pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Wednesday, February 22, 2023

समयचक्र क्या है? इसका कैसे निर्माण होता है? यह कैसे चलता है? By Vnita Kasnia Punjab कैसे सौर्य मंडल आकाशगंगा में घूमता है I इसके बारे में अन्य प्रश्नों में विस्तार से विवरण दे चुका हुँ I अभी हम समयचक्र को समझने के लिए पहले इनके सार देख लेते हैं Iयुग क्या है?युग अस्ल में कालचक्र का यज्ञ कुंड होता है I जिसमें आत्मा की आहुति के रुप में आती है और सभी सुर-असुर तीनों द्वारों से अपने प्रभाव डालते हैं और जितने ज्यादा से ज्यादा अपनी तरफ लाने का प्रयास करते हैं I साथ ही बाकी दूसरे लोक/नक्षत्र के देव अपना-अपना योगदान देते हैं Iजब आकाशगंगा में पृथ्वी सौर्य मंडल में युग बदलती है, तो वह कैसे करती है?जब सौर्य मंडल में स्वर्ग की तरफ से पृथ्वी पर दबाव आता हैI तब पृथ्वी नीचे की तरफ खिसकती है और सूर्य के थोड़े नजदीक पहुँच जाती हैं I जिससे युगों में मनुष्य सभ्यताएं और फिर युगों में चरण बनते हैं I जब चार चरण पूर्ण होते हैं तब युग बदल जाता है Iचित्र 1 :— लाल रंग का अंडाकार - स्वर्ग है I बैंगनी रंग का अंडाकार - नक्षत्र के लोक है I भूरा रंग का अंडाकार - असुर लोक का प्रतिबिंब है (जो दैत्यों के राजा बलि की तरफ से आते हैं)। पीला रंग का गोला सूर्य है, नीले रंग का गोला चंद्रमा है और हरे रंग का अंडाकार पृथ्वी है I पृथ्वी से तीनों लोक चार युगों के अनुसार इनकी दूरी होती है Iचित्र 1 में जब सभ्यता की शुरुआत होती है, तब चंद्रमा के मार्ग से उस नक्षत्र के द्वारा देवी-देवता, प्रजापति के पुत्र और नीचे से असुर मृत्युलोक में संप्रदायों का निर्माण और पालन-पषण करते हैं I सूर्य के मार्ग से इंद्र मृत्युलोक धर्म को सशक्त करते हैं I नीचे से असुर राहु मार्ग से मृत्युलोक में विचारों द्वारा प्रभाव डालते हैं I फिर इन्हीं तीनों के द्वारा रचे युगानुसार मनुष्य सभ्यताएं चलती है Iफिर हर महाद्वीप पर मनुष्य सभ्यताओं का निर्माण होता है I जो द्वीप जिस नक्षत्र के लोक की तरफ होता है I वे सभ्यता का निर्माण कर मनुष्य सभ्यता को चलाते हैं Iजब मनुष्य सभ्यता खत्म होती है, युग का चरण खत्म होता है या युग खत्म होता है I तब देवराज इंद्र (स्वर्ग) धर्मानुसार पृथ्वी को सूर्य की तरफ धकेलते है I आप नीचे दिए हुए चित्र से समझ सकते हैं Iचित्र 2:— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है Iजब सौर्य मंडल आकाशगंगा में भ्रमण करता है I ऊपर शिशुमार चक्र के आधार पर देवराज इंद्र (स्वर्ग) द्वारा धकेला जाता है I प्राण वायु के माध्यम से I तब एक समयचक्र का निर्माण होता है, क्योंकि ऊपर नक्षत्र और नीचे असुर लोक भी घूम रहे होते हैं I तब उनके प्राणवायु के प्रभाव से सौर्य मंडल ऊपर-नीचे घूमता है Iचलिए अब समझते हैं कि यहाँ समयचक्र कैसे निर्माण होता है I नीचे दिए दोनों चित्र से समझते हैंI जो "Reversing Mechanism" — यूट्यूब से लिए हैIसम्पूर्ण आकाशगंगा एक यांत्रिक अंडे जैसा है I सौर मंडल, स्वर्ग, नक्षत्र और असुर लोक कुछ इस तरह चलते हैं —चित्र 3 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं Iजब सौर्य मंडल (पंखा) नक्षत्र (बैंगनी) के समीप होता है (चित्र 3) I तो इसकी दिशा सीधी तरफ होती है I वही सौर्य मंडल (पंखा) असुर लोक (हरे रंग) के समीप होता है (चित्र 4)I तब पंखे की घूमने की दिशा उल्टी तरफ हो जाती है Iचित्र 4 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं Iचित्र 5 — सौर्य मंडल में समयचक्र, जो नक्षत्र और असुर लोकों के बीच चलता हैIअब इस समयचक्र को थोड़ा विस्तार से देखते हैं, इस चित्र 6 में —चित्र 6इस चक्र को दो छोटी काली रेखाओं से आधा किया है I जो बिल्कुल ऊपर-नीचे बनी है I अब इस समयचक्र को 12,000 मनुष्य वर्ष में बाँट दिया है I ऊपर से जब नीचे दाईं ओर से नीचे की तरफ चलते हैं, तब हरे रंग की रेखा तक को सत्ययुग कह सकते हैं, फिर हरे रंग की रेखा से नीली रेखा तक को त्रेतायुग कह सकते हैं I फिर नीली रेखा से भूरे रंग की रेखा तक को द्वापरयुग कहते हैं I और अंत में भूरे रंग की रेखा से नीचे काले रंग की रेखा तक कलियुग कह सकते हैं I इस चक्र में नीचे आते-आते 12,000 मनुष्य वर्ष हो जाते हैं I फिर ठीक 12,000 वर्ष इसी के उल्टी दिशा में चलते हैं I अर्थात कलियुग, द्वापरयुग, त्रेतायुग और अंत में सत्ययुग Iचित्र 5 में देखेंगे कि नीचे असुर लोक है, इसलिए दूसरा आधा समयचक्र सत्ययुग से न शुरु होकरI यह कलियुग से शुरु होता हैI और एक उल्टी दिशा से ऊपर की ओर जाता हैI इसका कारण अधर्म होता हैI नीचे के समयचक्र में असुरों का प्रभाव रहता हैI ऊपर के समयचक्र में देवताओं का, इसलिए ऊपर का समयचक्र में सत्ययुग बड़े हिस्से में होता है Iनोट:— यदि आप युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को देखेंगे तो आपको वह यही समयचक्र मिलेगा Iअब यूट्यूब के लिंक में आपने पंखे को सीधे और उल्टी दिशा में चलते देखा होगा I जो चित्र 3 और चित्र 4 में दिखाया है I यह दिशा हमारे सौर्य मंडल के सभी ग्रहो और सूर्य के कोर का घूमना होता है I (कोई एक चक्र में दो बार, कोई 3–4 चक्र में एक बार अपनी दिशा बदलता है I) परंतु मृत्युलोक में इस चक्र के हिसाब से दिशा परिवर्तन थोड़े अलग समय पर दिखता है I आप चित्र 6 में देखेंगे तो ज्ञात होगा कि दो लाल रंग की रेखा है, इस समयचक्र में I यह इस दिव्य चक्र के उत्तरायण और दक्षिणायन है I जब सूर्य नीचे की तरफ चलते हैं, तब ऊपर की लाल रेखा को उत्तरायण कहते हैं I जब सूर्य ऊपर की तरफ चलते हैं, तब नीचे की लाल रेखा को दक्षिणायन कहते हैं I इस कालचक्र में सूर्य के आधार पर सौर्य मंडल चलता है Iइस ऊपर-नीचे घूमने की वज़ह से सौर्य मंडल में थोड़ा बदलाव आता है I क्यूँकी यह सूर्य के आधार पर दिव्य चक्र बनता है I इसलिए यहाँ सूर्य की स्थिति ऊपर नीचे होती है, पृथ्वी के अनुसार Iचित्र 7 :— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है I सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ जाते हुए Iचित्र 8 :— सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ जाते हुए Iजब सूर्य की दिशा बदलती है I तब सूर्य ऊपर की तरफ उठता है, तब यही युग चक्र में थोड़ा बदलाव आता है Iनोट:— ये बदलाव थोड़े ही ऊपर नीचे होते हैं सूर्य के अनुपात में। परंतु मृत्युलोक में इसके कारण बहुत बड़ा बदलाव आते हैं I उदाहरण के लिए सूर्य और पृथ्वी के कोर की गति में बदलाव और उनकी दिशा बदलना I यह हर 12,000 साल में होते हैं Iमेरे अनुमान के अनुसार इन अयन में बदलाव इस तरह होते हैं कि दिशाएं बदलती है, परंतु व्यक्ति को चित्र 7 जैसे ही परिस्थिति महसूस होती है I (physically change is there in all objects but logically it's remain same as all directions are also change)प्रश्न उठता है कि, जिस तरह यूट्यूब में "reversal mechanism" में गियर के संपर्क में आते ही पंखे की दिशा बदलती है I ठीक वैसे ही सौर्य मंडल में अयन के बदलाव ठीक ऊपर-नीचे क्यूँ नहीं होते हैं, चित्र 6 में?इसका कारण है कि पूरा आकाशगंगा प्राणवायु की तेज प्रवाह के द्वारा अती वेग गति से चलते है I बदलाव ऊपर-नीचे पहुँचने पर शुरु होने लगते हैं I परंतु प्रत्यक्ष रूप से कुछ सौ साल बाद ये दिशा में बदलाव दिखते हैं I इसलिए इस कालचक्र में लाल रंग की रेखा अलग से दिखाई है जब उन लोकों के प्रभाव में आने वाले युग बदल जाते हैं Iइन्हीं अयन में बदलावों के कारण इस मृत्युलोक में प्रलय जैसे भयानक हालत बनते हैं I तब करोड़ो की जनसंख्या मात्र कुछ हजारों में बचती है Iनोट:— पृथ्वी और सूर्य की दिशा जब बदलती है, तब चित्र 7 से चित्र 8 होती है I परंतु हमे मृत्युलोक में बदलावों के बाद पुनः चित्र 7 की तरह ही दिखेगा Iजिस तरह युक्तेश्वर महाराज के अनुसार यह युगचक्र बनता है । परंतु यहाँ हम समयचक्र कह रहे हैं, ऐसा क्यूँ? कालचक्र और समयचक्र, इन दोनों में क्या फर्क होता है?चित्र 9 :— युक्तेश्वर महाराज युगचक्र Iकालचक्र:— चक्र का आधार प्राण होता है, तब हम उस चक्र को कालचक्र कहते हैं I प्राणवायु सदा ब्रह्माण्ड में बहती है, जिसे लिंग रुप में सभी पुराणों में पढ़ते व जानते हैंI इसी प्राणवायु में सदा त्रिदेवों - ब्रह्मा, विष्णु, शिव वास होता है I जिसे शिव अपने ईश्वरीय रुप में प्राणवायु को चलाते हैं I जब यही प्राणवायु आकाशगंगा में आती है, तब इन्द्र, प्रजापति, अग्नि और ब्रहस्पति इन चारों द्वारा इसे चलाया जाता है I जिसे आप स्वस्तिक के रुप में पूजते है I (इस स्वस्तिक के बारे में विस्तार से अन्य प्रश्न में वर्णन किया है) कालचक्र में युग हमेशा यज्ञ कुंड की तरह बनते हैं Iसमयचक्र:— जब कालचक्र के आधार पर प्राणशक्ति द्वारा चक्र बनता है, तब उसे समयचक्र कहते हैं। समयचक्र हमेशा शक्ति के आधार पर देवता-असुर अपने योगदान देते हैं I देवता धर्मी होते हैं और इनके बदलाव धीमे और लम्बे समय तक होते हैI वहीं असुर अधर्मी तथा बली और जल्दी करने वाले होते हैंI इसलिए उनका बदलाव बहुत जल्दी और कम समय का होता है I इसलिए जब मृत्युलोक असुर लोकों की तरफ होता है, तब मनुष्य समाज विवेकहीन, दैव में अविश्वास, शरीर सुख ही प्रथम है, दरिद्रता, क्रूरता, वेश्यावृति, छल, आदिI जब मृत्युलोक ऊपर की तरफ जाता है- तब ऊर्जा, बुद्धी का विकास, ज्ञान-विज्ञान, अविष्कार, अध्यात्म, खोज, आदि I ये विकास हमेशा युगानुसार ही होता है I और समयचक्र हमेशा युग हमेशा चक्र के रुप में चलते हैं Iब्रह्माण्ड में शक्ति/प्रकृत्ति हमेशा दोनों सुर-असुर को धर्मानुसार अपना-अपना योगदान देने का मौका देती है I ये दोनों हमेशा एक-दूसरे के विपरीत होते हैं I परंतु ये एक चक्र में बंधे होते हैं I क्यूंकि ये शक्ति/प्रकृत्ति के आधार पर कर्म करते हैं I इसलिए इनके प्रभाव सदा समयचक्र में बंध के चलते है I यह आप ब्रह्माण्ड के हर कण में देख सकते हैं I एक बच्चा भी माँ के गर्भ में अपनी दिशा बदलता है I जिसकी वज़ह बच्चे के शरीर का विकास होता है (यह शरीर सदा प्रकृत्ति के आधीन रहता है) I यह परमाणु, क्वांटम, जैविक, आदि जो आप विज्ञान देख रहे हैं I वे सभी इसी शक्ति/प्रकृत्ति द्वारा प्राप्त और भोग भूमि पर उपजने वाले संप्रदाय तथा संप्रदाय का ज्ञान, विज्ञान भी प्रकृत्ति के आधार पर ही होते हैं Iइनमें धर्म के आधार पर 4 अवस्थाएं बनती है, जिसकी वज़ह से इनका घटना-बढ़ना होता है I ऐसे समयचक्र ब्रह्माण्ड में अनंत बनते हैं I जब भी किसी घटनाक्रम का निर्माण होता है, तब ये सुर-असुर इसी समयचक्र से उसे बढ़ाते हैं।इसलिए युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को समयचक्र कहेंगे Iदेवराज इंद्र द्वारा स्वर्ग के माध्यम से पृथ्वी को हल्का सा दबाया जाता है I जिससे युगों का निर्माण होता हैI ऐसा कहीं वर्णन है, क्या?यह मेरा व्यक्तिगत अभ्यास से ज्ञात हुआ है I परंतु इसमें एक कथा का वर्णन है कि जब इस मन्वंतर में दैत्यों के राजा बलि, देवराज इंद्र को परास्त करते हैं I तब उस चतुर्युग में मृत्युलोक में सभी युग सत्ययुग के समान व्यतीत हुए थे I कलियुग तब आए थे, तब उन्होंने देखा मृत्युलोक में धर्म अपने चारों चरणों पर खड़ा है I तब सब जानकार वापस सुतल लोक चले गए थे I इसलिए अभी तक गणना के हिसाब से 27 कलियुग बीत चुके है, परंतु कलियुग मृत्युलोक में 26 बार ही आए हैं Iइस कथा सार में पता चलता है कि उस चतुर्युग में स्वर्ग से पृथ्वी की तरफ दबाव नहीं आया था I जिससे मृत्युलोक एक स्थिर होने के कारण युग चक्र में अस्थिरता आ गई थी I यह दबाव कैसे किया जाता है, यह सिर्फ देवता ही जानते हैं Iतो क्या अभी जो प्रलय के हालात हो रहे हैं, तो इसके लिए इस चक्र में होने वाले अयन में बदलाव ही कारण है?जी हाँ! परंतु इस बार के प्रलय का कारण यह इकलौता कारण नहीं है I इस समयकलियुग की प्रथम सभ्यता का अंत होने वाला है Iसमयचक्र में अयन बदल रहा है I (जो आप न्यूज में पृथ्वी के कोर के बारे में पड़ते व सुनते होंगे I और सूर्य में भी बड़े बदलाव दिख रहे हैं I)मन्वंतर का कालचक्र भी मध्य पहुँच गया है I इसलिए सम्पूर्ण आकाशगंगा का भी पोल रिवर्सल हो रहा है I (इसलिए आप उल्का पिंड की घटना में बढ़ोतरी देख रहे हैं और देवता-असुर भी पृथ्वी पर आ सकते हैं I धर्मयुद्ध और चुने हुए मनुष्यों को बचाने के लिए I क्यूँकी इस बार के प्रलय में पृथ्वी पूरी जल के समुद्र में डूब जाएगी I तब कृष्ण पुनः सृष्टि का निर्माण कर कलियुग की द्वितीय मनुष्य सभ्यता को बढ़ायेंगे I)जब आकाशगंगा हर छण अति वेग गति से घूमती है I तब यह समयचक्र युगानुसार कैसे चलता है?यदि आप इसके मार्ग की कल्पना करेंगे तो ज्ञात होगा कि यह कुछ ऐसे परिपत्र रुप में लेता है, जिसे आप नीचे चित्र 10 और चित्र 11 में देख सकते हैं —चित्र 10 :— कुछ इस तरह से समयचक्र चलता रहता है - परिपत्र (circular) रुप में Iचित्र 11:— यदि आप कमल को ऊपर से देखेंगे तो समयचक्र इन तीनों लोकों में कुछ ऐसा चक्र लगाता है I जिसमें कमल के फूल की बीच की कोंपले कलियुग में समय चक्र का निर्माण करती है I इससे बाहर की द्वापरयुग में, फिर त्रेतायुग में और अंत में बाहरी सतयुग की होती हैं I**ऊँ तत् सत्**🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

