान में रहे कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में इस साल एक बैठक हुई थी जिसमें देश में गेहूं की पैदावार, वर्तमान भंडार और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खपत जैसे मामलों पर विचार किया गया था. इस बैठक में चालू वर्ष में गेहूं की कुल पैदावार का लक्ष्य दो करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन रखा गया था जबकि संभावित पैदावार दो करोड़ 26 लाख मीट्रिक टन तक होने का अनुमान था. गेहूं की राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक खपत का अनुमान तीन करोड़ मीट्रिक टन लगाया गया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि गेहूं की सरकारी स्तर पर ख़रीदारी के लक्ष्य का पंजाब ने 91.66%, सिंध ने 49.68%, बलूचिस्तान ने 15.29% और 'पासको' (पाकिस्तान एग्रीकल्चर स्टोरेज एंड सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने सौ फ़ीसदी प्राप्त कर लिया है. स्थानीय ज़रूरत की तुलना में गेहूं की कम उपज की वजह से केन्द्रीय कैबिनेट ने देश में 30 लाख टन गेहूं के आयात को मंज़ूरी दी है. यह भी ध्यान रहे कि पिछले वर्ष देश में दो करोड़ 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं की उपज हुई थी, लेकिन यह पैदावार भी देश की ज़रूरत से कम थी और इसलिए पाकिस्तान ने 20 लाख टन गेहूं दूसरे देशों से मंगवाया था. सियासी खींचतान का असर अब वर्तमान संकट पर केंद्रीय मंत्रियों से बात करने से पहले आटा मिल एसोसिएशन का पक्ष जानते हैं. ऑल पाकिस्तान फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन के चेयरमैन आसिफ़ रज़ा ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि "सरकार 2300 रुपये प्रति मन पर आटा दे रही है, 20 किलो आटा 1295 का मिल रहा है. सरकारी दर में तो अंतर नहीं है, लेकिन प्राइवेट गेहूं की क़ीमत में इज़ाफ़ा हो रहा है." आसिफ़ के मुताबिक़, आज से बस 10 दिन पहले गेहूं प्रति मन 3300 रुपये मिल रहा था और आज यह दर 4350 रुपये तक पहुंच चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि "सरकार की ओर से मिलों को जो गेहूं मिल रहा है वह कम है. उदाहरण के लिए बलूचिस्तान गेहूं दे ही नहीं रहा, सिंध सवा दो लाख टन तक मासिक गेहूं दे रहा है हालांकि सिंध को पौने तीन लाख टन जारी करना चाहिए." उनके अनुसार, पंजाब में इन दिनों में 30 हज़ार टन गेहूं जारी किया जाता रहा है, आज साढ़े इक्कीस हज़ार टन जारी किया जा रहा है. ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में सात हज़ार टन गेहूं जारी होता रहा है, आज पांच हज़ार टन जारी हो रहा है. आसिफ़ रज़ा के अनुसार, इसलिए अगर सभी राज्यों का अंतर निकालें तो यह 10 हज़ार टन प्रतिदिन है, इसका मतलब है एक लाख बोरी. इसके कारण सारा बोझ ओपन मार्केट पर आता है, यही वजह है कि जिसके पास गेहूं पड़ा है वह अपनी मनमानी रेट मांग रहा है. वह कहते हैं कि इस समय खींचातानी चल रही है. "राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार है. सिंध में पीपुल्स पार्टी है. ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, पंजाब और बलूचिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ़ की सरकार है. खिचड़ी बनी हुई है. सरकारें कहती हैं कि हम क्यों दें, हम क्यों करें." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि राज्यों को गेहूं दे और फिर बाद में राज्यों के कोटे से उसे निकाल ले. