pub-7907189912424792 बलुवाना न्यूज पंजाब

Tuesday, December 27, 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है। अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का च‍क्रवात काफी असाधारण होता है। इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्‍यूयॉर्क के मेयर ने इसे बिल्‍कुल किसी warzone की तरह करार दिया है। अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्‍लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्‍या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्‍द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्‍टम। बम चक्रवात सामान्‍य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं। जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं। इस तरह के अधिकांश तूफान समुद्र के ऊपर होते हैं लेकिन वो जमीन पर बम की तरह बरस सकते हैं और तबाही ला सकते हैं। इस समय यह तूफान बड़ी झीलो की तरफ बढ़ रहा है। जहां पर कभी बहुत ठंडी हवा तो कभी बहुत गर्म नम हवा होती है, वहां पर इसकी आशंका बढ़ जाती है। इस तरह के तूफानों के लिए मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर तट से दूर की जगह को बेहतर माना जाता है जहां गल्फ स्ट्रीम का गर्म पानी होता है▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🇺🇸 ⭕अमेरिका में तबाही का मंजर , न्यूयार्क के हालत ज्यादा खराब , बर्फ में सफेद हो गया महानगर 🟡 अमेरिका के कई राज्‍यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है। लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं। न्‍यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है। यह जगह न्‍यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। पूरे शहर में नमक का छिड़काव ताकि बर्फ जमे न▪️ baluwana news punjab 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 Bad weather caused havoc in America and Canada, 41 people died, bomb cyclone is causing havoc ⚫ From America to Canada, the weather is wreaking havoc at this tim weather so fare.

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है।


 अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का च‍क्रवात काफी असाधारण होता है। 

इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्‍यूयॉर्क  के मेयर ने इसे बिल्‍कुल किसी warzone की तरह करार दिया है।

अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्‍लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्‍या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्‍द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्‍टम। बम चक्रवात सामान्‍य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं।

 जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं। 

इस तरह के अधिकांश तूफान समुद्र के ऊपर होते हैं लेकिन वो जमीन पर बम की तरह बरस सकते हैं और तबाही ला सकते हैं। 

इस समय यह तूफान बड़ी झीलो की तरफ बढ़ रहा है। जहां पर कभी बहुत ठंडी हवा तो कभी बहुत गर्म नम हवा होती है, वहां पर इसकी आशंका बढ़ जाती है। इस तरह के तूफानों के लिए मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर तट से दूर की जगह को बेहतर माना जाता है जहां गल्फ स्ट्रीम का गर्म पानी होता है▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

🛑 🇺🇸 ⭕अमेरिका में तबाही का मंजर , न्यूयार्क के हालत ज्यादा खराब , बर्फ में सफेद हो गया महानगर 🟡 अमेरिका के कई राज्‍यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

 कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है। लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं।

 न्‍यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है।

 यह जगह न्‍यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।

 पूरे शहर में नमक का छिड़काव ताकि बर्फ जमे न▪️

baluwana news punjab


🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 Bad weather caused havoc in America and Canada, 41 people died, bomb cyclone is causing havoc ⚫ From America to Canada, the weather is wreaking havoc at this tim





weather so fare.

Monday, December 26, 2022

*बलुवाना न्यूज पंजाब*अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशानअबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है।फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

*बलुवाना न्यूज पंजाब*
अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशान
अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है।
फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