कैसे सौर्य मंडल आकाशगंगा में घूमता है I इसके बारे में अन्य प्रश्नों में विस्तार से विवरण दे चुका हुँ I अभी हम समयचक्र को समझने के लिए पहले इनके सार देख लेते हैं I

युग क्या है?

युग अस्ल में कालचक्र का यज्ञ कुंड होता है I जिसमें आत्मा की आहुति के रुप में आती है और सभी सुर-असुर तीनों द्वारों से अपने प्रभाव डालते हैं और जितने ज्यादा से ज्यादा अपनी तरफ लाने का प्रयास करते हैं I साथ ही बाकी दूसरे लोक/नक्षत्र के देव अपना-अपना योगदान देते हैं I

जब आकाशगंगा में पृथ्वी सौर्य मंडल में युग बदलती है, तो वह कैसे करती है?

जब सौर्य मंडल में स्वर्ग की तरफ से पृथ्वी पर दबाव आता हैI तब पृथ्वी नीचे की तरफ खिसकती है और सूर्य के थोड़े नजदीक पहुँच जाती हैं I जिससे युगों में मनुष्य सभ्यताएं और फिर युगों में चरण बनते हैं I जब चार चरण पूर्ण होते हैं तब युग बदल जाता है I

चित्र 1 :— लाल रंग का अंडाकार - स्वर्ग है I बैंगनी रंग का अंडाकार - नक्षत्र के लोक है I भूरा रंग का अंडाकार - असुर लोक का प्रतिबिंब है (जो दैत्यों के राजा बलि की तरफ से आते हैं)। पीला रंग का गोला सूर्य है, नीले रंग का गोला चंद्रमा है और हरे रंग का अंडाकार पृथ्वी है I पृथ्वी से तीनों लोक चार युगों के अनुसार इनकी दूरी होती है I

चित्र 1 में जब सभ्यता की शुरुआत होती है, तब चंद्रमा के मार्ग से उस नक्षत्र के द्वारा देवी-देवता, प्रजापति के पुत्र और नीचे से असुर मृत्युलोक में संप्रदायों का निर्माण और पालन-पषण करते हैं I सूर्य के मार्ग से इंद्र मृत्युलोक धर्म को सशक्त करते हैं I नीचे से असुर राहु मार्ग से मृत्युलोक में विचारों द्वारा प्रभाव डालते हैं I फिर इन्हीं तीनों के द्वारा रचे युगानुसार मनुष्य सभ्यताएं चलती है I

फिर हर महाद्वीप पर मनुष्य सभ्यताओं का निर्माण होता है I जो द्वीप जिस नक्षत्र के लोक की तरफ होता है I वे सभ्यता का निर्माण कर मनुष्य सभ्यता को चलाते हैं I

जब मनुष्य सभ्यता खत्म होती है, युग का चरण खत्म होता है या युग खत्म होता है I तब देवराज इंद्र (स्वर्ग) धर्मानुसार पृथ्वी को सूर्य की तरफ धकेलते है I आप नीचे दिए हुए चित्र से समझ सकते हैं I

चित्र 2:— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है I

जब सौर्य मंडल आकाशगंगा में भ्रमण करता है I ऊपर शिशुमार चक्र के आधार पर देवराज इंद्र (स्वर्ग) द्वारा धकेला जाता है I प्राण वायु के माध्यम से I तब एक समयचक्र का निर्माण होता है, क्योंकि ऊपर नक्षत्र और नीचे असुर लोक भी घूम रहे होते हैं I तब उनके प्राणवायु के प्रभाव से सौर्य मंडल ऊपर-नीचे घूमता है I

चलिए अब समझते हैं कि यहाँ समयचक्र कैसे निर्माण होता है I नीचे दिए दोनों चित्र से समझते हैंI जो "Reversing Mechanism" — यूट्यूब से लिए हैI

सम्पूर्ण आकाशगंगा एक यांत्रिक अंडे जैसा है I सौर मंडल, स्वर्ग, नक्षत्र और असुर लोक कुछ इस तरह चलते हैं —

चित्र 3 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं I

जब सौर्य मंडल (पंखा) नक्षत्र (बैंगनी) के समीप होता है (चित्र 3) I तो इसकी दिशा सीधी तरफ होती है I वही सौर्य मंडल (पंखा) असुर लोक (हरे रंग) के समीप होता है (चित्र 4)I तब पंखे की घूमने की दिशा उल्टी तरफ हो जाती है I

चित्र 4 :— हरा रंग को असुर लोक कह सकते हैं I बैंगनी रंग नक्षत्र के लोक कह सकते हैं I बड़ा लाल रंग को पृथ्वी/सौर्य मंडल कह सकते हैं I नारंगी रंग का पंखा आप सूर्य समझ सकते हैं I इस सौर्य मंडल को संतुलन बनाए रखने के लिए पीला हैंडल को स्वर्ग (देवराज इंद्र) कह सकते हैं I

चित्र 5 — सौर्य मंडल में समयचक्र, जो नक्षत्र और असुर लोकों के बीच चलता हैI

अब इस समयचक्र को थोड़ा विस्तार से देखते हैं, इस चित्र 6 में —

चित्र 6

इस चक्र को दो छोटी काली रेखाओं से आधा किया है I जो बिल्कुल ऊपर-नीचे बनी है I अब इस समयचक्र को 12,000 मनुष्य वर्ष में बाँट दिया है I ऊपर से जब नीचे दाईं ओर से नीचे की तरफ चलते हैं, तब हरे रंग की रेखा तक को सत्ययुग कह सकते हैं, फिर हरे रंग की रेखा से नीली रेखा तक को त्रेतायुग कह सकते हैं I फिर नीली रेखा से भूरे रंग की रेखा तक को द्वापरयुग कहते हैं I और अंत में भूरे रंग की रेखा से नीचे काले रंग की रेखा तक कलियुग कह सकते हैं I इस चक्र में नीचे आते-आते 12,000 मनुष्य वर्ष हो जाते हैं I फिर ठीक 12,000 वर्ष इसी के उल्टी दिशा में चलते हैं I अर्थात कलियुग, द्वापरयुग, त्रेतायुग और अंत में सत्ययुग I

चित्र 5 में देखेंगे कि नीचे असुर लोक है, इसलिए दूसरा आधा समयचक्र सत्ययुग से न शुरु होकरI यह कलियुग से शुरु होता हैI और एक उल्टी दिशा से ऊपर की ओर जाता हैI इसका कारण अधर्म होता हैI नीचे के समयचक्र में असुरों का प्रभाव रहता हैI ऊपर के समयचक्र में देवताओं का, इसलिए ऊपर का समयचक्र में सत्ययुग बड़े हिस्से में होता है I

नोट:— यदि आप युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को देखेंगे तो आपको वह यही समयचक्र मिलेगा I

अब यूट्यूब के लिंक में आपने पंखे को सीधे और उल्टी दिशा में चलते देखा होगा I जो चित्र 3 और चित्र 4 में दिखाया है I यह दिशा हमारे सौर्य मंडल के सभी ग्रहो और सूर्य के कोर का घूमना होता है I (कोई एक चक्र में दो बार, कोई 3–4 चक्र में एक बार अपनी दिशा बदलता है I) परंतु मृत्युलोक में इस चक्र के हिसाब से दिशा परिवर्तन थोड़े अलग समय पर दिखता है I आप चित्र 6 में देखेंगे तो ज्ञात होगा कि दो लाल रंग की रेखा है, इस समयचक्र में I यह इस दिव्य चक्र के उत्तरायण और दक्षिणायन है I जब सूर्य नीचे की तरफ चलते हैं, तब ऊपर की लाल रेखा को उत्तरायण कहते हैं I जब सूर्य ऊपर की तरफ चलते हैं, तब नीचे की लाल रेखा को दक्षिणायन कहते हैं I इस कालचक्र में सूर्य के आधार पर सौर्य मंडल चलता है I

इस ऊपर-नीचे घूमने की वज़ह से सौर्य मंडल में थोड़ा बदलाव आता है I क्यूँकी यह सूर्य के आधार पर दिव्य चक्र बनता है I इसलिए यहाँ सूर्य की स्थिति ऊपर नीचे होती है, पृथ्वी के अनुसार I

चित्र 7 :— पीला रंग सूर्य है I हरा रंग पृथ्वी है I बड़ा और बाहरी चक्र सत्ययुग है और सबसे नीचे और छोटा चक्र कलियुग है I सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन की तरफ जाते हुए I

चित्र 8 :— सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ जाते हुए I

जब सूर्य की दिशा बदलती है I तब सूर्य ऊपर की तरफ उठता है, तब यही युग चक्र में थोड़ा बदलाव आता है I

नोट:— ये बदलाव थोड़े ही ऊपर नीचे होते हैं सूर्य के अनुपात में। परंतु मृत्युलोक में इसके कारण बहुत बड़ा बदलाव आते हैं I उदाहरण के लिए सूर्य और पृथ्वी के कोर की गति में बदलाव और उनकी दिशा बदलना I यह हर 12,000 साल में होते हैं I

मेरे अनुमान के अनुसार इन अयन में बदलाव इस तरह होते हैं कि दिशाएं बदलती है, परंतु व्यक्ति को चित्र 7 जैसे ही परिस्थिति महसूस होती है I (physically change is there in all objects but logically it's remain same as all directions are also change)


प्रश्न उठता है कि, जिस तरह यूट्यूब में "reversal mechanism" में गियर के संपर्क में आते ही पंखे की दिशा बदलती है I ठीक वैसे ही सौर्य मंडल में अयन के बदलाव ठीक ऊपर-नीचे क्यूँ नहीं होते हैं, चित्र 6 में?