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय पाबंदी लगाने का कोई फ़ायदा नहीं है बल्कि उल्टा नुक़सान है. उनका यह भी कहना था कि इस समय केंद्र और राज्यों की ओर से गेहूं बचाने की बजाय उसे जारी करने की ज़रूरत है ताकि मार्केट की स्थिति सामान्य हो जाए. "इसका दूसरा बड़ा हल यह है कि निजी क्षेत्र को गेहूं आयात करने की अनुमति दें, हमें वह 3300 से 3400 रुपये के बीच पड़ेगा. हम अगर ले आते हैं तो मार्केट ख़ुद-ब-ख़ुद 4300 से 3400 पर आ जाएगा." केंद्र सरकार क्या कर सकती है फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन, सिंध के चेयरमैन चौधरी मोहम्मद यूसुफ़ का कहना था कि 'केंद्र सरकार के पास स्टॉक मौजूद है, अगर वह आज ही गेहूं जारी कर दे तो आटा 50 रुपये प्रति किलो कम हो सकता है या फिर हमें इजाज़त दें तो हम 30 रुपये किलो कम कर दें.' उन्होंने कहा कि 'हमज़ा शहबाज़ ने सितंबर में जारी किया जाने वाला गेहूं मई में जारी किया. इसमें स्टॉक और सब्सिडी बर्बाद की गई जिसका नुक़सान आज हमें हो रहा है.' चौधरी मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा कि 'केंद्र ने हमें बांध दिया है, या तो हमें आयात करने की इजाज़त दे दें या फिर ख़ुद जारी कर दें क्योंकि ग़रीब आदमी इस वक़्त बद्दुआएं दे रहा है.' केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री तारिक़ बशीर चीमा ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि केंद्र ने तो गेहूं आयात भी किया है और "हम तो फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन से मन्नतें कर रहे हैं कि वह क़ीमत में कमी लाएं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं." ध्यान रहे कि सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने चालू वर्ष के पहले नौ महीनों में 80 करोड़ डॉलर का गेहूं आयात किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन को दिया जाने वाला गेहूं राज्य देते हैं, केंद्र नहीं देता. अंतरराज्यीय समन्वय के राज्य मंत्री मेहर इरशाद ने बीबीसी को बताया कि गेहूं राज्य का मामला है. इस मामले में केंद्र के हाथ बंधे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में तहरीक-ए-इंसाफ़ की सरकार है जहां से गेहूं का संकट पैदा किया जा रहा है. केंद्र के अधिकारों के बारे में सवाल पर उनका कहना था कि गेहूं की ख़रीदारी तक राज्य करते हैं, गोदाम और स्टोर तक राज्यों के पास हैं. एक और सवाल के जवाब में उनका कहना था कि 'केंद्र के पास थोड़ी मात्रा 'पासको' के गेहूं की होगी. मगर केंद्र तो समस्या नहीं पैदा कर रहा है, केंद्र भी तो अपने ही देश को यह गेहूं देता है.' मेहर इरशाद के अनुसार, "यह खाद्य विभाग की समस्या है. केंद्र पूरी तरह से अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहा है. हालांकि जमाख़ोरी को रोकना राज्यों की ज़िम्मेदारी है.' गेहूं के आयात की समस्याएं सिंध की ओर से कोटे से कम गेहूं देने के सवाल पर राज्यमंत्री का कहना था कि उन्हें अभी इसके आंकड़े की सही जानकारी नहीं है, मगर वह एक बात विश्वास से कह सकते हैं, "सिंध को हमेशा एक साज़िश के तहत बदनाम किया जाता है, उसे आलोचना का शिकार बनाया जाता है." उनके अनुसार, सिंध कभी हक़दार का हक़ नहीं मारता और यही वजह है कि राज्य में बेहतरीन सुविधाएं हैं जो पूरे पाकिस्तान की जनता को मयस्सर नहीं है. चालू वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया था कि गेहूं की उपज के लक्ष्य और पैदावार में अंतर के कारणों में गेहूं की बुआई में कमी, पानी की क़िल्लत और पिछली सरकार की ओर से खाद वितरण में अव्यवस्था शामिल थी जिससे संकट पैदा हुआ. इसके अलावा मार्च में गेहूं के समर्थन मूल्य की घोषणा देर से होने के कारण किसानों की ओर से गेहूं की बुवाई में दो फ़ीसदी कमी का रुझान भी देखने में आया था. तेल के मूल्य में वृद्धि और जलवायु परिवर्तन यानी समय से पहले गर्मी बढ़ने से भी गेहूं के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में बड़ी रुकावट आई. गेहूं के विशेषज्ञों के अनुसार, अगर गेहूं की ऊंची क़ीमत और रुपए की कम क़ीमत जारी रही तो आयातित गेहूं पाकिस्तानियों के लिए आटे की क़ीमत को और बढ़ा देगा. ये देश में पहले से मौजूद महंगाई के उच्च स्तर को चरम पर ले जाने के लिए काफ़ी होगा.