*बलुवाना न्यूज पंजाब**गांव किल्लियांवाली में स्वर्गीय कपूर सिंह जाखड़ यादगारी शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न**👉शहतीरवाला की टीम बनी विजेता,जीती ट्राफी,बारेकां की टीम रही उपविजेता**👉दीप कंबोज ने विजेता व उपविजेता टीमों में वितरित किए इनाम**👉समूचे पंजाब में खेल कल्चर को बढ़ावा देना सरकार के साथ साथ हर पंजाबी की जिम्मेवारी-दीप कंबोज*अबोहर-26 दिसंबर-पंजाब को नशे की गर्त से निकालकर खेलों की तरफ बढ़ाने में पंजाब सरकार के साथ साथ ग्रामीण आंचल के निवासी भी शानदार भूमिका निभा रहे हैं।इसी कड़ी में उपमंडल के गांव किल्लियांवाली में स्वर्गीय स.कपूर सिंह जाखड़(सरपंच)यादगारी शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें कुल 28 गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया और सभी ने लाजवाब प्रदर्शन किया।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शहतीरवाला व बारेकां गांव की टीम के बीच हुआ और रोमांचक मैच में शहतीरवाला की टीम विजेता बनी,जबकि उपविजेता बारेकां की टीम रही।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज,विजय कंबोज,रजिंदर कंबोज डब्बू,रमेश सोनी,विक्रम कुमार,राम सिंह,कुलदीप भुल्लर,विनोद व बल्लुआना क्षेत्र के आप नेता धर्मवीर गोदारा विशेष रूप से उपस्थित हुए।जिन्होंने सर्वप्रथम टूर्नामेंट के आयोजकों स्वर्गीय स.कपूर सिंह जाखड़(सरपंच) के पारिवारिक सदस्यों एवं आयोजन में विशेष योगदान देने वाले नवजोत जाखड़,लाड्ड़ी जाखड़,निशान जाखड़,उपकार सिंह जाखड़,तनु जाखड़ व आकाश जाखड़ का धन्यवाद करते हुए उनकी भरपूर प्रशंसा की,तथा इनसे प्रेरणा लेकर अन्य गांवों में भी ऐसे विशाल टूर्नामेंट करवाने की अपील की।इस अवसर पर दीप कंबोज ने कहा कि हर गांव,ढाणी एवं शहर के वार्डो को सर्दियों की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए अपने यहां खेल टूर्नामेंट करवाने चाहिए,ताकि युवा वर्ग की एनर्जी सही जगहं लगे।दीप कंबोज ने कहा कि जिस तरहं से मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने हेतु बड़े स्तर पर अभियान चला रही है वो काबिलेतारीफ है लेकिन इसके साथ ही इस अभियान को पूरी तरहं कामयाब बनाना हर उस पंजाबी का फर्ज है जो पंजाब व पंजाबियत से प्यार करता है और पंजाब को नशा मुक्त बनाना चाहता है।दीप कंबोज ने कहा कि कहीं भी नेगीटीविटी खत्म करनी हो तो उसके सामने पॉजिटिविटी की लंबी लकीर खींच दो,निगेटिविटी अपने आप छोटी हो जाएगी,इसी तरहं नशे के खात्मे हेतु जरूरी है कि हम हर जगहं खेलों को इतना बढ़ावा दें कि युवा वर्ग का ध्यान दूसरी तरफ जाए ही नही।दीप ने कहा कि एक समय था जब पंजाब की पहचान दूध,घी,मक्खन,लस्सी,कुश्ती,कबड्डी,वालीबॉल,हर तरफ लहलहाती फसलें,खुशहाल किसान,मजदूर,छोटे दुकानदार एवं हासा मख़ौल गाने तथा पंजाबी सभ्याचार होता था,जो अब थोड़ा सा कहीं खो गया है,लेकिन इसे हमने मिलकर पूरा वापिस लाना है,इसके लिए सरकार व हर नागरिक को मिलकर काम करना होगा।संबोधन के पश्चात दीप कंबोज ने टूर्नामेंट की विजेता टीम शहतीरवाला व उपविजेता बारेकां को ट्राफी व नगद पुरस्कार भी दिए।जिसमे विजेता टीम को 5100 रुपए व उपविजेता को 3100 रुपए की प्राइज मनी दी गई।