इसका कारण है कि पूरा आकाशगंगा प्राणवायु की तेज प्रवाह के द्वारा अती वेग गति से चलते है I बदलाव ऊपर-नीचे पहुँचने पर शुरु होने लगते हैं I परंतु प्रत्यक्ष रूप से कुछ सौ साल बाद ये दिशा में बदलाव दिखते हैं I इसलिए इस कालचक्र में लाल रंग की रेखा अलग से दिखाई है जब उन लोकों के प्रभाव में आने वाले युग बदल जाते हैं I

इन्हीं अयन में बदलावों के कारण इस मृत्युलोक में प्रलय जैसे भयानक हालत बनते हैं I तब करोड़ो की जनसंख्या मात्र कुछ हजारों में बचती है I

नोट:— पृथ्वी और सूर्य की दिशा जब बदलती है, तब चित्र 7 से चित्र 8 होती है I परंतु हमे मृत्युलोक में बदलावों के बाद पुनः चित्र 7 की तरह ही दिखेगा I

जिस तरह युक्तेश्वर महाराज के अनुसार यह युगचक्र बनता है । परंतु यहाँ हम समयचक्र कह रहे हैं, ऐसा क्यूँ? कालचक्र और समयचक्र, इन दोनों में क्या फर्क होता है?

चित्र 9 :— युक्तेश्वर महाराज युगचक्र I

कालचक्र:— चक्र का आधार प्राण होता है, तब हम उस चक्र को कालचक्र कहते हैं I प्राणवायु सदा ब्रह्माण्ड में बहती है, जिसे लिंग रुप में सभी पुराणों में पढ़ते व जानते हैंI इसी प्राणवायु में सदा त्रिदेवों - ब्रह्मा, विष्णु, शिव वास होता है I जिसे शिव अपने ईश्वरीय रुप में प्राणवायु को चलाते हैं I जब यही प्राणवायु आकाशगंगा में आती है, तब इन्द्र, प्रजापति, अग्नि और ब्रहस्पति इन चारों द्वारा इसे चलाया जाता है I जिसे आप स्वस्तिक के रुप में पूजते है I (इस स्वस्तिक के बारे में विस्तार से अन्य प्रश्न में वर्णन किया है) कालचक्र में युग हमेशा यज्ञ कुंड की तरह बनते हैं I

समयचक्र:— जब कालचक्र के आधार पर प्राणशक्ति द्वारा चक्र बनता है, तब उसे समयचक्र कहते हैं। समयचक्र हमेशा शक्ति के आधार पर देवता-असुर अपने योगदान देते हैं I देवता धर्मी होते हैं और इनके बदलाव धीमे और लम्बे समय तक होते हैI वहीं असुर अधर्मी तथा बली और जल्दी करने वाले होते हैंI इसलिए उनका बदलाव बहुत जल्दी और कम समय का होता है I इसलिए जब मृत्युलोक असुर लोकों की तरफ होता है, तब मनुष्य समाज विवेकहीन, दैव में अविश्वास, शरीर सुख ही प्रथम है, दरिद्रता, क्रूरता, वेश्यावृति, छल, आदिI जब मृत्युलोक ऊपर की तरफ जाता है- तब ऊर्जा, बुद्धी का विकास, ज्ञान-विज्ञान, अविष्कार, अध्यात्म, खोज, आदि I ये विकास हमेशा युगानुसार ही होता है I और समयचक्र हमेशा युग हमेशा चक्र के रुप में चलते हैं I

ब्रह्माण्ड में शक्ति/प्रकृत्ति हमेशा दोनों सुर-असुर को धर्मानुसार अपना-अपना योगदान देने का मौका देती है I ये दोनों हमेशा एक-दूसरे के विपरीत होते हैं I परंतु ये एक चक्र में बंधे होते हैं I क्यूंकि ये शक्ति/प्रकृत्ति के आधार पर कर्म करते हैं I इसलिए इनके प्रभाव सदा समयचक्र में बंध के चलते है I यह आप ब्रह्माण्ड के हर कण में देख सकते हैं I एक बच्चा भी माँ के गर्भ में अपनी दिशा बदलता है I जिसकी वज़ह बच्चे के शरीर का विकास होता है (यह शरीर सदा प्रकृत्ति के आधीन रहता है) I यह परमाणु, क्वांटम, जैविक, आदि जो आप विज्ञान देख रहे हैं I वे सभी इसी शक्ति/प्रकृत्ति द्वारा प्राप्त और भोग भूमि पर उपजने वाले संप्रदाय तथा संप्रदाय का ज्ञान, विज्ञान भी प्रकृत्ति के आधार पर ही होते हैं I

इनमें धर्म के आधार पर 4 अवस्थाएं बनती है, जिसकी वज़ह से इनका घटना-बढ़ना होता है I ऐसे समयचक्र ब्रह्माण्ड में अनंत बनते हैं I जब भी किसी घटनाक्रम का निर्माण होता है, तब ये सुर-असुर इसी समयचक्र से उसे बढ़ाते हैं।

इसलिए युक्तेश्वर महाराज के युगचक्र को समयचक्र कहेंगे I

देवराज इंद्र द्वारा स्वर्ग के माध्यम से पृथ्वी को हल्का सा दबाया जाता है I जिससे युगों का निर्माण होता हैI ऐसा कहीं वर्णन है, क्या?

यह मेरा व्यक्तिगत अभ्यास से ज्ञात हुआ है I परंतु इसमें एक कथा का वर्णन है कि जब इस मन्वंतर में दैत्यों के राजा बलि, देवराज इंद्र को परास्त करते हैं I तब उस चतुर्युग में मृत्युलोक में सभी युग सत्ययुग के समान व्यतीत हुए थे I कलियुग तब आए थे, तब उन्होंने देखा मृत्युलोक में धर्म अपने चारों चरणों पर खड़ा है I तब सब जानकार वापस सुतल लोक चले गए थे I इसलिए अभी तक गणना के हिसाब से 27 कलियुग बीत चुके है, परंतु कलियुग मृत्युलोक में 26 बार ही आए हैं I

इस कथा सार में पता चलता है कि उस चतुर्युग में स्वर्ग से पृथ्वी की तरफ दबाव नहीं आया था I जिससे मृत्युलोक एक स्थिर होने के कारण युग चक्र में अस्थिरता आ गई थी I यह दबाव कैसे किया जाता है, यह सिर्फ देवता ही जानते हैं I

तो क्या अभी जो प्रलय के हालात हो रहे हैं, तो इसके लिए इस चक्र में होने वाले अयन में बदलाव ही कारण है?

जी हाँ! परंतु इस बार के प्रलय का कारण यह इकलौता कारण नहीं है I इस समय

  1. कलियुग की प्रथम सभ्यता का अंत होने वाला है I
  2. समयचक्र में अयन बदल रहा है I (जो आप न्यूज में पृथ्वी के कोर के बारे में पड़ते व सुनते होंगे I और सूर्य में भी बड़े बदलाव दिख रहे हैं I)
  3. मन्वंतर का कालचक्र भी मध्य पहुँच गया है I इसलिए सम्पूर्ण आकाशगंगा का भी पोल रिवर्सल हो रहा है I (इसलिए आप उल्का पिंड की घटना में बढ़ोतरी देख रहे हैं और देवता-असुर भी पृथ्वी पर आ सकते हैं I धर्मयुद्ध और चुने हुए मनुष्यों को बचाने के लिए I क्यूँकी इस बार के प्रलय में पृथ्वी पूरी जल के समुद्र में डूब जाएगी I तब कृष्ण पुनः सृष्टि का निर्माण कर कलियुग की द्वितीय मनुष्य सभ्यता को बढ़ायेंगे I)

जब आकाशगंगा हर छण अति वेग गति से घूमती है I तब यह समयचक्र युगानुसार कैसे चलता है?

यदि आप इसके मार्ग की कल्पना करेंगे तो ज्ञात होगा कि यह कुछ ऐसे परिपत्र रुप में लेता है, जिसे आप नीचे चित्र 10 और चित्र 11 में देख सकते हैं —

चित्र 10 :— कुछ इस तरह से समयचक्र चलता रहता है - परिपत्र (circular) रुप में I

चित्र 11:— यदि आप कमल को ऊपर से देखेंगे तो समयचक्र इन तीनों लोकों में कुछ ऐसा चक्र लगाता है I जिसमें कमल के फूल की बीच की कोंपले कलियुग में समय चक्र का निर्माण करती है I इससे बाहर की द्वापरयुग में, फिर त्रेतायुग में और अंत में बाहरी सतयुग की होती हैं I

**ऊँ तत् सत्**


🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

सबसे बड़ी खबरबलुवाना न्यूज पंजाब📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है ।वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है।CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠 पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠 रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️👹 🥶 रूस यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया.पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद BCCI अब के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब


📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है ।

वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️

🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे  पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना  करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️
🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️


🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️


🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है।
CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️


🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️


🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️

🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️


✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠  पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️


🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए  रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम  के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही  रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 

4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में  अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️


🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠  रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता,  तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️


👹 🥶 रूस यूक्रेन को  बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️


🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. 
रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया.
पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️


🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️


👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।'
इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️



👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी  वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला
🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️


🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️


🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज  खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद  BCCI अब  के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️


🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️


🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

Monday, February 20, 2023

सेवा में,श्री मान शाखा प्रबंधक महोदयएचडीएफसी बैंक (शाखा सीतोगुनो.ब्रांच) पंजाबविषय: (धोका धडी समस्या के लिए शिकायत कर रही हूं मेरे अकाउंट से हर साल पैसे कट रहे हैंमहोदय,सविनय निवेदन है की मैं (वनिता कासनियां ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (सितोगुणो) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(50100010006588 अकाउंट नंबर ). श्रीमान मुझे अपना (जो समस्या के लिए शिकायत करना है मेरे खाते से सारी रकम (HDFC LIFE )एचडीएफसी लाइफYour insurace policy kit meKat gye12 सितंबर 2012=.2013 सेकरते आ रहे हैSub:your pollecy no.16263712HDFC LIFEइस policy की pmt के लिए बोला तो बैंक मैनेजर राजन सेतिया और उनकी टीम ने बोला आप को पहले एक Hdfc पॉलिसी और करवानी होगी तब आप के पैसे मिलेंगेफिर एचडीएफसी बैंक सितोगुनो की टीममेरे घर पर आ कर एक और एचडीएफसी पॉलिसी 50000 हजार की एक और पॉलिसी कर दी और बोले आप की रकम 15 दिन में आप के खाते में आएगी एचडीएफसी पॉलिसी न.1807775920 दिसंबर 2015 को 15 दिन छोड़ कर 15 महीने बीत गए पैसे खाते में नही आएफिर एचडीएफसी सीतोगुणों बैंक में गई तो बैंक मैनेजर ने बोला आप अबोहर एचडीएफसी ब्रांच में जाओ अबोहर एचडीएफसी लाइफ ब्रांच मे गई तो वहां स्माइल नाम का लड़का बैठा था उनका फोन न.9669697804 उस ने साफ मना कर दिया आप के पैसे नही मिलेंगे तो फिर राजन सेतिया बैंक मैनेजर से बात करवाई तो बैंक मैनेजर ने बोला हमे आप के डाकोमेंट दे दो आप के खाते में 10 दिन में पैसे आ जायेंगे 10 दिन छोड़ कर फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों में गईबैंक मैनेजर राजनसेतिया और योगेश बोले आप एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा करवाओ तब पैसे खाते में जमा होंगे हमारे पर भरोसा रखोफिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों की टीम ने घर पर आ कर 70000 हजार की एचडीएफसी लाइफYour policiy no. 19018322एचडीएफसी लाइफ10 मार्च 2017 को और कर दी एक महीने में आप के सारे पैसे खाते में आ जाएंगेमहीने बाद फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों बैंक में गईबैंक मैनेजर बोले आप के डाकोमेट जमा करवा दो 10 अप्रैल के बाद आप के पैसे खाते में आ जाएंगेचक्र लगा लगा कर थक गई अभी तक पैसे नही मिले22.11.2019 को एचडीएफसी बैंकब्रांच सीतो गुणों मैनेजर ने टीम को घर पर भेजा एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा हो जाए आप के पैसे मेरे से ले लेना और इस पॉलिसी की pmt 15 दिन बाद आप के खाते में आ जाएगीअगर नही आई तो सारे पैसे ब्याज समेत में दूंगा अभी तक मेरे पैसे नही मिलेफिर ये एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी और कर दीपॉलिसी न.22024567एचडीएफसी लाइफमहोदय आपसे नम्र निवेदन है कि (मेरे पैसे ब्याज समेत वापिस दिलवाए ) जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूंगी.धन्यवाद !दिनांक__ 20.2.2023प्रार्थी का नाम:Bunita Deviखाता संख्या: 50100010006588मोबाइल नं: 9877264170पता: VPO Kularn.Kullar District Fazilka Tesil Abohar Ward No.8 Home No.446हस्ताक्षर Vnita kasnia punjab

 

 सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय

एचडीएफसी बैंक (शाखा सीतोगुनो.ब्रांच) पंजाब

विषय: (धोका धडी समस्या के लिए शिकायत कर रही हूं मेरे अकाउंट से हर साल 

पैसे कट रहे हैं

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (वनिता कासनियां  ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (सितोगुणो) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(50100010006588 अकाउंट नंबर ). श्रीमान मुझे अपना (जो समस्या के लिए शिकायत करना है  मेरे खाते से सारी रकम  (HDFC LIFE )

एचडीएफसी लाइफ

Your insurace policy kit me

Kat gye


12 सितंबर 2012=.2013 से

करते आ रहे है

Sub:your pollecy no.16263712

HDFC LIFE

इस policy की pmt के लिए बोला तो बैंक मैनेजर राजन सेतिया और उनकी टीम ने बोला आप को पहले एक Hdfc पॉलिसी और करवानी होगी तब आप के पैसे मिलेंगे