 बलुवाना न्यूज पंजाब

पाकिस्तान में आटा संकट- क़ीमतें लगातार बढ़ रही हैं

पाकिस्तान में एक बार फिर गेहूं और आटे की क़ीमतों में इज़ाफ़े का रुझान देखने में आ रहा है. देशभर में क़ीमतें हर दिन बढ़ रही हैं और इससे लोग ख़ासे परेशान हो रहे हैं.सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आटे के मूल्य में लगभग तीन फ़ीसदी (2.81) तक की वृद्धि दर्ज की गई जिसका साफ़ मतलब यह है कि इस सप्ताह आटे की 20 किलो की थैली की क़ीमत में कम से कम 200 रुपये तक की वृद्धि हो चुकी है.



जाड़े के मौसम के दौरान कई क्षेत्रों में स्थिति यह है कि अगर घर की गैस का प्रेशर कम हो तो फिर तंदूर का रुख़ करना पड़ता है जबकि तंदूर से एक रोटी 25 रुपये से कम की नहीं मिल रही है.


एक कृषि प्रधान देश होने के बावजूद पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान अपनी ज़रूरत पूरी करने के लिए गेहूं आयात करने पर मजबूर हो रहा है.


गेहूं पाकिस्तान में भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हर पाकिस्तानी औसतन 124 किलोग्राम गेहूं सालाना खा लेता है.


मुसद्दिक़ अब्बास इस्लामाबाद के रिहायशी इलाक़े जी-10 में तंदूर चलाते हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि आटे की क़ीमत में इज़ाफ़े के अलावा बिजली, गैस और दूसरे ज़रूरी सामान का दाम भी बढ़ गया है.


उनके मुताबिक़, "दो कर्मियों के वेतन के अलावा तंदूर का 15 हज़ार मासिक किराया अदा करता हूं जबकि बिजली और गैस का बिल अलग से जमा कराता हूं."


मुसद्दिक़ अब्बास कहते हैं, "आटे की क़ीमत में हर दिन इज़ाफ़ा होता जा रहा है. ऐसे में 25 रुपये की भी रोटी बेचकर सारे ख़र्चों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है."


बिना और समय गंवाए मुसद्दिक़ अब्बास अपने ग्राहकों के लिए तंदूर लगाने में लग गए, मगर मन में यह सवाल तो ज़रूर पैदा होता है कि आख़िर इस सारे संकट का ज़िम्मेदार कौन है या फिर इस संकट का हल कैसे पाया जा सकता है?


राज्यों की कितनी ज़िम्मेदारी


केंद्र सरकार ने इस मूल्य वृद्धि का मामला राज्यों पर डाल दिया है. उसके अनुसार यह समस्या या संकट मिल एसोसिएशनों और राज्य सरकारों का पैदा किया हुआ है. सरकार के अनुसार आटे का भंडारण, मिल और आटे का मूल्य निर्धारण राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है.


बीबीसी ने इस मामले पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की कैबिनेट में शामिल केंद्रीय मंत्रियों और आटा मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बात की है और इस संकट को समझने की कोशिश की है कि आख़िर इस समस्या से बाहर कैसे निकला जा सकता है.


इस संकट को समझने से पहले यह बात ध्यान में रहे कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में इस साल एक बैठक हुई थी जिसमें देश में गेहूं की पैदावार, वर्तमान भंडार और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खपत जैसे मामलों पर विचार किया गया था.


इस बैठक में चालू वर्ष में गेहूं की कुल पैदावार का लक्ष्य दो करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन रखा गया था जबकि संभावित पैदावार दो करोड़ 26 लाख मीट्रिक टन तक होने का अनुमान था. गेहूं की राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक खपत का अनुमान तीन करोड़ मीट्रिक टन लगाया गया है.