*बलुवाना न्यूज पंजाब*

*गांव किल्लियांवाली में स्वर्गीय कपूर सिंह जाखड़ 

यादगारी शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न*
*👉शहतीरवाला की टीम बनी विजेता,जीती ट्राफी,बारेकां की टीम रही उपविजेता*
*👉दीप कंबोज ने विजेता व उपविजेता टीमों में वितरित किए इनाम*
*👉समूचे पंजाब में खेल कल्चर को बढ़ावा देना सरकार के साथ साथ हर पंजाबी की जिम्मेवारी-दीप कंबोज*


अबोहर-26 दिसंबर-पंजाब को नशे की गर्त से निकालकर खेलों की तरफ बढ़ाने में पंजाब सरकार के साथ साथ ग्रामीण आंचल के निवासी भी शानदार भूमिका निभा रहे हैं।इसी कड़ी में उपमंडल के गांव किल्लियांवाली में स्वर्गीय स.कपूर सिंह जाखड़(सरपंच)यादगारी शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें कुल 28 गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया और सभी ने लाजवाब प्रदर्शन किया।टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शहतीरवाला व बारेकां गांव की टीम के बीच हुआ और रोमांचक मैच में शहतीरवाला की टीम विजेता बनी,जबकि उपविजेता बारेकां की टीम रही।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज,विजय कंबोज,रजिंदर कंबोज डब्बू,रमेश सोनी,विक्रम कुमार,राम सिंह,कुलदीप भुल्लर,विनोद व बल्लुआना क्षेत्र के आप नेता धर्मवीर गोदारा विशेष रूप से उपस्थित हुए।जिन्होंने सर्वप्रथम टूर्नामेंट के आयोजकों स्वर्गीय स.कपूर सिंह जाखड़(सरपंच) के पारिवारिक सदस्यों एवं आयोजन में विशेष योगदान देने वाले नवजोत जाखड़,लाड्ड़ी जाखड़,निशान जाखड़,उपकार सिंह जाखड़,तनु जाखड़ व आकाश जाखड़ का धन्यवाद करते हुए उनकी भरपूर प्रशंसा की,तथा इनसे प्रेरणा लेकर अन्य गांवों में भी ऐसे विशाल टूर्नामेंट करवाने की अपील की।इस अवसर पर दीप कंबोज ने कहा कि हर गांव,ढाणी एवं शहर के वार्डो को सर्दियों की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए अपने यहां खेल टूर्नामेंट करवाने चाहिए,ताकि युवा वर्ग की एनर्जी सही जगहं लगे।दीप कंबोज ने कहा कि जिस तरहं से मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने हेतु बड़े स्तर पर अभियान चला रही है वो काबिलेतारीफ है लेकिन इसके साथ ही इस अभियान को पूरी तरहं कामयाब बनाना हर उस पंजाबी का फर्ज है जो पंजाब व पंजाबियत से प्यार करता है और पंजाब को नशा मुक्त बनाना चाहता है।दीप कंबोज ने कहा कि कहीं भी नेगीटीविटी खत्म करनी हो तो उसके सामने पॉजिटिविटी की लंबी लकीर खींच दो,निगेटिविटी अपने आप छोटी हो जाएगी,इसी तरहं नशे के खात्मे हेतु जरूरी है कि हम हर जगहं खेलों को इतना बढ़ावा दें कि युवा वर्ग का ध्यान दूसरी तरफ जाए ही नही।दीप ने कहा कि एक समय था जब पंजाब की पहचान दूध,घी,मक्खन,लस्सी,कुश्ती,कबड्डी,वालीबॉल,हर तरफ लहलहाती फसलें,खुशहाल किसान,मजदूर,छोटे दुकानदार एवं हासा मख़ौल गाने तथा  पंजाबी सभ्याचार होता था,जो अब थोड़ा सा कहीं खो गया है,लेकिन इसे हमने मिलकर पूरा वापिस लाना है,इसके लिए सरकार व हर नागरिक को मिलकर काम करना होगा।संबोधन के पश्चात दीप कंबोज ने टूर्नामेंट की विजेता टीम शहतीरवाला व उपविजेता बारेकां को ट्राफी व नगद पुरस्कार भी दिए।जिसमे विजेता टीम को 5100 रुपए व उपविजेता को 3100 रुपए की प्राइज मनी दी गई।