फिर एचडीएफसी बैंक सितोगुनो की टीम

मेरे घर पर आ कर एक और एचडीएफसी पॉलिसी  50000 हजार की एक और पॉलिसी कर दी और बोले आप की रकम 15 दिन में आप के खाते में आएगी 

एचडीएफसी पॉलिसी न.18077759


20 दिसंबर 2015 को


 15 दिन छोड़ कर 15 महीने बीत गए पैसे खाते में नही आए

फिर एचडीएफसी सीतोगुणों बैंक में गई तो बैंक मैनेजर ने बोला आप अबोहर एचडीएफसी ब्रांच में जाओ अबोहर एचडीएफसी लाइफ ब्रांच मे गई तो वहां स्माइल नाम का लड़का बैठा था उनका फोन न.9669697804 उस ने साफ मना कर दिया आप के पैसे नही मिलेंगे तो फिर राजन सेतिया बैंक मैनेजर से बात करवाई तो बैंक मैनेजर ने बोला हमे आप के डाकोमेंट दे दो आप के खाते में 10 दिन में पैसे आ जायेंगे 

10 दिन छोड़ कर फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों में गई

बैंक मैनेजर राजनसेतिया और योगेश बोले आप एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा करवाओ तब पैसे खाते में जमा होंगे हमारे पर भरोसा रखो

फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों की  टीम ने  

घर पर आ कर  70000 हजार की एचडीएफसी लाइफ

Your policiy no. 19018322

एचडीएफसी लाइफ


10 मार्च 2017 को और कर दी एक महीने में आप के सारे पैसे खाते में आ जाएंगे

महीने बाद फिर एचडीएफसी बैंक ब्रांच सीतो गुणों बैंक में गई

बैंक मैनेजर बोले आप के डाकोमेट जमा करवा दो 

10 अप्रैल के बाद आप के पैसे खाते में आ जाएंगे

चक्र लगा लगा कर थक गई अभी तक पैसे नही मिले

22.11.2019 को एचडीएफसी बैंकब्रांच सीतो गुणों मैनेजर ने टीम को घर पर भेजा  एक पॉलिसी और करवाओ हमारा टारगेट पूरा हो जाए आप के पैसे मेरे से ले लेना और इस पॉलिसी की pmt 15 दिन बाद आप के खाते में आ जाएगी

अगर नही आई तो सारे पैसे ब्याज समेत में दूंगा  अभी तक मेरे पैसे नही मिले

फिर ये एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी और कर दी

पॉलिसी न.22024567

एचडीएफसी लाइफ

महोदय आपसे नम्र निवेदन है कि (मेरे पैसे ब्याज समेत वापिस दिलवाए ) जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूंगी.

धन्यवाद !

दिनांक__ 20.2.2023


प्रार्थी का नाम:Bunita Devi

खाता संख्या: 50100010006588

मोबाइल नं: 9877264170

पता: VPO Kularn.Kullar District Fazilka Tesil Abohar Ward No.8 Home No.446

हस्ताक्षर Vnita kasnia punjab

Thursday, February 16, 2023

जय श्री राम.5 साल का बच्चा :- माँ प्यार और लव मैं क्या फर्क है।.माँ:- मैँ तुम से जो करती हूँ वो प्यार हैऔर तुम जिस से करोगे वो लव होगा।.माँ:- बेटा वादा करो तुम मेरा साथकभी नहीं छोडोगे।.बच्चा:- वादा रहा माँ कभी नहीं छोडूंगा।.15 साल बाद।.गर्ल:- मैं तुम्हारे लिए अपना घर माँ-बापसब को छोड कर आई हूँ प्रॉमिस करोमेरा साथ कभी नही छोडोगे।,लडका:- प्रॉमिस कभी नहीं।,सब ठीक था फिर एक दिन।,डाक्टर:- तुम्हारी माँ और पत्नी दोनो की किडनी फेल होगई हैं ।,आप को किसी एक को किडनी डोनेट करनी होगी औरएक का साथ छोडना होगा।,कुछ समय बाद।,माँ:- डाक्टर मुझे किडनी किस ने दी।,डाक्टर:- आप के बेटे ने।,गर्ल:- डाक्टर मुझे किडनीकिस ने दी।,डॉक्टर:- आप के पति ने।,वो लडका मर गया ।,डाक्टर :- ये चिठ्ठी आप के बेटे ने आप के लिए छोडी है।,माँ मुझे माफ कर देनातूने मुझे जिंदगी दी है तो मै तुझे कैसे कुछ होने देतावो लडकी मेरे लिए अपना सब कुछ छोड कर आई थी उस कोकैसे कुछ होने देता ।,माँ तुझे कुछ हो जाता तो मै जीते-जीमर जाता और उस लडकी को कुछ हो जाता तो मै खुद को कभी माफनहीं कर पाता।,मैंने आप दोनो से किया वादा पूरा करा।,लव:- मै तुम्हें एक नयीजिन्दगीदे कर जा रहा हूं क्योंकि मैं तुम से बहुत लव करता हूँ।,प्यार:- माँ जब भी तू आएगी मेरी कब्र पर मेरा हालजानने तो अंदर से एक ही अवाजआएगीआज भी तेरा प्यार जिंदाहै..।बाल वनिता महिला आश्रम #विजया_एकादशी_व्रत_कथा#27फरवरी2022रविवारशास्त्रों के अनुसार अगर कोई इंसान व्रत नहीं कर पाता है और वह उस व्रत की कथा को सुन लेता है तो उसे उस व्रत का पुण्य प्राप्त होता है। तो दोस्तों आज हम सुननें वाले है विजया एकादशी व्रत की कथा जो कि व्रत करने वाले को और कथा सुननें वाले को शत्रु से विजय दिलाती है। तो आइए सुनते है विजया एकादशी व्रत की कथा।पौराणिक कथा के अनुसार, रामायण काल में जब भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण सहित वनवास काट रहे थे। तब रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था। जिससे भगवान श्रीराम और उनके अनुज लक्ष्मण बहुत ही चिंतित हो गए थे। फिर उनकी मुलाकात, हनुमान जी की मदद से सुग्रीव से हुई और वे वानर सेना की मदद से रावण की लंका पर चढ़ाई करने के लिए विशाल समुद्र के तट पर पहुंचे। लेकिन लंका पर चढ़ाई कैसे की जाए क्योंकि उनके सामने विशाल समुद्र जैसी चुनौती थी। उनको कुछ उपाय नहीं सूझ रहा था। अंत में उन्होंने समुद्र से ही लंका पर चढ़ाई करने के लिए मार्ग मांगा, लेकिन वे असफल रहे।फिर उन्होंने ऋषि-मुनियों से इसका उपाय पूछा। तब उन्होंने श्रीराम को अपनी वानर सेना के साथ विजया एकादशी का व्रत करने का उपाय बताया। ऋषि-मुनियों ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य की सिद्धि के लिए व्रत करने का विधान है। ऋषि-मुनियों की बातें सुनकर भगवान श्रीराम ने फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वानर सेना के साथ विजया एकादशी व्रत किया और विधि विधान से पूजा की।शास्त्रों के अनुसार विजया एकादशी व्रत के प्रभाव से ही उनको समुद्र से लंका जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ। विजया एकादशी व्रत के पुण्य से श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की। तब से ही विजया एकादशी व्रत का महत्व और बढ़ गया। आम जनमास में विजया एकादशी व्रत प्रसिद्ध हो गया। लोग अपने किसी कार्य की सफलता के लिए विजया एकादशी व्रत करने लगे।राधे राधे 🌹🙏🌹 #ॐ_नमो_नारायण 🌹🙏🌹🙏 अटूट ख़ज़ाना 🙏ग्राहक ने दुकान में दाख़िल होकर दुकानदार से पूछा: केलों का क्या भाव लगाया है?दुकानदार ने जवाब दिया: केले 12 रुपिया और सेब 10 रुपिया।इतने में एक औरत भी दुकान में आयी और कहा: मुझे एक किलो केले चाहिए, क्या भाव है? दुकानदार ने कहा: केले 3 रुपिया और सेब 2 रुपिया। औरत ने उसे देने को कहादुकान में पहले से मौजूद ग्राहक ने खा जाने वाली ग़ज़ब नज़रों से दुकानदार को देखा, इससे पहले कि कुछ ऑल फॉल कहता, दुकानदार ने ग्राहक को इशारा करते हुए थोड़ा इंतजार करने को कहा।औरत खरीदारी करके खुशी खुशी दुकान से निकलते हुए बड़बड़ाई परमात्मा तेरा शुक्र है, मेरे बच्चे उन्हें खाकर बहुत खुश होंगे।औरत के जाने के बाद, दुकानदार ने पहले से मौजूद ग्राहक की तरफ देखते हुए कहा: गवाह है, मैंने तुझे कोई धोखा देने की कोशिश नहीं की।यह महिला चार अनाथ बच्चों की मां है। किसी से भी किसी तरह की मदद लेने को तैयार नहीं है। मैंने कई बार कोशिश की है और हर बार नाकामी हुई है। अब मुझे यही तरीका सूझा है कि जब कभी ये आए तो उसे कम से कम दाम लगाकर कुछ चीज़ देदूँ। मैं चाहता हूँ कि उसका भरम बना रहे और उसे लगे कि वह किसी की मोहताज नहीं है। मैं यह पूजा भगवान के बन्दो की करता हूँदुकानदार बोला: यह औरत हफ्ते में एक बार आती है। भगवान गवाह है जिस दिन यह आ जाए, उस दिन मेरी बिक्री बढ़ जाती है औरउस दिन परमात्मा के अटूट खजाने से बहुत मुनाफ़ा होता है।ग्राहक की आंखों में आंसू आ गए, उसने बढ़कर दुकानदार से कहा:आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने में जो लज़्ज़त मिलती हैउसे वही जान सकता है जिसने आज़मा कर देखा है

जय श्री राम
.
5 साल का बच्चा :- माँ प्यार और लव मैं क्या फर्क है।
.
माँ:- मैँ तुम से जो करती हूँ वो प्यार है
और तुम जिस से करोगे वो लव होगा।
.
माँ:- बेटा वादा करो तुम मेरा साथ
कभी नहीं छोडोगे।
.
बच्चा:- वादा रहा माँ कभी नहीं छोडूंगा।
.
15 साल बाद।
.
गर्ल:- मैं तुम्हारे लिए अपना घर माँ-बाप
सब को छोड कर आई हूँ प्रॉमिस करो
मेरा साथ कभी नही छोडोगे।
,
लडका:- प्रॉमिस कभी नहीं।
,
सब ठीक था फिर एक दिन।
,
डाक्टर:- तुम्हारी माँ और पत्नी दोनो की किडनी फेल हो
गई हैं ।
,
आप को किसी एक को किडनी डोनेट करनी होगी और
एक का साथ छोडना होगा।
,
कुछ समय बाद।
,
माँ:- डाक्टर मुझे किडनी किस ने दी।
,
डाक्टर:- आप के बेटे ने।
,
गर्ल:- डाक्टर मुझे किडनी
किस ने दी।
,
डॉक्टर:- आप के पति ने।
,
वो लडका मर गया ।
,
डाक्टर :- ये चिठ्ठी आप के बेटे ने आप के लिए छोडी है।
,
माँ मुझे माफ कर देना
तूने मुझे जिंदगी दी है तो मै तुझे कैसे कुछ होने देता
वो लडकी मेरे लिए अपना सब कुछ छोड कर आई थी उस को
कैसे कुछ होने देता ।
,
माँ तुझे कुछ हो जाता तो मै जीते-जी
मर जाता और उस लडकी को कुछ हो जाता तो मै खुद को कभी माफ
नहीं कर पाता।
,
मैंने आप दोनो से किया वादा पूरा करा।
,
लव:- मै तुम्हें एक नयी
जिन्दगी
दे कर जा रहा हूं क्योंकि मैं तुम से बहुत लव करता हूँ।
,
प्यार:- माँ जब भी तू आएगी मेरी कब्र पर मेरा हाल
जानने तो अंदर से एक ही अवाज
आएगी
आज भी तेरा प्यार जिंदा
है..।

बाल वनिता महिला आश्रम 

#विजया_एकादशी_व्रत_कथा
#27फरवरी2022रविवार
शास्त्रों के अनुसार अगर कोई इंसान व्रत नहीं कर पाता है और वह उस व्रत की कथा को सुन लेता है तो उसे उस व्रत का पुण्य प्राप्त होता है। तो दोस्तों आज हम सुननें वाले है विजया एकादशी व्रत की कथा जो कि व्रत करने वाले को और कथा सुननें वाले को शत्रु से विजय दिलाती है। तो आइए सुनते है विजया एकादशी व्रत की कथा।
पौराणिक कथा के अनुसार, रामायण काल में जब भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण सहित वनवास काट रहे थे। तब रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था। जिससे भगवान श्रीराम और उनके अनुज लक्ष्मण बहुत ही चिंतित हो गए थे। फिर उनकी मुलाकात, हनुमान जी की मदद से सुग्रीव से हुई और वे वानर सेना की मदद से रावण की लंका पर चढ़ाई करने के लिए विशाल समुद्र के तट पर पहुंचे। लेकिन लंका पर चढ़ाई कैसे की जाए क्योंकि उनके सामने विशाल समुद्र जैसी चुनौती थी। उनको कुछ उपाय नहीं सूझ रहा था। अंत में उन्होंने समुद्र से ही लंका पर चढ़ाई करने के लिए मार्ग मांगा, लेकिन वे असफल रहे।
फिर उन्होंने ऋषि-मुनियों से इसका उपाय पूछा। तब उन्होंने श्रीराम को अपनी वानर सेना के साथ विजया एकादशी का व्रत करने का उपाय बताया। ऋषि-मुनियों ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य की सिद्धि के लिए व्रत करने का विधान है। ऋषि-मुनियों की बातें सुनकर भगवान श्रीराम ने फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वानर सेना के साथ विजया एकादशी व्रत किया और विधि विधान से पूजा की।
शास्त्रों के अनुसार विजया एकादशी व्रत के प्रभाव से ही उनको समुद्र से लंका जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ। विजया एकादशी व्रत के पुण्य से श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त की। तब से ही विजया एकादशी व्रत का महत्व और बढ़ गया। आम जनमास में विजया एकादशी व्रत प्रसिद्ध हो गया। लोग अपने किसी कार्य की सफलता के लिए विजया एकादशी व्रत करने लगे।