प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि गेहूं की सरकारी स्तर पर ख़रीदारी के लक्ष्य का पंजाब ने 91.66%, सिंध ने 49.68%, बलूचिस्तान ने 15.29% और 'पासको' (पाकिस्तान एग्रीकल्चर स्टोरेज एंड सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने सौ फ़ीसदी प्राप्त कर लिया है.


स्थानीय ज़रूरत की तुलना में गेहूं की कम उपज की वजह से केन्द्रीय कैबिनेट ने देश में 30 लाख टन गेहूं के आयात को मंज़ूरी दी है.


यह भी ध्यान रहे कि पिछले वर्ष देश में दो करोड़ 28 लाख मीट्रिक टन गेहूं की उपज हुई थी, लेकिन यह पैदावार भी देश की ज़रूरत से कम थी और इसलिए पाकिस्तान ने 20 लाख टन गेहूं दूसरे देशों से मंगवाया था.


सियासी खींचतान का असर


अब वर्तमान संकट पर केंद्रीय मंत्रियों से बात करने से पहले आटा मिल एसोसिएशन का पक्ष जानते हैं.


ऑल पाकिस्तान फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन के चेयरमैन आसिफ़ रज़ा ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि "सरकार 2300 रुपये प्रति मन पर आटा दे रही है, 20 किलो आटा 1295 का मिल रहा है. सरकारी दर में तो अंतर नहीं है, लेकिन प्राइवेट गेहूं की क़ीमत में इज़ाफ़ा हो रहा है."


आसिफ़ के मुताबिक़, आज से बस 10 दिन पहले गेहूं प्रति मन 3300 रुपये मिल रहा था और आज यह दर 4350 रुपये तक पहुंच चुकी है.


उन्होंने आगे कहा कि "सरकार की ओर से मिलों को जो गेहूं मिल रहा है वह कम है. उदाहरण के लिए बलूचिस्तान गेहूं दे ही नहीं रहा, सिंध सवा दो लाख टन तक मासिक गेहूं दे रहा है हालांकि सिंध को पौने तीन लाख टन जारी करना चाहिए."


उनके अनुसार, पंजाब में इन दिनों में 30 हज़ार टन गेहूं जारी किया जाता रहा है, आज साढ़े इक्कीस हज़ार टन जारी किया जा रहा है. ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में सात हज़ार टन गेहूं जारी होता रहा है, आज पांच हज़ार टन जारी हो रहा है.


आसिफ़ रज़ा के अनुसार, इसलिए अगर सभी राज्यों का अंतर निकालें तो यह 10 हज़ार टन प्रतिदिन है, इसका मतलब है एक लाख बोरी. इसके कारण सारा बोझ ओपन मार्केट पर आता है, यही वजह है कि जिसके पास गेहूं पड़ा है वह अपनी मनमानी रेट मांग रहा है.


वह कहते हैं कि इस समय खींचातानी चल रही है. "राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकार है. सिंध में पीपुल्स पार्टी है. ख़ैबर पख़्तूनख़्वा, पंजाब और बलूचिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ़ की सरकार है. खिचड़ी बनी हुई है. सरकारें कहती हैं कि हम क्यों दें, हम क्यों करें."


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि राज्यों को गेहूं दे और फिर बाद में राज्यों के कोटे से उसे निकाल ले. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय पाबंदी लगाने का कोई फ़ायदा नहीं है बल्कि उल्टा नुक़सान है.


उनका यह भी कहना था कि इस समय केंद्र और राज्यों की ओर से गेहूं बचाने की बजाय उसे जारी करने की ज़रूरत है ताकि मार्केट की स्थिति सामान्य हो जाए.


"इसका दूसरा बड़ा हल यह है कि निजी क्षेत्र को गेहूं आयात करने की अनुमति दें, हमें वह 3300 से 3400 रुपये के बीच पड़ेगा. हम अगर ले आते हैं तो मार्केट ख़ुद-ब-ख़ुद 4300 से 3400 पर आ जाएगा."



केंद्र सरकार क्या कर सकती है


फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन, सिंध के चेयरमैन चौधरी मोहम्मद यूसुफ़ का कहना था कि 'केंद्र सरकार के पास स्टॉक मौजूद है, अगर वह आज ही गेहूं जारी कर दे तो आटा 50 रुपये प्रति किलो कम हो सकता है या फिर हमें इजाज़त दें तो हम 30 रुपये किलो कम कर दें.'


