Monday, December 19, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब साढ़े 3 क्विंटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह काबू अबोहर, 18 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 क्विंटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा को हरियाणा में छापा मारकर काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और बारीकी से पूछताछ की जायेगी कि यह पोस्त कहां से लेकर आये थे और किसे सप्लाई करना था। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कैपर को कब्जे में लिया था। मामले की जांच जारी है। फोटो:1, पुलिस पार्टी , आरोपी व कैपर।
Sunday, December 18, 2022
बलुवाना न्यूज पंजाब नशीली गोलियों व शीशियों के आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 16 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 290 नशीली शीशियां कोरेक्स व 2700 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए दोनों आरोपियों लाल कृष्ण उर्फ प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश 2वाई श्रीगंगानगर राजस्थान व अभिषेक पुत्र श्याम सुंदर वासी 57एनपी रायसिंहनगर जिला गंगानगर राजस्थान को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है व अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जायेगा। गौरतलब है कि डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम आरोपियों को गुमजाल के निकट 290 नशीली शीशियों व 2700 नशीली गोलियों सहित काबू किया था। फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी व पकड़े गए आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब
नशीली गोलियों व शीशियों के आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 290 नशीली शीशियां कोरेक्स व 2700 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए
दोनों आरोपियों लाल कृष्ण उर्फ प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश 2वाई श्रीगंगानगर राजस्थान व अभिषेक पुत्र श्याम सुंदर वासी 57एनपी रायसिंहनगर जिला गंगानगर राजस्थान को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया
जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है व अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जायेगा।
गौरतलब है कि डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम आरोपियों को गुमजाल के निकट 290 नशीली शीशियों व 2700 नशीली गोलियों सहित काबू किया था।
फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी व पकड़े गए आरोपी।
बलुवाना न्यूज पंजाब प्रवीण चप्पल स्टोर में चोरी करने व चौकीदार पर हमला करने वाले चौथे आरोपी जोनी को पुलिस ने काबू किया अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लाल चंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार गली नं.9 में रात्रि समय 10.11.21 को अज्ञात युवकों ने चौकीदार पर हमला कर प्रवीण चप्पल स्टोर का ताला तोडक़र नए नोटों व हारों की चोरी की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो: 2, प्रवीण चप्पल स्टोर व आरोपी को ले जाती पुलिस।
बलुवाना न्यूज पंजाब
प्रवीण चप्पल स्टोर में चोरी करने व चौकीदार पर हमला करने वाले चौथे आरोपी जोनी को पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लाल चंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार गली नं.9 में रात्रि समय 10.11.21 को अज्ञात युवकों ने चौकीदार पर हमला कर प्रवीण चप्पल स्टोर का ताला तोडक़र नए नोटों व हारों की चोरी की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है।
फोटो: 2, प्रवीण चप्पल स्टोर व आरोपी को ले जाती पुलिस।
बलुवाना न्यूज पंजाब डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व ट्रैफिक पुलिस ने अग्रसैन चौक पर नाकाबंदी कर चालान काटे अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब) फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की। डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व ट्रैफिक पुलिस के एएएसआई प्रितपाल ने अपनी टीम के साथ महाराजा अग्रसैन चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहन चालकों के चालान काटे गये। फोटो:1, चालान काटते डीएसपी व चैकिंग करती ट्रैफिक पुलिस।
बलुवाना न्यूज पंजाब
डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व ट्रैफिक पुलिस ने अग्रसैन चौक पर नाकाबंदी कर चालान काटे
अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब) फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यातायात नियमों की पालना न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की। डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व ट्रैफिक पुलिस के एएएसआई प्रितपाल ने अपनी टीम के साथ महाराजा अग्रसैन चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहन चालकों के चालान काटे गये।
फोटो:1, चालान काटते डीएसपी व चैकिंग करती ट्रैफिक पुलिस।
-
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय कंपनी का फुल फॉर्म ✈️ By वनिता कासनियां पंजाब फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एक अंतरराष्ट्रीय Forever Living Pr...
-
Eagle Club 23: क्या Eagle Club 23 Fake या Real है? By वनिता कासनियां पंजाब क्या आप जानना चाहते है कि Eagle Club 23 एक fake है या Real नेट...
-
Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...