Sunday, December 25, 2022

बलुवाना न्यूज पंजाब हम सबके #प्रेरणासरोत एवं पूर्व #प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनके भारत में विकास एवं सुशासन का नया अध्याय लिखा और विश्व मंच पर देश की एक नई पहचान। वे दूरदृष्टा ही नहीं एक युगद्रष्टा भी थे। राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका निभाई है। अटलजी भारत की #राजनीति में "गंगा" सरिखे है। अप्रतिबंध-निश्छल और निष्कलंक आचरण, जिव्हा पर साक्षात मां सरस्वती का वास, सहजता सरलता सौधता से दीप्तिमान चेहरा और परिधान संपूर्ण भारतीय से ओतप्रोत। यही अटल है। अटल जी ने अपने नेतृत्व में #देशवासियों को दूर कर बेहतर जीवन और श्रेष्ठ छंदों को संभव बनाया। सभी #सौभाग्यशाली हैं कि #अटलजी को न केवल देखा बल्कि उनकी वैचारिक धारा में सराबोर भी रहे। #वनीता #तुलसी #माँ दें दुआएँ, सभी दस्तावेजों के द्वार, कभी ना हो आपको कोई परेशानी, माँ तुलसी से यही प्रार्थना है मेरी, 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 तुलसी संकल्प #दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बाल वनिता महिला अजनबी भारतीय राजनीति की गंगा को मेरा नमन!

बलुवाना न्यूज पंजाब

हम सबके #प्रेरणासरोत एवं पूर्व #प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनके भारत में विकास एवं सुशासन का नया अध्याय लिखा और विश्व मंच पर देश की एक नई पहचान। वे दूरदृष्टा ही नहीं एक युगद्रष्टा भी थे। राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका निभाई है।

अटलजी भारत की #राजनीति में "गंगा" सरिखे है। अप्रतिबंध-निश्छल और निष्कलंक आचरण, जिव्हा पर साक्षात मां सरस्वती का वास, सहजता सरलता सौधता से दीप्तिमान चेहरा और परिधान संपूर्ण भारतीय से ओतप्रोत।

 यही अटल है।



अटल जी ने अपने नेतृत्व में #देशवासियों को दूर कर बेहतर जीवन और श्रेष्ठ छंदों को संभव बनाया। सभी #सौभाग्यशाली हैं कि #अटलजी को न केवल देखा बल्कि उनकी वैचारिक धारा में सराबोर भी रहे।

#वनीता


#तुलसी #माँ दें दुआएँ,

सभी दस्तावेजों के द्वार,

कभी ना हो आपको कोई परेशानी,

माँ तुलसी से यही प्रार्थना है मेरी,


🙏🙏🙏🙏🙏🙏

तुलसी संकल्प #दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।


https://youtu.be/aH5eV4PeJFs

बाल वनिता महिला अजनबी

भारतीय राजनीति की गंगा को मेरा नमन!

बलुवाना न्यूज पंजाब 👱‍♀️➰ ⚫ फिल्म जगत ने एक और खो दी जवान एक्ट्रेस ‼️ सिनेमा जगत की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उसने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उसका निधन हो गया। अब अब उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 तुनिषा शर्मा से जुड़ी बलुवाना न्यूज चैनल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के केस में पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं जिसमें शीजान उनके ऑपोजिट किरदार निभा रहे थे. शीजान के खिलाफ IPC 306 के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है आत्महत्या के लिए उकसाना. पुलिस के मुताबिक, शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. IPS की धारा 306 में कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो जो कोई भी इस तरह की आत्महत्या में उस व्यक्ति को उसे उकसाता है. उसे दस साल से अधिक की अवधि के लिए कारावास की सजा दी जा सकती है और वह जुर्माना के लिए भी उत्तरदायी होगा. तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया▪️