राधे राधे 

🌹🙏🌹 #ॐ_नमो_नारायण 🌹🙏🌹
🙏 अटूट ख़ज़ाना 🙏

ग्राहक ने दुकान में दाख़िल होकर दुकानदार से पूछा: केलों का क्या भाव लगाया है?
दुकानदार ने जवाब दिया: केले 12 रुपिया और सेब 10 रुपिया।
इतने में एक औरत भी दुकान में आयी और कहा: मुझे एक किलो केले चाहिए, क्या भाव है? दुकानदार ने कहा: केले 3 रुपिया और सेब 2 रुपिया। औरत ने उसे देने को कहा

दुकान में पहले से मौजूद ग्राहक ने खा जाने वाली ग़ज़ब नज़रों से दुकानदार को देखा, इससे पहले कि कुछ ऑल फॉल कहता, दुकानदार ने ग्राहक को इशारा करते हुए थोड़ा इंतजार करने को कहा।

औरत खरीदारी करके खुशी खुशी दुकान से निकलते हुए बड़बड़ाई परमात्मा तेरा शुक्र है, मेरे बच्चे उन्हें खाकर बहुत खुश होंगे।

औरत के जाने के बाद, दुकानदार ने पहले से मौजूद ग्राहक की तरफ देखते हुए कहा: गवाह है, मैंने तुझे कोई धोखा देने की कोशिश नहीं की।
यह महिला चार अनाथ बच्चों की मां है। किसी से भी किसी तरह की मदद लेने को तैयार नहीं है। मैंने कई बार कोशिश की है और हर बार नाकामी हुई है। अब मुझे यही तरीका सूझा है कि जब कभी ये आए तो उसे कम से कम दाम लगाकर कुछ चीज़ देदूँ। मैं चाहता हूँ कि उसका भरम बना रहे और उसे लगे कि वह किसी की मोहताज नहीं है। मैं यह पूजा भगवान के बन्दो की करता हूँ

दुकानदार बोला: यह औरत हफ्ते में एक बार आती है। भगवान गवाह है जिस दिन यह आ जाए, उस दिन मेरी बिक्री बढ़ जाती है औरउस दिन परमात्मा के अटूट खजाने से बहुत मुनाफ़ा होता है।

ग्राहक की आंखों में आंसू आ गए, उसने बढ़कर दुकानदार से कहा:
आम  लोगों की जरूरतों को पूरा करने में जो लज़्ज़त मिलती है
उसे वही जान सकता है जिसने आज़मा कर देखा है