उन्होंने कहा कि 'हमज़ा शहबाज़ ने सितंबर में जारी किया जाने वाला गेहूं मई में जारी किया. इसमें स्टॉक और सब्सिडी बर्बाद की गई जिसका नुक़सान आज हमें हो रहा है.'


चौधरी मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा कि 'केंद्र ने हमें बांध दिया है, या तो हमें आयात करने की इजाज़त दे दें या फिर ख़ुद जारी कर दें क्योंकि ग़रीब आदमी इस वक़्त बद्दुआएं दे रहा है.'


केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री तारिक़ बशीर चीमा ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि केंद्र ने तो गेहूं आयात भी किया है और "हम तो फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन से मन्नतें कर रहे हैं कि वह क़ीमत में कमी लाएं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं."


ध्यान रहे कि सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने चालू वर्ष के पहले नौ महीनों में 80 करोड़ डॉलर का गेहूं आयात किया है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फ़्लावर मिल्स एसोसिएशन को दिया जाने वाला गेहूं राज्य देते हैं, केंद्र नहीं देता.


अंतरराज्यीय समन्वय के राज्य मंत्री मेहर इरशाद ने बीबीसी को बताया कि गेहूं राज्य का मामला है. इस मामले में केंद्र के हाथ बंधे हुए हैं.


उन्होंने बताया कि पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में तहरीक-ए-इंसाफ़ की सरकार है जहां से गेहूं का संकट पैदा किया जा रहा है.


केंद्र के अधिकारों के बारे में सवाल पर उनका कहना था कि गेहूं की ख़रीदारी तक राज्य करते हैं, गोदाम और स्टोर तक राज्यों के पास हैं.


एक और सवाल के जवाब में उनका कहना था कि 'केंद्र के पास थोड़ी मात्रा 'पासको' के गेहूं की होगी. मगर केंद्र तो समस्या नहीं पैदा कर रहा है, केंद्र भी तो अपने ही देश को यह गेहूं देता है.'


मेहर इरशाद के अनुसार, "यह खाद्य विभाग की समस्या है. केंद्र पूरी तरह से अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहा है. हालांकि जमाख़ोरी को रोकना राज्यों की ज़िम्मेदारी है.'


गेहूं के आयात की समस्याएं


सिंध की ओर से कोटे से कम गेहूं देने के सवाल पर राज्यमंत्री का कहना था कि उन्हें अभी इसके आंकड़े की सही जानकारी नहीं है, मगर वह एक बात विश्वास से कह सकते हैं, "सिंध को हमेशा एक साज़िश के तहत बदनाम किया जाता है, उसे आलोचना का शिकार बनाया जाता है."


उनके अनुसार, सिंध कभी हक़दार का हक़ नहीं मारता और यही वजह है कि राज्य में बेहतरीन सुविधाएं हैं जो पूरे पाकिस्तान की जनता को मयस्सर नहीं है.


चालू वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया था कि गेहूं की उपज के लक्ष्य और पैदावार में अंतर के कारणों में गेहूं की बुआई में कमी, पानी की क़िल्लत और पिछली सरकार की ओर से खाद वितरण में अव्यवस्था शामिल थी जिससे संकट पैदा हुआ.


इसके अलावा मार्च में गेहूं के समर्थन मूल्य की घोषणा देर से होने के कारण किसानों की ओर से गेहूं की बुवाई में दो फ़ीसदी कमी का रुझान भी देखने में आया था. तेल के मूल्य में वृद्धि और जलवायु परिवर्तन यानी समय से पहले गर्मी बढ़ने से भी गेहूं के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में बड़ी रुकावट आई.


गेहूं के विशेषज्ञों के अनुसार, अगर गेहूं की ऊंची क़ीमत और रुपए की कम क़ीमत जारी रही तो आयातित गेहूं पाकिस्तानियों के लिए आटे की क़ीमत को और बढ़ा देगा. ये देश में पहले से मौजूद महंगाई के उच्च स्तर को चरम पर ले जाने के लिए काफ़ी होगा.

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...