 बलुवाना न्यूज पंजाब

👱‍♀️➰ ⚫ फिल्म जगत ने एक और खो दी जवान एक्ट्रेस ‼️ सिनेमा जगत की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उसने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उसका निधन हो गया। अब अब उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब

🛑 तुनिषा शर्मा से जुड़ी बलुवाना न्यूज चैनल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा  की खुदकुशी के केस में  पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं जिसमें शीजान उनके ऑपोजिट किरदार निभा रहे थे. शीजान के खिलाफ IPC 306 के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है आत्महत्या के लिए उकसाना. पुलिस के मुताबिक, शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. IPS की धारा 306 में कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो जो कोई भी इस तरह की आत्महत्या में उस व्यक्ति को उसे उकसाता है. उसे दस साल से अधिक की अवधि के लिए कारावास की सजा दी जा सकती है और वह जुर्माना के लिए भी उत्तरदायी होगा. तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब 250 ग्राम अफीम सहित दो काबू बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजपुरा बैरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अजय कुमार पुत्र भूप राम वासी उलीपुर, नरेश कुमार पुत्र बलवंत सिंह वासी मटीली सादुलशहर जो पंजाब में नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। दोनोंं आरोपियों को काबू किया। तलाशी लेने पर दोनों से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 132, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। फोटो:3 पुलिस पार्टी व आरोपी

 बलुवाना न्यूज पंजाब

250 ग्राम अफीम सहित दो काबू

बलुवाना न्यूज पंजाब

अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजपुरा बैरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि  अजय कुमार पुत्र भूप राम वासी उलीपुर, नरेश कुमार पुत्र बलवंत सिंह वासी मटीली सादुलशहर जो पंजाब में नशा बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। दोनोंं आरोपियों को काबू किया। तलाशी लेने पर दोनों से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 132, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।


फोटो:3 पुलिस पार्टी व आरोपी

बलुवाना न्यूज पंजाब जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले गिरोह का सदस्य राजू काबू, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मिट्ठु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को काबू करने मेें सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मिट्ठु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि एक आरोपी को काबू किया है। जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा। फोटो:2, शिकायतकर्ता, जानकारी देते डीएसपी व पकड़े गए आरोपी

https://youtu.be/aH5eV4PeJFs 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

जज व एडवोकेट ठगी करने वाले गैंग के सदस्य राजू यम, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि जज व वकील बनने ठगी वाले भ्रष्टाचार राज कुमार आप राजू बेटे मिट्ठू सिंह निवासी सजराना जिला फाजिल्का को करने में सफलता हासिल करने की है। जजमेंट जज मैडम जसप्रीत कौर ने कोर्ट में पेश किया। उचित न्यायधीश ने उससे पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मिली जानकारी रमेश कुमार देसराज निवासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिख फाजिल्का के एसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरेचंद निवासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मिट्ठु राम निवासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र चंद्र निवासी छल्लंवाली सदर फाजिल्का ने उसका पक जज व वकील बनकर लाखों दलालों की ठगी मारी है।

 जांच के बाद थाना खुइयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांडस की धारा 420, 120 के तहत चुनींदा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि एक जुआं है। जल्द ही बाकी कनेक्शन हो जाएंगे।