Tuesday, February 14, 2023

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 💤🇮🇳 🇵🇰 🇦🇫सावधान ! किसी भी समय भारत में आने वाला है खतरनाक भूचाल , नुकसान तो बाद की बात , पाकिस्तान और अफगानिस्तान से शुरू होगा और भारत में तबाही मचाएगा ‼️ तुर्किए में भूकंप से 3 दिन पहले भविष्यवाणी करने वाले फ्रैंक हुगरबीट्स ने अब भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप आने की भविष्यवाणी की है। तुर्किए और सीरिया में भूकंप से बड़ी संख्‍या में इमारतें तबाह हुई हैं और जन-धन की काफी हानि हुई है। अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संभावित भूकंप की सूची में हुगरबीट्‍स ने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रखा है। फ्रैंक का मानना है कि एशियाई देशों को तुर्की की तरह भूकंप या प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा। पाक और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में खत्म होगा। फ्रैंक का कहना है कि उनकी संस्था ने पूर्व में आए भीषण भूकंपों के बारे में विस्तार से शोध किया है। उनकी संस्था खासतौर से ग्रहों की स्थिति देखकर ही भूकंप का अनुमान लगाती है। नीदरलैंड स्थित सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे के लिए काम करने वाले फ्रैंक हुगरबीट्स डच शोधकर्ता हैं। यह एक शोध संस्थान है, जो भूकंप का अनुमान लगाने के लिए आकाशीय पिंडों की निगरानी करता है। भविष्यवाणी को लेकर फ्रैंक का मानना है कि भूकंप पूर्वानुमान को लेकर मैंने तीन दिन पहले एक ट्‍वीट किया था।उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि मैंने वहां विस्तार से ‍रिसर्च की है। रिसर्च के आधार पर ही मैंने कहा था कि वहां भूकंप आ सकता है। हालांकि मुझे भी इस बात का अनुमान नहीं था कि 3 दिन में ही इतना शक्तिशाली भूकंप आ जाएगा▪️ 🇹🇷 💤 🏥 फिर आया टर्की में खतरनाक भूचाल, Indian Army के अस्पताल को भी पहुंचा नुकसान , पूरा टर्की सर्द रात खुले आकाश में सोने को मजबूर 🟡 प्रकृति की भीषण मार से कराह रहे तुर्की में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. देर शाम आए भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि बची हुई कई बिल्डिंगों में दरारें पड़ गईं. भूकंप की वजह से तुर्की में राहत अभियान चला रही Indian Army का फील्ड अस्पताल भी हिल उठा. तुर्की प्रशासन ने लोगों ने सतर्क रहने और जर्जर बिल्डिंगों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की है. देर शाम आए भूकंप से तुर्की के लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपना घर-बार छोड़कर खुले की ओर भागने लगे. तेज भूकंप की वजह से बिल्डिंगें फिर से हिलने लगीं. पहले के भूकंप से बची रह गई बिल्डिंगों में दरारें आ गईं. जिसे भी मौका मिला, वह परिवार को साथ लेकर खुले स्थान की ओर दौड़ पड़ा. तुर्की में फिर आए इस भीषण भूकंप की मार से वहां स्थापित किया गया Indian Army का फील्ड अस्पताल भी नहीं बच सका. भारतीय सेना का यह फील्ड अस्पताल भी जलजले में हिल गया और उसके कई हिस्सों में दरारें आ गई हैं. हालांकि वहां पर जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद इस तरह के ऑफ्टरशॉक के खतरों को देखते हुए भारतीय सेना और NDRF के जवान बिल्डिंग के बजाय टेंट बनाकर उनमें रह रहे हैं. तुर्की प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल कुछ दिनों तक बिल्डिंगों से दूर रहें और टेंट बनाकर उनमें रहें▪️ 🇮🇳 🥰 💨 मेरा देश बन गया रातों रात अमीर , बदलने वाली है देश की तकदीर , माता वैष्णो देवी मंदिर के पास मिला अरबों का लिथियम भंडार , खुशी का कोई ठिकाना नहीं 🟡 जम्मू-कश्मीर में माता वैष्‍णो देवी मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित रियासी जिले में अरबों का खजाना मिला है। दरअसल, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि उन्हें पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल हेमना गांव में 59 लाख टन का लिथियम इनफर्ड रिसोर्सेज (G3) का भंडार मिला है। बता दें कि जहां 59 लाख टन का लिथियम मिला है । यह गांव माता वैष्‍णो देवी से थोड़ी दूरी पर ही मौजूद है । ऐसे में सूत्रों का मानना है कि अरबों के मिले इस खनिज भंडार से भारत के बिजनेस में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। ♦️लिथियम का भंडार बदलेगा भारत की किस्मत...... जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार, जम्मू के रियासी जिले के सलाल हेमना गांव के 15 किलोमीटर के दायरे में करीब 59 लाख टन लिथियम संसाधन मिला है। बता दें कि यह लिथियम भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रिक वाहनों में यूज की जाने वाली बैटरी के बेहद महत्वपुर्ण है। दरअसल,भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम बैटरी का उपयोग किया है, जिसके लिए लिथियम बाहर से मंगाना पड़ता है वहीं अब भारत में ही लिथियम का भंडार मिलने के बाद अब इसे नीलामी के लिए ले जाया जाएगा। ♦️सोने की धरती पर रह रहे है रियासी के लोग.... इतना ही नहीं लिथियम का भंडार मिलने के बाद से रियासी के लोग एक तरह सोने की धरती पर रह रहे है। दरअसल, रियासी जिले के 15 किलोमीटर के दायरे में न केवल लिथियम मिला है बल्कि भारी मात्रा में गोल्‍ड रिजर्व भी मिला है। जिससे एक्सपर्ट का मानना है कि यह भारत की किस्मत को बदलने में एक गोल्डन मूवमेंट है। ♦️क्या होता है लिथियम?..... लिथियम एक ग्रीक शब्द है जो 'लिथोस' शब्द से आया है। इसका मतलब 'पत्थर' होता है। यह अलौह धातु है। इसका इस्तेमाल मोबाइल-लैपटॉप, गाड़ियों समेत सभी तरह की चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। बता दें कि भारत से पहले यह ऑस्ट्रेलिया, चिली और अर्जेंटिना जैसे देशों में भारी मात्रा में पाया जाता है ▪️ 🕉️ ⚖️🧽 अयप्पा मन्दिर में आया इतना चढ़ावा कि 600 कर्मचारी थक गए 🟡 केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवंबर से शुरू हुए 60 दिवसीय मंडलम-मकरविलक्कू महोत्‍सव में लाखों की संख्‍या में पहुंचे भक्‍तों ने इस बार दिल खोलकर दान दिया। मंदिर को मिले इस बार के दान का पिछला रिकार्ड टूट गया है। मंदिर को 351 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ है। हालांकि यह अभी फाइनल आंकड़े नहीं हैं क्योंकि मंदिर में सिक्कों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है ।सिक्‍के गिनने वाले कर्मचारी गिनती करते-करते थक गए हैं इसलिए उन्‍हें थोड़ा आराम दिया गया है। कुछ समय बाद गिनती फिर से चालू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष के. अनंत गोपाल का कहना है कि नोट गिनने वाली एक मशीन से सिक्‍कों की गिनती संभव नहीं है। अय्यप्पा मंदिर को सिक्‍कों के रूप में भी करोड़ों रुपए का दान मिलता है। सिक्कों की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन ने 600 कर्मचारियों को काम पर लगा रखा है▪️ 🇮🇳 🛰️ 💥 लद्दाख में भारतीय निगरानी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है▪️ 🗳️ 🔴🟤 इस वर्ष HPU में हो सकतें है छात्र संघ के चुनाव ‼️हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव इस साल सरकार में फिर से बहाल हो सकते हैं। नई सरकार इस बारे में जल्द फैसला ले सकती है। नए VC की नियुक्ति के साथ ही HPU में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है▪️ 🧑‍🌾 ⛓️ पंजाब पुलिस ने आतंक पर शिकंजा कसा 🟡 पंजाब पुलिस ने आतंकियों और गैंगस्टरों पर नकेल कस दी है। 10 महीने में पुलिस ने 138 गैंगस्टर और 25 आतंकी मॉडयूल का पर्दाफाश किया, जबकि 503 गैंगस्टरों और 160 आतंकियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। आरोपियों से काफी मात्रा में हथियार और 24.46 किलो RDX बरामद भी किया है। यह दावा IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने किया ▪️ 🗳️ 🇹🇷 तुर्की में टल सकता हैं राष्ट्रपति चुनाव ‼️ भूकंप की वजह से तुर्की में मई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव कुछ समय के लिए टाले जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एर्दोगन 14 मई के राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में देरी करेंगे▪️ 🇧🇩👤🆕 शहाबुद्दीन चुप्पू होगें बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति 🟡 मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग ने उनके समर्थन में संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, संसद में विपक्षी पार्टी ने किसी को देश के सर्वोच्च पद के लिए नामित नहीं किया है, ऐसे में चुप्पू का रास्ता साफ हो गया है। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने इसकी घोषणा की। मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 74 साल के हैं और देश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा भी ले चुके हैं▪️ ♨️ 👥 2️⃣ उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद जिले की एक विशेष अदालत ने करीब 15 साल पुराने एक मामले में सपा नेता मोहम्मद आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा और 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इस मामले में 7 अन्य लोगों को बरी कर दिया गया है▪️ 👳🏻‍♂️ ▪️◼️◾ CM मान बोले पंजाब में 11 महीनों में हुआ है काया कल्प, निवेश सम्मेलन पर हैं अब निगाहें 🟡 पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा है कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के केवल 11 महीनों के समय में अब तक 38,175 करोड़ रुपए का निवेश लाया है, जिससे राज्य में 2.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी. पंजाब भवन चंडीगढ में मीडिया को दिए बयान में उन्होने कहा यह निवेश तो केवल मानसून से पहले की बौछार हैं और 23-24 फरवरी को मोहाली में होने जा रहे निवेश पंजाब सम्मेलन के दौरान राज्य में जल्द ही बड़े निवेश के रूप में मानसून देखने को मिलेगा. CM ने आगे कहा कि वह उद्योगपतियों को सम्मेलन के लिए न्योता देने के लिए चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई और जर्मनी गए थे. उन्होंने कहा कि इन महानगरों के औद्योगिक समूह राज्य में औद्योगिक विकास की अथाह संभावनाओं को देखकर हैरान हैं. CM मान ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के स्वरूप यह उद्योगपति अब पंजाब में निवेश करने के लिए तैयार हैं. CM ने कहा कि राज्य में अब तक 38175 करोड़ रुपए का निवेश आया है, जिससे राज्य में नौजवानों के लिए रोजगार के 2.43 लाख अवसर पैदा होंगे. अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट, हाउसिंग और बुनियादी ढांचे में प्रस्तावित निवेश 11,853 करोड़ रुपए का है, जिससे 1.22 लाख नौकरियां पैदा होंगी. CM मान ने आगे बताया कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5981 करोड़ रुपए का निवेश आया है और 39,952 नौकरियां पैदा हुई हैं, स्टील सेक्टर में 3889 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 9257 नौकरियां पैदा होंगी, कपड़ा, टेक्निकल टेक्सटाइल, कपड़ा उद्योग में 3305 करोड़ रुपए का निवेश आया और 13,753 नौकरियां पैदा होंगी, खेती, फूड प्रोसेसिंग और बिवरेज सैक्टर ने 2854 करोड़ रुपए का निवेश आया और 16,638 नौकरियां मिलेंगी और हैल्थकेयर में 2157 करोड़ रुपए का निवेश आया और नौकरियों के 4510 अवसर सृजन किए जायेंगे ▪️ 📳 🙁 Twitter ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, हटाए जाएंगे मुफ्त वाले सभी Blue Tick▪️ 👤🎵 बेहद गरीबी में बचपन गुजारने वाले MC Stan बने बिग बॉस 💛 सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को कल देर रात अपना विनर मिल गया । 23 साल के रैपर MC स्टैन इस सीजन के विनर बने । MC स्टैन का पूरा नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं। MC स्टैन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। वह पुणे की एक बस्ती में रहते थे। बचपन से ही स्टैक के पढ़ाई की बजाए गाने में मन लगता था। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में स्टेज पर कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। कव्वाली गाते-गाते उन्होंने रैप की तरफ अपना ध्यान लगाना शुरू किया। जिसके बाद वर रैपर बन गए। MC स्टैन अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन थे। इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे स्टैन लगाया, क्योकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था। MC स्टैन जब 8वीं क्लास में थे, तब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था। इसके बाद उन्होंने स्कूल क्विट कर दिया। MC स्टैन सबसे कम उम्र के भारतीय गायकों, रैपर्स, संगीतकारों और गीतकारों में से एक हैं। MC स्टेन ने अपना पहला गाना 'वाटा' गाया था। इस गाने से वह रातों-रात पॉपुलर हो गए थे। जितने मशहूर MC स्टैन हैं उतने ही मशहूर उनके गानों से जुड़े विवाद हैं। उनके गानों में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के चलते वह कई बार विवादों आ चुके है▪️ 🇺🇸 💥 🚛 न्यूयार्क की सड़क पर खूनी खेल, बेकाबू ट्रक ने 8 को रौंदा 🟡 अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक ट्रक ने कई राहगीरों को रौंद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुकलिन बोरो में ट्रक चालक ने उसका पीछा कर रही पुलिस से बचने के दौरान वाहन से आठ लोगों को टक्कर मार दी। बाद में अधिकारियों ने वाहन को नियंत्रित कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।न्यूयॉर्क शहर की पुलिस आयुक्त ने कहा कि बे Bay Ridge इलाके में हुई इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित आठ लोग घायल हुए हैं। चार लोगों की हालत गंभीर है और चार को मामूली चोटें आई हैं▪️ 🙋🏻‍♂️🙏👂 राहुल गांधी पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड, लोगों की सुनी शिकायतें 🟡 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए, जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था। विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था। उसकी पत्नी को प्रसव के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहुल गांधी कोझिकोड पहुंचे और अगली सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने परावयल कॉलोनी में विश्वनाथन के परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं तथा उन्हें सांत्वना दी▪️ 👳🏻‍♂️ 👩‍🦰 🧑‍🌾 CM भगवंत मान की पत्नि गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब साथ चलेंगे 40 पुलिस कर्मी 🟡 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले उनके उनके साथ 15 पुलिसवाले साथ चला करते थे अब करीब 40 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे। CM भगवंत मान ने पिछले साल जुलाई में गुरप्रीत कौर से शादी की थी। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (SPU) एके पांडे ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस रेंज के प्रमुखों को CM की पत्नी के लिए सुरक्षा कवर बढ़ाने का निर्देश दिया है। एडीजीपी पांडे ने कहा कहा की उनके संज्ञान में लाया गया है कि मुख्यमंत्री की पत्नी गुरप्रीत कौर मान के दौरे के दौरान अक्सर लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते हैं । कुछ दिन पहले ADGP द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था। हमारे साथी समाचार पत्र HT ने उस पत्र को हासिल कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाकिश की है। पत्र में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सुरक्षा प्राप्त करने वाले को कोई शारीरिक नुकसान न हो, उसके दौरे के दौरान नए सुरक्षा उपायों को तुरंत लागू करने की आवश्यकता है । आप को बता दें कि गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं। उनका जन्म 28 नवंबर 1990 में हुआ था। वह एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी उम्र 33 साल है। उन्होंने अंबाला के मौलाना मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है। CM मान के लिए गुरप्रीत कौर को उनकी मां और बहन ने चुना था। दोनों परिवारों में पहले से दोस्ताना रिश्ता भी है। डॉक्टर कौर का परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। हालांकि वर्तमान में परिवार पंजाब के राजपुरा में रहता है▪️ 🇵🇰 📦 भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पाकिस्तान भी आगे आया 🟡 तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33 हजार हो गया है. भूकंप प्रभावितों की मदद करने के लिए जो देश आगे आए हैं, उनमें पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान राहत सहायता भेजकर तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित भाइयों और बहनों की मदद करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए फंड का इस्तेमाल सीरिया के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए भी किया जाएगा ▪️ 🛑 🏏 🇮🇳 🇦🇺हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर , धर्मशाला में नहीं होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट , इंदौर ने छीना टेस्ट ‼️ HPCA स्टेडियम धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाल तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI ने इसके मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के हाथ बड़ी मायूसी लगी है, क्योंकि दर्शकों को सालों से यहां अंतरराष्ट्रीय मैच देखने की उत्सुकता थी, जिस पर अब पानी फिर गया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ( HPCA) ने नयी जल निकासी व्यवस्था तैयार करने के लिये स्टेडियम की घास दोबारा बिछाई थी। BCCI के एक निरीक्षण दल ने जल निकासी व्यवस्था तैयार होने के बाद स्टेडियम का दौरा किया जहां उन्हें मैदान पर धब्बे नजर आए। निरीक्षण दल की नकारात्मक रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने आयोजन स्थल बदलने का फैसला किया। दुनिया के सबसे खूबसूत स्टेडियम धर्मशाला में अब तक एक ही टेस्ट मैच हुआ है और वह मैच भी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। वर्ष 2017 के बाद अब 2023 में टेस्ट मैच की मेजबानी धर्मशाला को मिली थी, लेकिन समय पर मैदान ही तैयार नहीं हो पाया, जिसके चलते धर्मशाला से यह मैच छिटकर कर इंदौर चला गया▪️ 🇮🇳 🏏👤ICC ने शुभम गिल को चुना सर्वश्रेष्ठ खिलाडी 🟡 लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी ( ICC ) की ओर से बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एकदिवसीय क्रिकेट के प्रारूप में शुभमन गिल ने जनवरी महीने में शानदार पारियां खेली है। यही कारण है कि जनवरी माह का आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना गया है। जनवरी में शुभमन गिल का प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबलों में शुभमन गिल ने काफी रन बनाए हैं। 23 वर्षीय शुभमन गिल ने जनवरी में तीन शतक के साथ 567 रन बनाए▪️ 🏏 📣 👧 IPL की नीलामी समाप्त, 87 खिलाडी खरीदे गए , स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ में बिकी 🟡 WIPL auction 2023 के पहले सीजन की नीलामी खत्म हो गई है. कुल 448 खिलाडियों को लिस्ट में जगह मिली थी. 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में जगह दी. इसमें 30 विदेशी शामिल हैं. इन पर 59.5 करोड़ रुपये खर्च हुए. दिल्ली, गुजरात और RCB ने अधिकतम 18-18 खिलाड़ी खरीदे. UP ने 16 और मुंबई ने 17 खिलाड़ी शामिल किए. भारत की आक्रामक बैटर स्मृति मंधाना लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 3 खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये से अधिक मिले. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में तो इंग्लैंड की ऑलराउंडर नतालिया सीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. T20 लीग के मुकाबले 4 से 26 मार्च तक खेले जाएंगे. IPL की 3 टीमें महिला IPL में भी दिखेंगी. इसमें मुंबई इंडियन्स ( MI ) , दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( RCB) शामिल हैं. गुजरात जायंट्स (GT) लीग के इतिहास की सबसे महंगी महिला टीम है. अदाणी ग्रुप ने उसे 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं मुंबई ने 913 करोड़, आरसीबी ने 910 करोड़, दिल्ली ने 810 करोड़ जबकि कापरी ग्लोबल ने उप्र वॉरियर्स ( UW ) को 757 करोड़ रुपये में टीम को खरीदा है▪️ सभी 5 टीमें इस प्रकार हैं ♦️दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजाना कैप, मेग लेनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव, तितास सद्धू, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लाउरा हैरिस, जेसिया अख्तर, मीनू मानी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्‌डी, अपर्णा मंडल. ♦️गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डिएंड्रा डॉटिन, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एस मेघना, जॉर्जिया वारेहम, मानसी जोशी, डी हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कनवर, सुष्मा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुनिका सिसोदिया, शबनम शकील. ♦️मुंबई इंडियंस: नतालिया सीवर, पूजा वस्त्रकर, हरमनप्रीत कौर, यास्तिक भाटिया, अमेलिया केर, हीदर ग्राहम, इसाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, साइका इशिका, हेले मैथ्यूज, सी ट्रायन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतीमनी कलिता, नीलम बिष्ट. ♦️रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, एरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीदर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल झांझड़, मेगन शट, सहाना पवार. ♦️UP वारियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एकलेस्टन, ताहिला मैक्ग्रा, शब्निम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजली सरवणी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा सेहरावत, पार्सवी चोपड़ा, एस यासारी, किरण नावगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख▪️ 🏏 💤 🙋🏻‍♀️ बिजली सी गति वाली हरफनमौला यस्तिका भाटिया है भारतीय महिला टीम की है सबसे हिट फिट खिलाड़ी 🟡 यास्तिका भाटिया की गिनती भारतीय महिला टीम की सबसे फिट प्लेयर्स में होती है। बॉल पर वह किसी शेरनी की तरह झपटती हैं। मैदान पर चीते की तरह छलांग लगाती हैं। धांसू विकेटकीपिंग करती हैं। टॉप ऑर्डर में जब वह बाएं हाथ से चौके-छक्के मारती हैं तो परफेक्ट ऑलराउंडर बन जाती है। इस हरफनमौला खिलाड़ी को Women Premier league auction में मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। यास्तिका को अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीमों ने दिलचस्प दिखाई, लेकिन सफलता अंबानी ग्रुप वाली मुंबई के हाथ लगी। गुजरात के बड़ौदा में 1 अक्टूबर 2000 को पैदा हुई यास्तिका भाटिया का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। बोली की शुरुआत गुजरात टाइटंस ने की थी। 80 लाख के बाद गुजरात ने हाथ पीछे कर लिए, लेकिन मुंबई इंडियंस टिका रहा। बाद में यूपी योद्धा ने भी भरपूर कोशिश की, लेकिन मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 1 करोड़ 50 लाख की बोली लगाकर सफलता हासिल की। पार्ट टाइम विकेटकीपिंग के साथ-साथ बाएं हाथ की बल्लेबाज और बाएं हाथ से ही स्लो ऑर्थोडॉक्स बोलिंग करने वाली यास्तिका एक कम्पलीट पैकेज है। साउथ अफ्रीका में जारी T-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यास्तिका ने इसका नमूना भी पेश किया। बाउंड्री पर जोरदार डाइव लगाते हुए अपनी टीम के लिए चौका रोका। जबरदस्त एथलीट यास्तिका पहले भी कई बार अपनी फील्डिंग का जादू बिखेर चुकीं हैं। अगर उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे फिट प्लेयर कहा जाए तो गलत नहीं होगा ▪️ 🏏 🏔️2️⃣ गर्व की बात , पहली महिला प्रीमियर लीग में हिमाचल प्रदेश की दो बेटियां भी चुनी गईं 🟡 देश में अगले माह से खेली जा रही पहली महिला प्रीमीयर लीग ( WIPL ) में हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों पर करोड़ो रुपए की बरसात हुई है। शिमला जिला के रोहड़ू की रहने वाली रेणुका ठाकुर पर डेढ़ करोड़ रुपए की बोली लगी है। हिमाचल प्रदेश की इस दमदार खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ( RCB) ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा है। हालांकि रेणुका का बेस प्राइस पचास लाख रुपए रखा गया था, लेकिन उन पर बड़ी बोली लगी । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की उभरती क्रिकेटर हरलीन देओल पर भी धनवर्षा हुई है। पहले महिला आईपीएल ( W IPL ) के लिए लगी बोली में हरलीन देओल को 40 लाख रुपए में खरीदा गया है। हरलीन को गुजरात टायटंस ( GT ) ने खरीदा है। हिमाचल प्रदेश की ओर से रेणुका ठाकुर व हरलीन देओल के अलावा सुषमा वर्मा, सुष्मिता कुमारी, चित्रा जम्वाल और वसुवी फिस्टा भी ( WIPL ) नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई थीं, लेकिन अभी तक उन्हें खरीददार नहीं मिला है। हरलीन ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपए रखा था और गुजरात टायटंस ने उन्हें इसी प्राइस रेट पर खरीदा है▪️ 🇬🇧 🏏🙋🏻‍♂️ इयोन मोर्गन सभी तरह की क्रिकेट से दूर हुए 🌹 इंग्लैंड के 50 ओवर विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने तुरंत प्रभाव से सभी तरह के छोटे प्रारूप के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 1 साल से भी कम समय पहले मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। मोर्गन ने एक बयान में कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं▪️ सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹 बलुवाना न्यूज पंजाब

  

सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब

💤🇮🇳 🇵🇰 🇦🇫सावधान ! किसी भी समय भारत में आने वाला है खतरनाक भूचाल , नुकसान तो बाद की बात , पाकिस्तान और अफगानिस्तान से शुरू होगा और भारत में तबाही मचाएगा ‼️ तुर्किए में भूकंप से 3 दिन पहले भविष्यवाणी करने वाले फ्रैंक हुगरबीट्स  ने अब भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप आने की भविष्यवाणी की है। तुर्किए और सीरिया में भूकंप  से बड़ी संख्‍या में इमारतें तबाह हुई हैं और जन-धन की काफी हानि हुई है। अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संभावित भूकंप की सूची में हुगरबीट्‍स ने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रखा है। फ्रैंक का मानना है कि एशियाई देशों को तुर्की की तरह भूकंप या प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा। पाक और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में खत्म होगा। फ्रैंक का कहना है कि उनकी संस्था ने पूर्व में आए भीषण भूकंपों के बारे में विस्तार से शोध किया है। उनकी संस्था खासतौर से ग्रहों की स्थिति देखकर ही भूकंप का अनुमान लगाती है।  नीदरलैंड स्थित सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे के लिए काम करने वाले फ्रैंक हुगरबीट्स डच शोधकर्ता हैं। यह एक शोध संस्थान है, जो भूकंप का अनुमान लगाने के लिए आकाशीय पिंडों की निगरानी करता है। भविष्यवाणी को लेकर फ्रैंक का मानना है कि भूकंप पूर्वानुमान को लेकर मैंने तीन दिन पहले एक ट्‍वीट किया था।उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि मैंने वहां विस्तार से ‍रिसर्च की है। रिसर्च के आधार पर ही मैंने कहा था कि वहां भूकंप आ सकता है। हालांकि मुझे भी इस बात का अनुमान नहीं था कि 3 दिन में ही इतना शक्तिशाली भूकंप आ जाएगा▪️


🇹🇷 💤 🏥 फिर आया टर्की में खतरनाक भूचाल, Indian Army के अस्पताल को भी पहुंचा नुकसान ,  पूरा टर्की सर्द रात खुले आकाश में सोने को मजबूर 🟡 प्रकृति की भीषण मार से कराह रहे तुर्की में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. देर शाम आए भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि बची हुई कई बिल्डिंगों में दरारें पड़ गईं. भूकंप की वजह से तुर्की में राहत अभियान चला रही Indian Army का फील्ड अस्पताल भी हिल उठा. तुर्की प्रशासन ने लोगों ने सतर्क रहने और जर्जर बिल्डिंगों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की है. देर शाम आए भूकंप से तुर्की के  लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपना घर-बार छोड़कर खुले की ओर भागने लगे. तेज भूकंप की वजह से बिल्डिंगें फिर से हिलने लगीं. पहले के भूकंप से बची रह गई बिल्डिंगों में दरारें आ गईं. जिसे भी मौका मिला, वह परिवार को साथ लेकर खुले स्थान की ओर दौड़ पड़ा. तुर्की में फिर आए इस भीषण भूकंप की मार से वहां स्थापित किया गया  Indian Army का फील्ड अस्पताल भी नहीं बच सका. भारतीय सेना का यह फील्ड अस्पताल भी जलजले में हिल गया और उसके कई हिस्सों में दरारें आ गई हैं. हालांकि वहां पर जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद इस तरह के ऑफ्टरशॉक के खतरों को देखते हुए भारतीय सेना और NDRF के जवान बिल्डिंग के बजाय टेंट बनाकर उनमें रह रहे हैं. तुर्की प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल कुछ दिनों तक बिल्डिंगों से दूर रहें और टेंट बनाकर उनमें रहें▪️



🇮🇳 🥰 💨 मेरा देश बन गया रातों रात अमीर , बदलने वाली है देश की तकदीर ,  माता वैष्णो देवी मंदिर के पास मिला अरबों का लिथियम भंडार , खुशी का कोई ठिकाना नहीं 🟡 जम्मू-कश्मीर में माता वैष्‍णो देवी मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित  रियासी जिले में अरबों का खजाना मिला है।  दरअसल, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि उन्हें पहली बार जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल हेमना गांव में 59 लाख टन का लिथियम इनफर्ड रिसोर्सेज (G3) का भंडार मिला है। बता दें कि जहां 59 लाख टन का लिथियम मिला है । यह गांव माता वैष्‍णो देवी से थोड़ी दूरी पर ही मौजूद है । ऐसे में सूत्रों का मानना है कि अरबों के मिले इस खनिज भंडार से भारत के बिजनेस में एक बड़ा बदलाव आने वाला है।

♦️लिथियम का भंडार बदलेगा भारत की किस्मत......

जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार, जम्मू के रियासी जिले के सलाल हेमना गांव के 15 किलोमीटर के दायरे में करीब 59 लाख टन लिथियम संसाधन मिला है। बता दें कि यह लिथियम भारत सरकार द्वारा बनाए जा रहे इलेक्ट्रिक वाहनों में यूज की जाने वाली बैटरी के बेहद महत्वपुर्ण है।  दरअसल,भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम बैटरी का उपयोग किया है, जिसके लिए लिथियम बाहर से मंगाना पड़ता है वहीं अब भारत में ही लिथियम का भंडार मिलने के बाद अब इसे नीलामी के लिए ले जाया जाएगा। 

♦️सोने की धरती पर रह रहे है रियासी के लोग....

इतना ही नहीं लिथियम का भंडार मिलने के बाद से रियासी के लोग एक तरह सोने की धरती पर रह रहे है। दरअसल, रियासी जिले के 15 किलोमीटर के दायरे में न केवल लिथियम मिला है बल्कि भारी मात्रा में गोल्‍ड रिजर्व भी मिला है। जिससे एक्सपर्ट का मानना है कि यह भारत की किस्मत को बदलने में एक गोल्डन मूवमेंट है।

♦️क्या होता है लिथियम?.....

लिथियम एक ग्रीक शब्द है जो 'लिथोस' शब्द से आया है। इसका मतलब 'पत्थर' होता है। यह अलौह धातु है। इसका इस्तेमाल मोबाइल-लैपटॉप, गाड़ियों समेत सभी तरह की चार्जेबल बैटरी बनाने में किया जाता है। बता दें कि भारत से पहले यह  ऑस्ट्रेलिया, चिली और अर्जेंटिना जैसे देशों में भारी मात्रा में पाया जाता है ▪️


🕉️ ⚖️🧽 अयप्पा मन्दिर में आया इतना चढ़ावा कि 600 कर्मचारी थक गए 🟡 केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवंबर से शुरू हुए 60 दिवसीय मंडलम-मकरविलक्कू महोत्‍सव में लाखों की संख्‍या में पहुंचे भक्‍तों ने इस बार दिल खोलकर दान दिया। मंदिर को मिले इस बार के दान का पिछला रिकार्ड टूट गया है। मंदिर को 351 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ है। हालांकि यह अभी फाइनल आंकड़े नहीं हैं क्योंकि मंदिर में सिक्कों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है ।सिक्‍के गिनने वाले कर्मचारी गिनती करते-करते थक गए हैं इसलिए उन्‍हें थोड़ा आराम दिया गया है। कुछ समय बाद गिनती फिर से चालू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के अध्यक्ष के. अनंत गोपाल का कहना है कि नोट गिनने वाली एक मशीन से सिक्‍कों की गिनती संभव नहीं है। अय्यप्पा मंदिर को सिक्‍कों के रूप में भी करोड़ों रुपए का दान मिलता है। सिक्कों की गिनती के लिए मंदिर प्रबंधन ने 600 कर्मचारियों को काम पर लगा रखा है▪️



🇮🇳 🛰️ 💥 लद्दाख में भारतीय निगरानी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है▪️



🗳️ 🔴🟤  इस वर्ष  HPU में  हो सकतें है छात्र संघ के चुनाव ‼️हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव इस साल सरकार में फिर से बहाल हो सकते हैं। नई सरकार इस बारे में जल्द फैसला ले सकती है। नए VC की नियुक्ति के साथ ही HPU में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है▪️



🧑‍🌾 ⛓️ पंजाब पुलिस ने आतंक पर शिकंजा कसा 🟡 पंजाब पुलिस ने आतंकियों और गैंगस्टरों पर नकेल कस दी है। 10 महीने में पुलिस ने 138 गैंगस्टर और 25 आतंकी मॉडयूल का पर्दाफाश किया, जबकि 503 गैंगस्टरों और 160 आतंकियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। आरोपियों से काफी मात्रा में हथियार और 24.46 किलो RDX बरामद भी किया है। यह दावा IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने किया ▪️



🗳️ 🇹🇷 तुर्की में टल सकता हैं राष्ट्रपति चुनाव ‼️ भूकंप की वजह से तुर्की में मई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव कुछ समय के लिए टाले जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एर्दोगन 14 मई के राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में देरी करेंगे▪️


🇧🇩👤🆕 शहाबुद्दीन चुप्पू होगें बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति 🟡 मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग ने उनके समर्थन में संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। दरअसल, संसद में विपक्षी पार्टी ने किसी को देश के सर्वोच्च पद के लिए नामित नहीं किया है, ऐसे में चुप्पू का रास्ता साफ हो गया है। अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने इसकी घोषणा की। मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू 74 साल के हैं और देश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा भी ले चुके हैं▪️



♨️ 👥 2️⃣ उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद जिले की एक विशेष अदालत ने करीब 15 साल पुराने एक मामले में सपा नेता मोहम्मद आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा और 3 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इस मामले में 7 अन्य लोगों को बरी कर दिया गया है▪️



👳🏻‍♂️ ▪️◼️◾ CM मान बोले पंजाब में 11 महीनों में हुआ है काया कल्प, निवेश सम्मेलन पर हैं अब निगाहें 🟡 पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा है कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के केवल 11 महीनों के समय में अब तक 38,175 करोड़ रुपए का निवेश लाया है, जिससे राज्य में 2.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी. पंजाब भवन चंडीगढ में मीडिया को दिए बयान में उन्होने कहा यह निवेश तो केवल मानसून से पहले की बौछार हैं और 23-24 फरवरी को मोहाली में होने जा रहे निवेश पंजाब सम्मेलन के दौरान राज्य में जल्द ही बड़े निवेश के रूप में मानसून देखने को मिलेगा. CM ने आगे कहा कि वह उद्योगपतियों को सम्मेलन के लिए न्योता देने के लिए चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई और जर्मनी गए थे. उन्होंने कहा कि इन महानगरों के औद्योगिक समूह राज्य में औद्योगिक विकास की अथाह संभावनाओं को देखकर हैरान हैं. CM मान ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के स्वरूप यह उद्योगपति अब पंजाब में निवेश करने के लिए तैयार हैं.