फोटो:2, शिकायतकर्ता, सूचना दें डीएसपी पकड़े गए घटना

बलुवाना न्यूज पंजाब

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 WikipediaMarch 9, 2023 by वनिता कासनियां पंजाबहैलो दोस्तों आज हम आप लोगों को ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया बताने वाले हैं, अगर आप भी Eagle Club 23इंडिया पंजाब के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आयें हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Eagle Club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे लेकिन इसके लिए आप लोगों को इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप ये सभी जानकारीयों को जान पाएंगे, तो चलिए अब जान लेते हैंEagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या होता है ?ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब:- दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, इस Eagle Club 23 में लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा और इस Club के लोग Zoom meeting के जरिए से लोगों को अपने बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं । इस Eagle Club 23 की शुरुआत मनीष चहल और विक्की मोर के द्वारा 12 सितम्बर, 2021 में किया गया था ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब :- दोस्तों आप लोगों को बता दें कि अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह इनका भी बिजनेस प्लान होता है । दोस्तों इसमें ये सिखाया जाता है कि खुद को हम इस लायक बनायें की हम एक बिजनेस करने के काबिल बन सकें फिर इसमें एक बिजनेस ग्रो करना सिखाया जाता है और वहां से जो कमाई करें उसको मल्टीप्लाई कैसे करें ये सभी Eagle Club 23 india में सिखाया जाता है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक (Founder) कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Founder :- दोस्तों ईगल क्लब 23 इंंडिया पंजाब के संस्थापक यानी Founder की बात करें तो इसके संस्थापक मनीष चहल और विक्की मोर हैं और ये हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं । इन लोगों ने ही नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को चालू किया है जिसका नाम Eagle Club 23 इंंडिया पंजाब है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब Fake है या Real ?दोस्तों आप लोगों को बता दें कि Eagle Club 23 इंडिया पंजाब कोई बड़ी कंपनी नहीं है, बताया गया है की Eagle Club 23 इंडिया पंजाब यह कुछ लोगों का एक समूह है जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना वीडियो दिखाकर उन्हें अपनी ओर लाते हैं । दोस्तों अभी ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कोई विशेष जानकारी नही है, इसलिए दोस्तों Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसी कंपनियों पर अंधा विश्वास करना सही नहीं है । कुल मिलाकर Eagle Club 23इं पंजाब पर आंख बंद करके विश्वास करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, अगर आप अपने पैसे को जोखिम में डालकर रिस्क लेकर ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब में आना चाहते है तो आप सावधान होकर आएं क्योकि इसमें आपका पैसा के साथ साथ टाइम भी लगने वाला है ।Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का लोगो कैसा होता है ?ईगल क्लब 23इंडिया पंजाब का लोगो (Logo) ये है ।ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाबक्या आप Eagle Club 23 भकर सकते हैं या नहीं ?दोस्तों Eagle Club 23इंडिया पंजाब एक E- Learning और Earning प्लेटफार्म है, Eagle Club 23 इंडिया पंजाब पर अभी भरोसा करना मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसके बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके साथ साथ अभी इनकी खुद की अपनी वेबसाइट भी नहीं है ये इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपनी मार्केटिंग करते है, इसलिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब या इन जैसे कंपनियों पर भरोसा करना सही नहीं है । आप लोगों को बता दें कि इन जैसी कंपनियां लोगों से पैसे लेकर चली भी गई है और ऐसे लोगों का कुछ पता ठिकाना नहीं होता है ।जानिए Eagle Club 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट ?दोस्तों ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब का इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की इंस्टाग्राम आईडी पर जा सकते हैं ।https://instagram.com/eagleclub23?igshid=YmMyMTA2M2Y=Eagle club 23 इंडिया पंजाब से जुड़ी कुछ प्रश्न और उत्तर (FAQs)Eagle Club 23 इंडिया पंजाब क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?Eagle club 23 इंडिया पंजाब के संस्थापक कौन हैं ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब की Instagram ID ?इस Eagle Club 23 इंडिया पंजाब में क्या सिखाया जाता है ?Eagle Club 23 इंडिया पंजाब : ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । भी हैLeave a CommentCommentNameEmailWebsiteSave my name, email, and website in this browser for the next time I comment.Post CommentSearchSearchRecent PostsEagle Club 23 : ईगल क्लब 23 विकिपीडिया । Eagle Club 23 Eagle Club 23 : ईगल क्लब 23 व्हाट्सएप ग्रुप लिंक ।Eagle Club 23 india Punjab :बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम 🪴🙏🙏🌹

Eagle Club 23 india punjab: ईगल क्लब 23 इंडिया पंजाब विकिपीडिया । Eagle Club 23 Wikipedia March 9, 2023   by  वनिता कासनियां पंजाब हैलो दोस्...