CM ने कहा कि राज्य में अब तक 38175 करोड़ रुपए का निवेश आया है, जिससे राज्य में नौजवानों के लिए रोजगार के 2.43 लाख अवसर पैदा होंगे. अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि रियल एस्टेट, हाउसिंग और बुनियादी ढांचे में प्रस्तावित निवेश 11,853 करोड़ रुपए का है, जिससे 1.22 लाख नौकरियां पैदा होंगी. CM मान ने आगे बताया कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5981 करोड़ रुपए का निवेश आया है और 39,952 नौकरियां पैदा हुई हैं, स्टील सेक्टर में 3889 करोड़ रुपए का निवेश आया, जिससे 9257 नौकरियां पैदा होंगी, कपड़ा, टेक्निकल टेक्सटाइल, कपड़ा उद्योग में 3305 करोड़ रुपए का निवेश आया और 13,753 नौकरियां पैदा होंगी, खेती, फूड प्रोसेसिंग और बिवरेज सैक्टर ने 2854 करोड़ रुपए का निवेश आया और 16,638 नौकरियां मिलेंगी और हैल्थकेयर में 2157 करोड़ रुपए का निवेश आया और नौकरियों के 4510 अवसर सृजन किए जायेंगे ▪️



📳 🙁 Twitter ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, हटाए जाएंगे मुफ्त वाले सभी Blue Tick▪️


👤🎵 बेहद गरीबी में बचपन गुजारने वाले MC Stan बने बिग बॉस 💛 सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को कल देर रात अपना विनर मिल गया । 23 साल के रैपर MC स्टैन इस सीजन के विनर बने । MC स्टैन का पूरा नाम अल्ताफ शेख है। वह पुणे के रहने वाले हैं।

MC स्टैन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। वह पुणे की एक बस्ती में रहते थे। बचपन से ही स्टैक के पढ़ाई की बजाए गाने में मन लगता था। उन्होंने महज 12 साल की उम्र में स्टेज पर कव्वाली गाना शुरू कर दिया था। कव्वाली गाते-गाते उन्होंने रैप की तरफ अपना ध्यान लगाना शुरू किया। जिसके बाद वर रैपर बन गए। MC स्टैन अमेरिकन रैपर एमिनम के बहुत बड़े फैन थे। इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे स्टैन लगाया, क्योकि ये एमिनम के फैन बेस का नाम था। MC स्टैन जब 8वीं क्लास में थे, तब उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया था। इसके बाद उन्होंने स्कूल क्विट कर दिया। MC स्टैन सबसे कम उम्र के भारतीय गायकों, रैपर्स, संगीतकारों और गीतकारों में से एक हैं। MC स्टेन ने अपना पहला गाना 'वाटा' गाया था। इस गाने से वह रातों-रात पॉपुलर हो गए थे। जितने मशहूर MC स्टैन हैं उतने ही मशहूर उनके गानों से जुड़े विवाद हैं। उनके गानों में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के चलते वह कई बार विवादों आ चुके है▪️ 



🇺🇸 💥 🚛 न्यूयार्क की सड़क पर खूनी खेल, बेकाबू ट्रक ने 8 को रौंदा 🟡 अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक ट्रक ने कई राहगीरों को रौंद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुकलिन बोरो में ट्रक चालक ने उसका पीछा कर रही पुलिस से बचने के दौरान वाहन से आठ लोगों को टक्कर मार दी। बाद में अधिकारियों ने वाहन को नियंत्रित कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।न्यूयॉर्क शहर की पुलिस आयुक्त ने कहा कि बे Bay Ridge इलाके में हुई इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित आठ लोग घायल हुए हैं। चार लोगों की हालत गंभीर है और चार को मामूली चोटें आई हैं▪️


🙋🏻‍♂️🙏👂 राहुल गांधी पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड, लोगों की सुनी शिकायतें 🟡 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी उस आदिवासी व्यक्ति के घर गए, जो हाल में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के पास मृत पाया गया था। विश्वनाथन (46) गत 11 फरवरी को कोझिकोड में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास फंदे से लटका मिला था। उसकी पत्नी को प्रसव के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

राहुल गांधी  कोझिकोड पहुंचे और अगली सुबह पार्टी नेताओं के साथ वायनाड जिले में विश्वनाथन के घर गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने परावयल कॉलोनी में विश्वनाथन के परिवार के साथ कुछ समय बिताया, उनकी व्यथा और शिकायतें सुनीं तथा उन्हें सांत्वना दी▪️



👳🏻‍♂️ 👩‍🦰 🧑‍🌾 CM भगवंत मान की पत्नि गुरप्रीत कौर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब साथ चलेंगे 40 पुलिस कर्मी 🟡 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। पहले उनके उनके साथ 15 पुलिसवाले साथ चला करते थे अब करीब 40 जवान उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे।  CM भगवंत मान ने पिछले साल जुलाई में गुरप्रीत कौर से शादी की थी। एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट (SPU) एके पांडे ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस रेंज के प्रमुखों को CM की पत्नी के लिए सुरक्षा कवर बढ़ाने का निर्देश दिया है।

एडीजीपी पांडे ने कहा कहा की उनके संज्ञान में लाया गया है कि मुख्यमंत्री की पत्नी गुरप्रीत कौर मान के दौरे के दौरान अक्सर लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते हैं । कुछ दिन पहले ADGP द्वारा यह निर्देश  जारी किया गया था। हमारे साथी समाचार पत्र HT ने उस पत्र को हासिल कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाकिश की है। पत्र में कहा गया है कि



यह सुनिश्चित करने के लिए कि सुरक्षा प्राप्त करने वाले को कोई शारीरिक नुकसान न हो, उसके दौरे के दौरान नए सुरक्षा उपायों को तुरंत लागू करने की आवश्यकता है । आप को बता दें कि गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं। उनका जन्म 28 नवंबर 1990 में हुआ था। वह एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी उम्र 33 साल है। उन्होंने अंबाला के मौलाना मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है। CM मान के लिए गुरप्रीत कौर को उनकी मां और बहन ने चुना था। दोनों परिवारों में पहले से दोस्ताना रिश्ता भी है। डॉक्टर कौर का परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। हालांकि वर्तमान में परिवार पंजाब के राजपुरा में रहता है▪️



🇵🇰 📦 भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए पाकिस्तान भी आगे आया 🟡 तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33 हजार हो गया है. भूकंप प्रभावितों की मदद करने के लिए जो देश आगे आए हैं, उनमें पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान राहत सहायता भेजकर तुर्की और सीरिया के भूकंप प्रभावित भाइयों और बहनों की मदद करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि तुर्की के भूकंप प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए फंड का इस्तेमाल सीरिया के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए भी किया जाएगा ▪️



🛑 🏏 🇮🇳 🇦🇺हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर , धर्मशाला में नहीं होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट , इंदौर ने छीना टेस्ट ‼️ HPCA स्टेडियम धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाल तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI ने इसके मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के हाथ बड़ी मायूसी लगी है, क्योंकि दर्शकों को सालों से यहां अंतरराष्ट्रीय मैच देखने की उत्सुकता थी, जिस पर अब पानी फिर गया है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ( HPCA) ने नयी जल निकासी व्यवस्था तैयार करने के लिये स्टेडियम की घास दोबारा बिछाई थी। BCCI के एक निरीक्षण दल ने जल निकासी व्यवस्था तैयार होने के बाद स्टेडियम का दौरा किया जहां उन्हें मैदान पर धब्बे नजर आए। निरीक्षण दल की नकारात्मक रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने आयोजन स्थल बदलने का फैसला किया। दुनिया के सबसे खूबसूत स्टेडियम धर्मशाला में अब तक एक ही टेस्ट मैच हुआ है और वह मैच भी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। वर्ष 2017 के बाद अब 2023 में टेस्ट मैच की मेजबानी धर्मशाला को मिली थी, लेकिन समय पर मैदान ही तैयार नहीं हो पाया, जिसके चलते धर्मशाला से यह मैच छिटकर कर इंदौर चला गया▪️




🇮🇳 🏏👤ICC ने शुभम गिल को चुना सर्वश्रेष्ठ खिलाडी 🟡 लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी ( ICC ) की ओर से बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एकदिवसीय क्रिकेट के प्रारूप में शुभमन गिल ने जनवरी महीने में शानदार पारियां खेली है। यही कारण है कि जनवरी माह का आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी शुभमन गिल को चुना गया है। जनवरी में शुभमन गिल का प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबलों में शुभमन गिल ने काफी रन बनाए हैं। 23 वर्षीय शुभमन गिल ने जनवरी में तीन शतक के साथ 567 रन बनाए▪️



🏏 📣 👧 IPL की नीलामी समाप्त, 87 खिलाडी खरीदे गए , स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ में बिकी  🟡 WIPL auction 2023 के पहले सीजन की नीलामी खत्म हो गई है. कुल 448 खिलाडियों को लिस्ट में जगह मिली थी. 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में जगह दी. इसमें 30 विदेशी शामिल हैं. इन पर 59.5 करोड़ रुपये खर्च हुए. दिल्ली, गुजरात और RCB ने अधिकतम 18-18 खिलाड़ी खरीदे. UP ने 16 और मुंबई ने 17 खिलाड़ी शामिल किए. भारत की आक्रामक बैटर स्मृति मंधाना लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. 3 खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये से अधिक मिले. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में तो इंग्लैंड की ऑलराउंडर नतालिया सीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. T20 लीग के मुकाबले 4 से 26 मार्च तक खेले जाएंगे. IPL की 3 टीमें महिला IPL में भी दिखेंगी. इसमें मुंबई इंडियन्स ( MI ) , दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( RCB) शामिल हैं. गुजरात जायंट्स (GT)  लीग के इतिहास की सबसे महंगी महिला टीम है. अदाणी ग्रुप ने उसे 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं मुंबई ने 913 करोड़, आरसीबी ने 910 करोड़, दिल्ली ने 810 करोड़ जबकि कापरी ग्लोबल ने उप्र वॉरियर्स ( UW ) को 757 करोड़ रुपये में टीम को खरीदा है▪️



सभी 5 टीमें इस प्रकार हैं

♦️दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजाना कैप, मेग लेनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव, तितास सद्धू, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लाउरा हैरिस, जेसिया अख्तर, मीनू मानी, तानिया भाटिया, पूनम यादव, जेस जोनासन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्‌डी, अपर्णा मंडल.

♦️गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डिएंड्रा डॉटिन, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एस मेघना, जॉर्जिया वारेहम, मानसी जोशी, डी हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कनवर, सुष्मा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुनिका सिसोदिया, शबनम शकील.

♦️मुंबई इंडियंस: नतालिया सीवर, पूजा वस्त्रकर, हरमनप्रीत कौर, यास्तिक भाटिया, अमेलिया केर, हीदर ग्राहम, इसाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, साइका इशिका, हेले मैथ्यूज, सी ट्रायन, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतीमनी कलिता, नीलम बिष्ट.

♦️रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, एरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीदर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल झांझड़, मेगन शट, सहाना पवार.

♦️UP वारियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एकलेस्टन, ताहिला मैक्ग्रा, शब्निम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजली सरवणी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा सेहरावत, पार्सवी चोपड़ा, एस यासारी, किरण नावगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख▪️



🏏 💤 🙋🏻‍♀️ बिजली सी गति वाली हरफनमौला यस्तिका भाटिया है भारतीय महिला टीम की है सबसे हिट फिट खिलाड़ी 🟡 यास्तिका भाटिया की गिनती भारतीय महिला टीम की सबसे फिट प्लेयर्स में होती है। बॉल पर वह किसी शेरनी की तरह झपटती हैं। मैदान पर चीते की तरह छलांग लगाती हैं। धांसू विकेटकीपिंग करती हैं। टॉप ऑर्डर में जब वह बाएं हाथ से चौके-छक्के मारती हैं तो परफेक्ट ऑलराउंडर बन जाती है। इस हरफनमौला खिलाड़ी को Women Premier league auction में मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। यास्तिका को अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीमों ने दिलचस्प दिखाई, लेकिन सफलता अंबानी ग्रुप वाली मुंबई के हाथ लगी। गुजरात के बड़ौदा में 1 अक्टूबर 2000 को पैदा हुई यास्तिका भाटिया का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। बोली की शुरुआत गुजरात टाइटंस ने की थी। 80 लाख के बाद गुजरात ने हाथ पीछे कर लिए, लेकिन मुंबई इंडियंस टिका रहा। बाद में यूपी योद्धा ने भी भरपूर कोशिश की, लेकिन मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 1 करोड़ 50 लाख की बोली लगाकर सफलता हासिल की। पार्ट टाइम विकेटकीपिंग के साथ-साथ बाएं हाथ की बल्लेबाज और बाएं हाथ से ही स्लो ऑर्थोडॉक्स बोलिंग करने वाली यास्तिका एक कम्पलीट पैकेज है। साउथ अफ्रीका में जारी T-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यास्तिका ने इसका नमूना भी पेश किया। बाउंड्री पर जोरदार डाइव लगाते हुए अपनी टीम के लिए चौका रोका। जबरदस्त एथलीट यास्तिका पहले भी कई बार अपनी फील्डिंग का जादू बिखेर चुकीं हैं। अगर उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे फिट प्लेयर कहा जाए तो गलत नहीं होगा ▪️



🏏 🏔️2️⃣ गर्व की बात , पहली महिला प्रीमियर लीग में हिमाचल प्रदेश की दो बेटियां भी चुनी गईं 🟡 देश में अगले माह से खेली जा रही पहली महिला प्रीमीयर लीग ( WIPL ) में हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों पर करोड़ो रुपए की बरसात हुई है। शिमला जिला के रोहड़ू की रहने वाली रेणुका ठाकुर पर डेढ़ करोड़ रुपए की बोली लगी है। हिमाचल प्रदेश की इस दमदार खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ( RCB) ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा है। हालांकि रेणुका का बेस प्राइस पचास लाख रुपए रखा गया था, लेकिन उन पर बड़ी बोली लगी ।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की उभरती क्रिकेटर हरलीन देओल पर भी धनवर्षा हुई है। पहले महिला आईपीएल ( W IPL ) के लिए लगी बोली में हरलीन देओल को 40 लाख रुपए में खरीदा गया है। हरलीन को गुजरात टायटंस ( GT ) ने खरीदा है। हिमाचल प्रदेश की ओर से रेणुका ठाकुर व हरलीन देओल के अलावा सुषमा वर्मा, सुष्मिता कुमारी, चित्रा जम्वाल और वसुवी फिस्टा भी ( WIPL ) नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई थीं, लेकिन अभी तक उन्हें खरीददार नहीं मिला है। हरलीन ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपए रखा था और गुजरात टायटंस ने उन्हें इसी प्राइस रेट पर खरीदा है▪️



🇬🇧 🏏🙋🏻‍♂️ इयोन मोर्गन सभी तरह की क्रिकेट से दूर हुए 🌹 इंग्लैंड के 50 ओवर विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने  तुरंत प्रभाव से सभी तरह के छोटे प्रारूप के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 1 साल से भी कम समय पहले मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। मोर्गन ने एक बयान में कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं▪️


सबसे बड़ी खबर

बलुवाना न्यूज पंजाब



🌹🙏🙏🪴बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

बलुवाना न्यूज पंजाब

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...